Ranjeeta accuses Panchkula MLA for vindictive politics

Panchkula, 26 October,2018:

Today Senior Vice President of Haryana Mahila Congress Ranjeeta Mehta accused sitting MLA Gian chand Gupta for helping SK Vohra for tarnishing her image in media by misusing the government machinery. She also named a government official who invited some of the media persons for the press conference organised against Ranjeeta Mehta by SK Vohra on 28th September this year.

Ranjeeta accused Local MLA for Vindictive politics, she said that she had got FIR registered against the one Amit Gupta who is known to be as a so called nephew of Gian Chand Gupta.Amit Gupta had posted the porn images in a whatsapp group.

District Court Panchkula has directed panchkula police to register the case against S K Vohra resident of sector 16 under sections 499, 500,506 of IPC.

Court has directed the police to file a compliance report of the same.

Gian Chand Gupta was contacted on the issue by the media persons, he denied his any kind of involvement.

पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप  से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कम दर पर लोन मुहैया करवाएगा

पंचकूला, 26 अक्तूबर:

हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप  से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा हरियाण में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों को अपना स्व रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न आय उपार्जन योजनाओं के तहत 50 हजार से 25 लाख रूपए तक का ऋण 3.5 से 8 प्रतिशत तक  वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि इन ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 31 अक्तूबर को प्रात 10 बजे पंचकूला के सेक्टर एक स्थित राजकीय महाविद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे इस शिविर में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति शिविर मे आते समय अपने साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, हरियाणा का स्थाई निवासी का प्रमण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो भी साथ लेकर आएं।

उन्होंने शिविर में अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा कल्याण विभाग, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम द्वारा अल्प सं यक समुदाय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व विधवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक किया जाएगा।

इस मौके पर रीजनल आउटरीच चण्डीगढ के कलाकारों ने कला एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।

स्वच्छता तंदुरुस्त समाज का आधार है और इसे अपनाने से हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं: जोगपाल

पंचकूला, 26 अक्तूबर:

पंचकूला नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल की अध्यक्षता में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर इकाई ने जिला प्रशासन और नगर निगम पंचकूला के सहयोग से सेक्टर 26 में स्वच्छ भारत मिशन विषय पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर कंसलटेंट डीके गुप्ता विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि स्वच्छता तंदुरुस्त समाज का आधार है और इसे अपनाने से हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरूआत अपने आप से करने की आवश्यक्ता है। पंचकूला में स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों ने होम क पोस्ट शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर सुखा व गीला कचरा अलग करके गीला कचरा से खाद्य बनाए एवं सूखे कचरे को रिसाईकल करने पर देने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के 200 से अधिक कर्मचारियों ने होम क पोस्ट शुरू कर दिया है। इस अवसर पर मु य अतिथि ने स्वच्छता ही सेवा पर शपथ दिलाई और श्रमदान किया।

फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर इकाई के उप निदेशक प्रीतम सिंह ने कहा  कि इस शिविर का मु य उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने अपने संबोधन में स्वच्छता ऐप और स्वच्छ मंच पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ऐप और स्वच्छता मंच के माध्यम से कोई भी सिटीजन अपनी भागीदारी दे कसता है। उन्होंने बताया कि अब तक 20 नागरिकों ने अपना पंजीकरण ऐप पर किया है। इस अवसर पर अनिल ले ओडीएफ और कुल्दीप कोओर्डिनेटर ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी।

एचटीयू टीम ने खुशी के माता पिता को खुशी ढूंढ कर दी


पंचकूला, 26 अक्टूबर:

हरियाणा पुलिस अपराध शाखा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने 24 जुलाई, 2018 को पटियाला से लापता हुई पांच वर्षीय बच्ची खुशी का पूरा पता निकलवाकर पंचकुला में उसके माता-पिता से मिलवाया।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एएचटीयू की एक टीम ने लडक़ी को बाल सदन, सेक्टर -12 ए, पंचकूला में उसके माता-पिता को सौंप दिया। यह बच्ची इस वर्ष 25 जुलाई को अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली थी। बाद में प्रक्रिया के अनुसार उसे बाल सदन, पंचकूला भेजा गया था।

जांच प्रक्रिया के बार में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक श्रीमती मुकेश रानी, सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल करमचंद और महिला कॉन्स्टेबल कविता सहित एएचटीयू की टीम बच्ची के परिवार की तलाष मे जुट गई। कांउसलिंग के दौरान बच्ची ने अपना नाम प्रीति बताया था। इस बीच टीम ने सेक्टर -1 पंचकुला स्थित आधार कार्ड कार्यालय का दौरा किया ताकि गुमशुदा बच्ची के बारे में कुछ जानकारी हासिल की जा सके । अंत: टीम को सेक्टर -17 चंडीगढ़ स्थित आधार कार्ड के आफिस से लापता बच्ची के पूरे पते की जानकारी मिली, जो पटियाला का पाया गया।

पता मिलने के बाद, एएचटीयू की टीम ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, पटियाला से संपर्क किया और व्हाट्सएप पर लापता बच्ची की तस्वीर साझा की। तत्पश्चात पुलिस ने बताया कि अंनाज मंडी पुलिस स्टेशन, पटियाला में एक इस लापता बच्ची की शिकायत उनके पास दर्ज है। इस तरह एएचटीयू की टीम ने पटियाला की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को पंचकुला में उसके परिजनों से मिलवाया।

पंचकुला निवेश एवं रिहायश में जनता की पहली पंसन्द -ज्ञानचंद गुप्ता।


  • चार साल बदला पंचकूला का स्वरूप। 

  • निगम के गांवों में शहरों के समान मूलभूत सुविधां मुहैया। 

  • एचएमटी में स्थापित सेब एंव सब्जीमण्डी से मिलेगा युवाओं को रोजगार।  


पंचकूला 26 अक्तूबर:

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित पंचकूला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2 हजार करोड़ रूपए की राशि से विकास कार्य करवाए गए हैं और पंचकूला अब निवेश एवं रिहायश के मामले में जनता की पहली पंसन्द बन गया है।

विधायक स्थानीय सैक्टर 5 मेें स्थित एक नीजि रेस्तरा में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके हम सब गवाह है। पंचकूला के एवं विधायक एवं प्रतिनिधि होने के नाते जनसहयोग से जिला को विकास की दृष्टि से आगे लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय में क्षेत्रवाद एवं गुटबाजी के कारण पंचकूला विकास के मामले में पिछड़ गया था उसे न केवल पटरी पर लाया गया बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा रिकॉड तोड़ कार्य भी करवाए। इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नारा रहा है तथा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला की इन समस्याओं को रखा।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 15 से 20 साल से पंचकूला में कोई बड़ी परियोजना नहीं आई और विकास की रफ्तार भी रूक गई थी। सबसे पहले पंचकूला से यमुनानगर फोरलेन के कार्य को अंजाम दिया गया। लगभग 611 करोड़ रुपए की लागत से इसका चार मार्गीय सडक़ का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया गया। इसके अलावा 500 करोड़ रुपए की लागत से एमडीसी परिसर में आयुष का एआईएमएस बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 278 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा यह संस्थान सभी सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें रिसर्च के अलावा 200 बैड का अस्पताल भी बनेगा। उन्होंने बताया कि राष्टीय फैशन तकनीकि संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। निफ्ट संस्थान पर 125 करोड़ की लागत आएगी और युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा सैक्टर 26 में मल्टीपल स्किल सैंटर एवं  पोलिटेक्निक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

विधायक ने कहा कि पंचकूला के अस्पताल को अपग्रेड कर 300 बैड का बनाकर सभी तरह की स्वास्थ्य मुहैया करवाई गई। इसके साथ ही 435 प्रकार की मैडिसन भी रोगियों को निशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 24.50 करोड़ रुपए की लागत से ताउ देवीलाल खेल परिसर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट हाल का निर्माण किया गया है जिसमें बैंडमिंटन के 11 कोर्टस एक साथ खेल सकते है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के लिए 62 करोड़ की रुपए की लागत से कंजोली जलघर से पानी लाया गया। पंचकूला में बस डिपो संचालित करवाने के साथ साथ 65 करोड़ रुपए की लागत से बस कार्यशाला का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इस समय पंचकूला डिपो में 157 बसें नागरिकों को सेवांए दे रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के नजदीक सैक्टर 1 में मल्टीपल पार्किंग की व्यवस्था की गई। इस पर 25 करोड़ रुपए की लागत आई। इसके अलावा 24.2 करोड़ रुपए की लागत से सैक्टर 32 में  टरसरी वाटर टिटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी पार्को में ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है जिनमें 30 पार्को में जिम लगाई जा चुकी है तथा शेष पार्को में शीघ्र ही ओपन जिम लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है तथा गांवों में सामुदायिक भवन बनाए जा रहे है। इसके अलावा हर गांव में श्मशान घाट की चारदिवारी, शैड, पेयजल एंव रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि 48 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से जिला के 14 गावों में सिवरेज व्यवस्था शुरू की जा रही हेै। पूर्वाचंल के लोगों के लिए एक एकड़ भूखण्ड पर छट पूजा घाट का निर्माण 2 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जा रहा है।   इसके अलावा चण्डीगढ व मोहाली की अपेक्षा कलैक्टर रेट में कमी करवाकर लोगों को राहत प्रदान की गई तथा एफआरए की कवर्ड एरिया बढवाया गया ताकि नागरिक चण्ंडीगढ की तर्ज पर चौथी मंजिल तथा एक मंजिला बूथो पर दूसरी मंजिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए 10 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई तथा बतौड व श्यामटू कनौली में व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया गया।

उन्होंने कहा कि एचएमटी में 80 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपए की लागत से नई सेब एवं सब्जी मंण्डी स्थापित की जाएगी तथा गांवों में भी शहरों के समान सुविधांए मुहैया करवाई गई। बरवाला से हण्डेसरा तक 18.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण, बरवाला से सुंदरपुर- कांमी में साढे चार करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण, बरवाला से भरेली-संगराणा तथा कोट से बुंगा 6.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया गया। इसके अलावा खेत पराली नदी पर 8.50 करोड़ रुपए की लागत  से तथा श्यामटू और अम्बराला नदी पर 1.05 करोड़ की लागत एवं मोंगीनद व  नग्गल के बीच  नदी पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत सहित तीन नए पुलों का निर्माण करवाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड रुपए की लागत से 33 नए टयूबवैल लगवाए गए। बेसहारा पशुओं की समस्या के लिए समाधान के लिए गांव सुखदर्शनपुर में 18 एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है तथा 5 एकड़ भूमि पर आवारा कुतों के लिए डॉग पॉण्ड भी बनाया जाएगा। इसी प्रकार गांव रिहोड़ में भी गौशाला का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए बिजली,  पानी , शिक्षा एंव स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए गए हैं। जिला के सभी गांवों में 24 घण्टे बिजली, ओडीएफ फ्री, तथा कैरोसिन मुक्त बनने वाला पंचकूला पहला जिला था।

विधायक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने एवं व्यापक सुधार लाने के लिए खेत पराली, बुंगा, बतौड, व बीड़ घग्गर के स्कूलों केा अपग्रेड किया गया तथा तीन नए अंग्रेजी प्राईमरी स्कूलों का निर्माण वं सैक्टर 26 में 5 एकड़ भूमि पर 6 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर एक में 25 करोड़ रुपए की लागत से रैस्ट हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है। यह विश्राम गृह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा व  भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डीपी सोनी भी मौजूद रहे।

25 नवंबर तक चलेगा विशेष प्रचार अभियान-परमजीत।

 

प्ंाचकूला के प्रत्येक गांव को किया जाएगा कवर।

चलचित्र युनिट द्वारा दिखाई जाएगी विकासात्मक लघु फिल्मे।

 

पंचकूला 26 अक्तूबर:

सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की जनकल्याणकारी  नीतियों एवं विकास परियोजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को देने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत जिला के 165 गांवों एवं ढाणियों में गांव स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जो आगामी 25 नवम्बर तक चलेंगे।

इस संबध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी परमजीत सैनी ने बताया कि उपायुक्त मुुकुल कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस प्रचार अभियान की रूप रेखा तैयार करके क्षेत्रीय प्रचार अमले को गांव स्तर पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। इस  प्रचार अमले में सरकारी एवं पैनल पर रखी गई सूचीबद्ध भजन पार्टियां के अलावा चलचित्र युनिट प्रतिदिन दो-दो कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सरकारी नीतियों एवं योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगें। चलचित्र के माध्यम से सरकार के विकास को दर्शाने वाली लघु फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों के प्रति समाज को सचेत एंव जागरूक करने वाली बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नशा खोरी, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, स्वच्छता एवं जल सरंक्षण के साथ साथ कृषि विभाग द्वारा किसान स्कीमों की जानकारी भी प्रचार अभियान के दौरान दी जाएगी।

श्री सैनी ने बताया कि सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में आम आदमी विशेषकर गरीब एवं अन्त्योदय की लाईन में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं एवं स्कीमें क्रियान्वित की है तथा कई जनहितैषी निर्णय लिए हैं जिनसे प्रदेश के हर व्यक्ति को उनका सीधा लाभ मिला है और उनके खुशहाली के द्वार खुले हैं।  विशेष कर जन धन योजना, उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को भी बैंकों से जोडऩे तथा धूएं से निजात दिलाने का कार्य किया है। आयुष्मान भारत योजना क्रियान्वित करके प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य का लाभ देने के लिए सबसे बड़ी की सौगात दी है जिसके तहत गरीब व्यक्ति के परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस तरह की योजनाओं की जानकारी प्रचार के माध्यम से देकर शेष रहे लोगों को भी जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

डीआईपीआरओ ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस प्रचार अभियान के तहत पैनल पर रखी गई 4 सूचीबद्ध भजन पार्टियां तथा सरकारी भजन पार्टियां लगातार गांवों में जनसभाएं आयोजित कर लोगों को विकासात्मक गीतों एंव भजनों के माध्यम से अवगत करवाएंगी। इसी  प्रकार सिनेमा युनिट भी चलचित्र एवं लघु फिल्म दिखाकर प्रदेश में हुए विकास एवं योजनाओं की जानकारी आमजन को देने का कार्य करेगी। उन्होंने जिला के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रचार अभियान में पूर्ण सहयोग दें ताकि आम जनता को इन नीतियों एंव योजनाओं का लाभ मिल सके।

Congressmen protest near CBI office in Chandigarh

photo by Rakesh Shah

Chandigarh, Oct 26 :

Congress ministers and party members protested near the CBI office here against the Centre’s move to divest agency director Alok Verma of his powers and send him on leave and they demanded an apology from Prime Minister Narendra Modi.
Police had barricaded roads leading to the CBI office in Sector 30 here and after the protestors tried to cross the barricades, the police used water canons to disperse them.
The protestors had to move back from the barricades erected near the CBI office, the police said.
Several ministers, including Sukhjinder Singh Randhawa and Vijay Inder Singla, and were among the agitating party members.

photo by Rakesh Shah

Incharge of the Punjab Congress’ affairs Asha Kumari, Punjab and Haryana Congress chiefs Sunil Kumar Jakhar and Ashok Tanwar led the protesters, the Congress said.
The Congress leaders demanded an apology from the prime minister and alleged that the “illegal, unconstitutional and illegitimate” removal of the CBI director had shamed India and its premier investigative agency.
The government Tuesday sent Verma and Special Director Rakesh Asthana, who accused each other of corruption, on leave.
It also transferred several CBI officials and appointed M Nageswar Rao as the interim chief of the agency.

27 अक्टूबर को मनाएंगे काला दिवस : विजय बंसल


भाजपा के कुशासन में , पहले एसीसी और अब एचएमटी हुई बन्द 
क्षेत्र से नही कोई सरोकार,केवल घोटालेबाजो की है ये भाजपा सरकार


भाजपा सरकार ने 27 अकटुबर 2016 को एचएमटी लिमिटेड पिंजोर के ट्रेक्टर प्लांट को बन्द करके क्षेत्र के लाखों लोगों की रोटी को छिनने का काम किया था,इसी बाबत 2 साल बीतने के बाद भी न तो कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो सका,करोड़ो की मशीनरी को जंग लग रहा है,न ही फेक्ट्री रिवाइव हो सकी।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने एचएमटी के रामबीर पांचाल,वीरेंद्र राणा,बलबीर सैनी,रमेश शर्मा,सतपाल , बलदेव रूपचंद आदि कर्मचारियो को लेकर पंचकूला में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को सम्भोधित करके 27 अकटुबर को काला दिवस बनाने का एलान किया है जिसमे एचएमटी के कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी,विभिन्न दलों के स्थानीय नेता,समाजिक संस्थाओं के लोग व स्थानीय क्षेत्रवासी मोदी व खट्टर सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करेगे।

इस प्रदर्शन में ट्रैक्टर प्लांट को पुनः शुरू करवाने,नया उद्योग लगाने की मांग करी जाएगी।विजय बन्सल ने इस प्रदर्शन में सभी दलों के स्थानीय नेताओ व कार्यकर्ताओं,समाजिक संस्थाओं व स्थानीय निवासियों को आह्वान किया है कि इस प्रदर्शन में युवाओ के रोजगार को मद्देनजर रखते हुए,भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।विजय बंसल ने कहा कि यह एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले होगा जिसका आयोजन एचएमटी गेट पर किया जाएगा।

विजय बंसल ने वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि 23 दिसम्बर 2017 को प्रधानमंत्री कार्यालय मे व राज्य हरियाणा सरकार ने 30 मई 2018 को एचएमटी के मामले को सुलझाने के लिए विशेष बैठक कर प्रदेश व देश की जनता को ठगने का काम किया।बैठक में निर्णय लिए गए कि केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति देदी है कि एचएमटी 446 एकड़ जमीन का कब्जा हरियाणा सरकार को दे जिसमे 297 एकड़ पर HSIIDC , 62.54 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पूरी कीमत एचएमटी को देगी व बकाया 149 एकड़ की 60 प्रतिशत रकम जमा करवाएगी।बंसल ने बताया कि सरकार व एचएमटी इस जगह पर उद्योग लगाने की बजाय , 100 एकड़ भूमि में फल व सेब मंडी मंजूर कर दी है जिससे न तो प्रदेश सरकार को कोई आय होगी, न ही किसी युवा को रोजगार मिलेगा व जनता का 100 करोड़ खुर्द बुर्द करने का काम कर रहे है।पंचकूला में सेब मंडी का प्रोजेक्ट फेल साबित हुआ है और वहां के निवासियों की दुर्गंध की शिकायत की वजह से इसे बदलकर पिंजोर व आसपास की जनता को सेब की दुर्गंध देने के लिए जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है।33 एकड़ जमीन रेलवे द्वारा एक्वायर का मुआवजा,18 एकड़ एनएचआई व कौशल्या डैम द्वारा अधिकृत जमीन का मुआवजा भी एचएमटी को देने का निर्णय लिया।

एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को एचएमटी को दिया गया,फिर जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।

भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 4 वर्ष पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने भाजपा सरकार की 4 वर्ष कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में हरियाणा से सम्बंधित 6 मंत्री है व राज्य में शिवालिक क्षेत्र से 4 मंत्री-10 विधायक है जबकि स्थानीय विधायक व सांसद भाजपा से है , परन्तु एचएमटी को बचाने में तथा भाजपा के चुनावी वायदों को पूरा करने में सभी विफल साबित हुए है।सन 1962 में तत्कालीन मुख्यमंत्री, संयुक्त पंजाब स्व प्रताप सिंह केरोंन ने एचएमटी को उद्योग लगाने के लिए 846 एकड़ भूमि निशुल्क दी थी।

एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने विज़न डॉक्यूमेंट , प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रस्ताव करते हुए भेजा था जिससे यहां मिनी ट्रेक्टर व इंजन आदि का उत्पादन किया जा सकता था परन्तु सरकार की जनविरोधी नीति के चलते व निजीकरण की नजर से व बिल्डर्स मित्रो को फायदा पहुंचाने हेतु इस सूरत में कोई काम नही किया गया।वही मोदी सरकार ने गुजरात मे छोटे ट्रेक्टर बनाने हेतु प्लांट लगाए परन्तु एचएमटी जैसे विश्वस्तरीय प्लांट को बंद कर दिया गया।यहा छोटे ट्रेक्टरों का उत्पादन किया जा सकता था जबकि स्थानीय भाजपाई नेतृत्व कमजोर होने के कारण फेक्ट्री को बंद किया गया।एचएमटी ट्रेनिंग सेंटर में प्रति वर्ष सेकड़ो नौजवान व सेवानिवृत जवान ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार व अन्य रोजगार के अवसर पैदा करते है।स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत आईआईटी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा सकता है क्योंकि 2016 में केपिटल गुड्स स्किल काउंसिल ने उच्च ट्रेनिंग सेंटर का दर्जा दिया था।उत्तराखंड व हिमाचल के भांति शिवालिक क्षेत्र को औद्योगिक पैकेज दिया जाना चाहिए।हरियाणा सरकार ने अपनी लगभग 400 एकड़ जमीन , एचएमटी कम्पनी के नाम करके स्वामी बना दिया है जिससे एचएमटी कम्पनी को जमीन व मशीनरी आदि बेचने का अधिकार मिल गया है क्योंकि इसी तरह 1997 में तत्कालीन केंद्र में भाजपा सरकार व हरियाणा में भाजपा-हविपा गठबंधन की सरकार ने भूपेंद्र सीमेंट कम्पनी को बंद कर दिया था।एसीसी कम्पनी ने अरबो की 122 एकड़ जमीन प्राइवेट बिल्डर्स को बेच दी व जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया।सन 2000 सरकार में औरंगाबाद में तत्कालीन एनडीए सरकार ने एचएमटी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे जबकि मजबूत नेतृत्व होने के कारण महाराष्ट्र में फेक्ट्री अभी भी चल रही है।भाजपा नेता व सरकार द्वारा कर्मचारियों को एछीक सेवा निवृत्त लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उद्योग लगाने की बजाय स्थानीय व कमजोर भाजपाई नेतृत्व द्वारा कभी चिड़िया घर तो कभी पंचकूला से पिंजोर सेब मंडी शिफ्ट करने की मांग व दावे करके जनता को गुमराह किया जा रहा है बल्कि यहाँ सेब की पैदावार नही है व स्थानीय किसानों व लोगो को इसका कोई लाभ नही है।साथ ही गत वर्ष भाजपा नेताओ द्वारा कालका को औद्योगिक पिछड़ा क्षेत्र घोषित कराने की वाहवाही लूटी जबकि यहाँ उद्योग लगने चाहिए थे परन्तु यहां से उद्योग पलयन कर गए।शिक्षित युवा साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र में कम वेतन पर काम करने को मजबूर है इसीलिए यहाँ नशो का कारोबार बढ़ता जा रहा है।

Police File

DATED

26.10.2018

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Vipan R/o #306, PWT, MM, Chandigarh while he was playing satta near Plot No.2, TPT Area, Sector-26, Chandigarh on 25.10.2018. Total cash Rs. 1370/- was recovered from his possession. A case FIR No. 335, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Sourav R/o # 2107, Phase-7, Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor Motor Cycle No.HP-20E-2299 while parked backside Hotel J.W. Marriot, Sector-35, Chandigarh. A case FIR No. 382 u/s 379 IPC has been registered in PS-36 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry Death

A lady resident of Housing Board Complex, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh alleged that Amit Kumar Yadav & other R/o # 776, Housing Board Complex, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh gave poison to her daughter at house on 24.10.2018. The lady got admitted in GH-16, Chandigarh & later she expired. A case FIR No. 315, U/S 304B, 34 IPC has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh. Alleged person namely Amit Kumar Yadav R/o # 776, Housing Board Complex, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress

मिलिये सीबीआई V/s सीबीआई के वकीलों से

 

सीबीआई में चल रहे घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका और एनजीओ कॉमन कॉज की याचिका की सुनवाई सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एसके पॉल और जस्टिस केएम जोसफ की बेंच ने की. सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने फैसले में कहा कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच सीवीसी आज से दो सप्ताह के भीतर पूरी करे. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एके पटनायक मामले की जांच करेंगे.

मामले की पैरवी कई जाने माने वकीलों ने की. आलोक वर्मा की तरफ से सीनियर वकील फली एस नरीमन और संजय हेगड़े ने मामले की पैरवी की. फली एस नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े मामलों की पैरवी की है. खासकर अल्पसंख्यकों और मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर काम किया है. नरीमन पूर्व सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.

दीपक मिश्रा के चीफ जस्टिस रहते हुए एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया इंस्टीट्यूशन को डिफेंड करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उन्हें चार जजों की बेंच के पास जाना चाहिए. उनका इशारा उन्हीं चार जजों की ओर था, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट की प्रशासनिक दिक्कतों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

फली एस नरीमन

वहीं संजय हेगड़े भी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने निर्भया रेप केस के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे.

वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े

दूसरी तरफ सीनियर वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के मामले की पैरवी की. मुकुल रोहतगी ने कॉमन कॉज के द्वारा फाइल पीआईएल के खिलाफ भी बहस की.

कॉमन कॉज के जरिए सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाए जाने की मांग की है.

रोहतगी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने साल 2002 में हुए गुजरात दंगे और फेक एनकाउंटर केस में तत्कालीन सरकार का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखा था. इस केस में गुजरात सरकार को क्लीन चिट मिल गई थी.

साल 2014 में जब मोदी की सरकार आई तो उसके साथ ही वरिष्ठ वकील रोहतगी को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया. वह 19 जून, 2014 से 18 जून,2017 तक इस पद पर बने रहे. बाद में उनकी जगह के.के वेणुगोपाल ने ली.

वहीं अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता चीफ विजिलेंस कमिशन (सीवीसी) की तरफ से पक्ष रखा.