C B I will continue the probe against its Special Director and main accused Rakesh Asthana,


The agency will also take away all responsibilities from Mr. Asthana.


The Central Bureau of Investigation  will continue the probe against its Special Director and main accused Rakesh Asthana, and others in a bribery case,. It will also take away all responsibilities from Mr. Asthana, who is No. 2 in the country’s apex investigative agency.

“The [Delhi] High Court has rejected quashing the FIR filed against him and others. So the probe will continue and status quo will be maintained only in respect of two petitioners — Rakesh Asthana and Devender Kumar,” a top CBI official told demkraticfront.com.

Mr. Asthana had not been attending office for the last two days. “All responsibilities will be taken away from him considering the sensitivity of the case in which he is an accused, and also to ensure that no fudging of documents take place,” the official said.

When asked whether Mr. Asthana has been asked to proceed on leave, he said, “The CBI Director will write to the government seeking his immediate transfer from the agency on the ground that his continued presence may hamper the probe in the case.”

It may be noted that the CBI Director has reportedly recommended his suspension from the service pending investigation in the bribery case.

The Delhi High Court on October 23 directed the CBI to maintain status quo on the criminal proceedings initiated against Mr. Asthana, who has challenged the FIR lodged against him on bribery allegations.

The High Court clarified that there was no stay on the ongoing probe.

Justice Najmi Waziri also sought the response of the agency and its Director Alok Kumar Verma, as also its Joint Director A.K. Sharma, on the separate pleas of Mr. Asthana and Deputy Superintendent Devender Kumar, who was arrested in the bribery case on October 22.

Notice has also been issued to the Department of Personnel and Training (DoPT), the administrative arm of the CBI.

The court asked both Mr. Asthana and Mr. Kumar to preserve the records of the case and also their mobile records. It posted the matter for hearing on October 29.

During the hearing, the CBI said charges against Mr. Asthana are serious and the agency was investigating the matter and was likely to add more offences in the FIR.

Mr. Asthana’s counsel and senior advocate Amrendra Sharan said it was the case of an illegal registration of an FIR against the Special Director, based on the statement of the accused.

Senior advocate Dayan Krishnan appeared for Mr. Kumar for quashing of the FIR against him.

Asthana’s plea

Mr. Asthana has also sought direction be passed that no coercive action be taken against him by the CBI. He moved the petition on October 23, hours after Mr. Kumar approached the court, which agreed to give an urgent hearing.

Both the petitions were mentioned before Chief Justice Rajendra Menon, who allocated the matter for hearing before Justice Waziri.

Mr. Kumar, who was the investigating officer in a case involving meat exporter Moin Qureshi, was arrested on the allegations of forgery in recording the statement of businessman Sathish Sana, who had alleged to have paid bribe to get relief in the case.

In his statement, Mr. Sana purportedly said that in June 2018, he discussed his case with Telugu Desam Party’s Rajya Sabha member C.M. Ramesh who, after speaking to the CBI Director, assured him that he would not be summoned again. “From June onwards, I was not called by the CBI. I was under the impression that investigation against me is complete,” he is believed to have said.

The CBI has now alleged that Mr. Kumar fabricated this statement as an “afterthought… to corroborate the baseless allegations made by Asthana against CBI Director Mr. Verma to the CVC [Central Vigilance Commissioner]”. They said the agency was also looking into the alleged role of the other members of the special investigation team headed by Mr. Asthana, who had also complained against Mr. Verma.

Seven-day CBI custody for Kumar

Meanwhile, a Delhi court allowed the CBI to quiz Mr. Kumar in custody for seven days.

Special CBI Judge Santosh Snehi Mann remanded him to the custody of CBI, which had sought 10 days of his custodial interrogation, alleging that it had recovered incriminating documents after raiding his office and residence.

The CBI has claimed that Mr. Kumar was part of an extortion racket being run in the garb of investigation.

Mr. Kumar’s counsel, however, opposed the submission and moved a bail plea before the court.

The CBI has also sought the court’s nod to add some more sections in the present FIR against the accused, including Mr. Kumar.

HPEA urged  power ministry that E Bill should not be rushed without detailed discussion

Haryana Power Engineers Association has urged the power ministry that Electricity (Amendment) Bill should not be rushed through without detailed discussion with engineers and employees.

K D Bansal President of association said that the Association has submitted its comments on the draft Electricity (Amendment) bill to the power ministry opposing the complete privatization of power distribution.

The proposed changes suggest abolition of cross subsidy in three years, Regulatory Commissions will have to follow the tariff policy of government of India and complete privatization of power distribution system. All these changes will increase the tariff for middle class and BPL consumers.

V K Gupta Spokesperson AIPEF said that the changes proposed in the Electricity Act, 2003 are a matter of serious concern as this will concentrate all powers in the hands of central government and will eventually lead to complete privatization of power distribution in India.

K K Malik General Secretary said that the Association is opposed to privatization in any sector whether it is power or transport or any other services. The Association supports the ongoing strike of transport sector. The association urges the government to avoid path of confrontation and start negotiations with workers of transportation department..

AIBOC & UFBU condemn govt. for its dual policy

All India Bank Officers Confederation today protested against the merger of three banks opposite Vijaya Bank Sector Chandigarh

On the call of AIBOC large number of officers participated in a massive demonstration.

while addressing the officers Sanjay Sharma convener of UFBU Chandigarh strongly condemned the government’s dual policy towards bank. Sharma said that on one hand government is issuing banking licence to the new banks and on the other hand merging the public sector banks in the name of the weak bank; whereas all the public sector banks are running in profit.

He accused the government for not recovering the loan amount from the corporate defaulters and for not making the required laws for the recovery from these defaulters. Banks are already facing a mounting NPA crisis.

Government has put nationalised banks under Preventive Care Action(CPA) as a result their merger has been announced.

Various senior Leaders including Ashok Goyal, T.S. Saggu, Vipin Berri, Harvinder Singh, Pankaj Sharma, Arun Sikka, Rajnish Kumar actively joined the Protest

तानाशाही रवैया छोडक़र हड़ताली कर्मचारियों की मांगों पर विचार करे हरियाणा सरकार: योगेश्वर शर्मा


अगर सरकार चाहे तो हड़ताल खत्म करवाने को विपक्ष की ले सकती है मदद: योगेश्वर 

बोले आज प्रदेश का हर कर्मचारी वर्ग सरकार से नाराज तो किसान भी है परेशान आमजन की बढ़ रही है दिन- प्रतिदिन दिक्कत


पंचकूला,23 अक्तूबर

योगेश्वर शर्मा के बयान से यह ज़ाहिर होता है मानो प्रदेश में चल रही हड़ताल विपक्ष के इशारे ही से कि गयी है, इस बयान के माने निकाले जाएँ तो यही सामने आता है कि प्रदेश भर में जो हड़तालों का दौर चल रहा है वह आआपा ओर विपक्ष की देन हैं।  

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार का कर्मचारियों की मांगों के प्रति तानाशाहीपूर्ण रवैया प्रदेश में आराजगकता का माहौल पैदा कर रहा है। पार्टी का कहना है कि विभिन्न कर्मचारियों की इन दिनों चल रही यह नारजगी इस सरकार को ले बैठेगी। मगर अभी तो आमजन को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। फिर चाहे वह हरियाणा परिवहन विभाग के कर्मचारियों  की चल रही चक्का जाम हड़ताल हो, या फिर विभिन्न शिक्षिकों की हड़ताल हो। पार्टी का कहना है कि सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोडक़र कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार कर इस हड़ताल को तत्काल खत्म करवाना चाहिए। दूसरी ओर प्रदेश का किसान वर्ग भी अपनी खराब हुई फस्लों का मुआबजा न मिलने तथा फस्ल की उचित दाम पर खरीद न होने के कारण सरकार से नाराज चल रहा है।

आज यहां जारी एक ब्यान में आआपा के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व कर्मचारियों से बड़े बड़े वायदे कर उनके भी मतों से सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी अब अपने वायदों से मुकर रही है। जिस कारण विभिन्न कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार नई बसें खरीदे व कर्मचारियों की किलोमीटर स्कीम रद्द करने की माँग माने क्योंकि परिवहन कर्मियों की हड़ताल लंबे समय तक चलना विभाग व जनहित में नहीं है। सरकार को कर्मचारी नेताओं के साथ साथ आमजन को पेश आ रही दिक्कतों को भी समझना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी नेताओं की यह मांग कि किलोमीटर स्कीम एक घोटाला है, अत: इसकी भी उचित जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आए। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों पर एस्मा लगाना व उनको नौकरयिों से निकालना भी उचित नहीं है,क्योंकि इससे रार कम नहीं होगी बल्कि लड़ाई ज्यादा बढ़ेगी। योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री इधर उधर मदद के लिए हाथ फैलाते हुए कभी पंजाब तो कभी उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से बसें चलाने के लिए मदद मांग रहे हैं मगर अपने प्रदेश के कर्मियों की सही बात भी सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में सरकार व कर्मचारियों के बीच और खाई बढ़ेगी। क्योंकि उनकी मदद को और भी कर्मचारी संगठन आगे आने शुरु हो गये हैं। आआपा के अंबाला लोकसभा के अध्यक्ष एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि कर्मचारी संगठनों को सरकार पर भरोसा नहीं है तो वह विपक्षी नेताओं की मदद ले सकती है ताकि बातचीत से हड़ताल को खत्म करने का कोई रास्ता निकाला जा सके।

हमने पिछले चार वर्षों में 6800 घोषणाएं की है, जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक पूरी हो चुकी है या पूरी होने के कगार पर है: खट्टर

पंचकूला, 23 अक्तूबर- पंचकूला के विकास में आज एक और अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने 85.03 करोड़ रुपये की लागत से 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलांयास करने के साथ साथ पंचकूला जिला के लिए 234 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नई घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री आज वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व पंचकूला के सेक्टर-5 के रैली ग्राउंड में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और आज यह संयोग है कि चार वर्ष पूरे होने से पूर्व संध्या पर पंचकूला में ही उनका कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जिन आशाओं व अपेक्षाओं से लोगों ने चार वर्ष पूर्व राजपाठ पलट कर बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपी थी, उन्होंने चार वर्षों में सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर राजकाज करने के तरीकों को बदला है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सर्वें के अनुसार चार वर्ष पूर्व हरियाणा में 51 प्रतिशत भ्रष्टाचार था जो अब 19 प्रतिशत रह गया है, 32 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर हमने काबू पाया है। उन्होंने कहा कि हालांकि भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाना एक चुनौति है परंतु जन जागरण के माध्यम से जनता के सहयोग से हम इस पर पूर्णंत अंकुश लगा सकते है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री  भूपेंद्र सिंह हुडा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक लुभावनी घोषणाएं कर जनता को बेवकूफ बनाने में श्री हुडा माहिर थे। उन्होंने 1 नवंबर 2013 की गुहाना रैली में इतनी घोषणाएं कर दी थी कि अधिकारी भी पीछे हटकर कहने लगे की इतना तो बजट ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे केवल वहीं घोषणाएं करते है, जिन्हें पूरा करना संभव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 6500 घोषणाएं की गई थी जबकि हमने पिछले चार वर्षों में 6800 घोषणाएं की है, जिनमें से 60 प्रतिशत से अधिक पूरी हो चुकी है या पूरी होने के कगार पर है। अगले एक वर्ष में सभी घोषणाएं पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में  176 चुनावी वायदें किये थे, जिनमें से 161 पूरे हो चुके है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले चार वर्षों में भ्रष्टाचार के नाम पर दबाव बनाने वाले सरकारी भंड पर डाका डालने वाले व चोरी करने वालों पर डक्का लगा दिया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पर्याप्त भंड सरकार के पास उपलब्ध है। वर्ष 2014 में प्रदेश का बजट लगभग 61 हजार करोड़ रुपये का था, जो वर्ष 2018-19 में एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वहां की मांग के अनुरूप कम से कम 700 से एक हजार करोड़ रुपये की विकास कार्यों की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से हरियाणा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता सर्वेंक्षण-2018 तथा डिजिटिलाईजेशन में कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि तालाबों के पानी का उपयोग सिंचाई व अन्य कार्यों में करने के लिए हरियाणा तालाब प्राधिकरण का गठन किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के 14 हजार तालाबों के पानी को उपचारित कर अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमें आने वाली पीढिय़ों के बारे कार्य करना चाहिए। उन्हें अच्छे संस्कारों के साथ साथ स्वच्छता, पर्यावरण जैसे कार्यों से जोडऩा चाहिए। वन महोत्सव के अवसर पर स्कूली छठीं से बारहवीं के छात्रों के लिए पौधगिरी कार्यक्रम के तहत 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, 30 सितंबर तक 24 लाख पौधे बच्चों द्वारा लगाये गये। शायद वन विभाग यह नहीं कर पाता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा का विजन डोकेमेंट तैयार करने को कहा है। उन्हें खुशी है विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का विजन डोकेमेंंट तैयार किया है, जिसमें उन्होंने पिछले चार वर्षों में 2000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जिला केंद्र होने के नाते पंचकूला में कुछ बड़ी योजनाएं भी आना स्वभाविक है। मुख्यमंत्री ने कालका की विधायक लतिका शर्मा से भी विजन डाक्यूमेंट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि कालका के लिए भी आज कुछ घोषणाएं अलग से की जा रही हैं जो आज की 234 करोड़ की घोषणाओं में शामिल हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए 176 करोड़ तथा पंचकूला के लिए 58 करोड़ रूपए की घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला जिला के लिए वे 3 हजार करोड़ रूपए की घोषणाएं करना चाहते हैं। पंचकूला के लिए 2हजार करोड़ रूपए तथा कालका के लिए 700 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर कार्य या तो पूरा हुआ है या चल रहा है और आज 234 करोड़ रूपए की और घोषणाएं की गई हैं। 66 करोड़ रूपए की घोषणाएं और पूरी की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर आशियाना फ्लैटस के लिए 5 करोड़ रूपए, ओल्ड एज होम विस्तारीकरण के लिए 10 करोड़, जिला स्तरीय डिजीटल लाईब्रेरी के लिए 8 करोड़ रूपए, सेक्टर 5 मनसा देवी कंपलेक्स में गंदे नाले को ढंकने के लिए 10 करोड़ रूपए उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने 35 करोड़ रूपए के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य जिसमें खटौली से अलीपुर तक नदी पर हाई लेवल ब्रिज, रत्तेवाली में पीएचसी, बतोड़ से मौली सडक़, नयागांव से नटवाल, सुंदरपुर से रामपुर, टिब्बी से बूंगा, बनावल से रसीदपुर, बिल्ला से जसवंतगढ़, छोटी चोकी से बड़ी चोकी, खंगेसरा से जसवंतगढ की सडक़ें शामिल हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने विधायक लतिका शर्मा की मांग पर कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए पिंजौर में 100 करोड़ रूपए की लागत से फल एवं सब्जी मंडी, कालका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड कर 50 बेड का अस्पताल, पिंजौर में 20 बेड की सीएचसी, नानकपुर पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी, इसरनगर से बक्शीवाला तक 8 करोड़ रूपए की लागत से पुल, पिंजौर मल्लाह सडक़ पर बेरघाटी में 6 करोड़ रूपए की लागत से पुल, कालका शहर के लिए 20 करोड़ रूपए अलग से देने की घोषणा की। इसके अलावा कालका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सडक़ो के लिए 21 करोड़ रूपए भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री ने महार्षि वाल्मीकी जयंती की भी प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर जिला स्तर पर महार्षि वाल्मीकी जयंती पर सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित खेल निदेशालय भवन का अवलोकन भी किया।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि 26 अक्तूबर 2014 को बीेजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री की शपथ दिलाने का अवसर भी पंचकूला के लोगों को मिला था और आज यह सौभाग्य है कि चार वर्ष पूरे होने पर भी मुख्यमंत्री का पहला कार्यक्रम पंचकूला की धरती को मिला है, इसके लिए पंचकूलावासी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री होने के नाते पंचकूला जिला की प्रभारी मंत्री भी हंू। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में नये नगर निगमों के अंदर शामिल किये गये गांवों में विकास कार्य न करवाने की मिथ्या को तोड़ा है। पिछली सरकार के कार्यक्रम में ऐसे गांवों में केवल दस करोड़ रुपये खर्च हुऐ थे और चार वर्षों में 218 करोड़ रुपये खर्च हुए है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर प्रदेश का ऐसा पहला शहर है जहां पर सीसीटीवी, एलईडी, वाईफाई जैसे परियोजनाओं की शुरूआत की गई है और ट्राईसिटी की माने तो पंचकूला में बसने को लोग अपनी पहली पसंद मानते है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास चार वर्ष पहले एक सपना सा लगता था परंतु मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर इसे पूर्ण कर दिया है। विधायक भले ही बीेजेपी का हो या दूसरी पार्टी का।
सांसद रतनलाल कटारिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने विकास की नई परिभाषा लिखी है। उन्होंने कहा कि एक साथ 22 महाविद्यालयों का शिलान्यास चंडीगढ़ से कर मुख्यमंत्री ने उच्चत्तर शिक्षा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक स्पष्ट व ईमानदार छवि के व्यक्ति है। चांद में दाग हो सकता है पर मुख्यमंत्री में नहीं।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र पिछले सरकारों के समय क्षेत्रवाद का शिकार रहा। पंचकूला में चार वर्षों में जितने विकास कार्य हुए व पिछले 40 वर्षों में नहीं हुए, इसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने वर्तमान सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र को आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से विकसित कर एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि कालका में पहला खेल स्टेडियम, 14 आरओपी, रायपुररानी में महिला कॉलेज व मोरनी के स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए नियमों में छूट प्रदान कर मुख्यमंत्री ने इस पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का विशेष ख्याल रखा है। इसके लिए वे क्षेत्र के लोगों की ओर से उनका आभार प्रकट करती है।
अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग कल्याणा विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री सहित सभी विशेष अतिथियों को कार्यक्रम में पंहुचने के लिए आभार प्रकट किया और आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी,अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुगल, हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सेन, हरियाणा घूमंतु एवं अर्धघूमंतु जाति कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. बलवान सिंह, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला, प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष बंतोकटारिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, पूर्व भाजपा जिला प्रधान विशाल सेठ, शिवालिक बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रधाान सचिव अशोक खेमका, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. जे गणेशन, पंचकूला पुलिस आयुक्त चारू बाली, डीसीपी अभिषेक जोरवाल, नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Police File

DATED

23.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-39= 1 case, PS-Maloya = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Burglary

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that she is working as team leader in Sampark Centre, Mauli Jagran, Chandigarh and on night intervening 20/21.10.18, unknown person stolen away 1 LCD and data card from Sampark Centre. A case FIR No.313, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Anshul Sharma R/o # 1132/B, Sector-46/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 1 LED and 1 Dell Laptop from his house after breaking locks on dated between 18.10.18 to 22.10.18. A case FIR No. 382, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Manjit Singh R/o # 3130, Sector-27/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 40,000/-, 1100 US Dollars, Jewelry, 03 passports, 05 Aadhar Cards, D/L, 05 Pan Cards, Voter Cards from his residence on 22.10.18 . A case FIR No. 332, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-38 West, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 06 gold bangles, 02 gold necklace, 02 ear rings from her purse at Shop, SCO No.170, Sector-37/C, Chandigarh on 22.10.18. A case FIR No.415, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Murder

        A case FIR No. 278, U/S 302 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Shivam @ Lefty R/o # 1298, NIC, Manimajra, Chandigrah, who murdered a person namely Rajesh R/o # 1813, NIC, Manimajra, Chandigarh near # 1436, NIC, Manimajra, Chandigarh on 22.10.2018. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Sector-19/D, Chandigarh alleged that unknown persons took away 02 gold bangles and 02 gold rings from complainant by cheating near Irrigation Department, Sector-18, Chandigarh on 22.10.2018. A case FIR No. 306, U/S 420 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Saini Vihar, Part-2, Baltana, Chandigarh alleged that two unknown persons took away 01 gold bangle and 01 gold ring from complainant by cheating near Hotel Solitare, NAC, Manimajra, Chandigarh on 22.10.2018. A case FIR No. 314, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Mouli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Sh. Rakesh Kumar R/o # 1006, Sector-6, Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s Hyundai Verna Car No. CH-01AG-5497 while parked near Sector-52/61, Dividing road on 21.10.2018. A case FIR No. 377, U/S 379 IPC has been registered in PS-36 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Threatened for giving false evidence

A case FIR No. 378, U/S 452, 195A, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Lalji R/o P-418, Tin Colony, Sector 52, Chandigarh who alleged that Aman, Chaman, Chuski, Gunga and Anil all entered in complainant’s residence and threatened complainant for changing and giving false evidence in Court related to case FIR No. 56, dated 21.02.2018 U/S 435, 436, 34 IPC of PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.