पंचकूला में आज से आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन शुरू।
Panchkula Breaking, अजय कुमार:
एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिटिंग कराने का अनुरोध किया तो एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने मिटिंग का आश्वासन न मिलने के परिणामस्वरूप एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। और आन्दोलन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया।
आपको बता दें कि एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ प्रधान ईश्वर सिंह रेवाडी, संयुक्त सचिव सरोज दहिया पंचकूला , कल्याण सिंह ‘भारत’ गुरूग्राम, वेद प्रकाश महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सिंह सिरसा आज अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर हैं ।
इनकी मांग है कि जब तक हरियाणा सरकार नियमित कर्मचारियों की तरह एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ को माननीय सुप्रीम कोर्ट स्टेट ऑफ पंजाब बनाम जगजीत सिंह के मुकदमे के निर्णयानुसार 7 वें वेतन आयोग के अनुसार विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन जो की 57700 रूपये और एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ के पद को रिक्त न माना जाए आदि मांगो को लिखित रूप में लागू नहीं करती तब तक एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!