Wednesday, February 5

एक सनसनीखेज लव जेहाद का एक मामला सोमवार रात सामने आया है। एक युवक ने जाति धर्म और नाम बदल कर युवती को जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ सम्बन्ध बनाया। जब युवती को असलियत का पता चला तो युवक मोबाइल बन्द कर फरार हो गया। पीड़ित युवती उस युवक की तलाश में उसके घर तक आ गई। आरोपी के भाई ने कुबूला कि दोनों भाई वहां फर्जी आईडी के सहारे वहां रह रहे हैं. आरोपी ने अपना नाम विकास शर्मा बता रखा था। युवक के दूसरे धर्म का होने की सच्चाई सामने आई तो युवती सीधे पुलिस के पास पहुंच गई।

मामला गुरुग्राम से जुड़ा है। सेक्टर 10 के एक युवक द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। उसने अपना नाम बदल कर दूसरे समुदाय की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर वह दो वर्षों से अधिक समय तक लगातार उसके साथ दुराचार करता रहा। सेक्टर10 के निवासी विकास शर्मा (असली नाम जिलाल अहमद) ने राजस्थान की युवती से जुड़ाव रखना शुरू कर दिया।शादी करने की बात कहकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। यह सिलसिला दो वर्षों तक चलता रहा। पीडिता के गर्भवती होने पर जिलाल अहमद फरार हो गया.