जिला और प्रदेश स्तर पर गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए खुलेंगे निःशुल्क केंद्र – हुड्डा

पेहोवा में जनक्रांति यात्रा के अवसर पर आयोजित रैली के दौरान उमड़ा जन सैलाब का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा


· दिसम्बर में होगी प्रदेश स्तरीय सम्पूर्ण जनक्रांति रैली – हुड्डा

· प्रदेश से भाजपा को उखाड़ने तक संघर्ष रहेगा जारी – हुड्डा


पेहोवा – 9 सितम्बर:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा माँ सरस्वती की गोद में बसे नगर पेहोवा पहुंची जहाँ पुरानी अनाज मंडी में हजारों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया I इससे पहले उन्होंने पेहोवा के पृथूदक तीर्थ के आदि देव श्री पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की I

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि वे आगामी दिसम्बर माह में सम्पूर्ण क्रांति रैली का आयोजन करेंगे जिसमें समूचे हरियाणा से लाखों लोग इकट्ठे होंगे। जैसे ही हुड्डा ने प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा की भीड़ में हर्ष की लहर दौड़ गई और लोगों ने गगन भेदी नारों के साथ हाथ हिला कर समर्थन व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल हरियाणा की भविष्य की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी बल्कि प्रस्तावित रैली में हरियाणा की वर्तमान सरकार का सारा कच्चा चिठ्ठा भी खोल कर रखा जाएगा और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। आज की जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी दिसम्बर तक की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि तब तक जनक्रांति रथ यात्रा यथावत चलती रहेगी और वे प्रदेश के हर भाग में गाँवों तथा शहरों में जनसभाओं के माध्यम से जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा के सत्र के कारण यात्रा की तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है I कुरुक्षेत्र जिले के बाकी शेष बचे शाहबाद हलके में 17 सितम्बर को, 18 सितम्बर को थानेसर में और 19 सितम्बर को लाडवा हलके में जनक्रांति रथ यात्रा का आगाज़ होगा I

हुड्डा ने कहा कि उनकी जनक्रांति रैलियों में उमड़ रहे उत्साही जन समूह को देख कर सरकार की नींद उड़ गई है और वह बौखलाहट में जनता की आवाज को दबाने के लिए उन पर झूठे मुकदमें बना रही है। सरकार को गलतफहमी है कि ऐसी गीदड़ भभकियों से हुड्डा चुप बैठ जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जब तक उनकी रगों में खून दौड़ता रहेगा तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं है, बल्कि और अधिक शक्ति के साथ हरियाणा की जनता की आवाज को बुलंद करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन आने का झूठा वायदा कर के भाजपा ने जनता के वोट तो बटोर लिए लेकिन अच्छे दिन की बजाय इतने बुरे दिन ला दिए कि जनता को एक-एक दिन काटना दूभर हो रहा है । लोग कांग्रेस शासन को याद करके बेसब्री से चुनाव का इन्तजार कर रहे हैं। अगले चुनाव में जनता भाजपा पर ऐसी राजनैतिक चोट मारेगी कि यह पार्टी भविष्य में कभी झूठे वायदे करके वोट मांगने का साहस नहीं कर पाएगी।

हुड्डा ने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यदि अगामी चुनाव के बाद इनकी सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए महीना, बिजली के रेट आधे, पिछली बार की तर्ज पर किसानों तथा गरीबों के कर्जे माफ, स्वामीनाथन आयोग को पूरी तरह लागू करना, किसान की फसल के एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना और मिलों पर गन्ने के बकाया का पूरा भुगतान तथा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र पर शुल्क खत्म करने जैसे अपने वायदों को दोहराया। उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने के वायदे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब से बेहतर वेतनमान देंगे, जिससे पंजाब व अन्य राज्यों के कर्मचारी हरियाणा स्केल की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर भारी भरकम टैक्स लगा दिये हैं हुड्डा ने याद दिलाया कि उनकी सरकार के दौरान डीजल देश भर में सबसे सस्ता हरियाणा में मिलता था। जनता ने यदि फिर से मौका दिया तो पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर पहले की तरह देश भर में सबसे सस्ता कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि 10 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी ने डीजल, पेट्रोल और रसोईगैस की बढती कीमतों को लेकर देशव्यापी बंद का आवाहन किया है। हुड्डा ने लोगों से अपील की कि आप पूरी ताकत से इस बंद को कामयाब करें क्योंकि ऐसा कोई परिवार नहीं है जो तेल की बढ़ी कीमतों से प्रभावित न हो।

हुड्डा ने कहा कि वे इनेलो और भाजपा की तरह कभी झूठे वायदे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह कर के भी दिखाते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि जब हम सत्ता में थे तो वह काम भी किये जिनका हमने वायदा नहीं किया था। यह कह कर उन्होंने आज फिर कुछ और नई घोषणाएं की, जिनमें प्रमुख हैं – कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक जिले में गरीबों विशेषकर एससी, बीसी के बच्चों के लिए जिला प्रतिभा विकास केंद्र खोले जायेंगे जिनमे सी और डी श्रेणी की नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन वर्गों के प्रतिभावान बच्चों को आईएएस, आईपीएस तथा एचसीएस परिक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक प्रतिभा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इन केन्द्रों में कोचिंग लेने वाले बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2004 में केन्द्र की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पैंशन स्कीम को बन्द करने के फैंसले को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि सरकार बनने पर वे पुरानी पैंशन स्कीम को पुनः लागु करेंगे।

अभी हाल में हुए एशियाई खेलो में पदक विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुए हुड्डा ने सरकार से मांग की कि वह इन खिलाडि़यों को घोषित नीति के अनुसार राशि तथा नौकरी तुरंत प्रदान करे। हरियाणा से सम्बंधित खिलाड़ी चाहे फौज में हो या रेलवे में या केंद्र सरकार के किसी और विभाग में नौकरी करता हो उसे राशि और नौकरी देने में किन्तु परन्तु लगाने की जरूरत नहीं है इस से खिलाड़ी का हौसला टूटता है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाडि़यों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है यदि यह सरकार उनको इनाम नहीं देगी तो उनकी सरकार बनने पर वह खिलाडि़यों को पूरा इनाम, पूरा सम्मान और नौकरी देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनक्रांति रथ यात्रा के आज के कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा की जम कर तारीफ की और कहा कि जब भी वे उनसे मिले हमेशा अपने हलके के कामों की चर्चा की I

इस मौके पर इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश राठी व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जिला कुरुक्षेत्र के भाजपा संयोजक एडवोकेट रामेश्वर चहल और सह संयोजक एडवोकेट अमित अठवाण का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इन सबका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा I

इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विधायक रघुवीर सिंह कादयान, विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक करण दलाल, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जगबीर मलिक, विधायक उदय भान, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक जय तीरथ दहिया, विधायक शकुंतला खटक, विधायक ललित नागर, पुर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, परमवीर सिंह,सतविंदर राणा,पूर्व सीपीएस रण सिंह मान, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व सीपीएस विनोद भयाना, दिल्लूराम बाज़ीगर, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, मराठा विरेन्द्र, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, पूर्व मंत्री राम भाज लोधर, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक बी एल सैनी, पूर्व विधायक अशोक कश्यप, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, भीम सेन मेहता, धरमेंदर ढुल, रणधीर धीरा, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सत्य नारायण लाठर, पूर्व विधायक नफे सिंह बाल्मीकि, लहरी सिंह, पवन गर्ग, मेवा सिंह, मंदीप सिंह चट्ठा, वरुण मुलाना, हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष सचिन कुंडू, जाकिर हुसैन, राज कुमार त्यागी, डॉ. के वी सिंह, कर्मवीर सैनी, कुलदीप वत्स, रणधीर फतेहाबाद, प्रदीप सांगवान, सुरेंदर दहिया, डॉ. रवि परूथी, ब्रिज पाल छप्पर, तेलूराम जांगड़ा, सुनीता नेहरा, जितेंद्र बाल्मीकि,अनिल शोरेवाला ,राकेश शर्मा (टोनी), राकेश बुधवार, धर्मवीर गोयत, जयदीप धनखड़,संदीप तंवर,सुरेन्द्र नरवाल, अनिल राणा, रघुबीर संधु,प्रदीप पुण्डरी,सुनीता बताण ,कुलविंदर खैरा, सार्जेंट,रणधीर, मोहन लाल भंवरा ,सुरेश खुर्दबन,संजीव सैनी,जलेश शर्मा,सिमरनजीत सिंह ,पवन जैन, ओमप्रकाश ढांडा,सत्तू, जगबीर ढिगाना, शैंकी थानेसर, करण चट्ठा, सुखबीर ग्रेवाल, जीतेंद्र बब्लू, सुभाष रामगढ़ व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
10 सितम्बर 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा
नक्षत्र – उत्तरा फाल्गुनी
योग – साध्य
करण – किस्तुध्न

राहुकाल –
7:30AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 06:08 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:37 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩उत्सव -🚩
नवखाना नवरात्री।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 06:03 07:37 शुभ
शुभ 09:10 10:44 शुभ
लाभ 15:25 16:58 शुभ
अमृत 16:58 18:32 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 22:53 00:16 शुभ
शुभ 01:43 03:10 शुभ
अमृत 03:10 04:37 शुभ

 राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में सरकार ने 4 प्रतिशत की कटौती कर दी है


रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और उछाल आया है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.50 प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 72.61 प्रतिलीटर हो गई है


देश में पेट्रोल-डीजल की कीमते लगातार बढ़ रही हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार ने वैट कम करने का फैसला किया है. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में सरकार ने 4 प्रतिशत की कटौती कर दी है. नई कीमतें आधी से रात से लागू होंगी.

रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे का और उछाल आया है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.50 प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 72.61 प्रतिलीटर हो गई है. यह कीमत तब है जब दिल्ली में अन्य सभी मेट्रो सिटी से पेट्रोल सबसे सस्ता है.

देश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच कांग्रेस ने सोमवार 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है. कांग्रेस के बुलाए इस बंद को विपक्ष की डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, एमएनएस जैसी कुल 18 छोटी-बड़ी पार्टियों का समर्थन है.

चंडीगढ़ से लाल डोरे का आतंक खत्म: शर्मा

Photo by Rakesh Shah

आज दिनांक 08/09/2018 को प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करके अविनाश सिंह शर्मा, “ चंडीगढ़ की आवाज “ ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से चंडीगढ़ के गांवों (फैदा, धनास, कैंबवाला, खुड्डा अली शेर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा  जस्सू, सारंगपुर, किशनगढ़, बहलाना, दरिया, मौली जगरा, माखन माजरा, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द और हल्लो माजरा आदि) में लाल डोरे के नाम पर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के तहत गांव वासियों के बने मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे थे । यह भाजपा – कांग्रेस नेताओं के इशारों पर उत्पीड़न की राजनीति हो रही थी । भाजपा-काग्रेस के हर चुनाव का मुद्दा लाल डोरा होता था | “ चंडीगढ़ की आवाज “ ने चुनावी मेनफेस्टो के लाल डोरे की बड़ी समस्या का हाई कोर्ट के माध्यम से पूरा कर दिया है | ग्राम फैदा निवासी राज कुमार एवं अन्यो प्रेस कांफ्रेंस में साथ बैठ कर बताया कि अविनाश सिंह शर्मा की बदौलत हम लोगो का मकान बचा और न्याय मिल सका | लाल डोरे का आतंक चंडीगढ़ के गांवों से खत्म हो गया है | इसी के साथ लाल डोरे के बाहर रहने वाले लोगो को पक्की राहत मिल गई | चंडीगढ़ के ग्राम फैदा में सैकड़ों ग्रामवासियों को पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 के तहत अप्रैल 2016 को  नोटिस आया था । सैकड़ों ग्रामवासियों ने लिखित जिम्मेदारी अविनाश सिंह शर्मा को अपनी पैरवी लिए  दिया था | अविनाश सिंह शर्मा, फैदा ग्रामवासियों की पैरवी  के लिए लैंड ईकयूजेशन जज के सामने लिखित जवाब के साथ पेश हुए थे । अविनाश सिंह शर्मा ने जवाब में पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट चंडीगढ़ के अंदर लागू नहीं होता ये स्पष्ट रूप से लिखा था ।  सुनवाई के बाद कोई नोटिस नहीं आया था | फिर अचनाक  22 मार्च 2017 से चंडीगढ़ प्रशासन के लोग मकान तोड़ने की बात करने लगे थे । और एडवाइजर का आदेश बता रहे थे । 23 मार्च 2017 को लिखित पत्र के साथ एडवाइजर से अविनाश सिंह शर्मा मिले थे और 27/03/2017 सूचना अधिकार 2005के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ से ग्राम फैदा की कार्रवाई की प्रति मांगी थी । जिस के बाद 30/03/2017 को ग्राम वासियों को डिमोलिशन की प्रति भेजी गई थी । चंडीगढ़ की आवाज अविनाश शर्मा के मदद से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मोहनलाल सगगर ने दिनांक 05/04/2017 को राजकुमार एवं ग्राम वासियों का रिट CWP-7426-2017 हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा में फाइल करवाया । कोर्ट का खर्च “ चंडीगढ़ की आवाज “ ने उठाया । जस्टिस ने 07/04/2018 को अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद स्टे आर्डर दिया था । उसी के आधार पर और भी पीड़ितों को लाल डोरे पर स्टे मिला । 29/08/2018 को अधिवक्ता मोहनलाल सगगर की दलीले सुनने के बाद माननीय जस्टिस सूर्यकांत , जस्टिस  सुदीप अहलुवालिआ ने अपने फैसले में स्पष्ट रूप से लिखा है । कि चंडीगढ़ के अंदर पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 लागू नहीं होता है । जो पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई हुआ वह गलत है । क्योंकि जगह चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी के अंदर है । चंडीगढ़ प्रशासन के डेमोलेशन नोटिस ( पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 नोटिस ) को खारिज कर दिया ।  हाई कोर्ट के आर्डर के बाद अब किसी भी ग्राम में बुलडोजर नहीं चलेगा | हाई कोर्ट के फैसले से ग्राम ( फैदा,खुडा अली शेर, कैंबवाला, किशनगढ़, धनास, खुड्डा अली शेर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, सारंगपुर, किशनगढ़, बहलाना, दरिया, मौली जगरा, माखन माजरा, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द और हल्लो माजरा आदि)  से लाल डोरे का आतंक खत्म हो गया |

इस संबंध में चडीगढ की आवाज के महामंत्री, कमल किशोर शर्मा, ने सवाल उठाते हुए दोनेा दलो के नेताओ से आम जनता की कचहरी में आकर उनके सवालो के जवाद देने की मांग करते हुए दोनेा पार्टीयो के नेताओं पर सवाल दागे जिनमें मुख्त: पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट 1952 जोकि चंडीगढ़ में लागू नहीं होता परंतु भाजपा-काग्रेस के नेताओं ने पता होने के बावजूद भी वर्षो से लोगों के घरो पर बुलडोजर क्यों चलवा रहे थे। उन्होने पुछा कि क्या लोगो को इंसाफ लेने के लिए हर बार माननीय हाई कोर्ट ही जाना होगा ? उन्होने कहा कि या तो यहां के भाजपा-काग्रेस के राजनेता अनपढ़, एवं नासमझ है, या वो आज तक लोगो को दुखी करने की राजनीति करते आ रहे है, आज दोनो पार्टीयों के नेताओ को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिऐ ।

Incentives must for doctors in rural areas to cope with shortage: VP Singh Badnore

Photo by Rakesh Shah


GMCH among top 10 medical colleges; 6.76 lakh patients took treatment from OPD: Dr. B.S. Chavan, Director Principal


Chandigarh, September 9, 2018: Government Medical College and Hospital (GMCH), Sector 32 here today observed its 27th annual day at the hospital premises here. V P Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, was the Chief Guest on the occasion.

 

V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh, while addressing the gathering said, “I am very happy to be here on the occasion of the Annual Day Celebrations of a very prestigious medical college of our country. It is noteworthy that this institute is also contributing towards the pool of paramedical professionals and staff nurses by running these paramedical courses.”

The Administrator said, doctors are mitigating the suffering of people and we must acknowledge as a nation the great work this community is doing. However, a lot needs to be done as we are facing severe shortage of doctors in rural and semi urban areas.  This problem is more acute in rural areas where most of the population of our country lives.  The doctors can be given some incentive to serve in the rural areas or we can have people trained only for serving in rural areas.

Photo by Rakesh Shah

He expressed his concern over lifestyle diseases like hypertension, coronary artery disease, lipid disorders etc. which are on the rise and stressed on adopting a healthy lifestyle by eating right type of food, regular exercise and to imbibe the practice of doing yoga.

“I am happy to note that GMCH is in the forefront of providing tertiary level care not only to the residents of Chandigarh but also to the population of surrounding states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh, Uttarakhand and Jammu & Kashmir. I wish similar health care facilities can be established in the surrounding states as well”, he added.

Dr. B.S. Chavan, Director Principal, GMCH, while addressing invitees said it was on this day in 1991, when the first batch of 50 MBBS students was admitted to this prestigious college.  Since then, 9th Sept is celebrated as the Annual Day of Government medical college and hospital.

Photo by Rakesh Shah

“As far as training of medical professionals is concerned, this year we are ranked amongst the top 10 medical colleges of the country. Our first 4 MBBS students this year are from TOP 100 All India NEET rank. Our MD/MS seats have been increased from 119 to 125 and these seats will be increased to 140 and MCI has already conducted inspection for these additional seats for 2019. This will improve patient care as junior residents are the backbone of any health care establishment. From this year, we have started MD in Radiation Oncology. This will improve care of cancer patients”, said Dr. Chavan. He added last year approximately 6.76 lakh patients took treatment from OPD, 1.36 lacs came to emergency and trauma services, conducted 17000 major surgeries and 39000 minor surgeries.

Among other prominent present were, Arun Kumar Gupta, Secretary Home-cum-Medical Education & Research, Chandigarh Administration, Prof. J.S. Chopra founder Director-Principal of GMCH, Prof. V.K. Kak, Prof. H.M. Swami, Prof. Raj Bahadur, Prof. A.K. Janmeja and Prof Atul Sachdev, former Director Principals of GMCH were among those present.

अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को मिलेगी नौकरी आवेदन के लिए वेब साइट खुली: विज

Anil Vij, photo bu Rakesh Shah

चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:

खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी प्राप्त करने की पात्रता संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि कुल 10 एकल प्रतियोगिताओं तथा 10 टीम प्रतियोगिताओं मे पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए नौकरी का चार्टर जारी किया है। इसके तहत ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप, एशियन, पैरा एशियन, राष्ट्रमंडल खेलों सहित अन्य खेलों में पदक विजेताओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इस संबंध आवेदन एवं अधिक जानकारी खेल विभाग की वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in पर लोड की गई है।

नारनौल का नागरिक हस्पताल अब 100 से बढ़ाकर 200 का होगा: विज

Anil Vij photo by Rakesh Shah

चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नारनौल के नागरिक अस्पताल को अपग्रडे करके 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

श्री विज ने बताया कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने की लम्बे समय से मांग चल रही थी। इसके उन्नयन के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी ताकि नारनौल एवं आसपास के लोगों को इसका लाभ जल्दी मिलना शरू हो सके। इस अस्पताल के अपग्रेड होने से वहां के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मोदी सरकार नहीं, मुनाफाखोर कम्पनी चला रहे हैं, देश के गरीब कभी माफ़ नहीं करेंगे – सुरजेवाला

समालखा की अनाज मंडी में आयोजित बदलाव रैली में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य व कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला


– भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास, अब बन गया है देश प्रदेश का विनाश और भाजपा का विकास
– पद प्राप्ति नहीं व्यवस्था परिवर्तन की है यह बदलाव रैली
– भाजपा ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर 52 महीने में 11 लाख करोड़ लूटे


समालखा, 09 सितम्बर 2018
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज व पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर पर जोड़ी को देश के इतिहास में सबसे बड़े किसान विरोधी क़रार दिया है।
यहाँ समालखा की अनाज मण्डी में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय छौक्कर द्वारा आयोजित बदलाव रैली में जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच सुरजेवाला ने मोदी व खट्टर सरकार को निशाने पर लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज पूरे हरियाण प्रांत और पूरे देश के अंदर पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीडि़त, व्यथित और आंदोलित है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी खट्टर के चार साल में किसानों को बेहाल कर दिया गया है। मोदी और खट्टर सरकार द्वारा इससे बड़ा अन्याय किसान के साथ क्या हो सकता है कृषि मूल्य आयोग का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 2340 रु प्रति क्विंटल होने के बाद भी किसानों को 1750 रु प्रति क्विंटल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार द्वारा पिछले 6 महीने में डीएपी की कीमत 25 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। 1091 रु से 1290 रु प्रति 50 किलो के बैग पर बढ़ा दिए। इसके अतिरिक्त यूरिया के कट्टे का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो बढ़ाते हुए रेट में बढ़ोत्तरी कर दी व इसके साथ ही बीज,बिजली, सिंचाई के साधनों के रेट बढ़ा दिए।

सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 22 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 6 हजार 700 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की 5 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि निजी कंपनी मुनाफा योजना होना चाहिए था।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा ने पेट्रोल व डीज़ल पर भारी टैक्स लगाए, जिसके चलते डीज़ल व पेट्रोल आज भी उसी भाव में मिल रहा है,जब कच्चे तेल की कीमतें दोगुना हुआ करती थीं। सुरजेवाला ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 16 मई 2014 को पेट्रोल के भाव 71 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 55.49 रु प्रति लीटर थे लेकिन आज साढ़े 4 साल के बाद पेट्रोल के भाव 81.75 रु और डीजल 74.17 रु प्रति लीटर की बढोत्तरी करके भाजपा इस देश पर कुठाराघात कर रही है और इतना ही नही जब कांग्रेस का राज था तब डीजल पर 9.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर21.5 प्रतिशत वैट था लेकिन आज खट्टर सरकार ने डीजल पर 17.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर 5 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 26.25 प्रतिशत की बढोत्तरी करने के साथ पेट्रोल पर 212% और डीजल पर 443% अतिरिक्त टैक्स लगाकर भाजपा ने इस प्रदेश के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 11 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 18 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। यही भाजपा व कांग्रेस की सोच का फर्क है। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 18 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5600 करोड़ रुपया दिया गया। 14हजार 800 करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा योजना व किसान शोषण योजना होना चाहिए था।

सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही रवैये के कारण प्रतिदिन 46 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। रादौर, यमुनानगर, शाहबाद के किसानों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसानो के आलू के 25 पैसे के भाव पर जब किसान खट्टर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हैं तो उस विरोध का जवाब खट्टर सरकार द्वारा उन्हें पुलिस की लाठियों और गोलियों से दिया जाता है। आज खट्टर सरकार ने इरादाएकत्ल के मुकद्दमे के 47 किसानों को जेल में बंद कर रखा है। क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार?इसलिए बदलाव की जरूरत है।
सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 2 लाख 83 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो 62करोड़ किसान मजदूरों का 2 लाख करोड़ रु क्यों नही माफ हो सकता।क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार?इसलिए बदलाव की जरूरत है। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रु कर्जा माफ किया और अब कांग्रेस सरकार बनते ही गरीब किसान खेत मजदूर का 1 लाख तक का कर्जा माफ किया जाऐगा।

कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही समलाखा में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए एक शुगर मिल का निर्माण करवाया जाएगा और जिसके शिलान्यास का पत्थर भी संजय छौक्कर की रहनुमाई में संपन्न होगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय छौक्कर, पूर्व मंत्री बचन सिह आर्य, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि, पूर्व विधायक अनिल धन्तौडी, पूर्व विधायक फूलसिंह वाल्मीकि, पूर्व विधायक ए सी चौधरी, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व मंत्री सुलतान जडौला, सतबीर भाणा, भूपेन्द्र फौगाट, ईश्वर नैन, सज्जन सिंह ढुल, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र कुंडू, जगदीश मंडोली, शालिका, कर्मबीर मायना, नाहर सिंह संधू, अनंत दहिया, दीपक देशवाल, सुरेश युनिसपुर, सुधीर गौतम, दिलबाग ढांडा, रोहताश बेदी, रोहित मान, शेर सिंह निलोखेड़ी, जगदीश खरखौदा, राजेश बडौली, विद्या रानी दनौदा, रामनिवास सुरजाखेड़ा, बिल्लू चंदाना, अमन चीमा, धर्मबीर कौलेखां, सत्येन्द्र मोर, मोम्म्दी बेगम, वीणा देशवाल आदि कांग्रेस के नेताओं ने भी संबोधित किया।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
09 सितम्बर 2018, रविवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस
नक्षत्र – मघा (8:01 तक)
पूर्वा फाल्गुणी
योग – सिद्ध
करण – चतुष्पद

राहुकाल –
4:30 PM – 6:00 PM

🌞सूर्योदय – 06:07 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:32 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
कुशोत्पाटिनी।
पिठोरी।

🚩उत्सव -🚩
अभानेरी।
हैकनी कार्निवल

🚩पर्व -🚩
नीलमपरूर पूरम पदायनी (केरला)।
🚩जयन्ती -🚩
मिमकूट।

🚩दिवस -🚩
विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
इस दिन कुशा को उखाडकर माँ लक्ष्मी का आहावान करते है। इस दिन से लक्ष्मी की पूजा प्रारम्भ हो जाती है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 09:11 10:44 शुभ
अमृत 10:44 12:18 शुभ
शुभ 13:52 15:26 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 18:33 19:59 शुभ
अमृत 19:59 21:25 शुभ
लाभ 01:45 03:11 शुभ
शुभ 04:37 06:03 शुभ

आज का राशिफल

🌹आपका राशिफल🌹
टिप्स फॉर टुमॉरो 09-09-2018 रविवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज गंड मुला योग – सर्वार्थ सिद्धि योग – सिद्धि योग – छत्र योग – मित्र योग – दर्श अमावस्या – तिथि अमावस्या और पुरवा फाल्गुनी नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज हो शके तो ऐसे शिवलिंग का पूजन करे जो बिल्व वृक्ष के निचे स्थापित हो और उस पर पंचामृत से अभिषेक करे और उसक सामने बैठ कर रूद्र गायत्री मंत्र का पाठ करे ( ध्यान रहे आज पीपल को स्पर्श ना करे नाही उसका पूजन करे परन्तु आप चाहे तो दूर से दर्शन कर शकते हे )

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ नमो नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

 

आज क्या करे – किसी के साथ सम्बन्ध सुधारने हे तो आज का दिन श्रेष्ठ हे, अगर कोई आपका दुश्मन हे तो उसके साथ भी सुलह करने लिए भी उत्तम दिवस हे, अगर प्रोपर्टी से जुडा कोई प्रश्न हे तो आज सके बारे में भी डिस्कस करके उसे सुधार शकते हे …

आज क्या ना करे – आज किसी भी बात में अपने इगो को शांत रक्खे अन्यथा आपको ही हानि होगी, ज्यादा ज्ञान वर्धक कार्यो से भी आज के दिन दूर ही रहे, आज हीलिंग और रोग सुधार का कार्य भी ना करे …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज लेडीज़ या जेंट्स ब्यूटी पार्लर की मुलाक़ात लेना शुभ रहेगा …

आज शाम 5 बजे से 7 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज नमक का सेवन ना ही करे तो उत्तम हे …

दान पुण्य उपाय – आज किसी धर्म स्थान या किसी जरुरत मंद को भोजन बनाने का सामान भेट करे …

वस्त्र उपाय – आज लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु काले रंग के वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें मानसिक रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

09 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज सप्त धान्य का दान जरुर करे ….

 

09-09-2018 रविवार
💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
बेवजह झुंझलाहट रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें। दौड़धूप अधिक होगी। लाभ में कमी रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। बिछड़े साथियों से मुलाकात होगी। क्रोध न करें।

🐂वृष
थोड़े प्रयास से काम बनेंगे। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। थकान महसूस होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा मनोनुकूल रहेगी।

👫मिथुन
घर में अतिथियों की आवाजाही रहेगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। उचित निर्णय ले पाएंगे। धनार्जन होगा। जल्दबाजी न करें। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य पर व्यय होगा।

🦀कर्क
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी व लापरवाही न करें, लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

🐅सिंह
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें, बाकी सामान्य रहेगा। चिंता बनी रहेगी। झंझटों में न पड़ें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।

🙍‍♀कन्या
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आय में वृद्धि होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

⚖तुला
योजना फलीभूत होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रोजगार व आय में वृद्धि होगी। निर्णय क्षमता बढ़ेगी। यात्रा सफल रहेगी। योजना फलीभूत होगी। आय के साधन बढ़ेंगे।

🦂वृश्चिक
राजकीय सहयोग से काम बनेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। बेरोजगारी दूर होगी। धनार्जन होगा। अपनी जानकारी गोपनीय रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।

🏹धनु
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। बनते काम बिगड़ेंगे। आवक बनी रहेगी। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। झंझटों से दूर रहें।

🐊मकर
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय सहयोग से काम बनेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार के सदस्य कार्य में सहयोग करेंगे। लाभ में वृद्धि होगी। विवाद न करें। राजकीय सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी।

🍯कुंभ
संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। मान में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। धनार्जन होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

🐟मीन
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏