आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷🌷
30 सितम्बर 2018, रविवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी
नक्षत्र – रोहिणी
योग – सिद्ध
करण – तैतिल

राहुकाल –
4:30PM – 6:00PM
🌞सूर्योदय – 06:19 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:05 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत:-🚩
चन्द्र षष्टी व्रत।
🚩विशेष:-🚩
षष्ठी का श्राद्ध।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

A day to remember the hardship and suffrage of Mothers, Grand and Great Grand Mothers

Photo: Ranjit Singh AhluwaliaSome men might think the celebration is just for women. That is far from the truth. We hope that men will join in, celebrating the achievements of their mothers, grandmothers and great grandmothers. Many of their great grandmothers may have helped women gain the vote in 1893. Without these wise and determined female ancestors (and their male supporters) their sisters, wives and daughters would not have the opportunities they have today.

White Camellia still so relevant and adored

The reason the white camellia is associated with Suffrage is because the men in the House of Representatives, who voted in favour of women gaining the right to vote, were given and wore a white camellia. Let’s recognise the hard work and sacrifice that both women and men displayed to achieve women’s suffrage at the Suffrage Parade.

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

 

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

“Mrs Punjaban NZ 2018”

Ranjit Singh Ahluwalia,

Country Head Australia, Fizi, NewZeland.

Sukhvinder Bhullar( Pageants of India ,NZ) organised the SASH CEREMONY OF THE 5TH ANNIVERSARY EVENT OF MRS PUNJABAN NZ 2018, TODAY 29-09-2018 for all 11 finalists at Bolliwood Indian Restaurant, Howick, Finalists are Gurpreet kaur,Simrat Kaur, Amandeep kaur, Mehak Joshi, Manpreet Kaur, Aman Sohi, Sharon Waraich, Jaspreet Kaur, Preeti Kalra, Aman Sandhu, Geetanjali Sharma Vashisth and Amrita Kaur. Presents at the event were winners of our event, Mehar Dua, Miss India Worldwide NZ 2018, Mrs India NZ 2018,Pallavi Vazirani, Mrs India Fiji(NZ) 2018, Sangeeta Mishra, Miss India Fiji(NZ) 2018, Anshani Kant and Mrs India Globe NZ 2018, Manmeet Hora Dua, also last years winner of Mrs Punjaban NZ 2017, Navjot Sahota, others were , Bhavna Singh Chahal, Rupinder Virk, Ashti Chauhan, Sarkaw Mohammad,Kiran Man Bal. The final event will be held on 27th October, 2018 at Papakura RSA

 

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

Presents at the event were winners of our event, Mehar Dua, Miss India Worldwide NZ 2018, Mrs India NZ 2018,Pallavi Vazirani, Mrs India Fiji(NZ) 2018, Sangeeta Mishra, Miss India Fiji(NZ) 2018, Anshani Kant and Mrs India Globe NZ 2018, Manmeet Hora Dua, also last years winner of Mrs Punjaban NZ 2017, Navjot Sahota, others were , Bhavna Singh Chahal, Rupinder Virk, Ashti Chauhan, Sarkaw Mohammad,Kiran Man Balthis all done under the leadership of Virginia Warren

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

Our gorgeous 11 finalist for Mrs Punjaban NZ 2018, frm left:-
Preeti Kalra
Aman Sohi
Sharon Waraich
Jaspreet kaur
Aman Sandhu
Amandeep kaur
Amrita kaur
Simrat kaur
Gurpreet kaur
Mehak Joshi
Manpreet kaurGeetanjali Sharma Vashisth

आज का पंचांग

 🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
29 सितम्बर 2018, शनिवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी
नक्षत्र – कृत्तिका
योग – वरियान
करण – बालव

राहुकाल –
9:00AM – 10:30AM
🌞सूर्योदय – 06:18 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:07 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩विशेष:-🚩
पंचमी का श्राद्ध।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार की लगभग 62 समस्याएं रखी गई, जिनमेंं से उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया

पिंजौर/कालका, 29 सितंबर:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार की अध्यक्षता मेें जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर खंड के गांव नंदपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी।  उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार की लगभग 62 समस्याएं रखी गई, जिनमेंं से उपायुक्त ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही विभिन्न अधिकारियों के सहयोग से निपटारा किया शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा की प्रियंका व कोमल को प्रथम स्थान, सांतवी कक्षा की कोमल, कक्षा छटी की सिवानी, पांचवी की कोमल व चतुर्थ कक्षा में प्रथम रीतिको को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। उन्होने अधिकाश्ंा शिकायतो में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की थी जिस पर उपायुक्त ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे के उपरांत ही पात्र व्यक्त्यिों के राशन कार्ड बनाए जाएगें। गांव नन्दपुर में कुश्ती अखाड व पार्क में ऑपन जिम की व्यवस्था करने की मांग की। उपायुक्त ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस कार्य को पूरा करने के  निर्देश दिए। भुवाना पंचायत के गांव जैथल में पीने को पानी का टयूबवैल लगवाने की मांग पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरबार में जनौली के सरंपच ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगड में स्कूल कमरों का निर्माण के अलावा व चौकीदार व स्वीपर की नियुक्ति करवाने की मांग की। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भुवाना के संरपच नेकालका से जनौली-भुवाना, भुवाना से डगरोग में बस सेवा की मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज परिवहन विभाग के अधिकारी बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। नंदपुर के रतिराम ने बरसात में कच्चा मकान गिरने पर अनुदान की मांग की जिस पर उपायुक्त ने संबधित पटवारी को तुरंत जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
बुजुर्ग कोटिया के लोगों  ने अवैध खनन रूकवाने की मांग की। उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को इस पर अंकुश लगवाने के साथ साथ निरंतर चैकिंग के निर्देश भी दिए। मगनी वाला के सरंपच ने गांव में खेल मैदान बनवाने की मांग की । इसके अलावा उपायुक्त ने व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी और उनका संबधित अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान किया।
  अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने जनता दरबार में लोगों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे गांव में साफ-सफाई रखें और गंाव का कूड़ा-करकट व गोबर किसी निर्धारित स्थान पर गांव से दूर रखें ताकि गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से उनके स्वास्थ्य पर कुप्रभाव न पड़े। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि अपने घरो के आस-पास व छतों पर टायर, गमले, कूलरों आदि का पानी भी समय-समय पर बदलते रहें ताकि मच्छर न पनप सकें और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में एप डानलोड करें और गांव की नालियों, धार्मिक स्थानों, आंगनबाड़ी स्कूलों व अस्पतालो में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ वहां पर बने शौचालयों की सफाई की दिशा में विशेष ध्यान दें।
इससे पूर्व विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण स्कीमों के बारे में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए। यहां पर राज्य सरकार की समाज कल्याण की स्कीमों के संबंध प्रचार साम्रगी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिन विभागों ने स्टॉल लगाए उनमें जिला राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, एस0डी0ओ(सी) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वित्तीय समावेशन अभियान, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह, डीआरडीए, पशुपालन विभाग, विद्युत, जनस्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बागवानी शामिल थे। एक ओर सुधार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से प्रौजेक्टर के माध्यम से सर्जिकल स्ट्राईक, पौंछे ‘जल के आंसू,‘ ‘म्हारा किसान बने खुशहाल‘ व ‘अंत्योदय‘ पर आधारित डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई गयी। कार्यक्रम के दौरान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ पर आधारित लघु नाटिका महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की भजन मंडली ने राज्य सरकार की विभिन्न स्कीमों का गुणगान किया। उन्होंने किसानों को फसल अवशेषों को खेतों में जलाने से होने वाले नुक्सान के बारे में भी जागरुक किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने गांव में सफाई अभियान की शुरूआत भी की। जिसमें गांव के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया।
 कार्यक्रम में एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, एसीपी विजय देसवाल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजोर अभिमन्यु, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघना कंवर, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियांता शिवराज चौहान,गांव की संरपच सुमन व आसपास के क्षेत्र के  पंच सरपंच व अन्य लोग भी  उपस्थित रहे थे।

इस तरह के कार्यक्रमों से युवा देश के साथ जुड़ता है : कर्नल श्याम सुंदर कालिया

पंचकूला, 29 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने उड़ी सेक्टर के शहीदों का बदला लेने के लिए अभूतपूर्व कार्य करके दुश्मनों के घर जाकर उनके बंकरों को निस्तेनाबूत किया। सेना ने यह बहुत बड़ा साहस और बहादुरी का परिचय दिया है।
श्री गुप्ता आज सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी सालगिरह पर सेक्टर एक स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राईक में पड़ोसी देश के सैनिकों को यह जता दिया कि हमारे सैनिक किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। अगर जरूरत पड़े तो उनके घरों में जाकर भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पराक्रम को सलाम करते हैं। हमारी सेना संकट के समय देश के भीतर आई आपदाओं से निपटने के साथ-साथ देश की सीमाओं पर भी कड़ी धूप व न्यूनतम तापमान में भी रक्षा करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक से देश की जनता ने सैनिकों पर भरोसा किया है और इससे देश का गौरव भी बढा है।
विधायक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने सैनिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। युद्ध, आतंकवाद तथा अन्य घटना के दौरान घायल हुए अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के लिए निशक्तता के आधार पर अनुदान राशि 15 लाख से बढा कर 35 लाख रूपए तक देने का कार्य किया है। इसके अलावा सेना मैडल की राशि में भी भारी बढोतरी करके सैनिकों का मान बढाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मिलीट्री कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हरियाणा के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति बढा का 50 हजार रूपए कर दी गई है ताकि युवाओं में देश व राष्ट्र के प्रति जज्बा बढे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल श्याम सुंदर कालिया ने कहा कि सेना के इन पराक्रमों को स्कूल, महाविद्यालय स्तर पर पुरजोर से दिखाना चाहिए ताकि युवाओं में सेना के प्रति और अधिक रुझान बढे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भूख, प्यास व जख्मी होकर भी अंतिम सांसों तक लड़ाई लडऩे के लिए तत्पर रहती है। इसकी जानकारी नागरिकों को मिलनी चाहिए कि सेना किन हालातों में देश के नागरिकों के लिए अमन-चैन का माहौल बनाए रखने के लिए किस-किस तरहं प्रयासरत है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राईक क्या है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और सेना में रहते हुए अपने अनुभवों को भी विस्तार से बताया।
इससे पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आज हम सब सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राईक के दौरान पड़ोसी देश की सेना ने उड़ी क्षेत्र में कायराना हमला करके 19 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक को अंजाम दिया और उनके 40 से अधिक सैनिकों को मार गिराया तथा उनके बंकरों को भी नष्ट कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राईक से आर्मी विंग के मनोबल में बढोतरी हुई है और देश की जनता ने भी सेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य से भरोसा बढा है व आज पूरा राष्ट्र वीर जवानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह को आयोजित करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि वीर सैनिकों द्वारा किए गए बहादुरी कार्यों की जानकारी युवा पीढी को मिले और वे उनके इन बलिदानों से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र की अखंडता की मजबूती के लिए आगे आएं। इसके साथ-साथ युवा पीढी अपने वीर सैनिकों के से प्रेरणा लेकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म भी दिखाई गई तथा देश के वीर सैनिकों के पराक्रम एवं अदम्य साहस को सलाम नामक लिटरेचर भी वितरित किया गया। इसके साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर एक, सार्थक स्कूल, सत्य कला मंच तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अर्चना मिश्रा ने कालेज की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढी है और इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर उनकी धन्यवाद किया। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके  मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ है।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव पूर्व कर्नल नरेश सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी सहित जिला प्रशासन व कॉलेज के विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस का एक ही नारा है- मोदी को हटाना है, अब चाहे पाकिस्तान हटा दे या माओवादी हटा दें: पात्रा


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है


भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी मामले में विपक्ष के हमलों के बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है. पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि राहुल गांधी आप बार-बार राष्ट्रद्रोहियों के साथ खड़े क्यों नज़र आते हैं?

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र हित की जीत है.’

पात्रा ने कहा कि ऐसे लोग जो राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें यह चुनने की छूट नहीं है कि वे किस प्रकार की जांच का सामना करेंगे और कानून कब और कैसे काम करेगा.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश की जीत है. यह फैसला कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आज देश को कुचलने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए भी तैयार हैं.

पात्रा ने सवाल किया, ‘राहुल जी आप बार-बार राष्ट्रद्रोहियों के साथ खड़े क्यों नज़र आते हैं?’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक ही नारा है- मोदी को हटाना है, अब चाहे पाकिस्तान हटा दे या माओवादी हटा दें, लेकिन देश की जनता राष्ट्र सुरक्षा और मोदी के साथ है.

सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव हिंसा प्रकरण के सिलसिले में पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार करने के साथ ही इन गिरफ्तारियों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आग्रह भी ठुकरा दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को पिछले महीने गिरफ्तार किया था परंतु शीर्ष अदालत के अंतरिम आदेश पर उन्हें घरों में नजरबंद रखा गया था.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने 2:1 के बहुमत के फैसले से इन कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई के लिए इतिहासकार रोमिला थापर और अन्य की याचिकायें ठुकरा दीं.

इंतज़ार कीजिये : ‘शाम का भूला सुबह को घर आ गया’. अनवर


तारिक अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के सवाल को मुद्दा बनाकर शरद पवार और पी ए संगमा के साथ कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था

तो क्या अब तारिक अनवर बतौर सांसद भी इस्तीफा देंगे या ….


बात पिछले 22 फरवरी की है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पुणे में अपनी सक्रिय राजनीति की 50वीं वर्षगांठ बिलकुल यूनिक तरीके से मना रहे थे. आयोजनकर्ता ‘जगटीक मराठी ऐकेडमी’ ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे को खुले मंच पर शरद पवार के साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया था. इस पब्लिक मेगा शो का नाम रखा गया था ‘फ्री एक्सचेन्ज विटविन टू जेनेरेशन’.

राज ठाकरे ने सीधा सवाल किया ‘राजनीति में सत्य बोलने का खामियाजा आपने कभी झेला है?’ शरद पवार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘राजनीति में सच बोलना चाहिए. लेकिन सच बोलने से उस समय बचना चाहिए जब लगे कि ऐसा करने से व्यक्तिगत और समाज को क्षति होगी’.

मराठी मूल के पुणे वासी एक कलमजीवी ने इस वाकये को याद करते हुए बताया कि ‘शरद पवार का राफेल डील पर दिया गया बयान इसी सोच के परिप्रेक्ष्य में लोगों को देखना चाहिए. उनका बयान लॉन्ग रन में उनको व्यक्तिगत लाभ पहुंचाएगा और समाज की क्षति से बचाएगा’.

गुरुवार को एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ‘देश की जनता को मोदी सरकार की नीयत पर कोई शक नहीं है और राफेल फाइटर विमान के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग उचित नहीं है’.

विषय वस्तु को आगे बढ़ाते हुए हम बिहार की धरती पर लाते हैं. क्योंकि शरद पवार ने शब्द बाण पुणे में छोड़ा परन्तु घायल हो गए कटिहार के 67 वर्षीय एनसीपी सांसद और राज्य के कद्दावर ‘सेक्युलर’ नेता तारिक अनवर. अपने संगठन के चीफ के ‘बयान’ से आहत तारिक अनवर ने बागी रूख अपनाते हुए सांसदी और राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा करने की घोषणा कर दी.

कन्फर्म सूचना है कि तारिक अनवर 20 साल बाद दोबारा अपने पुराने राजनीतिक घर कांग्रेस में वापस जाएंगे और मीडिया में एक लिखित बयान देंगे कि ‘शाम का भूला सुबह को घर आ गया’. अनवर के करीबी बताते हैं कि कांग्रेस में जाने की बात बहुत पहले से चल रही है. उचित मौके का इन्तजार हो रहा था, जिसे शरद पवार ने अपने बयान से दे दिया.

तारिक अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के सवाल को मुद्दा बनाकर शरद पवार और पी ए संगमा के साथ कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था. इन तीनों का तर्क था कि किसी विदेशी महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए. कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों को पार्टी से निलंबित भी कर दिया था.

तारिक अनवर सत्तर के दशक से ही सक्रिय राजनीति में हैं. 1975 से 1977 के बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे. 1977 लोकसभा हार गए लेकिन 1980 और 1984 में कटिहार से जीते. इस कालखंड में यूथ कांग्रेस और सेवा दल के नेशनल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 1989 और 1991 लोकसभा में हारने के बाद 1996 में भारी मतों से जीते थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के एक साल तक अध्यक्ष भी थे, जब भागवत क्षा आजाद बिहार के सीएम बने थे. यूपीए द्वितीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी रहे हैं.

कांग्रेस के इनसाइडर बताते हैं कि तारिक अनवर को गांधी परिवार में मोह भंग अस्सी दशक के अंतिम समय में होना शुरू हो गया था. क्योंकि आश्वासन के बावजूद भी पीएम राजीव गांधी ने इनको बिहार का सीएम नहीं बनाया. अनवर के साथ दशकों तक काम किए एक नेता बताते हैं कि राजीव गांधी ने यहां तक कह दिया था कि बिहार के सीएम सत्येन्द्र नारायण सिंह आपको डिप्टी सीएम भी रखने को तैयार नहीं हैं. क्योंकि ऐसे प्रशासनिक दायित्वों के लिए आप परिपक्व नहीं हैं.

तारिक अनवर इतना तो समझते हैं कि एनसीपी का बिहार में कोई वजूद नहीं है. अगले महाभारत के लिए सारे दल तैयारी में लग गए हैं. कहते हैं कि आरजेडी के एक बड़े नेता ने भी तारिक अनवर को शरद पवार को तलाक देकर कांग्रेस में जाने सलाह दी थी. बकौल एक एनसीपी लीडर ‘ लोकसभा क्षेत्र मैक्सिमम वोटर्स दबाव बनाए हुए थे कि जितना जल्दी हो सके सांसद महोदय कांग्रेस में चले जाएं’.

बहरहाल, तारिक अनवर के जाने से शरद पवार के राजनीतिक हेल्थ पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि महाराष्ट्र में कटिहार के सांसद का एक प्रतिशत भी लोगों के बीच प्रभाव नहीं है. वैसे, बिहार में ऐसे लोग भी हैं, जो तारिक अनवर के उपर विश्वासघाती होने का आरोप लगाते हैं. जनता दल यू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंहा तो यहां तक कहते हैं कि शरद पवार ने तारिक अनवर जैसे जमीन रहित व्यक्ति को दो बार राज्यसभा भेजा लेकिन बदले में इन्होंने उस उपकार को ठेंगा दिखा दिया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मास अक्तूबर से दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र में नियमित साक्षरता शिविर लगाने के लिए शैड्यूल जारी

पंचकूला, 28 सितंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मास अक्तूबर से दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र में नियमित साक्षरता शिविर लगाने के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। इसके साथ साथ इन शिविरों में लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध करवाने के लिए पैनल अधिवक्ता व पैरा लिगल वॉलंटियर को नियुक्त किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विवेक गोयल ने बताया कि 7 अक्तूबर को भोज कुदाना, 14 को बरवाला खंड के गांव बूंगा, 21 को रायपुररानी खंड के गांव बागवाली, 28 को मोरनी के गांव रज्जीटिकरी में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। 4 नवंबर को बरवाला खंड के गांव कामी, 11 को रायपुररानी खंड के गांव भावली, 18 को मोरनी के गांव भोजकोठी, 25 को रायपुररानी खंड के गांव बधौड़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 2 दिसंबर रविवार को रायुपररानी खंड के गांव बहबलपुर, 9 दिसंबर को मोरनी के गांव दाबसू, 16 को रायपुरानी खंड के गांव नयागांव, 23 को बरवाला खंड के गांव नाडा व 30 दिसंबर को मोरनी खंड के गांव दुधगढ़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

पराक्रम दिवस के कल के आयोजन महाविद्यालय सेक्टर 1 से शुरू होंगे

पंचकूला 28 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता   29 सितंबर को प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगें।
यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से वर्ष 2016 में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राईक की गई। इस सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी साल गिरह  पर पूरे देश में  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत, भाषण, गीत एवं भजन प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि  कार्यक्रम के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए 11 बजे एक चेतना एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होगी जो सैैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सम्पन्न होगी। रैली में सैकड़ों युवा भाग लेंगें।
पंचकूला, 28 सितंबर- खेल विभाग हरियाणा द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियां उतराखंड के गडवाल मंडल विकास निगम कोडियाला ऋषिकेश में 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित पांच दिवसीय दूसरे चरण के रीवर राफटिंग शिविर में भाग लेंगी।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति ज्योतिरानी ने बताया कि इस शिविर में जिला पंचकूला से जो भी युवती भाग लेना चाहती है, उनका साक्षात्कार 3 अक्तूबर को कार्यालय जिला खेल अधिकारी  ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी वाईसीओ कुमारी अंजु आनंद, मोबाइल नंबर 9417850045 तथा वाईसीओ श्रीमति भावना राणा, मोबाइल नंबर 9464041284 पर संपर्क करें। सभी युवतियां अपने साथ अपना आधार कार्ड साथ लाये।
खेल अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय हाल में 3 से 5 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय अंतर केंद्र जिम्रास्टिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 550 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाग लेंगी। उन्होंने  बताया कि इस प्रतियोगिता में अर्टीस्टिक, ऐरोबिक्स तथा रिद्मिक के ईवेंटस करवाये जायेंगे।