Thursday, September 18
Anil Vij फोटो बी राकेश शाह

चंडीगढ़ ,8 सितम्बर ।

कुछ इनैलो नेताओं की ओर से अनिल विज को उनके रहमो करम से बने विधायक कीअटकलों पर विराम लगाते हुए मीडिया के समक्ष इस मामले में बड़ा खुलासा किया । केबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि ये बच्चे हैं, इनको कोई जानकारी नहीं है। मैं 5 चुनाव जीता हूँ और पांचों चुनावों में इनैलो ने मेरे खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा किया और मैं इनैलो के कैंडिडेट को हराकर जीता। एक बार इनको कैंडिडेट नहीं मिला था उस बार मैं भी हार गया था। 1990 में इन्होंने अम्बाला कैंट में अपनी पूरी ताकत लगाई और इनका सारा खानदान, सारी इनैलो पार्टी गली गली में भिखारियों की तरह वोट मांगते हुए घूमें परन्तु लोगों ने इन्हें नकार दिया। ये बात ये किस मुँह से कहते हैं। इनैलो- बसपा की चुनौती को नकारते हुए अनिल विज ने कहा कि ऐसे कई आए और कई गए।