‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’: संयोजक चेतन शर्मा


दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी


जम्मू-कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले आरएसएस से जुड़े एक एनजीओ ने रविवार को कहा कि वह अनुरोध करेगा कि उसकी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा सुनवाई हो.

सिविल सोसायटी ‘वी द सिटिजन्स’ की जम्मू कश्मीर शाखा के संयोजक चेतन शर्मा ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’

वर्ष 1954 राष्ट्रपति आदेश के जरिए संविधान में जोड़ा गया अनुच्छेद 35-ए जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देता है और राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने वाली महिला से संपत्ति का अधिकार छीनता है. यह अनुच्छेद राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति को राज्य में अचल संपत्ति खरीदने से रोकता है.

दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आवेदन दायर करके उन्हें जानकारी दी थी कि वह ‘राज्य में आगामी पंचायत एवं शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए’ इस याचिका पर सुनवाई स्थगित करवाना चाहती है.

शर्मा ने कहा, ‘हम दलीलें के लिए तैयार हैं. जो इस संबंध में दलीलें चाहते हैं उन्हें आगे आना चाहिए. इसे कितना टाला जाएगा? फैसला टालना समाधान नहीं है.’

आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 06-08-2018 सोमवारे हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – स्थिर योग – वर्धमान योग – वृद्धि योग – भद्रा योग – तिथि कृष्ण नवमी और अश्वनी और कृतिका नक्षत्र

आज के योग के अनुसार आज शाम सन्ध्या समय या रात्रि में शिव महिंम स्तोत्र पाठ जरूर करे ।।

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ पार्वती नाथाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे आज पुरानी आदत छोड़ने के लिए उत्तम, आज बाल कटवाना शुभ, पानी से जुड़ा कोई काम ना करे

आज क्या ना करे – आज रेस्ट ना करे

आज कहा जाना शुभ रहेगा – एग्रीकल्चर लेंड और इंड्रस्ट्रीयल एरिया

आज सुबह 7 30 बजे से 09 30 बजे के र बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में तली हुई चीज ना खायें

दान पुण्य उपाय – आज किसी धर्म स्थान में श्रीफल भेंट करे

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें जातीय रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

06 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज सुबह चंदन का टीका लगाकर घर से निकले

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

🐂वृष
अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी।

👫मिथुन
रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी।

🦀कर्क
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।

🐅सिंह
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी।

🙎‍♀कन्या
चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें।

तुला
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।

🦂वृश्चिक
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।

🏹धनु
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।

🐊मकर
शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें। मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।

🍯कुंभ
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।

🐟मीन
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।

लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा: राजनाथ सिंह

लखनऊ: 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने लखनऊ में अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा. सिंह ने लखनऊ में 938 करोड़ रुपये की लागत वाली 438 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, उसे बाद में सांसद लालजी टंडन और अब वह खुद आगे बढ़ा रहे हैं. लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा.

उन्होंने कहा कि लखनऊ की आबादी 35 लाख से भी ज्यादा है और 20 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत वाहन यहां हैं. राजधानी में 25-30 वर्षों के बाद की स्थिति के मद्देनजर आधारभूत ढांचे पर काम किया जा रहा है. आउटर रिंग रोड की घोषणा इसी की एक कड़ी है. गृह मंत्री ने कहा कि आउटर रिंग रोड की स्वीकृति मिलते ही लखनऊ में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयी है. वर्ष 2013-14 तक जहां प्रतिवर्ष 23 लाख यात्रियों का राजधानी स्थित हवाई अड्डे से आना-जाना होता था, वही 2017-18 में यह संख्या 47 लाख तक पहुंच गयी है. इसे देखते हुए हवाई अड्डे की पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता को सालाना एक करोड़ करने के लिये नयी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का 1383 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण स्वीकृत कर लिया गया है. इस महीने या अगले माह इसका शिलान्यास होगा.

सिंह ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए 4350 करोड़ रुपये की लागत से सबका साथ, सबका विकास ग्राम सड़क योजना शुरू की गयी. प्रदेश सरकार की गौरवपथ योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रमुख स्थान पाने वाले 24 मेधावी विद्यार्थियों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए सात करोड़ रुपये और 2018 के ऐसे 88 विद्यार्थियों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है.

गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक साथ 6.24 किलोमीटर लंबाई के चार एलिवेटेड हाईवे का आज शिलान्यास हो रहा है. इनके निर्माण पर 414 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. इसके अलावा 1900 करोड़ रुपये की लागत से गोमती नगर टर्मिनस का काम शुरू हो गया है. इसके बन जाने के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन के बोझ को कम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है. इससे जहां एक ओर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं आउटर पर रेलगाड़ियों में होने वाले संचालन विलंब को भी दूर किया जा सकेगा. इसी तरह 96 करोड़ रुपये की लागत से आलम नगर रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य
किया जा रहा है.

गोमती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि हैदर कैनाल पर 336 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम को मंजूरी दे दी गई है. पिछले महीने की 25 जुलाई से काम भी शुरू हो गया है. इसी तरह 11 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालयों पर काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार के पिछले 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान जहां प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल हुई है वहीं सड़कों तथा सस्ती दर पर निर्बाध बिजली मुहैया कराने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है.

स्मार्ट सिटी और अमृत योजनाओं के तहत लखनऊ के विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास, ग्राम सड़क योजना’ और ‘गौरवपथ- एक अभिनव प्रयास योजना’ पर पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया.

imprint के 112करोड़ की लागत के 122 शोध प्रस्तावना मंजूर

 

नई दिल्ली, 05 अगस्त 2018,

उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आईएमपीआरआईएनटी-II के तहत 112 करोड़ रुपये की लागत से 122 नई शोध परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, उन्नत सामग्री, आईसीटी और सुरक्षा / रक्षा शामिल है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कहा, “2145 प्रस्तावों में से, आईएमपीआरआईएनटी-II के तहत वित्त पोषण के लिए 122 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावों का चयन किया गया था, जो उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।”

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंजूर की गई 122 नई आईएमपीआरआईटी परियोजनाओं में से 81 उद्योग द्वारा प्रायोजित हैं…… यह उद्योग-अकादमिक जगत का सहयोग अनुसंधान की दिशा में नई उत्कृष्टता लाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी और निष्कर्ष के लिए अक्टूबर 2018 में ज्ञान पोर्टल शुरू किया जाएगा।

चयनित नए शोध परियोजना प्रस्तावों में: 35 (आईसीटी); 18 (उन्नत सामग्री), 17 (स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी), 12 (ऊर्जा सुरक्षा); 11 (सुरक्षा और रक्षा); 9 (सतत आवास); 7 (जल संसाधन और नदी प्रणाली); 5 (पर्यावरण और जलवायु); 4 (विनिर्माण); और 4 (नैनो प्रौद्योगिकी) शामिल हैं।

प्रकाश जवाड़ेकर ने कहा कि आईएमपीआरआईटीटी प्रस्ताव अब उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए खुले हैं जिनमें निजी संस्थान भी शामिल हैं, इससे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे।

आईएमपीआरआईएनटी अपनी तरह की एमएचआरडी समर्थित पैन-आईआईटी + आईआईएससी की संयुक्त पहल का अच्छा उदाहरण है, जिसके द्वार अब निजी संस्थानों के लिए भी खुल गए हैं। इससे मुख्य रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग की चुनौतियों का समाधान करने में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और हमारे देश भारत को और अधिक सशक्त बनाने के लिए, सक्षम और समृद्ध बनाने और आत्मनिर्भर बनाने में एक नये तरीके का प्रयोग नई ताकत प्रदान करेगा।

आईएमपीआरआईएनटी व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है जो उन क्षेत्रों में अनुसंधान का मार्गदर्शन करता है जो मुख्य रूप से सामाजिक रूप से प्रासंगिक हैं।

आईएमपीआरआईएनट-I के तहत 142 परियोजनाओं का कार्यान्वयन चल रहा है। इन परियोजनाओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अलावा कई मंत्रालयों, परिषदों और विभागों से समर्थन प्राप्त है।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
06 अगस्त 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी
नक्षत्र – कृतिका
योग – वृद्धि
करण – गर

राहुकाल –
7:30 AM – 09:00 AM

🌞सूर्योदय – 05:47 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:09 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत:-🚩
सावन सोमवार शिव पार्वती व्रत।

🌹🌹🌹विशेष:-🌹🌹🌹
शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव का दिन रविवार है। सोमवार मां शक्ति का दिन है। सावन माह के सोमवार को शिव शक्ति की उपासना का दिन माना जाता है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:45 07:25 शुभ
शुभ 09:06 10:46 शुभ
लाभ 15:47 17:28 शुभ
अमृत 17:28 19:08 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:08 00:26 शुभ
शुभ 01:46 03:06 शुभ
अमृत 03:06 04:26 शुभ

Course of investigation in Kerala nun sex abuse case proves police, govt are trying to shield accused bishop

A Congress MLA in Kerala was arrested and remanded in judicial custody two days after a woman filed a complaint accusing him of sexual harassment. Malayalam film actor Dileep was locked in jail for 85 days on the basis of a letter written from prison by an accused in the case of an actress’ abduction alleging his involvement in the matter.

In contrast, the Kerala Police did not question a Catholic bishop even 40 days after a nun filed a complaint accusing him of raping her 13 times between 2014 and 2016. The head of the investigation team AT Subhash had told this correspondent a week after the inquiry began that the charges the nun had levelled against the accused — Jalandhar diocese Bishop Franco Mulakkal — were sustainable, and that he will be summoned to Kerala and questioned soon.

 Kerala nun a representational image

Since then, a lot more evidence has surfaced against the bishop. Subhash Babu, a retired superintendent of police, said that the statement the victim recorded before a magistrate under Section 164 (recording of confessions and statements) of the Indian Penal Code (IPC), confirmation of the presence of the accused at the time and place mentioned in the statement and the medical examination that confirmed sexual contact are sufficient proof under the current laws to arrest the accused.

A crime committed by an individual who has power over the victim is a serious offence under Section 375 (rape) of IPC and calls for sterner punishment. The nun is a member of the congregation Mulakkal controls in his capacity as the head of the Jalandhar diocese.

The investigation team has already collected a lot more corroborative and circumstantial evidence from more than a dozen witnesses and verified a few allegations of attempt to influence and threaten the victim, her family members and friends. Yet, all of this does not seem sufficient for the Kerala Police to at least question the bishop.

The investigators wanted to go into the bishop’s complaint that the nun had raised false allegations against him after he had ordered an inquiry into a complaint the Church had received from one of her relatives. The relative had accused the nun of having an illicit relationship with her husband.

“This is fair. But even after the complainant (the relative) confirmed that she had lodged the complaint (not with the police) against the nun due to a misunderstanding, the investigation team is not convinced,” said Indulekha Joseph, a member of the Church Action Council. “They want to verify the nun’s claim that she had lodged several complaints with the Church authorities before moving the police. If anybody sees this as part of a game plan to allow the bishop more time to wriggle out of the case, they cannot be blamed.”

She also said that the way the investigation is proceeding has cemented the apprehension that the police is trying to protect Mulakkal. Indulekha pointed out the glaring example of the investigation team’s attempt to take the statement of the papal representative in New Delhi on the complaint the nun had lodged with him.

A six-member team went to the Vatican Embassy in New Delhi on Saturday without an appointment and returned empty handed. Curiously, the team went to Delhi after the top brass of the Kerala Police reviewed the progress of the investigation.

“People are not fools to believe that the police is not aware of the procedure to gain entry into an embassy, let alone to question an envoy,” said George Joseph, who has approached the Kerala High Court with a plea seeking a court-monitored investigation in the case. “The team went to the Vatican Embassy, that too on a holiday, without the permission of the protocol officer. This is a carefully careless act aimed at giving the bishop time.”

He added that the team’s reported decision to go to Ujjain to confirm the nun’s claim that she had informed the bishop there about the sexual abuse she suffered from Mulakkal shows that the police want to give the accused more time to influence the victim and those who support her to retract from the legal course.

“These are secondary evidence that the police can collect after questioning the bishop and arresting him,” the former police officer said. “The delay in taking action against the accused will help him destroy evidence and influence the victim and witnesses.”

Several such instances have already come out in the open. One is a complaint by the victim’s brother that the bishop had offered the family Rs 5 crore to withdraw the complaint. Another is an audio clip in which a priest can purportedly be heard offering the victim’s friend 10 acres and a building to set up a convent for 18 nuns, who had quit the vocation allegedly because of the troubles caused by the bishop.

“Ten acres of land and a building will cost more than Rs 15 crore in Kerala. It needs to be found out how the bishop got this kind of money. He is apparently using this money power to hush up the case,” George Joseph alleged.

He claimed that the documents he had showed that the bishop had sexually abused the nun as his right. In a statement the nun gave to a church committee, she said that the prelates had a right over nuns’ bodies as they were the brides of Jesus Christ.

Indulekha Joseph wonders whether it is this self-claimed right that deters the Church from taking action against the bishop. She said that everyone in the Church hierarchy whom the nun had approached had failed to get her justice.

Cardinal George Alencherry, the head of the Syro-Malabar Church from which both the nun and the bishop hail, had tried to persuade her to settle the case within the Church. The Vatican has also been mum on the matter, though Pope Francis has been reiterating zero tolerance to sexual abuse by members of the clergy.

Indulekha Joseph believes that the authorities have been shying away from taking action against the bishop because of his high connections at the Vatican and in the government. She claimed that the administration is protecting Mulakkal because the Church wields control over the significant Christian vote bank in Kerala.

However, she said that a majority of the Christians support the hapless nun. They have started realising that the attempt to shield the bishop has been bringing disgrace to the Church and making it a subject of public ridicule.

Indulekha Joseph, who is fighting for reforms in the Church, believes that a stern action against the bishop will add to the grace of the Church and its moral authority over the faithful. Unfortunately, the Church in Kerala is not wise enough to realise this, she said.

Patiala Youth brings smiles to needy

 

Patiala, Aug 5, 2018: The volunteers of Youth Services Department and Active Citizens Youth Club chose to enliven lives of others during their summer camp.

A group of youngsters took project of beautifying school and surroundings of village Kheri Gujjran and drew motivating pictures on the walls of Government Rajindra Hospital. Assistant director Youth Services Dr Malkit Singh Mann stated that under Mission Tandarust Punjab and Swachh Bharat Internship Program these volunteers have worked.

Dr Malkit Singh Mann said that the volunteers cleaned surroundings of village and school as well as carried out plantation to make the village greener. After cleaning the walls of school, the volunteers decked it up with beautiful cartoons. The engaging cartoons found appreciation from students and the villagers. The volunteers also undertook plantation of more than 500 saplings.

Dr Mann said that the volunteers also drew cartoons and other animated characters on the walls of thalassemia ward of the Government Rajindra Hospital which has brought smiles for the thalamessic children .

Program Officer Dr Rajiv Sharma appreciating the efforts of children said that the volunteers have shown their dedication with the completion of work. He added the wards has been filled with 16 cartoons giving it a completely new look.

Dr Mann added that volunteers Dushant Kumar, Maninderjot Singh, Amit Sharma, Jasmeet Singh, Isha Bansal, Devi Bansal, Garima Verma, Sukhmani Walia, Anindita Sharma, Lalit Bharadwaj, Surbhi gaur, Harjot, Bhawna, Vanshika, Pallavi and others have worked hard.

India’s Gaganjeet Bhullar sealed his ninth Asian Tour win at Fiji

Fiji, Aug 5, 2018: India’s Gaganjeet Bhullar withstood intense pressure and produced one of the best shots of the week on the 17th hole which eventually sealed his ninth Asian Tour win at the Fiji International golf tournament here on Sunday.

Staring at yet another bridesmaid finish this season, the Indian showed he would not be cowed under pressure as he holed a monstrous chip from outside the green for an eagle-three.

That eagle provided him with some relief as he would head into the last hole with a one-shot advantage over Australia’s Anthony Quayle, who had earlier broken the course record with his nine-under-par 63 at the Natadola Bay Championship Golf Course.

Bhullar hit his approach shot straight onto the green on 18 and left his birdie putt just short of the hole. An easy tap-in for par for a winning total of 14-under-par 274 would soon confirm the 30-year-old as the newest winner of the Fiji International presented by Fiji Airways.

Quayle, who started the day two shots back of Bhullar, surmounted a late challenge when he stormed home with three birdies and two eagles in his back-nine.

However, it was still not enough to catch Bhullar on a day when the Indian showed great composure and mental courage.

Major winner Ernie Els of South Africa also staged a late comeback by closing with a 65 to share the third place with New Zealand’s Ben Campbell.

Mission Tandarust Punjab activities every one is participating

This teachers of Government Primary School, Giana sets an example, cleans toilets of his school

 

Bathinda, August 5, 2018:

A wide array of activities in the district from sweeping the sports academies in government schools to holding friendly matches to the district police telling young students about drug abuse and its effects in the society marked the ambitious Mission Tandarust Punjab activities.

ETT teacher Ranjit Singh from Government Primary School village Giana, Talwandi Sabo set an example by cleaning the toilets of school under the Mission Tandarust Punjab activities held at school on Saturday.

The Volleyball Coaching Center students at Talwandi Sabo cleaned the premises of their center, while at the Multipurpose Stadium Bathinda the football players cleaned ground. Tournaments of boxing and basketball were held at Talwandi Sabo and at Multipurpose Stadium Bathinda.

At Government High School Gatwali, more than 150 students were distributed sports kit having T-shirts and knickers. At Government Primary School village Gatwali, the students and teachers cleaned school campus on Sunday.

The nagar panchayats continued their cleaning and sweeping spree. At Nagar Panchayat, Mehraj cleaning of the parks was undertaken and sweeping of roads in Nagar Panchayat, Mandi Kalan was conducted. Sweeping in ward no 2 near sports stadium in nagar panchayat Bhai Rupa was conducted.

The water supply and sanitation department division no 2 held plantation in Fatehgarh Nauabad village in Talwandi Sabo block. Also plantation was done along roadside in Talwandi Sabo, while irrigation department planted 35 saplings at Goniana Canal Rest House.

Similarly, plantation was undertaken at village Mehma Sarkari and Sivian of the Goniana block.Industry dept visited MR Conductors and MR Star Transformers in New Industrial area Focal Point Dabwali Road.

 

गो तस्करी में हिन्दू युवकों पर झूठे मुकद्दमों के खिलाफ वीएचपी सरकार को ज्ञापन सोंपेगी

जयपुर, 5 अगस्त, 2018 :

 

कल दिनांक 6 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता अलवर ज़िले में आए दिन गो तस्करी की घटनाऐं हो रही है वह गोमांस को बेचा जा है। ये सब प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रहा है जहाँ हिन्दू नागरिक पुलिस को सूचित करते हैं तो उल्टे उन्ही को मुक़दमे में लपेटा जा रहा है ऐसी ही घटना रामगढ़ तहसील के ग्राम ललावंडी में गौ तस्करों द्वारा रात्रि में गाड़ी ले जाने पर हुई जिसमें भी निर्दोष हिंदू युवकों को फँसाया जा रहा है गोतस्कर की मौत पुलिस हिरासत में हुई है गोविन्दगढ़ अलवर में गोमांस व गायों की खालें पुलिस द्वारा बरामद की गई है अलवर भरतपुर दोनों ज़िलों में आए दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में बने हुए कानूनों का ठीक से पालन नहीं कर पा रहे हैं जिससे गौ तस्करी एवं गौ वध की घटनाएँ बढ़ रही हैं जिसके कारण सम्पूर्ण हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है इसलिए अलवर और भरतपुर ज़िलों में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जावे एवं उन मार्गों वह गांवों की पहचान कर जहाँ से गौ तस्करी एवं गोकशी होती है उसको रोका जावे एवं हिन्दू समाज के जागरूक नागरिको एवं गो के प्रति संवेदनशील युवकों के विरुद्ध अलवर और भरतपुर ज़िलों में दर्ज झूठे मुकदमों की कार्रवाई रोकी जावे ।

यह जानकारी देते हुए वीएचपी के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख दिनेश पाठक ने कहा “गोतस्करों एवं गोवध करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करने की माँग को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा के प्रान्त के सभी जिला केंद्रों पर माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा माननीया मुख्यमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री जी को 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे ज्ञापन दिया जावेगा”