Law Commission endorses simultaneous polls to Lok Sabha, Assemblies


Recommends changes in the Constitution and the electoral law to hold the mammoth exercise.


Holding simultaneous elections to the Lok Sabha and State Assemblies is a solution to prevent the country from being in constant election mode, the Law Commission said on August 30 in a draft report and recommended changes in the Constitution and the electoral law to hold the mammoth exercise.

The draft report, submitted to the Law Ministery, recommends the holding of simultaneous elections to “the House of the People [Lok Sabha] and the State Legislative Assemblies [except the State of Jammu and Kashmir]”.

Such an exercise would, it said, save public money, help reduce the burden on administrative set-up and security forces and ensure better implementation of government policies.

The Commission said if simultaneous polls were held, the administrative machinery of the country would be continuously engaged in developmental activities, rather than in electioneering .

It, however, cautioned that “holding simultaneous elections is not possible within the existing framework of the Constitution”.

Demonetisation was not a mistake, but done deliberately to attack people: Rahul


Prime Minister owes people an answer on why he inflicted the demonetisation wound on them, says the Congress president.


Congress president Rahul Gandhi on August 30 launched a scathing attack on Prime Minister Narendra Modi on demonetisation, saying the latter owed people an answer on why he inflicted such a deep wound when pressing problems like unemployment remained.

At a press conference, Mr. Gandhi termed demonetisation the country’s “biggest scam” and alleged that money was taken from common people and given to “crony capitalists”.

“Prime Minister Modi should answer why he inflicted a deep wound like demonetisation when issues like unemployment and low GDP rate remained,” he said, referring to the RBI’s report on the outcome of the demonetisation exercise. According to the report, over 99% of the banned currency is back in banks.

Mr. Gandhi said demonetisation was not a mistake, but done deliberately to attack people.

डेंगू मलेरिया के चलते MPH कर्मचारियों पर लागू होगा एसमा: विज

चीर केवल संदर्भ हेतु

अम्बाला:

हरियाणा सरकार ने किया एस्मा लगाने का ऐलान। धरने पर बैठे MPHW विंग के स्वास्थ्य कर्मियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हड़तालियों पर की एस्मा लगाने की तैयारी।

अम्बाला- विज ने कहा ये कर्मचारी धरने पर गलत बैठे हैं। सरकार ने इनकी मांगें मानी हुई हैं। फाइनेंस मामलों में लगता है समय। स्वास्थ्य सेवाओं से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़। मलेरिया और डेंगू बुखार के सीजन को देखते हुए सरकार इन पर लगाने जा रही एस्मा।

एलआईसी दफ्तर सैक्टर 2 में 1 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

Panchkula:

सैक्टर -2 स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम ,Panchkula कार्यालय मे 1st September (Saturday) को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ शाखा प्रबधक Sh.Anil Kumar ने बताया कि रोजगार मेले मे युवाओ को क्षेत्र मे रोजगार प्रदान करने के अवसर दिए जाएगा। इस रोजगार मेले मे जिला के सेवानिवृत कर्मचारी,युवा,ग्राहिणी एंव योग्य आवदेक आवदेन कर सकते है। उन्होने ने बताया कि बीमा क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को प्राथमिक दी जाएगी।

इस मेले में 21 साल या इससे अधिक के युवा, सेवानिवृत कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतक शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मेले में चयनित युवाओं को ग्रामीण करियर एजेंट के रूप में मासिक भत्ता Rs.5000/- & City Carrier Agent ko Rs.6000/- टारगेट पूरा करने पर कमीशन के अतिरिक्त दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार औैर पेन कार्ड की कॉपी देनी हो.

Jubiliant Hansraj Public School,Panchkula Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School boys Under-14 Cricket


Panchkula:

Jubiliant Hansraj Public School,Panchkula teams ( with School Principal Mrs.Jaya Bhardwaj, Cricket Coach Mr.Jai Kapila & Sports Teacher Mr.Praveen kumar ) Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School boys Under-14 Cricket tournament organised by Panchkula Education Deptt.under the aegis of Education Deptt.,Haryana.According to Mrs.Jaya Bhardwaj,Principal of Hansraj Public School,Panchkula total 28 Schools team of All over Panchkula Distt Participated in this inter School under-14 Cricket Tournament organised by Panchkula Education Deptt. Pradium Chanta of Hansraj Public School,Panchkula Was declared Man of the Match Award.

{Final match Brief Scores}
=======================
Saupins School, Panchkula = 41 for 4 in 10 overs ( khush 17,Archit 14,Vardaan 1 for 8,Divyansh 1 for 11)
Hansraj Public School,Panchkula 42 for 3 in 9.3 overs ( Pradium Chanta 19 not out,Dev 3 for 10)

कालका कालेज में एनएसयूआई ने किया चुनावी आगाज

दीपांशु बसंल ने किया छात्रो का संबोधित


कालेज के तानाशाही रवैए के विरुद्ध किया प्रदर्शन
प्रत्यक्ष चुनाव की की मांग


कालका :

राजकीय महाविद्यालय कालका में एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रदेश सचिव हरियाणा दीपांशु बंसल ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित कर कालेज में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए,छात्रो को छात्र राजनीति में आगे आने के लिए व छात्र संघ चुनावो का आगाज किया।इसके साथ ही दीपांशु ने छात्रो को प्रत्यक्ष चुनावो के बारे विस्तारपूर्वक बताया तथा भाजपा सरकार की छात्रो के हकों का हनन करने के लिए सरकारी तोते पैदा करने वाली अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के बारे भी बताया।एनएसयूआई के सेकड़ो छात्र नेता,कार्यकर्ताओ को कैम्पस से बाहर नही आने दिया गया बल्कि कुछ छात्र पहले से ही बाहर थे वही दीपांशु ने प्रशासन से आग्रह किया था कि यदि छात्रो को गेट के बाहर न आने का तानाशाही आदेश कालेज प्रशासन का है तो हम छात्रो को बाहर से सम्भोधित कर देते है चूंकि वह केवल साथियो से बात करने के किए 2 मिनट का समय मांग रहे थे परन्तु भाजपा सरकार के दबाव, प्रशासन की तानाशाही व प्रभावशील रवैए से कैम्पस के अंदर वाले छात्रो से बातचीत नही करने दी गई जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त कर प्रदर्शन किया।दीपांशु ने बताया कि एनएसयूआई ने कालका कालेज में एमए की कक्षाएं शुरू करवाई थी, ऑडिटोरियम, खेल ग्राउंड, साइंस ब्लाक का निर्माण करवाया व हाल ही में बंद हुए 8 विषयो को पुनः शुरू करवाया है। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के प्रयासों से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल हुए है व जवाब दो हिसाब दो यात्रा के तहत प्रत्यक्ष चुनावो की मांग को उठाया जा रहा है।
दीपांशु ने सम्भोधन में कहा सरकार के अप्रत्यक्ष चुनावो की घोषणा करी है जिससे असल मे छात्र नेता उभर कर नही आ पाएंगे।इसके साथ ही पैसे व राजनीतिक प्रभाव से सरकार तथा प्रशासन आसानी से मनपसिन्दा उम्मीदवार को प्रधान नियुक्त कर सकेंगे जिससे छात्रो की आवाज दब जाएगी व चुनावो का कोई महत्व नही रह जाएगा।प्रदेश सरकार छात्र राजनीति को बहाल करने की आड़ में अपना एजेंडा लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब व राजस्थान की तर्ज पर सीधा चुनाव करवाने की बजाए कालेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप के साथ विभाग प्रतिनिधि सीआर/डीआर चुनने और उनके माध्यम से अध्यक्ष बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।ऐसे में न तो विश्वविद्यालयों से कोई नया छात्र नेता पैदा होगा और न ही विद्यार्थियों की 22 साल पुरानी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस प्रक्रिया से भाजपा छात्र राजनीति में न केवल सीधा हस्तक्षेप कर रही है बल्कि कालेजों और विश्वविद्यालयों में भी अब अपने ‘तोते’ पैदा करने पर लगी है।जिस तरह से सरकार छात्रों के हितों का गला घोटने की तैयारी कर रही है तो उससे साफ संकेत है कि भविष्य में पंच, सरपंच तथा विधायकों के चुनाव भी अप्रत्यक्ष तरीके से ही करवाए जाएं।सरकार द्वारा छात्र नेताओं के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाकर लोकतांत्रिक प्रणाली का कत्ल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में यह साफ है कि छात्रों की वर्षों पुरानी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा।
दीपांशु के साथ महेश टिंकू,नीरज कश्यप,देवेंद्र ठाकुर,गौरव,चंदन,सजल पहुंचे व कालका कालेज के छात्र नेता सागर सोनकर,उदित कौशिक,राजन शर्मा,परविंदर,दिव्यांशु रावत,रवि,अंगद,विषभ,राजनदीप,मणि गर्ग ,दिव्या आदि सेकड़ो छात्र मौजूद रहे।

Mega NRI Convention on December 15 in Chandigarh

 

Chandigarh:

A Mega NRI Convention is being organized in Chandigarh this year. The Indus Canada Foundation is organizing this convention on the occasion of 550th Jayanti of Nankana Sahib.

Chairman of Indus Canada Foundation Gurinder Sodhi and President Vikram Bajwa announced the program in a joint press conference. They told that the upcoming NRI Convention will be held from December 15 to December 19. The inauguration of this event will be held in Chandigarh. He said that Nankana Sahib Hockey competition will be organized in Shahabad of Haryana, Ludhiana, Jalandhar and Amritsar of Punjab. For this, there will be Pakistan Punjab XI and India Punjab XI teams competing against each other.

They told that Union External Affair Minister Sushma Swaraj, Punjab Chief Minister Capt. Amarinder Singh and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar have been invited to inaugurate the NRI Convention in Chandigarh.

On December 19, at the closing ceremony of the convention in Amritsar, Union Information and Sports Minister, Vijay Vardhan Rathore has been invited. He will present the prizes to the hockey teams.

Both of them appreciated the efforts of both governments for opening Kartar Pur Border for Nankana Sahib and said that this will strengthen the relations between the two countries.

About 2000 NRIs will take part in the Mega NRI Convention this year.

यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कालेजों में नामांकन दाखिल

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों के लिए वीरवार को नामांकन हुए। नामांकन शांतिूपर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी जहां से स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड चेक करके ही एंट्री दी जा रही थी। छात्र संघ चुनाव 6 सितंबर को होने हैं।

 पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी रहा मुस्तैद

कॉलेज में किसी प्रकार से कोई आउट साइडर एंट्री न कर सकें इसके लिए कुछ कॉलेजों ने गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाकर रखी ताकि आने-जाने वाले हर युवा पर तीखी नजर रखी जा सके। टीचर्स ने ही स्टूडेंट्स के आईकार्ड चेक करके ही कॉलेज परिसर में एंट्री दी। पुलिस और टीचर स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी कॉलेजों में नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्टूडेंट्स में उत्साह : नामांकन भरने के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स जहां पर नाम की घोषणा को लेकर उत्सुक दिखे वहीं पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने की भी होड़ नजर आई।

Delhi HC seeks EC stand after poll panel rejects AAP’s plea against registration of similarly-named party

New Delhi:

The Delhi High Court Thursday sought response of the Election Commission (EC) on a plea by the Aam Aadmi Party (AAP) against the poll panel’s decision to reject its objection against registration of the ‘Aapki Apni Party (Peoples)’ as a political party.

Justice Siddharth Mridul issued notice to the EC and the Aapki Apni Party (Peoples) seeking their stand on the plea by AAP seeking de-registration of the newly formed party.

AAP has sought de-registration of the new party on the grounds that the abbreviation of both the parties would be the same – AAP – which could confuse voters.

The petition, filed through advocate Anupam Srivastava, claimed that the new party’s name was similar sounding and that could confuse voters.

The AAP has sought quashing of the EC’s 16 July order rejecting its objection against registration of Aapki Apni Party (Peoples) as a political party under provisions of the Representation of People Act.

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷

 

30 अगस्त 2018, गुरूवार
विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी
नक्षत्र – रेवती
योग – गंड
करण – बव

राहुकाल –
1:30PM – 3:00PM

🌞सूर्योदय – 06:01 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:44 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्री गणेश संकष्ट।

🚩उत्सव -🚩
बगुला चतुर्थी।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 05:58 07:34 शुभ
लाभ 12:22 13:57 शुभ
अमृत 13:57 15:33 शुभ
शुभ 17:09 18:45 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 18:45 20:09 शुभ
लाभ 00:22 01:46 शुभ
शुभ 03:10 04:34 शुभ
अमृत 04:34 05:58 शुभ