‘ Guardians of Governance’ appointed

Deputy Commissioner hands over appointment letters to new Guardians of Governance

Nawanshahr, August 9, 2018:

Deputy Commissioner, Vinay Bublani, today, handed over appointment letters to as many as 10 newly recruited Guardians of Governance ( GoGs) in Nawanshahr district.

The ex-servicemen recruited as GoGs included  Harpal Singh, Sarbjit Singh, Ranjit Singh, Yadhwinder Singh, Ashok Kumar, Gopal Singh, Paramjit Singh, Gurdip singh, Sarup Singh and Vijay Kumar.

The DC exhorted them to serve the society with the same dedication, commitment and sense of patriotism as practised them during their service in defense forces. He asked them to monitor the implementation of the various development and welfare schemes at the grass root level objectively.

“The GoGs have great responsibility on their shoulders and they should keep public interest in their mind while reporting the shortcomings so that the benefit of the different development and welfare schemes should reach at the grass root level”, added the DC.

District GoG Head, Lt. Col.(retd) Chuhar Singh, District Supervisor, Captain (retd) Gurpal Singh, Tehsil Supervisors Captain (retd) Sat Pal Singh (Nawanshahr) and Captain (retd) Ranjit Singh (Banga) were present on the occasion.

छात्र मुर्गा नहीं बन पाया तो टीचर ने छात्रों से मिल कर की रौड डंडों से पिटाई

 

चंडीगढ़

 

सेक्टर  45 स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार की सुबह टीचर ने गुंडों की तरह छात्रों के साथ मिलकर एक छात्र की रॉड से पिटाई कर दी जिसकी सूचना घायल छात्र ने अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही स्कूल परिसर के अंदर परिजनों ने पहुंच कर टीचरों के साथ जमकर हाथापाई की गेट पर तैनात गॉड ने पीसीआर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायल हुए छात्रों को सेक्टर  45 की पुलिस चौकी पर छोड़ कर चली गई। जहां पर छात्रों को पुलिस ने दो घंटे तक चौकी पर बैठा रखा और स्कूल की तरफ से किसी को भी नही बुलाया।

घायलों की पहचान छात्र संजय पाल व उसके मामा संतोष बुडैल के रूप में हुई है। जो क्लास 11वीं का छात्र है। घायल छात्र ने बताया कि वह वीरवार की सुबह 11 बजे के करीब संजय पाल स्कूल परिसर से बाहर किसी दोस्त से मिलने चला गया जिस बात को लेकर हिंदी के टीचर ऋषि ने पहले बुलाया और बात करते-करते उसकी पीटाई करनी शुरू कर दी। संजय ने बताया कि विरोध करने पर वह कुछ सीनियर छात्रों को बुलाकर उसकी रॉड से पिटाई करवा दी। हालांकि वहीं स्कूल प्रिसिंपल अनीता शर्मा ने इन आरोपो को निराधार व झूठा बताया है।

घायल के परिजनों ने एंट्री पर लिखवाया गलत नंबर व पता

वहीं गेट पर तैनात गॉड उमाशंकर ने बताया कि जब यह सारी वारदात हो गई तो उसके बाद घायल छात्र ने इसकी सूचना अपने मामा व परिवार को दी सूचना पर जब परिजनों के साथ कुछ और लोग आए तो अपना नंबर व पता गलत लिखवा कर स्कूल के अंदर गए।

घटना स्थल पर नही थे सीसीटीवी कैमरे

वहीं स्कूल परिसर में जिस जगह पर वारदात की सारी घटना क्रम हुई उस एरिया में एक भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे है। सवाल यह है कि अगर बाहर से कोई अपराधी अंदर आकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर चला जाए तो उसकों पकडऩा भी मुश्किल हो जाएगा।

टीचर ने छात्र को बनाया मुर्गा

जब छात्र ने बाहर से स्कूल के अंदर एंट्री की तो पहले तो हिंदी के टीचर ऋषी ने छात्र को मुर्गा बनने को कहा छात्र तो मुर्गा बन गया लेकिन छात्र की मोटाई अधिक होने के कारण वह कान को नही पकड़ पाया इसलिए भी टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सीआईए स्टाफ में तैनात एक और पुलिस कर्मचारी पर घातक हमला

यमुनानगर।

हरियाणा की खट्टर सरकार में जब पुलिस वाले भी सुरक्षित नही है तो आम इंसान की क्या गारन्टी ली जा सकती है। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि किसी पर भी गोलियां बरसाना उनके लिए बच्चों का खेल बन चुका हैं। बुधवार रोहतक में एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की बात अभी सुर्खियों से उतरी भी नहीं थी, कि देर रात नारायणगढ़ सीआईए स्टाफ में तैनात एक और पुलिस कर्मचारी को गोलियों से भून दिया गया। पुलिस कर्मचारी विशाल शर्मा जैसे ही यमुनानगर स्थित अपने घर पहुंचा, बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बुरी तरह से घायल पुलिस कर्मचारी अस्पताल के आइसीयू में जिंदगी औऱ मौत के साथ संघर्ष कर रहा हैं। हमलावर बड़ी आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए।

हरियाणा में कानून-व्यवस्था आईसीयू में सिसकियां भर रही हैं। बदमाशों के आगे कानून के रखवाले खुद की रक्षा करने में भी असमर्थ नजऱ आ रहें हैं। आखिर कारण क्या हैं कि प्रदेश में बदमाशो के हौंसले दिन-प्रतिदिन इस कदर बुंलद होते जा रहें हैं कि उन्हें ना तो खाकी का खौफ रहा हैं और ना ही कानून का डर। आईसीयू में जिंदगी और मौत के साथ संघर्ष कर रहा विशाल शर्मा हरियाणा पुलिस की नारायणगढ़ सीआईए में तैनात हैं। विशाल के दोस्त आदित्य ने बताया कि विशाल ने उसकी डोर-बेल बजाकर उसे बोला कि उसे गोलियां लगी हैं। जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले आया और पुलिस को इस बारे सूचना दी।

आदित्य के बयानों पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पूरे जिले की नाकाबंदी कर दी हैं। लेकिन ऐसे में सवाल खड़े हो रहें हैं कि कावड़ यात्रा के दौरान पहले से ही जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा हैं, और अगर इतने पहरे में बदमाश पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर साफ निकल जाते हैं तो नाकाबंदी के क्या नतीजें निकलेंगे। इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि बुधवार को रोहतक में भी बदमाशों द्वारा एक सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। 24 घंटों के भीतर बदमाशों का पुलिस पर यह दूसरा गोलीकांड हैं। इस मामले को लेकर सभी अधिकारी मीडिया को फेस करने से कतरा रहें हैं। जिसके साफ सकेंत हैं कि जिस प्रदेश में खुद पुलिस सुरक्षित नहीं रही वहां आम आदमी की जान-माल की हिफाज़त राम भरोसे ही चल रही हैं।

Deshraj has been found guilty, quantum of the sentence on Friday

 

Six years after he was caught taking a bribe of Rs 1 lakh from an SHO, Deshraj Singh, an IPS officer, was held guilty by a special court here on Wednesday. Deshraj, who was then SP (City), has been found guilty under Section 7 and Section 13 (2) read with Section 13(1)(d) of the Prevention of Corruption Act. The court will pronounce the quantum of the sentence on Friday.

The 2008-batch IPS officer had allegedly demanded Rs 2 lakh from the then SHO of the Sector 26 police station, Anokh Singh, for “taking care” of an inquiry that Deshraj had initiated against him. Anokh Singh contacted the CBI, which laid a trap and nabbed Deshraj soon after he took the money.

The inquiry against Anokh Singh was opened for dereliction of duty and insubordination. According to the CBI chargesheet, Deshraj had then called Anokh Singh and demanded a bribe of Rs 2 lakh. Deshraj had said he would “twist his statement” and prevent action against the SHO.

In his final defence in the court, Deshraj took two pleas. One was that he never took the money and Anokh had kept it at his house while he had gone to the other room. CBI counsel KP Singh questioned as to why the CFSL report proved that his hands had touched the bribe money, which were smeared with phenolphtalein powder. (Deshraj’s fingers were dipped in a colourless solution, which turned pink; it is possible only after coming in contact with phenolphthalein powder).

The second defence taken by Deshraj was that Anokh Singh had come to meet him regarding another inquiry which was on against a constable. However, the CBI had questioned as to why an SHO would come to discuss or pay bribe for someone else.

Had demanded Rs 2 lakh 

A 2008-batch IPS officer, Deshraj had allegedly demanded  Rs 2 lakh from the then SHO of the Sector 26 police station, Anokh Singh, for “taking care” of an inquiry that Deshraj had initiated against him. However, Anokh contacted the CBI, which laid a trap and nabbed Deshraj soon after he took Rs 1 lakh.

TimelineOct 18, 2012: CBI lays trap, arrests Deshraj while taking a bribe of Rs 1 lakh

Dec 12, 2012: Deshraj gets bail

July 5, 2013: CBI receives prosecution sanction from Union Home Ministry to try Deshraj

July 7, 2013: CBI files chargesheet

Oct 14, 2013: Charges framed

ऊर्जा डांसवर्क्स का डांस परफॉर्मेंस“स्पॉटलाइट-2018” 10 अगस्त को बाल भवन में

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़:(           )कला और संस्कृति को स्ट्रीट और स्टेज स्तर पर प्रमोट करने के उद्देशय से  चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित ऊर्जा डांसवर्क्स की ओर से 10 अगस्त को बाल भवन सेक्टर 23 में अपना पहला वार्षिक स्पॉटलाइट-2018 एक डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अकेडमी के नए व पुराने स्टूडेंट्स अपनी अपनी डांस कला प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी अकेडमी की निदेशक दिवांशी मिश्रा ने दी।

दिवांशी मिश्रा ख्यातिप्राप्त कत्थक डांसर, यू एस ए से बैचलर इन डांस एंड बिज़नेस, कत्थक में नेशनल स्कालरशिप होल्डर, मारुती सुजुकी कलर्स ऑफ़ युथ सीजन 6-7 की डांस मेंटर, आदित्य बिरला व् चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस कि कोरियोग्राफर और डांस की क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गवर्नर अवार्डी भी रही है ।

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिवांशी मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे और विख्यात टीचर और कोरियोग्राफर कौशल प्रधान बतौर स्पेशल गेस्ट मौजूद रहेंगे। इवेंट के सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स बांटे जायेंगे। यह कार्यक्रम 04 साल की छोटी उम्र के बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक के स्टूडेंट्स का है। दिवांशी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देशय अकेडमी में डांस सीख चुके और सीख रहे स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी कि डांस कला को आगे लाना है। कार्यक्रम की विशेषता अकेडमी की फैकल्टी द्वारा डांस की प्रस्तुति रहेगी। दिवांशी ने आगे बताया कि उनकी डांस अकेडमी डांस कि लगभग सभी विधाओं को सिखाया जाता है।

आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड

चंडीगढ़ ।।अजय कुमार

आरटीआई के माध्यम से गलत जानकारी देने वालों को अनिल विज ने किया सस्पेंड ।

विज ने कहा मीडिया में आरटीआई के आधार पर खबर छपी थी कि सरकार आने के बाद प्रदेश में नही बना कोई नया होस्पिटल।

विज ने कहा 136 नए भवन बनाने की मंजूरी दी गई है जिसके लिए 643.41 करोड़ खर्च किया गया ।

12 बिल्डिंग पूरी हो चूकी है , 122 करोड़ का काम हो चुका है पूरा ।

पिछली सरकार जिनकी आधार शिला रखकर गई थी उन 86 बिल्डिंगो को हमने कंप्लीट की है

आरटीआई में गलत जानकारी दिए जाने की वजह से सरकार हुई बदनामी ।

विज ने कहा अधीक्षक रोताश कुमार ओर सहायक पकंज कोशिश को सस्पेंड किया है – अनिल विज

आईएएस अधिकारी को जांच के आदेश दे दिये है जो एक महीने मे देंगे रिपोर्ट

जांच के दौरान ये भी देखा जाएगा कि आरटीआई से जनकारी कब मांगी गई ।

क्या सरकार के खिलाफ कंपैन तो नही छेड़े हुए है इसकी भी की जाएगी जांच – विज

विज ने कहा 4 नए मेडिकल कॉलेजो को बनाने की भी मंजूरी दी है ।

दो नई यूनिवर्सिटी बनाई है ।
केजरीवाल के बयान पर भी साधा विज ने निशान किसी ने आत्महत्या करनी हो तो केजरीवाल से सीखे

छोटी – छोटी बातो पर हो रहे है दिल्ली में धरने प्रदर्शन

जो खुद प्रशाशन चलाने में असमर्थ रहा है

कोई पेड़ पर लटक कर मरना चाहता हो तो वो ही केजरिवाल से सलाह ले ।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरिवाल के एसवाईएल के मुद्दे पर दिए बयान पर बोले विज ।

हरियाण की धरती पर खड़े होकर एसवाईएल के मुद्दे पर बोलने का केजरीवाल को अधिकार नही है ।

कभी हम जीतते हैं तो कभी हमारी हार होती है: सोनिया Gandhi


गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति के लिए हुए उपचुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद, एनडीए प्रत्याशी हरिवंश से हार गए


राज्यसभा के उपसभापति के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर विपक्ष को हार का मुंह देखना पड़ा है. इस हार के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि कभी हम जीतते हैं और कभी हार होती है. कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ चुकी सोनिया फिलहाल यूपीए चेयरपर्सन हैं.

एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश उपसभापति पद के लिए उम्मीदवार थे. गुरुवार को उन्हें इस पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 125 मत मिले.

हरिवंश के पक्ष में जेडीयू के आरसीपी सिंह, बीजेपी के अमित शाह, शिव सेना के संजय राउत और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने प्रस्ताव किया. वहीं हरिप्रसाद के लिए बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा, आरजेडी की मीसा भारती, कांग्रेस के भुवनेश्वर कालिता, एसपी के रामगोपाल यादव और एनसीपी की वंदना चव्हाण ने प्रस्ताव पेश किया.

नेता सदन अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने हरिवंश को बधाई देते हुए उन्हें उपसभापति के निर्धारित स्थान पर बिठाया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश को शुभकामनाएं देते हुए उनके अनुभव के हवाले से उनके निर्वाचन को सदन के लिए गौरव का विषय बताया.

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हरिवंश को बीजेपी गठबंधन पार्टियों के 91 सदस्यों के अलावा तीन नामित सदस्यों और निर्दलीय अमर सिंह का वोट मिला. इसके अलावा उन्हें गैर एनडीए दलों-एआईएडीएमके के 13, टीआरएस के छह, इनेलो के एक सदस्य का समर्थन मिला. बीजेडी के 9 सांसदों ने भी हरिवंश को वोट किया. कुल मत 123 हुए लेकिन कहा जा रहा है कि दो निर्दलीय सांसदों ने भी एनडीए के पक्ष में वोट किया जिससे कुल आंकड़ा 125 बैठता है. वाईएसआर कांग्रेस के दो सदस्य वोटिंग से गैर-हाजिर रहे.

शहीद विकरमजीत सिंह पंचतत्व में विलीन

अम्बाला ,9 अगस्त:

स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज ने आज गांव टेपला में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान विक्रमजीत को अश्रुपूर्ण विदाई दी । शहीद के पार्थिव शरीर को अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए विक्रम को देश का महान सपूत बताया जिस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का गौरव बढ़ाया । स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हरियाणा सरकार ही नही पूरा देश उन के साथ खड़ा है ।

याद रहे कि अंबाला के तेपला का रहने वाला लांस नायक विक्रमजीत आतंकवादियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे। बहुत ही गरीब परिवार का विक्रम 5 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था । उसका छोटा भाई भी भारतीय सेना में है। विक्रम की शादी को 7 महीने ही हुए थे । बताया जा रहा है कि विक्रमजीत की पत्नी गर्भवती है। वो विक्रम की छुट्टी का इंतजार कर रही थी लेकिन ऐसा नही हो सका।

हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट करके श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर मीडिया को बताया कि सरकार ने 8 अगस्त को ही शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती हरजीत कौर, पिता बलजिन्द्र सिंह और माता कमलेश कौर के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जमा करवा दी है। इस राशि में से 23.34 लाख रूपए शहीद की धर्मपत्नी, 13.33 लाख रुपए पिता बलजिन्द्र सिंह और 13.33 लाख रुपए शहीद की माता कमलेश कौर के बैंक खाते में डाले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी और इसके लिए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दीपांशु बंसल एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त


राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने करी नियुक्ति
क्षेत्र में खुशी की लहर, कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली एहम जिम्मेवारी
जिला पंचकूला के बेटे ने किया क्षेत्र का नाम रोशन


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपांशु बंसल को तुरन्त प्रभाव से एनएसयूआई का राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेवारी सौपी है। दीपांशु बंसल छात्र राजनीति व देशहित के कार्यों में सक्रिय रहते है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटे की कामयाबी पर गर्व है ।दीपांशु सबसे युवा व सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आ चुके हैं जिससे प्रदेशवासियों में काफी खुशी की लहर है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से दीपांशु की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की गई है।बंसल की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।अपनी नियुक्ति पर दीपांशु बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान , राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ,बिट्ठल शर्मा राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी,गुलजेब एहमद तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी में शामिल कराने का आश्वासन दिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और देश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे।दीपांशु बंसल ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से छात्रों के हितो की आवाज़ को उठा रही है।गोरतलब है कि इन्हें राजस्थान का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया गया था जहाँ दीपांशु ने 20 जिलो में काम करके संगठन को मजबूत किया। इससे पूर्व दीपांशु को एनएसयूआई हरियाणा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था व अब पदोन्नति करदी गई है।साथ ही इसके साथ साथ वह शिवालिक विकास मंच व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रवक्ता भी है।दीपांशु बंसल ने बताया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा व संगठन की मज़बूती के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को जोड़ा जाएगा ।साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से तालमेल बनाने व संगठन की कार्यो को मीडिया में माध्यम से देशभर में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Harivansh Narayan Singh is the new Rajya Sabha deputy chairman

NDA candidate Harivansh Narayan Singh elected as the Rajya Sabha deputy chairman with 125 ayes against 105 noes