आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 30-07-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज भद्रा योग – पंचक – सौभाग्या योग – तिथि कृष्ण तृतीया और शतभिषा नक्षत्र …

आज के योग के अनुसार आज एक कलश जल में तिन चमच दूध डाले फिर उसमे थोड़े से काले तील और थोड़े से सफ़ेद तील डाले फिर इस जल को शिवलिंग पर पतली धार करते हुए रूद्र गायत्री मंत्र का जप करे ( आज के दिन यह प्रयोग करने से बहोत सारे लाभ होंगे )

रूद्र गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्र प्रचोदयात

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ रुद्राय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – आज का दिन कलाकारों के लिए श्रेष्ठ हे, ध्यान योग के लिए शुभ दिवस, ज्योतिष शिखने के लिए शुभ दिवस,

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज हाई टेक स्टूडियो, स्पेस स्टेशन, प्लेनेटोरियम, हर्बल सेंटर जैसी जगह पर जाना शुभ रहेगा …

आज सुबह ७ ३० बजे से 9 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज रात्री के के समय दूध का सेवन ना करे

दान पुण्य उपाय – आज हो शके तो किसी जरुरत मंद को दूध का दान करे

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें सांस दमा रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

३० जुलाई जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करे और रुद्राभिषेक करे …

#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 30/7/2018

मेष:
आज के दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। मित्रों के पीछे धन खर्च हो सकता है। अचानक धन लाभ होने से प्रसन्नता बढ़ेगी। दूर रहनेवाले का शुभ समाचार मिलेगा।

वृषभ:
नौकरी में प्रमोशन के समाचार मिलेगा। उच्च पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। गृहस्थजीवन में सुख-शांति रहेगी। अधूरे कार्य पूरा कर सकेगें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

मिथुन:
आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च हो सकता है। वाद-विवाद में न उतरें। खान-पान का ध्यान रखें।

कर्क:
आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी रहेगा। क्रोध और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है। स्वास्थ्य पर विशेष रूप से सावधानी रखें। स्वजनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। पैसों को लेकर समस्या हो सकती है।

सिंह:
आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में समय व्यतीत करेंगे। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात बहुत आनंददायक रहेगी। व्यापारियों को साझेदारों के साथ धैर्य से काम लेना पड़ेगा।

कन्या:
परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। कार्य में सफलता और यश मिलेगा। ऑफिस में साथ काम करने वालों का साथ मिलेगा। व्यापार-धंधे में प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों से नुकसान होने की आशंका है।

तुला:
आज आप अपनी कल्पना शक्ति को अच्छी तरह काम में लगा सकेंगे। बौद्धिक प्रवृत्तियां या चर्चा में भाग लेना आपको पसंद आएगा। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। स्त्री मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन सुखद रहेगा।

वृश्चिक:
आज का दिन शांति से व्यतीत करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुखी हो सकता है। स्त्री वर्ग से नुकसान होने की आशंका है।

धनु:
आज आप पर आध्यात्मिकता का रंग चढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। लघु यात्रा की संभावना है। मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी। भाग्य आपके साथ रहेगा। व्यापार-धंधे में प्रगति होगी।

मकर:
नकारात्मक विचारों से मन परेशान रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी हो सकती है। अनावश्यक खर्च हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, पढ़ाई में मन लगेगा। प्रवास की संभावना है। खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी।

कुंभ:
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा। दांपत्य जीवन की मधुरता का आनंद उठा सकेंगे। उपहार और धन की प्राप्ति होगी। प्रफुल्लता से पूरा दिन व्यतीत हो सकता है।

मीन:
थोड़े समय में लाभ लेने की लालच छोड़ने और पूंजी निवेश में ध्यान रखे। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। संतान की तरफ से अच्छा समाचार मिलेगा। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च हो सकता है। पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय है।

आज का उपाय :- काला-सफेद कंबल किसी धर्म स्थान में देने से हेल्थ बेहतर होगी और रूके हुए कार्य पुरे होंगे।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
30 जुलाई 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया
नक्षत्र – घनिष्ठा
योग – सौभाग्य
करण – गर

राहुकाल:-
7:30 AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 05:43 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:14 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्रावण सोमवार व्रत।

🚩दिवस -🚩
विश्व मित्रता दिवस।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
ग्रहण वेध।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:41 07:23 शुभ
शुभ 09:04 10:46 शुभ
लाभ 15:50 17:32 शुभ
अमृत 17:32 19:13 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवर
लाभ 23:10 00:26 शुभ
शुभ 01:45 03:04 शुभ
अमृत 03:04 04:23 शुभ

एक घटना से सारे राजनैतिक जीवन पर प्रश्नाचिन्ह नहीं लगाना चाहिए


अलवर में गाय के नाम पर जो कुछ हुआ, उसे किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानें ऐसा भी ठीक नहीं


कुछ वक्त पहले दिल्ली के एक मुशायरे में राहत इंदौरी साहब का सुना एक शेर याद आ गया-

कौन जालिम हैं यहां, जुर्म हुआ है किस पर, क्या खबर आएगी, अखबार को तय करना है.

अपने घर में मुझे क्या खाना-पकाना है, ये भी मुझको नहीं, सरकार को तय करना है.

राजस्थान के अलवर से जब खबर आई, तो दिल को तकलीफ सी दे गई, खासतौर से इसलिए क्योंकि मैं अरसे से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जानता हूं, थोड़ा-थोड़ा वो भी मुझे पहचानती होंगी. वसुंधरा जी की छवि एक मुख्यमंत्री के तौर पर, एक प्रशासक के तौर पर एक जन प्रतिनिधि के तौर पर भी बेहद दमदार हैं. उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री नहीं कहा जा सकता और यह भी नहीं माना जा सकता कि वे हमेशा ही सिर्फ लोक लुभावन फैसले करती हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंनें बहुत बार ऐसे कदम भी उठाए हैं जिनका फायदा दूरगामी हो, ज्यादा से ज्यादा लोगों को होता होगा, लेकिन कई बार वे चुनावी राजनीति के तौर पर फायदेमंद नहीं होते. भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े संगठन में उनकी आवाज को ना तो दबाया जा सकता है और ना ही नजरअंदाज किया जा सकता है, यह कई बार उन्होंने साबित किया है. उनके इस अंदाज से अक्सर बहुत से लोग परेशान भी रहते हैं.

मुझे याद आते हैं वो दिन जब राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत बीजेपी के सबसे बड़े नेता होते थे, या ये कहना भी गलत नहीं होगा कि किसी दूसरी पार्टी में भी उनके बराबर के कद का नेता नहीं था. कांग्रेस में जो कद मोहन लाल सुखाड़िया को हासिल हुआ, वो शख्सियत शेखावत की रही, लेकिन तमाम वर्षों में बीजेपी को कभी बहुमत वाली सरकार नहीं मिल पाई और वे दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाते रहे, चलाते रहे, साथ ही पार्टी के भीतर लगातार चलती रहती उठापटक से भी निपटते रहे. शेखावत और राजमाता रही विजया राजे सिंधिया के बीच बेहद अच्छे संबंध थे.

माना जाता है कि वसुंधरा जी को राजनीतिक तौर पर तैयार करने में शेखावत का भी अहम योगदान रहा, लेकिन जो लोग उस वक्त उन्हें एक कमजोर या नौसिखिया नेता के तौर पर देख रहे थे, उनको जवाब दिया उन्होंनें पहली बार राजस्थान में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर. ज्यादातर लोगों को 2014 के आम चुनावों के नतीजे याद होंगें जब नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी की अगुवाई में बीजेपी ने पहली बार केंद्र में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई, लेकिन इससे पांच महीने पहले दिसंबर 2013 के चुनाव में राजस्थान में वसुंधरा के नेतृत्व में बीजेपी ने 160 से ज्यादा सीटें हासिल कर ली थीं और फिर आम चुनाव में सभी 25 संसदीय सीटें भी जितवाई.

जाहिर है कि वसुंधरा जी की ताकत को केंद्रीय आलाकमान नजरअंदाज नहीं कर सकता था और तमाम कोशिशों के बावजूद हुआ वही जो वसुंधरा जी को पसंद था. तो क्या इतनी ताकतवर मुख्यमंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने की उम्मीद करना नाइंसाफी होगा?

अलवर में गाय के नाम पर जो कुछ हुआ, उसे किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानें ऐसा भी ठीक नहीं. लेकिन गाय और मरते हुए आदमी में से पहले गाय को गौशाला छोड़ना और फिर अस्पताल जाने की पुलिस की कारवाई इस बात का अंदाजा तो देती ही है कि या तो पुलिस और प्रशासन को एक ताकतवर मुख्यमंत्री की परवाह नहीं या फिर उनकी शह है. इससे भी ज़्यादा इस घटना के बाद उनकी सरकार के मंत्री, विधायक और हाल में बने बीजेपी अध्यक्ष के बयान और उन सब पर मुख्यमंत्री की चुप्पी हैरान करती है.

1992 में 6 दिसंबर की घटना याद आती है कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरने के बाद देश भर में दहशत का माहौल था, और जगह-जगह सांप्रदायिक दंगे हो रहे थे. उस रात राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोंसिह शेखावत अपने निवास पर बैठे पूरे माहौल पर नजर रखे हुए थे. तब रात को करीब दस बजे खबर मिली कि जयपुर की एक मुस्लिम बस्ती पर हमला हो सकता है, मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को तो सख्ती का आदेश दिया ही साथ में वह अपने अफसरों के साथ उस बस्ती में पहुंच गए और देर रात तक सड़क पर ही डेरा डाल कर बैठे रहे.

नतीजा एक मुस्लिम बस्ती बच गई,किसी की हिम्मत नहीं हुई हमला या दंगा करने की. शेखावत जी अक्सर कहा करते थे कि सरकार सिर्फ़ रुआब से चलती है यानी आपका डर होना चाहिए कि अगर कोई गड़बड़ हुई तो फिर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और रुआब इस बात से बनता है कि आपने किसी घटना पर किस तरह का प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवहार किया, जिसे वाजपेयी जी की जबान में राजधर्म कहते हैं.

 

राजस्थान में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं यानी जनता फिर से याद आने लगी है और अब हर दरवाजे तक पहुंचना है. अच्छी बात है. मुख्यमंत्री चार अगस्त से सुराज यात्रा शुरू कर रही हैं. सुना है कि रथ तैयार हो गया है, दूसरी तैयारियां भी पूरी होने को होंगी. यह मौका हो सकता है जनता में इस बात का विश्वास दिलाने का कि वे एक निष्पक्ष और ताकतवर मुख्यमंत्री हैं और उनके रहते हुए किसी को किसी बात की चिंता की जरूरत नहीं हैं.

वसुंधरा जी बीजेपी की नई पीढ़ी का नेतृत्व करती हैं. उनके साथ के शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर तीन-तीन पारी पूरी कर चुके हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार तीन बार चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे हैं यानी वसुंधरा जी को राजस्थान में हर चुनाव में दूसरी पार्टी की सरकार के खेल को बदलने की तैयारी करनी है.

माफी के साथ, एक बार फिर शायर राहत इंदौरी याद आ रहे हैं कि–

झूठ से, सच से, जिससे भी यारी रखें, आप तो अपनी तकरीर जारी रखें.

इन दिनों आप मालिक हैं बाजार के, जो भी चाहें वो कीमत हमारी रखें..

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकुला की पेड पार्किंग को नकारा

फ़ाइल फोटो

विधान सभा क्षेत्र पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने आज निगम द्वारा शरवासियों पर थोपी गयी ‘पेड पार्किंग’ को नाजायज ठहराते हुए कहा कि वह इसे नकारते हैं

सनद रहे

नगर निगम पंचकूला ने आज पंचकूला की मेन शोरूम मार्केटस् की पार्किंग को पेड बना डाला। यह सभी पार्किंगस रातों रात पेड बना दी गई ! पिछले कुछ महीने से नगर निगम पंचकूला शहर के नागरिकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्य कर रहा है ! शहर में प्रत्येक सेक्टर में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनी हुई है। नगर निगम को शहर के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले शहर के नागरिकों अथवा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस को विश्वास में लेना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। पिछले कई महीने से शहर के नागरिक नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई या यूं कहिए कि उनकी आवाज़ को कोई तवज्जो ही नहीं दी गई।

पंचकुला कि पार्किंग को चंडीगढ़ कि तर्ज़ पर ही रखने का निर्णय मात्र इस लिए लिया गया क्योंकि पंचकुला वासी चंडीगढ़ में भी इसी दर पर पैसा देते हैं। दूसरे यह सारा पैसा red cross society को दिया जाएगा, शहर में आज तक red cross का क्या योगदान रहा है इसकी कभी कहीं चर्चा तक नहीं हुई, ओर आश्चर्य जनक ढंग से यह सोसाइटी कब और कहाँ से प्रगट हुई?

आज जब पत्रकारों ने पार्किंग का दौरा किया तो न कहीं शौचालय, न मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ओर न ही कहीं रेन शेलटर्स दिखाई पड़े। हाँ, वसूली धड़ल्ले से की जा रही थी।

मेयर इंद्रजीत कौर खुद आश्चर्यचकित थीं की ऐसी तो कोई प्रस्तावना भी नहीं थी फिर यह कैसे हो गया

 

 

दो गुटों में खूनी झड़प, चले लाठियां और गंडासे, वीडियो वॉयरल

 

टोहाना।

गुहला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय के बाहर के कार्यलय के बाहर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के लोग हथयरों से लैस थे। दोनों गुटों की झड़प किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह कसियों, लठ, गंडासियो से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करवाने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

चट्टान गिरने से डॉ की गाड़ी ही में मौत

शिमला।

हिमाचल में हो रही भरी बारिश और लैंड स्लाइड्स लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। कुल्लू के आनी में आज रविवार सुबह चलती कार पर चट्‌टान गिरने से इसे चला रहे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की भारी भरकम चट्‌टान गिरने से गाड़ी में शव बुरी तरह पिचक गया।

जानकारी के मुताबिक सोलन के रहने वाले डॉ रोहित पीएचसी जाओ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह रविवार सुबह ही वह अपने घर सोलन जाने के लिए के लिए निकले थे।वह जाओ के पास एक बड़ा पत्थर उनकी कार में आ गिरा, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डीएसपी मृगपुरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और शव को कार से निकालने में दिक्कत आ रही है।

Railway Minister Launched “Mission Satyanishtha”


The Indian Railways organised a programme on Ethics in Public Governance and Launched “Mission Satyanishtha” at a day-long event held at National Rail Museum in the capital on Friday.

Railway Minister Piyush Goyal administered the oath to officers and supervisors at the programme.

He said, “People define an organisation and an organization defines its people, hence, work culture has to be improved and transparency brought about, data should be displayed on public domains so as to get constructive feedback from the users.”

Chairman Railway Board Ashwani Lohani inaugurated the event and introduced the subject to the participants.

Officers and staff members of Northern Railway under the leadership of Vishwesh Chaube, General Manager, Northern Railway, also participated in the event.

Anna Hazaare is all set to strike “hunger”


Criticises NDA government, saying it had earlier assured to appoint the Lokpal and implement the Lokpal Bill passed by Parliament


Social activist Anna Hazare said today he will launch a hunger strike from October 2 against the Union government for the delay in appointment of a Lokpal at the Centre.

He also appealed people to join him in his campaign for a corruption-free country.

“I will go on a hunger strike from October 2, the birth anniversary of Mahatma Gandhi, at my native Ralegan Siddhi village in Ahmednagar district of Maharashtra,” the anti-corruption crusader told PTI.

He criticised the NDA government, saying it had earlier assured it will appoint the Lokpal and implement the Lokpal Bill, passed by Parliament and signed by the then President in January 2014.

“But there is a lack of will in this government to curb corruption and hence, it is giving a lot of reasons and delaying the appointment of the Lokpal,” Hazare said.

Hazare, who has been the face of the Lokpal movement, went on a 12-day hunger strike in 2011.

He later launched a fast, which enjoyed a huge popular support across the country. The UPA government later passed the Lokpal bill.
The Supreme Court had earlier this week expressed dissatisfaction over the Centre’s response on the appointment of search committee members for a Lokpal.

The Centre had earlier told the apex court that the Lokpal selection committee, headed by the prime minister, was scheduled to meet to set up a search panel for recommending a panel of names for the appointment of the anti-graft ombudsman and its members.

The government had said the search panel would lay down its procedures, following which the selection committee would fix the time frame within which the names for selecting the chairman and members of the Lokpal would be recommended.

The committee comprises the prime minister, the chief justice of India, Lok Sabha speaker, the leader of the largest opposition party and an eminent jurist.

The apex court, in its last year’s verdict, had said there was no justification to keep the enforcement of Lokpal Act suspended till the proposed amendments, including on the issue of the Leader of Opposition in Lok Sabha, were cleared by Parliament.

Laureate Neeraj tributed by PM in his 46th ‘Man Ki Baat’

Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the nation through his monthly radio show Mann Ki Baat. It was the 46th edition of the show.


PM Modi, in today’s edition of Mann ki Baat, appealed to the nation to care for the environment, celebrate eco-friendly Ganesh Utsav and encouraged the youth to instill and revive their spirit to serve the nation.


PM Modi, in today’s edition of Mann ki Baat, appealed to the nation to care for the environment, celebrate eco-friendly Ganesh Utsav and encouraged the youth to instill and revive their spirit to serve the nation.

The prime minister applauded athletes, Hima Das and Ekta Bhyan saying that that they went against their adverse conditions to achieve success and are an inspiration for the people.

Here are the top quotes from PM Modi’s address:

  • I came across news of a student Asharam Chowdhary from Madhya Pradesh belonging to an extremely poor family. He cleared exam in the first attempt to get admission in MBBS at Jodhpur AIIMS. His father is a rag-picker. I congratulate him on his success: PM Modi
  • Recently, famous poet Neeraj ji passed away. He always exuded hope, faith, resolve confidence. We can draw a lot of inspiration from him: PM Modi
  • PM Modi hailed the achievements of athletes Hima Das and Ekta Bhyan saying that, “In Junior U-20 World Athletics Championship, India’s brave daughter Hima Das made history by winning a gold medal in 400m race event. Ekta Bhyan, another daughter of the country, has won gold & bronze medals in World Para Athletics Grand Prix 2018”.
  • Talking about the environmental-friendly practices PM Modi said, “My dear countrymen, I had requested last time too and now, while remembering Lokmanya Tilak, I will once again urge all of you to celebrate Ganesh Utsav with great enthusiasm but insist on keeping these celebrations eco-friendly.”
  • “We remember and pay our homage to Tilak ji on his birth anniversary on 23rd July and his death anniversary on August 1. Lokmanya Tilak was full of courage and self-confidence. He had the courage to show a mirror to the British about their wrong doings,” PM said.
  • Lokmanya Tilak was full of courage & self-confidence. He had courage to show a mirror to the British about their wrongdoings. The British were so afraid of Lok Manya Tilak that they tried to charge him of sedition thrice in 2 decades; this is no small thing,” he said.
  • PM Modi also spoke about the Thai cave rescue and said, “Recently, an incident pertaining to natural disaster attracted global attention. In Thailand, a team of 12 teenaged football players, their coach went on excursion to cave. On one hand, they were struggling against all odds; on the other, the world over, humanity joined hands in expressing the noblest and the most righteous of human virtues.”
  • Anyway, good news of their safe exit spread sigh of relief, sense of inner calm. But I feel like viewing entire sequence of events from another perspective, i.e, how the operation was conducted! During operation, a sailor from Thailand Navy sacrificed his life,” he added.
  • Let us be lovers of nature, protectors of Nature, conservers of Nature and thus ensure spontaneous balance in her myriad bounty.

Mr. PM is not here ‘cos of his family, he is rightful leader of democracy : Kangana


“He (Prime Minister Modi) is the most deserving candidate. It’s not like he has reached this place because of his mother and father. He is the rightful leader of the democracy,” Kangana Ranaut said.


Bollywood actor Kangana Ranaut Sunday expressed her support for Prime Minister Narendra Modi and also favoured the idea of the leader’s second term in office. Calling him the “rightful leader of the democracy,” she said he deserves to come to power again in the upcoming 2019 Lok Sabha elections.

Kangana, who was attending the screening of short film ‘Chalo Jeete Hain’, said, “The film has been made beautifully. It shows how Prime Minister Modi, being a sensitive child, went through such extreme circumstances. But I feel this film is not about him. Rather it is about us – how the society needs to be together to rise. This film is just a small part of his life.”

On being asked about her views on the last four years of the Modi-led government, Kangana said: “He (Prime Minister Modi) is the most deserving candidate. It’s not like he has reached this place because of his mother and father. He is the rightful leader of the democracy. We have voted him as our Prime Minister. This cannot be taken away from him. This is his well-deserved place which he has earned after sheer hard work. So, there shouldn’t be any doubt about his credibility as a Prime Minister.”

She further said that the prime minister needs another term to work for the country’s development. Kangana replied in the affirmative when asked if she wants Modi to come back to power again, as she said, “Of course. Why not? Five years are very less to take the nation out of a pit. Our country is in a pit, we need to pull it out.”

The short film, co-directed by Aanand L Rai and Mahaveer Jain, is reportedly inspired by the early life of Prime Minister Modi and drew appreciation from ministers after it was screened at the Rashtrapati Bhavan Cultural Centre on Tuesday.

The trailer depicts the story of a young boy, who is influenced by a phrase ‘a winner is one who lives for others’ and goes around asking his parents and others about what they live for.