भाजपा का काम, जलाना, लड़वाना, तुड़वाना, भटकाना – सुरजेवाला


हर नौंवे मिनट दलित पर हो रहा अत्याचार

कांग्रेस की सरकार बनते ही 6 महीने में मिलेगी 2 लाख लोगों को नौकरी

सुरजेवाला ने जनता से की अपील – जींद जिले की पाँचों सीटें कांग्रेस की झोली में डालकर दें सत्ता आपकी ड्योडी पर लाकर रख दूंगा


नरवाना, 21 जुलाई 2018
भाजपा है केवल चिंतन, मंथन, भोजन, आयोजन और उनकी असलियत है – कोरी झूठ, निरी लूट कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज नरवाना में आयोजित बदलाव रैली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहे। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सत्ता मिलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र के एक जलसे में किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा देने का वायदा किया लेकिन सत्ता मिलने के बाद ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 1 लाख 86 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो बाजार भाव क्यों नहीं बिगड़े। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया और जब इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी तो भी 2 एकड़ तक के किसानों और भूमिहीन किसान खेत मजदूरों का 50 हजार तक का कर्जा माफ किया जायेगा।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज हर रोज 47 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। खट्टर सरकार के साढ़े तीन साल से ऊपर और मोदी सरकार के 4 साल से ऊपर में किसानों की दशा दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होने की हो गई है। कांग्रेस के शासन में बासमती की धान की कीमत 6,000 रु प्रति क्विंटल से 6500 रु प्रति क्विंटल और 1121 व 1509 किस्म की धान की कीमत 5000 रु प्रति क्विंटल से 5500 रु प्रति क्विंटल रही लेकिन आज भाजपा सरकार के शासनकाल में किसान फसलों को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है।

कृषि मूल्य आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ तो कहती है कि हमने फसल का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया लेकिन अगर देखा जाए तो धान का समर्थन मूल्य 2340 रु प्रति क्विंटल बनता है और किसान को मिल रहा 1750 रु प्रति क्विंटल, ज्वार पर 3275 रु प्रति क्विंटल बनता है और मिल रहा 2400 रु प्रति क्विंटल व कपास पर 6771 रु प्रति क्विंटल बनता है और मिल रहा है 1621 रु प्रति क्विंटल। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और भाजपा एक तरफ तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के झूठे दावे करती है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनमानस भ्रष्टाचार से त्रस्त है।केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 10 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 9 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 20 हजार 500 करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5000 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा कम्पनी होना चाहिए।

दलितों की घटती नौकरियों व बैकलाग पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी नौकरियों में दलितों की हिस्सेदारी लगभग ख़त्म कर दी है। कांग्रेस के शासनकाल 2010 में गरीबों के लिए शुरू किया गया एससी सबप्लान को भी भाजपा सरकार ने ख़त्म करने के निर्णय को एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। यह कदम गरीबों व दलितों की सरकारों के बजट में सीधे सीधे हिस्सेदारी को ख़त्म करना है। इसका सीधा प्रभाव सरकारी खजाने में गरीब की हिस्सेदारी पर पड़ेगा।

हर नौंवे मिनट एक दलित साथी पर अत्याचार हो रहा है और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है। भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के कारण दलित अत्याचार की घटनाए दुगुनी हो गई है। मोदी सरकार और खट्टर सरकार के शासनकाल में दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार और घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या, गुजरात के ऊना में उधेड़ी गई दलितों की चमड़ी, राजस्थान में डेल्टा मेघवाल की बलात्कार के बाद हत्या, महाराष्ट्र में 21 साल के दलित की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सहारनपुर में दलितों के मकान को जलाया जाने पर भी आज तक किसी भी दोषी पर कोई कार्रवाई नही की मोदी सरकार ने।

ठीक इसी तरह हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा भी दलितों पर आए दिन बढ़ रहे अत्याचार खट्टर सरकार का दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करती है। फरीदाबाद में दलित के बच्चों को जिंदा जला दिया जाता है लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर इसके विपरीत वीके सिंह द्वारा उन बच्चों की तुलना कुत्तों के पिल्लों से करना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का दलितों से इत्र या साबुन से नहलवाकर मिलना भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को बेनकाब करता है। जब ऐसे तानाशाही रवैये की सरकार में स्वाभिमान, अधिकार सुरक्षित ना हो तो उस सरकार के खिलाफ अलख जगाने और आंदोलन करने की जरूरत है।

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क का पता इस बात से चलता है कि दो भाजपा नेताओं के बीच हुई बातचीत के वायरल हो जाने के पश्चात कांग्रेस के दबाव में खट्टर सरकार को इसकी जांच के आदेश देने पड़े, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों का सामना कर रहे भारत भूषण भारती को तीन साल के लिए स्टाफ सलेक्शन कमीशन के चेयरमैन के रूप में एक्सटेंशन दे दी गई, जबकि अन्य सदस्यों को एक साल की एक्सटेंशन दी गई। भारती द्वारा ब्राह्मण समुदाय का अपमान करना और खट्टर सरकार द्वारा भारती को फर्जी संस्पेंड करना और फिर उसे फर्जी बहाल करना। जनता यह साफ समझ रही है कि तथाकथित जांच केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए की गई थी और भारती की कारगुजारियों को भाजपा सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण प्राप्त है, जिसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि या खट्टर सरकार समझ जाए या फिर ओमप्रकाश चौटाला से सिख लें जिन्होंने नौकरियां बेचीं और उन बेचीं हुई नौकरियों का खामियाजा आज तिहाड़ जेल में सजा काट कर भुगत रहे हैं। सुरजेवाला ने वायदा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर केवल छह माह में दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने रिक्त पदों को भी भरने का वायदा किया।

सुरजेवाला ने जींद और नरवाना के लोगों को कांग्रेस में रंग जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जींद जिले के लोग इतिहास रचते है। नरवाना की जनता ने वर्ष 2005 में तत्कालीन ओमप्रकाश चौटाला को हराकर इतिहास रचा था और इस बार पांचों सीट कांग्रेस को लेकर फिर इतिहास दोराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आपके बेटे के हाथ में सत्ता की चाबी आएगी तो नरवाना क्षेत्र और आसपास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप जींद जिले की पाँचों सीटें कांग्रेस की झोली में डालकर दें सत्ता आपकी ड्योडी पर लाकर रख दूंगा। इस अवसर पर चौधरी शमशेरसिंह सुरजेवाला,बच्चन सिंह आर्य,पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज ,फूल सिंह खेडी पूर्व विधायक,पवन दिवान साहनी पूर्व विधायक,संजीव भारद्वाज,उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा,रामनिवास सुरजाखेड़ा,
कृषक समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर नैन,, बृजेंद्रसिंह सुरजेवाला,सतबीर भाना,वीरेंद्र जागलान, सतबीर दबलेन,एडवोकेट सुशील कौशिक, जगरूपसिंह सुरजेवाला, सतबीर दबलैन,जिला पार्षद दर्शना भीखेवाला, कैलाश सिंगला, रामपाल उझाना, जियालाल गोयल, राजू पार्षद, कर्मबीर सैनी, सज्जन सिंगला, कुलवंत नैन,मनोज नैन,मुकेश चहल, संदीप सांगवान, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

कांग्रेस कब तक ढोएगी अपरिपक्व ओर विक्षिप्त नेतृत्व

दिनेश पाठक , वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय,एवं विश्व हिन्दू परिषद के विधि प्रमुख

देश की संसद मे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही थी पूरा देश संसद की तरफ टकटकी लगाये पूरे दिन बैठा रहा कि जिन जनप्रतिनिधियो को हमने चुनकर भेजा है वो देश के लिये क्या सोचते और बोलते है एक बहुत बडा समूह जो राहुल गांधी मे देश के भावी प्रधानमंत्री होने के सपने देख रहा था उनके सपने चूर चूर हो गये जब राहुल गांधी लोकसभा मे बोले।

राहूल गांधी से देश को बहुत आशाएं थीं कि आज तो सरकार के बखिया उधेड देंगे लेकिन उन्होने लोकसभा को नुक्कड सभा समझकर तथ्यो से परे और झूठ पर आधारित रहा। आपके दिये भाषण को सुनकर पूरे देश को शर्मिंदा होना पडा जब आपके राफेल पर दिये वक्तव्य को सुनकर हाथोंहाथ फ्रांस सरकार ने झूठ करार दे दिया। अब तक जो छवि आपकी आपके निकनेम के साथ देश के सामने थी आपने वही छवि अन्तराष्ट्रीय पटल पर भी बना ली ! आपको पता होना चाहिये कि देश की सर्वोच्च संस्था लोकतंत्र के मन्दिर संसद मे बोल रहे थे न किसी चौराहे पर चुनावी सभा कर रहे! या तो आपको संसद के नियमो के जानकारी नही या आप जानबुझकर संसद का अपमान कर रहे थे संसद मे बोलने की एक मर्यादा होती है राहुल गांधी ने अपने भाषण मे कहा कि प्रधानमंत्री मेरी आंख मे आंख नही डाल सकते लेकिन आप देश के एक नागरिक हो बस इससे ज्यादा कुछ नही आप अहंकार मे यह सब देश के प्रधानमंत्री से कह गये लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बात का जबाव बडी विनम्रता से दिया।

राहुल गांधी यहीं नही रुके आगे कहा “प्रधानमन्त्री बार मे जाते है” इस पर पूरा सदन ठहाको से गंज उठा गांधी को बार और बाहर मे अन्तर नही मालूम जबकि उनके अनुयायी उन्हे प्रधानमन्त्री बनाने का ख्वाब देख रहे है! राहुल गांधी ने राफेल सौदे मे रक्षामन्त्री सीतारमण पर आरोप लगाये यही नही यूपीए सरकार के समय फ्रांस और भरत सरकार के डील को सार्वजनिक न करने का समझौता हुआ जिसकी धज्जिया राहुल ने स्वयं ही बिना कोई सबूत के कीमते बताकर उडा दी! देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष को प्रधानमन्त्री के प्रोटोकाल की भी जानकारी नही जो कह रह थे कि प्रधानमन्त्री सुरक्षा कवच से बाहर नही निकलते जबकि उनको पता है देश के प्रधानमन्त्री आतंकी संगठनों के निशाने पर सबसे ऊपर है आखिर क्यो चाहते है कि वो सुरक्षा कवच तोडकर बाहर आये? यह बात राजनितिक और सामाजिक विश्लेषको की समझ से बाहर है ! राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को कुर्सी से उठने को कहकर अपने अहंकार के साथ यह दिखाने की कोशिश की कि मै और मेरा परिवार ही इस कुर्सी के असली हकदार है शायद उनको संसदीय मर्यादाओ का ज्ञान नही या जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री का अपमान करना था । बात यही नही रुकी प्रधानमंत्री के पास से लौटकर बैठे तो सिंधिया की तरफ आंख मारकर अपनी एक और बचकानी हरकत का प्रदर्शन संसद मे किया!

अब विचारणीय विषय यह है कि देश का विपक्ष और उसका नेता ऐसा व्यवहार देश की लोकसभा मे करने वाला होने चाहिये? लोकतंत्र मे विपक्ष की अहम भूमिका होती है और यदि विपक्ष का नेता ही ऐसी हरकतें करे वो संसद मे तो देश का संविधान और लोकतंत्र वाकयी खतरे मे है!

dineshpathak@demokraticfront.com

Opposition running for power ignoring poor, farmers & youth: PM


This is PM’s third visit to the state in a month. Before this, he has reached out to people in Azamgarh, Sant Kabir Nagar, Mirzapur and Varanasi.


A day after winning the no-confidence motion in Lok Sabha on Friday, Prime Minister Narendra Modi on Saturday said the Opposition is running after PM’s chair and ignoring the poor, youth and farmers. While addressing a farmers’ rally in Shahjahanpur district in central Uttar Pradesh, PM Modi criticised the previous UP governments saying they did not have the will to help farmers.

PM’s outreach to the farmers in the state can be viewed as an exercise to appease the huge agrarian voter base in UP. Before starting today’s rally, Modi had tweeted that he always enjoys being with the farmers.

“I always enjoy being with our farmers. It is due to their hardwork that India has achieved so much. Going to Shahjahanpur in Uttar Pradesh to address a Kisan Kalyan Rally this afternoon”.



Narendra Modi

@narendramodi

I always enjoy being with our farmers. It is due to their hardwork that India has achieved so much. Going to Shahjahanpur in Uttar Pradesh to address a Kisan Kalyan Rally this afternoon.



The PM also said that the government has decided to allow mills to produce ethanol from molasses, sugarcane juice from Dec 1. Uttar Pradesh has a huge population sugarcane farmers. The state has a large number of sugar mills. A considerable part of the farming community in the state depends on sugarcane crop for their livelihood.

Apart from this, Modi also criticised some opposition parties in alliance or mulling over getting together to face BJP in the 2019 Lok Sabha polls. Using a Hindi expression, he said more the parties, more the mud in which ‘lotus’ blooms.

This is the PM’s third visit to the state in less than a month. Before this, he has reached out to people in Azamgarh, Sant Kabir Nagar, Mirzapur and Varanasi. Among the necessary arrangements made for smooth conduct of the rally, waterproof tents were also installed, an official was quoted.

Chief Minister Yogi Adityanath had convened a meeting of officials of eight districts while making preparation for the rally. Meanwhile, speaking prior to the PM, Adityanath said that Modi answered each and every question of the opposition during no-confidence motion yesterday and won with an absolute majority.

The NDA government on Saturday won the no-trust vote against the opposition in Lok Sabha. Before that, the no-confidence motion also saw dramatic scenes inside the lower house when Congress president Rahul Gandhi walked up to PM Modi and hugged him.

Mark my words BJP will get maximum 150 in 2019: Mamta Banerjee


Announces mega rally in brigade parade ground on January 19, where she will call opposition political leaders for the initiation of  “The Federal Front”


A day after the Narendra Modi-led NDA government defeated the no-confidence motion in Lok Sabha, Trinamool Congress chief Mamata Banerjee said that the BJP have no numbers outside the House and will be ousted from power in 2019 by a federal front alliance of regional parties.

Mamata Banerjee also announced a mega rally to be held in the iconic Brigade Parade Ground on January 19 where she will invite all opposition political leaders for the initiation of the federal front against BJP.

“On January 19 in brigade parade ground, we will hold a mega rally. The rally will mark the beginning of BJP end. I will call all political leaders (opposition parties). It will mark the beginning of the federal front. Bengal will show the path in the Lok Sabha polls. But we are not hungry for chair,” she said.

Speaking at the 25th anniversary of ‘July 21 TMC Martyr’s Day’ at Esplanade situated in the heart of Kolkata, the TMC supremo said that the no-confidence motion showed how the party is fast losing numbers and allies.

“Yesterday, BJP somehow managed to slip through no-confidence motion by 325:126 votes. They somehow managed to get the numbers inside the House. Those are 2014 numbers. In 2019, they will be ousted. They pulled it off because of AIADMK’s support. Had Jayalalithaa been alive, BJP would have never got their vote. But they lost their oldest ally Shiv Sena. BJP is fast losing numbers and allies. They won the no-confidence motion through ‘acquaintances’,” Mamata Banerjee said.

“M K Stalin (DMK working president) will defeat AIADMK in Tamil Nadu. In UP, if Akhilesh and Mayavati come together, their alliance will win 50 of the 80 seats. In Madhya Pradesh, they had got 28 seats but this time they will not win even 8 seats. In Rajasthan, they won 25 seats but this time they will not even win 5 seats there. In Gujarat, they will get zero. In Bihar, Laluji will grasp all the seats. In West Bengal, people will show them the doors. In Odhisa Navin Patnaik will get the seats. In Punjab, Amarinder Singh will thwart them. Where will they get the seats,” said Mamata Banerjee.

“Now they (BJP) have 325 (Lok Sabh seats). I doubt they can cross 100 in 2019 (Lok Sabha polls). They will get maximum 150. They will not get the majority. Mark my words,” said Mamata Banerjee.

She stated that BJP and NDA had started to disintegrate. “Yesterday, the allies did not vote for them. Shiv Sena, their ally did not vote for them.

Bengal chief minister also targeted BJP on raging issues like lynchings and farmer suicides. “Lynchings have become so common which shows the way they are preaching hatred among the people. They are changing the names of the railway stations. I do not hate the old-timers of the BJP-RSS as they do not play such dirty games. They are not like the Talibanis that rule the country today. Hundreds of people have been killed in Uttar Pradesh in the name of encounters. More than 12,000 farmers are committing suicide every year,” she said.

“It is Bengal where farmers have tripled their income and we also give for a loan waiver. But cant the central government learn from us.

Lakhs of Trinamool Congress workers hit the streets on Saturday and all major thoroughfares were jam-packed. The rally also saw, leaders like Chandan Mitra(former BJP Rajya Sabha member and noted journalist), Ritabrata Bandopadhyay (CPIM Rajya Sabha member) and a number of Congress MLA joining Trinamool Congress.

28 years youth lynched in Alwar


A 28-year-old was allegedly lynched by villagers on suspicion of cow smuggling in Alwar on Friday night, the police said.


A 28-year-old was allegedly lynched by villagers on suspicion of cow smuggling in Alwar on Friday night, the police said. The victim Akbar, along with Aslam, were transporting cows on foot when they were questioned by villagers in Ramgarh police jurisdiction, Ramgarh police station Sub Inspector Subhash Chand said.

“They were taking two cows on foot sometime between 12 -1 am last night when villagers stopped them. However, they tried to run away and the mob chased them and caught them. While Akbar was assaulted, Aslam managed to escape,” Chand said, adding that “Akbar succumbed to his injuries.”

“We retrieved two cows and sent to a nearby gaushala. We have also registered an FIR under IPC Sections 302 (murder), 143 (unlawful assembly), 341 (wrongful restraint), 323 (voluntarily causing hurt), 34 (acts done by several persons in furtherance of common intention),” he said.

Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje condemned the incident and assured strict action against the perpetrators. She tweeted, “The incident of alleged lynching of a person transporting bovines in Alwar district is condemnable. Strictest possible action shall be taken against the perpetrators.”

No arrests have been made in the case.


The incident of alleged lynching of a person transporting bovines in Alwar district is condemnable. Strictest possible action shall be taken against the perpetrators.


India to assist ‘SHAHTOOT’ project despite Taliban threat


Once completed, the dam will hold 146 million cubic meters of potable water for two million people in Kabul and irrigation water for 400,000 acres of land


Despite the growing threat from the Taliban, India has decided to assist Afghanistan in building another key project, the Shahtoot Dam, that will provide drinking and irrigation water to the residents of Kabul.

Informed sources said work on the World Bank-funded project could start as early as next month. Officials from India and Afghanistan recently met in New Delhi and discussed the broad contours of the project. Foreign Secretary Vijay Gokhale, during his visit to Kabul in February, had indicated to the Afghan side India preparedness to build the dam.

A feasibility study of the project was finalised in 2012 and the Afghan authorities were now working on the issue of land acquisition. Once this issue had been sorted out satisfactorily, the construction phase would begin.

India has in the past also built India-Afghanistan Friendship Dam, called the Salma Dam. The estimated cost of the Shahtoot Dam will be about $236 million and the project would be completed in three years.

New Delhi’s decision comes at a time when there are concerns in the Indian establishment over the violence unleashed by the Taliban in the war-ravaged country. Reports received by New Delhi suggest that more than half of area of the Khak-e-Jabbar district, which is just 45 KM from Kabul, is under militants’ control.

The Taliban is believed to have a presence in 40 out of 60 villages of Khak-e-Jabbar district. The militant outfit has also warned residents to compel their family members serving in military or civil organs to quit their jobs.

However, New Delhi is unruffled by the upsurge in violence in Afghanistan. “We are determined to assist Afghanistan in every possible manner to enable it to stand on its feet…we continue vigorously with all our developmental activities in Afghanistan for the benefit of the Afghans,’’ sources said.

Once completed, the dam will hold 146 million cubic meters of potable water for two million people in Kabul and irrigation water for over 400,000 acres of land.

Afghanistan’s National Disaster Management Authority (ANDMA) had recently warned that underground water reserves in Kabul would dry up within the next 10 years amid an increasing demand and the overuse of water in the capital city.

Observers say India’s decision to construct the Shahtoot Dam would greatly annoy Pakistan, which has vehemently opposed any role for New Delhi in the battle-scarred country.

The Pakistan Economy Watch recently said that Islamabad must lessen its dependence on arch-rivals India and Afghanistan for water by constructing dams and water reservoirs. Pakistan apprehends that projects like the Shahtoot Dam will skew the flow of Kabul River into Pakistan, thus triggering a water crisis in the country.

“How can PM compare me with tainted politicians. The YSR Congress is a corrupt (party).” Naidu

New Delhi: Andhra Pradesh Chief Minister and Telugu Desam Party (TDP) chief N. Chandrababu Naidu addresses a press conference, in New Delhi on July 21, 2018. (Photo: IANS)


Naidu said he was ‘deeply pained’ to hear Modi describing AP’s demand for special category status as TDP’s internal fight with YSR Congress in the state.


A day after the central government won a no-confidence motion moved against it, Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Saturday said that he was pained to hear Prime Minister Narendra Modi comparing him with “corrupt officials” and mocking the Telugu people.

The TDP chief said that the prime minister should not talk about “petty things”.

“As a Prime Minister of this country, you should not talk like that. As the Prime Minister, you should not talk about petty things,” Naidu said at a press conference in New Delhi.

The chief minister said he was “deeply pained” to hear Modi describing Andhra Pradesh’s genuine demand for special category status as TDP’s internal fight with YSR Congress in the state.

“How can he compare me with tainted politicians. The YSR Congress is a corrupt (party).”

TDP chief N Chandrababu Naidu had sought the support of other parties including the Congress for the no-trust motion, citing the NDA government’s “non-fulfilment of the promise” in granting special status to his state.

However, the government enjoyed complete majority in the no-trust voting held in the Lok Sabha on Friday.

The TDP has been demanding special category status for Andhra Pradesh which got bifurcated paving way for the creation of Telangana in 2014.

The bifurcation is believed to have caused huge financial and resource losses to Andhra as capital Hyderabad and IT city Cyberabad went to Telangana.

Naidu said PM Modi failed to keep his promise to the people of Andhra Pradesh. “BJP has again betrayed the state… and its five crore people,” he said.

“After 15 years, first time no-confidence motion was moved by opposition parties, we knew they have majority, but the motion was majority versus morality,” Naidu said.

He added that the 18 assurances given to Andhra Pradesh in AP Reorganisation Act-2014 have been broken.

Continuing his tirade against Modi, Naidu asserted that the prime minister was stating false issues to justify the injustice done to the state.
“Truth is that neither the Constitution nor the Finance Commission have issues with granting Special Category Status to AP,” he said.

Lauding TDP MP Ram Mohan Naidu K for voicing the anguish of the Telugu people, Naidu said, “We are proud of the MPs who displayed true leadership and fought for Andhra Pradesh”.

मोरनी दुष्कर्म मामला: निलंबित अधिकारियों ने लगाए अपने तत्काल अधिकारी पर आरोप

मोरनी हिल्स के एक गेस्ट हाउस में एक 22 वर्षीय युवती के साथ 40 लोगों द्वारा गैंगरेप मामले में पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

इस मामले में सस्पेंड हुई महिला थाना की एएसआई सरस्वती मीडिया के सामने आई है। सरस्वती ने अपने व्हाट्सएप्प पर महिला थाना की एसएचओ के साथ हुई बातचीत को दिखाया है, एक शिकायत भी दी है। सरस्वती ने कहा है कि जब मैंने महिला थाना एचएचओ राजेश कुमारी को सारी जानकारी दे दी थी तो मुझे क्यों सस्पेंड किया गया है।



PANCHKULA BIG BREAKING………UPDATE 2………

पंचकुला DCP राजेन्द्र मीणा का बयान।

SIT बना दी गई है जो जांच कर रही है।

IPS अंशु सिंगला के नेतृत्व में SIT बनाई गई है।

SHO महिला थाना, SHO चंडी मंदिर और INCHARGE CRIME BRANCH SIT की सदस्य हैं।

जो मोबाईल के स्क्रीन शाट आए हैं उनकी भी जांच की जाएगी।

अगर SHO महिला थाना दोषी हुई तो उन पर कार्रवाई होगी।

ACCUSED का PRODUCTION WARRANT मिल चुका है सोमवार को ACCUSED पंचकुला पुलिस को मिलेगा।



सस्पेंड एएसआई सरस्वती ने दिखाए स्क्रीनशाट में साफ है कि सरस्वती ने इस केस की जानकारी महिला थाना एसएचओ राजेश कुमारी को दी थी, लेकिन एसएचओ राजेश कुमारी ने मनीमाजरा ( चंडीगढ़ ) पुलिस से बात करने की बात कही थी।

मोरनी गैंग रेप मामले की पीड़ित जब पंचकुला पुलिस के पास मदद को पहुंची तो जिले में कोई पी सी आर उपलब्ध नही थी इसका खुलासा महिला कर्मचारी के व्हाट्सएप्प मैसेज से हुआ है। जब कण्ट्रोल रूम ने महिला थाने की पुलिस को पी सी आर उपलब्ध ना हो ने की बात कही थी।

इस मामले में महिला थाने की SHO की सीधे तौर पर लापरवाही सामने आई है वहीं पुलिस कंट्रोल रुम में हर वक्त गाड़ी होने का दावा किया जाता है, लेकिन उस वक्त पीड़िता को कंट्रोल रुम से कोई सहायता नहीं मिल पाई।

इन स्क्रीनशॉट को सच मानें तो सरस्वती ने एसएचओ राजेश कुमारी को मामले की जानकारी दी थी और महिला एसएचओ राजेश कुमारी ने सरस्वती से कहा कि चंडीगढ़ (मनीमाजरा) पुलिस से बात करें।

 

विकास नगर में कालोनी प्रकोष्ठ की बैठक हुई

 

चण्डीगढ़,

विकास नगर में कल कार्यक्रम कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश राय के द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमें कालोनी प्रकोष्ठ के प्रभारी डाक्टर ओपी वर्मा , कृष्णा चौधरी, परमानंद, अमित तिवारी, सुरेंद्र यादव मुखिया, संजय सिंह, बंटी, रामनाथ पंडित, जितेंद्र कुमार, प्रदीप , युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष मोरिया भी उपस्थित रहे ।

इनेलो का बसपा के साथ गठबंधन और मोदी के साथ गुप्तबंधन – नवीन जयहिंद

आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज पंचकूला में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की की कल बीजेपी के खिलाफ वोट ना डाल कर इनेलो ने बीजेपी का समर्थन किया । इनेलो स्प्ष्ट करे की TDP द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के खिलाफ वोट क्यो नही डाला। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा की कल संसद में जो हुआ वो नूरा कुश्ती का नुमुना था। और बीजेपी को सपोर्ट करके इनेलो ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा दिया है। संसद में बीजेपी के खिलाफ वोट ना देकर बीजेपी की सपोर्ट की है

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष में इनेलो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आय से अधिक सम्पति के मामले में जेल जाने से बचने के लिए ,महम कांड मामले में फंसने से बचने के लिए भाजपाको सपोर्ट किया है इनलो ने। अभय चौटाला जी को विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देकर भाजपा मन्त्रिमण्डल में चले जाना चाहिए। चुनाव से पहले ही भाजपा इनलो गठबंधन पर मोहर लग गयी है|

जयहिंद ने इनेलो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनेलो ने बिना शर्त अपना समर्थन पत्र मोदी जी को दिया था। इनेलो पार्टी के प्रवक्ता व नेता बताये की वो समर्थन पत्र क्या अभी भी मोदी के पास ही है?
अगर उन्हें अपना समर्थन पत्र वापिस लिया तो कब लिया और समर्थन वापसी पत्र कहाँ है?

जयहिंद ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओ ने इनेलो के लिए काम किया व जिन वोटरों ने इनेलो ने वोट देकर भाजपा को हराना चाहा उनका तो अपमान कर दिया। अब आने वाले चुनावों में कार्यकर्ता और वोटर इनेलो से इस अपमान का बदला देंगे।

जयहिंद ने पत्रकारों से मोरनी में चल रहे अवैध गेस्ट हाउस पर कहा कि हमे जानकारी मिली है कि काफी गेस्ट हाउस में लड़कियों को बंधक बनाया हुआ है जबरदस्ती उनसे देह व्यापार/धंधा करवाया जा रहा है।कई मंत्री व विधायको की गेस्ट हाउसों में हिस्सेदारी है।मंत्री व विधायको का आना- जाना बना रहता है इन गेस्ट हाउस में। 6 महीने की CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग निकलवाई जाएं।हाई कोर्ट के सिटिंग जज से सभी गेस्ट हाउस की जांच कराई जाए व किन अधिकारियों की सह पर अवैध गेस्ट हाउस बनाएं जा रहे है उसकी जांच हो। इस अवसर पर उनके साथ पंचकुला के जिला अध्यक्ष योगेश्वर शृमा, अजय गौतम, सुशील महता, सूरिदर् राढी, ईशवर सिंह, प्रवीन हुड्डा मौजूद थे ।