आय से अधिक संपत्ति आजम खान की जांच शुरू


राज्यपाल की सिफारिश पर अब आयकर विभाग ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है. 


समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ 2017 में सेना पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्रदेश सरकार ने मुकदमा चलाने की अभी हाल ही में अनुमति दी है, तो वहीं अब आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल कांग्रेस नेता फैसल लाला ने 2016 में महामहिम राज्यपाल को एक शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की थी. पत्र में कहा था कि सपा नेता आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी के पास बनी जिला सहकारी बैंक की शाखा से नोटबन्दी के समय करेंसी एक्सचेंज कर अपना काला धन सफेद किया था. साथ ही यह भी शिकायत की थी कि आजम खान ने अपनी विधायक निधि, अपनी सांसद पत्नी की सांसद निधि और सांसद मुनव्वर सलीम की सांसद निधि का अस्सी प्रतिशत जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया है.

इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल की सिफारिश पर अब आयकर विभाग ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है. आयकर उप निदेशक (जांच) एम के पाण्डेय ने फैसल लाला को पत्र भेजकर उनसे कहा कि अगर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है तो वह इन आरोपों से संबंधित कोई और दस्तावेज आयकर विभाग को उपलब्ध कराएं.

एनएसयूआई 28 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगी : दिव्यान्शु बुद्धिराजा

 

एन एस यू आई की हरियाणा इकाई आगामी 28 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आवास का घेराव करेगी। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी।
भाजपा सरकार की शक्श और छात्र विरोधी नीतियों की भर्त्सना करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकरती नज़र आ रही है। उन्होंने बताया कि जवाब दो -हिसाब दो अभियान के तहत प्रदेश भर में संगठन घोषणा पत्र में किए गए वादों का हिसाब मांगेगा।
बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लोकतन्त्र की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एन एस यू आई द्वारा पिछले छः महीने से लगातार सम्पर्क किये जाने के बावजूद खट्टर मिलने का समय नहीं दे रहे। ऐसा लगता है जैसे कि उनको छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं। गत 12 जनवरी 2018 को जब एक कार्यक्रम के दौरान छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किये तो उन्होंने जवाब में उनकी गिरफ्तारी करवा दी उनके खिलाफ मामला अभी न्यायालय में है।
छात्र नेता ने आरोप लगाया कि राजकीय महाविद्यालयों से 39 विषय समाप्त करके निजी संस्थानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की बहाली का वादा भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने माँग की कि जल्द से जल्द चुनाव बहाल करवाये जाएँ ।
इसके अलावा वादे के अनुसार पंचकूला क्षेत्र में विश्विद्यालय खोला जाए जिससे प्रदेश के छात्रों को दूसरे राज्यों में शिक्षा के लिए न जाना पड़े।

कार बाज़ार आएगा मनीमाजरा

 

 

नगर निगम चंडीगढ़ की 260वीं सदन की बैठक के दौरान आज हल्लोमाजरा स्थित निर्मित कार बाजार की जगह मनीमाजरा में कार बाजार के लिए सहमति बनी। पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा पार्षद अनिल दुबे की चेयरमैनशिप में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया है। गौरतलब है कि हल्लोमाजरा में मूलभूत सेवाओं की कमी थी, यहां पर गाडिय़ां भी सुरक्षित नहीं थी इसलिए शुरू से ही इसका विरोध चल रहा था।

अब मनीमजारा में जो खाली जगह पड़ी है उसमें गाडिय़ां भी सुरक्षित रहेंगी और यहां पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। निगम को यहां कुछ पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किंतु कांग्रेस पार्षद दविंदर सिंह बबला के यह कहने पर कि कुछ लोगों द्वारा इस जगह कार बाजार का विरोध किया जा रहा है। जवाब में अनिल दुबे ने कहा कि ओमप्रकाश बुद्धिराजा, नरेश पन्ना सहित कुछ लोगों ने इस पर एतराज किया है।

उन लोगों ने सुझाव दिया है कि कार बाजार यदि संडे की बजाय मंडे को कर दी जाए तो उन्हें भी कोई एतराज नहीं होगा। आज की बैठक शुरू होते ही बबला ने मेयर और निगम कमिश्नर से सवाल किया कि एक तरफ निगम ने विकास के सभी कार्य रोक रखे हैं दूसरी तरफ वह शहरवासियों पर तरह तरह के टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी पार्टी इस बात का विरोध करेगी। बबला की शिकायत थी कि उनके वार्ड में कम्यूनिटी सेंटर का रेनोवेशन रोक दिया गया। इसके अलावा निगम के और भी विकास कार्य रोक दिए गए।

बबला के सवाल के बाद कमिश्नर व मेयर ने कहा कि यदि सब की राय बने तो कम्यूनिटी सेंटरों के निमार्ण कार्य चंडीगढ़ प्रशासन को दे दिया जाए। कार्य पूरा होने पर उसे वापस ले लिया जाए। सदन में इस बात पर सभी पार्षद सहमत दिखे फिर कमिश्नर ने कहा कि इस कार्य को वह जितना जल्दी हेागा पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। पूर्व मेयर अरूण सूद व बबला द्वारा कमिश्नर व मेयर से सीधे सवाल किया गया कि फंड क्रं च को लेकर काफी पहले नगर प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल से बैठक कर विचार विमर्श किया गया था।

उसके बाद उन्होंने दो तीन दिन में एडवाइजर से बात करने के बाद समस्या के निपटारे की बात की थी। किंतु आज तक कुछ पता नहीं चला। जवाब में कमिश्नर व मेयर ने कहा कि नगर प्रशासन की तरफ से निगम को पूरा सहयोग मिल रहा है। निगम के हिस्से का ८४.८० करोड़ आ चुका है शेष १०० करोड़ की और जरूरत है इतने में हमारे सभी कार्य पटरी पर आ जाएंगे। कमिश्नर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के हिस्से में २४*७ पीने के पानी सप्लाई के शुरू करने के पैसे भी उनके पास आ गए हैं और काम भी शुरू हो चुका है। इसके लिए वह प्रशासन के धन्यवादी हैं। इसकेे अलावा चंडीगढ़ के अंतगर्त आने वालेे गांवों के विकास के लिए भी २५ करोड़ रूपये आ चुके हैं।

एलईडी के लिए भी काम शीघ्र शुरू हो जाएंगे। मेयर ने कहा कि निगम केा मिलने वाले सभी पैसे पाईप लाइन में हैं चुंकि प्रशासक शहर से बाहर हेैं जब वह वापस आएंगे तो शेष पैसे भी उन्हें शीघ्र मिल जाएंगे। बबला और अरूण सूद ने बारिश का हवाला देकर कहा कि शहर की सभी सडक़ें थोड़ी बरसात में ही भर जाती हैं। जल निकासी का कोई समूचित प्रबंध अब क्यों नहीं किया गया। दोपहर बाद २ बजे लंच ब्रेक होने तक किसी एजेंडे पर चर्चा नहीं शुरू हो चुकी थी खबर छापे जाने तक सदन की कार्रवाई जारी थी।

कैप्टन अभिमन्यु भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर झूठे व मनघड़ंत आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं? कृष्णमूर्ति हुडा

file photo

हरियाणा के पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने एडवोकेट संत कुमार के माध्यम से वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नोटिस दिया है और पूछा है कि वे बतायें कि हरियाणा के दिग्गज नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर झूठे व मनघड़ंत आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं ? कैप्टन अभिमन्यु को आगामी 2019 के चुनाव में अपनी बुरी तरह से सम्भावित हार निश्चित नजर आ रही है और उससे बचने के लिए वह ओच्छे हथकंडे अपना रहे हैं। सुदीप कलकल जो कि कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने में अभियुक्त है और पिछले 2½ वर्ष से जेल में है, उनका कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं है, ना ही वह कांग्रेस पार्टी का सदस्य है। वित्त मंत्री स्पष्ट करें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने क्या सोच कर सुदीप कलकल को अपने निवास पर दिए खाने पर विशेषतौर पर बुलवाया था ? सुदीप कलकल का सम्बन्ध भाजपा व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से है। कैप्टन अभिमन्यु के साथ आरोपी सुदीप कलकल की फोटो सोशल मीडिया में अनेकों बार देखी गई है।

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व मेरे सीधे तौर पर रिश्तेदार हैं, लेकिन वित्त मंत्री की क्या मजबूरी है कि वह इस रिश्ते को छिपा रहे हैं ? पूर्व मुख्यमंत्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की भतीजी की शादी कैप्टन अभिमन्यु की बहन के लड़के के साथ हुई है और कैप्टन अभिमन्यु की दो भतीजियों की मेरे साले के लड़कों के साथ पांच साल पहले शादी हुई थी। यह बड़े खेद की बात है कि वह इस प्रकार के रिश्ते को छिपा कर और कितने छोटे स्तर पर उतर कर अपनी डूबती हुई नैय्या को पार करने के लिए मेरे उपर व चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। वित्त मंत्री का स्तर देखिये कि उन्होंने 2½ वर्ष पूर्व मेरी पुत्रवधु को सारे नियम ताक पर रख कर रोहतक से चण्डीगढ़ बदल दिया था। वित्त मंत्री ने प्रतिशोधवश अपने राजनैतिक विरोधियों के परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्शा। मेरी पुत्रवधु श्रम विभाग में डिप्टी डायरेक्टर है। इन सब बातों के बाद हरियाणा की जनता समझ सकती है कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु किस छोटी सोच के नेता हैं ?

पूर्व मन्त्री ने कहा की वित्त मन्त्री पहली बार विधायक व मन्त्री बने है लेकिन उन्हें सत्ता का नशा चढ़ गया है और वह सत्ता के नशे में चूर हैं। 2019 में हरियाणा की जनता उनका पूरा नशा उतार देगी। मेरे बेटे गौरव हुड्डा को 2½ वर्ष बाद सीबीआई ने भाजपा सरकार के इशारे पर झूठा फँसाया गया है, केवल इसलिए कि पूर्व मुख्य मन्त्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बदनाम किया जा सके। मेरा बेटा 100 प्रतिशत निर्दोष है, जिसको कि हम अदालत में साबित कर देंगे। वित्त मन्त्री कैप्टन अभिमन्यु को रोहतक के एडवोकेट सन्त कुमार के माध्यम से कानूनी नोटिस भेज दिया है। अगर वे 15 दिन में पूर्व मुख्य मन्त्री चौ0 भूपेन्द्र सिंह से अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिये माफी नहीं मांगते तो मैं उन पर अदालत में मानहानि का मुकद्मा करूंगा। वित्त मंत्री को पता चलेगा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए अपने विरोधियों पर कीचड़ उछालने की कितनी कीमत चुकानी पड़ती है ?

मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से ब्रहम गंगा नदी में बाढ़, कई जगह भू स्खलन

शिमला। हिमाचल में मॉनसून पीक पर है और हर तरफ बारिश आफत बनकर बरस रही है। कई जिलों में लैंड स्लाइड हो रहे हैं और सूबे की सभी नदियां उफान पर है। मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से जहां ब्रहम गंगा नदी में बाढ़ आ गई है, वहीं पर पहाड़ी दरकने से शिमला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा।

बाढ़ में बहे तीन घर…

chandigarh shimla NH

ब्रह्मगंगा नदी में आई बाढ़ से नदी किनारे के तीन घर बह गए। साथ ही बाढ़ से दो पुल भी बह गए। इस घटना से लोग सकते में हैं। लोगों के नदी किनारे बने घर प्रशासन ने खाली करवा दिए हैं। कुल्लू के एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि टीम क्षेत्र में भेजी गई हैं।

शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर लगा 4 किमी लंबा जाम…

उधर भारी बारिश से चक्की मोड़ के पास हुए भू-स्खलन के कारण चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग करीब एक घंटे बंद रहा। इसके कारण दोनों ओर करीब 4 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने 2 जे.सी.बी. मशीनों से सड़क पर गिरी चट्टानों व मलबे को हटाकर यातायात को बहाल किया। पहाड़ी से पत्थर लगातार गिर रहे थे। इसे देखते हुए बारी-बारी से एक तरफ के वाहनों को निकाला जा  रहा था।

To keep Hindutva intact, Hindu families should have five kids at least

 

BJP MLA from Bairia district Surendra Singh has once again managed to get several eyebrows raised with his controversial remark.

According to the BJP lawmaker, Hindu couples must have at least five children each to give a boost to Hindu population and Hindutva intact.

“It is the desire of every spiritual leader (mahant) for every couple to have a minimum of five children. This way the population will be under control, and Hindutva would remain intact,” ANI quoted Singh as saying.

Recently, Singh had come under fire for saying rape was a “natural pollution”, and that even Lord Ram would not have been able to end incidents of rape.

“I can say this with full confidence that even Lord Ram will not be able to prevent such instances. This is natural pollution, which has not left anybody untouched,” the BJP lawmaker had said, when he was asked about the rising cases of rape in Uttar Pradesh.

“It is people’s responsibility to treat others as their family, as their sisters. We can only control it through values, not the Constitution,” he added.

In June, he had shockingly compared the government officials to prostitutes. He had said those in flesh trade always completed their work after taking money, but officials wouldn’t complete their assignments even after taking money.

The BJP MLA is known for making controversial statements.

After the recent Kairana Lok Sabha and Noorpur assembly bypolls, he had blamed ministers in the Yogi Adityanath government for the party’s humiliating defeat at both places.

He had said if certain ministers were not removed from the state cabinet, the ruling party’s downfall in UP was certain.

In the past, Singh had said the 2019 Lok Sabha elections would be an “Islam vs Bhagwan” battle.

West Bengal re – named ‘Bangla’

 

The West Bengal Assembly passed a resolution on Thursday to rename the state as ‘Bangla’ in three languages — Bengali, English and Hindi.

The move is aimed at climbing the alphabetical sequence of state names in which West Bengal appears last in the list now. The State will have to wait for the nod from the Home Ministry for a final approval on the resolution.

Earlier, the Centre had rejected the state government’s proposals of having three names Bangla (in Bengali), Bengal (in English) and Bangal (in Hindi).

The Mamata Banerjee government’s proposal of renaming West Bengal as Paschim Bango in 2011 was also turned down by the Centre.

आज का राशिफल

दिनाँक 26/7/2018

मेष:
आज क्रोध पर संयम बरते। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। आंखों में तकलीफ हो सकती है। किसी धार्मिक स्थल अथवा मांगलिक प्रसंग में उपस्थित रहने का आमंत्रण मिलेगा।

वृषभ:
आज शुरू किए गए नए कार्य अपूर्ण रह सकते हैं। खान-पान में उचित-अनुचित का विवेक रखें। आज कार्यभार अधिक हो सकता है। मन में किसी प्रकार के निषेधात्मक विचार को प्रवेश न करने दें। पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा।

मिथुन:
आज का दिन आमोद-प्रमोद में बीतेगा। आज आप खुशी का अनुभव करेंगे। मित्रों और परिजनो के साथ घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। वाहनसुख मिलेगा। आपके मान-सम्मान और लोकप्रियता में वृद्धि होने के संकेत हैं।

कर्क:
व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा। कार्यालय में साथ काम करने वालों का सहयोगा मिलेगा। परिजन आपके साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। कार्य में यश प्राप्त होगा।

सिंह:
आज सृजनात्मकता और कला संबंधी प्रवृत्तियों के लिए दिन श्रेष्ठ है। विद्यार्थीगण पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। मित्रों से मुलाकात होगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

कन्या:
आजका दिन प्रतिकूलताओं से भरा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। स्थायी संपत्ति के काम में सावधानी बरतें। आर्थिक लेन-देन में जोखिम से बचें।

तुला:
आज का दिन आनंद में गुजरेगा। प्रतिस्पर्धियों का पक्ष कमजोर होगा इन पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक कार्य सफलता मिलेगी। स्वजनों के साथ आज मुलाकात हो सकती है। धार्मिक प्रवास से मन आनंद का अनुभव करेगा।

वृश्चिक:
विचारों की अधिकता के कारण मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा। आपकी वाणी से आज किसी के मन को ठेस पहुंच सकती है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मन ग्लानि से भरा रहेगा।

धनु:
आज धार्मिक प्रवास होगा। निर्धारित कार्यों को आज संपन्न कर सकेंगे। शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी। परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे। स्वजनों के साथ हुई मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मकर:
आज धार्मिक और आध्यात्मिक विषयो में रुचि रहने से उनके पीछे खर्च भी हो सकता है। कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्य सामने आ सकते हैं। व्यवसायिक कार्यों में विध्न उपस्थित होंगे।

कुंभ:
व्यवसायिक क्षेत्र में आपके लिए आज लाभदायी दिन है। मित्रों के साथ भेंट होने से मन में आनंद छाया रहेगा। उनके साथ प्रवास का आयोजन भी हो सकता है। नए कार्य का शुभारंभ आपके लिए लाभदायी रहेगा।

मीन:
व्यावसायिक दृष्टि से आज आपके लिए लाभदायी दिन है। आपकी कार्यसफलता के कारण उच्च अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में प्रमोशन के भी योग हैं। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा तथा कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। पिता से लाभ होगा।

आज का उपाय :- अच्छी हेल्थ के लिए घर में खुश कच्चा स्थान अवश्य रखें, यदि न रख सकें तो आलू का पौधा घर में रखें एस से घर मे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।

एचसीएस रीगन कुमार सस्पेंड किए गए।

एचसीएस रीगन कुमार सस्पेंड किए गए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए आदेश

उत्कर्ष मामले में हुई प्रशासनिक जांच के बाद उठाया गया कदम

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने दी जानकारी

अनुमान लगा सकते है…. परिवर्तन की लहर किस और बह रही है……हरियाणा के चारों ओर…..: चाँदवीर हुडा

 

 

देश और प्रदेश में बहुत सी रैलियां होती है , सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रैलियों में पूरा जोर लगा देती है । हमने मोदी की रैलियां भी सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से देखी है ,अमित शाह की जींद रैली भी देखी ।
जिसमे पूरी बीजेपी ने जोर लगा रखा था फिर भी 70%कुर्सिया खाली थी । ये नज़ारा भी सबने देखा
और दूसरा नज़ारा चौटाला परिवार की रैलियां देखी जिसमे लोग आते 1500 । और दिखाने की कोशिश होती थी 30 हज़ार। ये नौटंकी भी हरियाणा की जनता ने सभी जिलो में देखा नकली हाज़री का ।
हमने और प्रदेश की जनता ने एक और अद्भुत नज़ारा देखा गया। जहा जिस जिले में भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रैल्ली की तो किसी भी पंडाल में कुर्सिया नहीं लगायी । लोगों ने खड़ी रैली की । मंडियों के शेड्स में भीड़ में तिल रखने की जगह नहीं मिली और जनता ने खड़े होकर सुना । जनक्रांति यात्रा की चारोँ चरणों की रैलियों में शेड्स से ज्यादा भीड़ बाहर धुप में खड़ी रही । शेड्स में जगह नहीं मिल पायी । हम उदाहरण के तौर पर टोहाना की ही फ़ोटो डाल रहे हैं। एक में शेड्स से बहार का अद्भुत नज़ारा है और दूसरी में शेड्स के अंदर का नज़ारा है। जिसमे हुड्डा साब जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे है ।
आप देख सकते है और तुलना कर सकते है… दूसरी पार्टीयो की रैल्लियो से ..और ……अनुमान लगा सकते है…. परिवर्तन की लहर किस और बह रही है……हरियाणा के चारों ओर…..