10 AAP MLAs including Khaira seek review of his removal as LoP


Will express resentment but not leave the party, announces Sukhpal Khiara and Kanwar Sandhu


My removal is undemocratic and must be reviewed- Sukhpal Khaira

Will express resentment but not leave the party, announces Sukhpal Khiara and Kanwar Sandhu

10 AAP MLAs including Khaira  and Kanwar Sandhu seek review of the decision to remove Khaira as LoP

Wrote a letter to Party High Command to press their demand, says removal of Khaira is undemocratic

Khaira Announces to hold state level volunteer convention on August 2 at Bathinda gave call to all the leaders and workers to attend the convention

Will express resentment but not leave the party, announces Sukhpal Khiara and Kanwar Sandhu

8 AAP MLAs present in Khaira’s press conference being held at Chandigarh Press Club.

A number of office bearers submitted their resignations in protest but we asked them to hold on -Kanwar Sandhu

Amarinder Acquitted in Improvement Trust Land Scam Case

 

 

Big Relief To Amarinder, Mohali Court Accepts Vigilance Plea For Cancelation of Vigilance Case in  Amritsar Improvement Trust land scam

Amarinder appears in court

Mohali , July 27 , 2018 : Punjab CM Captain Amarinder Singh got a big relief when a Mohali court acquitted him in the Amritsar Improvement Trust land scam case . The court accepted the cancellation report filed by the Punjab Vigilance Bureau. There were total 18 accused in this case registered during Badal Government . Three out 18 are no more .All the 15 accused have been acquitted.

Capt. Aamrinde Singh who was present in the Mohali court when the verdict was announced , commented, ” Justice has finally prevailed after a decade in the Amritsar Improvement Trust case. ”

He tweeted posting a picture with his lawyers as under  :

27/07/18, 12:00 PM

Justice has finally prevailed after a decade in the Amritsar Improvement Trust case. It’s been proved that allegations were motivated, borne out of sheer political vendetta. Politics has no place for such motivated action against opponents. Thank the almighty and my legal team.

Modi meets South African President Cyril Ramaphosa, discusses ways to boost bilateral ties

 

Prime Minister Narendra Modi on Thursday met South African President Cyril Ramaphosa and the two leaders discussed ways to expand the bilateral ties in a number of sectors, including trade and investment, information technology and defence.

After the delegation-level talks between Mr. Modi and Mr. Ramaphosa, three memorandums of understandinds (MoUs) were signed on cooperation in exploration and use of outer space for peaceful purposes, the setting up of a Gandhi-Mandela Centre of specialisation for artisan skills, and agricultural research and education.

Mr. Modi, who arrived in Johannesburg on July 25, met Mr. Ramaphosa on the sidelines of the two-day BRICS (Brazil, Russia, India, China and South Africa summit whose theme this year is ‘BRICS in Africa’.

“Kicking off a series of bilateral meetings on the sidelines of BRICS! PM Narendra Modi meets the host South African President Cyril Ramaphosa,” External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar said in a tweet.

“Saluting the enduring legacy of Mahatma and Mandela! Prime Minister Narendra Modi and South African President Cyril Ramaphosa jointly released a stamp commemorating the two iconic personalities,” he tweeted.

Strategic partnership

India and South Africa are celebrating 21 years of strategic partnership.

“India and South Africa are proud inheritors of legacies of Mahatma Gandhi and Nelson Mandela,” Mr. Kumar said.

“Prime Minister Narendra Modi and President Cyril Ramaphosa discussed expansion of our relationship in trade and investment, agriculture and food processing, IT, defence and people-to-people contacts,” he said.

Later, Foreign Secretary Vijay Gokhale said both the nations expressed satisfaction at the growth in trade and investment, besides improvement in the people-to-people relation.

“President Ramaphosa actually said India-South Africa relations may be new in terms of re-establishment of diplomatic relations but are in fact very deep-rooted in history. Now what it requires is nurturing, it needs to be watered time to time and such meetings help in that process,” he said.

Mr. Gokhale said Mr. Modi entirely agreed with the South African leader on this, and noted a “very positive” trend on investments and trade.

Long-standing issues

The Prime Minister said Indian companies would respond positively to investing in South Africa, as he welcomed the India-South African business summit, held in April, for which the Commerce and Industries Minister had come here.

Mr. Modi also took up the issue of Indian business persons facing some obstacles in terms of general work permits and inter-company transfer permits in South Africa.

“These are long-standing issues that the Prime Minister took up,” Mr. Gokhale said, adding that the South African President assured Mr. Modi that he would look into the matter.

The Prime Minister, he said, informed Mr. Ramaphosa that India had liberalised the visa regime “very greatly” for South Africans.

On trade, Mr. Modi said among the areas which the South African companies should be exploring in India were defence, food processing and health insurance, according to Mr. Gokhale.

During the “very productive, very good and very warm” meeting, Mr. Modi also mentioned about the visit of Indian Naval Ship INS Tarini with an all-female crew to South Africa.

“The President of South Africa in fact remarked that this [INS Tarini visit] had got very good publicity in the South African press and was seen as a sign of gender empowerment, women empowerment,” the Foreign Secretary said.

Modi meets Putin

Mr. Modi on Thursday also held bilateral talks with Russian President Vladimir Putin on the sidelines of the BRICS summit and said the friendship between India and Russia was deep-rooted.

Mr. Modi was meeting Mr. Putin after their informal meeting in May in the Black Sea coastal city of Sochi in Russia in May.

The two leaders then met on the sidelines of the Shanghai Cooperation Organisation Summit in Qingdao, China, in June.

“Wide-ranging and productive talks with President Putin. India’s friendship with Russia is deep-rooted and our countries will continue working together in multiple sectors. @KremlinRussia,” Mr. Modi said in a tweet.

The two leaders had a comprehensive discussion on bilateral issues of mutual interest, especially in trade, investment, energy, defence and tourism, Mr. Raveesh Kumar said in a tweet.

The Modi-Putin meeting got over at midnight local time, he said.

During their meeting in Sochi in May, India and Russia elevated their strategic partnership to a “special privileged strategic partnership”.

Anti-apartheid movement

India’s relations with South Africa date back to several centuries. India was at the forefront of the international community in its support to the anti-apartheid movement.

This year also marks 25 years since the resumption of India’s diplomatic relations with South Africa in 1993. This year also marks the 125th year of the Pietermaritzburg railway station ‘incident’ involving Gandhiji.

“2018 is a historical year for our relations, as it marks the commemoration of twenty-five years of diplomatic relations between South Africa and India,” the South African Presidency tweeted.

The South African Indian-origin community numbers around 1.5 million and constitutes about three per cent of South Africa’s total population.

US India working together ahead of 2+2 talks


Alice Wells, principal deputy assistant secretary of state for South and Central Asia, says US is looking forward to the “two-plus-two” dialogue with India in New Delhi in September


The US and India are working together “hand in glove” diplomatically and militarily to build dimensions of the critical bilateral relationship ahead of the “2+2 dialogue”, a State Department official has told American lawmakers.

During a Congressional hearing, Alice Wells, principal deputy assistant secretary of state for South and Central Asia, said the US is looking forward to the “2+2” dialogue with India in New Delhi in September.

She said she expects substantial progress will be made in the bilateral relationship during the dialogue.

“On India, we’re looking ahead to the September 6th two plus two and the joining of forces between Secretary (of State Mike) Pompeo and (Defence) Secretary (James) Mattis to help define what (is) major defense partnership,” Wells said, responding to a question from Indian-American Congressman Ami Bera.

“We’re working together hand in glove diplomatically and militarily to build out the dimensions of what Secretary Pompeo said is one of our most critical relationships,” she said.

The September meet will be the first “two-plus-two” dialogue between India and the United States. Last month, the US had postponed the dialogue due to “unavoidable reasons”.

The dialogue, a vehicle to elevate the strategic ties between the two countries, was announced last year during Prime Minister Narendra Modi’s meeting with President Donald Trump. It has been reschedule at least twice since then.

Indication that the two countries are closer to signing the long-pending foundational agreements, Wells said, “We’re going to be able to demonstrate both in terms of the progress we make on the agreements we can reach that will make it easier for US to share classified information and undertake logistical activities together.”

The dialogue is expected to give meaning and definition to how major purchases and on-the-ground activities such as the Malabar Exercise can work together to secure the Indo-Pacific region, Wells said.

Congressman Bera said it was important for the US to continue sending the message that it sees India as a major defence ally and “incredibly important” in helping the US stabilize the strategic region.

सोशल मीडिया का यह कहना कि वह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, स्वीकार्य नहीं है : रविशंकर प्रसाद


सूचना एवं तकनीकी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली गलत और झूठी खबरों की वजह से फैल रही हिंसा पर रोक लगाने लगातार काम कर रही है


केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली गलत और झूठी खबरों की वजह से फैल रही हिंसा पर रोक लगाने के लिए लामबंद और इसके लिए वो वॉट्सऐप और फेसबुक को लगातार निर्देश दे रही है और इस दिशा में काम कर रही है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये बातें गुरुवार को संसद के मॉनसून सत्र में कहीं.

राज्यसभा में बोल रहे सूचना एवं तकनीकी मंत्री ने कहा कि ‘सरकार को इस बात का अहसास है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत के रणनीतिक हित और आर्थिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है और भारत सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.’

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया है क्योंकि सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लेटफॉर्मो के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह हैं। गुरुवार को राज्यसभा में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा में प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई गईं अफवाहों से सबसे ज्यादा हिंसा की वारदातें होने के कारण सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया है।

उन्होंने कहा कि इसके जवाब में व्हाट्सएप ने एक संदेश को फॉरवार्ड करने की अधिकतम सीमा सुनिश्चित कर पांच कर दी है।

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया का यह कहना कि वह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, स्वीकार्य नहीं है। ठीक वैसे ही जैसे कोई भड़काऊ समाचार प्रकाशित होने पर कोई समाचार पत्र यह नहीं कह सकता कि यह उसकी जिम्मेदारी नहीं है, उसी तरह सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलने पर अगर लोगों की मौत होती है या इसमें किसी की हत्या के लिए उकसावा होता है तो यह जिम्मेदारी उसकी है।”

जल भराव से जूझता पंचकुला का जन मानस

थोड़ी सी बारिश के बाद सैक्टर 15 की सड़कों का हाल, प्रशासन अपने एसी अपार्टमेंट्स में चैन से सोता है ओर जन साधारण इनकी खामियों नाकामियों का शिकार होता है।

हाफ़ीज़ का हाफ़िज़ खुदा


आतंकी हाफिज सईद का दावा था कि उसके सभी प्रत्‍याशी इन चुनावों में जीतेंगे, लेकिन पाकिस्‍तान की जनता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया

जब पाकिस्तान में चुनाव आईएसआई ओर आर्मी करवाती है तो आतंकी हाफिज़ की वास्तविक स्थिति विचारणीय है

आतंकी हाफ़ीज़ को पाकिस्तानी आवाम ने नकार दिया है तो फिर वह कौन हैं जो इसकी मजलिसों में जा कर अल्लाह – ओ – अकबर के नारे लगाते हैं 


साल 2008 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान आम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. आतंकी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं. हाफिज सईद ने 260 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

इस चुनाव में हाफिज का बेटा और दामाद भी किस्मत आजमा रहा था. लेकिन दोनों अपनी-अपनी सीट बुरी तरह से हार गए. बेटा हाफिज तल्हा सईद लाहौर से 200 किलोमीटर दूर सरगोधा सीट से चुनाव लड़ रहा था. हाफिज सईद यही का रहने वाला है.

आतंकी हाफिज सईद का दावा था कि उसके सभी प्रत्‍याशी इन चुनावों में जीतेंगे. लेकिन पाकिस्‍तान की जनता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. हाफिज सईद ने लोगों से अपील कि थी कि वो ‘पाकिस्तान की विचारधारा’ के लिए मतदान करे.

हाफिज सईद ने मिल्‍ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के बैनर तले अपने प्रत्‍याशियों को मैदन में उतारा था. लेकिन बाद में चुनाव आयोग की ओर से मान्‍यता देने से इनकार कर दिया गया था. इसके बाद हाफिज सईद ने अल्‍लाह-ओ-अकबर के बैनर तले अपने प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारा.

जमात-उद-दावा को अमेरिका ने जून 2014 में आतंकी संगठन घोषित किया था. ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था जिसने साल 2008 में मुंबई हमले को अंजाम दिया था. अमेरिका ने सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित कर रखा है.

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की हालत बिगड़ी


डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से उन्हें बुखार आ गया है.


डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से उन्हें बुखार आ गया है और उन्हें घर पर ही हॉस्पिटल स्तर का इलाज दिया जा रहा है. यह जानकारी कावेरी हॉस्पिटल ने दी है.

बुधवार को करुणानिधि को एक छोटी सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और ट्रेकोस्टोमी ट्यूब के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था. हॉस्पिटल के एक बयान में बताया गया, ‘डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को कावेरी हॉस्पिटल, अलवरपेट, चेन्नई में ट्रेकोस्टोमी ट्यूब में बदलाव के लिए भर्ती कराया गया है.’

हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमके प्रमुख फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं.

उपेंद्र कुशवाह अभी पर्दा उठाना बाकी है


कुशवाहा की ना-नुकूर और सख्त और साफ लहजे में नीतीश कुमार के प्रति दिखाई गई तल्खी से सवाल खड़ा होने लगता है कि क्या एनडीए को छोड़ कर कुशवाहा अब दूसरे गठबंधन की तरफ तो हाथ नहीं बढ़ाने वाले हैं.


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का न्यूज 18 के साथ साक्षात्कार में दिया बयान बिहार की सियासी उथल-पुथल को बयां करने वाला है. अपने साक्षात्कार के दौरान आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा ‘नीतीश कुमार 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर हैं और अब समय आ गया है कि वो किसी और को मौका देने पर विचार करें.’

कुशवाहा ने कहा है ‘15 साल का वक्त किसी नेता को अपनी क्षमता साबित करने का लंबा वक्त होता है, लिहाजा अब समय आ गया है उन्हें अब एक और कार्यकाल की दावेदारी छोड़ देनी चाहिए.’

कुशवाहा ने क्यों दिया नीतीश के खिलाफ बयान ?

उपेंद्र कुशवाहा मौजूदा वक्त में बिहार में एनडीए के सहयोगी हैं. केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. लिहाजा उनकी तरफ से नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह का बयान आना एनडीए की सेहत के लिहाज से माकूल नहीं लग रहा है. आईए समझने की कोशिश करते हैं आखिरकार कुशवाहा ने ऐसा बयान क्यों दिया और इस बयान की टाइमिंग कितनी सटीक है ?

अभी इसी महीने की बारह तारीख को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना में थे. उस दिन पटना में नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाकात के बाद जो संकेत मिला उसमें साफ हो गया कि बिहार में लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को पूरा सम्मान भी देगी और सीट शेयरिंग में भी उचित स्थान देगी.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू अलग होकर चुनाव लड़ी थीं, जिसके चलते रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में एंट्री हो गई थी. एलजेपी ने सात जबकि कुशवाहा की उस वक्त नई-नवेली पार्टी आरएलएसपी ने भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. एलजेपी ने छह और कुशवाहा की पार्टी ने सभी तीन सीटों पर चुनाव जीता था.

लेकिन, अब हालात बदल गए हैं. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लग रहा है कि उनकी हैसियत अब पहले की तुलना में घट रही है. बल्कि बीजेपी की तरफ से आ रहे संकेतों से भी एहसास होता रहा है कि नीतीश की घर वापसी के बाद बीजेपी के साथ-साथ उसके पुराने सहयोगियों को भी कुछ सीटों पर ‘त्याग’ करना होगा. बस यही बात कुशवाहा को अखर रही है.

उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से आ रहे बयानों में बार-बार बीजेपी के बजाए नीतीश कुमार पर निशाना ज्यादा रहता है. कुशवाहा को लगता है कि नीतीश कुमार के एनडीए में इंट्री के चलते ही उनके बढ़ते कद पर विराम लगाने की कोशिश की जा रही है.

उनकी पार्टी के नेताओं की तरफ से आ रहे बयान से भी यह साफ हो जाता है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आरएलएसपी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से बड़ी पार्टी है.

पिछले लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी को तीन जबकि जेडीयू को महज दो सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा नागमणि हर बार वोट बैंक और जातीय समीकरण के लिहाज से भी यह बताने की कोशिश करते रहते हैं कि नीतीश कुमार की तुलना में कुशवाहा की ताकत कहीं ज्यादा बड़ी है.

आरएलएसपी का दावा है कि नीतीश कुमार के पास महज एक से डेढ़ फीसदी का ही वोट बैंक बचा है, जबकि आरएलएसपी का वोट प्रतिशत दस फीसदी से भी ज्यादा है. ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय समीकरण के हिसाब से आरएलएसपी दावा करती है.

नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण की हवा निकाल पाएंगे कुशवाहा ?

नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को भी ठीक तरीके से साधा है. लव-कुश समीकरण के सहारे नीतीश कुमार ने बिहार के वड़े वोट बैंक को साध कर रखा है. लव मतलब कूर्मी समुदाय का वोट और कुश मतलब कुशवाहा यानी कोईरी समुदाय का वोट.

अब उपेंद्र कुशवाहा इसी समीकरण में बिखराव कर अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं. कुशवाहा और उनकी पार्टी के लोगों की भी यही दलील है कि कुशवाहा समुदाय का वोट बैंक नीतीश कुमार के लव यानी कूर्मी समुदाय के वोट बैंक से ज्यादा है. हालाकि अभी भी नीतीश कुमार के पास दोनों समुदायों में अच्छी पकड़ है.

लेकिन, उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी के लोगों का दावा है कि इस बार उनकी पार्टी जिधर होगी उधर ही कुशवाहा समुदाय होगा. इसी वोट बैंक को मुद्दा बनाकर उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी पर दबाव बनाने में लगे हैं.

लेकिन, बीजेपी इस बात को समझ रही है कि अभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में बड़े नेता हैं और उनको साथ लेकर आरजेडी को मात दी जा सकती है. लिहाजा बीजेपी ने नीतीश कुमार को बाकी सहयोगी दलों की तुलना में ज्यादा महत्व दिया है.

क्या होगा कुशवाहा का अगला कदम ?

ऐसे में गठबंधन के भीतर कुशवाहा की तरफ से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़ने की नसीहत उनके अगले कदम को लेकर भी इशारा कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा के दिल में मुख्यमंत्री पद पर बैठने की चाहत है. इसको लेकर उनकी पार्टी के लोग खुलकर बोलते भी रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार के एनडीए में आने से कुशवाहा की यह चाहत आगे परवान चढ़ पाएगी ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है.

यही वजह है कि अब कुशवाहा की तरफ से खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है. ऐसे वक्त में उपेंद्र कुशवाहा के अगले कदम को लेकर भी अटकलें लगती रहती हैं.

कुशवाहा की ना-नुकूर और सख्त और साफ लहजे में नीतीश कुमार के प्रति दिखाई गई तल्खी से सवाल खड़ा होने लगता है कि क्या एनडीए को छोड़ कर कुशवाहा अब दूसरे गठबंधन की तरफ तो हाथ नहीं बढ़ाने वाले हैं. आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में इस तरह की संभावना दिख भी जाती है, क्योंकि कुशवाहा को ज्यादा सीटें मिलने पर वो नीतीश के बजाए लालू के साथ रहना ज्यादा पसंद करेंगे.

नितिन गडकरी ने दिखाया बड़ा कद ज्योतिरादित्य से मांगी माफी

 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गुना से लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी मांगी। ज्योतिरादित्य ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक राजमार्ग के उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने और आमंत्रणपत्र में भी नाम नहीं दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। उस समारोह में गडकरी मौजूद थे। लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही सिंधिया ने कहा, “स्थानीय सांसदों को प्रोटोकाल के तहत ऐसे कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाना चाहिए।”

इसके जबाव में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने माफी मांगी और स्वीकार किया कि यह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी ली और इसे सत्य पाया।

वह कार्यक्रम संबद्ध मंत्रालय ने आयोजित किया था।

गडकरी ने कहा, “मुझे यह पता है और जब मैं वहां उपस्थित था, मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सांसद का नाम वहां होना चाहिए। सभी लोगों की तरफ से मैं माफी मांगता हूं और यह दोबारा नहीं होगा।”

इस दौरान कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के सहयोग से सिंधिया और मध्य प्रदेश के सतना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गणेश सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बीच वाकयुद्ध हुआ।