Monday, December 23

मोहाली ब्रेकिंग लाडरा बनूर रोड पर एक गाड़ी लूट मामले में मोहाली पुलिस ने नैना देवी में हुए एनकाउंटर के बारे में आज दो और आरोपी को किया गिरफ्तार।मोहाली पुलिस के डी ऐस पी रमनदीप और सीआईए तरलोचन सिंह की अगुवाई में। इन को नैना देवी के पास दबोचा था। कुल मिलाकर पांच आरोपी थे। जिसमें एक आरोपी सोनू जो जख्मी हुआ था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी थी । और आज दो आरोपी सोनू और सोरु सूद को मोरिंडा के पास से किया गिरफ्तार। और जो गाड़ी उस समय ड्राइव करते हुए यूज़ हुई थी वह भी गाड़ी मोहाली पुलिस ने रिकवर की। इनके पास से दो पिस्टल और दो गाड़ियां हुई रिकवर।