Monday, December 23

तीन बेटियों की माँ नीरजा ने ससुरालवालों की ज्यादतियों से तंग आकर निगला सल्फास,

गंभीर हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती,

अस्पताल में हुई नीरजा की मौत,

मामला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्राइवेट सेक्रेटरी से जुड़ा,

परिजनों का आरोप 3 बेटियां पैदा हुई,इसलिए किया जाता था प्रताड़ित,

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्राइवेट सेकेट्री हैं नीरजा के ससुर,

नीरजा का पति राहुल भी बताया जा रहा है ड्रग एडिक्ट,

सकेतड़ी निवासी राहुल भारद्वाज की पत्नी हैं नीरजा,

चंडीगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच जारी

हाल ही में पूरा परिवार रहता था चंडीगढ़ सेक्टर-19 में,

मृतिका के पिता ने कहा—जब तक नही हो जाती आरोपियों की गिरफ्तारी,तब तक नही उठाएंगे लाश