पंजाब में पानी में चलने वाली बसें होंगी नीलाम, करीब 9 करोड़ में खरीदी थी बादल सरकार ने
चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व बादल सरकार पर पंजाब के खजाने को लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री नवजोत सिद्धू ने अपनी जिद्द को पूरा करने के लिए पानी में बस चलाने का निर्णय लिया था, जिससे सकरकार को करीब 9 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। सिद्धू ने कहा कि अब सुखबीर बादल की खरदी हुई पानी में चलने वाली बस नीलाम की जाएगी।वह आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब को आर्थिक मंदी से निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी जिद्द को पूरा करने के लिए सुखबीर बादल पानी वाली बस लेकर आए, और बसें चली नहीं, इन बसों पर 8 करोड़ 62 लाख खर्च हुआ है और कमाई हुई 70 हजार रुपये ही हुई। उन्होंने कहा कि पूरे खर्च का 5 प्रतिशत वापिस हुआ। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में सरकारी बसें घाटे में रहीं, जबकि बादल परिवार की बसें फायदे में रहीं। ऐसा क्या हो गया कि सरकारी बसें घाटे में रहीं, जबकि बादल परिवार की बसें फायदे में रहीं।