आयोग से नाखुश महिला अधिकारी लड़ेगी कानूनी लड़ाई

चंडीगढ़। 

हरियाणा के मुख्य अतिरिक्त सचिव पर आरोप लगाने वाली IAS महिला अधिकारी अब राज्य महिला आयोग की कार्रवाई से भी खुश नहीं है। पीड़ित महिला अधिकारी और विवादों के घेरे में आए मुख्य अतिरिक्त सचिव को राज्य महिला आयोग ने समन जारी कर तलब किया था। महिला आयोग में पीड़ित महिला अधिकारी ही पहुंची जबिक मुख्य अतिरिक्त सचिव सुनवाई के दौरान वहां नहीं पहुंचे।

 

आयोग की सुनवाई के बाद पीड़ित महिला IAS अधिकारी संतुष्ट नहीं थी। पीड़ित महिला ने मामले की सुनवाई के बाद मीडिया से कहा कि आयोग में सुनवाई के दौरान एक उच्च अधिकारी का वहां मौजूद रहकर क्रास क्वश्चिनिंग करना गलत था। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी बार-बार मेरे बयानों में टोकती रही। पीड़ित ने कहा पुलिस को ईमेल से शिकायत ओर चीफ सेक्टरी को भी भेजी है। पीड़ित महिला ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया से इंसाफ के लिए लड़ूंगी और अपनी लीगल रिपोर्ट दूंगी। उन्होंने बताया कि तीन साल का ब्यौरा शिकायत में दिया है और सभी अधिकारियों के नाम फेसबुक पर दिए हैं। IAS महिला ने बताया कि आयोग ने दोबारा आने के लिए कहा है। आयोग और सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि पिछले तीन सालों में उनके साथ जाे अपराध हुए हैं उन पर कार्रवाई की जाए। हालांकि कि इस वरिष्ठ अधिकारी के सामने भी उन्होंने कहा कि मैंने कभी मुलाकात कर जानकारी नहीं दी और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाई। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मामले को जानबूझकर तुल दिया गया है इधर हरियाणा सचिवालय में ये पूूरा मामला चर्चा मेें बना रहा, यहां तक कई अधिकारिियों ने दबी जुबान में कहा कि ये सारा मामला पीड़ित IAS महिला अधिकारी की सुरक्षा को लेकर गर्माया हुआ है।। उनका कहना है कि  वह खुद अपनी सुरक्षा के लिए परेशान है।जबकि उन अधिकारियों का कहना था कि यदि वह सुरक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे तो जनता की सेवा क्या करेंगी।

गौरतलब है कि हरियाणा की महिला IAS अधिकारी के अपने ही सीनियर व पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील के गुलाटी पर उत्पीड़न व शोषण के आरोप लगाने के बाद शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अब यह मामला हरियाणा महिला आयोग में पहुंच गया है। आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दोनों विवादित अधिकारियों को आज सोमवार को आयोग के कार्यालय में तलब किया था। जहां पर सीनियर अधिकारी तो नहीं आए पर पीड़ित IAS महिला अकेली पहुंची हुई थी।

IAS महिला अधिकारी ने पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुनील गुलाटी ने उनकी रविवार को जबरन रोहतक एक कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई है ताकि वे वहां पर शोषण कर सकें। महिला IAS ने 1000 शब्दों से अधिक उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की दास्तां फेसबुक पर पोस्ट की है। उधर सुनील गुलाटी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि यह महिला अधिकारी रोहतक में कार्यक्रम में शिरकत ही नहीं करना चाहती थी, इस लिए अनाप-श्नाप आरोप लगा रही हैं।

श्री भागीरथ को उनकी बहादुरी और सेवाओं के लिए याद किया जायेगा : डी जी पी संधू

 

चंडीगढ़, 11 जून

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक, श्री बी एस संधू ने दिवंगत अग्जमटी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) श्री भागीरथ, जिसने 7 मई को सिवानी कोर्ट परिसर, जिला भिवानी  में हुई गोलीबारी की घटना में अपना जीवन गवां दिया था, की धर्मपत्नी श्रीमति कुसुम को आज दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के तहत 30 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

श्री संधू ने श्री भागीरथ की बेटी को प्रदेश के किसी भी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की भी पेशकश की। उन्होंने कहा कि श्री भागीरथ को पुलिस विभाग में उनकी बहादुरी और सेवाओं के लिए लंबे समय से याद किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, श्री के.के. मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), श्री मोहम्मद अकील भी उपस्थित थे।

इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि एचडीएफसी बैंक के साथ हुए एक समझौते के तहत दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के रुप में प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अगस्त 2015 में हस्ताक्षर किए गए थे। एमओयू के अनुसार, प्राकृतिक मृत्यु पर पुलिस कर्मचारी को दो लाख रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बैंक द्वारा शून्य बैलेंस पर बैंक खाता, मुफ्त एटीएम निकासी, बैलेंस पूछताछ और डिमांड ड्राफ्ट जारी करने जैसी विभिन्न निःशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की कठिन डयूटी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए अनेेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है। पुलिस विभाग और बैंक के बीच समझौते के तहत प्रदान की जा रही यह सुविधा पुलिस कर्मियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करेगी।

इस अवसर पर बैंक के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि बैंक द्वारा अब तक प्राकृतिक और दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्राप्त हुए 289 दावों में से 233 का निपटान कर 18 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। शेष मामलों का जल्द ही निपटान किया जाएगा।

इस अवसर पर एचडीएफसी के शाखा बैंकिंग प्रमुख, श्री विनीत अरोड़ा, जोनल हेड, श्री मनीष मंगलेश, प्रिंसिपल नोडल अधिकारी, श्री राजीव मेहरा, बैंक के नोडल अधिकारी श्री आलोक वधवा सहित दिवंगत श्री भागीरथ के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थ्ति थे।

गडकरी का शाहेला पर मानहानि का मुकद्दमा

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस पर अपमानजनक आरोप लगाने के चलते जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डीसीपी से मिलकर शेहला रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. साथ युवा मोर्चा ने शेहला पर नफरत फैलाने और सामाजिक शांति भंग करने का आरोप में आईपीसी की धारा 153, 153(ए) लगाने की मांग की है.

दरअसल जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने आरएसएस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के आरोप लगाए थे. शेहला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आरएसएस और नितिन गडकरी प्रधानमंत्री मोदी की हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं. वहीं इस आरोप से भड़के केंद्रीय मंत्री ने उनके खिलाफ केस करने की बात कही थी. हालांकि शेहला ने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने व्यंग्य के तौर पर यह ट्वीट किया था.

शेहला ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आरएसएस/गडकरी मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद फिर मुस्लिमों और साम्यवादियों पर दोष मढ़ेंगे और मुस्लिमों की हत्या करेंगे.’


Shehla Rashid

@Shehla_Rashid

Looks like RSS/Gadkari is planning to assassinate Modi, and then blame it upon Muslims/Communists and then lynch Muslims


नितिन गडकरी को जैसे ही शेहला रशीद के इस ट्वीट का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही. शेहला राशिद के ट्वीट का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं, जिन्होंने विचित्र टिप्पणियां की हैं. मुझ पर निजी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आरोप लगाया गया है कि मैं पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहा हूं.’

बैंक अधिकारी एस बी आई की “तीसरी मंजिल” से कूदा

छाया पुरनूर

 

पंचकुला 11 जून 2018  (पुरनूर)

5 सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक के आंचलिक कार्यालय की तीसरी मंजिल से सुरेश मीना नामक अधिकारी ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

मौके पर मोजूद बैंक कर्मी ने बताया कि मीणा ने पाहिले कुर्सी से शीशा तोड़ा और फिर वहीँ से खुद भी नीचे कूद गया और एक गाडी की छत पर जा गिरा. गंभीर रूप से घायल मीणा को लोगों ने तुरंत सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में भरती करवाया और मौके पर पुलिस बुलाई.

छाया अजय गुप्ता

सूत्रों के अनुसार सुरेश मीणा पिछले पन्द्रह दिनों से आंचलिक कार्यालय में बतौर डेपुटेशन अधिकारी नियुक्त हैं. अपनी इस पोस्टिंग से नाखुश यह अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं और वापिस अपने ब्रांच सतनाली जाना चाहता है जो कि हरयाणा और राजस्थान की सीमा पर स्थित है.

छाया पुरनूर

उधर सेक्टर ६ में डाक्टरों ने बताया कि सुरेश मीणा के पर की हड्डी टूट गयी है और शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर हैं, इसके अतिरिक्त सर में गंभीर चोट के कारण उन्हें PGI रेफर कर दिया गया है.

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

“Unlike ‘pakora’ business, tea selling business is also creating employment for Indians.” Navnath

 

 

PUNE: Setting a benchmark for his competitors, a tea seller in Maharashtra earns Rs 12 lakh per month.

The Pune-based Yewle Tea house has become one of the renowned stalls in the city.

The co-founder of Yewle Tea house, Navnath Yewle, wants to make it an international brand very soon.

This business will help in creating employment for others, he said.

Unlike ‘pakora’ business. this tea selling business is also creating employment for Indians. This business is growing fast and I’m happy,” Navnath said.

In 2011, Navnath and his business partner thought of starting a tea-selling business.

“We researched for four years and finalised a quality for our product,” he said.

As of now, the tea house chain has got two outlets in the city and every center has about 12 employees working in it.

“3000 to 4000 cups of tea are being sold in each outlet everyday and we earn a total of Rs 10 to Rs 12 lakh per month,” Navnath said.

“We are planning to set up 100 outlets in future,” he added.

Founder of McDonald’s Used to Run a ‘Dhaba’ in the Country” RaGa

Congress president Rahul Gandhi has said that the person who found international aerated drink brand Coca Cola used to sell ‘Shikanji’ in America while the founder of McDonald’s used to run a ‘dhaba’ in the country. The remarks were made by the Gandhi scion while addressing the National OBC convention of the Congress party at Talkatora Stadium in New Delhi.

Congress president Rahul Gandhi has said that the person who found international aerated drink brand Coca Cola used to sell ‘Shikanji’ in America while the founder of McDonald’s used to run a ‘dhaba’ in the country. The remarks were made by the Gandhi scion while addressing the National OBC convention of the Congress party at Talkatora Stadium in New Delhi.

Addressing the gathering, the Congress chief also targeted Prime Minister Narendra Modi, accusing him of always giving preference to big industrialists and ignoring farmers and those running small businesses.

Targeting the ruling Bharatiya Janata Party during his speech, the Congress president said, “BJP’s strategy is clear. Just 15-20 rich capitalists will give thousands of crores to Prime Minister Modi and all benefits will go to just those 15-20 rich people.”

In a scathing attack on the ruling party, Rahul Gandhi said that “today, our nation has become a slave of two to three BJP leaders and the RSS”.

“Everyone including MPs is afraid to speak. Most of them are not allowed to speak. And those of us who do speak, the BJP does not listen to. Only RSS is given a hearing,” said the Gandhi scion.

People who really work are confined to the back room, but the profit of their labour is enjoyed by someone else, he further said.

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता को नया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता जी को नया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश हरियाणा पूरे दमखम से लड़ेगी और अगस्त तक अपने सारे कैंडिडेट खड़े कर देगी
दीपक बाजपेई को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया गया है
आम आदमी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी अकेले चुनाव लड़ेगी
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुल 24 सदस्य हैं

207 खिलाडियों को इसी महीने मिलेंगे नियुक्ति पत्र : विज

चंडीगढ़, 11 जून, 2018 ।

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में दो बड़ी घोषणाएं की हैं। यहां उन्होंने 22 कॉमनवेल्थ खिलाडिय़ों को बिना किसी कटौती के इनाम देने की बात कहते हुए बताया कि वह इसकी फाइल बना कर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेजेंगे और उन्हें इसके लिए मनाएंगे। विज ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमारी आन बान शान और सम्मान हैं, कॉमनवेल्थ से जीत कर आए 22 के 22 खिलाडिय़ों को बिना राशि काटे इनाम दिया जाएगा। वहीं विज ने हुड्डा और मनोहर राज में अंतराष्ट्रीय खेल पदक जीतने वाले 207 खिलाडिय़ों को इसी महीने नियुक्ति पत्र देने की बड़ी घोषणा भी की है।

हुड्डा राज में भेदभाव का आरोप लगाने वाले खिलाडिय़ों के जख्मों पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने मरहम लगाने का काम किया है। विज ने कहा कि पिछली सरकारों और भाजपा सरकार में अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके हरियाणा के 207 खिलाडिय़ों को इसी माह आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट दिया जाएगा।

विज के अनुसार मुख्यमंत्री से 207 खिलाडिय़ों की फाइल एप्रूव हो कर उनके पास आ गई है और उन्हें उम्मीद है कि उनके पास आए सभी 207 खिलाडिय़ों के आवेदनों पर नियुक्ति पत्र मिलने का काम इसी माह से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन 207 आवेदनों के इलावा भी अखबार में ज्ञापन दिया जाएगा कि 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति जो कुछ शर्तों को पूरा करता हो वो भी आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा इसके लिए बाकायदा एक चार्ट बना कर खेल विभाग की वेब साइट पर चिपका दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ी को उसके पदक के हिसाब से मिलने वाली नौकरी की भी जानकारी हो जाएगी। विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड जीत कर आएगा उसको 8 साल की सीनियोरिटी के साथ एचसीएस बनाया जाएगा ताकि वह जल्द ही आईएस अधिकारी बन सके। विज ने साफ किया कि इसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है और एक दो दिन में नोटिफिकेशन हो जाएगी।

Out on Bail Chhagan Refuses to Bail BJP

In his first public rally after spending 26 months in jail, senior NCP leader Chhagan Bhujbal took on the BJP-led government for trying to corner him with corruption allegations and for fooling people with false promises.

“I had belief in the judiciary. So I am out on bail. I will always have belief in the judiciary and would come out free from allegations levelled against me,” Bhujbal said during a 40-minute speech on the foundation day of the NCP, which coincided with a rally to conclude its ‘Halla bol agitation’ in western Maharashtra.

The NCP leader expressed gratitude to everyone who stood by him and his family during the tough times. “Many came to meet me from all political parties, including the BJP, and I express my gratitude to them,” Bhujbal said, naming Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, MNS chief Raj Thackeray, BJP ministers Dilip Kamble, Girish Mahajan and Girish Bapat, and Congress leader Radhakrishna Vikhe-Patil.

On speculation about his political career, he said there was no need for him to think of any other party, as the NCP had stood by him and his family during hard times. “NCP MP Supriya Sule frequently met me. The NCP chief took care of my family by constantly remaining in touch with them,” he said.

Bhujbal said his properties were raided by authorities multiple times but they failed to get anything against him. “My family had to suffer as the women and children were scared of the raids. They later started spending time in others’ houses to keep the children away from getting scared,” he said.

Incidentally, the Maharashtra Sadan, for the construction of which he has been accused of corruption, is being used by the BJP for holding party meetings, Bhujbal pointed out.

Bhujbal took on the BJP government by making sarcastic comments about its promises. “I was surprised to find after being released from jail after 26 months that Rs 15 lakh each was deposited in my and my family members’ bank accounts. I found there was no unemployed youth, and gas and petroleum products had become very cheap. There are no more rapes taking place in the country, and terrorism has been weeded out after demonetisation. I am very thankful to the state and union government for the changed situation,” Bhujbal said.

There have been programmes like ‘Start up India and Make in India”, the NCP leader said, adding, “I fear that now there would be a ‘Ruin India’ campaign.”

Commenting on the government’s four years in power, he asked it to name four cities that have become smarter, four districts where every house has toilets and are in use, four districts where new hospitals have come up, or power generation plants have been set up.

“The government should inform me the four sectors free of corruption or four km stretch of Ganga river that has been cleaned completely,” Bhujbal said sarcastically adding that he was amazed to know that there are no farmers suicide taking place in villages anymore. “The change is that farmers are committing suicide in the Mantralaya building and not in villages,” he said, adding that no farmer in the country was happy or was experiencing the ‘acche din’ promised by the government.

Bhujbal, citing an article by retired Justice PB Sawant urging for a fight against the undecleared emergency in the country, said, “I am thankful that the former justice has been vocal about the existing situation, which is very serious.”

The BJP had assured reservation to Marathas and other communities, but there has been no decision on reservation for various communities and instead efforts were being made to create hatred among communities, Bhujbal said.

“I would participate in the protests on the streets for the interest of the poor and needy. There is no reason for me to leave the party as I know it is the only one to fight for the cause of the common public,” he said.

Neerav Modi Seeking Political Asylum in UK

Nirav Modi, the billionaire jeweller at the heart of a more than $2 billion fraud case in India, has fled to the UK, where he is claiming political asylum, the Financial Times reported on Sunday, citing Indian and British officials. Britain’s Home Office said it does not provide information on individual cases.

Nirav Modi could not be contacted by Reuters for comment on the FT report. Punjab National Bank, India’s second-largest state-run bank, said earlier in 2018 that two jewellery groups headed by Modi and his uncle Mehul Choksi had defrauded it of about $2.2 billion by raising credit from overseas branches of other Indian banks using illegal guarantees issued by rogue PNB staff at a Mumbai branch over several years.

Nirav Modi is in London trying to claim asylum from what he calls “political persecution”, the FT reported.

India’s ministry of external affairs told the FT the Indian government was waiting for the country’s law enforcement agencies to approach them before pushing for an extradition, which had thus far not happened. The ministry did not respond to a Reuters request for comment outside regular working hours.

India is already seeking the extradition of Vijay Mallya, a liquor and aviation tycoon, over unpaid loans to his defunct Kingfisher Airlines after the businessman and co-owner of the Formula One Force India team moved to Britain in March last year.

Indian federal police filed charges against more than 25 people in May including Modi, Choksi, former PNB chief Usha Ananthasubramanian, two of the bank’s executive directors and three companies belonging to Nirav Modi. Modi and Choksi have denied any wrongdoing.

Last month, senior executives at the bank were accused by the Indian police, in a charge sheet filed in court, of misleading the central bank in late 2016 over the lender’s handling of the financial messaging system and credit guarantees that were at the centre of the fraud.