Waiting for Justice, Sister named her son Junaid

 

Baby Junaid, all of nine months, clung to his mother’s leg as she wiped off tears from her face. “He looks like his uncle Junaid… just skinnier. He was my favourite brother, so I decided to name my son after him,” said Rabiya, seated inside her parents’ house in Faridabad’s Khandavalli village.

The baby was born three months after his uncle — 15-year-old Junaid Khan — was stabbed to death in a Mathura-bound train by a group of men who allegedly “used communal slurs against him” on June 22 last year. He was returning home after Eid shopping in Delhi.

A year later, sorrow and gloom haven’t left the Khan household. Junaid’s mother Saira has taken to the bed in grief; father Jalaluddin has lost 25 kilos; brother Shakir, who was also attacked by the group, is still unable to lift one arm; and brothers Faisal, Adil, Hashim and Qasim refuse to take the local train in which the 15-year-old was killed.
“We are losing faith in the institutions everyday. Barring one accused, everyone else is out on bail. We are scared because my children Shakir and Hashim are key eyewitnesses,” said Jalaluddin.

Two police officers have been stationed outside the family’s home since last year. Still, every time a family member steps out of the village, Jalaluddin gets restless. “I’ve told my children and grandchildren to only travel by the Metro, to not talk to anyone or get in a fight. I call them every 30 minutes. I fear that what happened to Junaid will happen again,” he said.

From her bed, Saira mumbles her dead son’s name. “A few days before Eid this year, I fell sick… I can’t eat, I sleep all day, and I only think of Junaid. Last year, he died just before Eid. I can never celebrate again,” she said. Last November, village sarpanch Nishar Ahmed had approached Junaid’s kin “to agree to an out-of-court settlement with the accused, so that the villages can maintain peace and brotherhood”. The family had refused the offer — money and land. On the proposal, Ahmed said, “I only did my job as the sarpanch…there is no pressure on the family to settle”.

While a similar sense of gloom hangs in the air in the bylanes of the village, Ahmed reassured that “normalcy has resumed…it is peaceful. We are taking the local train, moving around freely, without fear”. Inside the Khan household, two Junaids live — one is a baby who makes his grandmother smile once a day; and the other, his namesake, who has left behind a stack of books, an unworn new kurta, and grief.

 

Damaged : India’s first show about a female serial killer

 

India has seen an explosive growth in digital shows in the recent past. Honestly, there is no dearth of content on the Internet, however, most of these shows follow similar themes and stick to tested genres. Finding a show that is different and still checks all the right boxes can be a little difficult. Damaged, Hungama’s first original show, hence, comes as a breath of fresh air. Not only is the show an absorbing psychological crime drama – a genre that is extremely under-explored in India, but is also the first time that we see a woman playing a serial killer and being well, quite literally, the person of interest. Here we tell you why exactly this show deserves the top spot on your watch list.

Unprecedented Theme

Damaged ventures into a territory which is quite bold for a digital show in the country. A story like this could have very well translated into another murder mystery or crime thriller, but the makers have given the show a unique execution. As a psychological crime drama, it dives into the mind of the serial killer, explains what made her who she is and makes us follow the twists and turns of her life. It makes us see the world from her eyes and gets us to understand her perspective. In terms of freshness and originality, the show emerges triumphant.

 

Damaged starts where most other murder stories end. We are introduced to Lovina ( Amruta Khanvilkar) – an otherwise ordinary woman, someone we think we could be friends with or maybe even fall in love with. And then almost immediately, in one of the most artistically shot murder scenes, we realize we couldn’t be more wrong. One would think that revealing the identity of the killer so early on in the show could make us lose interest, but instead it just piques it. Because once the cops get a whiff of the murders, we are served one of the most tactfully written battle of wits between our femme fatale and the cops, led by Abhay (Amit Sial).

An interesting point about the show – nobody in the show is perfect; everybody, including the cops operate on the fringes of good and evil. Hence, it avoids falling into the clichéd trap of forcing the viewers to take sides.

Exemplary performances

We have seen Amruta Khanvilkar play a variety of roles in Hindi and Marathi films, however, this role is the polar opposite of whatever she has done so far. Amruta probably took up a mighty challenge, but by the end of the show it is hard to imagine any other actor who could played Lovina better.

Amit Sial as Abhay has an equally challenging role. Traditionally, we are taught to root for the cops who are solving a murder case, however, Abhay not only makes it difficult, but nearly impossible to like him, and kudos to Amit for succeeding in doing this job.

Direction and Pacing

Director Aarambhh Mohan Singh keeps the viewers hooked on to the series – there is never a dull moment and not a single scene out of place. Everything leads to a dramatic build-up and a riveting confrontation. He has given a gritty drama an aesthetic appeal that you rarely see on the digital medium.

If these weren’t enough reasons to catch the series, the trailer of Damaged sure gives us another reason to recommend the show.

The show is available now on Hungama Play.

First open dialogue with the Hurriyat Conference : Soz

 

Claiming that former Pakistan President Pervez Musharraf’s assessment over a decade ago that Kashmiris will “prefer to be independent” if they are given a chance to “exercise their free will” seems to be “correct even today”, Congress veteran Saifuddin Soz, Union Minister in the UPA-I government, has argued in his forthcoming book that the central government should first open dialogue with the Hurriyat Conference before moving to mainstream parties to find a solution to the Kashmir issue.

He also makes the claim that “blunders” committed by various central governments since 1953 — a period that also covers governments headed by Jawaharlal Nehru  and Indira Gandhi — alienated Kashmiris from India’s heartland. In his book Kashmir: Glimpses of History and the Story of Struggle, which will be released next week, Soz says the primary responsibility to find a solution to Kashmir lies with the Centre, which has to show “a gesture of compassion for creating a situation of relief in the minds of Kashmiris” and initiate a dialogue with the people.

“And, if the Union of India has to talk to the people of Kashmir, it will have to decide the grouping with which it will initiate the dialogue. In my opinion, it is the political conglomerate called the Hurriyat. Then, the ball will certainly move to what is broadly known as the ‘mainstream’,” Soz writes in the book published by Rupa Publications.

Soz talks about the “so-called Musharraf-Vajpayee-Manmohan formula” which he says had envisaged same borders but free movement across the region, autonomy on both the sides and demilitarisation. Quoting credible sources, he says Musharraf had convinced his top colleagues, both in the army and outside, that it was the only possible solution.

“He (Musharraf) had also convinced his colleagues that the resolutions of the UN on Kashmir had constituted a redundant situation as these meant a tight-jacket for Kashmiris whether they wanted to go with India or to Pakistan. Musharraf had explained that if Kashmiris were given a chance to exercise their free will, they would prefer to be independent. In fact, this assessment of Musharraf seems to be correct even today!” he writes.

Soz says the government “should have realized much earlier that it was wrong for it to dilute the autonomy that was enshrined in Article 370 of the Constitution of India and the Delhi Agreement of 1952 between (Jawaharlal) Nehru and the Sheikh.”

“Nehru had realized that India’s policy had gone wrong in Kashmir and it was the greatest blunder committed by the Government of India to have dismissed and arrested the Sheikh unconstitutionally. Nehru had regretted the action, but the Union of India itself hadn’t learnt the lesson as it repeated its mistake by incorporating a clause in the Indira-Abdullah Accord of 1975 aimed at examining all the central laws promulgated in Jammu & Kashmir since 1953, but never showed its nerve to implement the same,” he adds.

Soz says the Centre repeated blunders by dismissing the Farooq Abdullah government in 1984 and then appointing Jagmohan as the Governor for the second time in 1990 despite protests by the Farooq Abdullah government.

“So, it is the Union of India that caused unrest in the minds of the people of Kashmir and deepened it over a period of time by committing mistakes one after the other. The Union of India has to adopt a mechanism to assess properly as to what has gone wrong and how it can be corrected,” he says, adding that the Centre should realise that no amount of repression in Kashmir, be it through bullets or pellets, can solve the problem. He calls for scaling down troop presence in Kashmir and revocation of the “draconian” AFSPA.

समृति ईरानी ने किया योग और खेर रही फोन पर

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत सहित विश्वभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया. चंडीगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसा आय़ोजन किया. मंत्रियों, सांसदों और नेताओं सहित कई लोगों ने इसमे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चंडीगढ़ के सरकारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच से नीचे आकर जमीन पर लगे मैट पर योग करती दिखी. हालांकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मंच पर मौजूद थीं और लगातार अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखीं.

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. योग दिवस को लेकर चंडीगढ़ से स्थानीय लोगों में योग को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला.

योग कार्यक्रम में सबसे पहले सेक्टर 17 में लगी बड़ी स्क्रीन में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच दिखाई गई और उसके बाद लोगों ने योगाभ्यास शुरु किया.

चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टर्स के पार्कों में भी ऐसे आयोजन करवाए गए. सुबह 5 बजे से ही लोग आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरु हो गए थे और करीब 6 बजे इसका आगाज हुआ. इस दौरान लोगों ने योगा के विभिन्न आसनों को एक साथ किया.

पंजाब में विधायक महफूज नहीं है तो कोई भी महफूज नहीं : सुखपाल खैहरा

 

पंजाब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष  ने गुरूवार को यहां कहा कि यदि पंजाब में विधायक महफूज नहीं है तो कोई भी महफूज नहीं है।

खैहरा यहां पीजीआई में दाखिल कराए गए पार्टी के विधायक अमरजीत संदोआ से मिलने पहुंचे थे। रोपड से विधायक संदोआ को अवैध माइनिंग माफिया ने गुरूवार को ही हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पीजीआई परिसर में पत्रकारों से बातचीत में खैहरा ने कहा कि पंजाब में पिछली अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान फला-फूला माइनिंग माफिया आज कांग्रेस सरकार के दौरान भी ठीक वैसे ही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोपड विधायक ने अपने करीब के अवैध माइनिंग को पत्रकारों को दिखाने का प्रयास किया तो उन्हें हमलाकर घायल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रोपड ही नहीं पठानकोट,अमृतसर के अजनाला और खरड इलाके में भी अवैध माइनिंग की जा रही है। कांग्रेस की मौजूदा सरकार अवैध माइनिंग को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही।

खैहरा ने कहा कि विधायक संदोआ पर हमला करने वाले सभी जाने-पहचाने है। घटना का वीडियो बनाया गया है। विधायक के सहयोगी जसपाल सिंह पाली का कहना है कि सभी हमलावर वीडियो में साफ दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि इन हमलावरों के खिलाफ तो सख्त कार्रवाई होना ही चाहिए लेकिन विधायक ने हमले की साजिश में एक कांग्रेस नेता का नाम भी बताया है। इस नेता के खिलाफ भी साजिश रचने की दंड सहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंजाब में न्याय चुन-चुनकर दिया जाता है। जब युवक कांग्रेस नेता के साथ धुरी में पुलिस अधिकारी धक्का-मुक्की करता है तो तुरन्त कार्रवाई की जाती है लेकिन यदि कोई और न्याय की पुकार करता है तो कोई सुनवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि विधायक संदोआ पर हमले के मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ओर राज्यपाल से मिलेंगे। इसके अलावा रोपड के उपायुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर भी धरना दिया जाएगा।

कबीर जयंती राज्योत्सव की तरह मनाया जाएगा : विज

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कबीर जयंती 28 जून को सरकारी तौर पर उत्सव की तरह मनायी जाएगी। इससे लोगों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिलने में सहायता मिलेगी।

श्री विज ने कहा कि महापुरूषों के जीवन से जनता को उनके इतिहास तथा संस्कृति की जानकारी प्राप्त होती है और व्यक्ति को आगे बढऩे का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज के महापुरूषें ने अपने जीवन की दिव्यता से समाज उत्थान में नया जोश भरने का काम किया है, जिसके लिए देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।

खेल मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों तथा पहली बार 140 खंडों में योग दिवस को सरकारी तौर पर मनाया गया, इसके अलावा सामाजिक संगठनों तथा एनजीओ  के कार्यकर्ताओं ने भी योग के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही आज प्रदेश के सभी जिलों, शहरों, कस्बों, गलि-मौहलों तथा पार्कों में योग दिवस का धूमधाम से मनाया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार के ब्रांड एम्बेसडर स्वामी रामदेव का स्थान सरकारी हार्डिंग एवं अन्य प्रचार साधनों में विशेष तौर रहा है, जिनके योगदान को सरकार कभी नही भुला सकती है। वैसे भी स्वामी रामदेव विश्व विख्यात योग के पर्याय है, इसलिए वे किसी भी हार्डिंग पर नाम के मोहताज नही है लेकिन हमारी सरकार उनका पूरा सम्मान कर रही है।

श्री विज ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हमारी सरकार की क्या चार्जशीट तैयार करवाएंगे, उनकी चार्जशीट तो जनता और उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंदी  ही तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुकूल काम कर रही है और तवंर को अपनी पार्टी को सुरक्षित रखने की चिंता करनी चाहिए।

हरियाणा के खिलाडियों को जल्द मिलेगी नौकरी : विज

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल जीतकर आये हरियाणा के 22 खिलाड़ियों को अभी भी सरकार से पुरस्कार रूपी शाबाशी का इंतजार है। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए रखा गया कार्यक्रम रद्द होने के बाद सरकार अभी तक ईनाम राशि को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं ले पाई है। आगे भी खेलों के पुरस्कारों को लेकर सरकार ने कुछ प्लानिंग की थी। जिसके बाद से सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है।

सभी विवादों पर विराम लगाने के लिए अब हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जिसमें विज ने खेल नीति में कुछ सुधार करने की वकालत की है। उम्मीद है जल्दी ही खिलाड़ियों का इंतजार खत्म होगा। इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि खिलाड़ियों की अच्छाई के लिए हम नियमित काम करते रहते हैं। खेल नीति में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। हमारी खेल नीति में ईनाम देने के लिए, क्वालीफाई करने के लिए दो नियम थे एक तो हरियाणा का डोमिसाइल होना चाहिए और दूसरा हरियाणा की तरफ से खिलाड़ी नेशनल गेम्स में खेला होना चाहिए। इसी से थोड़ा कुछ खिलाड़ियों का ऑब्जेक्शन आ रहा था तो इसके बाद हरियाणा की तरफ से खिलाड़ी नेशनल गेम्स खेला होना चाहिए वाले क्लॉज को हटाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। उम्मीद है मुख्यमंत्री जी इसे स्वीकृति प्रदान करते हुए इसे कैबिनेट से अप्रूव करवाएंगे।

हॉकी खिलाड़ियों समेत अन्य कई खिलाड़ियों को अभी तक नौकरी न दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाले समय मे बहुत से खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देने जा रही है। इसकी नोटिफिकेशन जल्दी ही होने जा रही है। खेलों के क्षेत्र में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

बालिका आश्रम की बच्चियाँ चंडीगढ़ में मिलीं

 

बुधवार को शिमला के टूटीकंडी बालिका आश्रम की रहस्यमयी परिस्थितियों में लापाता हुई तीन नाबालिग छात्राएं को चंडीगढ़ ISBT 43 बसस्टैँड में मिल गई हैं। लड़कियों के लापाता होने की सूचना शिमला एसपी ने चंडीगढ़ पुलिस को दी थी और उनके फोटो भी भेज दिए थे। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इन लड़कियों को चंडीगढ़ पुलिस ने ढूंढ निकाला। तीनों लड़कियों के मिलने बाद चंड़ीगढ़ पुलिस ने शिमला पुलिस को सूचित किया जिसके बाद लड़कियों को शिमला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां मनाली घुमने के लिए निकली थीं।

 

गौरतलब है कि बुधवार सुबह तीनों छात्राएं आश्रम से स्कूल के लिए निकली थी, मगर स्कूल नहीं पहुंची और न ही वापस आश्रम लौटी थीं। ये छात्राएं तीनों टूटीकंडी आईएसबीटी के साथ स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्राओं के स्कूल न पहुंचने की आश्रम में सूचना दी। सूचना के बाद आश्रम की ओर से बालूगंज पुलिस थाना में शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग छात्राओं के रहस्यमयी परिस्थिति में लापता होने के मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले में 363 आईपीसी यानि किडनैपिंग का केस दर्ज किया जाता है। लापता छात्राएं नवीं और दसवीं में पढ़ती हैं। एक छात्रा नेपाल की हैं और अन्य दो हिमाचल के सोलन और मंडी की बताई जा रही हैं।

यासीन मालिक को हिरासत में लिया गया

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता यासिन मलिक को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यासिन मलिक ने कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया था. जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मलिक ने घाटी में निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ बंद का आह्वान किया था. पुलिस नहीं चाहती है वह इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करें.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस गुरुवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. बता दें कि घाटी में पिछले दिनों वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और अन्य निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया था.

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और यासिन मलिक ने कश्मीर घाटी के हालात को लेकर बंद का आह्वान किया है. हाल ही में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की गई तो तीन आतंकवादियों ने बाइक पर आकर उन्हें गोली मारी थी. लेकिन हत्या के बाद जिस तरह चौथा संदिग्ध मौके पर आकर पिस्टल उठाकर भागा वह हर किसी ने देखा था. चौथा संदिग्ध मदद करने के बहाने आम लोगों के बीच में आया और सबूत मिटाने की कोशिश की.

बहरहाल बताया जा रहा है कि अभी भी 200 आतंकी पूरी तरह से घाटी में सक्रिय हैं और इनकी मदद करने के लिए करीब 3000 ओवरग्राइंड कार्यकर्ता एक्टिव हैं. एक बार जब सेना दोबारा अपना ऑपरेशन तेजी से आगे बढ़ाएगी तो घाटी में सर्च ऑपरेशन बढ़ाया जाएगा.

इसके लिए अभी से ही साइबर एजेंसियां ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. साइबर सेल एजेंसियों के साथ मिलकर मिशन को आगे बढ़ा रही है. ऑपरेशन के साथ-साथ सेना का जोर अब राज्य में विकास कार्य को आगे बढ़ाने का भी है.

एक तरफ जहां सेना आतंकियों का सफाया करेगी तो दूसरी तरफ ऐसा माहौल बनाएगी जिससे अधिकारी आसानी से काम कर सकें. अधिकारियों का फोकस जारी विकास कार्यों में तेजी लाना होगा, जिसके लिए सेना माहौल बनाएगी. सीजफायर खत्म होने के बाद ही सेना ने ऑपरेशन बढ़ाया और पिछले करीब 48 घंटों में सात से अधिक आतंकियों को मार गिराया.

हनी ट्रैप में फंसे व्यक्ति को हरियां पुलिस ने बचाया, पकड़े आरोपी

 

पंचकूला़,, 21 जून –

हरियाणा पुलिस की अपराध षाखा ने सराहनीय कार्य करते हुए हनी ट्रप में लोगो को फंसाने वाले गिरोह की एक महिला सहित चार आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के सदस्य शिकायतकर्ता को बलात्कार के झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

षिकायतकर्ता के पास करीब 20-25 दिन पहले एक अनजान नंबर से एक लड़की का फोन आया जिसने अपना पेशा प्रॉपर्टी डीलर बताया। शिकायतकर्ता को लगातार कॉल करके जाल में फंसाया जा रह था। 16 जून 2018 को शिकायतकर्ता को सस्ती प्रॉपर्टी दिलाने के बहाने से आरोपी महिला रिसोर्ट में ले गई वहां शिकायतकर्ता के साथ मेलजोल बढ़ाने की कोशिश की। जिस पर शिकायतकर्ता के कहने पर दोनों वहां से खाना खाकर वापस चले गए।

अगले दिन आरोपी महिला के साथी ने शिकायतकर्ता को कॉल करके कहा जल्दी थाना सेक्टर-37 आ जाओ वरना बलात्कार के केस में अंदर चले जाओगे। जब शिकायतकर्ता थाना पहुंचा तो उक्त महिला व उसके दोस्तों ने शिकायतकर्ता को सेक्टर-37 थाना के सामने ले जाकर झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की डिमांड की।

झूठे मुकदमे में फंसने के डर से शिकायतकर्ता ने 50,000 रुपये तुरंत आरोपियों को दे दिए और बाकी पैसों के लिए चार-पांच दिन का टाइम ले लिया। उसके बाद आरोपियों द्वारा लगातार शिकायतकर्ता को फोन करके डराया गया और पैसों की मांग की गई।

षिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देने के बाद थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा दर्ज किया गया। क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। कुछ आरोपी अभी फरार है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

उन्होने बताया कि आरोपियों में से एक आरोपी क्राउन इंटीरियर मॉल सेक्टर 37 में सपा सेंटर चलाता है, जिसने ऑल इंडिया क्राइम एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के नाम से आई. कार्ड भी बनाया हुआ है। इससे पहले भी उन्होंने हनी ट्रेप के दो अन्य शिकार सूरजकुंड व दिल्ली में भी बनाए हैं।