कैराना का मुस्लिम -दलित गठजोड़ आजमगढ़ में धाराशायी
कैराना मे मुस्लिम दलित गठजोड का दम्भ भरने वालो कैराना उपचुनाव का परिणाम आने के दो दिन बाद ही गठजोड ने आजमगढ मे दम तोड दिया ! हाल ही मै हुये कैराना लोकसभा के उपचुनाव मे भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाने वाले मुस्लिम और दलित आजमगढ मे आमने सामने हो गये बताया जाता है कि 31 म ई की रात सरायवीर के बखरा गांव मे दलित बस्ती पर मुस्लिम भीड ने हमला कर दिया घरो मे तोडफोड की मारपीट की जिससे 10 दलित लोग बुरी तरह घायल हो गये जिन्हे पास के ही खरेवा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनका जिनका इलाज चल रहा है यह घटना एक 10 साल के दलित अमन और एक मुस्लिम युवक के बीच गौ कशी को लेकर हुयी तकरार का नतीजा थी तकरार के बाद अमन अपने घर चला गया कुछ देर बाद भारी संख्या मे आये मुस्लिमो ने दलितो के घरो पर हमला कर दिया पूरे गांव मे तबाव का माहौल बना हुआ है दलित वर्ग के लोग भयभीत है हालांकि सीओ फूलपुर के साथ भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है खास बात है कि कुछ दिन पहले ही इन दोनो समुदाय ने कैराना उपचुनाव मे अपनी एकता का जमकर प्रदर्शन किया तथा अपनी पूरी ताकत भाजपा और नरेन्द्र मोदी को पराजित करने मे लगाई दो दिन बाद ही जबकि उपचुनाव का परिणाम आ चुका जिसमे भाजपा पराजित हुयी मुस्लिम दलित एकता का भी पर्दाफास आजमगढ मे हो गया लेकिन कोई दलित नेता ,चिंतक ,दलित हितैषी पीडित दलितो का हाल जानने नही आया अब जबकि 2019 मे लोकसभा चुनाव आने वाले है तो क्या मुस्लिम दलित गठजोड बच पायेगा या 2019 के बाद भी यही परणाम देखने को मिलेगा
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!