आज का पांचांग

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 03.50 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10.07 तक, 

योगः आयुष्मान प्रातः 11.49 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.17, 

सूर्यास्तः 05.29 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

मेष

8 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों में अनुकूलता देने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रेम संबंधों में मधुरता का एहसास होगा। वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सबल होगी। आज लंबी यात्रा व ऋणों के भुगतान में चिंताएं हो सकती हैं।

वृषभ

28 दिसंबर 2018: आज पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यो के आयोजन होगे। आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कहीं न कहीं से आज रोजगार के प्रयास सफल होगे। आज लंबित योजनाओं को पूर्ण करने में महती प्रगति के योग है। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूलता देने वाला होगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की आशंका है।

मिथुन

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। किसी प्रतिष्ठत संस्था के मध्य आज लंबी अवधि के कार्यानुबंध में हस्ताक्षर हो सकते हैं। पूंजी निवेश में किस्मत साथ देगी। निजी संबंधों में निकटता हेतु और मेहनत करनी पड़ सकती है, आज किसी सहकर्मी के मध्य अनावश्यक विवादों की आशंका है। सावधानी अपेक्षित होगी।

कर्क

28 दिसंबर 2018: आज का दिन पितृ पक्ष के मध्य स्नेह और अल्पधन का लाभ देने वाला सिद्ध होगा। आज भवन व भूमि मामलों में भाग्य साथ देगा। धन निवेश में किस्मत साथ देगी। आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले के मुकाबले अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ मध्यम हो सकता है। सेहत में नरमी के आसार हैं।

सिंह

28 दिसंबर 2018: आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे महती प्रगति के योग हैं। प्रतियोगी व क्रीड़ा सहित फिल्म के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। आज तन सुन्दर व जोश से पूर्ण होगा। आज किसी घनिष्ट मित्र के सहयोग से इच्छित साहित्य प्राप्त होने के योग हैं। आज विदेश व लेन-देन के संबंधों में विवादों की आशंका है।

कन्या

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की खुशहाली का समाचार प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष के मध्य चल रहे विवादों का अंत होगा। आज जीवन साथी के पसंद के मुताबिक परिधानों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है। सेहत संदर्भो में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा।

28 दिसंबर 2018: आज का दिन आपकी वित्तीय स्थिति को उच्चता प्रदान करने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में धर्म कार्यो के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं को जुटाने मे रूचि होगी। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में आज इच्छित परिणाम प्राप्त होगे। आज भू-जायदाद के संदर्भो मे विवादों की आशंका है।

वृश्चिक

28 दिसंबर 2018: आज का दिन आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती तरक्की देने वाला होगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। कहीं से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सफलता प्राप्त होगी। भ्रात पक्ष के मध्य आज विवादों की आशंका हैं।

धनु

28 दिसंबर 2018: आज का दिन स्वजनों के मध्य तालमेल को उच्च करने वाला होगा। यदि कोई विवाद हैं। तो उनका अंत होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। धन निवेश मे लाभ प्राप्त होगा। आज किसी पहुचे हुए व्यक्ति से निकटता का लाभ होगा। प्रेम संबंधों में अनबन की स्थिति हो सकती है। 

मकर

28 दिसंबर 2018: आज का दिन कानूनी मामलों मे विजय के योग देने वाला होगा। आज प्रतिपक्षी को मात देने में महती कामयाबी हासिल होगी। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज शत्रु पक्ष को पराजित करने की ताकत होगी। सेहत संदर्भों में आज नरमी के आसार हैं। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता हैं।

कुम्भ

28 दिसंबर 2018: आज का दिन दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को बढ़ाने वाला होगा। आज जीवन सहचर के मध्य अनुकूल वार्ताओं के साथ ही मधुरता होगी। चल रहे विवादों का अंत होना तय है। सेहत मे स्फूर्ति व मन मे उत्साह विकसित होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे प्रयासों को बढि़या लाभ होगा। आज बड़ी पूंजी के देन-देन विवादों की आशंका है।

मीन

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की ख्याति का समाचार प्राप्त होगा। चल रहे विवादों को हल करने में प्रगति होगी । आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान के क्रम को अवरूद्ध न करें।

पाकिस्तान को चीन के 40 बिलियन डॉलर चुकाने होंगे

CPEC के लिए अगले 20 सालों में पाकिस्तान चीन के 26.5 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए उसे 40 बिलियन डॉलर कर्ज और मुनाफे के रूप में वापिस करेगा

चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर बॉर्डर के लिए अगले 20 सालों में पाकिस्तान चीन के 26.5 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए उसे 40 बिलियन डॉलर कर्ज और मुनाफे के रूप में वापिस करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है.

पहले खबरें थीं कि सीपीईसी में चीनी निवेश 50 बिलियन डॉलर के करीब है लेकिन एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी निवेश इसका लगभग आधा है.

39.83 बिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट में एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर्ज 28.43 बिलियन डॉलर के करीब है. बाकी के 11.4 बिलियन डॉलर डिविडेंस यानी लाभांश के तौर पर दिए जाएंगे. ये आंकड़े मिनिस्ट्री ऑफ प्लानिंग एंड डेवलपमेंट के दस्तावेजों के हवाले से दिए गए हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आकंड़ों से पता चलता है कि 50 से 62 बिलियन की लागत के बताए जा रहे सीपीईसी प्रोजेक्ट में निवेश लगभग आधा ही होगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ सालों में इस परियोजना के तहत बस एक ही प्रोजेक्टर तैयार हो सकता है, वो पाकिस्तान रेलवे का 8.2 बिलियन डॉलर का मेनलाइन-I प्रोजेक्ट है. लेकिन इन अनुमानों में इस प्रोजेक्ट की लागत नहीं बताई गई है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने ये आंकड़े पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भी साझा किए थे. इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान अगले बीस सालों में हर साल चीन को 2 अरब बिलियन डॉलर चुकाएगा.

बता दें कि इस वक्त पकिस्तान गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. उसने आईएमएफ से आठ अरब अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी है ताकि वह भुगतान का संकट हल कर सके.

वहीं पाकिस्तान बाहर से भी धन जुटाने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी और चीन जा चुके हैं, दोनों देशों ने उन्हें 6 अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक राहत देने का आश्वासन दिया है.

इसी मुसीबत के बीच अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध भी खराब हो गए हैं और अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली अपनी 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता रोक दी है.

आज का राशिफल

27 दिसंबर 2018: आज आपको स्थानीय क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्मिक व व्यापारिक जीवन में ख्याति होगी। धन निवेश करने के बढ़िया अवसर होगे। आज आप नवीन योजनाओं को बना सकते हैं। निजी संबधों में तनाव की स्थिति हो सकती है। सेहत के लिहाज से आज का दिन मध्यम होगा।

27 दिसंबर 2018: आज आप संबंधित सेवाओं में अपनी पकड़ को और मज़बूत बनाने में कामयाब होगे। आज आपको पदोन्नति दिए जाने के योग हैं। शारीरिक ताकत को बढ़ाने हेतु पौष्टिक आहारों के साथ ही दिनचर्या में व्यायामों को भी शामिल किए जाने के योग हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। अचल सम्पत्ति मे मशक्कत करनी पड़ सकती है।

27 दिसंबर 2018: आज आप स्थानीय स्तर से हटकर दूर-दराज के क्षेत्रों तक, व्यापारिक प्रसार व कार्मिक लक्ष्यों हेतु यात्राएं कर सकते हैं। आज आप आपने साहस व परिश्रम के द्वारा कठिन कार्यों को भी कर दिखाएंगे। धन निवेश में आज का दिन अनुकूल होगा। निजी संबंधों में अनबन की स्थिति न हो, अतः बेकार की बातों से बचना होगा।

27 दिसंबर 2018: आज आप बड़ी ही सहजता से वित्तीय उन्नति के रास्ते पर अग्रसर होगे। पूर्व में हुए व्यापारिक घाटे की भरपाई बहुत हद तक आज आप करने में कामयाब होगे। आज आपकी दैहिक क्षमताओं में वृद्धि के योग हैं। निजी रिश्तों की मधुरता में वृद्धि होगी। जल तरलीय कार्यो में नुकसान हो सकता है।

27 दिसंबर 2018: आज आपको कार्मिक व व्यवसायिक जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में बढ़िया अवसर प्राप्त होगे। सेहत खिली हुई होगी। आज आप सगे संबंधियों के मध्य तालमेल स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगे। निजी संबंधों में पहले के मुकाबले आज अधिक निकटता होगी। किसी वरिष्ठ के साथ कहा-सुनी हो सकती है।

27 दिसंबर 2018: आज आप समाजिक व राजनैतिक जीवन में रूतबा बढ़ाने में कामयाब होगे। आज दूसरों के हित की चिंता आपको होगी। जिसका फायदा आपको बाखूब होगा। आज आप अपने बल पौरूष को विस्तारित करने मे कामयाब होगे। निजी रिश्तों में प्रगाढ़ता होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन मध्यम होगा।

27 दिसंबर 2018: आज आप विचारों की सकारात्मकता से पूर्ण होगे। आज अचल सम्पत्ति के विवादों के निपटाने हेतु कारगर समझौते होगे। धन निवेश व विदेश मामलों मे वांछित तरक्की होगी। आज दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रवास व यात्राओं हेतु जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य मामलों में चिंताएं हो सकती हैं। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा।

27 दिसंबर 2018: आज का दिन आपके सेहत को बेहतरीन बनाने के अवसर देने वाला होगा। आज आप शारीरिक शक्ति को बढ़ाने में कामयाब होगे। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में वांछित तरक्की होगी। आज प्यार व चाहत के रिश्तों को नया आयाम देने पर विचार होगा। लेन-देन में विवाद हो सकते हैं।

27 दिसंबर 2018: आज आपकी व्यवहारिकता को घर-परिवार हीनही, बल्कि आस-पास भी सराहे जाने के योग हैं। आज आप आलस्य से बचने हेतु कार्यो को बेहतरीन ढंग से करने में कामयाब होगे। आज आप पूंजी को किसी ऐसी जगह लगा  सकते हैं, जहाँ उसकी वृद्धि हो। निजी संबंधों में रिश्तों को बनाएं रखने की चुनौती होगी।

27 दिसंबर 2018: आज आपके चेहरे की सुन्दरता में इजाफा होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कामयाब होगे। आज आपकी आमदनी में बढ़त दर्ज होगी। प्रेम संबंधों में वांछित परिणामों के प्राप्त होने के आसार हैं। बड़ी-पूंजी के लेन-देन में विवाद हो सकते हैं। संबंधित मामलों में सावधानी अपेक्षित होगी।

27 दिसंबर 2018: आज का दिन भौतिक जीवन के सुखों में वृद्धि देने वाला ही होगा, साथ ही आपको सगे संबंधियों से भी जोड़ने में सहायक होगा। आप आज अपने दिल की बातें संबंधियों से कह सकते हैं। आज आपकी सेहत खिली हुई होगी। यदि पहले की कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होगा। सैन्य व सुरक्षा मामलों में कठिनाइयां हो सकती हैं।

27 दिसंबर 2018: आज आपकी गणना प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति के रूप में होगी। आज का दिन आपकी किस्मत को चमकाने वाला होगा। आज आपके ओज व पराक्रम में वृद्धि के योग हैं। भौतिक सुख के साधनों से आप सम्पन्न होगे। भ्रात पक्ष के मध्य मधुरता होगी। भू-जायदाद के मामलों में चिंताएं हो सकती हैं।

पंचांग 27 दिसम्बर 2018

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 08.03 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः 11.41 तक, 

योगः प्रीति दोपहर 02.51 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, 

सूर्यास्तः05.28 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

Shareef Convicted as Badmash

He, however, was acquitted in the Flagship Investment case in the high-profile Panama Papers scandal.

Former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif was on Monday sentenced to seven years in jail by an anti-corruption court in the Al-Azizia Steel Mills graft case. It, however, acquitted him in the Flagship Investments corruption case in the high-profile Panama Papers scandal.

Accountability Court II Judge Muhammad Arshad Malik announced the verdict in the two remaining corruption cases against the Sharif family, after reserving the decision last week.

Judge Malik said there was concrete evidence against the 68-year-old former Premier in the Al-Azizia reference, and that he was unable to provide a money trail in the case, Geo TV reported.

Mr. Sharif was present in the court when the verdict was announced.

The Supreme Court set the deadline for Monday to wrap up the remaining two corruption cases against the three-time former Prime Minister.

Three cases — the Avenfield properties case, the Flagship Investment case and the Al-Azizia Steel Mills case — were launched by the National Accountability Bureau on September 8, 2017, following a judgment by the apex court that disqualified Mr. Sharif.

Mr. Sharif was disqualified by the Supreme Court in the Panama Papers case in July, 2017.

In July 2018 Mr. Sharif; his daughter, Maryam; and his son-in-law, Captain (retd.) Mohammad Safdar, were sentenced to 11 years, eight years and one year respectively in prison in the Avenfield properties case related to their purchase of four luxury flats in London through corrupt practices. However, the three were bailed out by the Islamabad High Court in September.

“Khan sahab learn something from us about inclusive politics & minority rights,” Owaisi

Unlike Pakistan, India has seen multiple Presidents from oppressed communities, says Mr. Owaisi

Member of Parliament and All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) president Asaduddin Owaisi hit out at Pakistan Prime Minister Imran Khan over the latter’s remark that he would show the Narendra Modi government “how to treat minorities”.

In a tweet on Sunday, Mr. Owaisi said Mr. Khan should instead take a lesson from India’s inclusive politics and minority right.

“According to the Pakistani Constitution, only a Muslim is qualified to be President. India has seen multiple Presidents from oppressed communities. It’s high time Khan sahab learns something from us about inclusive politics & minority rights,” he said.

Addressing an event in Lahore on Saturday, Mr. Khan referred to actor Naseeruddin Shah’s remarks on mob violence in India and said, “We will show the Modi government how to treat minorities. Even in India, people are saying that minorities are not being treated as equal citizens.”

PM’s Foreign Visits Proving Fruitful

Positive and constructive discussions were held on full operationalisation of the Trilateral Transit Agreement

A crucial trilateral meeting of officials from India, Afghanistan and Iran on the strategically-important Chabahar port was held on Monday during which they agreed on the routes for trade and transit corridors between the three countries.

The first meeting of the follow-up committee for implementation of the trilateral Chabahar agreement between India, Afghanistan and Iran at the level of Joint Secretary or Director General was held in the Iranian port city of Chabahar, the Ministry of External Affairs (MEA) said.

On the occasion, India Ports Global Limited company opened its office and took over operations at the Shaheed Behesti port at Chabahar.

Positive and constructive discussions were held between the three sides on full operationalisation of the Trilateral Transit Agreement for international transit and transport through the Chabahar Port. They agreed on the routes for the trade and transit corridors between the three countries, the MEA said.

It was agreed to finalise at the earliest, the protocol to harmonise transit, roads, customs, and consular matters.

Chabahar Agreement

During the meeting, it was agreed to allow cargo movement at Chabahar using Transports Internationaux Routiers Convention provisions, the MEA said.

It was decided to hold an event to promote and popularise the potential of Chabahar on February 26, 2019.

A study would also be initiated for determining measures to make the route attractive, decrease logistic costs and pave the way for smooth operationalisation of the Chabahar Agreement.

The next Follow-up Committee meeting, followed by the second Coordination Council Meeting at the level of secretaries or deputy ministers, will held in India.

Transit and Transport Corridor

In May 2016, India, Iran and Afghanistan inked a pact which entailed establishment of Transit and Transport Corridor among the three countries using Chabahar Port as one of the regional hubs for sea transportation in Iran, besides multi-modal transport of goods and passengers across the three nations.

The port in the Sistan-Balochistan province on the energy-rich nation’s southern coast is easily accessible from India’s western coast and is increasingly seen as a counter to Pakistan’s Gwadar Port, which is being developed with Chinese investment and is located at distance of around 80 km from Chabahar.

The Chabahar Port is considered a gateway to golden opportunities for trade by India, Iran and Afghanistan with central Asian countries besides ramping up trade among the three countries after Pakistan denied transit access to India.

‘Volcano tsunami’ hits Indonesia, 43 killed, nearly 600 injured

The tsunami is likely to have been caused by a volcano known as the “child” of the legendary Krakatoa, officials said. The death toll is likely to increase.

JAKARTA: At least 43 people have been killed and over six hundred people have been wounded in a tsunami that hit Indonesia on Saturday. The tsunami is likely to have been caused by a volcano known as the “child” of the legendary Krakatoa, officials said. The death toll is likely to increase.

The waves hit beaches in South Sumatra and the western tip of Java about 9.30 pm local time (1430 GMT) on Saturday leaving dozens of buildings in tatters.

As per officials, the tsunami may have been triggered by an abnormal tidal surge due to a new moon and an underwater landslide following the eruption of Anak Krakatoa, which forms a small island in the Sunda Strait between Java and Sumatra. The national disaster agency said that Indonesia’s geological agency was investigating the cause.

Anak Krakatoa is a small volcanic island that emerged from the ocean half a century after Krakatoa’s deadly 1883 eruption.

Indonesia, one of the most disaster-prone nations on earth, straddles the so-called Pacific ‘Ring of Fire’, where tectonic plates collide and a large portion of the world’s volcanic eruptions and earthquakes occur. The country regularly experiences deadly earthquakes, including most recently in the city of Palu on Sulawesi island where a quake and tsunami killed thousands of people.

Anak Krakatoa is one of 127 active volcanoes which run the length of the archipelago. 

Now Imran will ‘show Modi govt how to treat minorities’

“We will show the Modi government how to treat minorities…Even in India, people are saying that minorities are not being treated as equal citizens,” Pakistan PM Imran Khan said referring to Naseeruddin Shah’statement.  Imran’s statement shows as if he is in opposition and is ruling in one of the Indian state

Pakistan Prime Minister Imran Khan on Saturday said he will “show” the Narendra Modi government “how to treat minorities”, amidst a controversy over Bollywood actor Naseeruddin Shah’s remarks on mob violence in India. Shah finds himself at the centre of a major controversy over his remarks on the spate of mob lynching cases in India following the killing of a policeman in Uttar Pradesh’s Bulandshahr district earlier this month.

Addressing an event to highlight the 100-day achievements of the Punjab government in Lahore, Khan asserted that his government is taking steps to ensure that religious minorities in Pakistan get their due rights, which was also a vision of the country’s founder Muhammad Ali Jinnah.

Khan said his government will make it sure that the minorities feel safe, protected and have equal rights in ‘New Pakistan’. “We will show the Modi government how to treat minorities…Even in India, people are saying that minorities are not being treated as equal citizens,” he said referring to Shah’s statement.

In a video interview with Karwan-e-Mohabbat India, the veteran actor said the death of a cow was being given importance over killing of a policeman in India. He said the “poison has already spread” and it will be now difficult to contain it.

“It will be very difficult to capture this jinn back into the bottle again. There is complete impunity for those who take law into their own hands…I feel anxious for my children because tomorrow if a mob surrounds them and asks, ‘Are you a Hindu or a Muslim?’ they will have no answer. It worries me that I don’t see the situation improving anytime soon,” Shah added.

The Pakistani premier said if justice is not given to the weak then it will only lead to uprising. Giving an example, he said, “The people of East Pakistan were not given their rights which was the main reason behind the creation of Bangladesh.”

On December 3, Inspector Subodh Kumar Singh and a student, Sumit Kumar, were killed in mob violence in Bulandshahr after cow carcasses were found strewn around. The main accused in the case is a local Bajrang Dal leader, Yogesh Raj.