23 को मुख्यमंत्री का दोरा सम्भवत,पुवांरका यूनिवर्सिटी का कर सकते है,उदघाटन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यम॔त्री के सहारनपुर आगमन को लेकर आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुवांरका स्थित यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर यहां का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था पर जोर दिया।हम आपको बता दे,कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ पुवार॔का यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने के लिये 23 दिसम्बर को सहारनपुर पहुंच सकते है।23 दिसम्बर को पुवांरका यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा संभवत है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी जोरों शोरों पर है,क्षेत्र में साफ सफाई का काम चल रहा है जिसको लेकर आज  अधिकारियों ने दौरा किया सहारनपुर डीएम अखिलेश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा,एसपी सिटी विनीत भटनागर,एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,सीओ सेकंड दुर्गेश तिवारी तथा थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अतुल कुमार वर्मा,उच्च शिक्षा अधिकारी एमके अग्रवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य अजीत राणा और ठाकुर मदन सिंह भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस निरीक्षण में साथ थे।

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को बांटा कंबल, सरकारी कम्बल पाकर खुश हो गये गरीब

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी, यह बातें एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कही, उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा, गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है, समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें, क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जाएगा, उन्होंने आज ब्लॉक पूवारका पहुचकर गरीबों को कंबल वितरित किया, क्षेत्र के सभी गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया, सरकारी कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए.

इस मौके पर मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, महानगर महामंत्री शीतल विश्वनोई, ठाट सिह मण्डल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान पूवारका प्रतिनिधि राजकुमार, नीतिश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

कृषि सुधार क़ानूनों को लागू कर प्रतियाँ फाड़ने वाले पहले मुख्यमंत्री बने केजरीवाल

  कैप्टन ने केजरीवाल के उपवास को नाटक बताया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि वो अपनी सरकार का कोई एक कार्य बताएं जो किसानों के हित में उनकी सरकार ने किया हो। कैप्टन ने आरोप लगाया कि पिछले 17 दिन से दिल्ली शहर के बाहर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों की मदद के लिए कुछ भी रचनात्मक करने की बजाय केजरीवाल और उनकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने सवालिया लहजे में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान आपके शहर के बाहर सड़कों पर ठंड का सामना करते हुए अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि मौके का कैसे फायदा उठाया जाए। क्या आपको कोई शर्म नहीं है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी के चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर के बयानों से तिलमिला कर आनन फानन दिल्ली में विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया और केंद्र द्वारा पारित कृषि स्धार बिलों की प्रतियाँ फाड़ीं। केजरीवाल यहाँ एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की। एक तो उन्होने कैप्टन द्वारा दिलाये गुस्से को बिल की प्रतियों पर उतारा और साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को आतुर होते हुए मुहयमन्त्री योगी पर निशाना साधते हुए भाजपा के नेताओं को अफीम खाये हुए बताया। सनद रहे कि अरविंद केजरीवाल पहले ही कृषि सुधार क़ानूनों को दिल्ली में नोटिफ़ाई कर चुके हैं उस समय आआपा ने एक बयान में कहा था, ” ये कानून पहले ही लोकसभा, राज्यसभा में पारित हो चुके हैं और राष्ट्रपति भी हस्ताक्षर कर चुके हैं। अब ये कानून पूरे देश में हैं। किसी भी राज्य के पास स्वतंत्र रूप से इन्हें लागू करने अथवा खारिज करने की शक्ति नहीं है। मोदी सरकार ने इन्हें पारित किया है और केवल वे ही इन्हें वापस ले सकती है।”

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (दिसंबर 17, 2020) कानून की कॉपी फाड़ दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता ये कृषि कानून आखिर है क्या।

केजरीवाल ने कहा कि सब भाजपाइयों को अफीम खिला दी गई है और उन्हें एक लाइन रटवा दी गई है कि किसान देश में कहीं भी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा कि हकीकत में किसान भ्रमित नहीं हैं, बल्कि भाजपाई भ्रमित हैं।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि सरकार और कितनी जान लेगी? अब तक 20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन में बैठा हर किसान भगत सिंह है। ऐसे में सरकार अंग्रेजों से बदतर न बने।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केजरीवाल ने कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कृषि कानून को आखिर कोरोना महामारी के दौरान संसद में पारित करने की क्या जल्दी थी? उन्होंने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में मतदान के बिना 3 कानून पारित किए गए हैं। 

आगे उन्होंने कहा, “हर किसान भगत सिंह बन चुका है। सरकार कहती है कि वह किसानों से बात कर रही है और उन्हें फायदा समझाने की कोशिश कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री किसानों को कह रहे हैं कि इस कानून से आपको फायदा होगा क्योंकि कोई उनसे उनकी जमीन नहीं लेगा। ये कौन सा फायदा है?”

केजरीवाल आगे पूछते हैं, “किसान देशभर में कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। आज धान के लिए एमएसपी 1835 रुपए है। यह यूपी और बिहार में 950 रुपए में बेचा जा रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि ये किसान एमएसपी से ज्यादा पाने के लिए अपनी उपज कहाँ बेचने जाएँ।”

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सोमनाथ भारती और मोहिंदर गोयल ने भी तीनों कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी और कहा, “हम इस काले कानून को मानने से इनकार करते हैं।” इसके अतिरिक्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, “हम तीनों कानूनों का विरोध करते है और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है।”

करोना काल में कर्मचारियों को वेतन ना दिया जाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है: सुधारानी शर्मा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

आईटीआई दिल्ली रोड सहारनपुर के सभागार में सुधारानी शर्मा अध्यक्ष आईटीआई एवं सेवायोजन संघ सहारनपुर की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई एवं सेवायोजन से सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मीटिंग को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह त्यागी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ सहारनपुर ने कहा कि सरकार तत्काल ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बयान कर आने वाले नव वर्ष में कर्मचारियों को तोहफा प्रदान करें सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करती है तो सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इसका लाभ होगा इसका सरकार को भी लाभ होगा सरकार ने सभी विधायकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत पेंशन प्रदान कर रही है परंतु कर्मचारियों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है इससे कर्मचारियों में भारी रोष हो रहा है। सभी कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं सरकार ने कर्मचारियों के 6 भत्ते समाप्त करके विधायकों के अतिरिक्त भत्ते बढ़ा दिए हैं तथा मंत्रियों को अलग से जेब खर्च दिया जा रहा है सरकार ऐसा क्यों कर रही है सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित ना करके बंधुआ मजदूर बनाकर कार्य ले रही है। जो कर्मचारियों के साथ विश्वासघात है।

इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती तत्काल शुरू करें और कर्मचारियों का नियमितीकरण करें। सरकार कर्मचारियों का स्थायीकरण भी नहीं कर रही है यदि कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया तो कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे। और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।

सुधारानी शर्मा अध्यक्ष आईटीआई एवं सेवायोजन संघ ने कहा कि आईटीआई हरोड़ा के कर्मचारियों को पता नहीं किन कारणों से वेतन नहीं दिया जा रहा है इससे संघ के कर्मचारियों में भारी रोष है। करोना काल में कर्मचारियों को वेतन ना दिया जाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जबकि सभी कर्मचारी माह जून 2020 से लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं सभी कर्मचारियों को आर्थिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है। वेतन न मिलने से परिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह भी नहीं हो रहा है। और घर परिवार में बीमार व्यक्ति का इलाज कराने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यदि कर्मचारियों का वेतन 15 दिनों के अंदर आहरित नहीं किया गया तो आईटीआई के गेट पर धरना दिया जाएगा जिसमें जिले के समस्त कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर श्याम पाल सिंह, राजेश कर्णवाल, साहब सिंह, विजय कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर मानचित्र को स्वीकृत किया जाए : ए.वी.राजमौलि

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास करें: मण्डलायुक्त

             सहारनपुर मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि आवासीय और व्यवसाययिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने में दिशा निर्देशों का पालन एवं निर्धारित नियमों तथा समय सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण एवं सील लगाये जाने की कार्रवाही की पत्रवालियों को सुरक्षित रखने के साथ ही कार्रवाही की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाए। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमों से ऊपर नही हो सकता। नियमों की अनदेखी करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जायेंगा।

मंडलायुक्त ए॰वी॰राजमौलि आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।उन्होने कहा कि नक्शों को समय सीमा के अन्दर स्वीकृत किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण की आय के स्त्रोत बढाए जाने की दिशा में कार्य किये जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी औचित्य के कोई भी पत्रवाली किसी भी पटल पर रोक कर नहीं रखी जाए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से निर्मित भवनों को चिन्हित कर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए।

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मामले लम्बित न रखेें जाए। आईजीआरएस पोर्टल के सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण द्वारा कितनी अवैध कालोनियां धवस्त करायी गयी और कितने अवैध निर्माण सील किये गये इनका भी फोटोग्राफ के साथ रिकार्ड होना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्कों की व्यवस्था से कितने लोग लाभान्वित हो रहे है। इसकी जांच कर सूची भी बनायी जाये। ए0वी0 राजमौलि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकाय कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो वह अपने प्रभारी को जिम्मेदारी सौैंप कर जाये। कार्य किसी भी स्थिति में रूकना नही चाहिए। उन्होने प्राधिकरण की सीमा के विस्तार की भी बात कही।

उन्होने कहा कि यदि कोई मामला शासन स्तर पर लम्बित है तो उसका पुनः अनुस्मारक पत्र उनके स्तर से भिजवा कर समुचित कार्यवाही की जाए।

बैठक में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता विकास प्राधिकरण अनिल कुमार मिश्रा, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण, प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

गंदगी फैलाने वालों पर फिर चला निगम का डंडा, दुकानदारों पर जुर्माना

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा महानगर मंे गंदगी, पाॅलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत दर्जनों दुकानदारों पर भारी जुर्माना किया गया।

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा बुधवार को बासठ फुटा रोड, चिलकाना रोड, सब्जी मंडी, मंडी समिति में गंदगी फैलाने वाली पांच डेरियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना करते हुए उन्हें भविष्य में गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गयी। चिलकाना रोड पर भी तीन दुकानदारों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा मंडी समिति में तीन दुकानदारों पर 5300 रुपये का जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी  कर्नल बी एस नेगी के अलावा नरेश चंद, हेमराज, रणदीप, सिपाही नबाबुद्दीन, लोकेश पंवार, सैनेटरी इंस्पैक्टर मनोज व महेश चंद राणा आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा राघंड़ों की पुलिया से बंजारों की पुलिया तक गंदगी के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत अनेक दुकानदारों पर 5900 का जुर्माना किया गया। दो दुकानदारों को प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयोग करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रकाश चंद, व सफाई निरीक्षक अनवर शामिल रहे। गोलकोठी के निकट पार्षद मनोज की मौजूदगी में बहुत पुराना व जर्जर हुआ रिक्शा स्टैंड तथा चार दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटवाया गया।

विश्वकर्मा चोक पर बस शैल्टर का मेयर व नगरायुक्त ने किया उद्घाटन

सहारनपुर:

विश्वकर्मा चौक पर स्टार पेपर मिल के सौजन्य से बनाए गए बस शैल्टर व ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का बुधवार को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

महानगर सहारनपुर में जहां नगर निगम नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाते हुए सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य कर रहा है वहीं अनेक बड़े प्रतिष्ठान व संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। बुधवार को सहारनपुर के प्रख्यात औद्योगिक संस्थान स्टार पेपर मिल के सौजन्य से विश्वकर्मा चैक पर बनवाये गए बस शैल्टर और ट्रैफिक सिपाही के लिए बनाये गए शेड का मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। ये दोनों पूर्णतया स्टील से निर्मित की गयी है। इस अवसर पर स्टार पेपर मिल के महाप्रबंधक मोहन शर्मा व सीजेएम आई जे सिंह के अलावा पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सिद्धार्थ सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अजय शर्मा व भाजपा के निवर्तमान महानगर महामंत्री नीरज महेश्वरी आदि भी मौजूद रहे।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि आज अगर सहारनपुर विकास पथ पर दौड़ रहा है तो उसमें सहारनपुर के सभी वर्ग-संप्रदाय के लोगों का सहयोग है। लाॅक डाउन में सामाजिक, व्यापारिक व आध्यात्मिक संस्थाओं तथा कई बड़े औद्यौगिक प्रतिष्ठानों ने जो सहयोग दिया है उसी के सहारे सहारनपुर नगर निगम प्रदेश में एक मिसाल कायम कर पाया है। उन्होंने बस शैल्टर व सिपाही शेड में सहयोग के लिए स्टार पेपर मिल का आभार जताया।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम लगातार नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। शहर के लिए बनायी गयी योजनाएं अब धरातल पर उतरनी शुरु हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सहारनपुर को कूड़ा मुक्त कर स्वच्छता में पूरे देश में नंबर वन पर लाना है। उन्होंने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती। इंदौर अगर आज नंबर वन है तो उसमें वहां के हर नागरिक का सहयोग है और यदि इंदौर नंबर वन आ सकता है तो सहारनपुर क्यों नही।

आईएसबीटी-43 चंडीगढ़ के बाहर लगा रक्तदान शिविर, 55 रक्तदानियों ने किया उत्साह से रक्तदान

चंडीगढ़ 16.12.2020:

चंडीगढ़ 16.12.2020 विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ व चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड ने आज बुधवार को मिलकर आईएसबीटी के बाहर सेक्टर-43 चंडीगढ़ में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में 55 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पी.जी.आई चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। रक्त डॉक्टर कनिका की मौजूदगी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्धघाटन राज कुमार शर्मा चेयरमैन, जसवंत सिंह जस्सा पार्टी प्रेजिडेंट, हरदेव सिंह प्रेजिडेंट, संजय कुमार महासचिव, रविंदर पम्मा सचिव, कुलविंदर चीमा स्टेज सेक्रेटरी, रविंदर सिंह प्रेस सेक्रेटरी, सुरिंदर सिंह, रीना व गगन सिंह के करकमलों द्वारा किया गया । कुलविंदर चीमा ने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। कोरोना महामारी की वजह से अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है, इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस अवसर पर विश्वास संस्था से साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, विकास कालिया, साध्वी प्रीती विश्वास, रमेश सुमन, राजिंदर गुलाटी  व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें : निगमयुक्त आर के सिंह

पंचकूला 16 दिसंबर:

पंचकूला नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह ने समस्त अधिकारियों की अपने कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें यदि उनकी कोई मांग है या कार्य करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त आयुक्त को प्रस्तुत करें ,ताकि उनकी मांग को पूरा किया जा सके!

सिंह ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 के संबंध में विस्तार से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की! शहर में पेड़ों की कटाई के प्रबंधन, बागवानी वेस्ट प्रबंधन, डंपिंग ग्राउंड, सूखे कूड़े से खाद बनाना व जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों में गहन रुचि लेकर समीक्षा की! इसके साथ-साथ उन्होंने उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण, चौराहों व शहर के प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण ,स्ट्रीट लाइट्स के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर निगम के ज्वाइंट आयुक्त संयम गर्ग, डिप्टी आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, एक्सईएन अंकित लोहान, एक्सीयन संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम, एसडीओ राजकुमार, अशोक गुप्ता, हरिंदर सेठी बागवानी एस डी ओ के एस कटारिया, राजवीर दलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे!

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने कृषि बिल MSP काले कानून व 1 साल से गन्ना भुगतान न होने पर सहारनपुर जि़लाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने  सहारनपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा 19 दिन से लगातार चल रहे कृषि बिल काले कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रर्दशन सरकार इस कृषि बिल 3 काले कानून को वापस ले और 1 साल से जो किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है उसका भुगतान करें।  चैधरी सुदेश पाल (प्रदेश अध्यक्ष), श्याम सिंह राणा (जिला अध्यक्ष), महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, अजय पुण्डीर ( मंण्डल अध्यक्ष) ने कहा सरकार हम किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है और केन्द्र सरकार इस कृषि बिल काला कानून को वापस ले और किसानों पर जो जुल्म लगातार हो रहा है उसकों रोके ।1.तीनों कृषि बिल निरस्त किए जाये।2.किसानो को नलकूपों की बिजली मुफ्त दी जाये।3. ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं कि शिक्षा के लिए स्कूल कालेजों का निर्माण कराया जाए।4.जिन गांवों में पानी की टंकियां अर्धनिर्मित है या निर्माण नहीं हुआ है उन गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाए।5.गम्भीर बिमारियों से ग्रस्त किसानों व मजदूरों का इलाज पूरे भारतवर्ष में निःशुल्क कराया जाए।6.किसानो पर दर्ज बिजली के मुकदमे खत्म किये जाए।

ज्ञापन देने वालों मे  प्रदेश अध्यक्ष चैधरी सुदेश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रईस मलिक, अनिल राणा (जिला उपाध्यक्ष), (महानगर अध्यक्ष) शाहनवाज़ खान , (महानगर उपाध्यक्ष) शाहनवाज़ चांद,  इमरान खान (प्रवक्ता), सैयद ज़ायर हुसैन (महानगर मिडिया प्रभारी), आरिफ मलिक( जिला मिडिया प्रभारी), शाबान मलिक (यूवा महानगर अध्यक्ष), उस्मान मलिक (युवा महानगर उपाध्यक्ष), राव मौहसीन, दीपक त्यागी (कोषाअध्यक्ष), राव सलीम जजनेर, राजकुमार माणीक,  आदि लोग उपस्थित रहे।