Chandigarh-Police

Police File

DATED

19.11.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-03= 1 case, PS-39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sh. Vinod Kumar R/o # 2035, Sector-27/C, Chandigarh, reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. CH-01AX-4527 while parked near Punjab National Bank, Sector-28, Chandigarh. A case FIR No. 356, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 337, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Hawa Singh R/o # 3848, Sector-25, Chandigarh against driver of Tractor No. HR-35J-1554 namely Manoj Kumar R/o Jhuggi Singa Devi Road, Village-Naya Gaon, Distt.-Mohali, Punjab who hit to complainant’s activa No. CH-01BM-0534 near Yellow Hotel, Naya Gaon Barrier to Khuda Alisher Road on 18.11.2018. Injured person namely Hawa Singh R/o # 3848, Sector-25, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 334, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Malkit Singh R/o Village Uplehdi, PO- Ugani, PS-Rajpura, Distt.- Patiala, Punjab against driver of Innova Car No. HR-38L-3842 namely Dharminder Yadav R/o # 337, Sanjay Labour Colony, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh who hit to CTU Bus No.CH-01GA-5359 near Railway Bridge, Phase-1, Industrial Area, Chandigarh on 17.11.2018. Both persons namely Malkit Singh & Dharminder Yadav got injured and admitted in GH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Raj Kumar R/o # 109, Sector-31/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Battery from complainant’s Bolero car No. RJ-49AU-0180 while parked near his house on night intervening 17/18-11-2018. A case FIR No. 424, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two days remand have been procured for two bike thief

17.11.2018

 

Chandigarh police has achieved a major achievement by arresting two persons involved in Snatching cases.  A team lead by Insp. Punam Dilawari, SHO PS-26, who is looking into the additional charge of SHO PS-19 nabbed two snatchers/thieves who snatched a purse from # 3279, Sector 21 Chandigarh on 16.11.2018.  Both are also involved in many other cases of snatching and vehicles theft also.  Recently they had stolen a Motorcycle from Sec-15, CHD and the same motorcycle has been used by them in present snatching case and other cases also.  The stolen motorcycle and other articles of snatched purse have been recovered from the accused persons.

 

Profile: – 1) Shubham is doing training of Lab technician from at Sector 34, CHD and Diploma holder of Lab Technician from College, Sec. 26, UT CHD now resident of New Indira Colony Manimajra.

(2) Pardeep is a well educated and graduate working in call centre.  He is basically belongs to District Rohtak, Haryana.

 

Modus Operandi: – They are addicted to smoking and drinking and in habit to play gambling etc. To fulfillment of their requirement they started stealing vehicles and further started snatching on stolen vehicle to avoid the identification and arrest from police.

 

Today both the accused were produced in the court of Sh. Gurkiran Singh JIMC UT, Chandigarh and two days remand have been procured. The investigation the case is in progress.

नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई से पहले कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा हमला


लीज खत्म करने संबंधी शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देने वाली एजेएल की याचिका पर मंगलवार को जस्टिस सुनील गौर की अदालत में सुनवाई होगी


नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने आईटीओ के प्रेस एन्क्लेव स्थित परिसर का 56 साल पुराना लीज खत्म करने और उसे खाली करने के केंद्र के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

लीज खत्म करने संबंधी शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देने वाली एजेएल की याचिका पर मंगलवार को जस्टिस सुनील गौर की अदालत में सुनवाई होगी. केंद्र ने अपने आदेश में भवन की लीज खत्म करते हुए उसे 15 नवंबर तक खाली करने को कहा है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि भूमि और विकास कार्यालय का आदेश ‘गैरकानूनी, असंवैधानिक, मनमाना, बेईमानी भरा और बिना किसी अधिकार और अधिकार क्षेत्र के जारी किया गया था.’

वकीलों सुनील फर्नांडिस और प्रियांश इन्द्र शर्मा के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्र ने उन्हें चेतावनी दी है कि यदि वे परिसर खाली करने में असफल रहे तो उनके खिलाफ सार्वजनिक परिसर (अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराना) अधिनियम, 1971 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार हेराल्ड हाउस का पट्टा किसी भी कीमत पर रद्द करने के लिए मशीनरी पर दबाव बना रही है. पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने यह भी दावा किया कि नेशनल हेराल्ड एवं इसके सहयोगी प्रकाशनों के सच बयां करने की कूवत से सरकार असहज हो गई है.

पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी सरकार पीछे पड़ने का काम कर रही है और मशीनरी पर दबाव बना रही है कि हेराल्ड का पट्टा किसी भी कीमत पर रद्द किया जाए.’ उन्होंने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज और नवजीवन के पास सच कहने की कूवत है जिससे सत्ता में बैठे लोग असहज हैं. सरकार की साजिश नाकाम होगी.’

दअरसल, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भूमि आवंटन की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए सरकार की तरफ से नेशनल हेराल्ड को नोटिस दिए गए हैं

Police File

DATED

06.11.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 02 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-26= 1 case, PS-39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Vishwakarma R/o # 682, Gwala Colony, Village- Maloya, Chandigarh near Gas Agency, Gwala Colony, Village- Maloya, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of country made liquor on 05.11.2018. A case FIR No. 226, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against selling Crackers without permit

 

A case FIR No. 426, U/S 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Gulshan Abar R/o # 6760, Sector-56, Chandigarh who was selling crackers without any license & permit near Primary School, Sector-56, Chandigarh on 05.11.2018. Accused arrested and later bail out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Koshal Kumar R/o # 377, Village-Kajheri, Chandigarh reported that unknown person stolen away 3 pair of silver anklets, 1 silver chain, 1 pair of gold ear rings, Cash Rs.5000/- and some documents after broken the lock of his house on dated 05.11.2018. A case FIR No. 392, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Village-Maulijagran, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Distt.-Mohali, PB harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 86, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Village-Burail, Sector-45, Chandigarh, alleged that her husband resident of Distt.-Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 87, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh alleged that her husband and others resident of Distt.-Ghazipur, Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 88, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-37/B, Chandigarh alleged that her husband resident of Dilshad Garden, Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 89, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

Sh. Prince Guru R/o Village-Jhampur, Tehsil-Kharar, Distt.-Mohali, Punjab, reported that three unknown pedestrian persons snatched away complainant’s mobile phone near Bus Stand, Village-Maloya, Chandigarh on night intervening 04/05.11.2018. A case FIR No. 225, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

Sh. Rahul Singh Rajawat R/o 12 Wing, Air Force, Sector-31, Chandigarh reported that three unknown persons occupant of Motor Cycle snatched away complainant’s bag containing educational certificate, uniform and 1 gold mangalsutra near Kali Bari Light Point, Chandigarh on 05.11.2018. A case FIR No. 419, U/S 382, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Sitanshu Bhushan Sharma R/o # 1202/A, Sector-47/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. CH-01BT-9535 while parked in ground, Sector-46/C, Chandigarh on 02.11.2018. A case FIR No. 392, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Govind Sharma R/o # 2560, Sector-52, Chandigarh, reported that unknown person stolen away complainant’s Hero Honda Motor Cycle No. PB-65AD-1932 while parked near his house on 02.11.2018. A case FIR No. 391, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Partap Singh R/o # 178, Village-Kajheri, Chandigarh, reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. CH-49T-8666 while parked near his house on 04.11.2018. A case FIR No. 394, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 345, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Ram Baran Yadav R/o # 707, Ward No.1, Kamau Colony, Village-Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab who alleged that driver of Motor Cycle No. CH-01BR-6188 hit to pedestrian person near A.P. Chowk, Sector-7, Chandigarh on 05.11.2018. Pedestraian person namely Ashok Kumar R/o # 43, Sector-86, Distt.-Mohali, Punjab got injured and admitted in GH-16 for treatment. Later he refer to PGI, Chandigarh where duty doctor declared him brought dead. Driver of Motor Cycle namely Rahul R/o # 83, Village-Dhanas, Chandigarh arrested and later bail out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 393, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Rajesh Kumar R/o # 1742, Vikas Nagar, Village-Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-02AA-1728 hit to pedestrian person near ISBT-43, Chandigarh on 05.11.2018. Pedestrian person got injured and admitted in PGI for treatment. Driver of car namely Kalyan Dass R/o # 504, Govind Nagar, Village- Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab arrested and later bail out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 425, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Joginder R/o # 3111, Sector-25/D, Chandigarh who alleged that driver of truck No. PB-08AQ-8544 hit to active No.CH-01BS-6051 driven by complainant’s wife near sector-25/38, light point Chandigarh on 05.11.2018. The driver of activa namely Reena R/o # 3111, Sector-25/D, Chandigarh got injured and admitted in PGI for treatment. Later she expired at PGI. Investigation of the case is in progress.

पंचकुला निवेश एवं रिहायश में जनता की पहली पंसन्द -ज्ञानचंद गुप्ता।


  • चार साल बदला पंचकूला का स्वरूप। 

  • निगम के गांवों में शहरों के समान मूलभूत सुविधां मुहैया। 

  • एचएमटी में स्थापित सेब एंव सब्जीमण्डी से मिलेगा युवाओं को रोजगार।  


पंचकूला 26 अक्तूबर:

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित पंचकूला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2 हजार करोड़ रूपए की राशि से विकास कार्य करवाए गए हैं और पंचकूला अब निवेश एवं रिहायश के मामले में जनता की पहली पंसन्द बन गया है।

विधायक स्थानीय सैक्टर 5 मेें स्थित एक नीजि रेस्तरा में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके हम सब गवाह है। पंचकूला के एवं विधायक एवं प्रतिनिधि होने के नाते जनसहयोग से जिला को विकास की दृष्टि से आगे लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय में क्षेत्रवाद एवं गुटबाजी के कारण पंचकूला विकास के मामले में पिछड़ गया था उसे न केवल पटरी पर लाया गया बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा रिकॉड तोड़ कार्य भी करवाए। इसका मुख्य कारण मुख्यमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नारा रहा है तथा उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला की इन समस्याओं को रखा।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 15 से 20 साल से पंचकूला में कोई बड़ी परियोजना नहीं आई और विकास की रफ्तार भी रूक गई थी। सबसे पहले पंचकूला से यमुनानगर फोरलेन के कार्य को अंजाम दिया गया। लगभग 611 करोड़ रुपए की लागत से इसका चार मार्गीय सडक़ का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया गया। इसके अलावा 500 करोड़ रुपए की लागत से एमडीसी परिसर में आयुष का एआईएमएस बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 278 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है तथा यह संस्थान सभी सुविधाओं से युक्त होगा और इसमें रिसर्च के अलावा 200 बैड का अस्पताल भी बनेगा। उन्होंने बताया कि राष्टीय फैशन तकनीकि संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। निफ्ट संस्थान पर 125 करोड़ की लागत आएगी और युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा सैक्टर 26 में मल्टीपल स्किल सैंटर एवं  पोलिटेक्निक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

विधायक ने कहा कि पंचकूला के अस्पताल को अपग्रेड कर 300 बैड का बनाकर सभी तरह की स्वास्थ्य मुहैया करवाई गई। इसके साथ ही 435 प्रकार की मैडिसन भी रोगियों को निशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि 24.50 करोड़ रुपए की लागत से ताउ देवीलाल खेल परिसर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट हाल का निर्माण किया गया है जिसमें बैंडमिंटन के 11 कोर्टस एक साथ खेल सकते है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के लिए 62 करोड़ की रुपए की लागत से कंजोली जलघर से पानी लाया गया। पंचकूला में बस डिपो संचालित करवाने के साथ साथ 65 करोड़ रुपए की लागत से बस कार्यशाला का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इस समय पंचकूला डिपो में 157 बसें नागरिकों को सेवांए दे रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के नजदीक सैक्टर 1 में मल्टीपल पार्किंग की व्यवस्था की गई। इस पर 25 करोड़ रुपए की लागत आई। इसके अलावा 24.2 करोड़ रुपए की लागत से सैक्टर 32 में  टरसरी वाटर टिटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि सभी पार्को में ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है जिनमें 30 पार्को में जिम लगाई जा चुकी है तथा शेष पार्को में शीघ्र ही ओपन जिम लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है तथा गांवों में सामुदायिक भवन बनाए जा रहे है। इसके अलावा हर गांव में श्मशान घाट की चारदिवारी, शैड, पेयजल एंव रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि 48 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि से जिला के 14 गावों में सिवरेज व्यवस्था शुरू की जा रही हेै। पूर्वाचंल के लोगों के लिए एक एकड़ भूखण्ड पर छट पूजा घाट का निर्माण 2 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जा रहा है।   इसके अलावा चण्डीगढ व मोहाली की अपेक्षा कलैक्टर रेट में कमी करवाकर लोगों को राहत प्रदान की गई तथा एफआरए की कवर्ड एरिया बढवाया गया ताकि नागरिक चण्ंडीगढ की तर्ज पर चौथी मंजिल तथा एक मंजिला बूथो पर दूसरी मंजिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए 10 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई तथा बतौड व श्यामटू कनौली में व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया गया।

उन्होंने कहा कि एचएमटी में 80 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपए की लागत से नई सेब एवं सब्जी मंण्डी स्थापित की जाएगी तथा गांवों में भी शहरों के समान सुविधांए मुहैया करवाई गई। बरवाला से हण्डेसरा तक 18.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण, बरवाला से सुंदरपुर- कांमी में साढे चार करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण, बरवाला से भरेली-संगराणा तथा कोट से बुंगा 6.50 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण करवाया गया। इसके अलावा खेत पराली नदी पर 8.50 करोड़ रुपए की लागत  से तथा श्यामटू और अम्बराला नदी पर 1.05 करोड़ की लागत एवं मोंगीनद व  नग्गल के बीच  नदी पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत सहित तीन नए पुलों का निर्माण करवाया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 4 करोड रुपए की लागत से 33 नए टयूबवैल लगवाए गए। बेसहारा पशुओं की समस्या के लिए समाधान के लिए गांव सुखदर्शनपुर में 18 एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है तथा 5 एकड़ भूमि पर आवारा कुतों के लिए डॉग पॉण्ड भी बनाया जाएगा। इसी प्रकार गांव रिहोड़ में भी गौशाला का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए बिजली,  पानी , शिक्षा एंव स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किए गए हैं। जिला के सभी गांवों में 24 घण्टे बिजली, ओडीएफ फ्री, तथा कैरोसिन मुक्त बनने वाला पंचकूला पहला जिला था।

विधायक ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने एवं व्यापक सुधार लाने के लिए खेत पराली, बुंगा, बतौड, व बीड़ घग्गर के स्कूलों केा अपग्रेड किया गया तथा तीन नए अंग्रेजी प्राईमरी स्कूलों का निर्माण वं सैक्टर 26 में 5 एकड़ भूमि पर 6 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैक्टर एक में 25 करोड़ रुपए की लागत से रैस्ट हाउस का निर्माण अंतिम चरण में है। यह विश्राम गृह सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा व  भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डीपी सोनी भी मौजूद रहे।

श्रद्वालुओं ने अब तक एक करोड़ 7 लाख 58 हजार 759 रूपए का चढावा माता के चरणों अर्पित किया:मुकुल कुमार

पंचकूला 16 अक्तूबर।    उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार ने बताया कि नवरात्र के आठवें दिन भी माता मनसा देवी मंदिर एवं कालका स्थित काली माता मंदिर में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने 16 लाख 55 हजार 442 रूपए की राशि माता के चरणों में दान  स्वरूप भेंट की। इस प्रकार श्रद्वालुओं ने अब तक एक करोड़ 7 लाख 58 हजार 759 रूपए का चढावा माता के चरणों अर्पित किया गया।
 उन्होंने बताया कि  माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 91 हजार 500 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने अपनी मनोकामना पूरी करवाने के लिए माता के चरणों में पूजा अर्चना की तथा 10 लाख 64 हजार 454 रूपए की राशि दान के रूप में भेंट की। इसके अलावा श्रद्वालुओं ने 2 नग सोने के तथा 42 नग चंादी के भी माता मनसा देवी के चरणों में दान स्वरूप अर्पित किए।
माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी.अरोड़ा ने बताया कि इसके साथ साथ कालका में काली माता मंदिर में आठवें नवरात्र में 5 लाख 90 हजार 988 रूपए की राशि मां के चरणों में चढाई तथा 42 नग चांदी के माता के चरणों में आठवें नवरात्र के मौके पर श्रद्वालुओं ने अर्पित किए तथा 32 हजार 500 से अधिक श्रद्वालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी।  उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों श्रद्वालुओं ने अमेरिका के 70डालर,  न्यूजीलेेंण्ड के 20 ,आस्ट्रेलिय के 117 तथा कनाडा के 20 डालर भी माता के चरणों में अर्पित किए।

19 से 21 अक्तूबर तक पिंजोर में 11वां हैरिटेज फेस्टिवल आयेाजित किया जाएगा

पंचकूला 15 अक्तूबर:
हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा इस वर्ष 19 से 21 अक्तूबर तक पिंजोर में 11वां हैरिटेज फेस्टिवल आयेाजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ 19 अक्तूबर को सांय 6 बजे हरियाणा पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा करेंगें। कार्यक्रम में कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व हरियाणा टूरिज्म कार्पोरेशन के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें।
यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के महाप्रबंधक श्री विकास यादव ने सेक्टर 1 स्थित रैड बिशप में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि पूर्व की तरह जिन विभागों की जो ड्यूटी लगाई गई है, वे पहले से ही निष्ठा व लग्र से अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने यातायात को सुगम बनाने व वाहनों की पार्किंग को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से साथ चर्चा की। इसके साथ-साथ उत्सव के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर  नगर निगम के अधिकारियों के साथ विशेषतौर पर बातचीत की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हैरिटेज फेस्टिवल तीन दिन तक चलेगा जबकि पहले यह उत्सव केवल दो दिन ही आयोजित किया जाता था। उन्होंने बताया कि हरियाणा की पिंजोर गार्डन एक अनुठी धरोहर है। इसका उचित रखरखाव करना हमारा सबका दायित्व है।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में लगातार तीन दिन तक विभिन्न प्रकार की स्कूली बच्चों की प्रतियोगितांए आयोजित करवाई जाएगी। इनमें 19 अक्तूबर को रंगोली व फॉक डांस 20 अक्तूबर को मेंहन्दी व ड्राईंग तथा 21 अक्तूबर को फेस पैंटिंग व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताएं दो समूह मे आयोजितं होगी। एक समूह में कक्षा पहली से आठंवी तक तथा दूसरे समूह में 9वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रैस प्रतियेागिता केवल 5 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित करवाई जाएगी।
महाप्रबंधक  ने बताया कि पहले दिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में -1857 की कहानी हरियाणा की जुबानी नामक नाटक की प्रस्तुति होगी। इसके दूसरे दिन 20 अक्तूबर को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  नृत्य संगम, उडीसी, मनीपुरी, कुच्चीपुड़ी व कत्थक की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन के कार्यक्रमों में अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगें। इसी प्रकार फेस्टिवल के अंतिम दिन 21 अक्तूबर को हरियाणा के मुख्य सचिव दीपेन्द्र सिंह ढेसी मुख्यातिथि होंगें और सांस्कृति संध्या में मुसायरे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध शायर अपनी शायरी के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोंरजन करेंगें।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बैठक में बताया कि हैरिटेज उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक टीमों को लाने व ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ साथ उत्सव में चिकित्सा की भी सुविधा तथा नगर निगम के माध्यम से सफाई, झण्डे, पेयजल आदि के अलावा बिजली की उचित व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में फायर ब्रिगेड की उचित व्यवस्था होगी। इसके अलावा नियमित तौर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पड़ोसी राज्य पंजाब की शान भंगड़े को भी शामिल किया जाएगा।
 बैठक में पर्यटन की सचिव मनीता मलिक, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित पुलिस एवं अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नकोदर में मिले जुड़वां भ्रूण

जालंधर, नरेश शर्मा भारद्वाज:

नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के बाहर डंप पर दो जुड़वा बच्चों को भ्रूण मिले हैं. राहगीरों ने भ्रूण के पास कुत्तों को देखा तो उन्हें भगाया. मौके पर दो भ्रूण पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई बता दे कि आसपास कई नर्सिंग होम भी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है

Despite of announcing dates electricity department is not collecting bills at given venue

 

We residents of sector 7 , got two dates ,10 and 11 of this month to deposit our electricity bills in community centre sec 7,like previous , we are waiting from 9 am ,now time is 10 am nobody has come from electricity dept.to collect the payments of bills .Yesterday one staff came only for 1 hr…reason holiday ,than why Elect dept.gave us these dates ..Totally irresponsible Haryana govt .

आज का पंचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
10अक्तुबर 2018, बुधवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा
नक्षत्र – चित्रा
योग – वैघृति
करण – ब्रह्म

राहुकाल –
12:00PM – 1:30PM

🌞सूर्योदय – 06:25 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:53 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत🚩
मां भवानी शैलपुत्री।
प्रथम नवरात्र।
🚩जयंती🚩
महाराजा अग्रसेन जयंती।
🚩 विशेष🚩
शारद नवरात्र प्रारंभ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Yours:-