Advisor to the Administrator held a meeting on Jal Shakti Abhiyan

Chandigarh, 29th July 2019:

The Govt. of India has launched the Jal Shakti Abhiyan (JSA) for intensive water conservation measures in identified water stressed blocks and districts across the country. Chandigarh is a part of the phase 1 of this abhiyan from 1st July 2019 to 15th September 2019. The campaign will be a collaborative effort with the State Governments involving officers, groundwater experts and scientists who would be visiting the identified Blocks and Districts.  

Accordingly, Sh. Manoj Parida, IAS, Advisor to the Administrator, U.T, Chandigarh held a meeting on Jal Shakti Abhiyan today at UT Secretariat. The following points were discussed in order to conserve water:  

1. Water conservation and rainwater harvesting
2. Renovation of traditional and other water bodies
3. Reuse, bore well recharge structures
4. Watershed Development
5. Intensive afforestation

Jal Shakti Abhiyan will be collaborative effort between various departments like Municipal Corporation, Engineering Department, Forest Department etc. A Jal Shakti Andolan has already been launched to sensitize the public and to ensure people’s participation in water conservation. Schools, colleges, RWAs and market associations have been roped in to take active part in this andolan. Various tree plantation drives have been conducted to increase awareness and enhance green cover of the city.

The meeting was attended by the Sh. Arun Kumar Gupta, Home Secretary, Sh. KK Yadav, Commissioner Municipal Corporation, Sh. Sachin Rana, Additional Deputy Commissioner, Smt. Nazuk Kumar, Sub Divisional Magistrate (Central), Sh. Sudhanshu Gautam, Sub Divisional Magistrate (East), Sh. Manish Lohan, Assistant Estate Officer UT Chandigarh,  Sh. Mukesh Anand, Chief Engineer, UT Chandigarh and other officials of Chandigarh Administration.

मारपीट व झपटमारी के आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकुला, 05 जुलाई :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गयी अपराध विरोधी मुहिम मे पुलिस चौकी अमरावती की टीम द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हूए बतलाया कि गत कुछ समय से शहर मे बढ़ रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी ने जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के दिये हुए निर्देशो के अनुसार इंचार्ज अमरावती श्री जसविन्द्र सिंह के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोगांक संख्या 248 दिनांक 03.07.2019 धारा 323, 379-ए, 384, 506 भा0द0सं0 थाना पिंजौर मे छ: आरोपियों

1. रवि पुत्र कुलदीप वासी गांव नोलटा
2. गौरव उर्फ गोरी पुत्र धर्मपाल वासी गांव खरकाउ
3. रोहित पुत्र हरपाल वासी गांव डेहरा गुरू
4. मूकेश पुत्र प्रकाश वासी गांव नोलटा
5. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र विष्णु वासी गांव कजियाणा
6. गौरव ठाकुर पुत्र प्रदीप वासी गांव मल्लाह

को द्वारा विधी पूर्वक गिरफ्तार किया गया है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 03.07.2019 को मंजीत पुत्र प्रेम सिंह वासी सोनीपत द्वारा थाना पिंजौर मे एक अभियोग अंकित करवाया था कि उसकी श्री गणेश रोयल्टी नाम से एक कम्पनी है जिसमे पवन कुमार, जसवंत सिंह व नवीन उसकी कम्पनी मे बतौर मुंशी काम करते है । दिनांक 03.07.2019 को उपरोक्त सभी की ड्यूटी गांव बुर्ज कोटिया मे थी । तभी अचानक उपरोक्त सभी आरोपियान ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया व इनके पास रूपयो से भरा एक बैग छीनकर फरार हो गये जिसमे 150000 रूपये थे व जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गये । इस पर थाना पिंजौर द्वारा अभियोग अंकित करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी आरोपियान को पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

राहुल ने ट्विट्टर पर डाला 4 पन्नों का शिकायत पत्र

राहुल गांधी ने ट्विट्टर पर 4 पन्नों का शिकायति पत्र डाला है जिसकी शुरुआत उन्होने अपने इस्तीफे को दोहराते हुए की है। शेष पत्र में उन्होने भाजपा आरएसएस को कोसा है। एक बात और जो राहुल ने नहीं लिखी कि वह जनता के फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहे। राहुल की नज़र में भाजपा की जीत जनादेश नहीं अपितु वोटों की लूट खसूट है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी 542 में से केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. राहुल ने ट्विटर पर एक खुले पत्र में सार्वजनिक रूप से कहा कि भाजपा की व्यापक जीत ने यह साबित कर दिया है कि देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का आरएसएस का लक्ष्य अब पूरा हो गया है.

राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा, “‘कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मैं 2019 के चुनाव के नुकसान के लिए जिम्मेदार हूं. हमारी पार्टी के भविष्य के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”

राहुल ने चार पेज का एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए कठोर निर्णयों की आवश्यकता होती है और 2019 की विफलता के लिए कई लोगों को जवाबदेह बनाना होगा.” अपने पत्र में राहुल ने कहा, “आरएसएस भाजपा के वैचारिक माता-पिता, देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने में सफल रहे. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाने की मांग की.”

राहुल ने कहा, “हमने चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा बल्कि हमने भारतीय राज्य की पूरी मशीनरी से लड़ाई लड़ी, जिसका हर संस्थान विपक्ष के खिलाफ था. इससे अब साबित हो गया है कि हमारी संस्थागत तटस्थता अब भारत में मौजूद नहीं है.” राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सांस नहीं रोकती है. उन्होंने कहा कि कोई भी राशि या प्रचार कभी भी सच्चाई की रोशनी को नहीं छिपा सकता है.  

राहुल ने अपनी चिट्ठी में जो लिखा, उसका टेक्स्ट कुछ इस प्रकार है:

“मेरा संघर्ष कभी भी राजनीतिक सत्ता के लिए साधारण लड़ाई नहीं रहा. मुझे भाजपा के प्रति कोई घृणा या क्रोध नहीं है, लेकिन मेरे शरीर में मौजूद रक्त की हर बून्द सहज रूप से भारत के उनके विचार का प्रतिरोध करती है. यह प्रतिरोध इसलिए पैदा होता है, क्योंकि मेरे होने की अनुमति एक भारतीय विचार से मिलती है और जो हमेशा उनके साथ सीधे टकराव में रहा है. यह कोई नई लड़ाई नहीं है; यह हजारों वर्षों से हमारी धरती पर छाई हुई है. जहां वे मतभेद देखते हैं, मैं समानता देखता हूं. जहां वे घृणा से देखते हैं, मैं प्रेम से देखता हूं. जहाँ वे डरते हैं, मैं गले लगाता हूं.

किसी भी तरह से मैं इस लड़ाई से पीछे नहीं हट रहा हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का एक निष्ठावान सिपाही और भारत का एक समर्पित बेटा हूं और अपनी अंतिम सांस तक उनकी सेवा और सुरक्षा करता रहूंगा.

हमने एक मजबूत और गरिमापूर्ण चुनाव लड़ा. हमारा अभियान भारत के सभी लोगों, धर्मों और समुदायों के लिए भाईचारे, सहिष्णुता और सम्मान में से एक था. मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रधान मंत्री, आरएसएस और उन सभी संस्थानों से लड़ाई लड़ी है, जिन पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. मैंने संघर्ष किया क्योंकि मैं भारत से प्यार करता हूं और भारत ने जिन आदर्शों का निर्माण किया था, उनकी रक्षा के लिए मैंने संघर्ष किया. कई बार, मैं पूरी तरह से अकेला खड़ा था और मुझे इस पर बहुत गर्व है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के सदस्यों, पुरुषों और महिलाओं की भावना और समर्पण से बहुत कुछ सीखा है, जिन्होंने मुझे प्यार और शालीनता के बारे में सिखाया है.

एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए किसी देश के संस्थानों की निष्पक्षता की आवश्यकता होती है; एक चुनाव बिना मध्यस्थों के निष्पक्ष नहीं हो सकता – एक स्वतंत्र प्रेस, एक स्वतंत्र न्यायपालिका और एक पारदर्शी चुनाव आयोग जो उद्देश्यपूर्ण और तटस्थ हो. न ही एक चुनाव स्वतंत्र हो सकता है, अगर एक पार्टी का वित्तीय संसाधनों पर पूर्ण एकाधिकार हो.

हमने 2019 के चुनाव में हमारी लड़ाई एक राजनीतिक पार्टी से नहीं थी. बल्कि, हमने पूरी सरकारी मशीनरी से लड़ाई लड़ी, जिसका हर संस्थान विपक्ष के खिलाफ था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि हमारी संस्थागत तटस्थता अब अस्तित्व में नहीं है. हमारे देश की संस्थागत संरचना पर कब्जा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोषित उद्देश्य अब पूरे हो गए हैं. हमारा लोकतंत्र बुनियादी रूप से कमजोर हुआ है. एक वास्तविक खतरा यह है कि अब से, चुनाव भारत के भविष्य को तय करने के बजाय औपचारिकता मात्र रह जाएंगे.

सत्ता पर कब्जा करने से भारत के लिए अकल्पनीय स्तर की हिंसा और दर्द होगा. किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्र की प्रतिष्ठा पर प्रभाव विनाशकारी होगा. प्रधानमंत्री की जीत उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की गंभीरता को कम नहीं करती है; कोई भी धन राशि और प्रचार कभी भी सच्चाई की रोशनी को छिपा नहीं सकता है. भारतीय राष्ट्र को अपनी संस्थाओं को पुनः प्राप्त करने और पुनर्जीवित करने के लिए एकजुट होना चाहिए. इस पुनर्जीवन का माध्यम कांग्रेस पार्टी होगी.

इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, कांग्रेस पार्टी को खुद को मौलिक रूप से बदलना होगा. आज भाजपा भारतीय लोगों की आवाज को व्यवस्थित रूप से कुचल रही है. इन आवाजों का बचाव करना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है. भारत कभी भी एक आवाज नहीं रहा है. यह हमेशा आवाज़ों का एक समूह रहा है. यही भारत माता का सच्चा सार है.

देश और विदेश में, उन हजारों भारतीयों को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे पत्र और समर्थन के संदेश भेजे हैं. मैं अपनी पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के लिए लड़ता रहूंगा. जब भी उन्हें मेरी सेवाओं या सुझाव की आवश्यकता होगी, मैं पार्टी के लिए उपलब्ध हूं. जो लोग कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करते हैं, विशेष रूप से हमारे समर्पित और प्यारे कार्यकर्ताओं के लिए, मुझे अपने भविष्य और आपके प्रति अत्यंत प्रेम पर पूर्ण विश्वास है. यह भारत में एक आदत है कि कोई भी शक्तिशाली सत्ता से चिपका रहता है, सत्ता का बलिदान नहीं करता. लेकिन हम एक गहरी वैचारिक लड़ाई और सत्ता की इच्छा का त्याग किए बिना अपने विरोधियों को परास्त नहीं कर पाएंगे. मैं एक कांग्रेसी पैदा हुआ था, यह पार्टी हमेशा मेरे साथ रही है और लहू के हर एक कतरे की तरह मेरे जीवन का अमिट हिस्सा है और हमेशा रहेगी.” 


जिले के तकरीबन 38697 लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित

पुरनूर, पंचकूला – 27 जून-

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला के 38697 लोग विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे है।

  उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 22799 लाभपात्र वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इन लाभपात्रों को सरकार द्वारा 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार की योजना के तहत 11129 विधवा और बेसहारा महिलाओं को भी 2000 रुपये प्रतिमास पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग लोगों के लिये भी पेंशन योजना की सुविधा का प्रावधान किया गया है। पहले 70 प्रतिशत दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन का प्रावधान था और अब सरकार ने 60 प्रतिशत दिव्यांगता वाले नागरिकों को भी पेंशन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है। इस समय जिला में 2643 लाभपात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से निराश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और जिला के 882 निराश्रित बच्चें यह वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे है।

उन्होंने बताया कि ऐसे दंपत्ति, जिनके पास केवल लड़किया है, उन्हें भी समाज कल्याण विभाग की ओर से लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पति पत्नी में से कोई एक इस योजना का लाभ 45 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त कर सकता है और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर इसे वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना में तबदील कर दिया जाता है। इस समय 882 लाभपात्र लाडली सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे निशक्त बच्चें जो स्कूल नहीं जा सकते, उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाती है और पंचकूला जिला में 347 ऐसे बच्चों को यह सहयता दी जा रही है। बोना भत्ता योजना के तहत एक लाभपात्र पेंशन प्राप्त कर रहा है जबकि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत इस वित वर्ष में 14 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।  

Police Files Chandigarh

Purnoor DATED

08.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 07.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rinku R/o # 1037, Phase-1, Ramdarbar from near Powerhouse, village- Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 134 bottles of country made liquor on 07.05.2019. A case FIR No. 144, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Distt.- Fazilka, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-05U-5304 from Hostel No.1, Punjab University, Sector- 14, Chandigarh on 30.03.2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vajid Khan R/o # 254, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AD-9262 from Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh on 19.08.2018. A case FIR No. 63, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 99, U/S 279 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ms. Namita Agarwal R/o # 1221, Sector- 42/B, Chandigarh who alleged that driver of Ciaz car No. PB-65AJ-3754 namely Baljinder Pal Singh R/o # 4185, Sector- 46/D, Chandigarh who hit to complainant’s Innova car No. HR/3/TEMP/2019/5046 near SCO No.1, Sector- 42/C market, Chandigarh on 06.05.2019. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 125, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Amarjit Singh R/o # 2119/1, Sector- 37/C, Chandigarh who alleged that unknown driver of Verna car No. DL8CAA-9144 sped away after hitting to complainant’s daughter on Activa Scooter No. CH-01AS-3737 near booth No. 314-16, Sector- 37/D, Chandigarh on 10.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village- Burail, Chandigarh, reported that unknown pedestrian person sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Killa, Village- Burail, Chandigarh on 06.05.2019. A case FIR No. 106, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mandeep Singh R/o # 593, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 02 mobile phones, 01 laptop and cash Rs. 20,000/- from his residence on 07.05.2019. A case FIR No. 145, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 61, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sunny R/o # 2809, DMC, Chandigarh who alleged that Krishan, Mukkadar, Arjun, Rishi and Karan all sped away after beaten and threatened complainant near # 2805, DMC, Chandigarhon 05.05.2019. Later on 01 accused person namely Karan R/o # 2805, DMC Chandigarh (age- 19 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Causing grievous hurt by act endangering life

          A case FIR No. 114 U/s 338 IPC has been registered in PS- Ind. Area on the complaint of Vishal R/o # 798, Vikas Nagar, Mouli Jagaran, Chandigarh who alleged that due to the negligence of Anil Dhawan (Contractor) R/o # 174, Raipur Khurd, Mauli Jagran, Chandigarh, 01 bundle of iron coil fell down on the legs of complainant’s at Bhushan Factory, Plot No. 71, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 07.05.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI where during treatment doctors cut his left leg. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

भारतीय अग्रवाल समाज ने सेक्टर 14 में किया पौधारोपण

पंचकूला,23 जून ( सारिका)
आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज पंचकूला द्वारा सेक्टर 14, पंचकूला में पौधारोपण किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर सिद्धयोगी अशोकनाथ गिरी जी महाराज द्वारा त्रिवेणी लगा कर किया गया । उसके बाद संस्था के जिला प्रधान राजीव गुप्ता, महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित सतपाल गर्ग, अश्विनी गुप्ता, दर्शन बंसल, राकेश गोयल, संजय जिंदल, सुमित गोयल, बी डी गर्ग, राजेश गोयल तथा अन्य पदाधिकारियों ने पीपल, नीम, बड़, अमरूद, जामुन, नींबू, बहेड़ा, आंवला व अन्य औषधीय पौधे लगाए । डॉ सिंगला पैट सेन्टर से पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ एम आर सिंगला ने भी पौधा रोपण करके सबका उत्साह वर्धन किया ।
जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने बताया कि इस आषाढ़ के महीने से पौधा रोपण की शुरुआत की गई है और इस वर्ष में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
महामंडलेश्वर अशोकनाथ गिरी जी महाराज ने त्रिवेणी व अन्य औषधीय पौधों के धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराया ।
महासचिव सुनीत सिंगला और यशपाल गर्ग ने महामंडलेश्वर व अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया ।

2 arrested for snatching and burglary

Purnoor, Chandigarh  22.06.19

Keeping in view of the increasing of burglary, snatching & MV Theft incidents in PS area, a special team was constituted for the prevention and detection of crime especially burglary & snatching incidents. The Special team did commendable job by arresting 2 accused namely Avinash @ Golu (Age-19 years) S/o Ram Avtar R/o # 1357, EWS  Colony, Dhanas, Chd & Nasib Masih @ Sunny (Age-20 years) S/o Varket Masih R/o  # 26, Village Bar Majra, Mohali, Pb and worked out Case FIR no. 136 dt. 18.6.19 u/s 379, 356, 34 IPC PS 36, Chd. The facts of case are that this case was registered on the complaint of Mohd. Samsad S/o Mohd. Tasir R/o # 7/5, Vill Kajheri, Sec 52, Chd in which he stated that he is working as a labourer at Shop No. 41, Furniture Mkt Sec 54, Chd.

On 18.6.19, when he was returning to his home by his cycle. At about 9.00 PM when he reached at slip road sector 53 T-Point, meantime, three youth on motorcycle came from backside and snatched his Redmi-5 mobile phone and fled away. During the course of investigation the above mentioned two accused were arrested and the snatched mobile i.e. Redmi-5 as well as the motorcycle involved the crime i.e. TVS Star (without number plate) has been recovered from their possession whereas one of their associate is absconder and yet to be arrested. 

Modus Operandi:- During the interrogation of accused it revealed that both the accused are doing job in private sector and they both are drinker & smoker. Due to insufficient funds to fulfill their lust of drinking & smoking, they committed the snatching for the first time.

आज का राशिफल

Aries

22 जून 2019: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

22 जून 2019: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

22 जून 2019: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

22 जून 2019: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

22 जून 2019: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

22 जून 2019: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

22 जून 2019: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

22 जून 2019: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

22 जून 2019: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

22 जून 2019: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

22 जून 2019: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

22 जून 2019: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

जिला नगर योजनाकार ने गिराये अवैध निर्माण

पुरनूर, पंचकूला 20 जून

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा गया। इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडडा, डयूडी मजिस्ट्रेट एव बी.डी.पी.ओ पिंजौर अभिमन्यु गौयत विशेष तौर पर तैनात रहे। यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी में की गई।

श्रीमती लता हुडडा ने बताया कि गुड शेर्फड स्कूल के नजदीक 2 एकड क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। आज योजनाकार विभाग के तोड-फोड दस्ते में इस कालोनी में भरी गई 75 नीवों को तोडा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे और यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि खेडावाली चैक के आस पास बन रही और बनी हुई अवैध दुकानों को गिराने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे और यदि कोई इस तरह का निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कालौनियों में प्लाट अथवा मकान की खरीद फरोख्त करने से पहले उस कालोनी के बारे में जिला योजनाकार कार्यालय से आवश्यक जांच पडताल कर ले कि वह कालोनी अनुमति देकर विकसित की गई है अथवा नहीं ताकि जनता की कडी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अवैध निर्माण व कालौनियों पर रोक लग सके।

योग दिवस की पायलट रिहर्सल ने हजारों प्रतिभागियों ने किया सामुहिक योग प्रदर्शन

  पुरनूर, पचंकूला 20 जून

    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के अन्र्तगत आज सैक्टर 5 पंचकूला के परेड मैदान में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, नगराधीश सुशील कुमार सहित पंतजलि योग समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित पायलट रिहर्सल में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया होगें। यह कार्यक्रम प्रात 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा और सभी प्रतिभागी प्रातः 6.30 बजे तक मैदान में अपनी उपस्थित दर्ज करवाये। उन्होंने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है और नियमित योेग करने से शरीर व मन में सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है और व्यक्ति शांत चित रहकर अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।

  उन्होंने बताया कि 21 जून के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के बैठने, पेयजल, शौचालय सुविधा इत्यादि के प्रयाप्त प्रबंध किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आज की इस पायलट रिहर्सल में पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी प्रेम अहुजा व अन्य प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों को करने की विधि की जानकारी दी और इन आसनों से व्यक्ति को होनें वाने लाभ के बारे में भी बताया।