एस.आई. विनित चौधरी की नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी ने पकड़ी लाखो की स्मेक, अफीम व हीरोइन। सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस  अधीक्षक विनित भटनागर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थानां मंडी के तेज तर्रार एस.आई. विनित चौधरी ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानां मंडी पुलिस द्वारा चिलकाना रॉड पर चेकिंग के दौरान नशा तस्कर मनोज कुमार पुत्र रामलाल निवासी बोहरो का मोहल्ला ग्राम उड़वा थानां रामगंज मंडी जिला कोटा राजस्थान से चार किलोग्राम अफीम, सौ ग्राम स्मैक, बीस ग्राम हीरोइन बरामद की गयी। वही नशा तस्कर मनोज कुमार को एन डी पी एस एक्ट में ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी की इस बड़ी कार्यवाही से नशा तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।

चीन सीमा पर सेना की आवश्यकता नहीं: राहुल गांधी , अनुवादक बेहोश

चीन के लिए राहुल गांधी का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा। तमिल नाडु के इरोड में एक जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चीन सीमा पर सेना की तैनाती को ले कर एक तरह से प्रश्न खड़े कर दिये। सनद रहे इनके पूर्वज और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू भी चीन प्रेम से अटे पड़े थे। राहुल गांधी ने कहा है,”मोदी सरकार चीन से भारत को सुरक्षित रखने के लिए (जल, थल और वायु)सेना आ इस्तेमाल कर रही है। अगर वह श्रमिकों, कामगारों औरकिसानों का इस्तेमाल करेगी तब उसे सेनाओं को वहाँ खड़े करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी चीन की भारत में घुसने की हिम्मत नहीं होगी। मतलब हमें अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से अपने अच्छी तरह से प्रशिक्षित सैनिकों को हटा कर वहाँ कामगारों मजदूरों या फिर किसानों को खड़ा करना चाहिए।

चेन्नई /नईदिल्ली :

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी फिलहाल तमिलनाडु दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल गाँधी तमिलनाडु के इरोड पहुँचे। यहाँ पर उनके भाषण के दौरान एक अजीब घटना घटी। राहुल गाँधी के अंग्रेजी भाषण का तमिल में अनुवाद करने वाले प्रोफेसर मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

रिपोर्टों के अनुसार, 35 वर्षीय प्रोफेसर मोहम्मद इमरान रविवार (जनवरी 24, 2021) को राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषणों का उत्साहपूर्वक अनुवाद कर रहे थे। राहुल गाँधी के भाषण को अभी कुछ ही मिनट हुआ था कि वह अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से कॉन्ग्रेस की रैली में प्रोफेसर बेहोश हो गए।

राहुल गाँधी ने इरोड में भाषण भी ‘जबरदस्त’ दिया। उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर भारत के किसान, श्रमिक और मजदूर मजबूत होते, तो भारत को सीमाओं पर सेना, नौसेना और वायु सेना को तैनात करने की आवश्यकता नहीं होती, खासकर इंडो-चाइना बॉर्डर पर। उन्होंने दावा किया था कि अगर किसानों और मजदूरों को सुरक्षा और अधिकार दिया गया तो चीन भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं करेगा।

दिनाकरन की रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषण का अनुवाद करने के बाद, अनुवादक इमरान ने अपना होश खो दिया और घटनास्थल पर बेहोश हो गए। घटना के बाद उन्हें

राहुल ने यहाँ पर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह यहाँ पर ‘मन की बात’ बताने नहीं आए हैं, बल्कि तमिलनाडु के लोगों की समस्याएँ सुनने आए हैं। राहुल गाँधी ने रोड शो के दौरान कहा, “मैं यहाँ आपको ये बताने नहीं आया हूँ कि क्या करना चाहिए या अपने मन की बात करने नहीं आया हूँ। मैं यहाँ आपको सुनने आया हूँ, आपकी समस्याओं को सुनकर उन्हें सुलझाने में मदद करने आया हूँ।”

तमिलनाडु में कॉन्ग्रेस की अस्तित्व की लड़ाई

1967 में तमिलनाडु की सत्ता से बाहर होने के बाद कॉन्ग्रेस कभी वापसी नहीं कर पाई। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस के हिस्से में सिर्फ 8 सीटें आई थीं। अभी राज्य में AIADMK की सरकार है। इस बार कॉन्ग्रेस के DMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

विधायक की तस्वीरलगी गाड़ी में मिला गोमांस

गहलोत के मुख्यमंत्री रहते राजस्थान में पिछले वर्ष भी गोमांस तस्करी और गोहत्या के कई मामले सामने आए थे। जिन पर समुदाय विशेष का नाम आने जांच और कार्यवाही की दशा और दशा प्रभावित हिन थीं। इस बार तो सीधे सीधे पर aजून 2020 में गो तस्करों ने एक गौशाला (गाय-आश्रय) पर हमला कर महंत की पिटाई की थी और तीन गायों को लेकर भाग गए थे। इससे पहले अलवर ज़िले के तिजारा क्षेत्र में, जो मेवात के अंतर्गत आता है, पुलिस ने अरंडका गाँव में निषाद नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था और गायों का माँस और खाल बरामद की थी। शायद इस बार भी किसी आदिवासी या दलित के संपर्क सूत्र हाथ लगें।

  • रात में मकान से गाड़ी टकराने पर लोग बाहर आए तो फायरिंग कर भागे आरोपी
  • ग्रामीणों का आरोप- वाजिब अली ने दे रखी है तस्करों को छूट, कई माह से घूम रही थी बोलेरो
  • भरतपुर रास्थान:

राजस्थान के भरतपुर से गोमांस तस्करी का मामला सामने आया है। ये घटना सिकरी के बर्रू गाँव में हुई, जहाँ बुधवार (जनवरी 20, 2021) की रात को गोमांस की तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई। इस गाड़ी पर नगर विधायक वाजिब अली के नाम और उनके चुनावी स्टिकर्स चिपके थे। वाजिब अली कॉन्ग्रेस के विधायक हैं।

राजस्थान पुलिस का कहना है कि विधायक के नाम पर पिछले दो वर्षों से गोमांस की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। गाड़ी जिसके नाम पर है, पुलिस ने उसका भी विवरण और पता निकाल लेने का दावा किया है। लेकिन, अब तक पुलिस ने किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है। गोमांस से भरी 4 बोरियाँ तब पकड़ी गईं, जब वो बर्रू गाँव से पालकी की तरफ जा रही थी।

रास्ते में गाड़ी एक व्यक्ति के मकान से टकरा गई, जिसके बाद ये खुलासा हुआ। जिसके घर से गाड़ी टकराई थी, उस व्यक्ति का नाम पदम है। जब दुर्घटना की आवाज़ सुन कर वह अपने पड़ोसियों के साथ बाहर निकला तो बोलेरो में सवार आरोपित गोलीबारी करते हुए वहाँ से भाग निकले। इस मामले में रेवती शर्मा के बेटे संजय ने FIR दर्ज कराई है। इसमें हनीफ के बेटे, खुर्शीद के बेटे मुरसलीम और सलीम को नामजद बनाया गया है।

संजय ने अपनी शिकायत में लिखा है कि टक्कर की आवाज़ सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए थे। लोगों का कहना है कि इस गाड़ी को उन्होंने इससे पहले भी कई मौकों पर इधर से गुजरते हुए देखा है। गाड़ी के मालिक का नाम साहबदीन है, जो बिलोड का रहने वाला है। साहबदीन ने दावा किया है कि उसने इस गाड़ी को पालकी के मुरसलीम को बेच दी थी। पुलिस इस मामले की जाँच कर

गो मांस की तस्करी में गाड़ी पकड़े जाने के बाद विधायक का ब्यान सामने आया है :

मुझे बदनाम करने की साजिश : वाजिब अली
गोमांस की तस्करी में बेर्रू के ग्रामीणों ने जिस बोलेरो गाड़ी को पकड़ा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए मैंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा है कि इस गाड़ी के ड्राइवर व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उधर विधायक वाजिब अली ने कहा है कि उक्त बोलेरो गाड़ी से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ये उन्हें बदनाम करने के लिए कोई बड़ी साजिश हो सकती है। विधायक ने पुलिस में भी लिखित शिकायत देकर गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। वाजिब अली बसपा के उन 6 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने पाला बदल कर कॉन्ग्रेस का दामन थाम लिया था। वो राज्य की अल्पसंख्यक समिति के सदस्य भी हैं।

राजस्थान में पिछले वर्ष भी गोमांस तस्करी और गोहत्या के कई मामले सामने आए थे। जून 2020 में गो तस्करों ने एक गौशाला (गाय-आश्रय) पर हमला कर महंत की पिटाई की थी और तीन गायों को लेकर भाग गए थे। इससे पहले अलवर ज़िले के तिजारा क्षेत्र में, जो मेवात के अंतर्गत आता है, पुलिस ने अरंडका गाँव में निषाद नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था और गायों का माँस और खाल बरामद की थी।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विकास भवन सभागार में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की अध्यक्षता की

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विकास भवन सभागार में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की बैठक की अध्यक्षता की।
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बैठक में उपस्थित कैराना लोकसभा के सांसद, जनपद के विधायक गणों, ब्लॉक प्रमुख तथा अन्य प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का संज्ञान लिया और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने ग्रामीण क्षेत्रों व नगर निगम क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आदेश दिए।

इस दौरान कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, बेहट विधायक नरेश सैनी, गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस०बी० सिंह, सी०डी०ओ० प्रणय सिंह, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, साढौली कदीम ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम, बलियाखेडी ब्लॉक प्रमुख इमरान मलिक, नगर विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन, रामचन्द्र बाबू, रिहान खान, आकिल फारूक एडवोकेट, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

A National level online seminar /Webinar on Intellectual Property Rightsand Ethical Issues was organised at PGC sector 1 Panchkula

‘Prnoor’Korel, Panchkula

A National level online seminar (Webinar) on Intellectual Property Rightsand Ethical Issues was organised by the IQ AC of Government PG College, Sector 1, Panchkula on 22nd January 2021 in which teachers and research scholars from all over India participated. Principal and chairperson IQAC inaugurated the webinar and welcomed the participants . The convenor of the event Mrs Vineeta Gupta highlighted the aims of the webinar and formally welcomed and introduced the resource persons Dr. Rahul Taneja and Dr. Pankaj Sharma. Dr Rahul Taneja explained various aspects of IPR such as process of filing patent, invention ,novelty, industrial applicability, trademark, service mark, geographical indication etc. Explaining the ethical issues related to IPRsuch as process of filing patent, invention ,novelty, industrial applicability, trademark, service mark, geographical indication etc. Explaining the ethical issues

जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी,और यही प्रकृति की पूजा है नगरायुक्त:

राहुल भारद्वाज सहारनपुर।:
सहारनपुर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और यही प्रकृति की पूजा है। उन्होंने कहा कि यदि हमने जल चक्रण में सुधार नहीं किया, तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ियों को जल संकट से जूझना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे तालाबों, कुँओं और नदियों आदि जल स्त्रोतों को पवित्र रखें और जल संरक्षण पर विषेष ध्यान दें।    नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनता रोड़ स्थित चक हरैटी गांव में नगर निगम की सहायता से आईटीसी मिषन सुनहरा कल और ‘‘पानी संस्थान’’ द्वारा संयुक्त रूप से जीर्णोद्धार किये गये एक तालाब का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वतों, तालाबों, कुँओं और वृ़क्षों को पूजा जाता रहा है। चूंकि ‘‘यह सब देता हैं और जो देता है वही देवता है।’’ उन्होंने कहा कि नगर निगम ने महानगर क्षेत्र में आने वाले सभी तालाबों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण का संकल्प लिया है। इन तालाबों का वैज्ञानिक ढंग से जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया कि वे तालाबों को कूड़ा डालने का स्थान न बनायें बल्कि घर का कूड़ा घर में ही निस्तारित करें। नगर आयुक्त ने कहा कि सहारनपुर पूरे देष में नम्बर वन बनने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए जरूरी है, कि लोग भी सरकार की योजनाओं में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि तालाबों में जल एकत्रित होना और जमीन को सिंचित करने का एक सिस्टम है। जब हम इस सिस्टम को बिगाड़ते हैं, तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है और उसके दुष्परिणाम सामने आते हैं। कोरोना प्रकोप भी प्रकृति के बिगड़े संतुलन का ही परिणाम रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से रसायनिक खादों के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया।
इससे पूर्व आईटीसी के कार्यक्रम प्रबन्धक शुभेन्दु दास, शाखा अभियन्ता बाल कृश्ण अरोड़ा कार्यक्रम आॅफिसर धनेष गर्ग पानी संस्थान की डायरेक्टर षालिनी परियोजना समन्वयक गजेन्द्र राठी व आदिल रषीद तथा सुभाश द्वारा पानी संस्थान के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। पार्शद उमेष षर्मा व विराट पुरी ने नगर आयुक्त का स्वागत किया। उमेष षर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अनेक तालाबों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है। उन्होंने इन कब्जों को हटवाने की मांग की। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन लोगांे ने कब्जे कर रखे हैं वे तुरन्त अपने कब्जे हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा जे0सी0बी0 के माध्यम से तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मयंक पाण्डेय ने किया।

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने किया सम्मानित

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मानित किया. भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आज राष्ट्रीय लेवल पर पर स्केटिंग रोलर पर भांगड़ा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता चंडीगढ़ की मिस जानवी जिंदल को महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी जसवाल एवं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक जी, भाजपा कार्यालय इंचार्ज देवी सिंह जी, भाजपा महिला मोर्चा महासचिव श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती नेहा अरोड़ा जी एवं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा कुमारी जसवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 21वीं शताब्दी में बच्चियां फ्रंट लाइन पर राष्ट्र का प्रदेश का अपने परिवार का आन बान शान बढ़ा रही है आज की तिथि में कन्या का घर में जन्म होना लक्ष्मी का शुभ आगमन माना जाता है और गर्व महसूस किया जाता है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी ने कहा की भाजपा महिला मोर्चा होनहार बच्चियों को भविष्य में इसी प्रकार प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित करती रहेगी और हम आशा करते हैं कि जानवी जिंदल की तरह और भी बेटियां चंडीगढ़ का नाम रोशन भविष्य में अवश्य करेंगी महिला मोर्चा समाज के प्रत्येक वर्ग की बच्चियों के टैलेंट को उत्साह देने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए भविष्य में प्रयासरत है

आजाद के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध विहार में आयोजित कराए गए सामूहिक विवाह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आजाद के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध विहार में आयोजित कराए गए सामूहिक विवाह।
  • सामाजिक समर्पण के प्रतीक थे ज्ञानचंद आजाद, सतीश गौतम।

सहारनपुर सामाजिक न्याय एंव समतामूलक समाज की स्थापना हेतु जीवनपर्यन्त संघर्षरत रहे दलित आन्दोलन के पुरोधा, समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, बामियान बुद्ध विहार अम्बेडकरपुरम के संस्थापक पूर्व कमिश्नर श्रद्वेय ज्ञानचंद आजाद जी के द्वितीय परिनिर्वाण दिवस पर बामियान बुद्व विहार अम्बेडकरपुरम दिल्ली रोड सहारनपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए आजाद के ज्येष्ठ पुत्र व बामियान बौद्ध विहार के संरक्षक सतीश गौतम (पीसीएस) ने देश मे समता, स्वतंत्रता के प्रखर योद्धा दिवंगत आजाद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्वाजंलि स्वरूप दो गरीब कन्याओं के बौद्व रीति से सामूहिक विवाह आयोजित कराते हुए कहा कि शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के आंदोलन व समतामूलक समाज की स्थापना पर जोर देकर आजाद के मिशन को सफल बनाने की बात कहते हुए सामाजिक आन्दोलन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने हेतु समाजसेवा में हर सम्भव योगदान देने की बात कही तथा दिवंगत आजाद को सामाजिक समर्पण का प्रतीक बताया।

इस दौरान पूर्व विधायक जगपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, रघुवीर सिंह बौद्ध, दलित सेना जिलाध्यक्ष शिवकुमार, जेपी सिंह धवल, मैनकुमार, नरेश कुमार, एसडी गौतम, तेज श्याम सिंह, अविनाश चोपड़ा, नवनीत, अजय बौद्ध, ओमप्रकाश, शेरसिंह, राजपाल, सुमित बौद्ध, मुकेश राणे, श्रीमती सावित्री आजाद, इंदु आजाद, युवराज गौतम, सविता अम्बेडकर, देशराज बौद्ध, दीपक आनंद, कालरदास, भागमल प्रधान, समेत अनेको सामाजिक व राजनीतिक दलों के गणमान्य व्यक्तियों ने ज्ञानचंद आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Police Files, Chandigarh – 18 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18/01/21

Two arrested for applying fake registration number

Chandigarh Police apprehended Sahil @ Aseem R/o # 51 Village Raipur Khurs, Chandigarh (age 30 years) at Naka near Water works, Sector -32, Chandigarh on 17.01.2021 and recovered a Maruti car No. CH01AT-1322, using fake number plate, which was stolen from PS-Maulijagran, Chandigarh vide FIR No. 190 dated 21.10.2020 U/s 379 IPC. In this regard, a case FIR No. 13, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police apprehended Tejpal R/o # 1401, NIC, Manimajra, Chandigarh (age 24 years) at Naka near Udham Singh Bhawan, Sector -44, Chandigarh on 17.01.2021 and recovered a fiat Palio car No. CH01BA-5167, using fake number plate, which was stolen from PS-Maulijagran, Chandigarh vide FIR No. 06 dated 16.01.2021 U/s 379 IPC. In this regard, a case FIR No. 14, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Manish R/o # 728/07, BDC sector 26, Chandigarh and recovered 28 quarters of Empire No. 1 mota santra country made whisky 180 ml each from his possession near turn police line gate no 1, sector 26, Chandigarh on 17.01.2021. A case FIR No. 14, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Vikas kumar R/o # 71, top floor, Bank colony, manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Indigo car No. HR-03L-6682 from parking of shivalik garden, manimajra on 01-12-2020. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 04, U/S 188, 270 IPC & Section 58 of Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-03, Chandigarh against Ajay Kumar, Manager of Boom Box club SCO No 36-38 sector 9D Chandigarh who served hukka to customers on 16.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 10, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint Sahil Kumar R/o # 492, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh against Vaneet Kumar and others, who assaulted to complainant with punches and stabbed him near Barber shop, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਸਮਰਥਨ , ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਹੋਏ ਸਵਾਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ

ਚੰਡੀਗਢ:

ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦੇ ਨਏ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੀ ਲਾਂਚ ਉੱਤੇ ਆਏ ਟਰੈਕਟਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਵੀ ਕਿਸਾਨਾਂ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਉੱਤਰ ਪਏ ਹਨ।

 ਕਿਸਾਨਆਂਦੋਲਨ ਦਾ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਆਪਣੇ ਨਵੇਂ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੇ  ਲਾਂਚ  ਦੇ ਮੌਕੇ ਉੱਤੇ ਉਹ ਅਪਨੀ ਟੀਮ  ਦੇ ਨਾਲ ਚੰਡੀਗੜ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਤੱਕ ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਸਵਾਰ ਹੋਕੇ ਆਏ ।  ਉਂਹੋਂਨੇ ਕਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਹੋ ਜਾਂ ਫਿਰ ਬਾਲੀਵੁਡ .  . ਹਰ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਖੇਤ ਖਲਿਹਾਨ ਇੱਕ ਵੱਖ ਛੇਵਾਂ ਬਿਖਰਦੇ ਹੈ ।

 ਉਹ ਆਪਣੇ ਆਪ ਪੰਜਾਬ  ਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਪੂਰੀ ਤਰਹ ਵਲੋਂ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹਨ । ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਕਾਲ ਨੇ ਬਾਲੀਵੁਡ ਅਤੇ ਪਾਲੀਵੁਡ ਨੂੰ ਬੁਰੀਤਰਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕੀਤਾ ਹੈ ।  ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਲਾਕਡਾਉऩ  ਦੇ ਬਾਅਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਇਹ ਪਹਿਲਾ ਗੀਤ ਹੈ ।

 ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਯੁਵਾਵਾਂ ਦੇ ਦਿਲਾਂ ਦੀ ਧੜਕਨ ਏਕਟਰ  ਸਿੰਗਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦਾ ਇਹ  ਵੀਡਯੋ ਟ੍ਰੈਕ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ  –  ਯਾਰ ਹੁਨੀ ਦੋਆਬੇ ਤਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਮੰਤਰਮੁਗਧ ਕਰ ਦੇਵੇਗਾ ।