बेटियों को शिक्षित व उनका सम्मान करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेवारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

  • -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव खैरकां में कार्यक्रम आयोजित,

सतीश बंसल, सिरसा, 5 मार्च:

                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां लड़कियों ने अपनी काबलियत का लोहा ना मनवाया हो। अवसर मिलने पर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज व देश का नाम रोशन किया है। बेटियों को शिक्षित व उनका सम्मान करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेवारी है। सिरसावासियों के लिए यह गौरव की बात है कि लिंगानुपात में जिला प्रदेश में नम्बर वन की पोजिशन पर है, जिसे बरकरार रखने में जिला का प्रत्येक व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करेंं, ताकि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान की सफलता सार्थक हो सके।

                    उपायुक्त शुक्रवार को जिला के गांव खैरकां के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं के लिए करवाई गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया और उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे भी अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में गांव की एक महिला की दूसरी बेटी के जन्म के अवसर पर कुंआ पूजन भी किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह, पंचायत प्रतिनिधि निशांत सिंह, सीडीपीओ शूचि बजाज, वीरपाल कौर, सरोज कंबोज, कविता, चरणजीत, सुनीता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। 

                  उपायुक्त ने कहा कि हर क्षेत्र में सफलता का आधार शिक्षा ही है, इसलिए बेटियों को शिक्षित करें और उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि हम बेटियों को शिक्षित करके व उनके प्रति सम्मान की भावना समाज में पैदा करके ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ सकते हैं। प्रदेश सरकार लड़कियों व महिलाओं के उत्थान व उनके कल्याणार्थ अनेक कार्यक्रम व योजनाएं क्रियान्वित करती है। यह समाज के हर वर्ग का दायित्व है कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग व प्रशासन का सहयोग करें और लोगों को इनके बारे में जागरूक करें, ताकि हर पात्र लड़की व महिला को योजनाओं का लाभ मिल सके और उन्हें आगे बढने का अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कई बार योजनाओं की जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है। इसलिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी बनती है कि वे ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही गांव की समस्याओं व आवश्यकताओं के बारे में भी प्रशासन को अवगत करवाएं। 

                  उन्होंने कहा कि महिलाओं को लेकर विभिन्न अवसरों पर होने वाले कार्यक्रम व आयोजन तभी सार्थक होंगे जब समाज का हर व्यक्ति लड़कियों व महिलाओं के उत्थान व कल्याण में सहयोग देगा तभी महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने लड़कियों का भी आह्वान किया कि वे अपने को कम न समझें,बल्कि अपनी काबिलियत को पहचानकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढें। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर लड़कियों ने अपना परचम न लहराया हो। उन्होंने कहा कि लड़कियां व महिलाएं अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और स्वस्थ व पौष्टिक भोजन को अपने खाने में शामिल करें।
                    उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। पीएनडीटी एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कन्या भ्रूण हत्या समाज को कलंकित करने वाला एक जघन्य व कानूनी अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ पूरा समाज एकजुट होकर इन पर कानूनी कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग करें। लिंग जांच करना व करवाना दोनों ही अपराध है।

                    जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने कहा कि विभाग उपायुक्त के मार्गदर्शन में महिलाओं व लड़कियों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का सही प्रकार से क्रियान्वयन कर रहा है। प्रशासन व विभाग के अथक प्रयासों व आमजन की जागरूकता के चलते ही सिरसा आज लिंगनुपात में प्रदेशभर में नम्बर वन की पोजिशन पर है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि विभाग की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।

Is HARTRON biased with salary of female workers

Chandigarh : 01 March

The females professionals employed through hartron are going to tweet on women’s day.

The salary of the software developer deployed in and through hartron in different departments of Haryana state are less than the professionals deployed on  DC rate through any xyz private contractors. The biggest shame is on Hartron itself, the nodal agency to engage IT professionals. The software developers are aggressive in this regard and going to tweet on the same to show the actual  face of Govt.

Smt. Babita and Anuradha  felt sad to inform that their salary is not revised/ increased since last 5 yrs, they with other professionals requested multiple times  in written to the Director IT, Sh. Ravinder Singh., But none of the request have processed and no admistrative officer/ official are worried in this matter.

It is also pertinent to mention that on the one side the Govt is putting best efforts for beti bachao beti padhao, but after completing their education you shall be paid very less according to your skill. The full slogan should be

Beti bachao, bati padhao, aur sarkar k under dhyadi lgao.

The Govt is showing their face of favouring women’s but not worried at all for the women’s working under state Govt.

It should not be forgotten by the State Govt. That, state Govt won digit award twice but still the Govt is not doing anything for these women workers.

these women workers are serving from more than 7 years and the state is able to move toward e-governance by their actual efforts, but neither the Govt think to secure their job nor increase their salary. Govt should at least think that the job work fee is revised by the contractors also buy State Govt is not 

These women workers are forced by the State Govt to tweet on 8th March.

चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियर बादल को गिरफ्तार किया और फिर रिहा कर दिया

चंडीगढ़ – 01 मार्च:

चंडीगढ़ में स्थित पंजाब विधानसभा का घेराव करने चले अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग का इस्तेमाल कर उनपर वाटर कैनन चलाया गया| इसके साथ ही जब वह नहीं माने और धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर सेक्टर-17 थाना ले गई| बतादें कि जहां अकाली दल के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं इनके साथ इनका नेतृत्व कर रहे पार्टी प्रधान सुखबीर बादल को भी धरा| हालांकि अब सभी की रिहाई हो गई है| फिलहाल, हिरासत में लिए जाने पर अकाली नेताओं-कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है|

आपको बतादें कि , चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा भवन में सोमवार से पंजाब का बजट सेशन शुरू हो गया है। जहां इस दौरान पंजाब में विपक्ष में बैठी पार्टियां कैप्टन सरकार को घेर रही हैं| इसी क्रम में अकाली दल ने कई मुद्दों को लेकर कैप्टन सरकार को घेरने की कोशिश की| सेक्टर-25 स्थित ग्राउंड में शिरोमणि अकाली दल ने एक बड़ी रैली की। वहीं इसके बाद अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने पंजाब विधानसभा के घेराव के लिए कूच शुरू किया| जहां पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इन्हे सेक्टर-25 के पास ही रोक दिया| जब अकाली नेताओं कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का जबरदस्त प्रयास किया तो पुलिस को इनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा| जब ये फिर भी नहीं माने तो इन्हें हिरासत में ले लिया गया| जिनमें सुखबीर बादल भी शामिल रहे|

अकाली दल का कहना है कि पंजाब में महंगाई बढ़ती जा रही है और इसकी जिम्मेवार कैप्टन सरकार है| यह सरकार सोई हुई है और पंजाब की जनता पर बोझ डाल रही है| चुनाव के समय कैप्टन सरकार ने जो वादे किये थे वो कहाँ गए| पंजाब में एक ओर जहां जनता बिजली के बढ़े दामों में पिस रही है वहीँ खाने पीने वाली चीजें जैसे फल सब्जियां भी महंगी हो रखी हैं, इसपर MSP देने की बात भी की गई थी वो कहाँ है| अकाली दल ने कहा कि दिनों पेट्रोल-डीजल महंगा हो रखा है| ऐसे में चाहिए कि कैप्टन सरकार राज्य में इस पर लगने वाले टैक्स को कम करे| फिलहाल पंजाब के मौजूदा सरकार यहाँ के किसी भी वर्ग को राहत देने में नाकामयाब रही है|

Cops

कोविड टीका, वह सब कुछ जो आप जानना चाहते थे

देश में शुरू हुआ कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण, पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स में लगवाया टीका। ​सिर्फ छह राज्यों से आ रहे हैं 86 फीसदी से ज्यादा केस। बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का दाम 250 रुपए तय होने पर जताई नराजगी। ​लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के 96 फीसदी लोगों की आमदनी घटी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च 2021 के साथ शुरू हो गया है। दूसरे फेज में 60 साल से ज्यादा के लोगों को और 45 वर्ष से ज्यादा गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन देने का प्रोग्राम है। सरकार ने वैक्सीन को ट्रैक करने के लिए को-विन एप (Co-Win app) की घोषणा की है। इससे पहले 16 जनवरी से शुरू इस प्रक्रिया में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी गई। 

पहले चरण के शुरू होने से पहले ही वैक्सीनेशन को लेकर कई चीजें स्पष्ट कर दी गई थीं। बता दिया गया था कि सरकार की क्या प्राथमिकताएँ हैं। लेकिन, फिर भी दूसरे फेज के आते-आते कुछ लोगों के मन में तमाम सवाल हैं।

तो आइए दूसरे फेज से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर जानें।

1. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कौन-कौन ले पाएगा वैक्सीन?

जवाब- 1 मार्च 2021 से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सीनियर सिटिजन यानी जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है, उनके साथ-साथ 45 से 59 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।

2. 45 की उम्र पार कर चुके किन लोगों को प्राथमिकता?

20 निर्दिष्ट बीमारी वाले लोगों को दूसरे चरण में प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है। इन 20 बीमारियों की सूची में डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फेलियर, हार्ट फेलियर, कैंसर समेत 20 बीमारी शामिल हैं। इनका प्रमाण देते हुए किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

सरकारी सूची के अनुसार निम्नलिखित बीमारियों से ग्रसित किसी भी व्यक्ति को टीका दिया जाएगा।

  • 1. पिछले एक वर्ष में दिल का दौरा पड़ने के दौरान अस्पताल में भर्ती हुआ हो।
  • 2. पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD)
  • 3. सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेट्रीकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन।
  • 4. मॉडरेट या सिवियर वेल्वुलर हार्ट डिसीज।
  • 5. कंजेनिटल हार्ट डिसीज विद सिवियर पीएएच ऑर इडियोपैथिक पीएएच।
  • 6. कोरोनरी आर्टरी डिसीज (सीएबीजी/PTCA/MI की हिस्ट्री के साथ) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज।
  • 7. एन्गिना और हाइपरटेंशन/डायबिटीज ट्रीटमेंट।
  • 8. सीटी/एमआरआई डोक्यूमेंटेड स्ट्रोक और हाइपरटेंशन/डायबिटीज।
  • 9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन एंड हाइपरटेंशन/डायबिटीज।
  • 10. डायबिटीज (10 साल और जटिलताओं के साथ) और हाइपरटेंशन।
  • 11. किडनी/लीवर/हेमैटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करा चुके मरीज या फिर वेट लिस्ट में शामिल हों।
  • 12. एंड स्टेज किडनी डिसीज ऑन हैमोडायलिसिस/सीएपीडी।
  • 13. मौजूदा समय में ओरल कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का इस्तेमाल।
  • 14. डिकंपेन्सेटेड सिरोसिस।
  • 15. पिछले दो वर्षों के दौरान गंभीर श्वसन रोग के चलते भर्ती हुआ हो।
  • 16. लिम्फोमा/ल्यूकोमिया/मिलोमा।
  • 17. एक जुलाई, 2020 या उसके बाद किसी भी कैंसर की पुष्टि या फिर कैंसर थेरेपी।
  • 18. सिकल सेल डिसीज/बोन मैरो फेल्योर/एप्लास्टिक एनीमिया/थैलासेमिया मेजर।
  • 19. प्राइमरी इम्यूनोडिफिएंसी डिसीज/एचआईवी संक्रमण।
  • 20. टेलेक्चुअल डिसेबिलिटीज से अपंगता/मस्कुलर डिस्ट्रोफी/एसिड अटैक से श्वसन तंत्र पर असर होना/अधिक दिव्यांग व्यक्ति/अंधापन-बहरापन।

3. कोरोना वैक्सीन लेने के लिए सबसे अहम क्या? कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? 

वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे अहम है। इसके लिए कोविन एप (Co-Win app) या फिर आरोग्य सेतु ऐप से मदद लेनी होगी। इसके अलावा cowin.gov.in पर भी लॉगइन कर सकते हैं।

यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसकी मदद से अकाउंट क्रिएट करें। फिर रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति संबंधी जरूरी जानकारी भरें।

यदि 45 पार वाले व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उसका प्रूफ लगाना बिलकुल न भूलें। इस तरह आप हर जानकारी को भर कर अपना वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 1507 पर भी कॉल की जा सकती है।

4. कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी?

रजिस्ट्रेशन करते हुए आपको हर विवरण ध्यान से भरना होगा। इसके बाद बस यही पहचान पत्र आपको वैक्सीन सेंटर ले जाना होगा। जो लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनके पास उनका मेडिकल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

5. वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे कितने रुपए?

सरकारी वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन की डोज मुफ्त में मिलेगी। मगर प्राइवेट अस्पतालों पर वैक्सीन के लिए दाम चुकाने होंगे। वैक्सीन के एक डोज के लिए 250 रुपए लिए जाएँगे, जिसमें 150 रुपए टीके और 100 रुपए सर्विस चार्ज के तौर पर होंगे।

कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेनी होती हैं। यानी प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर कुल 500 रुपए खर्च होंगे। जबकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में ही दी जाएगी।

6. वैक्सीन की अगली डोज कब लगेगी?

एक वैक्सीन शॉट के 28 दिनों के बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। अगर 28 दिन गुजरने के बाद वैक्सीन लेना छूट जाए तो इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है। इसके मुताबिक वैक्सीन की दूसरी डोज का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स 4 हफ्ते के बाद आता है।

अगर किसी कारण से कोई वैक्सीन का दूसरा डोज ठीक 4 हफ्ते बाद नहीं लगवा पाए, तो वह अगले दिन लगवा सकते हैं। इस मामले में नेशनल गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा गया है, जो कहता है कि 4 हफ्ते बीत जाने के बाद ज्यादा से ज्यादा 1 हफ्ते के भीतर दूसरा डोज ले लेना चाहिए।

7. कौन सी वैक्सीन मिलेगी आपको?

वैक्सीन के दो विकल्प सरकार के पास हैं। आज से शुरू हुए दूसरे चरण में को वैक्सीन और कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है। हालाँकि अभी ये नहीं कहा जा सका है कि खुराक लेने वाले खुद इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं या नहीं।

8. कैसे पता चलेगा आप वैक्सीन ले चुके हैं?

वैक्सीन लाभार्थियों को पहले कोरोना वैक्सीन लगने के बाद ही पोस्ट वैक्सीन सर्टिफिकेट दे दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वैक्सीन लगने के बाद केंद्र सरकार सर्टिफिकेट पब्लिश करेगी और फिर यह लाभार्थियों को दिया जाएगा। ऐप के जरिए यह बाद में डाउनलोड भी किया जा सकता है ताकि बाद में नौकरी या फिर विदेश जाने के लिए यह सर्टिफिकेट दिखाया जा सके।

9. वैक्सीन लेने के बाद भी बरतनी होगी सावधानी?

जी हाँ, वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियाँ बरतनी बेहद जरूरी हैं। जैसे मास्क लगाना बंद नहीं करना है। कम से कम 15 दिन तक कोरोना नियमों का पालन करना है।

जो लोग नशा करते हैं, उन्हें नशा भी बंद करना होगा, क्योंकि इससे उन पर वैक्सीन का असर कम होगा और शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित नहीं हो पाएँगी। वैक्सीन के बाद परहेज न करने पर साइडइफेक्ट का सामना पड़ सकता है।

“उन्हें जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम-घूम कर भ्रम फैलाते हैं। ” : गिरि राज सिंह:

कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी को नसीहत दी है। सिब्बल ने कहा कि हमें मतदाताओं का सम्मान करना चाहिए। चाहे वो उत्तर से हो या दक्षिण से। वोटर्स समझदार होते हैं। उन्हें अपने अधिकारों का पता होता है। किसे वोट करना है कैसे वोट करना है उन्हें मालूम होता है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कुछ महीनों बाद देश के पांच राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारत में चुनाव लोकतंत्र के त्यौहार सरीखा होता है। लेकिन इन्हीं चुनावों में जीत के लिए राजनेता कैसे-कैसे पैंतरे आजमाते हैं वो हैरान करने वाला है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने देश के दो हिस्से दक्षिण भारत को बेहतर बताने के लिए उत्तर भारत के नागरिकों की सूझ-बूझ को कमतर बताया। इसके बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार भी किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची। शर्मा ने कहा कि क्या कहना चाह रहे हैं कुछ लोग, हम नहीं कह सकते। जहां तक अमेठी की बात है, वहां के मतदाताओं के भी हम कृतज्ञ हैं, उन्होंने लंबे समय तक राजीव गांधी जी को चुनकर भेजा, राहुल गांधी भी 3 बार वहां से चुने गए। कांग्रेस पार्टी वहां के मतदाताओं का सम्मान करती है।

वहीं आनंद शर्मा के बयान के बाद कांग्रेस के असंतुष्ट गुट के कुछ नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की। इस बैठक में आनंद शर्मा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बाल ने कहा कि बटवारे की राजनीति तो भाजपा करती है। मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है। मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए। इसके साथ ही गुजरात में पार्टी प्रदर्शन पर बयान देते हुए सिब्बल ने कहा कि गुजरात में जो नतीजे आए हैं, हमारे जो 8 विधायक दल बदल करके चले गए थे, वहां हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा और कल के नतीजे भी चौंकाने वाले हैं, ये समय है कि इसका अवलोकन किया जाए।

बीजेपी ने साधा था निशाना

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा था- ‘श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है। हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।’  

वहीं, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया, अब दक्षिण को चले हैं। हमारे और जनता के लिए पूरा देश एक है। कांग्रेस भारत को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहती है, जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश?’

मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि संसद में खुद फिशरी मंत्रालय से सवाल पूछते हैं? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम-घूम कर भ्रम फैलाते हैं। यह दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश? यह लोगों को सोचना है।’

केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा है कि ‘साहेबजादे और उनके सिपहसालार मोदी जी के हाथों लगातार हार से अस्तित्वहीन और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें कोई नया आइडिया नहीं मिल रहा, सिद्धांत विहीन कांग्रेस अब झूठ और अराजकता पर टिकी है। उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम कहीं भी विभाजन और विघटन की राजनीति को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।’

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 फरवरी

नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें नकली कार स्पेयर पार्टस बेचनें वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान कुलभुषण पुत्र लाजपात वासी मोटर मार्किट कालका पचंकूला के रुप में हुई ।

               जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.02.2021 को पुलिस थाना कालका में शिकायतकर्ता प्राप्त हुई थी । जो शिकायत मनीष जिन्दल नें दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी नकली कम्पनी का मार्का लगाकर लगाकर कार के स्पेयर पार्टस बेचता है जो स्पेयर पार्टस Hyundai, Santro, 10, i20, Verna, Eon, इत्यादि कारो के स्पेयर पार्टस है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 63, 65 कापी राईट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच व छानबीन करते हुए मौका पर जाकर आरोपी को को नकली स्पेयर पार्टस सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें मोटरसाईकिल चोरी को किया गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के निरिक्षक इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदाता का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह उर्फ तारु पुत्र पवन कुमार वासी नग्गल पचंकूला के रुप में हुई ।

                       प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 22.12.2020 को शिकायतकर्ता सतबीर कुमार गांव दमदमा कालका जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता दिनांक 22.12.2020 को करीब शाम 4 बजे जब वह अपनी मोटर साईकिल मोटरसाईकिल स्पलैण्डर रगं काला को अस्पताल अस्पताल के अंदर पार्किंग मे खडी की थी । जब मै कुछ देर बाद वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी । जिसकी मै अपनी तौर पर तलाश करता रहा जो नही मिली । जिस बारे पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 379 IPC के तहत  मामला दर्ज किया गया । जिस  मामलें की आगामी जांच व तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो तफतीश के दौरान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें गाय चोरी करके टैम्पो में ले जा रहे आरोपी को भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें गाय चोरी करनें की वारदात में कडी छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गयें  आऱोपी की पहचान धर्मेन्द्र् पुत्र गंगासागर वासी रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी  गांव टपरिया जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जो कि सैक्टर 25 पचंकूला में आशियान के पास  पशुपालन करके उनका दुध बेच कर गुजारा करता है  । जो कि शिकायतकर्ता के पास 20-25 गाय है । जो दिनाक 22.02.2021 को करीब 2 बजे के आसपास वापिस आया तो शिकायतकर्ता की गाय को कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 380 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें की जांच स0उप0नि0 दीदार सिह के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जांच गाय चोरी करके छोटा टैम्पो में ले जा रहे उपरोक्त आरोपी को खंगेशरा से गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पचंकूला पुलिस नें  गैम्बलिग कें मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना चौकी अमरावती व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर कडी कार्यावाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें कें मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपियो की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल वासी कवँला अम्बाला शहर व हरदीप सिह पुत्र स्व. चरण सिह वासी सकेतडी पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी से जुआ में प्रयोग की गई 940 रुपयें बरामद कियें गयें । इसके अतिरिक्त आरोपी हरदीप सिह पुत्र स्व.चरण सिह के खिलाफ पुलिस थाना मन्शा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यावाही की गई व आऱोपी सें जुआ में प्रयोग किये गये 1820 रुपयें की राशि को बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी लॉटरी से सम्बन्धित धोखाधडी से सावधान रहें’ ।

              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें नागरिकों को ऐसे घोटाले बाजों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए बताया कि यह अपराध का एक नया तरीका सामने आया है । जिसमें धोखेबाजों आपको आफर करते है कि आपनें लाटरी में इनाम जीता है जैसे कि (कार,मोटरसाईकिल, मोबाईल,कैश प्राईज,इत्यादि ) कृपा इस प्रकार के फ़्रॉड्‌ से सावधान रहें ।

               धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि आपने कार, कैश प्राइज / इलैक्ट्रोनिक्स आइटम जीता है । जो धोखेबाज आपको मोबाईल एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज, या कॉल तथा आपको ईमेल या पोस्ट के माध्यम से सुचित करेंगें । तथा डाक व कोरियर और ईमेल पत्र और स्क्रैच कार्ड भेजगें कि आपने कार या मोटरसाइकिल जैसे उच्च मूल्य का पुरस्कार जीता है । आपको पत्र में उल्लिखित एक फोन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाएगा, कि आपको इस इनाम को पानें के लिए कहेगें कि आमतौर इस “ऑफ़र” “पुरस्कार” की अवधि समाप्त होने से पहले लॉटरी का पैसा पाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी और कुछ राशि जमा करवानी होगी जैसे कि (कोरियर राशि, कस्टम ड्यूटी, शिपिंग आदि) । ये भुगतान नकद या इनोट बैंक खाते में किए जाने वाले घोटाले हैं, जो घोटालेबाजों द्वारा नियंत्रित होते हैं और उन घोटालेबाजों द्वारा गलत किए जाते हैं जो बाद में उसी के साथ फरार हो जाते  हैं ।

इस बचने के बार एडवाईजरी  :-

  1.       बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले के बारे में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी का खुलासा न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है ।
  2.     संदेहाजनक ई-मेल का जवाब न दें या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें । क्योंकि इसमें मालवेयर या वायरस हो सकता है । अपने ऑनलाइन दावों के फॉर्म कभी पूरे न करें ।
  3.    लॉटरी राशि प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी को अग्रिम शुल्क का भुगतान न करें। लॉटरी की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी आपको पैसे देने के लिए नहीं कहेगा ।
  4.       याद रखें अगर आपने इसमें भाग नहीं लिया है तो आप कभी लॉटरी नहीं जीत सकते।
  5.  पचंकूला पुलिस नियमित रूप से सोशल मीडिया सहित संचार के विभिन्न तरीकों के माध्यम से साईबर अपराधो की रोकथाम के सुझावों को साझा कर रही है ताकि आम जन इन धोखेबाजों का शिकार न हों ।

भाजपा विकास लेकर आ सकती है।, एलडीएफ़ लेफ्ट की सरकार ने सिर्फ निराश किया है: मेट्रो मैन ई श्रीधरन

केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख के सुरेंद्र ने कहा कि श्रीधरन 21 फरवरी को कासरगोड से शुरू होने वाली पार्टी की ‘विजय यात्रा’ के दौरान भाजपा में शामिल होंगे।उन्होंने दावा किया कि श्रीधरन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है. इस साल केरल में चुनाव होने वाले हैं उससे पहले वहां रथ यात्रा होने वाली है जिसे विजय यात्रा कहा जा रहा है।दक्षिण भारत में अपने कदम मौजूद करने के लिए BJP वहां विजय यात्रा निकालने वाली है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ श्रीधरन 21 फरवरी को विजय यात्रा के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे। अब इस मुद्दे पर उनकी तरफ से प्रतिक्रिया आई है। उनका कहना है कि ये फैसला आकस्मिक नहीं है और भारतीय जनता पार्टी बाकी राजनीतिक दलों से अलग है। 

मलयाली समाचार पत्र मनोरमा से बात करते हुए ई श्रीधरन ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा:

श्रीधरन ने स्पष्ट किया कि अब से वह केरल सरकार की परियोजनाओं के तहत काम नहीं करेंगे क्योंकि अब वह पूरी तरह भाजपा के लिए समर्पित होंगे। वह कोच्चि मेट्रो एक्सपेंशन और पलारीवट्म ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासन से जुड़े हुए थे।

इसके अलावा श्रीधरन का ये भी कहना है कि भाजपा विकास लेकर आ सकती है। उनके अनुसार एलडीएफ़ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी) की सरकार ने सिर्फ निराश किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए पलारीवट्म ब्रिज का काम शुरू कराया था न कि सत्ताधारी पार्टी के लिए। 

ई श्रीधरन के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर केरल भाजपा के मुखिया के सुरेंद्रन ने कहा, “पार्टी श्रीधरन से निवेदन करेगी कि वह केरल का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर स्वेच्छा भी जताई है, यह फैसला पार्टी पर होगा कि श्रीधरन किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं।” 

82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 के महिला एकल श्रेणी का समापन

पंचकूला 18 फरवरी:

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा आज पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही 82वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2020 के महिला एकल श्रेणी के समापन अवसर पर पहुंची।
 इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों व जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यहां पर आने पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
 इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि आज इस प्रतियोगिता में इन बेटियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान इन खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला और हार जीत से ऊपर उठकर खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने महिला एकल श्रेणी की विजेता मनिका बत्रा को अपनी ओर से बधाई भी दी और अन्य प्रतिभागी खिलाड़ियों को और अधिक खेल में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आने वाली प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
 इसी प्रकार, उन्होंने इस मौके पर महिला एकल की विजेता स्वर्ण पदक खिलाड़ी मनिका बत्रा और फाइनल में उपविजेता रही रीथदीक्षा को अपने स्वैच्छिक कोष से 51-51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। ऐसे ही, श्रीमती कमलेश ढांडा ने सेमीफाइनल में उप विजेता रही टेकमी सरकार और सिरिजा अकुला को 25-25 हज़ार रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया।

नगर निगम ने गांव सुखदर्शनपुर में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव के लिये डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन की व्यवस्था की-कुलभूषण गोयल

पंचकूला,17 फरवरी:

नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण के विश्रामगृह के कान्फ्रैंस हाल में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह मौजूद रहे।

महापौर ने गांव सुखदर्शनपुर में कुत्तों के रख-रखाव के लिये निगम के अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ विस्तार से विचार विर्मश किया।  उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहते हुये नियमों की पालना करते हुये कुत्तों के रख-रखाव की दिशा में विशेष कदम उठाये जाये ताकि लोगों को कुत्तों की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कुत्तों की समस्या को लेकर चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। बैठक में सुखदर्शनपुर में कुत्तों के लिये बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से नवीणीकरण पर सहमति जताई।
महापौर ने कुत्तों के रख-रखाव के लिये गांव सुखदर्शनपुर में बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण पर बोलते हुये घोषणा की कि डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टाल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन रखा जाये। उन्होने कहा कि जिन-जिन वार्ड में कुत्तों के काटने की समस्या सब से ज्यादा है वहां पर शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 212 पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चण्डीमन्दिर, कोट, बिल्ला व अन्य गांवों निशानदई की जायेगी। उन्होंने पंचकूला शहर के सौन्दर्यकरण पर बोलते हुये कहा कि शहर के 6 प्रवेश द्धारो का सौन्दर्यकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

इस मौके पर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने  बेसहारा कुत्तों के  रख-रखाव के लिये सभी निगम के अधिकारी एवं पार्षद सामूहिक रूप  से कानून एवं नियमों के अनुसार उचित कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने बेसहारा कुत्तों के प्रबन्धन के लिये व्यापक स्कीम बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद दो दिन के अन्दर अपने सुझाव दें ताकि अन्तिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने बताया कि इस दिशा में एक कमेटी का गठन भी किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कुत्तों के संरक्षण की दिशा में विभिन्न कानून के प्रावधानों के  बारे भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बेसहारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिये कानून के दायरे में रह कर ओर नियमों की पालना करते हुये कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुत्ता पालने वाले मालिकों को जब भी कहीं यात्रा पर जाना होगा तो उनके पालतु कुत्तों के लिये भी विशष व्यवस्था की गई है और वे कम शुल्क पर अपने पालतु को वहां पर रख सकते है।

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को महापौर व आयुक्त के समक्ष रखा। इस मौके पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग,अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहाण,संजीव गुप्ता,एसडीओ राजकुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम,उप निदेशक,पशुपालन एवं डायरी विभाग सुखदेव सिंह,पार्षद नरेन्द्र पाल,सुरेश कुमार वर्मा,सोनिया सूद, सलीमखान,जय कुमार कौशिक,पंकज,उषा रानी,हरिन्द्र मलिक,राजेश कुमार,गुरमेल कौर,परमजीत कौर,ओमवती पूनिया,सोनू,सुनीत कुमार,सुशील गर्ग,गौतम प्रसाद,राकेश कुमार व अक्षयदीप  सहित अन्य निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 17. February

‘Purnoor’ Korel – CHANDIGARH – 17. 02. 2021

17.02.2021

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 47, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Rinku R/o # 161, Village Badheri, Sector-41, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near near Sampark Center, Sector-41, Chandigarh on 16-02-2021. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 48, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Ram Niwas R/o # 181, BDC, Sector-26, Chandigarh while he was obstructing public way by installing rehri/fari near # 570, Sector-41, Chandigarh on 16-02-2021. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Shiva Dasan R/o # 3204, Sector 37D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Platina M/Cycle No. PB-65F-4338 From Back Side Meena Bazzar, NAC, Mani Majra, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 29, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Surinder Singh R/o # 2063/B, sector 41C Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti 800 Car No. CH- 01AC-2444 from Near His House On the night Intervening on 14/15-02-2021. A case FIR No. 50, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sada Nand R/o # 2125, Sector-35C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Car No. CH-01Q-2313 parked near Shivalik Public School, Sector 41B, Chandigarh on the night Intervening on 15/16-02-2021. A case FIR No. 51, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady residence of Sector-44, Chandigarh reported that two unknown lady stole away gold bangle of complainant near Chetanya Hospital, Sector-44, Chandigarh on 16-02-2021. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ratinder Benerjee R/o # 225/B, Sector-51A, Chandigarh reported that unknown person stole away music system & speaker from his WagonR Car No. PB-10B1-4801 Parked near his house on 15-02-2021. A case FIR No.07, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Aditya Sharotri R/o VPO-Jandpur Distt-Kangra (HP) reported that unknown person stole away complainant’s Bag containing Lenovo Laptop from Bus Seat at ISBT, Sector-43, Chandigarh on 15-02-2021. A case FIR No. 28, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

A case FIR No. 27, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Alook Upadhaya and Navneet Upadhaya both Branch Manager of Central Bank of India, SCO No. 862, NAC, Mani Majra, Chandigarh who reported that unknown person attempted theft at ATM machine of Central Bank of India, SCO No. 862, NAC, Mani Majra, Chandigarh on night intervening 15/16.02.2021. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of trust

A case FIR No. 49, U/S 406 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Neeraj Bajaj R/o # 1639/1, Sector-40/B, Chandigarh who reported that one unknown person contacted complainant through OLX for buying complainant’s Bullet MotorCycle No. PB-65AV-2002 on 16.02.2020. He took away the complainant’s motorcycle from near his house for trial purposes and did not return back. Investigation of the case is in progress.

Assault/Trespassing/Theft

A lady resident of Sector-38W, Chandigarh alleged that Balbir Singh, Ranbir Singh, Prabhjot Singh & other entered in complainant’s house and started quarreling and also stole away property papers, mobile phones, purse containing gold ornaments & CCTV DVR from his house on 15-02-2021. A case FIR No. 20, U/S 452, 323, 380, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later Balbir Singh and Ranbir Singh both R/o # 172 Chungia Road Dashmesh Nagar Kharar Mohali (PB) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.