नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज आर.सी.एस. उड़ान योजना के तहत गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर दिल्ली से शिमला के लिए सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।उद्घाटन के दौरान श्री राजीव बंसल, सचिव एमओसीए, श्रीमती उषा पाधी, अपर सचिव, एम.ओ.सी.ए.,श्री सुरेश कश्यप, सांसद (लोकसभा), हिमाचल सरकार के प्रधान सचिव, देवेश कुमार, विक्रम दत्त, सी.एम.डी. एआईएएचएल, श्री विनीत सूद,सी.ई.ओ. एलायंस एयर और एमओसीए, ए.ए.आई, हिमाचल प्रदेश सरकार और एलायंस एयर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एलायंस एयर ने दिल्ली-शिमला-दिल्ली उड़ान की पेशकश की है जो आज से दैनिक रूप से प्रभावी होगी। यह उड़ान बिल्कुल नए एटीआर42-600 के साथ संचालित होगी।
शुरुआत में, एलायंस एयर की इस उड़ान को 2017 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी। उड़ान के तहत 2 साल से अधिक समय तक संचालन के बाद, हवाई अड्डे के नवीनीकरण और उपयुक्त विमान की अनुपलब्धता के कारण इस उड़ान को बंद कर दिया गया था। इस बीच, ए.ए.आई. ने शिमला हवाई अड्डे का नवीनीकरण किया है और एलायंस एयर ने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों को जोड़ने के लिए एटीआर-42 विमानों को शामिल किया है।राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने अपने संबोधन में कहा कि यह उड़ान शिमला और दिल्ली एन.सी.आर. के लोगों के लिए सुविधा प्रदान करेगी। मंत्रालय इस ए.टी.आर. कनेक्टिविटी को शिमला से कुल्लू और शिमला से धर्मशाला तक बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को बधाई दी और उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र की आवश्यकता के आधार पर ए.टी.आर. कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से राज्य में और अधिक हवाई संपर्क बनाने की दिशा में काम कर रही है।फ्लाइट 9आई 821 दिल्ली से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और 08.20 बजे शिमला पहुंचेगी। फ्लाइट 9आई 822 शिमला से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी और 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली के लिए सभी शुल्क मिलाकर आरंभिक किराया 2141 रुपए होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0059.jpg957719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 10:45:282022-09-27 10:48:24दिल्ली से शिमला के बीच सीधी उड़ान का नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. वी.के.सिंह ने किया उद्घाटउद्घाट
डॉ. सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की सराहना की
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
एलआईसी के सामाजिक एवं मानवीय कल्याण के कार्यो के अन्तर्गत स्थापित गोल्डन जुबली फाउंडेशन जिसके प्रावधन में समाज कल्याण हेतू विभिन्न कार्य किये जाते है। इसी क्रम मे एलआईसी चण्डीगढ़ मण्डल ने गुरू का लंगर आई हस्पताल सैक्टर 18-बी, चण्डीगढ़ को एक मोबाईल एम्बुलैंस भेंट की। यह हस्पताल श्री गुरू ग्रन्थ साहिब सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है।
गुरू का लंगर आई हस्पताल के परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक (उत्तर क्षेत्र) डीके भगत ने गुरूग्रन्थ साहिब सेवा समिति के जनरल सैकेट्री हरजीत सिंह सभरवाल को इस मोबाईल एम्बुलैंस वैन की चाबी भेंट की। इस मौके पर उनके साथ जेपीएस बजाज, प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन), हरविन्दर सिंह, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, चण्डीगढ़ मण्डल भी शामिल थे। सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की बहुत सराहना की तथा सभी उच्च अधिकारियों को मानव सेवा के इस उत्कष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया।
हरविन्दर सिंह ने समिति द्वारा संचालित आई हस्पताल मे प्रदान किये जाने वाली मुफ्त सेवाओं तथा ऑपरेशन आदि के लिए तथा सेवा समिति के तहत तेरा ही तेरा मिशन चैरिटेबल हस्पतालों में गरीब, जरूरत मन्द व इस क्षेत्र के आम नागरिकों को दी जाने वाली रियायती मैडिकल सेवाओं के लिए बहुत सराहा। इस अवसर पर यंगजौर, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्ध्क, शिमला मण्डल, दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, विपणन प्रबन्धक, चण्डीगढ़ मण्डल तथा जेके रैना, प्रबन्धक (विक्रय) व लोकल शाखाओं के प्रभारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्तागण भी उपस्थित हुए। अस्पताल के मरीजों में एलआईसी की तरफ से फल भी बांटे गये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/2-1-1-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-26 13:21:472022-09-26 13:22:14गुरू का लंगर आई अस्पताल को एलआईसी, चण्डीगढ़ मण्डल ने भेंट की मोबाईल एम्बुलेंस वैन
सेक्टर 9 के अग्निकांड में खाक हुई रेहड़ी मार्केट के पुन: निर्माण में मदद के लिए विश्वास फाउंडेशन आगे आई है। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व उप प्रधान साध्वी शक्ति विश्वास ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए 5 लाख रुपए की सहायता राशि चेक के रूप दी। संस्था के इस कदम के बाद दूसरी संस्थायो की भी प्रेरणा मिलेगी। यह सहायता राशि शिवा मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 9 के प्रधान सुरेन्द्र कुमार बंसल, राजेन्द्र गुलाटी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के पंचकूला जिला संयोजक बी.बी सिंघल, रेहड़ी मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 9 के प्रधान राजकुमार राणा, राजेन्द्र आर्य, रमेश राणा, तीर्थ सिंगल, प्रेम कंबोज, मोहन सिंह को सौंपी गई।
विश्वास फाउंडेशन की महासकीव साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शहर के सभी लोगों को दुकानदारों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर कर खड़े होने की जरूरत है और सभी को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। मार्केट के सभी सदस्यों ने इस कठिन घड़ी में सहयोग राशि देने के लिए विश्वास फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_7493.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-05 11:15:012022-09-05 11:15:50सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट के पुन: निर्माण के लिए विश्वास फाउंडेशन ने दी 5 लाख की सहायता राशि
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में बिजली निगम के सभी अधिकारियों की बैठक ली व शहर में बिजली की सभी प्रकार की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के सख्त निर्देश दिए व इसके उपरांत पी.डब्ल्यू.डी विभाग के सभी अधिकारियों के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के गाँव घोड़ों पीपली में बन रही सड़क का निरीक्षण किया।
कार्य को सही ढंग से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्हें यमुनानगर शहर के नागरिकों से लगातार फीडबैक मिल रहा था कि बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारी छोटी-छोटी कार्यों/शिकायतों के लिए भी उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपने रवैये में सुधार लाएं व नागरिकों का सम्मान करें उनके द्वारा बताई गई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का कार्य करें। भाजपा सरकार द्वारा बिजली विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और यह परिणाम लोगों तक अवश्य पहुंचने चाहिए इसकी जिम्मेदारी बिजली निगम के अधिकारियों व अधिकारियों की है और वह यह जिम्मेदारी पूरी मेहनत से निभाए।
घोड़ो पीपली में बन रही सड़क का निरीक्षण करते हुए विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए, भाजपा सरकार सड़कों का नवीनीकरण व सुदृढीकरण कर रही है, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा और वह स्वयं भी समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करते रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220901_133137.jpg7001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-01 11:52:382022-09-01 11:54:27विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में, बिजली बोर्ड व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
आआपा पार्षद अंजू कात्याल, प्रेम लता तथा राम चंद्र यादव ने याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। याचिका में भाजपा की मेयर सरबजीत कौर समेत सीनियर डिप्टी मेयर दिलिप शर्मा और डिप्टी मेयर अनुप गुप्ता के चुनाव को रद्द करने की मांग की गई थी। इस चुनाव रिजल्ट को गैरकानूनी करार देने की मांग करते हुए नगर निगम के स्टेट इलेक्शन कमिश्नर तथा अन्य प्रतिवादी पक्षों को पुनः ताजा चुनाव करवाने के आदेश जारी करने की मांग की गई थी।
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेतिक फ्रंट – 22 अगस्त :
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव हुए करीब 8 महीने हो चुके हैं और इस बार अभी तक प्रशासन द्वारा नॉमिनेटेड काउंसलर्स की नियुक्ति नहीं की गई है। इसे लेकर चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी जसपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।
मामले में यूटी प्रशासन को इसके प्रशासक बीएल पुरोहित, गृह सचिव, सचिव, लोकल बॉडीज और निगम को इसकी कमिश्नर अनंदिता मित्रा के जरिए पार्टी बनाया है। एडवोकेट मंदीप के साजन याची की ओर से केस में पैरवी करेंगे। हाईकोर्ट में जल्द याचिका सुनवाई के लिए लग लगेगी।
याचिका में मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाए कि वह नगर निगम के नॉमिनेटेड काउंसलर्स के नाम नोटिफाई कर पब्लिश करे। पंजाब म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत यह कार्रवाई करने को कहा गया है। निगम की सुचारु कार्रवाई, चंडीगढ़ के कल्याण और न्यायहित में यह कार्रवाई करने को कहा गया है।
इसके अलावा मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाए कि याची की उस अर्जी पर भी फैसला लें जिसमें उन्होंने नॉमिनेटेड काउंसलर के लिए उनके नाम पर विचार करने की मांग की थी। याची ने कहा है कि वह समाज सेवी है और एंटी करप्शन सोसाइटी(रजिस्टर्ड) के प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा भी वह कई समाज कल्याण की संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
कहा गया है कि एक्ट के मुताबिक वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले काउंसलर्स लोगों द्वारा चुने जाते हैं। वहीं 9 नॉमिनेटेड काउंसलर्स प्रशासक द्वारा चुने जाते हैं। प्रशासनिक कामों और निगम संचालन की व्यवहारिक जानकारी रखने वाले लोगों को प्रशासक चुनता है। कहा गया है कि निगम के जनरल इलैक्शन के साथ ही नॉमिनेटेड काउंसलर्स का भी चयन हो जाना चाहिए था। याची ने कहा है कि समाज सेवी होने के साथ ही उन्हें निगम प्रशासन की भी विशेष जानकारी है।
बता दें कि चंडीगढ़ में पहले निगम के नॉमिनेटेड काउंसलर्स मेयर चुनावों में वोट डालते थे। इस वोटिंग राइट को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने वोटिंग राइट पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन(SLP) पर सुनवाई लंबित है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Har-PB-HC.jpg384512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-22 16:37:442022-08-22 16:40:408 महीने बीतने के बाद भी पार्षद का चुनाव नहीं, याचिका पर जल्द होगी सुनवाई
गांव सनौली और गांव चंगेरा में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए चर्च के सदस्य एकत्र हुए।
चर्च ऑफ पीस के पादरी कंचन मित्तल, फायर मिनिस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन अभिषेक मित्तल और आशीष मित्तल फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष मित्तल ने झंडा फहराया।
कार्यक्रम में ‘भारत के लिए प्रार्थना – स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ’ का आयोजन चंगेरा मुख्यालय और सनौली शाखा में किया गया। उपस्थित लोगों की भीड़ ने देश और इसके नेताओं के भविष्य के लिए प्रार्थना की। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई। इस मोके पर देशभक्ति के गीत भी गाये गए I
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220815-WA0093.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-16 12:24:442022-08-16 12:25:08चर्च ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
वैरिकाज़ नसों के जटिल मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे डॉक्टर्स
– सभी प्रतिनिधियों को वीनस अल्ट्रासाउंड फिजिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के ज्ञान और समझ को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 से अधिक मामलों का लाइव संचालन किया जाएगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट सामवाददाता, मोहाली – 12 अगस्त 22 :
वैरिकाज़ वेनस (नसों) और वैरिकाज़ नसों के प्रबंधन से जुड़े उन्नत उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली में 8वें एंडोवास्कुलर और अल्ट्रासाउंड-गाइडेड वेनस इंटरवेंशन कोर्स-2022 (ईयूवीआईसी) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12-14 अगस्त 2022 तक किया जायेगा।
वैस्कुलर सोसाइटी फॉर लिम्ब साल्वेज के अंतर्गत में वेनस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वीएआई) के सहयोग से मेडिकल कोर्स / वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है और इसमें दुनिया भर के डॉक्टर भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधियों को वीनस अल्ट्रासाउंड फिजिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन, वीनस लोअर एक्सट्रीमिटी अल्ट्रासाउंड इवेल्यूएशन, मैपिंग फॉर वेन एब्लेशन प्रोसिजर्स और मैनेजमेंट ऑफ वीनस डीजज के बारे में उनकी समझ बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 से अधिक मामलों का लाइव संचालन किया जाएगा।
डॉ रावुल जिंदल, डायरेक्टर, वास्कुलर सर्जरी, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, जो सत्र का नेतृत्व करेंगे तथा कोर्स का संचालन करेंगे, ने कहा, तीन दिवसीय इस कोर्स / वर्कशॉप का उद्देश्य वैरिकाज – वेंस के लक्षणों, कारणों और उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाना है। वैरिकाज़ नसों से पीड़ित रोगियों में पैरों में फैली हुई नसें दिखाई देती हैं जो दर्द, सूजन, खुजली और रक्तस्राव का कारण बनती हैं। कुछ रोगियों को पैर में स्किन पिगमेंटेशन और अल्सरेशन का भी अनुभव होता है। क्लिनिकल एग्जामिनेशन और डुप्लेक्स अल्ट्रासाउंड के माध्यम से इस चिकित्सा रोग का निदान किया जाता है; और इन नसों को अलग करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाएं हैं।
वर्कशॉप में वास्कुलर अल्ट्रासाउंड थियोरी और मॉडल और रोगियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल होगा; यूएसजी गाइडेड पंचर का आईजेवी/फेमोरल वेन/पोपलाइटल वेन/फेमोरल आर्टरी/एक्सिलरी वेन/लॉन्ग सैफेनस वेन और शॉर्ट सेफेनस वेन; मेडिकल स्टॉकिंग्स और ईवीएलटी/आरएफ/फोम स्क्लेरोथेरेपी के लाइव प्रदर्शन के साथ वैरिकाज़ नसों के उन्नत उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण; डीवीटी थ्रोम्बोलिसिस और आईवीसी फिल्टर के लाइव प्रदर्शन; कॉस्मेटिक वैरिकाज़ नसों का उपचार; स्टेम सेल और पीआरपी थेरेपी, वैरिकाज़ वेन (एमओसीए) के मैकेनिक-केमिकल एब्लेशन, ग्लू तकनीक और अन्य नवीनतम प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर – फ्रांस से प्रो. जीन फ्रेंकोइस, डॉ. जीन पैट्रिक बेनिग्नी और डॉ. पास्कल फिलोरी; मिस्र से डॉ. वसीला ताहा; तुर्की से डॉ. सुआत डोगांसी और डॉ. अहमद कुरसट बोजक़ुर्ट; भारतीय डॉक्टरों के साथ यूके के डॉ. मार्क व्हाइटली -डॉ. डी बी देकीवाडिया, डॉ आर पिंजला, डॉ एम पटेल, डॉ पीयूष चौधरी, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ एस पडारिया, डॉ आर वर्गीस, डॉ एचएस बेदी, डॉ डी सेल्वराज, डॉ एस देसाई, डॉ गुलशनजीत सिंह, डॉ यूपी सिंह और डॉ लाडबंस कौर व्याख्यान देंगे और वर्कशॉप का संचालन करेंगे।
कोर्स में वैरिकाज़ वेन्स सर्विस प्रोवाइडर, सोनोग्राफर और अन्य एलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स भी भाग लेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/ABC_1697.jpg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-12 13:33:002022-08-12 13:33:038वां ईयूवीआईसी 2022 फोर्टिस मोहाली में आयोजित होगा
32 साल तक देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला और 10 साल तक पूर्व में कांग्रेस के साथ काम कर चुके आज़ के भाजपा नेता प्रोफेसर संपत सिंह ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद विधिवत रूप से कांग्रेस ज्वाइन की। प्रोफेसर संपत सिंह छह बार विधायक रह चुके हैं। पूर्व में वित्त मंत्री, पूर्व बिजली मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे अहम पदों पर आसीन रह चुके संपत सिंह को पार्टी आदमपुर में अपना उम्मीदवार बना सकती है। छह बार के विधायक सिंह ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वह कभी भी औपचारिक रूप से सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल नहीं हुए। शुरू से ही प्रो. संपत सिंह कुलदीप बिश्नोई एक-दूसरे विरोधी रहे हैं। वर्ष 2016 में कुलदीप बिश्नोई के दोबारा से कांग्रेस में आने के बाद 2019 में संपत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उस समय संपत सिंह ने नलवा से टिकट कटने पर कुलदीप बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए थे।
हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, एकबार फिर कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग
बीजेपी के 3 कद्दावर नेताओं समेत 5 ने थामा कांग्रेस का दामन
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में ज्वाइन की पार्टी
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किया सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत
अपने-अपने क्षेत्र के बड़े नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन करने से कांग्रेस होगी मजबूत- हुड्डा
तय हो चुका है कि 2024 में कांग्रेस की बनेगी सरकार- हुड्डा
सभी नेताओं ने सही समय पर लिया सही फैसला- हुड्डा
बड़े नेताओं के आने से जनहित के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ लड़ाई होगी मजबूत- चौ. उदयभान
बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से उखाड़ फैंकने में कामयाब होगी कांग्रेस- चौ. उदयभान
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 8 अगस्त :
हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेता लगातार कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज 5 बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन थामा। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पांचों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ नेता और 6 बार विधायक रह चुके प्रोफेसर संपत सिंह ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद आज विधिवत रूप से भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। प्रोफेसर संपत सिंह पूर्व में वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो कभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस से दूर नहीं हुए थे। लेकिन कांग्रेस के भीतर रहकर कुछ स्वार्थी नेता पार्टी को लगातार कमजोर करने में लगे थे। ऐसे नेताओं की वजह से ही लगातार 2 बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर रहना पड़ा। ऐसे लोगों की वजह से ही उन्हें कांग्रेस छोड़ने का फैसला करना पड़ा था। लेकिन अब पार्टी के साथ भीतरघात करने वालों का सच सार्वजनिक हो चुका है और वो कांग्रेस से बाहर जा चुके हैं। इसलिए उन्होंने फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया है।
नारनौंद से पूर्व विधायक रामभगत शर्मा और नारनौल से पूर्व विधायक रहे राधेश्याम शर्मा ने भी आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट छोड़कर हिम्मत सिंह ने भी घर वापसी करते हुए कांग्रेस के लिए संघर्ष का ऐलान किया। इनके अलावा बैंक एसोसिएशन के बड़े नेता रहे ललित अरोड़ा ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सभी नेता अपने-अपने इलाकों की मजबूत आवाज हैं। कद्दावर नेताओं द्वारा पार्टी ज्वाइन करने से प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। लगातार पार्टी की बढ़ती ताकत से स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों को पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है।
चौधरी उदयभान ने कांग्रेस का पटका पहनाकर सभी नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज एकबार फिर परिवार के पुराने सदस्य इकट्ठा हो गए हैं। भविष्य में सभी मिलकर भाजपा की जनविरोधी और सांप्रदायिक नफरत वाली नीतियों को हराने का काम करेंगे। इनके आने से अग्निपथ योजना, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी। आने वाले चुनाव में कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करेगी।
कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की सूची-
1. प्रो. संपत सिंह- प्रो. संपत सिह 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं। 6 बार विधायक रह चुके हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री और नेता प्रतिपक्ष जैसे पदों पर आसीन रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है।
2. राधेश्याम शर्मा- राधेश्याम शर्मा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। राधेश्याम शर्मा ने 2005 में नारनौल से निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा जीत हासिल की थी। उनके भाई चौटाला सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं।
3. प्रो. रामभगत शर्मा- नारनौंद से निर्दलीय विधायक रहे रामभगत शर्मा ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। वो बीजेपी छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
4. हिम्मत सिंह- यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हिम्मत सिंह ने 2014 में अंबाला सिटी से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 35 हजार वोट मिली थीं। वो 2019 में हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए थे। एचडीएफ छोड़कर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है।
5. ललित अरोड़ा- ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ललित अरोड़ा ने कांग्रेस के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है। ललित अरोड़ा मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र करनाल के प्रभावशाली नेता हैं।
6. हिसार और आदमपुर से दर्जनभर पूर्व सरपंचों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/BSH_Chandigarh-1.jpeg7031280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-08 17:04:262022-08-08 17:04:29कुलदीप बिशनोई के धुर विरोधी ‘प्रोफेसर संपत सिंह’ फिर से कॉंग्रेस में शामिल
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर प्रांगण में खीर माल पुड़े का लंगर लगाया गया । जिसे भक्तों ने श्रध्दापूर्वक ग्रहण किया ।मंदिर के पुजारी पंडित राहुल ने बताया कि सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से हो गयी है। आज सावन मास का पहला सोमवार है। इस बार सावन में विशिष्ट संयोग बन रहे हैं। आज पहले सोमवार को सुबह रुद्राभिषेक के साथ शिव पुराण कथा के साथ पूरा दिन मंदिर में पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहा। मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार के होने के चलते दिन भर माथा टेकने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तो ने श्रद्धाभाव से अपने इष्ट महादेव भोले शंकर पर दूध और पुष्प अर्पित कर अपने परिवार और समस्त समाज की भलाई की मनोकामना की वही भक्तों ने खीरपुड़े के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक सोमवार को सवेरे 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खीर मालपुड़े का लंगर लगाया जाएगा।श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि भगवान शिव के प्रिय मास सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई, गुरुवार से हो गई थी। वहीं 18 जुलाई को पहला सोमवार पड़ा है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से हर एक मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होत है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन सोमवार पूरे 4 पड़ रहे हैं। जिसमें आज पहला सावन सोमवार है। बाबा भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं। सावन के पहले सोमवार में काफी विशिष्ट योग बन रहे हैं। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से रत 8 बजे खीरपूड़े का लंगर लगाया जा रहा है I उन्होंने बताया कि सावन मास के आज पहले सोमवार को सभा की ओर से खीर मालपुड़े का लँगर लगाया गया है, जिसे भगवान शिव के भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया।
आज लगाए गए लंगर के मौके पर कमेटी के सदस्य सुशील सोबत, धर्मपाल गुप्ता, डी डी शर्मा, राकेश सेठी,आर के आनंद सहित बी आर सहवाल, ओ पी सचदेवा और पंडित राहुल, पंडित हरि, पंडित गोपाल और पंडित शैलेंद्र व सदस्यों ने लंगर की सेवा में अपना हाथ बंटाया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/DSC_7527-scaled.jpg16962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 15:13:072022-07-18 15:14:06श्रावण मास का पहला सोमवार: सनातन मंदिर धर्म सभा सेक्टर 46 ने लगाया खीर मालपुड़े का लंगर
किसानों की मुश्तरका मालिकान जमीनों पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान अनाज मंडी जगाधरी में इकट्ठा हुए। इस मौके पर यहां पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुश्तका मालिकान जमीनों को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। वह फैसला किसानों के ख़िलाफ़ है और हमें ऐसा लगता है कि इसमे सरकार की मिलीभगत से यह फैसला आया है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में किसानों के खातों से छूटी हुई ज़मीनें है वह कई लाखों एकड़ जमीन है। और एक-एक गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन खाली है जो सरकार को जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। उस पर किसान खेती करते आया है। कई किसानों ने ज़मीनों को बेच दिया है। कई जगह ज़मीनों को अपने नाम कर लिया गया है। कई जमीनों पर कालोनियां काटकर बेच दी गई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो वर्ष से सरकार भूमि बैंक बना रही है, यह सरकार को कैसे पता था। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की इन जमीनों को लेकर इकट्ठा कर बड़ी कंपनियों को लीज पर दे देगी। इस तरह से कंपनियों की खेती में एंट्री हो जाएगी और किसान को 5-10 एकड़ में ही अपनी खेती करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में भी विभाजन से पहले जमीनों की मुरब्बाबंदी की गई थी। जिसमें कुछ जमीनें साँझा खाते में थी जिनको बाद में बांट लिया गया था। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उन मुश्तकान मालिकान जमीन पर हक किसानों को ही मिलें। इसको लेकर 25 जुलाई को पूरे हरियाणा में तहसील स्तर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे और 25 अगस्त को पीपली अनाज मंडी में किसानों की एक रैली की जाएगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजेगा इस मौके पर जिला प्रधान संजू गुंदियाना, डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220718-WA0030.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-18 12:18:252022-07-18 12:18:32पीपली में बजेगा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल – चढूनी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.