बच्चों के दाखिले में आ रही दिक्क्तों को दूर किया नेहा ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

नए शैक्षणिक सत्र में रामदरबार फेस-2 (वार्ड नं 19) के राजकीय स्कूल में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने पर स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत सक्रिय हुईं व तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर बच्चों के एडमिशन को सुनिश्चित किया।

नेहा ने बताया कि वे पिछले दो सत्रों से निजी रूप से सुनिश्चित कर रही हूं कि सभी बच्चों को एडमिशन मिल सके। 

पंचांग, 01 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 01 अप्रैल 2023 :

नोटः आज कामदा एकादशी व्रत स्मार्त तथा लक्ष्मीकान्त दोलोत्सव है ।

Kamada Ekadashi- कामदा एकादशी - Free Daily Dose of Astrology by Best  Astrologer
कामदा एकादशी व्रत स्मार्त

कामदा एकादशी व्रत स्मार्त : इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पापों आदि दोषों से मुक्ति दिलाता है। इस दिन भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और हजारों वर्ष की तपस्या के बराबर का फल प्राप्त होता है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से समस्त पाप नाश हो जाते हैं तथा राक्षस आदि की योनि भी छूट जाती है। संसार में इसके बराबर कोई और दूसरा व्रत नहीं है। इसकी कथा पढ़ने या सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि कालः 04.20 तक है, 

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा अरूणोदय काल 04.48 तक है, 

योगः वैधृति़ रात्रि काल 02.44 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.15, सूर्यास्तः 06.35 बजे। 

 भारत का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड पर्नियाज पॉप अप शॉप   कलेक्शंस  को  करेगा प्रदर्शित

  • दो दिवसीय ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आगाज़ शहर में 1 अप्रैल से
  •   बरिस्ता डाइनर ने की ‘द इंडियन ब्राइड’ से साझेदारी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

पर्नियाज पॉप अप शॉप इंडिया का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ में चंडीगढ़ में पहली बार भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनरों के अनूठे कलेक्शन प्रदर्शित करेगा। शानदार आयोजन होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35 में 1 अप्रैल से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल को समाप्त होगा। यह जानकारी ‘द इंडियन ब्राइड की फाउंडर एनी सलूजा, ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ बरिस्ता डायनर के मालिक अमित इन्दर सिंह भी मौजूद थे।

बरिस्ता डायनर, सेक्टर 26 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एनी सलूजा ने बताया कि पर्नियाज पॉप अप शॉप के दायरे में 400 शीर्ष डिजाइनर लेबल हैं। एनी ने बताया कि आयोजित होने वाली लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में 40 से अधिक प्रदर्शक होंगे, और उनमें से कई लैक्मे फैशन लेबल होंगे।

अमित इन्दर सिंह ने बताया कि बरिस्ता डायनर प्रदर्शनी के साथ साझेदारी कर रहा है और आउटलेट एक स्पेशल कॉफी प्लेस से पूर्ण पैमाने पर डायनर बन गया है।

उन्होंने आगे कहा कि “हम अब केवल एक स्पेशलिटी कॉफी प्लेस नहीं हैं, बल्कि अब हम इटालियन, फ्रेंच, कॉन्टिनेंटल और फ्यूजन इंडियन व्यंजनों की एक विस्तृत विविधता के साथ  कैजुअल डाइनिंग एक्सपेरिएंस भी प्रदान करते हैं। हम पूरे दिन भोजन करने का एक समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं, जो मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन होते हैं – जैसे पास्ता, पिज़्ज़ा, ग्रिल्ड सैंडविच, ब्रूसचेता, वेफल्स, पैनकेक्स आदि।”

BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना की चपेट में आई

भाजपा सांसद और अभिनेत्री Kirron Kher कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

बता दें कि देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं तथा आए दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखी जाने लगी है। कोरोना के बढ़ रहे केसों ने एक बार फिर से लोगों व स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 मार्च :

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना की चपेट में आ गई है। किरण खेर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि खेर हाल ही में राम दरबार में एक कार्यक्रम में गई थी। वहां उनके साथ मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा समेत अन्य अफसर थे।

मेट्रो के माध्यम से पिंजौर- कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए, मुख्यमंंत्री  मनोहरलाल का सुझाव

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंजाब, हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, पीजीआई तथा एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है। यदि इन स्थानों को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा, तो आमजन को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी और उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। इसलिए पहले फेज में ही इन मुख्य स्थानों को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला वासियों के लिए एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर और सुगम करने के साथ साथ ट्राईसिटी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना ही मेट्रो प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को समन्वय स्थापित करते हुए पूरे तालमेल के साथ आगे बढऩा है।

Tricity Metro Scheme

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 16 मार्च :

चंडीगढ़ में मेट्रो पर लगभग सहमति बन गई है। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को खत्म करने पर चर्चा हुई। बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल मौजूद रहे। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान के संगरूर दौरे पर होने के कारण मंत्री अनमोल गगन मान ने बैठक में हिस्सा लिया।

मेट्रो के पहले चरण में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक से पंजाब यूनिवर्सिटी, PGI और एयरपोर्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया गया। इनके अलावा हरियाणा CM मनोहर लाल खट्‌टर ने मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के क्षेत्रों को शामिल करने की बात भी कही। साथ ही जीरकपुर को पिंजौर-कालका तक जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि चंडीगढ़ आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, PGI और एयरपोर्ट के मेट्रो से जुड़ने पर ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की बात कही। CM मनोहर लाल ने मेट्रो के पहले फेज में ही उक्त सभी रूट शामिल करने का सुझाव दिया।

बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।
बैठक में मौजूद पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित, हरियाणा सीएम मनोहर लाल और पंजाब की मंत्री अनमोल गगन।

बैठक में हरियाणा सीएम मनोहर लाल के अलावा पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता पहुंचे। जबकि पंजाब के CM भगवंत मान और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मीटिंग से दूरी बनाए रखी। मीटिंग में हरियाणा CM के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण गुप्ता समेत पंजाब के अफसर पहुंचे।

गवर्नर के साथ इस मीटिंग में दोनों प्रदेश सरकारों के प्रमुख सचिव (CS) और अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। DSP समेत सिक्योरिटी विंग के इंस्पेक्टरों पर व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा रहा। किसी व्यक्ति को बेवजह सचिवालय के प्रथम तल पर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में राइट्स कंपनी के अधिकारियों ने ट्राईसिटी से जुड़े पूरे प्लान की प्रेजेंटेशन दी। इसके बाद हरियाणा के CM समेत अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान चंडीगढ़ के साथ मोहाली और पंचकूला के लिए फायदेमंद रहेगा। मेट्रो प्रोजेक्ट रूपरेखा पर सहमति देना और रोड मार्ग से तीनों शहरों में यातायात फ्रीक्वेंसी को बेहतर बनाना है। पूरे प्रोजेक्ट पर पंचकूला, मोहाली व चंडीगढ़ का अनुमानित खर्च करीब 10,570 करोड़ रुपए है। मेट्रो पर सबसे अधिक 7680 करोड़ खर्च होंगे। इसमें से मोहाली में 4080, चंडीगढ़ में 2320 और पंचकूला में 1280 करोड़ रुपए खर्च आएगा। यदि बैठक में सहमति बनी तो इस प्लान को अंतिम मुहर के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद प्लान पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

सरसों का कटान शुरू, कोहरे की वजह से अगेती फसल में हुआ अधिक नुकसान

  •  बढ़ते तापमान के चलते मार्च माह में गेहूं की फसल भी हीट वेब का शिकार होने की आशंका

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

 रबी की फसल सरसों का क टान शुरू हो चुका है, लेकिन विगत वर्ष की बजाय इस बार उत्पादन कमजोर होने के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। कमजोर उत्पादन का कारण 15 जनवरी के बाद पड़ा कोहरा माना गया है। उस फसल में अधिक नुकसान देखा जा रहा है जो फसल 1 से लेकर 10 अक्तूबर के मध्य अगेती बोई गई थी। किसानों के मुताबिक इस फसल में करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान है। अगर विगत वर्ष के उत्पादन पर निगाह मारी जाए तो रिकॉर्ड फसल हुई थी। लेकिन इस बार सूखे कोहरे ने समीकरण बिगाड़ दिया। वहीं जिन किसानों ने सरसों की फसल की बिजाई 10 अक्तूबर के बाद की थी उस फसल में अपेक्षाकृत कम नुकसान है। ओढां खंड में वर्ष 2022-23 में 10 हजार 350 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई हुई है। जबकि वर्ष 2021-22 में बिजाई 12 हजार 624 हेक्टेयर थी। वहीं इस समय तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते गेहूं की फसल पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर तापमान में इसी तरह से बढ़ोतरी रही तो मार्च में गेहूं की फसल हीट वेब का शिकार हो सकती है।

 नुहियांवाली के किसान जगदीश सहारण ने बताया कि इस बार उसने 7 एकड़ में सरसों की अगेती बिजाई की थी। 15 जनवरी के बाद पड़े सूखे कोहरे ने फसल का उत्पादन 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित कर दिया है। विगत वर्ष एक एकड़ में करीब 30 मण सरसों का उत्पादन हुआ था। लेकिन इस बार मात्र 10 से 15 मण सरसों हो पाएगी। वहीं किसान राधेश्याम सहारण का कहना है कि उसने 15 एकड़ में अगेती बुआई की थी। कोहरा पडऩे की वजह से फसल बूरी तरह से प्रभावित हुई है। उक्त किसानों ने बताया कि उन्होंने ऊंचे दाम देकर भूमि ठेके पर लेकर काश्त की थी। किसानों ने बताया कि इस बार बरसात नहीं हुई। अगर बरसात हो जाती तो उत्पादन अच्छा हो जाता। घना व सूखा कोहरा पडऩे की वजह से सरसों का उत्पादन आधा रह गया है।

 इस बार पूर्व की अपेक्षा सरसों की बिजाई का रकबा घटा है जबकि गेहूं का बढ़ा है। इसका कारण विगत वर्ष गेहूं व जौ का उत्पादन कम होने के चलते बाजार भाव तेज होना है। सरसों की अगेती फसल पर सूखे कोहरे व पाले की मार अधिक पड़ी है। जिससे उत्पादन कम होना स्वाभाविक है। इस समय दिन का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है उसको देखते हुए आगामी मार्च माह में गेहूं की फसल भी हीट वेब का शिकार होने की आशंका है। जिससे गेहूं का दाना सूख जाता है। किसानों को चाहिए कि इसके लिए गेहूं में एनपीके 0:0:50 का 2 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी मे मिलाकर छिडक़ाव करें।

वहीं किसान लीलाधर जोशी के मुताबिक उसने इस बार 15 एकड़ मेें सरसों की पछेती बिजाई की थी। जिसमें अगेती की अपेक्षा कम नुकसान है। पछेती फसल में इस बार करीब 20 प्रतिशत के आसपास नुकसान है। वहीं किसान बलविन्द्र नेहरा, दलीप नेहरा, चेतराम दादरवाल, आशाराम नेहरा आदि ने बताया कि इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा सरसों की फसल कमजोर है। विगत वर्ष उन्होंने प्रति एकड़ औसतन करीब 30 मण का उत्पादन लिया था। लेकिन इस बार उत्पादन उम्मीदों से कम है। इस बार मौसम फसल के अनुकूल नहीं रहा। किसानों ने बताया कि अधिक पाले की वजह से सरसों की फसल झुलसी अवस्था में हो गई जिस कारण फलियों में दाना बेहद कमजोर रह गया।

बॉक्स :-

“नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस”

सतीश शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17 फरवरी :

“नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस” संस्‍थान आटीबीपी,बल रामगढ, (‍हरियाणा) में 62वें बेसिक केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स का हुआ समापन समारोह हुआ।

                 आज राष्ट्रीय खोज, बचाव एवं आपदा प्रतिवाद प्रशिक्षण संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, रामगढ (‍हरियाणा) में 62वें बेसिक’केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स का समापन समारोह हुआ। ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर अश्‍वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर., एवं कोर्स प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। 

         एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर. आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाला राष्‍ट्रीय स्‍तर का उत्‍तर भारत का महत्‍व पूर्ण संस्‍थान है, जो कि न केवल भा0ति0सी0पु0 बल अपितु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0 आर0एफ0, आर्मी, एन0सी0सी0 एवं भा0पु0से0 अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देता है । बेसिक केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स में आईटीबीपी की विभिन्‍न इकाइयों से 05 अधीनस्‍थ अधिकारी एवं 31 अन्‍य पदाधिकारी, कुल 36 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे। जो कि दिनांक- 23.01.2023 से 17.02.2023 तक चला।

         इस कोर्स का उददेश्‍य बल कर्मियों को देश में आने वाली आपदाओं जैसे–रासायनिक, नाभिकीय, जैविक एवं परमाणु इत्‍यादि आपदाओं में घायल व्‍यक्ति को पहचानना उन्‍हे प्राथमिक उपचार देने के लिए तैयार करना, आपातकालीन के दौरान आपदा में फसे हुए लोंगो को बाहर निकालना , इसके उपचार हेतु अस्‍पताल भेजना सिखाया जायेगा।

              प्रशिक्षण समाप्त्‍िा के उपरांत भा०ति०सी०पु०बल के इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदाग्रस्‍त क्षेत्र एवं रीजनल रिस्‍पांस सेन्‍टरों में तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर तुरन्‍त प्रभाव से प्रतिक्रिया की जा सके और राहत एवं बचाव कार्य को अन्‍जाम दिया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर उप निरीक्ष्‍ाक/जीडी अखिलेश कुमार 51वीं, वाहिनी ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

              मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा उन्‍हें ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया गया।  अंत में ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक, ने कोर्स में सम्मिलित हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स सफल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि इस संस्‍थान में जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है मुझे आशा है कि समय आने पर अपनी सिखलाई का अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल करेंगें।फोटो समारोह में उपस्थित आइटीबीपी के अधिकारी

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, आईटीबीपी, भानू में सैनिक सभा में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्‍मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला –  11 फरवरी

                        प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में संस्‍थान के मुख्‍या श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, की अध्‍यक्षता में सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे, जैसा कि प्रत्‍येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्‍येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्‍त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्‍यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्‍याणार्थ एवं अनुशासनात्‍मक कार्यो के लिए प्रत्‍येक पदाधिकारी से आमने सामने वार्तालाप एवं उनकी समस्‍याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने के उददेश्‍य से माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। 

                           सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्‍त उच्‍च कार्यालयों से प्राप्‍त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। महोदय ने सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया है कि प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक- 28.02.2023 से 04.03.2023 तक अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें विभिन्‍न राज्‍यो के पुलिस एवं केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की की लगभग 25 टीमें भाग लेगी इसके लिए हमें विभिन्‍न स्‍तरों पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस दौरान महोदय ने तनाव होने के कारणों तथा उसकों कैसे दूर करना है इसके बारे में सभी पदाधिकारियों को विभिन्‍न प्रकार से टिप्‍स दिये।

                        इस अवसर पर संस्‍थान के मुखिया श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानू, पंचकुला के डॉयमंड जुबली के अवसर पर विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की गई जिसके सफल आयोजन में बीटीसी, आईटीबीपी, भानू के अधिकारियों, अधीनस्‍थ अधिकारियों तथा अन्‍य पदाधिकारी को महानिरीक्षक, प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया तथा सभी पदाधिकारियों को शुभकानाएं दी।

नेक्सस एलांते मॉल में विसुअल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        नेक्सस एलांते मॉल ने अपने “अरमान आर्ट इनिशिएटिव” के तहत शैंकी स्टूडियो, सोशल सब्सटांस, साई एंड क्रिएटिव कर्मा के सहयोग से ट्राईसिटी में विसुअल आर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है। एग्जीबिशन दिव्यांग आर्टिस्ट्स को भी बढ़ावा दे रही है जो कि इस कला का हिस्सा हैं।

                        एग्जीबिशन का उद्घाटन रविवार को पंजाबी फिल्म के डायरेक्टर रॉयल सिंह, प्रोड्यूसर श्री पराग विजरा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम विशाल कलसी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाएगा।

                        विसुअल आर्ट एग्जीबिशन पहल के तहत, स्थानीय शौकिए और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स को नेक्सस एलांते मॉल विजुअल आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग्स और क्राफ्टवर्क को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर मिला है। 

                        इस अवसर पर श्री सलीम रूपानी, सेंटर डायरेक्टर नेक्सस एलांते मॉल ने कहा, “हम अपने संरक्षकों के लिए इस अनूठी आर्ट एग्जीबिशन को आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ट्राईसिटी को इस अद्भुत विजुअल ट्रीट का अनुभव करने का मौका मिला है। इसे देखने के लिए लोगों की वापसी देखकर हमें खुशी हो रही है। नेक्सस हमेशा हर दिन कुछ नया करने में विश्वास करता है और नई चीजें शहरवासियों के लिए लाता रहेगा।”

                        एग्जीबिशन की संचालक, सुरुचि शर्मा ने कहा, “हम नेक्सस एलांते मॉल प्रबंधन और अन्य भागीदारों को उनकी अथक प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने हम सभी के लिए सब कुछ आसान कर दिया। उनकी मदद के बिना इस पैमाने के आयोजनों का प्रबंधन करना संभव नहीं होता।

                        उन्होंने कहा कि आर्टवर्क का चयन एक कठिन काम था क्योंकि हमें हर जगह से बहुत सारी आर्टवर्क मिल रहा हैं लेकिन हमें सभी में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना था।

                        प्रतिभागियों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, डॉक्टरों, इंजीनियरों, आईटी प्रोफेशनल, वकीलों, छात्रों, शिक्षकों, गृहिणियों और दिव्यांग बच्चों जैसे व्यवसायों की एक विस्तृत श्रृंखला से 50 शौकिया और प्रोफेशनल आर्टिस्ट शामिल हैं, जिनकी उम्र 15 से 90 वर्ष के बीच है।

                         कला प्रेमी 50 प्रतिशत छूट पर कलाकृति खरीद सकते हैं और स्थानीय कलाकारों का समर्थन कर सकते हैं और खरीदारों को भी हर महीने के अंत में एक मुफ्त पेंटिंग जीतने का मौका मिलेगा। आर्टिस्ट पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और जम्मू जैसे विभिन्न राज्यों से हैं। उन्होंने ट्राइसिटी के लोगों के लिए 150 से अधिक क्राफ्ट और शिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया है।

                        यह एग्जीबिशन क्रिएटिव कर्मा ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मुफ्त विसुअल आर्ट्स क्लासेज, आर्ट वर्कशॉप्स और विसुअल आर्ट एग्जीबिशन आदि का आयोजन करके लोकल आर्टिस्ट्स को बढ़ावा देना है।

किसानों, बेरोजगारों और विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण ढूंढने में मदद करें : प्रो. काम्बोज

– हकृवि में कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर तीन सप्ताह के कोर्स का हुआ समापन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के के कॉलेज ऑफ होम साइंस व मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान मे कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर आयोजित तीन सप्ताह अवधि के रिफ्रेशर कोर्स के समापन समारोह में बोलते  कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हमें ऐसे प्रोजेक्टस व मॉडलस बनाने की जरूरत है, जो बेरोजगार युवकों और विद्यार्थियों को उद्यमशील बनने में सहायक हो और वो व्यापार की बारीकियों को अच्छे प्रकार से समझ सकें। किसानों, बेरोजगारों और विद्यार्थियों की चुनौतियां व समस्याओं को समझकर उनकी समस्या का निवारण ढूंढने में मदद करें। विद्यार्थियों में स्किल्स को बढ़ावा देते हुए अपने नवाचार से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करें।  
कुलपति ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि कृषि व्यवसाय में अपार संभावनाओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को इसके लिए तैयार व प्रेरित करने की जरूरत है। मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने संबंधित विषयों पर अहम जानकारियां दी। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ संगीता चहल सिंधु ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कुलपति ने इंद्रा चक्रवति गृह विज्ञान महाविद्यालय में रैंप का भी उद्घाटन किया। इस रंैप से दिव्यांग विद्यार्थियों, आगंतुकों व बुर्जुर्गों तीन मंजिला इमारत में कहीं भी आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।