Police Files, Panchkula – 14 October, 2023

लापरवाही में अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर करकें ना गवांए मेहनत से कमाई हुई संपति को  :-  साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार राज्यभर में माह अक्तबूर को विशेष साइबर अपराधो के प्रति जागरुकता माह मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जागरुकता माह के तहत पंचकूला में ज्यादा से ज्यादा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करनें के उदेश्य से हर गली, हर मोहल्ला, मार्किट, स्कूल, कालेज, मन्दिर, मस्जिद, कार्यस्थल हर स्थानों पर लोगो मे मिलकर उनके साथ बातचीत करके जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा ज्यादा से लोगो को साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज तहत आज साइबर पुलिस थाना की टीम नें नाडा साहिब गुरुद्वारा, सेक्टर 20, सेक्टर 21, इण्डस्ट्रियल एरिया, बुढनपुर इत्यादि अनेको स्थानों पर जाकर लोगो के साथ बात की और उनको साइबर जागरुकता हेतु पपंलेट बांटकर जागरुक किया ।

उनके साथ किसी प्रकार के व्यक्ति बातो में बहकाकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है । क्योकि अगर हम साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है तो हमारे साथ भी धोखा हो सकता है इसलिए अपनी मेहनत से कमाई संपति को ऐसे एक ओटीपी बताकर ना गवाएं ।   

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी सांझा करें क्योकि साइबर अपराधी आपके द्वारा मेहनत से कमाई हुई संपति को उडानें में समय नही लगाते हो उनको कोई फर्क नही पडता कि आप अमीर है या गरीब है आपनें यह संपति अपनें बच्चे की शादी के लिए रखी या आपनें यह संपति किसी इलाज के लिए खाते में रखी हुई थी उनका टारगेट सिर्फ आपसे ओटीपी प्राप्त करना है और वह आपके अपनी चिकनी चुपडी बातो में उलझाकर आपसे किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करवा लेते है या ओटीपी लेकर आपके खाते से सारे पैसे उडा लेते है ऐसे साइबर अपराधियो पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर साइबर हेल्पडेस्क व साइबर पुलिस थाना स्थापित किए गये है इसके अलावा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर चालू किया हुआ है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

समाज में फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा सिनेमा : आयशना

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13  अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सेलिब्रेट किया गया। वृर्ता फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तिकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म थपकी दिखाई गई। फाउंडेशन की को-फाउंडर आयशना कल्याण व बलजीत यादव, प्रोजेक्ट ऑफिसर नीलम सैनी व प्रतिभा पहावा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग अध्यक्षा शालिनी छाबडा व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ। आयशना ने कहा कि सिनेमा समाज का आइना है। समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा बनाया जाता है। सिनेमा लोगों को जागरूक करने का कार्य करता है। शॉर्ट फिल्म थपकी के जरिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण को दर्शाया है। फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है।
बलजीत यादव ने कहा कि 28 सितंबर 1895 को लुमियर बन्दुओं ने जब ऐसी मशीन का निर्माण किया, जो तस्वीरों को चलता दिखा सकती थी। तभी से सिनेमा जगत में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला। आज भारत में विश्व की सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि आज देश में सिनेमा से कोई भी विषय अछूता नहीं है। सिनेमा का जादू आज सभी पर छाया हुआ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका पायल, वंशिका गुप्ता, मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुमन, मीनाक्षी सैनी, डोली मेहता ने सहयोग दिया। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से रिसर्च मैथडोलॉजी पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। शाहाबाद के मारकंडा नेशनल कालेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्राची अरोडा ने छात्राओं को शोधपत्र लिखने के टिप्स दिए। कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ। डॉ प्राची अरोडा ने  पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए रिसर्च क्या होती है, रिसर्च कैसे की जाती है। रिसर्च को प्रकाशित करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चौहान, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व परिका ने सहयोग किया।

ट्राइसिटी के प्रॉपर्टी डीलर हुए एकजुट, कमल गुप्ता को सौंपी कमान

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कमल गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी , बने ट्राई सिटी प्रॉपर्टी की 6 एसोसिएशन  के चेयरमैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

चंडीगढ़ क्लब में आयोजित ट्राई सिटी की 6 प्रॉपर्टी कंसलटेंट संगठन की जॉइंट मीटिंग में सर्वसम्मति से कमल गुप्ता को चेयरमैन चुन लिया गया। 

गौरतलब है कि चंडीगढ़ कंसलटेंट प्रॉपर्टी एसोसिएशन में पिछले कई वर्षों से कमल गुप्ता बखूबी प्रॉपर्टी डीलर्स की मुश्किलों को प्रशासन तक पहुंचा कर बखूबी हल करवा रहे हैं, इसी को देखते हुए अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 

इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन कमल गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहाली पंचकूला जीरकपुर न्यू चंडीगढ़ की सभी प्रॉपर्टी कंसलटेंट भाइयों की समस्याओं को हल करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कमल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि चंडीगढ़ प्रशासन की तरह अन्य प्रशासन भी हमें सम्मान देकर हमारी जायज मांगों का समाधान करते रहेंगे ।

चंडीगढ़ क्लब में आयोजित मीटिंग चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संगठन के चीफ पैटर्न सुरेंद्र सिंह की सरपरस्ती में हुई व सभी संगठनों के प्रधान मौजूद रहे,  जीरकपुर  के गुलशन कुमार अरोड़ा, पंचकूला के राजेश डांडा , खरड़ के रणजीत सिंह , न्यू चंडीगढ़ के गुरनाम सिंह ,मोहाली के ए के पवार ।

लंबे समय से नहीं हो रही पी.आर. धान की खरीद

  • राजेश संदलाना ने किसान व आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी के सैके्रट्री से मिलकर शुरू करवाई धान की खरीद

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05 अक्टूबर :

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य राजेश संदलाना आज बरवाला हलके के किसानों व अनाज मंडी के आढ़तियों के साथ मार्केट कमेटी बरवाला के सैके्रटरी से मिले और उनके समक्ष पी.आर. धान की खरीद शुरू करने मांग उठाई। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रत्याशी बरवाला विधानसभा भूपेन्द्र गंगवा भी थे। राजेश संदलाना ने कहा कि लंबे समय से पी.आर. धान की खरीद नहीं पर होने से किसानों व आढ़तियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और किसानों की पी.आर. धान की फसल भी खराब हो रही है। 

राजेश संदलाना ने बरवाला सैक्रेटरी के समक्ष किसानों व आढ़तियों की समस्या को जोरदार ढंग से रखा और तुरंत पी.आर. धान की खरीद चालू करने की बात कही जिस पर सैके्रटरी ने तत्काल धान की खरीद शुरू करने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही बरवाला मंडी में पी.आर. धान की खरीद की शुरूआत हो गई। संदलाना ने कहा कि सरकार को बहुत पहले ही धान की खरीद शुरू कर देनी चाहिए थी जिससे कि किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ता।

संदलाना ने कहा कि प्रदेश की सरकार की न कोई नीति और न ही नीयत। सरकार के तुगलकी फैसलों से जनता परेशान है। किसानों को तो सरकार ने तकलीफें देने के अलावा कुछ नहीं किया। पहले तो बाढ़ ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया उसका मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला और अब सरकार धान की खरीद पर रोक लगाकर किसानों के जख्मों पर नमक छिडक़ने जैसा काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान सहित प्रदेश का हर वर्ग सरकार की व्यवस्थाओं से दु:खी है जिसके चलते प्रदेश में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है।

अजय माकन होंगे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, पवन बंसल की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 01 अक्तूबर :

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को अालइंडिया कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है। जिनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को नया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रविवार को जैसे ही बंसल के कोषाध्यक्ष पद से मुक्त  किए जाने की सूचना सर्वाजनिक हुई वैसे ही राजनीतिक गलियारों में सुगबुहाट शुरू हो गई कि बंसल 2024 के चुनावी रण में उतर सकते हैं। बंसल को कोषाध्यक्ष पद से मुक्त  उस समय किया गया जब वह चंडीगढ़ कांग्रेस के पूरे संगठन के तंत्र के साथ विरोध मार्च में शामिल हुए। जिन्होंने सत्ता पक्ष भाजपा पर जमकर हमला बोला। विरोध मार्च में कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश की ताकि कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चुनाव से पहले जोश और उत्साह भरा जा सके।

पिछले ही दिनों पार्टी आॅफिस में हुई बैठक में बंसल को चंडीगढ़ संसदीय सीट से चुनावी रण में बतौर उम्मीदवार उतरने के लिए मनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे। हालांकि वर्ष 2019 में लोक स•ाा चुनाव के बाद मंथन बैठक में बंसल ने अगला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि तब के बाद से काफी हालात बदल गए। फिलहाल बंसल के सिवाए कोई अन्य विकल्प और कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो चुनावी रण में उतर सके।

बरहाल, बंसल ने अभी पूरी तरह से पत्ते नहीं खोले हैं। कहा जाता है कि वह शहर के राजनीतिक हालातों का जायजा ले रहे हैं।
एक उम्मीदवार से उलझन की स्थिति से बचेंगे कार्यकर्ता -नेता :

चंडीगढ़ संसदीय सीट से एकमात्र उम्मीदवार होने से पार्टी मेें कार्यकर्ताओं और नेताअभी उलझन की स्थिति से बच सकेंगे। एक से ज्यादा उम्मीदवार से •ा्रम की स्थिति बनी रहती है। कांग्रेस में बंसल एकमात्र विकल्प हैं।

Police Files, Chandigarh – 30 September, 2023

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Amit Kumar R/o # 295, DMC, Chandigarh (Age-30 Years) and recovered 82 quarters of country made liquor from his possession near Sheetla Mata Mandir, MDC, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 119, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Vijay R/o # 810, Hudda, Sector-19, Distt. Panchklua (Hry) (age-45 yrs), while he was consuming liquor and created nuisance near Post Office, Sector-19, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 84, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

          Distt. Crime Cell of Chandigarh Police arrested Ashok Kumar Vishundev Mahtoward No. 10 Ratanmala West Champaran Bihar (age-35 yrs) and recovered 985 grams of charas from his possession, near Ziri Mani Chowk, Chandigarh on 29.09.2023. A case FIR No. 120 U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Pawan Kumar Garg R/o # 151, Sector-44/A, Chandigarh (age-84 years) reported that unknown person who stole away complainant Rs 1.80 lakh, voter card and senior citizen card from his house on 29-09-2023. A case FIR No. 153 U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

संयुक्त निर्माण मोर्चा ने नायब तहसीलदार व बीडीपीओ को समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 सितम्बर :

संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा द्वारा निर्माण मजदूरों को आ रही समस्याओं को लेकर उकलाना के नायब तहसीलदार एवम् खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी अध्यक्षता सीटू से राधेश्याम लितानी और  इंटक से प्रधान केसर गहलोत ने संयुक्त रूप से की।मोर्चा के नेताओ ने बताया कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं में मजदूर कारीगरों को  90 दिन का काम दिखाने के लिए एक वर्क स्लिप दी लगाई जाती है ये पहले ऑफलाइन साइन करवा कर ऑनलाइन अपलोड करते थे।लेकिन पिछले कुछ दिनों से विभाग द्वारा इसमें बदलाव किया जिसके अंतर्गत इस वर्क स्लिप को ऑनलाइन वेरीफाई करवानी पड़ेगी।जिसमें तहसीलदार ,कानूनगो पटवारी,ग्राम सचिव द्वारा वर्कर की आईडी खोल कर वेरी फाई करना होता है ।लेकिन इसको वेरीफाई करने में उपरोक्त अधिकारी आना कानी कर रहे है जिसके कारण मजदूरों को दर दर ठोकर खानी पड़ रही है लेकिन फिर भी समाधान नही हो पा रहा।मजदूरों के प्रति श्रम कल्याण विभाग की नियत ठीक नही है।जिसको लेकर मजदूरों कारीगरों में भारी रोष है एक तरफ तो श्रम मंत्री बड़े बड़े आयोजन करके मजदूर हितेषी दावा कर रहे हैं दूसरी तरफ सुविधाओ के नाम लगातार कई सालो से मजदूरों कारीगरों को वर्कस्लिप के नाम आपत्ति लगा कर उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है।संयुक्त निर्माण मोर्चा इसे बिलकुल सहन नहीं करेगा। अगर इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया तो संयुक्त निर्माण मोर्चा 15 अक्टूबर को कोई बड़ा फैसला लेकर उकलाना के तहसील कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगा।जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।आज इस प्रोग्राम में वरिष्ठ उप प्रधान रामकुमार जांगड़ा,सीटू सचिव राजबीर पाबड़ा, राजेश बिठमड़ा प्रेम सिंह रामकेश प्रवीण  बोस्ती वीरेंद्र लितानी सेवा सिंह पाबड़ा खेत मजदूर से कामरेड मियां सिंह आदि शामिल रहे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 15 September, 2023

अपहरण की वारदात का 2 घण्टे में किया खुलासा, 2 आऱोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में अपहरण वारदात की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गोबिंद चौहान पुत्र सन्तोषी चौहान वासी गाँव मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा सोनू पुत्र राजेन्द्र वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक पीडिता वासी किरायेदार मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि 14.09.2023 को उसके पति घर से काम करनें के लिए गये थे जिसको फोन किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आया और फिर उसके बाद पीडिता के पिता नें फोन करके कहा कि पीडिता के पति सुनील को किसी गोबिंद नाम के लडके नें धमकी दी कहा कि हमारे पैसे दे दो नही तो तुछ देख लेंगे । जिसको उपरोक्त व्यक्ति गोबिंद नें अपनें साथी के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 365/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में थाना प्रभारी सुशील कुमार नें सज्ञांन लेते हुए मामलें में जांच तफतीश करते हुए पाया कि पीडित सुनील कुमार को गाँव बिल्ला की तरफ खेतो के अन्दर ले जाकर अपहरण करके रखा हुआ था । जो मौका पर पुलिस नें पहुँचकर आरोपियो को काबू करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हिंदू सेवा संघ ने माजरी चौंक आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए लगवाए पंखे

  • अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं सामाजिक संगठन:सुमित कुमार
  • हिंदू सेवा संघ ने माजरी चौंक आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए लगवाए पंखे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अगस्त :

अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष सुमित कुमार ने सामाजिक संगठनों को आहवान किया है कि वह अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ हो सके।

सुमित कुमार आज स्थानीय माजरी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संघ की तरफ से दो पंखे दान करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनकी टीम ने यहां का दौरा करके देखा था कि बच्चे भीषण गर्मी के बावजूद पंखों के अभाव में बैठे हैं। जिसके बाद यहां पंखे लगवाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ समाज सेवियों के सहयोग से आने वाले दिनों में यहां पीने के पानी की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।

संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल ने कहा कि हिंदू सेवा संघ के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आंगनबाडिय़ों का दौरा करके वहां की जरूरतों का पता करें ताकि बच्चों की मदद की जा सके। 

इस अवसर पर हिंदू सेवा संघ की उपप्रधान अनुपमा गोयल, आंगनबाड़ी वर्कर रंजन, सुमन, नीलम,सन्दल सिंह राण, शिवानी गंभीर, हीरा सिंह, नीलम कुमारी, समाज सेवी एसके जैन समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

पंचांग, 11 अगस्त 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, पंचांग 11 अगस्त 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक द्वितीय), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी (तिथि की वृद्धि है) जो शनिवार को प्रातः 06.32 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा की (वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 06.03 तक है।) 

योगः व्यातिपात अपराहन् काल 03.06 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः वृष,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.52, सूर्यास्तः 07.00 बजे।