ब्रेस्ट सेविंग सर्जरी और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों के लिए वरदान : डॉ. नवल बंसल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 25 अक्टूबर :

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है और दुनिया भर में कई लोगों की जान ले लेता है। ब्रेस्ट कैंसर और उससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल अक्टूबर में वर्ल्ड ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस माह मनाया जाता है। बेहतर उपचार परिणामों के लिए रोग के शीघ्र निदान पर जोर दिया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय डीआई वाई  (डिटेक्ट इट योरसेल्फ) है।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में ब्रेस्ट-ओन्को सर्जरी विभाग ने रिकंस्ट्रक्शन और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के साथ स्तन संरक्षण की सबसे उन्नत सर्जिकल तकनीकों का उपयोग करके स्तन कैंसर से पीड़ित कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

फोर्टिस अस्पताल,  के एंडोक्राइन और ब्रैस्ट कैंसर सर्जन डॉ. नवल बंसलने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अपनी राय के साथ  स्तन कैंसर से जुड़े  लक्षणों, चेतावनी वाले संकेतों और उपचार के विकल्पों पर प्रकाश डाला और बताया कि महिलाओं को कुछ लक्षणों को पहचानने में सावधानी बरतनी चाहिए जैसे कि स्तन या अंडरआर्म (बगल) में एक नई गांठ, स्तन का मोटा होना या सूजन, स्तन की त्वचा में गड्ढा पड़ना, स्तन में बदलाव। स्तन पर एरिओला का रंग या परतदार त्वचा, निपल का अंदर खींचना या निपल क्षेत्र में दर्द। ये लक्षण चिकित्सकीय जांच की और इशारा करते हैं।

यह कहते हुए कि स्तन कैंसर तब होता है जब कुछ स्तन कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, डॉ. बंसल ने कहा, “सभी आयु वर्ग की महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में सावधान रहना चाहिए क्योंकि यह किसी को भी प्रभावित कर सकता है, जिसका इलाज़ में देरी नही करनी चाहिए।

डॉ. बंसल ने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में फोर्टिस मोहाली में एक 21 वर्षीय स्तन कैंसर रोगी का इलाज किया था। “रोगी के स्तन में एक गांठ थी, जिसे उसकी उम्र के कारण सामान्य गांठ समझ लिया गया था, और उचित मूल्यांकन के बिना स्थानीय अस्पताल में हटा दिया गया था। हालाँकि, उन्हें आश्चर्य हुआ जब पंजाब के जालंधर में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में की गई बायोप्सी में कैंसर का पता चला। इसके बाद, मरीज ने फोर्टिस मोहाली में उनसे संपर्क किया और गहन विश्लेषण के बाद, ट्यूमर बोर्ड ने इलाज का फैसला किया क्योंकि मरीज की पहले भी एक सर्जरी हो चुकी थी, लेकिन कैंसर दोबारा हो गया था।”

उन्होंने बताया कि सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी को प्रारंभिक स्तन कैंसर के लिए गोल्ड स्टैण्डर्ड माना जाता है क्योंकि इसमें एक्सिलरी स्टेजिंग के लिए गेट कीपर नोड्स का पता लगाना शामिल है। 

खेल युवाओं को नशे व रोगों से बचाने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका : कर्मवीर बुटर 

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर खेल नीति में होगा सुधार,उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 अक्टूबर :

हल्का रादौर के गांव बैंडी में कब्बड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा कुरुक्षेत्र के उपाध्यक्ष अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्राम पंचायत द्वारा बुटर का अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कबड्डी कप का आयोजन करने पर गांव बैंडी के युवाओं एवं पंचायत को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जहाँ बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं वंही इस प्रकार के खेलों का आयोजन करना जरूरी हो जाता है। बुटर ने बताया कि खेल मानसिक व शारिरिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होते हैं तथा नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए हर युवा को खेलों में भाग लेना चाहिए।

कर्मवीर बुटर ने बताया कि कबड्डी कप में जहां आस पास के कई गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया वहीं अन्य जिलों से भी टीमों ने हिस्सा लिया ।बुटर ने बताया कि खेल आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करते हैं तथा युवाओं को रोगों से दूर रखते हैं। बुटर ने कहा कि खेलों से जहाँ युवाओं का स्वंम का सर्वांगीण विकास होता है वंही देश प्रेम की भावना को जागृत होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को भी आगे आना चाहिए एवं खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए।  बुटर ने कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर खिलाड़ियों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किए जाएंगे। इस कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर शिला बैंडी की टीम व दूसरे स्थान पर कैथल व तिसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर की टीम रही । कर्मवीर बुटर ने विजय टीमों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजयी टीमों को ट्राफी व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर परमिंदर सैणी मनडेबर, डाँ तोष कुमार ,रमेश कुमार, हरप्रीत सिंह, हर्षपरीत , अंकुश ,गौरव कश्यप ,राहुल कश्यप , सुशील कुमार  , मनीष, सोनु बैंडी,आदी मौजुद रहे।

Live Mural Art Performance marks the conclusion of wall art fest at Alliance Française

  • Live Mural Art Performance marks the conclusion of wall art fest at Alliance Française
  • Musical Performance, Workshop and Documentary Screening leave audience enthralled

Sarwan Kumar, Demokratic Front, Chandigarh, 21 October  :

Live mural performance, live DJ, hip-hop dance performance, and a host of other activities marked the conclusion of the third edition of the Wall Art Festival at the Alliance Française in Sector 36 here t​oday. 

The live mural art performance was by three different artists – Sandre, Super Bab, both French artists and Aashti Miller, an Indian artist.

DJ Bogus from Chandigarh entertained the audience with his music, while Fire Breaker Crew enthralled the audience with hip hop dance performance to create an environment of urban culture.Fire breaker crew is a dance group with all the members doing different dance forms. Formed in 2013, all the members travel and represent in different competitions and underground battles all over India, representing their feelings and sharing vibes through dance.

Chandigarh Slackline Community left those present awestruck with their tricks. Slacklining is an exhilarating balance sport that involves walking or performing tricks on a tensioned piece of flat webbing strung between two anchor points. It demands focus, core strength, and coordination, making it a fun and challenging outdoor activity for thrill-seekers and fitness enthusiasts alike.

A workshop was also conducted on the occasion which gave the participants a chance to show creativity. They customised the spray cans by decorating them and took them back home as a souvenir of the wall art festival. They also got a chance to do collaborative canvas painting under the guidance of professional artists.

Pic By : Sarwan Kumar

A documentary film ‘Vandal Graffiti – invisible approach’ reflecting the life of a graffiti artist of France was also screened.

Ophélie Belin, Director of Alliance Française Chandigarh informed, “For its third edition, the Wall Art Festival had invited four artists – two from France, one from India and one from Réunion Island. 14 locations were transformed by French artists, which included Chandigarh, where the festival concluded. It took off from Colombo and other locations were Trivandrum, Ahmedabad, Lucknow, Mumbai, Hyderabad, Bangalore, Kolkata, Udaipur, Pondicherry, Pune, Bhopal, and Chennai.”

About Sandre

Sandre is a Breton artist based in Paris, France, whose work lies at the intersection of urban and technological practices. After studying animation, she ventured off the beaten path and sought to showcase her art for all to see by creating murals in the streets of Paris as well as in numerous countries such as Cambodia, Vietnam, and Belgium. She also creates mappings for events and animations on immersive devices, such as at the Atelier des Lumières in Paris. Her style is situated on the border between naive, surreal, and ironic narration, composed of cartoonish characters that are highly colourful and nuanced. Working on large-scale curves allows her the freedom to fully express her movements while bringing her various characters to life.

About Super BAB

Born in 1993, he created his first graffiti at the age of 13. In the following years, he honed his graffiti techniques and explored other avenues such as painting, drawing, watercolor, printmaking, and ceramics. While studying at the Beaux-Arts in Paris, he learned better academic techniques and developed his drawing skills as well as his personal style. Starting with a conventional drawing, he adds an abstract touch, particularly influenced by famous surrealist paintings such as those by Miró and Picasso. He also incorporates elements from outsider art and tribal art.

About Aashti Miller
Aashti Miller is an architect, illustrator and graphic designer. She was born and raised in Mumbai, and studied Architecture at Cornell University in Ithaca, New York. She is the sole force behind MillerInk, an illustration and graphic design studio. She constructs her drawings in an attempt to make sense of the unexpected collision of her two seemingly disparate worlds. As a result, her aesthetic and style have evolved into detailed drawings that tread the fine line between constructed and painted, digital and analog, two and three dimensional. Her work is heavily inspired by and explores spaces, places, and faces.

हरियाणा में कमजोर सरकार का एक और प्रमाण, नहीं करा पाई 4 RRTS का निर्माण : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है गठबंधन सरकार, विकास कार्य इनके एजेंडे में ही नहीं– दीपेन्द्र हुड्डा
  •         गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश हितों की उपेक्षा के कारण 4 RRTS कॉरीडोर को भारत सरकार ने एक पैसा नहीं दिया : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा की नकारा सरकार के चलते यहाँ के शहरों को रैपिड रेल से जोड़ने का काम खटाई में पड़ा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         कांग्रेस सरकार बनने पर चारों RRTS कॉरीडोर का काम युद्द स्तर पर कराएंगे पूरा – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के उद्घाटन से पहले आज कहा कि हरियाणा में कमजोर सरकार का एक और प्रमाण नहीं करा पाई 4 RRTS का निर्माण। उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार हरियाणा के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है, क्योंकि हरियाणा में विकास कार्य इनके एजेंडे में ही नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हुड्डा सरकार के समय हमारी 4 आरआरटीएस परियोजनाएं भी एक साथ प्रस्तावित हुई थी लेकिन 2014 के बाद बीजेपी सरकार के उदासीन रवैये के कारण इसका काम ठप हो गया जबकि दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल परियोजना के पहले फेज का उद्घाटन कल देश के प्रधानमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा सरकार भी गंभीरता से प्रयास करती तो आज हरियाणा की 4 आरआरटीएस परियोजनाओं का भी उद्घाटन हो रहा होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर चारों RRTS कॉरीडोर का काम युद्द स्तर पर पूरा कराएंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे बताया कि बीते 13 मार्च, 2023 को जब उन्होंने संसद में हरियाणा के रैपिड रेल कॉरीडोरों के काम का ब्योरा मांगा तो केंद्र सरकार के जवाब से हरियाणा की कमजोर सरकार की एक और कमजोरी ही उजागर नहीं हुई बल्कि उसकी बदनीयत भी खुलकर सामने आई। प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश हितों की उपेक्षा का जीता जागता सबूत शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा संसद में दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल पर दिया गया जवाब है जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली-सोनीपत-पानीपत, दिल्ली-गुड़गाँव-अलवर, दिल्ली-रोहतक-हिसार और दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल गलियारों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा न तो स्वीकृति दी गई न कोई राशि आवंटित की गई है।सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि 2014 के बाद से हरियाणा हर मामले में विकास की पटरी से उतर गया और लगातार प्रदेश हितों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि से चारों RRTS कॉरीडोर बन जाते तो इसका सीधा फायदा प्रदेश के लाखों युवाओं, रोजाना दिल्ली आने वाले कर्मचारियों, कामगारों को होता।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2010 में पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान 4 हाईस्पीड रेल (RRTS) कॉरीडोर केंद्र सरकार को प्रस्तावित कर वर्ष 2012 में NCR प्लानिंग बोर्ड की कार्य योजना में शामिल कराए थे। लेकिन 2014 में सरकार बदलने के बाद मौजूदा हरियाणा सरकार ने इन सभी का काम ठंडे बस्ते में डाल दिया। वे लगातार इसका काम शुरू कराने की मांग करते रहे। इसी क्रम में 5 अप्रैल, 2018 को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने तत्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिलकर RRTS का काम पूरा कराने की मांग रखी तो हरियाणा सरकार ने केवल 2 कॉरीडोर – दिल्ली-गुड़गांव-एसएनबी, दिल्ली-सोनीपत-पानीपत का ही DPR अनुमोदित किया। जबकि, दीपेन्द्र हुड्डा ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से दिल्ली-रोहतक-हिसार और दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल RRTS की भी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की मांग को भी मंजूरी दिलायी थी। लेकिन, हरियाणा की नकारा सरकार के उदासीन रवैये के चलते यहाँ के शहरों को रैपिड रेल से जोड़ने का काम खटाई में पड़ा हुआ है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संसद में उनके सवाल पर दिए गए उत्तर में आवासन मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 13.02.2019 को दिल्ली-गुड़गांव-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बेहरोड़) RRTS कॉरीडोर और 23.12.2020 को दिल्ली-सोनीपत-पानीपत (RRTS) कॉरीडोर के डीपीआर का अनुमोदन किया था। लेकिन, इन दोनों आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए दिल्ली सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहमत नहीं हुई। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जहां तक दिल्ली सरकार द्वारा वित्तीय सहमति न देने से 2 RRTS का काम लटकने की बात है तो इसी हरियाणा में एक उदाहरण ऐसा भी है जब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय दिल्ली से बहादुरगढ़ तक मेट्रो लाने का लोगों का सपना पूरा करने के लिए इस परियोजना में दिल्ली सरकार के हिस्से का पैसा भी चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वहन करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। 2000 करोड़ की कुल लागत में से तत्कालीन हरियाणा सरकार ने 912 करोड़ रूपए वहन किये थे और बहादुरगढ़ तक मेट्रो लेकर आए।

मनोहर लाल खट्टर सरकार में बेरोज़गारी के टूटे सारे रिकोर्ड : दिव्यांशु बुद्धिराजा

  •  साढ़े 13 हज़ार चपडासियों के पद के लिए आए साढ़े 13 लाख से ज़्यादा आवेदन : दिव्यांशु बुद्धिराजा
  •  मतलब 100 पढ़े लिखे नौजवानों में से केवल 1 ही भर्ती होगा और वो भी चपडासी
  • भाजपा-जजपा सरकार में बेरोज़गारों की फ़ैक्ट्री बना हरियाणा : बुद्धिराजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए लाखों की संख्या में नौजवान तैयारी करते हैं , लेकिन मौजूदा सरकार में उनमे से चंद लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही। लंबे समय से देखा जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा विभागों, बोर्डों और निगमों के लिए निकाली गई सरकारी नौकरियां अधर में ही लटकी रह जाती हैं। वहीं, मनोहर लाल सरकार में कई विभागों में पिछले लंबे समय से सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं, जिन्हे भरा नहीं जा रहा , दूसरी तरफ ऐसे कितने पद हैं, जिनकी परीक्षाएं हो चुकी है लेकिन वे अभी भी कानूनी दांव पेंच में फंसी हुई हैं। 

 साढ़े 13 हज़ार चपडासियों के पद के लिए आए साढ़े 13 लाख से ज़्यादा आवेदन ः

 हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बेरोज़गारी के आंकड़ों को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार पर बड़ा हमला बोला है l उन्होंने ‘डी’ श्रेणी की 21 और 22 अक्टूबर को होने जा रही लिखित परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है l सरकारी विज्ञापन की प्रति दिखाते हुए उन्होंने बताया कि 13,536 ग्रूप ‘डी’ की भर्ती के लिए 13,75,151 आवेदन आये हैं l इन सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए दो सत्रों में परीक्षा करवाई जाएगी और हर सत्र में लगभग 3,44,000 आवेदक ही परीक्षा दे पाएंगे l दिव्यांशु ने कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारों की फ़ौज खड़ी हो चुकी है उसका सबूत यह है कि चपडासी जैसी भर्ती के लिए भी साढ़े 13 लाख से ज़्यादा नौजवानों ने आवेदन करा है। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी व भर्तियाँ ना निकलने के चलते हालात यह हैं कि ग्रैजूएशन , पोस्ट ग्रैजूएशन ,पी एच डी करे नौजवान भी ग्रूप ‘डी’ के लिए मजबूरन आवेदन कर रहे हैं। 

 बता दें कि, हरियाणा में सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं , उसके अलावा जो नौकरियां निकाली गई पटवारी, ग्राम सचिव, नहर पटवारी व अन्य कई नौकरियां ये बोलकर टाल दी गई कि इन सभी नौकरियों को CET के माध्यम से भर्ती करेंगे । 2020 में जारी CET के नोटिफ़िकेशन के बाद लगभग दो साल तक सरकार युवाओं से इसके लिए फॉर्म भरवाती रही , 10 जुलाई 2022 तक 11 लाख युवाओं ने इसके लिए फॉर्म भरे। 5-6 नवंबर 2022 को ग्रुप सी की नौकरियों के लिए परीक्षा हुई |

 जिसके परिणाम जनवरी 2023 में घोषित किए गए और कहा गया कि 3 लाख 58 हजार परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। लेकिन परीक्षा पास होने के बावजूद चार गुना की शर्तानुसर कई नौजवानों को मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया गया , हाई कोर्ट में जब इसका मुद्दा उठता है तो सरकार कोई भी पक्का आंकड़ा पेश नहीं कर पाती। आंकड़ों में हर बार बदलाव देखने को मिलता है। एक भी सही आंकड़ा HSSC पेश नहीं कर पाई। जिसके बाद ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा के लिए जब पोर्टल खोला गया तो उसमें भी काफी खामियां देखने को मिली और उसका इल्ज़ाम भी HSSC ने बच्चों पर ही डाल दिया। जिसकी वजह से कई युवाओं के फॉर्म रिजेक्ट भी हो गए। अब जिन परीक्षार्थियों ने CET क्वालीफाई किया था उन सभी ने फॉर्म भर दिए और जून- जुलाई में परीक्षा होनी थी। इसके बाद जैसे ही परीक्षा की तारीख नजदीक आई कई बार परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी किया गया । अंत में 5-6 अगस्त को ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा के लिए चुना गया। लेकिन 4 अगस्त को ही एक बड़ा विवाद सामने आया जिसमें पता चला कि बिना वेरिफिकेशन के ही कई परीक्षार्थियों को परीक्षा में बुलाया गया है। हाई कोर्ट ने मामले पर खुद संज्ञान लिया और परीक्षा पर स्टे लगा दिया। कोर्ट ने कहा- जब तक स्टे नहीं हटता परीक्षा की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके बाद से कोर्ट में यह मामला चल रहा है सितंबर बीतता है , अक्टूबर में भी कोर्ट की तारीख लगती है लेकिन हाई कोर्ट ने जो आदेश दिए थे कि परीक्षा के रिजल्ट चेक कर HSSC दोबारा रिवाइज रिजल्ट निकाले लेकिन इस पर HSSC द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करी गयी , जिसकी वजह से मामला यूं ही पिछले 4 साल से लटका हुआ है।

 अब तो हालात ऐसे है कि हरियाणा का नौजवान मौजूदा सरकार से रोज़गार की उम्मीद छोड़ कर प्रदेश में नई सरकार की बाट देख रहा है। 

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिवर का अयोजन

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 17 अक्टूबर :

आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ सैक्टर 44 शहीद ऊधम सिंह भवन में एक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, वालंटियर, पदाधिकारी, शामिल रहें और शिवर को सफल बनाने के लिए दिल जान से लगे रहें, इस शिवर में पीजीआई, सैक्टर 16, मैक्स अस्पताल की टीम शमिल रही, वार्ड नं 16 से पार्षद पूनम संदीप कुमार की मौजूदगी में महिलाएं भी बड़ चढ़ कर शमिल रही, खबर लिखे जानें तक 300 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका था, आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पूर्व सहप्रभारी परदीप छाबड़ा , नव निर्वाचित सह परभारी डॉक्टर सन्नी आहुवालिया ,  पार्षद जसविंदर कौर, पार्षद कुलदीप ढिलोड, पार्षद राम चंद्र यादव, नेहा मुसावत, प्रेमलता, सभी पार्षद उपस्थित रहें और अन्य नेताओं ने आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स का हौसला बढ़ाया,वूमेन ऑफ पावर की राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे ।

गु्रप डी सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतू किए जाएं पुख्ता प्रबंध : डीसी प्रशांत पंवार

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 17अक्टूबर :

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा 21 एवं 22 अक्तूबर को ग्रुप डी हेतू कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी) परीक्षा -2023 का आयोजन किया जाएगा। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं।  परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला में बनाए गए 51 केंद्रों में 74 हजार 880 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

          डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईटी परीक्षा की तैयारी हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सीईटी परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 अक्तूबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन ग्रुप डी की कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी)  परीक्षा -2023  का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस लिखित परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु अनेक कदम उठाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी तथा बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में लाईटिंग की समूचित व्यवस्था की जाए।

          उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर व समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचे ताकि परीक्षा समय होने से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच, बायोमैट्रिक उपस्थिति के उपरांत निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे।        इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपासना, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीईओ जिप अश्वनी मलिक, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, कार्यकारी अभियंता आरके नैन, वरूण कंसल, प्रवीण थरेजा आदि मौजूद रहे।

शास्त्री मार्किट चुनाव में करारी हार से AAP के जनाधार की पोल खुली : भीमसेन अग्रवाल

10 दिन में दो बार जीते मुकेश गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

आआपा( आम आदमी पार्टी) पार्षद दमनप्रीत सिंह, जो शास्त्री मार्किट के ही सदस्य हैं, ने 2021 में तत्कालीन भाजपाई मेयर रविकांत शर्मा को नगर निगम चुनावों में हरा कर सनसनी फैला दी थी, परंतु अब शास्त्री मार्किट के प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में दमनप्रीत के पिता अरविंदर सिंह हैप्पी की करारी हार से आआपा के जनाधार की पोल खुल गई है। ये कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल का।

उन्होंने कहा कि अब चण्डीगढ़ की जनता को भी आम आदमी पार्टी के असली चेहरे का पता लगने लग गया है। दिल्ली में इस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं व जेलों में बंद हैं। भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि मेयर चुनाव व लोकसभा चुनावों से पूर्व आप पार्टी को लगे झटके से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। 

उल्लेखनीय है कि आज शास्त्री मार्किट, सेक्टर 22 के प्रधान पद के द्विवार्षिक चुनाव में हैप्पी के खिलाफ पूर्व भाजपाई मुकेश गोयल ने एकतरफा जीत हासिल की है। हालांकि मुकेश गोयल पिछले नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 22 से भाजपा से बागी होकर चुनाव लडा था। इस मार्किट के चुनाव में संजय टंडन के ग्रुप ने मुकेश गोयल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ था।

आज की जीत के बाद मुकेश गोयल की भाजपा में वापसी की चर्चा भी हो रही है। इस बाबत नए पार्टी प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा पर सबकी नजरें हैं।

यहां ये भी गौरतलब है कि सितम्बर 2021 में हुए मार्किट के चुनाव में हैप्पी के भाई जसविंदर नागपाल, जो इससे पिछली टर्म में भी प्रधान रहे थे, ने मुकेश गोयल को कड़े मुकाबले में तीन वोटों से हराया था। उसके तीन महीने बाद हुए निगम चुनावों में जसविंदर नागपाल के भतीजे दमनप्रीत सिंह ने सिटिंग मेयर रविकांत शर्मा को हरा कर सबको चौंका दिया था।

गोयल पहले सर्वसम्मति से प्रधान बने, और अब बाकायदा वोटों के बहुमत से

एक समझौते के तहत मुकेश गोयल को लगभग दस दिन पूर्व एक वर्ष के लिए सर्वसम्मति से मार्किट का प्रधान चुना गया था, परन्तु बाद में दूसरे पक्ष ने उनके  भाजपा परस्त होने पर आपत्ति जता दी, जिस पर मतदान कराना पड़ा।  

भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा डांडिया उत्सव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 16 अक्टूबर :

समाज सेवक फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित डांडिया उत्सव में आज श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बलटाना के हनुमान मंदिर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड नंबर 26 से पार्षद नवजोत सिंह ने जोत प्रज्वलित कर माता का आशीर्वाद लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक उत्सव आपसी सामंजस्य और भाईचारे का प्रतीक है ।हम सब को चाहिए कि हम अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें और माता रानी हम सब पर कृपा करें की एकता और सौहाद्र का माहौल बना रहे । इस अवसर पर पूजा अरोडा जोकि फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं ने कहा कि फाऊंडेशन प्रयासरत है की समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाई जाए। बेटियों को उच्च शिक्षित करने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।

पीयू जोनल  यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के दौरान शनिवार का मुख्य आकर्षण बना मेंहदी प्रतियोगिता

मेंहदी प्रतियोगिता में सानिया ने मारी बाज़ी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 अक्टूबर :

पीयू जोनल  यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के अंतर्गत सेक्टर 26 स्थित खालसा कॉलेज में शनिवार को भी अनेक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केंद्र मेंहदी प्रतियोगिता रहा । 

मेंहदी प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया । सबने एक से बढ़कर एक मनमोहक मेंहदी लगाई । इस प्रतियोगिता में सानिया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया