Saturday, December 7

आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदा बालिका को मिलवाया उसके परिवार से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला मे गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का कार्य रही है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना सेक्टर 5 थाना प्रभारी रुपेश चौधरी के नेतृत्व उसकी टीम मेम्बर उप.नि. सतीश कुमार नें घर से पिछडी बालिका को उसके परिवार से मिलवाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान दी है

उप निरिक्षक सतीश कुमार नें बताया कि 17.11.2023 को बालिका के परिजन नें बालिक उम्र 16 की गुम होनें पर शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसकी शिकायत पर भा.द.स.की धारा 365 के तहत मामला दर्ज करके  छानबीन शुरु कर दी । पुलिस की आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत छानबीन करते हुए आज 28.11.2023 को बालिका को सही सलामत उसके परिजन के हवाले किया गया । उप.नि. नें बताया कि जिला में पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईन अभियान चलाया हुआ है जिसका मकसद घर से बिछडो को उनके परिवार से मिलवाकर उनके चेहरो पर मुस्कान लाना है जिस अभियान के तहत उसकी टीम थाना सेक्टर 15 से करीब 10 गुमशुदा बच्चो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवा चुकी है और इसके अलावा भी अन्य थाना में आप्रेशन स्माईन की टीम भी गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा व्यवस्को को उनके परिवार जन से मिलवा रही है ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध शराब का धंधा करनें के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जून उर्फ खुड्डा पुत्र शेर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब 44 देसी क्वार्टर बरामद करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के उल्लघना करनें पर मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरप्तार किया गया ।