वाल दिवस के अवसर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से  अंबाला शहर में एक चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जानवी, दिव्या, जय, कृष, परी, पार्थ, अगम, मन्नत, दिपांषु मनमीत सहित बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने चाचा नेहरू के बारे बच्चों को बताया और वाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

नशा तस्करों व अपराधियों के विरुद्ध छेड़े जोरदार अभियान पर विश्व हिन्दू तख्त ने एसपी जशनदीप रंधावा को किया सम्मानित  

  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जशनदीप रंधावा हैं टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस, अपराधियों व नशा तस्करों को समाज से उखाड़ फैकने के लिए अम्बाला की जनता को एसपी पर गर्व 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस का खिताब दिया और उन्हें दोशाला पहनाकर सम्मानित किया और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा तस्करों ,अपराधियो व गैंगस्टरों के विरुद्ध जोरदार व शानदार मुहिम छेड़ने वाले एसपी जशनदीप सिंह रंधावा पर अम्बाला जिला की जनता को गर्व है और ऐसे अधिकारी ही आम जनता को जस्टिस दे सकते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह अंबाला में एसपी के रूप में जशनदीप सिंह रंधावा की तैनाती के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से साधुवाद देते हैं क्योंकि जब से हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज बने तब से पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों सहित गैंगस्टरों पर आसमानी बिजली की तरह गिरती है और अपरधियों, नशा तस्करों में पुलिस का तो भय है ही बल्कि गृह मंत्री उन्हें सपने भी नजर आते हैं क्योंकि अब हरियाणा पुलिस भी बाबा अनिल विज का बुलडोजर नशा तस्करों व गैंगस्टरों पर चला रही है। 

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को साधुवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस आम जनमानस को जस्टिस दे रही है और अंबाला पुलिस एसपी जशनदीप रंधावा के नेतृत्व में जनता का सुरक्षा कवच बन चुकी है। शांडिल्य ने कहा यदि हरियाणा के तमाम एसपी जशनदीप सिंह रंधावा बन जाएं तो अपराध व नशा तस्कर टिकट पर भी देखने को नही मिलेंगे।

दीपावली के उपलक्ष्य पर सरकारी अस्पताल के पास मनीमाजरा में लगाया लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दीपावली के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा सरकारी अस्पताल के पास मनीमाजरा बस स्टैन्ड पर लंगर लगाया गया। यह लंगर विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी समाजसेवी अमित कवात्रा व किरण कवात्रा ने अपनी बेटी दिवंगत पल्लवी कवात्रा की याद में लगवाया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। दूसरों की सेवा एवं सहायता से संतोष, सुख व वैभव की प्राप्ति होती है। लंगर वितरण कर कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान है।

इस लंगर वितरण में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रणधीर सिंह, सत्य भूषण खुराना व विकास कुमार ने सहयोग किया।

पंचांग, 09 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 नवम्बर 2023 :

विशेश :  आज रमा एकादशी व्रत है। एवं गोवत्स द्वादशी तथा कौमुदि महोत्सव प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी प्रातः 10.42 तक 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि काल 09.57 तक है, 

योगः वैधृति सांय काल  04.48 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, सूर्यास्तः 05.26 बजे।

जीजीएमएसएससी-20 में ग्रीन दिवाली महोत्सव का रुबी गुप्ता ने किया उद्घाटन

  • प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है : रुबी गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20-बी में ग्रीन दीवाली यानी प्रदूषण मुक्त दिवाली महोत्सव का शुभारंभ चण्डीगढ़ वॉयस ऑफ वूमेन की अध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी ने बताया कि बच्चों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में मनोरंजन के साथ प्रेरणा देने हेतु हरी दिवाली की मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गई है ताकि भविष्य में बच्चे इससे प्रेरणा लेकर पटाखे आदि छोड़कर इसी प्रकार की ग्रीन दिवाली मनाने की तरफ प्रेरित हों। इस महोत्सव में बच्चों ने लगभग दो दर्जन से अधिक अपनी झांकियां स्टॉल लगाकर प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि रूबी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। पटाखे छोड़ने या बम फोड़ने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है तथा साथ ही पटाखे-बम फोड़ने से कई बार लोग घायल हो जाते हैं। इस प्रकार बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करना समाज व देश के लिए सराहनीय कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी, मोनिका, कमलजीत, सुनीता देवी व प्रवीण के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों का और स्टाफ का विशेष योगदान रहा। हरी दिवाली में स्टॉल कम्पीटीशन में दिए स्टॉल में प्रथम सान्या, इकरा, अमनप्रीत, रंगोली स्टॉल में शीजा, कीर्ति, राबिया प्रथम  रही हैं।  

हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्र

  • मुख्यमंत्री ने हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का किया शुभारंभ, हरियाणा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 नवम्बर  :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूरी दुनिया के लोग सर्च करके घुमने आते है। जहां-जहां टूरिज्म बढ़ा है वहां के इलाके की प्रगति हुई है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हरियाणा में भी पर्यटन के नाते लोगों का रुझान बढ़े, इसके लिए आज हथिनी कुंड बैराज पर वाटर राइडिंग व यमुना में वोटिंग की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज पर पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों के क्षेत्र में करीब 10 हजार एकड़ मे जंगल सफारी प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसकी शीघ्र शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। आज के युवा का साहसिक खेलों की ओर रुझान ज्यादा है। पर्यटन के नाते हरियाणा में बहुत से क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। पर्यटन के नाते कलेसर से कालका तक पहाड़ी के नीचे-नीचे बहुत सी संभावना है, जैसे कि पैदल ट्रैकिंग,साइकिल ट्रैकिंग व मोटरसाइकिल इत्यादि के माध्यम से विभिन्न स्थानों जैसे आदि बद्री, लोहगढ़, त्रिलोकपुर देवी का मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजन के स्थान भी पहाड़ी के साथ पड़ते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजेवाला हैड पहले छोटा था। उसके बाद हथिनी कुंड बैराज बनाया गया, परन्तु पानी की अधिकता के कारण कलेसर में 50 मीटर ऊंचा डैम बनाया जाएगा। इस डैम से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 4 प्रदेशों का मिलन बिन्दु हैं। यहां पर पर्यटन की संभावना होगी और चारों प्रदेशों में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। हम इसके माध्यम से बिजली भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, दिल्ली को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पर्यटन के हिसाब से हथिनी कुंड क्षेत्र बहुत ही सुंदर स्थान है, प्राकृतिक दृष्टि से लोग यहां पर आते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर रखा गया है। टिकर ताल की तर्ज पर हथिनी कुंड में भी यह संभावना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पर भी खोज हो रही परन्तु सबसे ज्यादा हैप्पीनेस पर्यटन में है। कई देश ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्धारित है।

मुख्यमंत्री ने हथिनी कुंड के कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के साथ जनसंवाद किया। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला, पेहवा कुरुक्षेत्र, लाडवा के रास्ते यमुनानगर तक चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बात चल रही है, यदि 6 महीने तक ऑथोरिटी इस सडक़ को नहीं बनाती तो अगले 6 महीने में राज्य सरकार स्टेट हाईवे बनाएगी।

इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, अंबाला मण्डल की आयुक्त रेणू फूलिया, जिला पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, मेयर मदन चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेता निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की : रमेश चन्द्र

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–07 नवम्बर  :

चंडीगढ़-चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी सिर्फ नाम की रमेश चन्द्र  स्मार्ट सिटी जहां पर भाजपा के पार्षद हैं वहीं पर हो रहा है काम बाकी एरिया में है बुरा हाल आप वार्ड नंबर 14 और 15 में ही फर्क देख लीजिए धनास गांव में गली-गली में फुटपाथ सड़के भी दोबारा से रिपेयर और भी बहुत सारे काम चल रहे हैं आप वार्ड नंबर 15 को लीजिए जिस कॉलोनी में साफ सफाई का काम भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है थाने के पास वाली रोड पर आर सी, 2 स्कूल को जाती हुई रास्ता पर आपको कचरा ही कचरा नजर आएगा यहां तक की अब से कई साल पुराने पार्क पास हुए हुए अभी तक पूरी तरीके से तैयार नहीं है बाउंड्री करके अनाप-शनाप घास लगाकर छोड़े जा रहे हैं आर सी सी दो के सामने वाला पार्क सबसे पहले तैयार हो रहा था पर अभी तक उसका नंबर नहीं लगा है थाने के बैक साइड वाला एरिया स्कूल के सामने ट्यूबवेल के पास कोने पर बहुत बुरा हाल है चंडीगढ़ में ही वाड़ऀ के हिसाब से पक्षपात किया जा रहा है धनास चार मंजिली में पैसा तो बहुत पास हुआ है पर कहीं पर सही से अभी तक लगा नहीं है प्रशासन को जागना चाहिए और धनास में जितना पैसा पास हुआ है उसे हिसाब से कार्य को देखकर करवाना चाहिए यह जनता का पैसा है जनता के कार्यों में लगना चाहिए और सही जगह पर सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए नहीं तो जनता को बहुत दुखता है चंडीगढ़ में किसी भी वार्ड में पक्षपात नहीं होना चाहिए मैं कहूंगा जो हमारे सीनियर ऑफिसर्स हैं उन्हें भी शहर में हर जगह पर जाकर के इसको सुनिश्चित करना चाहिए की किस जगह क्या काम हो रहा है सिर्फ कागजों में ना देखा जाए आपसे विनती करना चाहूंगा सभी , ऑफिसर साइबानो से कि अगर पैसा पास हुआ है तो उसका दुरुपयोग ना हो सही से लगे ताकि जनता और लगाने वाले दोनों ही खुश रहें नहीं तो इसका विरोध करना जनता की मजबूरी है | 

Police Files, Panchkula – 06 November, 2023

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें महिला आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. भीम सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान सुखप्रीत कौर उर्फ सुखी पत्नी राज कुमार वासी गांव बडियाल जिला कपूरथला पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कल 05.11.2023 को नशे की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र में मौजूद थे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त महिला आरोपी सुखप्रीत जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन का तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें प्रीत नगर कालका से उपरोक्त महिला को अवैध नशीला पदार्थ 10.87 ग्राम हेरोइन के काबू किया । पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें महिला आरोपी के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हुक्का चलानें पर मामला दर्ज, 4 सहायक सचालंक गिरफ्तार, 3 हुक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में देर रात्रि को अवैध हुक्का चलानें वालें सचालकों के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके 4 सहायक सचालकों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव वासी सेक्टर 18 पंचकूला, शिकन्दर कुमार पुत्र बिंदशेवरी रविदास वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 16 चण्डीगढ, गौरव पुत्र जगदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा अरविंद ठाकूर पुत्र अशोक कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05.11.2023 की देर रात्रि को पुलिस की स्पेशल टीम सेक्टर 5 पंचकूला में मौजूद थी । जो पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर मोब सोप न. 1 हाई फाइव में रेड की गई । जो मौका पर उपरोक्त व्यक्ति अतुल कुमार यादव शिकन्दर कुमार गोरव अरविन्द ठाकुर मौजूद मिलें और मौका से 3 हुक्के जलते हुए तथा 39 हुक्का पाईप बरामद किए गये । पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला में हुक्का चलानें पर प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की हुई है जो कानून की उल्लंघना करनें पर पुलिस नें थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 188,269, 270 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त 4 सचालको को गिरफ्तार किया गया ।

बिछडों को परिवार से मिलवानें के लिए पुलिस की टीमें गठित, एनजीओं के साथ मिलकर करेंगी कार्य

  • आप्रेशन स्माईल माह में अब तक 10 बच्चो को उनके परिवार से मिलवा चुकी है इसी अभियान के तहत लगातार पुलिस की टीमें कार्य कर रही है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में जिला में नोडल अधिकारी सहित थाना स्तर पर टीमें गठित की गई । जिन टीमों के द्वारा पंचकूला क्षेत्र से परिवार से बिछडे हुए बच्चों, महिलाएं, पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवानें काम करेंगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें एनजीओं के साथ मिलकर परिवार से बिछडो को मिलवानें के साथ साथ पुलिस की टीमें मार्किट, फैक्टरी इत्यादि में निगरानी की जायेगी । क्योकि बालक और बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, फैक्टरी मालिक द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो किसी भी प्रतिष्ठान में मजदूर के रूप में काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती । इस कानून की उल्लंघना करनें पर तुरन्त मामला दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पुलिस की टीमें बंधुआ मजदूरी करवानें के खिलाफ कार्यवाही करेगी, इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडको, मार्किट इत्यादि में भीख मगँवानें वालें अनाथ बच्चो को चिल्ड्रन होम में पुर्नवाश करेगी ताकि बच्चे पढाई करके अपनें जीवन में कुछ काबिल बन सके । इसके अलावा मार्किट, सडको इत्यादि पर भीख मांगनें वालें बच्चो को पुर्नवाश करेंगी और भीख मँगवानें वालों के कानूनी कार्रवाई करेंगी इसी अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें  01 नवम्बर से अब तक परिवार से बिछडे 10 बच्चो, 03 व्यस्क, को उनके परिवार से मिलवा चुकी है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि घर कोई सदस्य अगर कोई गुम हो जाता है तो सारे परिवार की खुशीया छीन जाती है और अगर वह सदस्य उस परिवार को फिर से मिल जाता है तो परिवार सारे जंहा की खुशीया उनके झोली में मिल गई है और इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी स्तर पर कार्य करके पिछले वर्ष से गुम हुए को डाटा निकालकर उनके परिवार के साथ मिलवायेगी ।

इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मीटिंग में जिला पंचकूला के आप्रेशन स्माईल के नोडल अधिकारी एसीपी आर्यन चौधरी, डिस्ट्रीक सोशल वेलफेयर आफिसर दीपक कुमार,  एडिशनल लेबर कमिश्रर की तरफ से श्री किरण वर्मा, नरेश कुमार एएसआर, श्रीमति सीनम वन स्टाप सेंटर, एनजीओ जडो से जुडे से श्री विकास नागपाल, श्रीमति रेणु चावला, तथा पुलिस टीम मेम्बर उप.नि. यादविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही सत्यावान,  उप.नि. सुरजीत कुमार, उप.नि. सतीश कुमार, उप.नि. यशपाल सिंह, स.उप.नि निर्दोष, महिला मुख्य सिपाही सुखजीन्द्र कौर, महिला मुख्य सिपाही अनिता बराड, , महिला मुख्य सिपाही राखी तथा महिला सिपाही रेणु देवी मौजूद रहे ।

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्डू-टू-बी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

इग्नाइटः इम्पावरिंग इनोवेशन एंड लीडरशीप फॉर थराईविंग स्टार्ट-अपस् रहा थीम देश-विदेश से लगभग 500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–04 नवम्बर  :

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से आईसीएसएसआर के सहयोग से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी थीम इग्नाइटः इम्पावरिंग इनोवेशन एंड लीडरशीप फॉर थराईविंग स्टार्ट-अपस् रहा। इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ अतुल खोसला, वाइस चांसलर शूलिनी यूनिवर्सिटी, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर डॉ जस्टिन पॉल, एडिटर इन चीफ इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कन्जयूमर स्टडीज, विले पब्लिकेशन और पैनेल स्पीकर प्रोफेसर कोकिल जैन डीन रिसर्च एफआईआईबी, प्रोफेसर डॉ अमित सेठ डायरेक्टर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टियूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, प्रोफेसर डॉ संदीप ग्रोवर, संतोष वेंकटेश्वर के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्ढे, प्रो. चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) एम. के. सोनी तथा रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान और डॉ स्मृति महाजन द्वारा की गई। इस कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पिचेश्वर गड्ढे ने कहा कि आज के समय में रिसर्च का महत्त्व हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। जरूरत है कि इस दिशा में होने वाले प्रयास समाजोपयोगी व उससे संबंधित समस्याओं के निदान पर केंद्रित हों। इसके पश्चात कांफ्रेंस की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ जस्टिन पॉल ने विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और उसके व्यावहारिक प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। दो दिवसीय सम्मेलन बहुत ही उल्लासपूर्ण रहा और समापन समारोह में प्रोफेसर एम एन हुडा, डायरेक्टर, भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पयूटर एप्लिकेशन एंड मैनेजमेंट और प्रो डॉ अनिल सरीन पोस्ट डॉक्टरेट डीलिट मैनेजमेंट, पीजीडीबीएम, आईएमआई मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 120 शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन दी गई। इसमें लगभग 500 विषय विशेषज्ञों एवं शोर्धार्थियों ने भाग लिया। समापन सत्र में श्रेष्ठ पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार अंकिता गुलाटी रिसर्च स्कोलर और युक्ता को, नीतिशास्त्र, अस्सिटेंट प्रोफेसर और अंकित को दूसरा और विमल को तीसरा पुरस्कार मिला।
अंत में डीन अकेडमिक प्रोफेसर डॉ सीमा बुशरा ने देश विदेश से पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कॉन्फ्रेंस के मुख्य समन्वयक एवं विभिन्न समिति समन्वयकों एवं उनके सहयोगियों को कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। 

पेपर लीक होना एक घातक बीमारी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

राजस्थान के लक्षणगढ से आई छात्राओं को  संबोधित   करते हुए कहा  ‘पेपर लीक होना एक घातक बीमारी’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 03 नवम्बर  :

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि उपराष्ट्रपति ने आज संसद भवन में राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से आई छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान हाल ही में हुई पेपर लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि पेपर लीक और चीटिंग बहुत घातक बीमारी है। जो भी पेपर लीक में सहयोग करते हैं, पेपर लीक से आर्थिक लाभ कमाते हैं, पेपर को बेचकर पैसा कमाते हैं, वह सबसे पहले आपकी योग्यता पर कुठाराघात करते हैं, वह आपकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, वह आपकी कड़ी मेहनत पर पानी फेर देते हैं, ऐसा किसी व्यवस्था में नहीं होना चाहिए।श्री धनखड़ ने कहा हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे और बच्चियां समानता का अधिकार लें, प्रतियोगिता करें, योग्यता के आधार पर उनको स्थान मिले, और ज्यों ही किसी के हाथ में पेपर आ गया वह उनसे आगे निकल जाएगा जिन्होंने अपना खून पसीना एक कर कड़ी मेहनत कर कक्षाओं में उपस्थित होकर, गुरुजनों से ज्ञान लेकर, पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी है। और एक वह है जिसको पेपर मिल गया वह उसी के हिसाब से तैयारी करके गया गया और वह आगे निकल जाएगा।उपराष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा यह बहुत बड़ी बीमारी है, इस बीमारी का अंत होना बहुत जरूरी है यह हमारी प्रतिभा जो बच्चे बच्चियों में है उसे पर एक तरीके से डाका है। और जो लोग इस घिनौनी हरकत में पड़ते हैं – पैसे के लाभ के लिए – वह समाज की व्यवस्था पर डकैती डालते हैं। वह प्रतिभा पर कुठाराघात करते हैं, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। और जो भी ऐसा दुष्कर्म करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, उन्हें कानून और समाज दोनों से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।नई संसद भवन का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा यह शानदार भवन जो आपने अभी देखा है यह सिर्फ ढाई साल में बन कर तैयार हुआ है। आज आपने दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत को आज देखा है, दुनिया में इससे बड़ी पंचायत कहीं नहीं है और यह पंचायत कुछ महीने पहले इतिहास की साक्षी बनी है। इसी पंचायत ने 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन लोकसभा में और 21 सितंबर को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पास किया है। यह बहुत बड़ा डेवलपमेंट है यह आने वाले कई दशकों तक भारत मां का मान बढ़ाएगा।महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा अब कोई चाहे या ना चाहे हर असेंबली में और पार्लियामेंट की लोकसभा में एक तिहाई महिलाएं होंगी, 33% महिलाएं निश्चित रूप से हर विधान सभा और लोकसभा में रहेगी। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने बेटियों की प्रशंसा करते हुए कहा आज बेटियां उन बुलंदियों पर पहुंच गई हैं जहां कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी वह सिर्फ पायलट ही नहीं बनी है वह फाइटर प्लेन उड़ती हैं सेवा क्षेत्र में महिलाओं को बेटियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा आज पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है। आपको यह जानना जरूरी है आज भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आपको इसमें योगदान करना चाहिए। आप सभी लोग ऐसे कालखंड में जी रहे हैं जब भारत बुलंदियों को छू रहा है, यह बहुत गौरव की बात है। हमें भारत और भारतीयता पर गर्व करना चाहिए।छात्राओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि ज्ञान अर्जन का माध्यम सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं है, ज्ञान अर्जन के कई आयाम हैं खेल, भ्रमण, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि भी ज्ञान अर्जन के माध्यम हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कभी भी तनाव नहीं लें। तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करें और जीवन में जो भी करें उसमें संतोष खोजें, और जिसमें संतोष मिले वही करें।ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति ने मोदी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान वहां के छात्र-छात्राओं को नई संसद भवन के भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था। इसी संदर्भ में आज मोदी विश्वविद्यालय के छात्रों ने भारतीय संसद भवन के नए भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। छात्रों ने नए संसद भवन के भ्रमण के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया।नए भवन की भव्य इमारत को देखकर छात्र-छात्राएं अभीभूत हो गए। अत्याधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लोकाचारों से ओतप्रोत संसद  के नए भवन को देखकर छात्र-छात्राएं मंत्र मुग्ध हो गए।इस अवसर पर राज्य सभा सचिवालय के महासचिव श्री पीसी मोदी, राज्य सभा के सचिव, रजित पुनहानी, अपर सचिव, वंदना कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।