कांवड़ियों की आपसी लड़ाई में एक की मौत

काँवड़ यात्रा का प्र्तीकात्मक चित्र

अजय कुमार

बहादुरगढ़

गांव आसोदा से हरिद्वार कावड़ लेने गए जत्थे मैं शामिल दो युवकों का आपस में शामली के पास विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक कावड़िया ने दूसरे कावड़िया को बोतल मार कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान गांव आसोदा निवासी परमजीत के रूप में हुई है

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away after a prolong illness at 5:15 pm in New Delhi. She was 61. Born on 2nd January 1957 to Sh. Manmohan Singh and Smt. Amrit Kaur and later was adopted by Sh. Gurumukh Singh and Mrs Madan Kaur ji.

She got her education at convent of Christian and Mary Mussoorie As a better half of Baba Hardev Singh she supported him in prachar and welfare in india and abroad.

She was the 5th Saduru of nirankari mission

She is survived by three daughters. Samta, Renuka and Sudeeksha

Sadguru Sudiksha ji is the 6th head of Nirankari Mission

The body of Mata ji will be plaed for last ‘darshans’ in Samagam ground no. 8 till 7th of August, 2018, the cremation will be held at Nigam Bodh Ghat on 8th August at 12 noon in electrical crematorium. The mission sources told.

The Shradhaanjli samaroh will take place in samagam ground the same day at 2:00 pm

कुछ लोग असम बंगाल को धर्मशाला बनान चाहते हैं: शर्मा


भारत धर्मशाला नहीं है

2022 तक सरकार किसानों की आय दोगुना करने को प्रतिबद्ध


चण्डीगढ़, 4 अगस्त –

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए फसलों के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत का मुनाफा निर्धारित कर दिया है। श्री शर्मा आज रोहतक में तिलियार पर्यटन केंद्र पर एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशकों के बाद देश में एक ऐसी सरकार आई है जिसने किसानों के कल्याण के लिए धरातल पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने न केवल किसानों की फसलों के दाम बढ़ाये है बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करके किसानों को जोखिम मुक्त बना दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान जब किसान की सरसों की फसल मंडियों में आई थी तो तत्कालीन सरकार ने तेल का आयात बंद कर दिया था और किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। हरियाणा का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में किसानों की फसलों के पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने अब तक का सर्वाधिक राशि का मुआवजा दिया था।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का चार वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और इन चार वर्षों में देश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करके अभूतपूर्व कार्य किये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पलवल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मुंदडी कैथल में महर्षि बाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित लखीमीचंद के नाम से सोनीपत में कला विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 22 महाविद्यालय बनाये है और हर 20 किलोमीटर के दायरें में महिला महाविद्यालय स्थापित है।

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल को धर्मशाला बनाना चाहते है। लेकिन भाजपा की सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा

71st Independence Day all alert

Sareeka Tewari

Chandigarh Police is all ready for the secure and joyful 71st Independence Day. Police has launched the security check drive throughout the city. All busy places ISBT 43, Bus stand sector 17, Plaza sector 17 Railway Station, Malls etc. are being checked with the help of ladies police force, dog squad and bomb squad.

 

Photo by Rakesh Shah 1/14

 

Photo by Rakesh Shah 2/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 3/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 4/14

 

Photo by Rakesh Shah 5/14

 

Photo by Rakesh Shah 6/14

 

Photo by Rakesh Shah 7/14

 

Photo by Rakesh Shah 8/14

 

Photo by Rakesh Shah 9/14

 

Photo by Rakesh Shah 10/14

 

Photo by Rakesh Shah 11/14

 

Photo by Rakesh Shah 12/14

 

Photo by Rakesh Shah 13/14

 

Photo by Rakesh Shah 14/14

Cops are checking the luggage of the passengers, vendors, baggage to avoid any unpleasant happening before or at the time of Independence Day celebrations.

Inspector General of police appreciated the people of chandigarh for their cooperative and appealed public to be calm and more cooperative .

Photos by
Rakesh Shah

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार

अजय कुमार

पंचकुला, 4 अगस्त

पंचकूला SIT टीम की बड़ी कामयाबी।

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार।

SIT हेड ACP आदर्शदीप की टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

50 हज़ार रुपये का ईनामी दंगा आरोपी है गुलाब सिंह।

पंजाब के जीरकपुर से दंगा आरोपी गुलाब सिंह को किया गया है गिरफ्तार।

25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में FIR 345 के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी गुलाब सिंह सिरसा डेरे की कोर कमेटी में है शामिल।

पंचकूला पुलिस आरोपी गुलाब सिंह को आज करेगी पंचकूला कोर्ट में पेश।

पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है बाबा का करीबी गुलाब सिंह शामिल।

पंचकूला पुलिस की आरोपी गुलाब सिंह की अधिकतम रिमांड लेने की तैयारी।

पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से मिल सकती हैं अहम जानकारियाँ।

आरोपी की रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे

Jubiliant Sarthak SchoolWins the title of Panchkula Distt. Zonal Level Inter School Volleyball Girls

 

Panchkula:

Jubiliant Sarthak School,Panchkula (Girls Under-17 Under-14 Volleyball teams) Wins the title of Panchkula Distt. Zonal Level Inter School Volleyball Girls under-17 & Under-14 Inter School tournament organised by Education Deptt.Panchkula here today.According to Sports teachers Sh.Om Parkash & Mrs.Veena the Sarthak School,Panchkula winning boths Girls under-14 & Girls under-17 Volleyball teams shall represented Panchkula distt.Volleyball under-17 & under-14 in State level tournament organised by Haryana Education Deptt.According to Sh.Om Parkash & Mrs.Veena Sports Teacher the Sarthak School,Panchkula beat Jainendra Public school ,Panchkula in under-14 Girls Final & in under-17 Sarthak School ,Panchkula beat Bhawan Vidalya Public ,School, Panchkula in Final match.Total 6 teams of Panchkula distt in boths Girls under-17 & Under-14 (Sarthak School,Jainendra Gurukul, Bhawan Vidyalya,Manav Mangal ,Little Flower & DAV School Participated in this Panchkula distt. Zonal level Girls vollyball tournament organised by Panchkula Education ,Deptt.under the aegis of Haryana Education deptt.

स्थानीय निवासी सहित 8 लोगों के पोलिथीन के लिए चालान काटे

चंडीगढ़: नगर निगम, चंडीगढ़ की टीम ने सेक्टर-40 की अपनी मंडी में आज शाम को एंटी प्लास्टिक ड्राइव चला कर कुल 8 चालान किये। इनमें से एक स्थानीय सेक्टर का निवासी और 7 दुकानदार शामिल हैं।सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह ड्राइव आज प्लास्टिक बैग लेने वाले ग्राहकों के विरुद्ध चलाया गया था और आम लोगों को इसके उपयोग नहीं करने के लिए जागरुक करना था।

इस दौरान स्थानीय सेक्टर-40 निवासी एक ग्राहक ने एमसी टीम के एक इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई कर दी और वहां से भाग निकला बाद में इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गयी।इसके बाद वहां के दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गयी। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़क जाम करा दिया। पीसीआर बुलाने पर जाम कटवाया गया।

प्लास्टिक के बैग इधर-उधर फेंकते हुए दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। उनसे केवल 2-3 किलो प्लास्टिक के थैले ही बरामद हो सके। बता दें कि आज के इस अभियान में निगम :कमिश्नर नहीं थे। इसे निगम की एसडीओ कवलीन लोक संपर्क विभाग के सहायक अधिकारी संजीव कुमार और कुछ इंस्पेक्टरों ने संचालित किया। इस दौरान प्रति कार्य 5-5 हजार प्रतिकार्य के चालान काटे गये। इस प्रकार इस अभियान में कुल 40 हजार के चालान काटे गये।

अवैध पार्किंग के विरुद्ध ड्राइव

चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर-17 एवं 34 में अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कुल 115 वाहनों के चालान किये। इनमें 63 कारें एवं 52 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले विंग के इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि कारों के 1500 रुपये प्रति कार एवं मोटरसाइकिलों के लिए प्रति बाइक 700 रुपये के जुर्माने भी किये गये।

इस प्रकार 1,31 हजार की कमाई कर निगम के राजस्व में जमा किया। बता दें कि फंड क्रंच से जूझ रहे नगर निगम के लिए ऐसे अतिरिक्त फंड के बड़े लाभ हैं। निगम में पैसों की कमी के चलते विकास के सभी प्रकार के कार्य भी बंद पड़े हैं। इसके अलावा नगर प्रशासन ने भी एमसी के खुद अपने फंड जेनरेट करने के लिए कहा है। ऐसे में महीने में कई लाख की कमाई निगम ऐसे अभियान चला कर कर रहा है। एक वर्ष की करोड़ों की कमाई है। निगम कमिश्रर इसके लिए विशेष कानून बनाकर इसे क्रियान्वित करा रहे हैं।

प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली एबीवीपी के लंबे संघर्ष की जीत: सुनील भारद्वाज

चित्र: राकेश शाह


छात्र संघ चुनाव व अनय शैक्षणिक मुद्दों को लेकर 31 जुलाई से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधि मण्डल  इसी वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने व कालेजों में 20% सीटें बढ़ाने पर बनी सहमति


प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षों के कड़े संघर्ष की जीत है। देश प्रदेश में एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति स ऊपर उठकर जमीनी स्तर पर छात्र हितों के लिए कारी करता है। आँय छात्र संगठन व राजनैतिक दलों ने छत्र एसएनजीएच चुनावों के नाम पर छत्रों को गुमराह किया है। हरियाणा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छत्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यह बात वीरवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने कही। भारद्वाज ने कहा कि प्छ्ले कुहह दिनों में इनसो द्वारा छत्र संघ हुनवों के नाम पर शिक्षण संस्थानों में अराजकता का माहौल बना कर छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने का श्रेय लेने कि होड लगी है वह दर्शाती है कि किस प्रकार कुछ राजनैतिक दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों को राजनैतिक आखाडा बनाने पर तुले हुए हैं। उन्होने कहा कि यह राजनैतिक दल लंबे समय से छत्र हितों पर कुठराघात करते आ रहे हैं। एबीवीपी ने पिछले 22 वर्षों से धारणा प्रदर्शन, छात्र पंचायत, ज्ञापनों के माधायम से यहाँ तक कि विधानसभा का घेराव करके छात्र संघ चुनाव को बहाल करवाने में स्फ़्ल्ता प्राप्त की है। विधानसभा घेराव में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लाठीचार्ज कर मुक़द्दमे भी दर्ज किए लेकिन कारकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष करते हुए आज छात्र संघ चुनाव के मुद्दे को अंजाम तक लेकर आए हैं। भारद्वाज ने कहा कि इस छात्र संघ चुनाव में प्रदेश के छात्र दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर छात्र हटोन के लिए सही माने में संघर्ष करने वाले हाटर संगठन एबीवीपी को चुनेंगे।  छात्र संघ चुनाव के माध्यम से प्रदेश में परिवारवाद कि राजनीति से ऊपर उठ कर नया नेतृत्व उभरेगा, जो देश व प्रदेश कि राजनीति को नयी दिशा देने वाला होगा।

उन्होने बताया कि एबीवीपी हरियाणा का एक प्र्टिनिधि मण्डल मंगलवार को  छत्र संघ चुनाव सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को ले कर मुख्यमंत्री खट्टर से मिला था। एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल में एबीवीपीके क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान, प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज, पूर्व प्र्देशाध्यक्ष द। घनश्याम वत्स व प्राध्यापक प्रमोद शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत शामिल रहे।

प्र्टिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से कहा कि एबीवीपी प्रांत में छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने को लेकर पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत है। एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे इस प्रदेश में इसी सत्र से प्र्तयक्ष छात्र संघ हुनाव कार्वा कर प्रदेश के छात्रों से किए ज्ञे अपने वादे को पूरा करें। इसके साथ एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानो से जुड़े अनेक शैक्षणिक मुद्दों पर भी बातचीत कि।  मुख्यमन्त्री खट्टर ने अश्वस्न देते हुए जल्दी ही छात्र संघ चुनाव कि तारीख का ऐलान करने कि भी बात कही।

प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि एबीवीपी ने सरकार से डीयू व पीयू कि तर्ज़ पर लिंगदोह कमेटी कि सिफ़र्शों के अनुरूप प्र्तयक्ष छत्र संघ चुनाव कि मांग मुख्यमंत्री कए सामने राखी है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी परिषद से वर्ष 1999 से ही प्र्तयक्ष चुनाव कि मांग कि है। इसके लिए एबीवीपी ने लंबा संघर्ष किया है। सरकार इस सत्र से चुनाव बहाल कार्वा रही है यह एबीवीपी के 22 वर्षों के लंबे संघर्ष कि जीत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन किया

 


कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के अधीन कॉलेज और हॉस्पिटल रहेंगे


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि विश्व में अपनी तरह का पहला श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन (लांच) अवसर पर बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें आधुनिकता एवं प्राचीनता का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी योजना तैयार कर शीघ्र  टैंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्दी ही इसका निर्माण कार्य किया जा सके। इससे पहले आयुष कल्चर से संबंधित कोई भी विश्वविद्यालय नही था, जो आयुष महाविद्यालयों पर नियंत्रण कर सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आयुष के सभी विंग आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होंयोपैथी से संबंधित शिक्षा एवं चिकित्सा दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव कुमार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय होगा, जहां आयुर्वेद एवं अन्य पद्घतियों के विस्तार के लिए सृजनात्मक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से बीएएमएस व बीएचएमएस इत्यादि पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस समय हरियाणा के 11 आयुर्वेदिक, एक होंयोपैथिक तथा चंडीगढ़ के धनवंतरीआयुर्वेदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय से संबंधित किया गया है। इस बारे में विवरणिका वेबसाइट पर लोड़ कर दी गई है।

प्रो. बलदेव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होने पर सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in तथा आयुष विभाग की वेबसाइट www.ayushharyana.gov.in पर अपलोड़ किया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाईन होने से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा तथा दाखिले एनईईटी मेरिट आधार पर किये।

इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री कृष्ण कुमार जाटियान सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एनआरसी : अनिल विज ने राहुल गांधी से किया सवाल, कहा- दादी की विचारधारा के साथ या ममता की


हरियाणा में एनआरसी यानी गैर भारतीय नागरीकों का मामला गरम होने लगा है। वहीं हाल ही में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ममता बनर्जी से मुलाकात ने माहौल में तड़का लगा दिया है। इन तमाम सुर्खियों के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने राहुल, सोनिया के साथ-साथ इंदिरा गांधी पर भी तंज कसा है।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस एवं राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्टï्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी की विचारधारा को मानते है या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़े है।

श्री विज ने कहा कि ममता बनर्जी देश की जनता को गृह युद्ध की धमकी दे रही है, जिससे उनकी मंशा सीधे तौर पर घुसपैठियों के साथ है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान केवल और केवल हिन्दुस्तान के मूल निवासियों के लिए है, जिसे कदापि धर्मशाला नही बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भारत की नागरिकता नही है, उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति नही बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया को लिगंदोह आयोग की  सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसके आधार महाविद्यालयों में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रयोग की जाएगी। उन्होंने गुरूग्राम नागरिक अस्पताल की घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में न केवल गऊंओं की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून बनाया है बल्कि उनकी रक्षा के लिए गऊंशालाओं में उचित देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जिन गऊंशालाओं में क्षमता से अधिक गाय रखी जा रही है, उनके विषय में भी सरकार मंथन कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अच्छी नसल के बछड़े एवं बछडियों के लिए नंदीशाला खोली जा रही है।