यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कालेजों में नामांकन दाखिल

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों के लिए वीरवार को नामांकन हुए। नामांकन शांतिूपर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी जहां से स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड चेक करके ही एंट्री दी जा रही थी। छात्र संघ चुनाव 6 सितंबर को होने हैं।

 पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी रहा मुस्तैद

कॉलेज में किसी प्रकार से कोई आउट साइडर एंट्री न कर सकें इसके लिए कुछ कॉलेजों ने गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाकर रखी ताकि आने-जाने वाले हर युवा पर तीखी नजर रखी जा सके। टीचर्स ने ही स्टूडेंट्स के आईकार्ड चेक करके ही कॉलेज परिसर में एंट्री दी। पुलिस और टीचर स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी कॉलेजों में नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्टूडेंट्स में उत्साह : नामांकन भरने के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स जहां पर नाम की घोषणा को लेकर उत्सुक दिखे वहीं पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने की भी होड़ नजर आई।

आज पुलिस मुख्यालय पंचकूला में दुर्गा शक्ति एप का पोस्टर जारी किया

पंचकूला, 28 अगस्त – हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा आज पुलिस मुख्यालय

पंचकूला में दुर्गा शक्ति एप का पोस्टर जारी किया गया।

           इस अवसर पर श्री सन्धू ने कहा कि मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल द्वारा गत माह में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के उदेश्य से इस ऐप को लाॅच किया गया था। इस ऐप को महिलाये अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकती है। श्री सन्धू ने यह भी कहा कि सभी जिलों के नोडल अधिकारी इस ऐप को अपने अपने जिलों की महिलाओं तथा लडकियों के फोन में डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। इस ऐप को लांच करने का मकसद तभी सही मायने  में पूरा होगा जब सभी महिलाओं तथा लडकियों के फोन में यह ऐप होगी। बहुत जल्द ही यह सुविधा एप्पल फोन में भी उपलब्ध होगी।

             इस अवसर पर श्री सन्धू के साथ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय,श्री के0 के 0 मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आप्रेशन, टेलीकोम श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकीकरण श्री एच0 एस0 दून, पुलिस अधीक्षक, महिला एवम् अपराध श्रीमति मनीषा चौधरी, उप-पुलिस अधीक्षक कानून एवम् व्यवस्था श्री मति ममता सौदा तथा पुलिस मुख्यालय के अन्य सभी उच्च पुलिस अधिकारी भी मौजूद थें।

योगेश्वर शर्मा को आप के अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी मिली

 

 

पंचकूला,28 अगस्त:

आम आदमी पार्टी ने जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा को अब जिला के साथ साथ अंबाला लोकसभा अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें यह जिम्मेवारी प्रदेश्ेााध्यक्ष नवीन जयहिंद की सिफारिश पर पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपालराय ने दी है। पंचकूला में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगेश्वर शर्मा की इस नई जिम्मेवारी पर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें यह आश्वास्त किया कि वे उनकी इस नई जिम्मेवारी में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर सभी का आभार व्यक्त करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, हरियाणा प्रभारी गोपालराय तथा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें यह दोहरी जिम्मेवारी सौंपी है, वह उनके विश्वास को बनाये रखेंगे तथा पहले से भी ज्यादा मेहनत पार्टी के लिए करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता,सुरेंद्र राठी,विजय पैतेका,सुभाष कपूर, संजू, कालका के प्रधान ईश्वर सिंह, प्रवीन हुड़ा,जगदीश वर्मा,बृजभूषण,हरप्रीत सिंह,हसनैन, सवृनपाल सिंह इत्यादि थे।

राजकीय उच्च विद्यालय टगरा में संस्कृत दिवस का हुआ आयोजन 


प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने किया मार्गदर्शन 

वनिता मोहिन्दरू ने किया शुभारंभ


कालका।

राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर में संस्कृत दिवस श्रावणजी का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया जिसमें विद्यालय के सेकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया।विद्यालय की मुख्य अध्यापिका(हेड मिस्ट्रेस) वनिता मोहिन्दरू ने अपनी ओजस्वी वाणी से शुभारम्भ किया।सरस्वती कथा व गीता के सरगर्मित श्लोकों के उच्चारण से वातावरण संस्कृतमय हुआ।संस्कृत की प्रमुख प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने अपने अनुभव से छात्रो का मार्गदर्शन किया जिससे छात्रो ने काफी ज्ञान लिया और संस्कृत दिवस को खुशी से मनाया।गौरतलब है कि कार्यक्रम में सेकड़ो छात्रो ने श्लोक सुनाए जबकि नमिता व गुरविंदर कौर ने संस्कृत विषय पर प्रकाश डाला।दिवस की पूर्णाहुति सरस्वती उपासना से हुई।इसी के साथ संस्कृत का महत्व छात्रो को विस्तारपूर्वक बताया गया।

Jubiliant Sarthak Model School wins the titles of Volley ball Panchkula Distt under 14 and girs under 17

Photo & News by Amarjit kumar

 

Panchkula, 28 August, 2018:

Jubiliant Sarthak Model School,Panchkula teams ( with School Principal Mrs.Kamlesh Chauhan, Coach Mr.Umesh Bhutt ,Sports DPE Mrs.Veena and PTI Sh.Om Parkash) Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School Girls Volleyball Under-14 & Girls Under-17 tournament organised by Panchkula Education Deptt.under the aegis of Educatiin Deptt.,Haryana.

According to Sh.Om Parkash PTI of Sarthak School,Panchkula boths the Winning girls teams shall qualify for the State Level Tournament held in October. According to Principal Mrs.Kamlesh Chauhan & PTI Om Parkash total 4 teams in Each Girls under-14 & Under-17 Category from All over panchkula distt .Zone Raipur Rani,Pinjore,Raigarh and Panchkula Girls Volleyball Girls School teams Participated .

सतलुज पब्लिक स्कूल ‘इंनोवेशन इन एकेडेमिक पेडागोजीस’ अवार्ड से सम्मानित

 
पंचकूला।
 सेक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल को नई दिल्ली में आयोजित वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में ‘इंनोवेशन इन एकेडेमिक पेडागोजीस (एकेडेमिक शिक्षण में नवाचार) अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सम्मिट को एलेटस टेक्नोमीडिया एंड डिजीटल लर्निंग द्वारा आयोजित किया गया था जो कि देश की शीर्ष शिक्षिण मीडिया हाऊसिस में से एक है। इस अवार्ड को सतलुज पब्लिक स्कूलज की दीन रीक्रित सराय ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर सतलुज पब्लिक स्कूलज की दीन रीक्रित सराय ने बताया कि यह सम्मान विद्यालय को अपने इंनोवेटिव एकेडेमिक प्रैक्टिसिस के लिए दिया गया था। जिसमें वर्तमान शिक्षाविदों के साथ नवीनतम तकनीक को एकीकृत करना आदि शामिल है जैसे कि 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी), वर्चुअल रियलिटी, (वीआर), एगुमेंटिड रियलिटी (एआर), मिक्सड रियलिटी (एमआर), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन आदि। इन टेक्नोलॉजिस ने सतलुज के विद्यार्थियों की मूल एनसीईआरटी की अवधारणाओं की समझ में तेजी के साथ सुधार किया है जिससे वे समग्र विकास की ओर अग्रसर हुए हैं। यह पुरस्कार शिक्षा में नवाचार के लिए है और मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि विभिन्न मंचों पर सतलुज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे इंनोवेटिव स्कूलों में गिना जा रहा है।

पंचकूला में इनसो के बढ़ते जनाधार से बौखलाई कांग्रेस

पंचकुला, 27 अगस्त 2018:

— पंचकूला में निरन्तर युवा साथी इनसो और युवा इनैलो में शामिल हो रहे ह । इसी की बौखलाहट आज कांग्रेस पार्टी में देखने को मिली जिन्होंने अपने ही साथियो को इनसो का बता कर दोबारा कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया । वही इनसो प्रवक्ता विकास मलिक ने कहा कि इन साथियो में से कोई भी साथी कभी भी इनसो का सदस्य नही रहा । ज्ञात हो कि पिछले दिनों सेक्टर 21 और सेक्टर 10 में सैंकड़ो युवाओ ने इनैलो की नीतियों में आस्था जताते हुए इनसो का दामन थामा था और चंडीगढ के छात्र संघ चुनावो में भी माहौल पूर्ण रूप से इनसो के पक्ष में ह । इनसो पंजाब विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजो में परचम लहराने जा रही ह ।आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल का है ।कांग्रेस में नेता लोगो की नही अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे ह और इसी बौखलाहट में नेता के आगे वाहा – वाही लूटने के लिए कांग्रेस द्वारा ऐसा प्रचार किया जा रहा ह ।

प्रदेश की प्राइवेट चीनी मिलों में किसानों के दो सौ करोड़ रुपए बकाया – सुरजेवाला

फ़ाइल फोटो


सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी कहा -सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान कराये, नहीं तो कांग्रेस उतरेगी किसानों के पक्ष में


चंडीगढ़ ::
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है की भाजपा सरकार और हरियाणा की प्राइवेट चीनी मिलों की मिलीभगत के चलते प्रदेश की प्राइवेट चीनी मिलों में किसानों के दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया हैं और किसान अपने हक़ को लेने के लिए दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं।

भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ किसानों को छलने व धोखा देने का काम किया है, जिससे अन्नदाता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि​ आय दोगुनी करने के वायदे पर वोट हासिल कर सरकार में आयी भाजपा के राज में आय दोगुनी होना तो दूर यह सरकार चौदह दिनों में गन्ना मूल्य भुगतान के वायदों पर सरकार खरा नहीं उतर रही और उत्तरी हरियाणा के किसान पिछले तीन महीने से अपनी बकाया रकम का इन्तजार कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार प्राइवेट चीनी मिलों से केवल नूरा कुश्ती खेल रही है और अब उन्हें वो नोटिस देने का नाटक किया जा रहा है, जो उन्हें दो महीने पहले दे देने चाहियें थे। इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्राइवेट मिलो में गन्ना डालने वाले किसान-मारे-मारे फिर रहे है। चीनी मिलें किसानों का दो सौ करोड़ रूपए दबाए बैठी हैं, पर किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि गन्ना भुगतान के बड़े दावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करते हैं लेकिन झूठ की बुनियाद पर टिकी केंद्र और राज्य सरकार का किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इस निकम्मी सरकार की उपेक्षा के कारण हरियाणा के किसानों के लिए मीठा गन्ना कड़वाहट का कारण बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मेहनती किसान,गन्ने की रिकॉर्ड उपज कर हमारा गौरव बढ़ाता है,पर भाजपा सरकार के किसान विरोधी राज में उनका बक़ाया रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच जाता है। क्या मोदी जी और खट्टर जी गन्ना किसानों की सुध केवल चुनावी घोषणा के दौरान ही लेते हैं?

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार का गन्ना किसानों को दिया गया पैकेज महज एक दिखावा था, जिसकी कलई अब पूरी तरह से खुल चुकी है। गन्ना किसानों का आज दो सौ करोड़ रूपया बकाया है।किसान सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार किसानों को राहत देने की बजाय अपने कुछ चुनिंदा खास उद्योगपतियों को लाखो करोड़ों का फायदा पहुंचा रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि जनता को जात-पात के आधार पर बाँट कर असली मुद्दों से ध्यान हटाकर उनके साथ धोखाधड़ी करना और जुमले गढ़ना ही इस लूट-खसोट सरकार का मूल मंत्र बन गया है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि प्राइवेट मिलों और सरकार की मिलीभगत के कारण हरियाणा के गन्ना किसानों को उनके बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के गन्ना किसानों का करोडों रुपये का बकाया का भुगतान करे अन्यथा कांग्रेस पार्टी को सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार के खिलाफ उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा।

‘मन की बात’ का 47वां संस्करण

 

मोदी ने रविवार को आकाशवाणी अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 47वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन को मुख्य धारा में लाने के लिए देश सदा वाजपेयी का आभारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने भारत को नई राजनीतिक संस्कृति दी और बदलाव लाने का प्रयास किया। इस बदलाव को उन्होंने व्यवस्था के ढांचे में ढालने की कोशिश की जिसके कारण भारत को बहुत लाभ हुआ हैं और आगे आने वाले दिनों में बहुत लाभ होने वाला सुनिश्चित है।

उन्होेंने कहा कि भारत हमेशा 91वें संशोधन अधिनियम 2003 के लिए अटल जी का कृतज्ञ रहेगा। इस बदलाव ने भारत की राजनीति में दो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए। पहला यह कि राज्यों में मंत्रिमंडल का आकार कुल विधानसभा सीटों के 15 प्रतिशत तक सीमित किया गया। दूसरा यह कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत तय सीमा एक-तिहाई से बढ़ाकर दो-तिहाई कर दी गयी। इसके साथ ही दल-बदल करने वालों को अयोग्य ठहराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भी निर्धारित किए गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक भारी भरकम मंत्रिमंडल गठित करने की राजनीतिक संस्कृति ने ही बड़े-बड़े “जम्बो” मंत्रिमंडल कार्य के बंटवारे के लिए नहीं बल्कि राजनेताओं को खुश करने के लिए बनाए जाते थे। वाजपेयी ने इसे बदल दिया। इससे पैसों और संसाधनों की बचत हुई। इसके साथ ही कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी हुई।

मोदी ने कहा कि यह अटल जी दीर्घदृष्टा ही थे, जिन्होंने स्थिति को बदला और हमारी राजनीतिक संस्कृति में स्वस्थ परम्पराएं पनपी। अटल जी एक सच्चे देशभक्त थे। उनके कार्यकाल में ही बजट पेश करने के समय में परिवर्तन हुआ। पहले अंग्रेजों की परम्परा के अनुसार शाम को पांच बजे बजट प्रस्तुत किया जाता था क्योंकि उस समय लन्दन में संसद शुरू होने का समय होता था। वर्ष 2001 में अटल जी ने बजट पेश करने का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया।

मोदी ने कहा कि वाजपेयी के कारण ही देशवासियों को ‘एक और आज़ादी’ मिली। उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय ध्वज संहिता बनाई गई और 2002 में इसे अधिसूचित कर दिया गया। इस संहिता में कई ऐसे नियम बनाए गए जिससे सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना संभव हुआ। इसी के कारण अधिक से अधिक भारतीयों को अपना राष्ट्रध्वज फहराने का अवसर मिल पाया। इस तरह से उन्होंने प्राण प्रिय तिरंगे को जनसामान्य के क़रीब कर दिया। उन्होेंने कहा कि वाजपेयी ने चुनाव प्रक्रिया और जनप्रतिनिधियों से संबंधित प्रावधानों में साहसिक कदम उठाकर बुनियादी सुधार किए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह आजकल आप देख रहे हैं कि देश में एक साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव कराने के विषय में चर्चा आगे बढ़ रही है। इस विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों में लोग अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। ये अच्छी बात है और लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत भी। मैं जरुर कहूंगा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए, उत्तम लोकतंत्र के लिए अच्छी परम्पराएं विकसित करना, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करना, चर्चाओं को खुले मन से आगे बढ़ाना, यह भी अटल जी को एक उत्तम श्रद्धांजलि होगी।

वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने गाज़ियाबाद से कीर्ति, सोनीपत से स्वाति वत्स, केरल से भाई प्रवीण, पश्चिम बंगाल से डॉक्टर स्वप्न बनर्जी और बिहार के कटिहार से अखिलेश पाण्डे के सुझावाें का जिक्र किया।

श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन की कोटी कोटी बधाई