गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      अक्टूबर :

 गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के पंजाबी विभाग द्वारा  ‘ हरियाणा का पंजाबी साहित्य तथा पंजाबी में अनूदित साहित्य ‘ विषय पर  उच्चतर शिक्षा निदेशालय ,पंचकुला से अनुमोदित एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

संगोष्ठी का आरंभ कॉलेज शबद  के साथ हुआ । इस संगोष्ठी  में रिसोर्स पर्सन के रूप में  दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली  के पंजाबी विभाग से प्रोफेसर ऑफ़ एमिनेंस और प्रोफेसर डॉ  रवि  रवींद्र , एस डी कॉलेज अंबाला के रिटायर्ड  एसोसियेट प्रोफेसर  प्रसिद्ध कवि तथा आलोचक  डॉ रतन सिंह ढिल्लो और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित हुए । 

उन्होंने बताया कि  संगोष्ठी का विषय नयी शिक्षा प्रणाली -2020 के संदर्भ में  अनुवाद की उपयोगिता के साथ -साथ विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में अनूदित साहित्य से जागरूक करवाना और हरियाणा के पंजाबी साहित्यकारों से रूबरू करवाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ हरविंद्र कौर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कॉलेज के इतिहास से अवगत करवाया । 

कॉलेज  के सेक्रेटरी सरदार मनोरंजन सिंह साहनी डायरेक्टर डॉ वरिंदर गांधी, तथा प्रिंसिपल डॉक्टर हरविंदर कौर ने आये हुए सभी वक्ताओं  को सम्मानित किया ।

पूरे हरियाणा और पंजाब से लगभग 20  विद्वानों ने विषय से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए । 

 देश के विभिन्न राज्यों से 8 विश्वविद्यालयों तथा 15 महाविद्यालयों से   लगभग 120  प्रवक्ताओं तथा शोधार्थियों  और विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ।

 संगोष्ठी दो सत्र में संपन्न हुई । कार्यक्रम की

 रूपरेखा पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुखविंदर कौर ने पढ़ी ।

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ रूमनीत कौर तथ डॉ अंजु मित्तल  ने की। मंच संचालन डॉ गुरजिंदर कौर  ने किया ।तकनीकी सत्र का मंच संचालन प्रो दिलशाद कौर तथा डॉ शैली ने किया । संगोष्ठी के सफल संचालन में मिस हरजीत कौर , मिस योगिता चंदेल , श्रीमती गुरविंदर कौर , डॉ अमनदीप कौर , कंप्यूटर विभाग से श्रीमती रमन प्रीत कौर तथा मिस प्राची की अहम भूमिका रही।

विभीषण से मिले प्रभु राम

विभीषण से मिले प्रभु राम, हनुमान ने की सुख सारण की खूब पिटाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10      अक्टूबर :

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब ( रजि) इकाई जैतो द्वारा रामलीला ग्राउंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं को बहुत ही खूबसूरत ढंग से लोगों दिखाया जा रहा है।श्री रामलीला के मंच पर गत रात्रि बहुत ही बेहतरीन नाइट सुख सारण का मंचन किया गया जिसमें  लंकापति रावण द्वारा  अपने भाई  विभीषण को  लंका  से  लात मार कर निकाल दिया। इस उपरांत विभीषण श्री राम से मुलाकात के बाद श्री राम ने विभीषण को लंका का राजा घोषित करना व अंगद संवाद देखने योग्य रहा। लंकापति रावण ने अपने जासूसों सुख और सारण को  राम सेना का  भेद लेने के लिए भेजा तो वहां हनुमान जी  ने  उन्हें पकड़ लिया और खूब पिटाई  करने  के  दृश्य ने खूब सराहा।। इस लीला में राम का किरदार अमनदीप बांसल व हनुमान का किरदार पंकज जिंदल ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से पेश कर लोगों की बार तालियां बटोरी। इसके अलावा विभीषण की भूमिका- मानक शाह और रावण- शेरू गर्ग ने भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाई। सुख- सारण के कॉमेडी ड्रामे का दृश्य देखकर पंडाल में बैठे लोगों ने खूब आनंद लिया। लीला का शुभारंभ श्री सुनील गर्ग बरगाड़ी वालों ने सपरिवार सहित  सर्व प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश एवं माता सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और आशीर्वाद प्राप्त किया।श्रीरामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि परिवार को श्रीराम जी की सुंदर मूर्ति देकर सम्मानित किया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ईश्वर जिंदल , सरपरस्त चौधरी दर्शन मित्तल,सोनू फैटी, उपाध्यक्ष सोनू सूरी,डायलॉग डायरैक्टर  सुरेंद्र लूंबा, म्यूजिक डायरैक्टर विक्की सदावर्तिआ,,नरेश शिवा, नरेश मित्तल,निंदा शर्मा,टिंकू ढल्ला,जतिन शर्मा, कुशाल तनेजा,तरसेम भोला, सुदर्शन गोयल के अलावा क्लब के सभी सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में दशहरा पर्व की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  10      अक्टूबर :

हिंदू धर्म में विजयादशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज दशहरा  धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कक्षा अध्यापिका ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा से संबंधित  नृत्य, गायन व नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
 साथ ही किंडरगार्टन सैक्शन के छोटे-छोटे बच्चे राम ,सीता , हनुमान , रावण इत्यादि की वेशभूषा में स्कूल आए। छोटे बच्चों ने  रामायण की झांकियो की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
दुर्गा अष्टमी, रामनवमी व दशहरे की बधाई  देने के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

क्विक हील ने भारत का पहला फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन एंटीफ्रॉड.एआई लॉन्च किया

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 10      अक्टूबर :

साइबर सिक्योरिटी की प्रमुख कंपनी क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड ने आज भारत का पहला फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन एंटीफ्रॉड.एआई लॉन्च किया। यह ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन एक नई श्रेणी लेकर आया है जोकि वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे से उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल सुरक्षा में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। आजकल सबसे ज्‍यादा टेक सेवी लोगों सहित सभी लोग वित्‍तीय धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विशाल साल्वी ने इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर कहा, “एंटीफ्रॉड.एआई के साथ, हम सिर्फ एक नया समाधान नहीं दे रहे हैं, बल्कि धोखाधड़ी से बचने का एक नया तरीका भी पेश कर रहे हैं। हमारे पास 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है और हम भारत की सबसे बड़ी मालवेयर एनालिसिस फैसिलिटी, सेक्रिट लैब्स, का संचालन कर रहे हैं। हमें उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और बदलते खतरों की गहरी समझ है।

 जैसे हमने 1995 में अपने एंटीवायरस सॉल्यूशंस से वायरस की बड़ी समस्याओं का हल निकाला था, उसी तरह अब हम बढ़ती धोखाधड़ी के जोखिम से निपटने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। क्योंकि धोखाधड़ी से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ भावनात्मक तनाव भी होता है। क्विक हील में, हम अपने सभी यूजर्स को उनकी तकनीकी जानकारी से परे, धोखाधड़ी से बचाने के लिए समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

इस समाधान के जरिए यूजर्स खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकते हैं। एंटीफ्रॉड.एआई हमारे इस समर्पण को दोहराता है कि हम भारत के भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे। इसके साथ, हर नागरिक आत्मविश्वास से डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन सकता है। हमारा लक्ष्य है कि हम एक मजबूत और सुरक्षित डिजिटल इकोसिस्टम बनाएं, जो आने वाले वर्षों में भारत की तरक्की और समृद्धि में मददगार साबित हो।”

इसके अलावा, इंफॉर्मेशन हब फीचर यूजर्स को सेक्रिट लैब्स, जो भारत की सबसे बड़ी मालवेयर विश्लेषण सुविधा है, से धोखाधड़ी और सुरक्षा खतरों के बारे में ताजा जानकारी और गहन शोध प्रदान करता है। यह यूजर्स को नए धोखाधड़ी के तरीकों और उन्हें रोकने के उपायों के बारे में अपडेट रखता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स क्विक हील की विशेषज्ञता और जानकारी का लाभ उठा सकते हैं, जिससे वे उभरते खतरों से सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा, विक्टिम सपोर्ट फीचर चरण दर चरण उन लोगों की मदद करता है जो किसी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं और उनकी रिकवरी में सहयोग करता है। ये फीचर्स मिलकर यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर और मजबूत बनाते हैं।

क्विक हील का एंटीफ्रॉड.एआई खासतौर पर यूजर्स की निजता को प्राथमिकता देते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज जैसे प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है, ताकि अलग-अलग तरह के यूजर्स इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें। एंटीफ्रॉड.एआई का मुख्य फोकस डिजिटल धोखाधड़ी को रोकना है, जबकि पारंपरिक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का काम मालवेयर, वायरस, ट्रोजन, रैंसमवेयर और स्पायवेयर का पता लगाना और हटाना होता है। यूजर्स को पूरी सुरक्षा के लिए एंटीफ्रॉड.एआई के साथ-साथ एंटीवायरस प्रोटेक्शन दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस साल लॉन्च किए गए क्विक हील वर्जन 25 को क्विक हील एंटीवायरस ने हाल ही में ‘एवीलैब पोलैंड साइबरसिक्योरिटी फाउंडेशन’ से ‘सुरक्षित बैंकिंग एंटीवायरस’ का सम्मान प्राप्त किया है। यह नया वर्जन एंटी-रैंसमवेयर इंजन और फ्रॉड प्रिवेंशन तकनीक में बेहतरीन सुधार लेकर आया है। क्विक हील टोटल सिक्योरिटी वर्जन 25 में एंटीफ्रॉड.एआई को भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को परंपरागत एंटीवायरस के साथ ही धोखाधड़ी से सुरक्षा की उन्नत तकनीक का फायदा भी मिलेगा।

एंटीफ्रॉड.एआई को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह किसी भी एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के साथ काम कर सकता है, जिससे दोनों मिलकर यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकें। खासकर विंडोज यूजर्स के लिए, क्विक हील टोटल सिक्योरिटी वर्जन 25 में धोखाधड़ी से बचाव की तकनीक पहले से ही बिल्ट-इन है।

इस लॉन्च के साथ, क्विक हील टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड साइबर सुरक्षा में थॉट लीडर के रूप में अपनी स्थिति और एडवांस्ड साइबर खतरों के खिलाफ सर्वोत्तम श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य को दोहराता है। कंपनी यूजर्स को एंटीफ्रॉड.एआई डाउनलोड करते हुए धोखाधड़ी मुक्त डिजिटल भारत की क्रांति में शामिल होकर डिजिटल सुरक्षा के अगले स्तर का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करती है।

अनिल विज को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई : वासु रंजन शांडिल्य

अनिल विज को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई देने पहुंचे हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अक्टूबर :

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को आज विजय दशमी से 24 घंटे पूर्व उन्हें सातवीं बार अंबाला छावनी से विधायक चुने जाने पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य अपने साथियों व अपने छोटे भाई आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत तहलका टीवी के प्रमुख शिव रंजन के साथ जाकर बधाई दी और मां दुर्गा की प्रतिमा व माता की चुनरी भेंट की और अंतिम नवरात्रे की भी एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बधाई दी। 

वासु रंजन ने कहा कि अनिल विज निरोग रहे, दीर्घायु रहे और हरियाणा के अंतिम नागरिक की आवाज बनें और उन्हें न्याय दें। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य जो शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर अंबाला की जनता की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ रहें हैं आज अनिल विज को हरियाणा में भाजपा हाईकमान ऐसा पुरस्कार दे जिससे हरियाणा की पौने 3 करोड़ जनता भाजपा का एहसान न भुला सके। 

 वासु रंजन शांडिल्य जो वीरेश शांडिल्य के बेटे हैं उन्होंने कहा कि उनका परिवार पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के साथ 1990 से जुड़ा हुआ है और अनिल विज ने गृह मंत्री के रूप में जो हरियाणा में गर्मी, सर्दी, धूप, बरसात कुछ न देखी आधी आधी रात तक अंबाला में खुले दरबार लगाकर लाखों लोगों की पीड़ा को सुना, हल किया यही कारण है कि आज अंबाला छावनी में सातवीं बार अनिल विज विधायक चुने गए। उन्होंने कहा कि अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला भय व भ्रष्टाचार मुक्त रहा। 

 एडवोकेट वासु रंजन ने कहा कि जल्द ही पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का अंबाला शहर निवास पर भव्य स्वागत होगा और अनिल विज को हरियाणा रतन से नवाजा जाएगा। इस मौके पर वासु रंजन व उनकी टीम व शिव रंजन ने अनिल विज का मुंह मीठा करवाया और कहा कि मास का लीडर व जनप्रिय नेता कैसे बना जाता है यह कोई अनिल विज से सीखे।

राशिफल, 10 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

10 अक्टूबर :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 अक्टूबर :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 अक्टूबर :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 अक्टूबर :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 अक्टूबर :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 अक्टूबर:

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके मुताबिक़ काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 अक्टूबर:

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अक्टूबर :

मीन/Pisces

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 अक्टूबर 2024

नोटः आज भगवती सरस्वती आवाहन पूजन है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी दोपहरः काल 12.32 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा अरूणोदय काल 05.41 तक है, योग अतिगण्ड़ रात्रिः काल 04.37 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः धनु,

 राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.23, सूर्यास्तः 05.53 बजे।

कंजक पूजन शुक्रवार, 11 अक्तूबर को

कंजक पूजन शुक्रवार, 11 अक्तूबर को अपराह्न 12:06 तक होगा : पंडित रोशन शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 अक्टूबर:

इन शारदीय नवरात्रों में एक दिन नवरात्र का बढ़ने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अष्टमी और नवमी कब होगी? इस बाबत गढ़वाल सभा, सेक्टर 29 के संगठन सचिव पंडित रोशन शास्त्री ने बताया कि ऐसे में पंचांग के अनुसार जो भक्त सप्तमी व्रत रखकर अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, उनके लिए सप्तमी व्रत गुरुवार 10 अक्तूबर को रहेगा एवं कन्या पूजन शुक्रवार 11 अक्टूबर को अपराह्न 12:06 तक होगा। जबकि जो भक्त अष्टमी व्रत करके नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं उनके लिए अष्टमी व्रत शुक्रवार 11 अक्टूबर को रहेगा एवं कन्या पूजन शनिवार 12 अक्टूबर को पूर्वानुमान 10:58 बजे तक होगा और 10:58 के बाद दशहरे की पूजा आदि के कार्यक्रम होंगे। 

मिस लिंडी कैमरन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुई नतमस्तक

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त मिस लिंडी कैमरन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुई नतमस्तक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09      अक्टूबर :

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त मिस लिंडी कैमरन आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचीं। इस बीच उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरबाणी कीर्तन सवरण किया। वह लंगर श्री गुरु रामदास जी भी  गए, जहां उन्होंने लंगर सेवा की। श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई राजिंदर सिंह मेहता ने उन्हें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब का स्वर्ण मॉडल और पुस्तकें देकर सम्मानित किया। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने यात्रा पुस्तिका में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उल्लेख किया है कि “श्री हरमंदिर साहिब सिख धर्म का केंद्रीय तीर्थ है जहां आज लाखों तीर्थयात्रियों में से एक को माथा टेकना अच्छा लगा। यह एक सुन्दर एवं मनमोहक पूजा स्थल है। उन्होंने सम्मान के लिए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव  जसविंदर सिंह जस्सी, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह और  रणधीर सिंह आदि मौजूद थे.

युवा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित 

युवा लड़कियों को सशक्त बनाने व व्यक्तिगत सुरक्षा में उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 अक्टूबर:

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 की लैंगिक समानता और महिला-विधवाओं के मानवाधिकार के लिए गठित सोसायटी साहसी ने शारीरिक शिक्षा विभाग और विद्यार्थी कल्याण सेल (लड़कियां) के सहयोग से युवा लड़कियों को सशक्त बनाने और व्यक्तिगत सुरक्षा में उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में आत्मरक्षा तकनीक सिखाने, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और लड़कियों में आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यशाला का मुख्य भाग एक व्यावहारिक, हाथों से आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र था। प्रशिक्षण में आम शारीरिक हमलों के खिलाफ बुनियादी रक्षा तकनीकें, पकड़ या पकड़ से मुक्त होने की रणनीति, सुरक्षा के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं का उपयोग कैसे करें, और, आसपास के वातावरण के बारे में जागरूकता बनाए रखने और खतरनाक स्थितियों से बचने के टिप्स शामिल थे। कार्यशाला के दौरान, कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रो. जेके सहगल ने लड़कियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दिन के महत्व, समाज में लड़कियों की महत्वपूर्ण भूमिका और सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जीने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने शरीर को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार की आवश्यकता और प्रभावी समय प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रिंसिपल प्रो. सहगल ने समाज के संयोजकों और छात्रों को आत्म-सुधार के उद्देश्य से इस तरह के उपक्रम शुरू करने के लिए बधाई दी। कॉलेज की उप प्राचार्य प्रो. स्नेह शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।