गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के पंजाबी विभाग द्वारा ‘ हरियाणा का पंजाबी साहित्य तथा पंजाबी में अनूदित साहित्य ‘ विषय पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ,पंचकुला से अनुमोदित एक दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी का आरंभ कॉलेज शबद के साथ हुआ । इस संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली के पंजाबी विभाग से प्रोफेसर ऑफ़ एमिनेंस और प्रोफेसर डॉ रवि रवींद्र , एस डी कॉलेज अंबाला के रिटायर्ड एसोसियेट प्रोफेसर प्रसिद्ध कवि तथा आलोचक डॉ रतन सिंह ढिल्लो और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित हुए ।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय नयी शिक्षा प्रणाली -2020 के संदर्भ में अनुवाद की उपयोगिता के साथ -साथ विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा में अनूदित साहित्य से जागरूक करवाना और हरियाणा के पंजाबी साहित्यकारों से रूबरू करवाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ हरविंद्र कौर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कॉलेज के इतिहास से अवगत करवाया ।
कॉलेज के सेक्रेटरी सरदार मनोरंजन सिंह साहनी डायरेक्टर डॉ वरिंदर गांधी, तथा प्रिंसिपल डॉक्टर हरविंदर कौर ने आये हुए सभी वक्ताओं को सम्मानित किया ।
पूरे हरियाणा और पंजाब से लगभग 20 विद्वानों ने विषय से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए ।
देश के विभिन्न राज्यों से 8 विश्वविद्यालयों तथा 15 महाविद्यालयों से लगभग 120 प्रवक्ताओं तथा शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ।
संगोष्ठी दो सत्र में संपन्न हुई । कार्यक्रम की
रूपरेखा पंजाबी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुखविंदर कौर ने पढ़ी ।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ रूमनीत कौर तथ डॉ अंजु मित्तल ने की। मंच संचालन डॉ गुरजिंदर कौर ने किया ।तकनीकी सत्र का मंच संचालन प्रो दिलशाद कौर तथा डॉ शैली ने किया । संगोष्ठी के सफल संचालन में मिस हरजीत कौर , मिस योगिता चंदेल , श्रीमती गुरविंदर कौर , डॉ अमनदीप कौर , कंप्यूटर विभाग से श्रीमती रमन प्रीत कौर तथा मिस प्राची की अहम भूमिका रही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241010-WA0014.jpg15101600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-10 12:41:522024-10-10 12:42:18गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब ( रजि) इकाई जैतो द्वारा रामलीला ग्राउंड में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं को बहुत ही खूबसूरत ढंग से लोगों दिखाया जा रहा है।श्री रामलीला के मंच पर गत रात्रि बहुत ही बेहतरीन नाइट सुख सारण का मंचन किया गया जिसमें लंकापति रावण द्वारा अपने भाई विभीषण को लंका से लात मार कर निकाल दिया। इस उपरांत विभीषण श्री राम से मुलाकात के बाद श्री राम ने विभीषण को लंका का राजा घोषित करना व अंगद संवाद देखने योग्य रहा। लंकापति रावण ने अपने जासूसों सुख और सारण को राम सेना का भेद लेने के लिए भेजा तो वहां हनुमान जी ने उन्हें पकड़ लिया और खूब पिटाई करने के दृश्य ने खूब सराहा।। इस लीला में राम का किरदार अमनदीप बांसल व हनुमान का किरदार पंकज जिंदल ने बहुत ही खूबसूरत ढंग से पेश कर लोगों की बार तालियां बटोरी। इसके अलावा विभीषण की भूमिका- मानक शाह और रावण- शेरू गर्ग ने भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाई। सुख- सारण के कॉमेडी ड्रामे का दृश्य देखकर पंडाल में बैठे लोगों ने खूब आनंद लिया। लीला का शुभारंभ श्री सुनील गर्ग बरगाड़ी वालों ने सपरिवार सहित सर्व प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश एवं माता सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और आशीर्वाद प्राप्त किया।श्रीरामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि परिवार को श्रीराम जी की सुंदर मूर्ति देकर सम्मानित किया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ईश्वर जिंदल , सरपरस्त चौधरी दर्शन मित्तल,सोनू फैटी, उपाध्यक्ष सोनू सूरी,डायलॉग डायरैक्टर सुरेंद्र लूंबा, म्यूजिक डायरैक्टर विक्की सदावर्तिआ,,नरेश शिवा, नरेश मित्तल,निंदा शर्मा,टिंकू ढल्ला,जतिन शर्मा, कुशाल तनेजा,तरसेम भोला, सुदर्शन गोयल के अलावा क्लब के सभी सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241010-WA0062.jpg1600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-10 12:38:572024-10-10 12:39:05विभीषण से मिले प्रभु राम
हिंदू धर्म में विजयादशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज दशहरा धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कक्षा अध्यापिका ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा से संबंधित नृत्य, गायन व नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया । साथ ही किंडरगार्टन सैक्शन के छोटे-छोटे बच्चे राम ,सीता , हनुमान , रावण इत्यादि की वेशभूषा में स्कूल आए। छोटे बच्चों ने रामायण की झांकियो की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। दुर्गा अष्टमी, रामनवमी व दशहरे की बधाई देने के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-10-at-11.29.45-AM-1.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-10 12:31:082024-10-10 12:31:16बी.के.एम. विश्वास स्कूल में दशहरा पर्व की धूम
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 10 अक्टूबर :
साइबर सिक्योरिटी की प्रमुख कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आज भारत का पहला फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन एंटीफ्रॉड.एआई लॉन्च किया। यह ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन एक नई श्रेणी लेकर आया है जोकि वित्तीय धोखाधड़ी के खतरे से उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल सुरक्षा में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। आजकल सबसे ज्यादा टेक सेवी लोगों सहित सभी लोग वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विशाल साल्वी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर कहा, “एंटीफ्रॉड.एआई के साथ, हम सिर्फ एक नया समाधान नहीं दे रहे हैं, बल्कि धोखाधड़ी से बचने का एक नया तरीका भी पेश कर रहे हैं। हमारे पास 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है और हम भारत की सबसे बड़ी मालवेयर एनालिसिस फैसिलिटी, सेक्रिट लैब्स, का संचालन कर रहे हैं। हमें उपभोक्ताओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी और बदलते खतरों की गहरी समझ है।
जैसे हमने 1995 में अपने एंटीवायरस सॉल्यूशंस से वायरस की बड़ी समस्याओं का हल निकाला था, उसी तरह अब हम बढ़ती धोखाधड़ी के जोखिम से निपटने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। क्योंकि धोखाधड़ी से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ भावनात्मक तनाव भी होता है। क्विक हील में, हम अपने सभी यूजर्स को उनकी तकनीकी जानकारी से परे, धोखाधड़ी से बचाने के लिए समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस समाधान के जरिए यूजर्स खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकते हैं। एंटीफ्रॉड.एआई हमारे इस समर्पण को दोहराता है कि हम भारत के भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे। इसके साथ, हर नागरिक आत्मविश्वास से डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन सकता है। हमारा लक्ष्य है कि हम एक मजबूत और सुरक्षित डिजिटल इकोसिस्टम बनाएं, जो आने वाले वर्षों में भारत की तरक्की और समृद्धि में मददगार साबित हो।”
इसके अलावा, इंफॉर्मेशन हब फीचर यूजर्स को सेक्रिट लैब्स, जो भारत की सबसे बड़ी मालवेयर विश्लेषण सुविधा है, से धोखाधड़ी और सुरक्षा खतरों के बारे में ताजा जानकारी और गहन शोध प्रदान करता है। यह यूजर्स को नए धोखाधड़ी के तरीकों और उन्हें रोकने के उपायों के बारे में अपडेट रखता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स क्विक हील की विशेषज्ञता और जानकारी का लाभ उठा सकते हैं, जिससे वे उभरते खतरों से सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा, विक्टिम सपोर्ट फीचर चरण दर चरण उन लोगों की मदद करता है जो किसी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं और उनकी रिकवरी में सहयोग करता है। ये फीचर्स मिलकर यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर और मजबूत बनाते हैं।
क्विक हील का एंटीफ्रॉड.एआई खासतौर पर यूजर्स की निजता को प्राथमिकता देते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज जैसे प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है, ताकि अलग-अलग तरह के यूजर्स इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें। एंटीफ्रॉड.एआई का मुख्य फोकस डिजिटल धोखाधड़ी को रोकना है, जबकि पारंपरिक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का काम मालवेयर, वायरस, ट्रोजन, रैंसमवेयर और स्पायवेयर का पता लगाना और हटाना होता है। यूजर्स को पूरी सुरक्षा के लिए एंटीफ्रॉड.एआई के साथ-साथ एंटीवायरस प्रोटेक्शन दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस साल लॉन्च किए गए क्विक हील वर्जन 25 को क्विक हील एंटीवायरस ने हाल ही में ‘एवीलैब पोलैंड साइबरसिक्योरिटी फाउंडेशन’ से ‘सुरक्षित बैंकिंग एंटीवायरस’ का सम्मान प्राप्त किया है। यह नया वर्जन एंटी-रैंसमवेयर इंजन और फ्रॉड प्रिवेंशन तकनीक में बेहतरीन सुधार लेकर आया है। क्विक हील टोटल सिक्योरिटी वर्जन 25 में एंटीफ्रॉड.एआई को भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को परंपरागत एंटीवायरस के साथ ही धोखाधड़ी से सुरक्षा की उन्नत तकनीक का फायदा भी मिलेगा।
एंटीफ्रॉड.एआई को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह किसी भी एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर के साथ काम कर सकता है, जिससे दोनों मिलकर यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकें। खासकर विंडोज यूजर्स के लिए, क्विक हील टोटल सिक्योरिटी वर्जन 25 में धोखाधड़ी से बचाव की तकनीक पहले से ही बिल्ट-इन है।
इस लॉन्च के साथ, क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड साइबर सुरक्षा में थॉट लीडर के रूप में अपनी स्थिति और एडवांस्ड साइबर खतरों के खिलाफ सर्वोत्तम श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य को दोहराता है। कंपनी यूजर्स को एंटीफ्रॉड.एआई डाउनलोड करते हुए धोखाधड़ी मुक्त डिजिटल भारत की क्रांति में शामिल होकर डिजिटल सुरक्षा के अगले स्तर का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/Quick-Heal.jpg11271280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-10 12:28:272024-10-10 12:28:30क्विक हील ने भारत का पहला फ्रॉड प्रिवेंशन सॉल्यूशन एंटीफ्रॉड.एआई लॉन्च किया
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को आज विजय दशमी से 24 घंटे पूर्व उन्हें सातवीं बार अंबाला छावनी से विधायक चुने जाने पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य अपने साथियों व अपने छोटे भाई आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत तहलका टीवी के प्रमुख शिव रंजन के साथ जाकर बधाई दी और मां दुर्गा की प्रतिमा व माता की चुनरी भेंट की और अंतिम नवरात्रे की भी एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बधाई दी।
वासु रंजन ने कहा कि अनिल विज निरोग रहे, दीर्घायु रहे और हरियाणा के अंतिम नागरिक की आवाज बनें और उन्हें न्याय दें। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य जो शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर अंबाला की जनता की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ रहें हैं आज अनिल विज को हरियाणा में भाजपा हाईकमान ऐसा पुरस्कार दे जिससे हरियाणा की पौने 3 करोड़ जनता भाजपा का एहसान न भुला सके।
वासु रंजन शांडिल्य जो वीरेश शांडिल्य के बेटे हैं उन्होंने कहा कि उनका परिवार पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के साथ 1990 से जुड़ा हुआ है और अनिल विज ने गृह मंत्री के रूप में जो हरियाणा में गर्मी, सर्दी, धूप, बरसात कुछ न देखी आधी आधी रात तक अंबाला में खुले दरबार लगाकर लाखों लोगों की पीड़ा को सुना, हल किया यही कारण है कि आज अंबाला छावनी में सातवीं बार अनिल विज विधायक चुने गए। उन्होंने कहा कि अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला भय व भ्रष्टाचार मुक्त रहा।
एडवोकेट वासु रंजन ने कहा कि जल्द ही पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का अंबाला शहर निवास पर भव्य स्वागत होगा और अनिल विज को हरियाणा रतन से नवाजा जाएगा। इस मौके पर वासु रंजन व उनकी टीम व शिव रंजन ने अनिल विज का मुंह मीठा करवाया और कहा कि मास का लीडर व जनप्रिय नेता कैसे बना जाता है यह कोई अनिल विज से सीखे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/photo-output-2-scaled.jpeg25601913Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-10 12:22:572024-10-10 12:23:00अनिल विज को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई : वासु रंजन शांडिल्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अक्टूबर:
आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अक्टूबर:
सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अक्टूबर:
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अक्टूबर:
आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अक्टूबर:
योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327