ज्यूडिशियल ऑफिसर के एंट्रेन्स में लड़कियों ने मारी बाजी 

ज्यूडिशियल ऑफिसर के एंट्रेन्स में लड़कियों ने मारी बाजी 

 उदिति  व एकमजोत ज्यूडिशियल ऑफिसर बनने पर हुईं सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

, एकमजोत , प्रांशु, सुकृति सहित अन्य मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित समारोह में किया सम्मानित । मेंटर भरत जैन , डॉ सीतल शर्मा , डॉ निधि शर्मा व मुस्कान सूद के सफल मार्गदर्शन में उदिति व एकमजोत ने ज्यूडिशियल ऑफिसर बन कर शहर का नाम रौशन किया है। उन्होंने इन स्टूडेंट्स की सफलता को उनके टीचर्स के अथक प्रयास के प्रति उनका ट्रिब्यूट बताया। 28 वर्षों से शहर के स्टूडेंट्स के मार्गदर्शक एवं मेंटर, करियर लांचर के भरत जैन पिछले 28 वर्षों से क्लैट, आई पी मैट , कैट जीमैट , सी यु ई टी आदि कंपीटिशन एग्जाम के लिये उत्तर भारत के स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं , इस बार इसी तर्ज पर उदिति व एकमजोत सहित कई ला स्टूडेंट्स का सफल मार्गदर्शन किया और उनका ज्यूडिशियल ऑफिसर बनने के मार्ग को प्रशस्त किया। किसी भी कंपीटिशन एग्जाम को क्रैक करने के लिये सोशल मीडिया से परहेज व पक्का इरादा व लक्ष्य भेदन के साथ साथ कोच का सफल मार्गदर्शन ही निर्णायक होता है ।

भाजपा सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए चलाया जा रहा है

भाजपा सदस्यता अभियान पार्टी के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए चलाया जा रहा है:- फनींदर नाथ शर्मा 

         सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11       नवंबर :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जिला यमुनानगर की छोटी टोली की बैठक हुई जिसमें हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान  जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में बहुत अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें अब तक हजारों लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया जा चुका हैं,भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता अभियान के तहत, पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और मौजूदा सदस्यों को सक्रिय करने का कार्य करती है। भाजपा का सदस्या बनने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा रहा है जैसे कि भाजपा  सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल नम्बर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके और व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा है, भाजपा पार्टी की वेबसाइट और क्यूआर कोड के माध्यम से सदस्यता लेने की सुविधा,नमो ऐप के माध्यम से भी आमजन सदस्यता ले सकते हैं, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर, सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से लोगों से संपर्क करे व उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर भाजपा का सदस्य बनाएं , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कम से कम 250 नए सदस्य अवश्य बनाने हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 महिलाओं को भी प्राथमिक सदस्य बनाना है, प्रदेश संगठन मंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि भाजपा का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर है ,हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भारतीय जनता पार्टी ने रखा है जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा ,जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्य अभियान संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान पूरे जिला यमुनानगर में अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है ,जिले की चारों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं, मंडल स्तर व शक्ति केंद्र स्तर पर भी सदस्यता संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है, जिला यमुनानगर में भाजपा का सदस्यता अभियान का लक्ष्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा 

इस दौरान जिला सदस्यता अभियान के जिला संयोजक मदन चौहान ,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,जिला सचिव सीमा गुलाटी,जिला सचिव पूर्व पार्षद सविता काम्बोज,मनोरमा चौधरी सहित भाजपा के बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।

c चलाया जा रहा है:- फनींदर नाथ शर्मा 

         यमुनानगर हरियाणा             सुशील पंडित

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जिला यमुनानगर की छोटी टोली की बैठक हुई जिसमें हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान  जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में बहुत अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें अब तक हजारों लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया जा चुका हैं,भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस सदस्यता अभियान के तहत, पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और मौजूदा सदस्यों को सक्रिय करने का कार्य करती है। भाजपा का सदस्या बनने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग किया जा रहा है जैसे कि भाजपा  सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल नम्बर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करके और व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा है, भाजपा पार्टी की वेबसाइट और क्यूआर कोड के माध्यम से सदस्यता लेने की सुविधा,नमो ऐप के माध्यम से भी आमजन सदस्यता ले सकते हैं, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि इस अभियान के दौरान, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर, सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से लोगों से संपर्क करे व उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर भाजपा का सदस्य बनाएं , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कम से कम 250 नए सदस्य अवश्य बनाने हैं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 100 महिलाओं को भी प्राथमिक सदस्य बनाना है, प्रदेश संगठन मंत्री फनींदर नाथ शर्मा ने कहा कि भाजपा का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर है ,हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट भारतीय जनता पार्टी ने रखा है जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा ,जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्य अभियान संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान पूरे जिला यमुनानगर में अच्छे तरीके से चलाया जा रहा है ,जिले की चारों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं, मंडल स्तर व शक्ति केंद्र स्तर पर भी सदस्यता संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है, जिला यमुनानगर में भाजपा का सदस्यता अभियान का लक्ष्य सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा 

इस दौरान जिला सदस्यता अभियान के जिला संयोजक मदन चौहान ,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,जिला सचिव सीमा गुलाटी,जिला सचिव पूर्व पार्षद सविता काम्बोज,मनोरमा चौधरी सहित भाजपा के बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।

पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी हो रहे हैं भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार

  • पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी हो रहे हैं भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार: वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मां ज्वाला जी जाकर नवाया शीश और कहा कि हिन्दू मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने ज्वाला जी सिद्धपीठ मंदिर में परिजनों व अपने साथियों सहित शीश नवाया और देशवासियों व देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्वाला जी मंदिर परिसर पहुंचने पर मनोहर लाल, पंडित गणेश शर्मा, पंडित गणेश शर्मा, पंडित सुदामा ने वीरेश शांडिल्य का स्वागत किया। वीरेश शांडिल्य तकरीबन 6 घंटे ज्वाला जी सिद्धपीठ मंदिर में रहे और विधिवत पूजा हवन आदि किया। मंदिर परिसर में बने विश्राम गृह में ज्वाला जी के प्रमुख पंडितों ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को माता की चुनरी व मां ज्वाला जी की विशाल प्रतिमा देकर सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्र सेवा, समाज सेवा को निरंतर व मजबूती से करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने परिवार सहित कंजकों की पूजा की व हलवा का प्रसाद कंजको सहित श्रद्धालुओं को बांटा। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से आतंकवाद, खालिस्तान, जरनैल सिंह भिंडरावाला मुहिम सहित पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। वहीं सनातन को मजबूत करने की लड़ाई उनकी जारी है और ज्वाला जी मंदिर में संकल्प लिया कि खून के अंतिम दौड़ रहे कतरे तक उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पहले पाकिस्तान के मदरसों में भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार होते थे अब पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं और कनाडा में सनातनियों को न केवल डराया जा रहा है बल्कि हिन्दु मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। शांडिल्य ने प्रधानमंत्री से मांग की कि हिन्दु मंदिरो पर हमला करने वाले खालिस्तानियों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ें और कनाडा और पाकिस्तान के खिलाफ भारत संबंध खत्म करें। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन तो हो गया लेकिन वहां की शांति फिर भंग करने की साजिश कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी और जम्मू कश्मीर का माहौल पाकिस्तान में बैठे आकाओं को खुश करने के लिए शुरू कर दी लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन करेगा और कहा कि जम्मू कश्मीर धारा 370 को बहाल कर मात्र जम्मू कश्मीर नहीं भारत का माहौल खराब करने की साजिश रच रही है जिस पर मोदी व अमित शाह को कश्मीर का माहौल खराब करने की साजिश रचने वाली नवगठित सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया मोदी सरकार के साथ है। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के जम्मू कश्मीर के प्रभारी सुरेंद्र पाल केके व राष्ट्रीय सचिव गोल्डी पाहवा भी मौजूद थे।

कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

  • कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-कुलभूषण गोयल
  • -29वां शहीदी दिवस दी श्रद्धांजलि, 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

कैप्टन रोहित कौशल, सेना मेडल (वीरता) का 29 वां शहादत दिवस सोमवार को जलौली (पंचकूला-बरवाला हाईवे) में बने उनके स्मारक पर मनाया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 18वीं पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन रोहित ने 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। 5 अगस्त, 1968 को अंबाला कैंट में पैदा हुए कैप्टन रोहित कौशल, वीना शर्मा और एसएस कौशल के इकलौते बेटे थे। कैप्टन रोहित ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे रहे।  27 नवंबर 1995 को उनकी शादी होनी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 10-11 नवंबर, 1995 की भयावह रात को कैप्टन रोहित ने अपनी टुकड़ी के साथ आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा था। डोडा जिले के गंगोह इलाके में हुई मुठभेड़ में उन्होंने साहसपूर्वक लड़ते हुए अपने सीने और गर्दन पर गोलियां खाईं। जब उनका बहुत खून बह रहा था, तब भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी और दम तोड़ने से पहले दो आतंकवादियों को घातक रूप से घायल कर दिया था। नगर निगम पंचकूला ने जलौली में स्थित सामुदायिक केंद्र और एक सार्वजनिक पार्क को शहीद को समर्पित किया है।

हर साल, पंचकूला-बरवाला रोड पर जलौली में राजमार्ग पर स्थित कैप्टन कौशल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदी दिवस मनाया जाता है। रक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों और दिग्गजों सहित समाज के सभी क्षेत्रों के लोग पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। शहीद कैप्टन रोहित कौशल ट्रस्ट के संरक्षक विनोद वशिष्ठ ने कहा, इस शहीदी दिवस पर भारतीय सेना की 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया। शहीद कैप्टन रोहित कौशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलौली के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा शहीद पर संस्मरण प्रस्तुत किया गया। 

रफी साहब के गानों से सजी महफिल

  • रफी साहब के गानों से सजी महफिल, वाॅयस ऑफ यूनिटी ने संगीतमय कार्यक्रम का किया आयोजन
  • ये चांद सा रोशन चेहरा और बदन पे सितारे लपटे हुए जैसे मनमोहक कई गानों को गाकर गायकों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध




डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:


सुप्रसिद्ध गायक मो रफी की याद में तथा उनके 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, के उपलक्ष्य में वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मो रफी साहब के भारतीय सिनेमा में गानों के योगदान को सम्मानित करते हुए संस्था द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया।

कार्यक्रम   का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया  गया।  यहां होटल सोलिटियर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर गज़ल गायक शिवानंद, लोक गायक संजीव पराशर, गायक मुरलीधर सोनी व नीना सोनी, डाॅ राजू धीर ने शिरक्त की। इस दौरान उनके साथ वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल व अन्य नेहा मित्तल, नीना भाटिया और कंचन जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 30 कराओके गायकों ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को समां बांधा।

इस अवसर पर आमंत्रित कराओके गायकों ने मो रफी साहब के सदाबहार गानों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसने श्रोताओं को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। रफी साहब के गानों ने संगीत प्रेमियों को अपनी पुरानी यादों में डुबो दिया और सभी को आनंदित किया। इसके साथ ही, नन्हे बच्चों और अन्य सभी उपस्थित लोगों ने रफी के गानों पर डांस किया, जिससे कार्यक्रम में और भी उत्साह का माहौल बना। गायकों ने मो रफी द्वारा गाए गए गानों में आंखों ही आंखो में इशारा हो गया; तेरी आंखों के सिवा दुनिया में; लिखे जो खत तुझे; गुन गुना रहे हैं भंवरे; जो बात तुझमें है; मेरी आवाज़ सुनो; सुहानी रात ढल्ल चुकी; जाने वालों ज़रा होशियार; ये चांद सा रोशन चेहरा; बदन पे सितारे; कहीं ना जा; दिवाना हुआ बादल; ले गई दिल गुडिया जापान की आदि शामिल है। गायकों ने लता मगेश्कर, आशा भोसले के गाने भी इस दौरान गाए।

कार्यक्रम में जया गोयल ने मो रफी साहब के संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके गाने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस आयोजन ने संगीत और कला के माध्यम से समाज में एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश दिया। जया गोयल ने कहा कि रफी साहब के गाने संगीत जगत की अमूल्य धरोहर हैं।

सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बच्चे मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचें  : डॉ. एम रवि किरण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11       नवंबर :

सेंट जेवियर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की थीम ड्रीम इट, बिलीव इट एंड अचीव इट थी। इस महोत्सव में गेस्ट ऑफ होनर रेवरेंड फादर रेमी कॉर्डोजो व मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. एम रवि किरण (आई पी एस) ने शिरकत की। विद्यालय के फादर मैनेजर, प्राचार्य व बच्चों ने बुक्के देकर अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों ने पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे थीम एक्ट, गुजराती, राजस्थानी, भांगड़ा, हरियाणवी डांस इत्यादि। दर्शकों ने सभी कार्यक्रमों को बहुत पसंद किया। प्रधानाचार्य फादर अल्बर्ट फर्नाडिस ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन चलाना वर्जित है। आजकल बच्चे मोबाईल का अधिक उपयोग करते हैं जिससे उनके ऊपर दुष्प्रभाव पड़ता है। माता-पिता को भी अपने बच्चों की तरफ अच्छे से ध्यान देना चाहिए कि बच्चा मोबाइल किसलिए प्रयोग कर रहा है। शिक्षकों को कमजोर बच्चों की आलोचना नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके उत्साह को बढ़ाना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर फादर एन्थेनी फार्नांडिस ने आए हुए अतिथियों तथा अभिभावकों का समस्त जेवियर परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।

भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली

  • भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली; भारत के प्रमुख मैथ प्लेटफॉर्म की पहुँच विश्व स्तर पर बढ़ाने की योजना
  •  भांज़ू की स्थापना दुनिया के सबसे तेज़ गणना करने वाले नीलकंठ भानु ने की है, जिन्होंने शकुंतला देवी के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़े हैं
  •  भांज़ू को नए एवं बेहद सरल तरीके से गणित पढ़ाने के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि इसने देश में न सिर्फ पेरेंट्स, बल्कि छात्रों का भी विश्वास जीता है
  •  नई फंडिंग से, भांज़ू भारत में अपना और अधिक विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही साथ अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व के बाजारों में भी प्रवेश करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

नीलकंठ भानु द्वारा स्थापित प्रमुख ग्लोबल मैथ-लर्निंग एडटेक स्टार्टअप, भांज़ू को सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में 16.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है। यह फंडिंग एपिक कैपिटल ने दी है, जिसमें ज़ेड3 वेंचर्स, एट रोड्स और लाइटस्पीड वेंचर्स का सहयोग भी शामिल है। इस निवेश का उद्देश्य अगले पाँच वर्षों में भांज़ू की पहुँच 1 करोड़ छात्रों तक बढ़ाना, ताकि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व में गणित विषय को सबसे आसान भाषा के रूप में पहचान दिलाई जा सके। भांज़ू ने पिछले फंडिंग राउंड से अब तक 8 गुना बढ़त हासिल की है और रीसब्सक्रिप्शन में भी 5 गुना वृद्धि देखी गई है। यह पेरेंट्स और छात्रों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। भांज़ू के कोर्सेस गणित को वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़कर उसे इंटरैक्टिव और उपयोगी बनाने का काम करते हैं, जिससे छात्रों को इसे सिर्फ एक एकेडमिक विषय ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के रूप में भी देखने में मदद मिलती है। एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके, भांज़ू हर छात्र के सीखने की गति और जरूरतों के अनुसार अपने कोर्सेस तैयार करता है, जिससे पढ़ाई सरल और रोचक हो जाती है। यह अनुकूलन क्षमता छात्रों को उत्साहित रखती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उन्हें परीक्षा और जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। इस नई फंडिंग के साथ, भांज़ू का लक्ष्य गणित शिक्षा में एक वैश्विक नेता बनना है, जो आत्मविश्वास से भरे गणित के शिक्षार्थियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित कर सके।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ भानु को वर्ष 2020 में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक्स में मेन्टल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में ख्याति प्राप्त है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति से भी सराहना मिली। गणित के प्रति अपने जुनून से प्रेरित भानु का सपना है कि गणित को बच्चों के लिए मजेदार, सुलभ और उपयोगी बनाया जाए। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, भांज़ू द्वारा पढ़ाने के अनोखे और रोचक तरीके ने हज़ारों छात्रों को घर पर ही गणित से जुड़े रहने में मदद की।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ, भानु ने कहा“यह फंडिंग हमारे लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम है कि बच्चों को गणित सिखाने का तरीका बदला जाए। भारत में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, वह वास्तव में उत्साहजनक है, और अब हम अपने इस प्रयोगात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण को अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और अन्य देशों में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पेरेंट्स और छात्र हमारे प्लेटफॉर्म को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह गणित विषय को लेकर में उनमें वास्तविक आत्मविश्वास पैदा करता है। इस समर्थन के साथ, हम अपनी पहुँच का और भी अधिक विस्तार करने, अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और भारत में विकसित वैश्विक गणित सीखने का एक अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।”

“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।

सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11       नवंबर :

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान हर वर्ष करवाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहतमंद तथा फिट बनाये रखना होता है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कॉलेज के एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, नशों से दूर रहने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्कूलों , कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा शहर के लोगों ने इनके प्रति बनते अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस का मुख्य उद्देश्य समाज में से बुराई का अंत करना था तथा एक अच्छा इंसान बन कर समजा की भलाई के लिए कार्य करना था। प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के प्रो. सरोज शर्मा तथा प्रो. विजय कुमार के परिवारकि सदस्यों में उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर भी शामिल हुई। उनके साथ स्कूल की छात्रायें भी शमिल हुई। सरकारी कॉलेज होशियारपुर तथा सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एक यादगारी फोटो भी खिंचवाई। सभी ने प्रण लेते हुए नशों के प्रति, वारावरण के प्रति, प्लास्टिक के प्रति बनते अपने फजऱ् को निभाने के लिए वहां हस्ताक्षर भी किए।

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है “राजू जेम्स बॉन्ड” 

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म “राजू जेम्स बॉन्ड” 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 11       नवंबर :

हिंदी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पूरे भारत में 27 दिसंबर, 2024 को  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ एक बेहतरीन मनोरंजक सिनेमा का वादा करती है। निर्माता रिलीज से पहले और अधिक उत्साह पैदा करने के लिए जल्द ही इसका टीज़र और ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

अपनी हिट फिल्म ‘फर्स्ट रैंक राजू’ के लिए मशहूर प्रतिभाशाली अभिनेता गुरुनंदन की मुख्य भूमिका वाली ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ में नवोदित अभिनेत्री मृदुला भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत कुमार, रवि शंकर, चिक्कन्ना, साधु कोकिला और जय जगदीश जैसे बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

दीपक मधुवनहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंदन की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक ड्रामा के साथ हास्य का मिश्रण है। फिल्म के मोशन पोस्टर की रिलीज ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, जिससे ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।

डायरेक्टर मधुवनहल्ली एक हंसी-मजाक से भरपूर अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनूठी कॉमेडी एंटरटेनर का वादा करते हैं जो परिवार और बच्चों सहित सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

निर्माता मंजूनाथ विश्वकर्मा (लंदन) और किरण भरथुर (कनाडा) ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “निर्माण के दौरान अनगिनत बार फिल्म देखने के बावजूद, इसने कभी अपना आकर्षण नहीं खोया। हम दिल खोलकर हंसे और पूरी तरह से अपनी सीटों से चिपके रहे। हमें विश्वास है कि दर्शकों को भी ऐसा ही अनुभव होगा और वे फिल्म से बड़े पैमाने पर जुड़ेंगे।”

फिल्म की अवधि 2 घंटे और 16 मिनट है, जिसमें लगभग 40 मिनट शुद्ध कॉमेडी है। फिल्म के चार गानों में से दो लंदन और उसके आसपास शूट किए गए हैं, जो दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

फिल्म को पहले ही कन्नड़ में सेंसर से यूए सर्टिफिकेट मिल चुकी है, और टीम हिंदी के लिए भी इसी तरह की मंजूरी का इंतजार कर रही है।