गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल 2024 को सहज पाठ शुरू किया, जिसका समापन  12 नवंबर को गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव सरदार एम.एस. साहनी  ने शिरकत की। भाई मोहकम सिंह जी  पौंटा साहिब  वाले और भाई ओंकार सिंह जी , हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। संगत ने कीर्तन  का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया।

कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह जी ने छात्रों को गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में आए हुए   अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया  ।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ . वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में श्री गुरु नानक गर्ल्स स्कूल तथा संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के  स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ  शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कीर्तन से अपने को निहाल किया और लंगर छका।

मोहाली नए आर्किटेक्चरल हब का स्वागत करता है

  • मोहाली नए आर्किटेक्चरल हब का स्वागत करता है: विवा कम्पोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया
  • चैनल पार्टनर: ए वी मेटल्स के जसप्रीत सिंह कथूरिया स्थान: प्लॉट नंबर 29, सेक्टर 82, जेएलपीएल, मोहाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  12       नवंबर :

और इसके आस-पास के क्षेत्र के आर्किटेक्चरल परिदृश्य में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है। विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोहाली में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जो ए वी मेटल्स के स्थानीय बिजनेस पार्टनर जसप्रीत सिंह कथूरिया के सहयोग के साथ मिलकर कार्य करेगा। यह सेंटर आर्किटेक्ट्स, डिज़ाइनर्स और बिल्डर्स को चंडीगढ़ और पंजाब में फैसाड और कंपोजिट पैनल समाधानों की विस्तृत श्रृंखला से सीधे संपर्क प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र की आर्किटेक्चरल वृद्धि में योग दान करेगा। जेएलपीएल के सेक्टर 82 में रणनीतिक रूप से स्थित, यह केंद्र आधुनिक डिज़ाइन समाधानों के लिए एक हब के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फिनिश और पैनल शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इस सुविधा का उद्घाटन मोहाली के आर्किटेक्चरल और कंस्ट्रक्शन इनोवेशन के केंद्र के रूप में उभरने को रेखांकित करता है, जो उत्तर भारत के निर्माण उद्योग की वृद्धि में योगदान दे रहा है।

रिबन काटने के समारोह का नेतृत्व विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रकाश जैन ने किया, उनके साथ विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री मयंक जैन भी उपस्थित थे। प्रमुख मेहमानों में आईआईए चैप्टर-पंजाब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह अहलूवालिया और क्रिएटिव आर्किटेक्ट्स के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट चरणजीत सिंह शाह शामिल थे और व्यापक रूप से “एयरपोर्ट किंग” के रूप में पहचाने जाते हैं।अन्य प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट्स जैसे कि एसबीई आर्किटेक्ट के प्रधान वास्तुकार सिद्धार्थ महिम बंसल और उद्योग केअन्य नेताओं की उपस्थिति ने इस लॉन्च के महत्व को और बढ़ाया। शाम को रेडिसन रेड मोहाली में एक विशेष कार्यक्रम के साथ जारी रखा गया, जिसकी सह-मेजबानी विवा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) ने की। “एआई इन आर्किटेक्चर ” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में डिजाइन में उभरती तकनीकों पर चर्चा की गई। निपुन स्याल, स्ट्रक्चरल इंजीनियर, ने आर्किटेक्चर में एआई की परिवर्तनकारी भूमिका पर मुख्य भाषण दिया। सॉफ्टवेयर और कौशल प्रशिक्षण एआई विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा ने उद्योग में एआई के एकीकरण पर अंतर्दृष्टि साझा की, और श्री फैज़र अली दस्तीगीर, नेशनल हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स वीवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड, ने कंपनी की भविष्य की उत्पाद रणनीतियों पर चर्चा की।

इसके बाद एक गतिशील पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें चरणजीत सिंह शाह, पृतपाल सिंह अहलूवालिया, डॉ. अजय शर्मा, एआर. सिद्धार्थ महिम बांसल, और श्री मयंक जैन ने भाग लिया, जिसमें आर्किटेक्चर में एआई के भविष्य और उद्योग में नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। जैसे-जैसे मोहाली अपने आपको आर्किटेक्चर और डिज़ाइन उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है, यह नया एक्सपीरियंस सेंटर शहर के व्यापक लक्ष्यों के साथ मे लखाता है, जो उच्च-स्तरीय परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के विकास को समर्थन देता है। यह प्रयासन केवल पेशेवरों के लिए स्थानीय संसाधनों को सशक्त बनाता है, बल्कि चंडीगढ़ को उत्तर भारत के आर्किटेक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स में एक बढ़ती हुई ताक तके रूप में स्थापित करता है।

राशिफल, 12 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 नवंबर 2024

12  नवंबर :

aries
मेष/Aries

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12  नवंबर :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मिथुन/Gemini

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12  नवंबर :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12  नवंबर :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12  नवंबर :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12  नवंबर:

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12  नवंबर :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर:

धनु/Sagittarius

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मकर/Capricorn

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मीन/Pisces

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12  नवंबर 2024

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त।

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त

यह पर्व श्री हरि विष्णू की भक्ति का सर्वोत्कृष्ट सोपान है। जो भक्ति पथ का बहुत ही प्रमुख अवसर होता है। इस अवसर के आते ही जहाँ भक्तों को श्री हरि विष्णू की भक्ति का एक बड़ा ही सुहाना अवसर प्राप्त होता है। वहीं धार्मिक कामों और शादी विवाहों के संस्कार पुनः शुरू हो जाते हैं। क्योंकि चार माह पर्यन्त सोये हुये देवता एवं श्री हरि विष्णू पुनः जागते है। 

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः एकादशी  सांय काल 04.05 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः काल 07.52 तक है, 

योग हर्ष सांय काल 07.09 तक है,

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

भावाधस का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन हुआ सम्पन्न 

वाल्मीकि समाज में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए भावाधस विशेष योजना से काम करेगा

भावाधस का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन हुआ सम्पन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

भावाधस संगठन- भारत का एक दिवसीय राष्ट्रीय वाल्मीकि प्रतिनिधि अधिवेशन सैक्टर 37 सी स्थित महाजन भवन में संस्था के राष्ट्रीय महामन्त्री, स्वामी ओपी द्राविड़ अद्वैती की देखरेख में सम्पन्न हुआ। नरेश टांक अद्वैती, प्रान्तीय सचिव, भावाधस संगठन, चण्डीगढ़ ने बताया कि अधिवेशन में पुज्य धर्म गुरु, डॉ देव सिहॅ अद्वैती महाराज विश्व प्रसिद्ध विद्धान, राष्ट्रीय मुख्य सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस के सान्निध्य में धर्म समाज से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर देश के विभिन्न प्रान्तों से संगठन के सर्वोच्च निर्देशक मण्डल के सदस्य, सलाहकार,  केन्द्रीय संगठन के पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रान्तीय कनवीनरों के अतिरिक्त समाज के धार्मिक, समाजिक, संगठनों के नेतृत्वकर्ता देश भर से विशेष रूप से पहुंचे और समाज के महत्वपूर्ण विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श करते हुए समाज में बढ़ रहे धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए विशेष योजना से धर्म समाज का प्रचार प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया। प्रदीप शर्मा, चंडीगढ़ विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद को धर्म समाज के लिए किए कार्यों के मद्देनज़र भावाधस संगठन की और से विशेष रूप से स्मृति चिन्ह और अगंवस्त्र से सम्मानित किया गया। आगामी दो वर्षों के लिए भावाधस संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई। अश्विनी सहोता को राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक नियुक्त किया गया, रवि द्राविड़ मुरादाबाद को राष्ट्रीय मुख्य संचालक, स्वामी ओपी द्राविड़ अद्वैती को राष्ट्रीय महामन्त्री, डॉ तरसपाल राजवंशी को चण्डीगढ़ कनवीनर, सागर द्राविड़ को प्रभारी, रविन्द्र केशला को संयुक्त मंत्री, अशोक अद्वैती को प्रचार मन्त्री, राज कुमार अद्वैती को निर्देशक, रमेश गोगलीया को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। भावाधस प्रान्तीय संगठन चण्डीगढ़ के कार्यकर्ताओं को अधिवेशन को सफल बनाने के लिए धर्म गुरु द्वारा  प्रसंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 प्रशासन को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो होगा धरना 

नशे की ओवर डोज से पाबड़ा में युवकों की हुई मौत के बाद जागे उकलाना के लोग

 प्रशासन को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम नहीं तो होगा धरना 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 11       नवंबर :

नजदीक के गांव पाबड़ा में नशे की ओवरडोज से तीन युवको की मौत के बाद उकलाना में फतेहचंद कॉलोनी तथा गांधी बस्ती के लोगों ने प्रशासन से चल रहे अवैध खुर्दो को बंद करने के लिए अल्टीमेट में दे दिया। फतेहचंद कॉलोनी की पंचायती धर्मशाला में अनेक महिला व पुरुष एकत्रित हुए जिसमें शराब के अवैध खुर्दे बंद किए जाने की शिकायत  थाना में दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर लोगों ने आगामी रणनीति बनाई। और एक सप्ताह का प्रशासन को समय दिया कि अगर इस दौरान यह खुर्दे बंद नहीं हुए तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे वहीं पंचायत में यह भी जिक्र आया कि इन अवैध खुर्दो की आड़ में चिटा स्मैक  समेत अनेक नशे यहां बेचे जा रहे हैं और युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। वही चल रहे उर्दू में जिन दुकानदारूनी है दुकान दी हुई थी उन्होंने दुकान खाली करवाने का निर्णय लिया जिसमें मास्टर बलराज कुंडू ने कहा कि वह एक सप्ताह से पहले दुकान खाली करवा लेगा महेंद्र सिंह को फोन करके दुकान खाली करवाने के लिए निवेदन किया जिसमें वह राजी हो गए और कहा कि वह भी दुकान खाली करवा लेंगे ताकि युवा वर्ग नशे की चपेट में ना आए वहीं जो एक दुकान का खुद मालिक है उसे पंचायत जाकर के निवेदन करेगी कि यहां नशे की बिक्री ना हो वही स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तरफ मंदिर दूसरी तरफ स्कूल लेकिन फिर भी नशे का कारोबार जोरों पर है जिस प्रशासन को पहले ही अंकुश लगा देना चाहिए था।

 जब इस विषय पर थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खुर्द्रो को जल्द बंद करवा दिया जाएगा अन्य नशो के बारे में उनके मामला को संज्ञान में नहीं आया अगर आएगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

एमिटी यूनिवर्सिटी के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  11       नवंबर :

एमिटी स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (एएसपीएचएस) की छात्रों पावनी कौर और रिजुल ने फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट और पैकेजिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी जीतकर एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब (एयूपीएम) को गौरवान्वित किया है। उनके अभिनव प्रोजेक्ट पैरों और त्वचा की देखभाल के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया और अच्छी तरह से पैक किया गया पाउडर फॉर्मूलेशन ने न्यायाधीशों को प्रभावित किया और न केवल प्रशंसा बल्कि नकद पुरस्कार भी जीता।

प्रतियोगिता, जिसने देश भर से शीर्ष प्रतिभाओं को एक साथ लाया, प्रतिभागियों को नवीन, सौंदर्यपूर्ण और बाजार-तैयार उत्पाद फॉर्मूलेशन बनाने और प्रस्तुत करने की आवश्यकता थी। त्वचा की देखभाल और सौंदर्य संबंधी अपील पर ध्यान केंद्रित करके डिज़ाइन किया गया पावनी कौर और रिजुल का उत्पाद, फॉर्मूलेशन और पैकेजिंग दोनों में असाधारण स्तर का परिष्कार प्रदर्शित करता है। जजों ने जोड़ी की मौलिकता, विस्तार पर ध्यान और उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा की, जिसने दर्शकों से उत्साहपूर्ण तालियाँ बटोरीं।
एएसपीएचएस के डीन डॉ. संदीप अरोड़ा ने कहा कि हमें पावनी कौर और रिजुल पर उनके समर्पण, रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए बेहद गर्व है। उनकी उपलब्धि एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता और नवीन भावना को बढ़ावा देती है, और यह संकाय और साथी छात्रों दोनों को फार्मास्युटिकल विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

यह उपलब्धि एएसपीएचएस की उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो छात्रों को अपने कक्षा ज्ञान को व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में अनुवाद करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर सम्मानित

गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर सम्मानित

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 11       नवंबर  :

चण्डीगढ़ में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित शिवालिक विकास बोर्ड वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर समाज के होनहार को सम्मानित किया।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य मंत्री MLA Rajesh Nagar जी ने की, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कर्नल सन्त राम मीलू जी, राज्यसभा सांसद Surendra Singh Nagar जी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

चण्डीगढ़ में मेयर का कार्यकाल पांच वर्ष का होना जरूरी

  • ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ के सम्मान समारोह में कहा मनीष तिवारी ने
  • शहर की समस्याओं के लिए अफसरशाही जिम्मेदार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

चण्डीगढ़ नगर निगम को मोहाली और पंचकूला के मुकाबले में लगभग 5 गुणा अधिक फंड मिलते हैं, परंतु फिर भी यहां पैसे की तंगी रहती है। ये कहना है चण्डीगढ़ के सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का। वे आज यहां ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे। उनके साथ चण्डीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से तो चण्डीगढ़ अपने पड़ोसी शहरों मोहाली व पंचकूला से कहीं कम है, परंतु फंड्स के मामले में ये 12 बाय 12 का शहर कहीं आगे है। मोहाली व पंचकूला को लगभग 200 200 करोड़ रुपए केंद्र से आते हैं जबकि चण्डीगढ़ को 1000 करोड़ मिलते हैं। उन्होंने कहा कि फंड्स की दिक्कत का जिम्मेदार उन्होंने यहां की अफसरशाही को ठहराया।

इस समारोह में मनीष तिवारी व लक्की को ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल व अन्य पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ की बेहतरी के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनसे चण्डीगढ़ की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। मनीष तिवारी ने कहा के वे चण्डीगढ़ से जुड़ी समस्याओं का गहन अध्ययन कर रहे हैं व निदान भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ में भी देश के अन्य निगमों की भांति मेयर का कार्यकाल पांच वर्षों का होना चाहिए तभी वो यहां की समस्याओं से सही प्रकार से निपट सकता है।

सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6 दिसंबर से

  • मित शाह के सहकारिता मंत्री बनने से सहकार के क्षेत्र को नई बुलंदिया मिली : डॉ. उदय जोशी 
  • सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6 दिसंबर से अमृतसर में आयोजित होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अग्रणी आनुषंगिक संगठन सहकार भारती का 8वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 6, 7 और 8 दिसंबर को अमृतसर में आयोजित होगा। ये जानकारी आज सहकार भारती के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदय जोशी ने चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि ये त्रैवार्षिक आयोजन इस बार ऐतिहासिक व धार्मिक नगर श्री अमृतसर साहिब के 450 वें स्थापना वर्ष को समर्पित है।  

उन्होंने कहा कि अपने अतिथ्य के लिये प्रसिद्ध अमृतसर में पूरे भारत वर्ष से 2500 चिन्हीत एवं दायित्ववान कार्यकर्ता प्रतिनिधी इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।

इस अधिवेशन में सहकार भारती का सहकारिता क्षेत्र में प्रभाव, संगठनात्मक कार्यविस्तार तथा सहकार भारती के आनेवाले तीन सालों के लिए कार्य योजना आदि विषयों पर विचार मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबले 7 दिसंबर को उद्घाटन संबोधन करेंगे। सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष श्रध्देय लक्ष्मणराव इनामदारजी तथा सहकार भारती के प्रथम कार्याध्यक्ष कै. महादेव हरि उपाख्य आण्णासाहब गोडबोले के स्मृति मे विशेष पुरस्कारों का वितरण भी उद्घाटन सत्र में किया जायेगा।

इस ञैवार्षिक अधिवेशन में आने वाले 3 सालों के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव भी किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अमित शाह के केंद्रीय सहकारिता मंत्री बनने से सहकार के क्षेत्र को नई बुलंदिया मिली है व ऐसे में सहकार भारती की भूमिका व जिम्मेदारी भी बड़ी हो गई है।

 इस अवसर पर उनके साथ शंकर दत्त तिवारी, उत्तर क्षेत्र संगठन प्रमुख, सहकार भारती, बलराम दास, प्रधान, पंजाब सहकार भारती, श्रीमती चारु, दीपक शर्मा, रवि कांत शर्मा, भुपेंद्र जैन व केसी डोगरा आदि भी मौजूद रहे।  “बिना संस्कार नहीं सहकार” इस घोषवाक्य के साथ, सहकारिता क्षेत्र मे, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत, “सहकार भारती” एक स्वयंसेवी संगठन है। वर्तमान में, “सहकार भारती” 28 प्रदेशों तथा 650 से अधिक जिला केंद्रो में कार्य कर रही है। सहकारिता क्षेत्र में सुसंस्कारित, ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की टोली निर्माण करना, सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व करना, सहकारी समितियों के समस्या समाधान हेतु प्रयास करना, सहकारी क्षेत्र से जुडे सभी का प्रशिक्षण तथा क्षमता विकास हेतु प्रयास करना, अनुसंधान करना, नयी सहकारी समितियों का गठन करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, सहकारी समितीयों के संमेलन तथा अधिवेशनों का आयोजन करना आदि कार्य सहकार भारती द्वारा किये जाते है। सहकार भारती की ये धारणा है कि समाज के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित, दुर्बल, गरीब व समाज वर्गों का स्थायी आर्थिक विकास करने का एक मात्र संसाधन सहकारिता है।