त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को फिर बहुमत, मेघालय में NPP आगे

त्रिपुरा-नगालैंड में पीएम मोदी ने चुनावी नतीजों के बाद ट्वीट कर लोगों का धन्यावाद जताया है और कहा कि  त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है। त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है।

Assembly Elections 2023 Result LIVE: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसे मिलेगा सिंहासन, थोड़ी देर में वोटों की गिनती होगी शुरू

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/असम – 02 मार्च :

तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों – त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव नतीजों की तैयारी पूरी हो चुकी है और आज यानी गुरुवार को चुनाव नतीजे घोषित होने वाले हैं। इन राज्यों में 16 और 27 फरवरी को मतदान हुआ था। दो मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच इस चुनावी जंग के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। चुनावी भविष्यवाणी करने वालों ने नागालैंड और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके गठबंधन के लिए आसानी बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी की है, जबकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है। त्रिपुरा बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) त्रिपुरा में लगातार दूसरे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं। 2018 में, इसी गठबंधन ने CPI (M) से सत्ता छीन ली थी, जो राज्य में तीस से ज्यादा सालों से राज करती आ रही थी। 60 सदस्य वाले सदन के लिए वोटों की गिनती सुबह सात बजे से होगी, जिसमें 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में 89.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

त्रिपुरा में भाजपा को बहुमत

नतीजों से पहले, चुनाव आयोग 3,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों में शांति बैठकें आयोजित कर रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वोटों की गिनती के दौरान कोई हिंसा न हो। इस साल, मतदान के दिन हिंसा की कुछ “छुटपुट घटनाओं” को छोड़कर, राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं, जहां चुनावों के दौरान अपेक्षाकृत हिंसा देखी गई है। BJP-IPFT को वामपंथी और कांग्रेस के गठबंधन से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वाम मोर्चा 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ी है। तृणमूल कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। मेघालय चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए चुनाव कराया था। HDR लिंगदोह सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र का मतदान स्थगित कर दिया गया था।

मेघालय में NPP सबसे ज्यादा सीटों पर आगे

राज्य के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 निर्वाचन क्षेत्र खासी, जयंतिया हिल्स क्षेत्र में आते हैं, जबकि 24 निर्वाचन क्षेत्र गारो हिल्स क्षेत्र में हैं। मेघालय विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 15 मार्च को खत्म होगा। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 31 है। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल से पता चला है कि मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है।

नगालैंड में भी भाजपा को बहुमत

ऐसा अनुमान है कि NPP की राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है, लेकिन ये आधे आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एक गेम चेंजर के रूप में उभर सकती है, क्योंकि इसके राज्य में दूसरी सबसे बड़ी सीटें जीतने की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने मेघालय में सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 119 कंपनियों को तैनात किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 60 विधानसभा सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। 233 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से हैं, 69 क्षेत्रीय दलों से हैं और 44 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य में 76.27 प्रतिशत मतदान हुआ। नागालैंड नागालैंड में 85 प्रतिशत मतदान हुआ है और 60 सदस्य वाली विधानसभा के लिए 183 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने गठबंधन किया है और राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच, नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) और कांग्रेस क्रमश: 22 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 183 183 उम्मीदवारों में से केवल चार महिलाएं हैं। 1963 में राज्य की स्थापना के बाद से, नागालैंड ने 14 विधानसभा चुनाव देखे हैं, लेकिन एक महिला कभी विधायक नहीं चुनी गई है। ये पहली बार होगा, अगर महिला उम्मीदवार सत्ता में चुनी जाती हैं।

नगालैंड – त्रिपुरा – मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में जनता ने कौन से दल पर भरोसा जताया और किस दल को लेकर उसका रुझान है इसका अनुमान लगाया जाता है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए ये विधानसभा चुनाव इस लिहाज से भी काफी अहम माने जा रहे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद और घुसपैठ और विकास जैसे मुद्दे आम रहते हैं इसलिए इन चुनावों में भी यही मुद्दे छाए रहे हैं। अब एग्जिट पोल के जरिए ये अनुमान लगाया जाएगा कि कौन से दल पर जनता ने ज्यादा विश्वास जताया है।

अजय सिंगला। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम दो मार्च को आने हैं, लेकिन सोमवार को एक्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा की पहले से ज्यादा सीटों के साथ दमदार वापसी हो सकती है। कांग्रेस-वामदलों और भाजपा गठबंधन के बीच संघर्ष में पहली बार आए टिपरा मोथा की करामात कुछ खास क्षेत्र तक ही सीमित रह सकती है। फिर भी इसे नौ से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 2 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। अलग-अलग मीडिया हाउस की ओऔर से कराए गए एक्ज़िट पोल में चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ गए हैं। पोल ऑफ एक्ज़िट पोल के मुताबिक अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस राज्य में कौन सा दल सत्ता में आ सकता है। त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान करवाया गया।

सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद जी न्यूज-मेट्राइस,न्यूज 18-सी वोटर्स, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया और टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने एग्जिट पोल जारी किए। नीचे दिए ग्राफिक्स में अलग-अलग राज्यों में इन एग्जिट पोल्स के अनुमान देख सकते हैं।

चुनाव आयोग ने नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान 18 जनवरी को किया था। तीनों राज्यों में फरवरी की 16 और 27 तारीख को वोटिंग हुई। सभी राज्यों में मतगणना 2 मार्च को होगी

दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, गाड़ी के उड़े परखच्चे

  वह दिल्ली से चड़ीगढ़ की आ रह रहे थे। इस दौरान शहर के झटटीपुर के पास जीटी रोड पर एक गाड़ी ने उनके कार को टक्कर मार दी, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि वह और गाड़ी में सवार बीजेपी की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों गाड़ियों को टोचन करके ले गई।

पानीपत में त्रिपुरा के पूर्व सीएम की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली :

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव की गाड़ी पानीपत के जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बचे गए। बता दें कि वह सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में ही यह घटना हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार हादसे से पूर्व सीएम विप्लब देब को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पूर्व सीएम सुरक्षित हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर ट्रैफिक थाना पुलिस, समालखा थाना पुलिस पहुंची। स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू करवाया। यहां से सांसद बिप्लब देव दूसरी गाड़ी में बैठकर जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के आवास पर पहुंचे।

जानकारी देते हुए सांसद बिप्लब देव ने बताया कि वे सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चले थे। दोपहर करीब 3:30 बजे का समय होगा, जब वे पानीपत की सीमा से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पानीपत पुलिस की पायलट चल रही थी।

NH-44 से गुजरते वक्त अचानक पायलट के आगे एक टायर पंचर वाली गाड़ी खड़ी थी। पायलट और उनकी गाड़ी निर्धारित स्पीड में थी। इसी बीच अचानक पायलट से टायर पंचर गाड़ी के आगे से कट ले लिया। पायलट तो वहां से सुरक्षित निकल गई।

इसके बाद पायलट जिप्सी के आगे निकलते ही उनकी गाड़ी के ड्राइवर को पता लगा कि आगे टायर पंक्चर गाड़ी खड़ी है। जिससे बचाने के लिए गाड़ी चालक ने काफी प्रयास किए, मगर फिर भी उनकी गाड़ी उक्त कार से टकरा गई। हादसे में कार की ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे गनमैन को चोट लग गई। वह सुरक्षित हैं।

वैदिक स्कूल मनीमाजरा ने एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया                           

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़/मनीमाजरा – 23 दिसंबर :

            वैदिक गर्ल्स हाई स्कूल मनीमाजरा में एनुअल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम   स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी और सभी टीचर्स   ने हवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

            स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  सभी बच्चों ने  लेमन रेस  स्पून रेस  सेक रेस और थ्री लेगड  रेस  में  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।  जीतने वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की मैनेजर संगीता भल्ला और प्रिंसिपल पूनम सेखरी  ने मेडल्स देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया ।  

            रंगीलो मारो ढोलना इस गीत की धुन पर दसवीं की स्टूडेंट तनिष्का ने  डांस करके बढ़िया समा बांधा । आठवीं कक्षा की स्टूडेंट सोनाली ने कविता  सुनाई और स्पीच दी मुख्य अतिथि संगीता भल्ला ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

पीयूष गोयल की  महामहिम टीपू मुंशी वाणिज्य मंत्री बांग्लादेश सरकार से मुलाकात

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 दिसम्बर :   

            पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, भारत सरकार, और महामहिम श्री टीपू मुंशी, वाणिज्य मंत्री बांग्लादेश सरकार  आज नई दिल्ली में मिले। दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों के बीच आखिरी बैठक सितम्बर 2018 में ढाका में हुई थी।दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा की। द्विपक्षीय एफ.टी.ए. की खोज के लिए दोनों देशों के सहमत होने के बाद एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर एक संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन किया गया है। 

            अध्ययन ने पुष्टि की कि सीईपीए दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक साझेदारी में पर्याप्त वृद्धि के लिए एक ठोस आधार प्रदान करेगा।  इसके अलावा, दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि सी.ई.पी.ए.नए रोजगार सृजित करेगा, जीवन स्तर बढ़ाएगा और भारत और बांग्लादेश में व्यापक सामाजिक और आर्थिक अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा, साझेदारी विश्वसनीय और टिकाऊ क्षेत्रीय मूल्य श्रृंखला (आरवीसी) स्थापित करेगी।दोनों पक्ष सी.ई.पी.ए. चर्चाओं को जल्द से जल्द शुरू करने पर सहमत हुए।

             मंत्रियों ने आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें गैर-टैरिफ बाधाओं और बंदरगाह प्रतिबंधों को हटाना, सीमा हाटों को फिर से खोलना, सामंजस्य और दोनों पक्षों के मानकों और प्रक्रियाओं की पारस्परिक मान्यता, भारतीय रुप‌ए में व्यापार का निपटान, कनेक्टिविटी और व्यापार बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शामिल है। दूसरों के बीच भारत-बांग्लादेश आर्थिक संबंधों की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए।दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए एक साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की और यह सुनिश्चित किया कि दोनों नेताओं, पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम शेख हसीना द्वारा सितम्बर 2022 में संयुक्त वक्तव्य में अपेक्षित परिणाम पत्र में हासिल किए गए हैं और  जल्द से जल्द आत्मा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया प्रतापनगर खंड के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत अभिनंदन

  • सरपंच मिलजुलकर करें गाँव का विकास, भाजपा सरकार सरपंचों के साथ है — शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 09 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में बड़ी मात्रा में भाजपा समर्थित सरपंचों की विजय हुई है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के खंड प्रताप नगर के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत समारोह हर्बल पार्क चुहडपुर कलाँ में आयोजित किया गया ,जिसमें सरपंच एसोसिएशन प्रधान विजय मिंटू गुलाबगढ,सरपंच बेगमपुर पंकज चौधरी,सरपंच राजन बल्लेवाला,सरपंच गीताराम कश्यप,सरपंच बिरम सिंह ,सरपंच मंगतराम, सरपंच इकबाल, सरपंच महबूब नांगल पत्ति आदि मौजूद रहे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने समारोह में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके विजय होने पर बधाई दी व कहा कि सभी सरपंच निष्पक्ष होकर एक समान सारे गांव का विकास करें, मतदान हो चुका है, अब सभी अपना सारा ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करें व गांव के विकास की मिलजुलकर योजनाएं बनाएं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिस पर सभी सरपंच अपनी प्राथमिकता के लिए सर्वप्रथम दर्ज कराएं ,पहला कार्य गांव के श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण,श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण, गांव की फिरनी का निर्माण ,गांव में स्थित जोहड या तालाब का निर्माण या सफाई का कार्य दर्ज करवाए।

            शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इसके साथ-साथ गांव में गली निर्माण, नाली निर्माण, चौपाल निर्माण के कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी सरपंच अपना ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करे,भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी सरपंचों के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि गांव के विकास कार्य के लिए प्रदान की थी अब की बार भी भाजपा सरकार सभी गांवों के विकास के लिए धनराशि प्रदान करेगी,हर्बल पार्क में आयोजित समारोह में प्रतापनगर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय मिंटू ,सरपंच राजन बल्लेवाला,पंकज बेगमपुर गीता राम कश्यप आदि ने  शिक्षा मंत्री कंवरपाल को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी विद्यालयों का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण करने में लगी हुई है ,इसके लिए स्कूलों में चारदीवारी का निर्माण,रास्ते का निर्माण ,शौचालय का निर्माण सभी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के जगाधरी शहर के सरकारी स्कूल व छछरौली संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जा चुका है अब जल्दी ही प्रताप नगर में भी संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जाएगा,  समारोह में चाय के दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ सभी सरपंचों ने व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया व अपने अपने गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि वह पूरी तत्परता से गांव में विकास कार्य करवाएंगे ।

            शिक्षा मंत्री कंवरलाल ने उनका उत्साह व हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी विकास कार्यो की योजनाओं को बनाने में जुट जाएं,गांव में एकता कायम रखें।

             इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,युवा नेता आगम गुर्जर, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,पूर्व चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ, सरपंच सचिन,  योगेश कुमार, मीनाक्षी, रजत कुमार, अलका देवी, अब्दुल रहमान, मीनू, मासूम अली ,मैनपाल, सविता रानी , सपना रानी,अयूब खान, पूजा रानी ,गीताराम, प्रियंका देवी, सुरेश पाल, अकरम खान, अनिल कुमार, साबिया, रिशु शर्मा, बुलबुल ,अनिल कुमार ,हरकीरत कौर,सुरेंद्र कुमार, इसरार अली मुस्तफा आदि मौजूद रहे

छत्‍तीसगढ़ में सनातन धर्म के देवी-देवताओं का कांग्रेस नेता की उपस्थिती में अपमान

            आम आदमी पार्टी के बाद अब कॉंग्रेस के राज में दिलाई गई हिंदू विरोधी शपथ, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम में हिंदू विरोधी शपथ दिलवाई जा रही है। यह वायरल वीडियो छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति वहाँ मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कह रहा है, “मैं गौरी,गणपति इत्यादि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूँगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूँगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूँगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।” इस दौरान शपथ दोहराने वाले लोगों में महापौर देशमुख भी दिख रहीं हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पटना :

 

            कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिंदू विरोधी शपथ दिलवाई जा रही है। वीडियो राजनांदगांव का है। इस दौरान कॉन्ग्रेस की महापौर हेमा सुदेश देशमुख भी मौजूद थीं।

राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे के बाद कांग्रेसी नेता के बयानों पर बीजेपी ने कहा था कि रिजिल मकुट्टी के साथ राहुल गांधी के दिखने से साफ हो गया है कि कांग्रेस अपनी हिंदू विरोधी नफरत को छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रही है।  दरअसल, सतीश जारकीहोली को अंध विश्वास की खुलकर मुख़ालफ़त करने वाला नेता माना जाता है और उन्होंने  ‘मानव बंधुत्व वेदिके’ नाम से अंध-विश्वास विरोधी संगठन भी बना रखा है। हाल ही में एक सभा में दिए भाषण में उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ भयानक होता है। हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं ये तो फारस से आया है। उनके मुताबिक हिन्दू का अर्थ बहुत विचित्र है। कहीं का धर्म लाकर आप चर्चा कर रहे हैं। हम पर हिन्दू शब्द थोपा जा रहा है। ईरान और इराक से आया है, हिन्दू शब्द। हिंदू शब्द कहां से आया? यह फ़ारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? इस पर बहस होनी चाहिए। यह शब्द आपका नहीं है। अगर आपको इसका मतलब समझ में आएगा, तो आपको शर्म आ जाएगी।

            वीडियो राजनांदगांव के वार्ड मोहरा में आयोजित राज्यस्तरीय बौद्ध सम्मेलन का है। यह वीडियो 7 नवंबर 2022 का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई जा रही है।

            वीडियो में एक व्यक्ति वहाँ मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कह रहा है, “मैं गौरी,गणपति इत्यादि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूँगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूँगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूँगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।” इस दौरान शपथ दोहराने वाले लोगों में महापौर देशमुख भी दिख रहीं हैं।

            जनजातीय मामलों की केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, कॉन्ग्रेस राज में हिंदू विरोध चरम पर है। यहाँ हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कॉन्ग्रेस की राजनांदगांव महापौर हिंदू धर्म के विरूद्ध शपथ ले रही हैं। कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और कॉन्ग्रेस से उसके तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?”

            छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने भी इस आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया, “एक तरफ भूपेश बघेल की सरकार छतीसगढ़ में राम गमन पथ निर्माण की बात करती है। दूसरी और कॉन्ग्रेस नेता हिंदू विरोधी कार्यक्रमों में शिकरत करते हैं। कॉन्ग्रेस महापौर की ऐसे कार्यक्रम में मौजूदगी दुर्भाग्यजनक है।”

            गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह का कार्यक्रम दिल्ली में भी हुआ था। 5 अक्टूबर 2022 को आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलाई गई थी। इसका आयोजन बौद्ध सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर भवन में किया गया था।

            इस कार्यक्रम में केजरीवाल सरकार के तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। गौतम ने इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था, आज मिशन जय भीम के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ. अंबेडकर भवन रानी झाँसी रोड पर 10000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धाम में घर वापसी कर जाति विहीन और छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!

            इस कार्यक्रम में गौतम समेत कई लोग एक शपथ लेते भी दिखे थे। इसमें कहा गया था, मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम और श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूँगा, न ही उनकी पूजा करूँगा। मुझे राम और कृष्ण में कोई विश्वास नहीं होगा, जिन्हें भगवान का अवतार माना जाता है। इस दौरान यह भी कहते हुए सुना गया, मैं इस बात को नहीं मानता और न ही मानूँगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और न ही पिंडदान करूँगा। इसके बाद गौतम को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

त्रिपुरा के टोडुपुरनुरी अमरनाथ गौड़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 नवम्बर  :

            विधि एवं न्‍याय मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, अधिसूचना सं. के-I10 19/42/2022-यूएस. I/II 9 नवम्बर 2022 के द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने त्रिपुरा उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति टोडुपुनुरी अमरनाथ गौड़ को इसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति न्यायमूर्ति इंद्रजीत महंती, मुख्य न्यायाधीश, त्रिपुरा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त होने के पश्चात 11 नवम्बर 2022 से प्रभावी होगी।

साल का आखिरी  चंद्रग्रहण ग्रहण लगेगा 8 नवंबर को 

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  21अक्तूबर :

            साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आगामी 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को लगेगा। जबकि पहला चंद्र ग्रहण 16 म‌ई 2022 को लगा था।

            यह ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर लगेगा और सायं 5 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण भरणी नक्षत्र व मेष राशि में होगा।

            यह जानकारी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्व.पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने आज जैतो में दी। यह खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में ग्रसत़ोदय रूप में ही नजर आएगा। भारत के अलावा दक्षिणी व उत्तरी अमेरिका, आस्ट्रेलिया, एशिया व प्रशांत महासागर, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर- पश्चिम कनेडा आदि सहित अन्य देशों में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा।

            पंडित शिव कुमार ने कहा कि ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले लग जाएगा और ग्रहण समाप्त होने के साथ ही समाप्त होगा।

कपिल सिब्बल हाथ छोड़ कर हुए साइकल सवार, अब रजाया सभा जाने की तैयारी