उपमंडल प्रशासन द्वारा कम्प्यूटर, अध्यापिक प्रमोद कुमार धीर को किया गया सम्मानित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

खेल स्टेडियम जैतो में तहसील स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जैतो के कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर को मंच प्रबंधन, खेल, आर्टिकल लेखक और सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार धीर सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरीदकोट) में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में और सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह (फरीदकोट) में डेपुटेशन पर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उनके छात्रों ने पिछले साल जिला स्तरीय कंप्यूटर क्विज़ और टाइपिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। प्रमोद धीर द्वारा लिखे गए विभिन्न शैक्षिक लेख भी अक्सर लोकप्रिय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। पिछले साल उन्हाेंने स्कूल का शानदार मैगजीन तैयार करवा कर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदकोट से विमोचन करवाया गया था। ढैपई स्कूल की कंप्यूटर लैब को स्मार्ट कंप्यूटर लैब बनाया गया था, उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र हर साल पहले दर्जे में उत्तीर्ण होते थे।

वे पैरा स्पोर्टस में भी राज्य के खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं तथा पिछले छह वर्षों से पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और बोसिया फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट सेवा कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उन्होंने पंजाब पैरा स्पोर्ट्स टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई। इसके अलावा वे कई समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। प्रमोद कुमार धीर की उपरोक्त सेवाओं को देखते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी, डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह, तहसीलदार जैतो सिकंदर सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो लछमण भगतुआणा, एस.एच.ओ. जैतो गुरमेहर सिंह, कार्यसाधक अधिकारी जैतो नरिंदर कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए प्रमोद कुमार धीर को मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह मैडम चित्रा कुमारी, मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरिदकोट ) मैडम अमनदीप कौर, प्रिंसिपल मोहिंदरपाल सिंह, प्रिंसिपल जसपाल कौर, समूह स्टाफ ढैपई और रोमाना अलबेल सिंह स्कूल, जसप्रीत सिंह धालीवाल अध्यक्ष बोशिया इंडिया और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारी, शमिंदर सिंह ढिल्लों महासचिव बोशिया इंडिया और सभी सदस्यों ने बधाई दी। अध्यापक प्रमोद कुमार धीर ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी एवं सभी सम्माननीय महानुभावों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वह भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर जैतो को एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मानित करते हुए।

 शहरवासियों ने जाना विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत

  • संगीत और वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय का सभागार
  • लोकनृत्य उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान करना संस्कार भारती की एक अनूठी पहचान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सहयोग से राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला के आडिटोरियम में  लोकनृत्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को विभिन्न राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोकवाद्यों से रूबरू होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री नवीन शर्मा, पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के निदेशक फुरकान खान व शहर के जाने-माने व प्रतिष्ठित कलासाधक जैसे पंजाब की लोक गायिका और संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा सुखमिंदर कौर बराड़, शास्त्रीय गायक पंडित अरविंद शर्मा, पंचकूला इकाई के संरक्षक कैलाश मित्तल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित द्वारा की। विशिष्ट अतिथि रंजीता मेहता जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की कलाओं में जीवंतता है। ये सबको अपने साथ जोड़ लेती हैं। लोककला तो हमारी मिट्टी की खुशबू है, हमारे कला-इतिहास की वो थाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को संस्कारित और शिक्षित करती आ रही है। ये समाज की वो जागरूक कला है जो कहीं भी किसी भी समय अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। 

फुरकान खान ने कहा कि सरकार की योजनानुसार हम भारत की कला के लिए समर्पित हैं और कला और कलासाधकों के उत्थान के लिए समग्र प्रयास जारी हैं। नृत्य कलाकारों के दलों को संचालित करते हुए राजेश बख्शी ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की और इसकी गुणवत्ता को सराहा।

इसके उपरांत इस भव्य उत्सव में विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, मणिपुर, असम, हरियाणा, मिजोरम, जम्मू & कश्मीर के सांस्कृतिक लोककला के कलासाधकों ने अपने राज्य मे प्रचलित लोकगीतों, लोकवाद्यों और लोकनृत्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी झलकी देखने को मिली। कलाकारों की एक के बाद एक नृत्य कला प्रस्तुति ने दर्शकों का समां घंटों बांधे रखा और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं,  संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण सहित सभागार को अपने में समा लिया। दर्शक/श्रोता पूर्ण समय एकाग्रचित होकर एक के बाद प्रस्तुत हो रहे लोकनृत्यों पर तालियां बजाते रहे और कुछ तो साथ-साथ नाच गा भी रहे थे। 

 कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्कार भारती के ध्येय गीत गायन से हुआ। तत्पश्चात स्थानीय नृत्य दल द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विभिन्न राज्यों से जो नृत्य दल प्रस्तुती के लिए आए थे उन्होंने अपने नृत्य -उत्तराखंड से घसियारी लोकनृत्य; हरियाणा से फाग लोकनृत्य; मणिपुर से थांगटा लोकनृत्य; असम से बीहू लोकनृत्य; मिजोरम से चैरो लोकनृत्य; मणिपुर से लाई हरोबा लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत संस्कार भारती का यह अनूठा  प्रयास है। इससे विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एकता को तो बल मिलेगा ही, साथ ही समाज को भी एक-दूसरे के सांस्कृतिक वैभव व कला-साहित्य के कलात्मक दर्शन हो सकेंगे। 

देवभूमि हिमाचल से सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह 10 को : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्द्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की जिसकी अध्यक्षता सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने की। सैक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में हुए इस  सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से लगभग 32 हिमाचल एव हिमाचली हित सम्बन्धित संस्थाओं के 88 पदाधिकारियों ने शिरक्त की। सम्मेलन में देव भूमि सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निदान हेतु आगे प्रेषित किया गया। इस विशेष मौके पर मनमोहक हिमाचली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका आये हुए सभी सदस्यों ने जम कर लुत्फ उठाया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा आए हुए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उपस्थित पदाधिकारियों को राजेन्द्र राणा द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि 10 दिसंबर, दिन रविवार  को करवाए जाने वाले वार्षिक समारोह में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेगें। सम्मेलन में अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा संस्था की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया व हिमाचलियों को हर संभव  सहायता के लिए आश्वस्त किया।

यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंची हरियाणा की कानून-व्यवस्था : दीपेंद्र हुड्डा

  •         NCRB के आंकड़े खोल रहे BJP-JJP सरकार की पोल, हरियाणा में अपराध और अपराधियों का बोलबाला – दीपेंद्र हुड्डा
  •         बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी – दीपेंद्र हुड्डा
  •         हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का था खौफ, आज लोग अपराध और अपराधियों से हैं खौफजदा – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 5 दिसंबर। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि NCRB के सरकारी आंकड़े चीख-चीखकर गठबंधन सरकार के जंगलराज की गवाही दे रहे हैं। हरियाणा की कानून-व्यवस्था यूपी, बिहार से भी बदतर हालत में पहुंच गई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि दिन-दहाड़े होने वाली वारदात के मामले में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए। एक साल के भीतर बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों की अस्मत लूटने के मामले दर्ज हुए। एक साल के भीतर मां-बाप के जिगर के टुकड़े 2640 बच्चे लापता हो गए, जिनमें 1124 लड़के और 1516 लड़कियां हैं। राज्य में साइबर अपराध में भी वृद्धि हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाल ही में जारी एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश में समग्र रूप से अपराध घटा है, लेकिन हरियाणा में अपराध तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था लचर होने और बेरोजगारी में तेजी से बढ़ोत्तरी के कारण ही विशेष तौर पर महिलाओं और कमजोर तबकों के खिलाफ अपराध में वृद्धि हो रही है। हत्या, रेप, चोरी, फिरौती, लूट, डकैती आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि BJP-JJP ने कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध का कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी है। आज हमारे नौजवान बेरोजगारी से हताशा में, हताशा से नशा और नशे से अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं। अपराध और नशे का मूल कारण बेरोजगारी है। सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का खौफ था, आज लोग अपराध और अपराधियों से खौफजदा हैं। पिछले महीनों में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने खुद गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर अपराध और अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया था कि ‘सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती’ और ये कहना कि लट्ठ उठा लो, जेल जाने से मत डरो, नेता बनकर निकलोगे। जब प्रदेश का मुखिया ही ऐसी बयानबाजी कर रहा हो जिससे अपराधियों का हौसला बढ़े तो फिर अपराध कैसे रुकेंगे।  

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में हर मां-बाप इस बात से चिंतित हैं कि उनकी बेटी जो पढ़ने-लिखने या काम पर जाती है वो शाम को सुरक्षित घर लौटेगी या नहीं। क्योंकि हरियाणा में महिला सुरक्षा के तमाम खोखले दावों के विपरीत महिलाओं के खिलाफ अपराध दर लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में एक साल के भीतर गायब हुई 49 प्रतिशत लड़कियां घर ही नहीं पहुंची। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनका संकल्प है कि हरियाणा को दोबारा सुरक्षित, विकसित और खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने की मुलाकात

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से  उनके दिल्ली निवास पर भेंट की, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि उनकी इस शिष्टाचार मुलाकात में जिला यमुनानगर के संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई व उन्होंने प्रदेश प्रभारी जी को दीपोत्सव की बधाई व शुभकामनाएँ दी।

विश्व में अतुल्य और निर्बिकल्प है रक्तदान : संजय कुमार चौबे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 सितम्बर :

अपने सामाजिक दायित्व और कर्तब्यों का निर्बहन करते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरद्वारा हरचरण कमल साहिब , फेज 10 मोहाली में 43वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , सेक्टर 32 चंडीगढ़ के मेडिकल टीम की निगरानी में कुल 48 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।

इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ की हौसलाअफजाई के लिए श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रबक्ता अशोक तिवारी , निर्मल सिंह , बलविंदर सिंह , अशोक भल्ला , गगन मलिक , राज पाण्डेय , अमित शर्मा इत्यादि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की ! संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे !

सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों , रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !

भारी बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर लिया

जलभराव क्षेत्र में एसडीएम सी जया शारधा
  • जलभराव क्षेत्र में जाकर एसडीएम सी जया शारधा ने जेसीबी से पानी की निकासी करवाई  

 नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 जुलाई :

    भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर हालात का जायजा लिया और पानी के अवरोधों को हटवा कर पानी के बहाव को सुगम करवाया।

             एसडीएम सी जया शारधा ने आज सुबह से ही नारायणगढ़-अम्बाला रोड़, शहजादपुर तथा नारायणगढ़ के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर बारिश का पानी अधिक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालात पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी तत्पराता एवं सक्रियता के साथ कर रहे है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपमण्ड़ल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश दिये गये है कि वे अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगें।

शिवालिक जल सेवाएं मण्डल (सिंचाई विभाग) के एसडीओं नीतिश चंदेल ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में पानी भारी मात्रा में आ रहा है और नदियां पूरे उफान पर चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वे नदी/नालों के आस-पास एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।फोटो- 1/2 एसडीएम सी जया शारधा पानी में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए व पानी की निकासी करवाते हुए।

                 एसडीएम ने लोगों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे बारिश को देखते हुए घरों में ही रहे और अपने बच्चों को भी घर से बाहर न जाने दें। उन्होंने कहा कि  सडक़ों पर भी बारिश का अत्यधिक पानी होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इसलिए यात्रा करने से बचे। 

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुर में  आयोजित 

  • 10 दिवसीय एन सी सी कैंप में प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी
  •  10 दिवसीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल परमिंदर सिंह के द्वारा किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट। एलियासपुर/ रायपुररानी – 02 जून :

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुर(अम्बाला) में  आयोजित 10 दिवसीय एन सी सी कैंप में पंचकूला व अम्बाला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

आयोजित ओपनिंग सेरेमनी कर्नल परमिंदर सिंह 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल परमिंदर सिंह के द्वारा किया गया।  विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के साथ एनसीसी के अनुभव सांझे किए तथा  एनसीसी से होने वाले लाभ एवं एनसीसी कैडेट्स के अंदर देशभक्ति की भावना देश के प्रति सम्मान आदि के बारे में एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया गया। 10 दिवसीय कैंप के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स एनसीसी से होने वाले लाभ को अपने जीवन में उतारेंगे तथा आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे।

इस कैंप के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट स्कूलों में जाकर दूसरे बच्चों को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन के बारे में बताएंगे। सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे सभी का सम्मान करेंगे सबके साथ मिलजुल कर रहेंगे ।10 जून तक सैकड़ो एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय मैप रीडिंग हथियारों की बुनियादी जानकारी फिजिकल ट्रेनिंग योगा आदि गतिविधियों बारे जानकरी प्रदान की जाएगी।

द्युतिमा शर्मा द्वारा लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ लॉन्च!

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

द्युतिमा शर्मा द्वारा अंग्रेजी में लिखित कविता संग्रह ‘दे जावु फॉर यू’ को आज यूटीगेस्ट हाउस में विमोचन किया गया। इस समारोह में विभिन्न दिग्गजों, साहित्यिक उत्साही और आलोचकों ने भाग लिया।’देजावुफॉरयू’ 22 कविताओं का एक संग्रह है जो प्यार, आभाव, दु:ख और स्वीकृति के विभिन्न चरणों को उनके अपने रंग में तलाशती है। वयस्कता के दौरान भावनाओं के सरगम को उभार कर ; पुस्तक पाठक के चेहरे पर मुस्कान लाती है, एक-दो आंसू झटकती है और अंत में एक बेहतर कल की आशा देती है। यह विभिन्न साहित्यिक उपकरणों को अर्थपूर्ण उच्चारण के साथ बुना गया  है और रविवार की दोपहर को एक कप कॉफी के साथ इसे गर्मजोशी से पढ़ा जा सकता है । पुस्तक का प्रकाशन राइवर्स प्रेस, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।

चंडीगढ़लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. सुमितामिश्रा, आईएएस इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने इस सुंदर संग्रह  को लिखने के लिए सुश्रीद्युतिमाकी सराहना की।

श्री विवेक अत्रे (पूर्व-आईएएस, लेखक) ने अन्य मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और स्वामी योगानन्द परमहंस की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लेखक का उत्साहवर्धन किया।

सम्मानित अतिथि के रूप में, श्री संजीवदोसाज कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन व आकाशवाणी  ने लेखक के साथ एक दिलचस्प प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया, जिसमें न केवल पुस्तक के पीछे की कहानीही नहीं अपितु सुश्री द्युतिमा की जीवन कहानी पर भी प्रकाश डाला गया। उनके साथ श्री अफ्फानयेशवी (निदेशक, राइवर्स प्रेस) ने संग्रह को छापने तक लेखक से हुए संवाद  के बारे में बात की।

सुश्री द्युतिमा ने माइंडफुलनेस के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे नियमित जर्नलिंग से जीवन के सच्चे सार का स्वाद लेने में मदद मिल सकती है। वह एक पोस्टकार्ड लेखन गतिविधि के माध्यम से दर्शकों से जुड़ीं, जिससे हर किसी ने  प्यार, अपनेपन और गर्मजोशी की आंतरिक आत्म-उत्पन्न भावनाओं से जुड़ा हुआ महसूस किया।

लेखक ने कहा कि उन्होने हमेशा उस पर विश्वास करने के लिए अपने माता-पिता, दोस्तों और सलाहकारों को धन्यवाद दिया और ‘पेपर हार्ट्स’ और ‘देजावु’ नामक पुस्तक से अपनी दो कविताओं को पढ़कर एक भावपूर्ण नोट पर समाप्त किया।

नवरात्र पर होंगे सरकारी कार्यक्रम :  नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर योगी सरकार अखंड रामायण का पाठ करवाएगी

उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है जो कि 30 मार्च रामनवमी तक चलेगी। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है। इन दिनों रामायण पाठ भी किया जाता है।  बताया जा रहा है कि जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे। योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।आदेशों में कहा गया है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और अन्य जानकारियां जिला प्रशासन को जुटानी होगी। आयोजन के फोटो और वीडियो भी संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डाले जाएंगे।

चैत्र नवरात्रि 2019 : जानें अष्टमी, नवमी तिथि और राम नवमी का शुभ संयोग -  धर्म न्यूज़
चैत्र नवरात्रि में रामायण पाठ

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 14 मार्च :

नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर योगी सरकार अखंड रामायण का पाठ करवाएगी। इस दौरान सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा। यूपी के जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी। योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये कराएगी मुहैया। यूपी के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे। इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी। योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार जिला अधिकारी अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन करेंगे। आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इतना ही नहीं इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सरकार की तरफ से एक लाख रुपए का फंड भी दिया जाएगा।

वहीं, मैनपुरी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस आयोजन को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। स्वामी ने कहा, ”सरकार इस समय रामचरितमानस का पाठ कराने को मजबूर है। जो रामचरितमानस का पाठ कराने का बात कर रहे हैं, वे इस देश की महिलाओं, आदिवासियों और दलितों, पिछड़ों के सम्मान के दुश्मन हैं। किसी भी पंथ निरपेक्ष व धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार का एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान के नियमों का उल्लंघन है।” यहां पढ़ें पूरी

सभी कमिश्नर और DM को 21 मार्च तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन मंदिरों में कार्यक्रम होंगे उनके नाम-पता, मंदिर की तस्वीरें, मंदिर प्रबंधन की डिटेल साझा करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। ये अधिकारी इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। इसके लिए जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इसे सोशल मीडिया पर भी प्रचारित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने DM को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले में चयनित देवी मंदिर और शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन कर लें। नवरात्रि के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, प्रकाश आदि की बेहतर व्यवस्था करें। मंदिरों में जो भी कार्यक्रम होंगे, उनके फोटोग्राफ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दुर्गा सप्तशती, रामनवमी पाठ पर कहा, ‘मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। सरकारी दफ्तरों में रोजाना रामायण का पाठ होना चाहिए। साथ ही विधानसभा, लोकसभा में भी भगवान श्रीराम की बड़ी मूर्ति लगानी चाहिए। तभी तो हिंदू राष्ट्र जैसा दिखेगा।’

सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा, ‘CM योगी से समाजवादी पार्टी कहना चाहती है कि राज्य का कोई धर्म नहीं होता है। राज्य के लिए सभी धर्म, उसके फेस्टिवल बराबर होने चाहिए। उनको बराबर से ट्रीट किया जाना चाहिए, जो उत्तर प्रदेश में नहीं हो रहा है। आपने एक-एक लाख रुपए धार्मिक आयोजन के लिए जिलेवार जारी किए हैं। लेकिन, हम आपसे एक निवेदन और भी करना चाहते हैं। ये जो एक-एक लाख रुपए आपने दिया है, इसका इस्तेमाल पूरा-पूरा हो जाए। क्योंकि पिछले साल का बजट 50 फीसदी लेप्स हुआ। खर्च नही हुआ। जांच नहीं हुई। चलो मान लो वह हिंदू हैं, आपको हिंदू से मतलब है। दूसरी तरफ मुसलमान, ईसाई, और दूसरे समाज के लोगों के लिए आपका दूसरा नजरिया होगा, वह आप जानें। लेकिन, जब शिक्षा स्वास्थ्य आप की सरकार नहीं दे सकी, तो आपकी सरकार को क्या कहा जाना चाहिए। यह ध्यान बदलने के लिए जो आपने एक-एक लाख रुपए बांटे हैं। उत्तर प्रदेश के लोग आपकी नियत जानते हैं।’

जिन मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा, वहाँ की तस्वीर सरकार के पोर्टल (संस्कृति विभाग) पर भी अपलोड की जाएगी। कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देंगे। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बता दें कि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। 30 मार्च, 2023 को रामनवमी का त्योहार है। इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था।