Gaja Cyclone to intensify into severe cyclonic storm by November 12


Coastal areas of north Tamil Nadu would experience moderate rainfall and heavy rainfall in isolated places from the night of November 14, the Met office said.


A deep depression in the Bay of Bengal has intensified into a cyclonic storm and is likely to cross the North Tamil Nadu and South Andhra Pradesh coast between Cuddalore and Sriharikota on November 15, regional weather office in Chennai said on November 11.

The cyclone, named Gaja, which lay around 860 km northeast of Chennai and moving at a speed of 12 kmph is likely to intensify into a severe cyclonic storm within the next 24 hours, a bulletin issued at 4 p.m. said.

Gales reaching 80-90 km per hour was likely over Tamil Nadu, Pudducherry and Andhra Pradesh.

Speaking to reporters, Area Cyclone Warning Centre Director S. Balachandran said coastal areas of north Tamil Nadu would experience moderate rainfall and heavy rainfall in isolated places from the night of November 14. “On November 15, many places will receive moderate rainfall and isolated places will get heavy rainfall.”

Fishermen have been advised not to venture into the sea from November 12 and those already in deep sea have been asked to return.

The India Meteorological Department however said the storm is likely to weaken gradually while crossing towards North Tamil Nadu and South Andhra Pradesh coasts as a cyclonic storm during forenoon of November 15.

Listing out measures taken to face the cyclone, Revenue Administration Commissioner K. Satyagopal told reporters in Tirunelveli that medical teams were on stand by in all districts.

प्रधानमंत्री मोदी के लिए बिगड़े कांग्रेस के बोल

 

Congress leader and former Karnataka Minister TB Jayachandra says ‘Prime Minister Modi had said (during demonetization) that give me 15 days or you can burn me alive. Now the time has come to do exactly that. If he has any self respect then he should quit and go.’

संजय निरूपम ने नोटेबन्दी पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा,”क्या मोदी की पदाइश के लिए भी कॉंग्रेस जिम्मेदार है?”

अर्बन नक्सल ने आदिवासियों को तबाह किया- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने अर्बन नक्सलियों के खिलाफ हमला बोला और कहा कि शहरी नक्सलवाद ने आदिवासियों को शिकार बनाया है.


जगदलपुर के लाल बाग में गुरुवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बस्तर की 12 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा ‘इस बार विकास की नई योजना लेकर आया हूं. पहले मेरा परिवार और मेरा रिश्तेदार होता था. बस्तर से भुखमरी, गरीबी और बेरोजगारी को मिटाना है.’

उन्होंने कहा कि बस्तर को समृद्ध और मजबूत बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बिचौलियों को खत्म किया है.

जगदलपुर के लालबाग में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बस्तर के विकास के लिए बहुत प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि हर बार बस्तर के विकास की नई योजना लेकर आए हैं. नक्सली मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल बस्तर के आदिवासियों को शिकार बना रहे हैं और अर्बन नक्सलियों ने आदिवासियों की जिंदगी तबाह कर दी है.

पीएम मोदी ने अर्बन नक्सलियों के खिलाफ हमला बोला और कहा कि शहरी नक्सलवाद ने आदिवासियों को शिकार बनाया है.

उन्होंने कहा ‘अब अर्बन नक्सली शहरों में रहते हैं और छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं. काम करने वाली सरकार चाहिए या काम रोकने वाली सरकार चाहिए? क्या आप आजादी के बाद भी सालों विकास के लिए इंतजार करेंगे?’

प्रधानमंत्री ने कहा ‘माओवादियों को क्रांतिकारी कहने वाली कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी. दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है, जो छत्तीसगढ़ सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही है. चार सालों में छत्तीसगढ़ 9 हजार से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ा गया.’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल सत्ता में रही, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार आदिवासी विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाया. कांग्रेस सरकार आदिवासियों का मजाक बनाया

व्यापम पर राहुल हुए बे – नकाब आनंद को किया इस्तेमाल


मध्य प्रदेश में आरटीआई एक्टिविस्ट और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय ने कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर राजनीति सरगर्म है. टिकट नहीं पाने वाले नेता खुलकर बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश में आरटीआई एक्टिविस्ट और व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय ने कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. आनंद ने कहा है कि राहुल गांधी ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया था, इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला. आनंद राय ने बताया कि सिर्फ उनकी वजह से कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला है. संजीव सक्सेना व्यापमं में आरोपी हैं.

कांग्रेस ने व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय और इसके आरोपी संजीव सक्सेना दोनों को ही टिकट नहीं दिया है. हालांकि इसके पहले ऐसी चर्चा थी कि डॉ आनंद राय कांग्रेस के टिकट पर इंदौर से चुनाव लड़ सकते हैं.

डॉ आनंद राय आरटीआई एक्टिविस्ट हैं. इन्होंने ही व्यापमं घोटाले का पर्दाफाश किया था. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर चुनाव लड़ने का मन बनाया था. पिछले 6 नवंबर को डॉ आनंद राय ने इस्तीफा दे दिया था. ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस के इशारे पर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. लेकिन कांग्रेस ने बाद में उन्हीं का पत्ता साफ कर दिया.

उधर व्यापमं के आरोप संजीव सक्सेना को भी टिकट नहीं मिला है. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि ‘मैंने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है. थोड़ी देर के लिए मुझे लगा कि मेरे साथ धोखेबाजी की गई है. लेकिन अब मैं सब भूलकर बड़े मुद्दों पर ध्यान दूंगा.’

संजीव सक्सेना ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने के बाद निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

Modi is the “favourite” prime ministerial candidate of Muslims for 2019

Prime Minister Narendra Modi


On the Ram temple issue, Mr. Hussain said for the BJP, it was a matter of faith and not a poll plank.


Narendra Modi is the “favourite” prime ministerial candidate of Muslims for next year’s Lok Sabha polls as he has dispelled the “fear” that several parties instilled in the community using his name, senior BJP leader Shahnawaz Hussain said on Sunday.

He said the faith in Mr. Modi among Muslims had increased, especially among the women.

“The favourite prime ministerial candidate for Muslims in the 2019 polls is Narendra Modi, because he sees all 132 crore people of the country just as Indians. Other parties have seen them as a vote bank,” Mr. Hussain said.

Muslims account for around 14 per cent of India’s 130 crore population and the community plays a key role in the electoral outcome in a sizeable number of Lok Sabha seats in Uttar Pradesh, Assam, Bihar, West Bengal, Jharkhand, Karnataka, Kerala and Jammu and Kashmir.

Blames Congress for poverty

Mr. Hussain blamed the Congress for the poverty and backwardness of the Muslims in the country, saying the party had done injustice to the community and Modi had given them justice.

“Some people in 2014 used to scare others using Narendra Modi’s name. Today, a large number of people from the Muslim community also feel that he is a man who works day and night. Narendra Modi treats all 132 crore Indians alike,” he said.

Other parties used to take votes from Muslims by spreading the “fear” of Mr. Modi and the BJP and the prime minister had taken out that fear, Mr. Hussain said.

Now they see that Mr. Modi is in power but there is no problem, the BJP leader added.

‘Muslims have full faith’

Not a single statement was made by Mr. Modi against Muslims, he said, adding that the prime minister’s “shamshan-kabristan” statement in the run-up to the Uttar Pradesh Assembly polls last year was “wrongly interpreted” as he had advocated taking care of both.

“In our party, some people may be making (certain) statements, but Muslims have full faith on the statements made by BJP chief Amit Shah and Prime Minister Narendra Modi,” the former Union Minister said.

“Our party president and our prime minister have never given any statement that would hurt Muslims,” he claimed, asserting that the community would back the saffron party big time in the 2019 general election.

Name change

Mr. Hussain also said Allahabad’s name was changed to Prayagraj as “injustice” was done in the past” and now, “justice” had been restored.

“The earlier name was Prayagraj that was changed. To correct that mistake, is it wrong?

“Earlier also, Bangalore’s name was changed to Bengaluru, Madras was changed to Chennai. So, how does history come into this,” he said, rebutting the Congress’s charge that the Modi government was trying to rewrite history.

On the Ram temple issue, Mr. Hussain said for the BJP, it was a matter of faith and not a poll plank.

“From October 29, there will be day-to-day hearing (in the Supreme Court). We are hopeful that this issue will be resolved soon and it will be acceptable to all the people in the country.

“Some people are also demanding that a law be made (for the construction of the temple). Everybody has a right to demand, how can anybody stop that? The government has the right to decide and it has not taken any decision in this regard,” he said.

Upcoming Assembly elections

Talking about the upcoming Assembly elections in five states, the BJP spokesperson exuded confidence that his party would win in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh.

“In Mizoram, the government will not be formed without our support and in Telangana, we will emerge as a big party,” he claimed.

Asked if the state polls will be an indicator for the 2019 general election, he said all elections are different, but in state polls also people will not let Prime Minister Modi get weakened.

“When Modi enters the electoral field, people back him,” the 49-year-old leader said.

Mr. Hussain also slammed the Congress for linking the divesting of powers of CBI Director Alok Verma with the Rafale issue, saying two officials are making allegations against each other where does Rafale come into this.

United Lok Sabha fight

He also asserted that the BJP, the Janata Dal (United), the Lok Janshakti Party and the Rashtriya Lok Samta Party will fight the Lok Sabha polls in Bihar together.

He said the alliance with the Nitish Kumar-led JD(U) had boosted the National Democratic Alliance’s (NDA) prospects in Bihar and the coalition was focussed on “Mission 40” — to win all the Lok Sabha seats in the state.

Asked if anti-incumbency would be a factor in Bihar, Mr. Hussain said, “I had lost from Bhagalpur by 8,000 votes and Nitish Kumarji’s candidate was third, getting 1,60,000 votes. Now those votes will be added to the BJP’s kitty…we will fight together and this time, it is Mission 40 — that we win all the 40 seats.”

He also claimed that issues such as rising petrol and diesel prices will not hamper the BJP’s poll prospects, saying the people were aware that the fuel problem was a global one.

The Modi government will come to power with a bigger mandate in 2019, Mr. Hussain asserted.

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आडवाणी नहीं


बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री, सांसद बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे


चुनावों के मद्देनजर अब हर पार्टी कमर कस कर तैयार हो गई है. जीत के लिए सभी पार्टियों ने पुरजोर मेहनत करना शुरू कर दिया है. पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की मदद से चुनाव में अपना परचम लहराने की कोशिश करती है और ऐसे में साल 2013 के चुनावों तक अटल-आडवाणी कमल निशान मांग रहा है हिंदुस्तान, का नारा लगाने वाली बीजेपी ने इस चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी को अपने स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल नहीं किया है.

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कई केंद्रीय मंत्री, सांसद बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे. हालांकि बीजेपी की इस लिस्ट में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के नेता लालकृष्ण आडवाणी को जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि इससे पहले भी यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार में लालकृष्ण आडवाणी को जगह नहीं दी गई थी. यूपी विधानसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी के साथ साथ विनय कटियार, ओम प्रकाश सिंह, सूर्यप्रताप शाही, लक्ष्मीकांत बाजपेई, रमापति राम त्रिपाठी के नाम भी हटा दिए गए थे. गवर्नर होने के चलते सूची से बाहर हुए कल्याण सिंह की जगह उनके बेटे राजबीर सिंह को दे दी गई थी.

अन्य स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती, स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, जुएल उरांव, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, देवेंद्र फडनवीस, डॉ. रमन सिंह, डॉ. अनिल जैन, सौदान सिंह, सरोज पांडेय, मनोज तिवारी, विष्णुदेव साय, अर्जुन मुंडा, बृजमोहन अग्रवाल, अभिषेक सिंह, दिनेश कश्यप, रमेश बैस, धरमलाल कौशिक, हुकुमचंद नारायण यादव, रामकृपाल सिंह, हेमा मालिनी, पवन साय, रामप्रताप सिंह, चंदुलाल साहू, कमलभान सिंह, लखनलाल साहू, कमलादेवी पाटले, रणविजय सिंह जूदेव, रामविचार नेताम और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं.

EC की टीम ने तेलंगाना में चुनावी तैयारियों का लिया जायजा


मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के नेतृत्व में आयोग के 10 अधिकारी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को हैदराबाद पहुंचे


आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार को हैदराबाद का दौरा किया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के नेतृत्व में चुनाव आयोग के 10 अधिकारी यहां आए थे.

View image on Twitter
Hyderabad: Chief Election Commissioner OP Rawat with a team of 10 Election Commission of India officials arrived in Telangana today to review poll preparedness in the state.
बीते शनिवार को बीजेपी ने यहां उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. पहली सूची में 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. यहां बीजेपी और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में कांग्रेस, टीजेएस, टीडीपी और सीपीआई ने महागठबंधन की घोषणा की है.

तेलंगाना की 119 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान है. इसी दिन राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. तेलंगाना समेत पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.

नेशनल हेराल्ड केस: स्वामी का जवाब- मुझे ट्वीट करने का पूरा अधिकार है


मुझे ट्वीट याद नहीं है. मैंने अनगिनत ट्वीट किए हैं. और यह नहीं पता कि वोरा ने जिन ट्वीट्स का जिक्र किया है वो मेरे ही हैं


बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में नेशनल हेराल्ड मामले में अपने ट्वीट्स के जरिए कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिशों के आरोपों को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस ने जिन ट्वीट्स के बारे में कहा है वैसा कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट मुझे याद नहीं आता.

स्वामी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की उस याचिका का जवाब दे रहे थे, जिसमें वोरा ने अदालत से नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी के ट्वीट करने पर रोक लगाने के आदेश की मांग की थी. नेशनल हेराल्ड केस में मोतीलाल वोरा, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के साथ आरोपी हैं.

बीजेपी ने एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को बताया कि वोरा ने जिन ट्वीट्स के बारे में कहा है उन्हें शक है कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई होगी. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे ट्वीट करने का पूरा अधिकार है. स्वामी ने कहा कि मुझे ट्वीट याद नहीं है. मैंने अनगिनत ट्वीट किए हैं. और यह नहीं पता कि वोरा ने जिन ट्वीट्स का जिक्र किया है वो मेरे ही हैं.

ट्वीट कोई सबूत नहीं:

स्वामी ने आगे कहा कि ‘कानून के तहत ट्वीट स्वीकार्य नहीं है. और न ही किसी आवेदन के लिए उन्हें सबूत के रूप में गिना जा सकता है. अगर मुझे नहीं पता कि सबूत क्या हैं, तो फिर मैं आगे कैसे आगे बढ़ूंगा? मुझे ट्वीट करने का पूरा अधिकार है. लेकिन आप जिस सबूत का दावा कर रहे हैं वो सबूत नहीं हैं क्योंकि वे प्रमाणित नहीं हैं.’

उन्होंने आगे तर्क दिया कि उनके ट्वीट अपमानजनक हैं इसका कोई सबूत नहीं है और इसलिए, वोरा के आवेदन को ‘खारिज’ कर दिया जाना चाहिए. भले ही ट्वीट सही हैं तब भी ये साबित करने के लिए वो ट्वीट अपमानजनक हैं कोई सबूत नहीं है. यह भ्रष्टाचार का मामला है. इसमें सार्वजनिक हित शामिल है.

वही वोरा के वकील आर एस चीमा ने कहा कि स्वामी ने आरोपों से लिखित तौर पर इंकार नहीं किया है. और जब हमने आरोप लिखित तौर पर दिए थे तब भी उन्होंने लिखित तौर पर आरोपों से इंकार नहीं किया था. यह कोर्ट की अवमानना है.

कोर्ट ने मामले में फैसला 17 नवंबर तक के लिए सुरक्षित कर लिया है.

Sabrimala Row: Hindu organisations condemn Kerela police


“The way sanctity, religious belief, and the serenity of Sabarimala have been attacked shows the real face of CPI-M,” the two organisations said in a joint statement.


Joining voices with the Vishwa Hindu Parishad (VHP), two Hindu organisations, namely Sanatan Dharm Pratinidhi Sabha and Delhi Sant Mahamandal on Saturday denounced the alleged action of the Kerala Police on the devotees of Sabarimala temple.

They also alleged that the real face of the CPI-M has been exposed.

“The way sanctity, religious belief, and the serenity of Sabarimala have been attacked shows the real face of CPI-M,” the two organisations said in a joint statement.

On Friday, the VHP had also condemned the action of the Kerala Police over the devotees.

Sanatan Dharm Pratinidhi Sabha and Delhi Sant Mahamandal alleged that the Kerala Police lathi-charged the devotees.

“However, despite the brute force of administration, Kerala government could not force the Hindu devotees to submit. This is a victory of faith and devotion,” they said.

The organisations also thanked the devotees saying “they were trying to save the tradition of Sabarimala.”

“The role of the CPI-M has always remained under question on the issue of saving the rights of women,” said the two outfits attacking the Communist Party of India-Marxist (CPI-M).

They pointed out that the Hindu community has never been anti-women.

“But there has been a tradition of temples and one has to respect that. And due to these different traditions, India has unity in diversity,” they said.

अब हिन्दू कांग्रेस्सियों ने बढ़ाया आज़ाद का दर्द


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आजाद ने कहा, अब हिंदू उन्हें प्रचार के लिए नहीं बुलाते

आज़ाद शायद हिन्दू कांग्रेसी बोलना चाहते थे, क्योंकि भाजपा, शिवसेना, बसपा, आआपा, या दक्षिण भारतीय राजनैतिक दलों के हिन्दू तो उन्हे बुलाएँगे ही क्यूँ कर। 

दूसरे आज़ाद का मुस्लिम यूनिवरसिटि में दिया यह बयान उनकी धार्मिक संलिप्तता को भी दर्शाता है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. आजाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब उन्हें हिंदू भाई प्रचार के लिए नहीं बुलाते. पहले उन्हें चुनाव प्रचार करने का खूब निमंत्रण मिलता था. उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए हो रहा है कि उनके मन में डर बैठ गया है कि मेरे आने से हिंदू वोट कट जाएंगे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आजाद ने कहा कि अब वक्त बदल गया है. लोग बंट रहे हैं, परिवार आपस में बंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पाया है कि बीते चार सालों में अपने कार्यक्रमों में बुलाने वाले 95 प्रतिशत हिंदू भाई और नेता अब घटकर मात्र 20 फीसदी ही रह गए हैं.

आजाद ने कहा, जब युवा कांग्रेस में थे तब से ही अंडमान-निकोबार से लेकर लक्षद्वीप तक, देशभर के कोने में प्रचार के लिए जाते थे. तब उन्हें अपने कार्यक्रम में बुलाने वाले 95 फीसदी हिंदू भाई हुआ करते थे जबकि मुसलमानों की संख्या सिर्फ 5 फीसदी ही रहती थी. अपने बयान के जरिए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के समय में हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ी हैं और माहौल खराब हुआ है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह हिंदुओं को कम कर आंकने की कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस के बुरे दिन आ गए हैं, उन्हें अब कोई नहीं बुला रहा है.