MP CM Shivraj Singh Chouhan says BJP will form govt


Exit polls released on Friday predicted a possibility of Congress upsetting the BJP.


Shivraj Singh Chouhan on Saturday expressed confidence that the Bharatiya Janata Party (BJP) would emerge victorious in Madhya Pradesh that recently went to elections. While the counting will take place on December 11, several exit polls have given the Congress an edge in the state.

Speaking to reporters in Umaria, the MP Chief Minister, who is eyeing a second 5-year-term after completing 13 years in power this November, commented on the exit poll results released on Friday.

“There cannot be a surveyor bigger than me, someone who is among the people day in and day out. Therefore I am saying this confidently that BJP will form the government,” Chouhan asserted.

“This is important for people, poor, farmers, children and women,” he added stressing that there cannot be a better bet for the people of his state than the BJP.

According to a majority of the exit polls, the Congress will have the upper hand in the state.

According to India Today-Axis poll, the Congress might win 104-122 seats in the 230-seat assembly thus narrowly surpassing the majority mark of 116. The BJP was given 102-120 seats and others could end up with 4-11 seats.

Similarly CSDS-ABP exit poll suggested that the BJP might end up with 94 seats as against 126 of the Congress and 10 of others.

BJP might get 90-106 seats, according to CVoter-Republic TV, and the Congress between 110 and 126 seats, which would mean a clear victory for the party led by Rahul Gandhi.

In the exit poll conducted by NewsX-Neta, the Congress got higher seats than the BJP but four short of the majority mark. The poll predicted that the Congress might win 114 seats, the BJP might get 106 with 12 seats going to others.

Times Now-CNX, on the other hand, predicted a thumping BJP victory in MP with 126 seats as against 89 of Congress. Republic-Jan Ki Baat exit poll, too, gave the BJP an edge with 108-128 seats over Congress’ 95-115, with seven seats going to others.

India TV gave the BJP 122-130 seats and 86-92 to Congress with 12-18 seats to others.

An average of opinion polls done before 9 November 2018 had predicted that the BJP will end up as the single largest party with 113 seats but without a majority. The exit polls clearly indicated that the BJP’s strength in the state is much weaker than in the last elections when it won 166 seats.

The BJP has been in power in Madhya Pradesh since 2003.

BJP approaches EC over Rahul Gandhi interview calls it ‘Shining example of paid news’


The BJP in the memorandum said that the interview ‘goes against the very spirit and parameters of the permitted coverage in the compendium of poll panel’s compendium of instructions on the media related matters’.


The BJP on Friday approached the Election Commission demanding action against the Congress and its president Rahul Gandhi for his interview published in an English daily on Thursday, claiming it is a “shining example” of paid news.

A delegation including union ministers JP Nadda, Mukhtar Abbas Naqvi and BJP’s media in-charge Anil Baluni submitted a memorandum to the poll panel enclosing a copy of the interview that was published from Hyderabad, saying “the reporting by way of an interview…is shining example of paid news.”

Addressing the media after meeting the poll panel officials, Naqvi said,”Just a day before the polling in Telangana and Rajasthan, Rahul Gandhi through his interview, which was actually a paid news, tried to influence voters and electoral process also. It is a violation of electoral reforms.”

Naqvi further said that Gandhi in his interview cited a survey to claim that the Congress is winning and BJP is losing elections in all the five states.

“This news (interview) comes under the category of paid news. As per the rules no campaigning or such interviews should be done 48 hours before the polling. Gandhi intentionally tried to influence voters and free and fair process of election. We demand an immediate action against him and his party,” he said.

The BJP in the memorandum further said that the interview “goes against the very spirit and parameters of the permitted coverage in the compendium of poll panel’s compendium of instructions on the media related matters”.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया है: अमित शाह


अमित शाह ने कहा ‘सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया गया है. मुख्यमंत्री इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं. यह गैर-लोकतांत्रिक है.’


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कूचबिहार में रैली और रथयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया था. गुरुवार को इस मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि बंगाल में यात्रा निकालने से कोई नहीं रोक सकता.

अमित शाह ने कहा ‘सत्ता का गलत इस्तेमाल कर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दबाया गया है. मुख्यमंत्री इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं. यह गैर-लोकतांत्रिक है.’


BJP President Amit Shah on permission for Rath Yatra in West Bengal: A democratic process has been suppressed in West Bengal, with the misuse of power. The CM is following this trend. This is non-democratic.


उन्होंने कहा ‘ममता बनर्जी को डर है कि अगर बीजेपी तीनों रैली पश्चिम बंगाल और कोलकाता में करती है तो राज्य में बदलाव की नींव पड़ जाएगी. इसलिए उन्होंने ये रैलियां रोकी हैं.’



बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘पंचायत चुनाव के बाद, ममता बनर्जी को बीजेपी का डर है और इसलिए उन्होंने रथ यात्रा रोकने का फैसला किया. मवेशी से लेकर कोयला तक माफिया काम कर रहे हैं और टीएमसी के मंत्री उनकी मदद कर रहे हैं.’


BJP President Amit Shah: After the Panchayat elections, Mamata Banerjee is scared of BJP & this is why she has stopped the Rath yatra. In every sector starting from cattle to coal, mafias are working & TMC ministers are supporting them.


उन्होंने कहा ‘हम हर चीज कानून करेंगे और तीन रैली भी आयोजित करेंगे. रैली रद्द नहीं हुई हैं बस तारीख आगे बढ़ गई है. यात्रा अपने समय से पश्चिम बंगाल के प्रत्येक हिस्से में जाएंगी. मैं कल पश्चिम बंगाल जाउंगा.’


BJP President Amit Shah: We will do everything legally and we will conduct three rallies.The rallies have not been cancelled but postponed. Yatra as scheduled will go to every part of West Bengal.I will go to West Bengal tomorrow.


कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक दिन पहले बीजेपी को कूचबिहार में ‘ रथयात्रा ‘ निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा होने पर हिंसा का अंदेशा जताया था.

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि देश में सबसे ज्यादा सियासी हत्याएं राज्य में हुई हैं.

Exit Poll 2018: Telangana

Courtesy: The Quint

 

Telangana Rashtra Samithi led by K Chandrashekhar Rao is expected to get a clear majority as exit polls predict the party’s win, with the Congress-led Prajakutami trailing behind.

Exit Poll 2018:मिज़ोरम

साभार Times Now

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टाइम्स नाउ के मुताबिक बीजेपी को 46 तो कांग्रेस को 35 सीटों मिलती हुई दिखाई गई हैं. रिपब्लिक टीवी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 40-48 सीटें और कांग्रेस को 37-43 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस के छत्‍तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 55-65 सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं. न्यूज एक्स-नेटा के मुताबिक बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं एबीपी के जरिए बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने की बात कही गई है. ऐसे में पांच एजेसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चार बीजेपी की सरकार बनने की तरफ इशारा कर रहे हैं तो एक कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत दे रही है.

Exit Poll Result 2018: राजस्थान से भाजपा साफ

साभार Times Now


Exit Poll Result 2018: एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार राजस्थान में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोट डाले गए. जिसके बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. हालांकि एग्जिट पोल वसुंधरा राजे सरकार की वापसी का संकेत नहीं कर रहे हैं बल्कि एग्जिट पोल में इस बार राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है.

एग्जिट पोल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इस बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है. इंडिया टुडे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 57 से 72 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 119 से 141 सीटें मिल सकती है. वहीं न्यूजएक्स के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 80 सीटों पर ही सिमट सकती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस 112 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है.

इसके अलावा टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 85 सीटें जीतते हुए ही दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस के 105 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में तीनों एग्जिट पोल में ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही गई है और दूसरी तरफ राज्य में बीजेपी का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रही है.

ऐसे में अगर एग्जिट पोल का अनुमान सही साबित होता है तो पांच साल बाद एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसल सकती है. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 11 नवंबर को सामने आएंगे.

Exit Poll Result 2018 छत्तीसगढ़

साभार: Times Now


Exit Poll Result 2018: साल 2003 से छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी के हाथ में है और इस बार फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं.


हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. जिसके एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और एग्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर से वहां बीजेपी अपनी सरकार बना सकती है.

विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार है. ऐसे में एग्जिट पोल फिर से बीजेपी सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टाइम्स नाउ के मुताबिक बीजेपी को 46 तो कांग्रेस को 35 सीटों मिलती हुई दिखाई गई हैं. वहीं रिपब्लिक टीवी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 40-48 सीटें और कांग्रेस को 37-43 सीटें मिल सकती हैं.

हालांकि इंडिया टुडे-एक्सिस के छत्‍तीसगढ़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 55-65 सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं. न्यूज एक्स-नेटा के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं एबीपी के जरिए बीजेपी को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने की बात कही गई है. ऐसे में पांच एजेसियों के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में चार बीजेपी की सरकार बनने की तरफ इशारा कर रहे हैं तो एक कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत दे रही है. हालांकि बहुमत में बीजेपी की सरकार बनने के एग्जिट पोल ज्यादा हैं.

साल 2003 से छत्तीसगढ़ की सत्ता बीजेपी के हाथ में है और इस बार फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को सामने आएंगे.

एक्ज़िट पोल मध्यप्रदेश 2018

भोपाल।

मध्यप्रदेश के चुनावी एग्जिट पोल में अलग-अलग अनुमान सामने आए हैं। आज तक के सर्वे में कांग्रेस और भाजपा की कड़ी टक्कर बताई गई है। वहीं सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे में कांग्रेस को बढ़त होना बताया गया है।

आज तक के सर्वे में मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर का अनुमान बताया है। एमपी में कांग्रेस 104-122 सीटें, बीजेपी को 102 से 120 सीटें और अन्य को 4-11 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है। मध्य प्रदेश में भाजपा को 40 फीसदी वोट, कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान बताया है।

एबीपी, लोकनीति और सीएसडीस के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग में 34 सीटों में से भाजपा को 10 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें और अन्य को तीन सीटें मिलेगी। विंध्य की 56 सीटों पर भाजपा को 20 सीटें, कांग्रेस को 33 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिलेगी। महाकौशल की 49 सीटों पर भाजपा को 21 सीटें, कांग्रेस को 26 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिलेगी। एमपी में 230 कुल सीटों में से भाजपा को 94 सीटें, कांग्रेस को 126 सीटें और अन्य को दस सीटें मिलने का अनुमान जताया है। इस सर्वे के अनुसार भाजपा को 40 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट और अन्य को 17 प्रतिशत वोट देने का अनुमान जताया है।

Bengal BJP chief’s vehicle attacked, TMC blamed

Dilip Ghosh was attacked when he was on his way to Mathabhanga in Cooch Behar district to attend the party’s Rathyatra.

West Bengal:

Bharatiya Janata Party president Dilip Ghosh’s vehicle was attacked Thursday at Sitalkuchi area of Cooch Behar district by unidentified miscreants.

Mr. Ghosh is in the district to take part in the saffron party’s ‘Rathyatra’. He was attacked when he was on his way to Mathabhanga in the district.

“TMC leaders attacked my car and shouted slogans demanding that I should go back. Some of my party workers were injured during the violence. The police were watching merely as mute spectators,” he said after the incident at Sitai More in Sitalkuchi.

Senior TMC leader Rabindranath Ghosh termed the allegation as baseless and said the attack was a fallout of infighting in BJP.

The district police administration said they are looking into the incident.

Save Democracy Rally

BJP president Amit Shah is scheduled to kickstart the party’s ‘Save Democracy Rally’, comprising three ‘Rath Yatras’, in the state.

BJP has claimed that the Rath Yatra would be a “game changer” in West Bengal politics and Shah had set a target of winning 22 out of 42 Lok Sabha seats in the state.

Apart from Prime Minister Narendra Modi and Shah, several top BJP leaders and chief ministers such as Rajnath Singh, Arun Jaitley, Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman, Raman Singh, Yogi Adityanath, Uma Bharati and Giriraj Singh will participate in the campaign.

Mr. Modi is likely to attend four rallies to give a thrust to the party’s campaign in the state ahead of the 2019 Lok Sabha polls.

सोमनाथ मंदिर को सोने से मढ़ने का संकल्प लेना चाहिए: अमित शाह


शाह ने कहा, ‘एकमात्र जवाब है…मंदिर के वैभव को बहाल करने के लिए एक संकल्प लें. जिस गति से कार्य चल रहा है, आप जल्द ही मंदिर के ऊपर लगे सभी कलशों को स्वर्ण में मढ़ा देखेंगे.’


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि लोगों को ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को लूटने वालों के खिलाफ क्रोध की भावना नहीं रखनी चाहिए बल्कि उसे ‘पूरी तरह से सोने से मढ़कर’ उसके पुराने गौरव को बहाल करने का संकल्प लेना चाहिए.

सोमनाथ ट्रस्ट के न्यासी शाह ने यह टिप्पणी पास के तट के किनारे एक पर्यटक पैदल पथ की आधारशिला रखने के बाद की. शाह ने कहा, ‘करीब एक करोड़ श्रद्धालु यहां प्रत्येक वर्ष आते हैं. ट्रस्ट ने भीड़ के लिए इंतजाम के वास्ते कई पहल की हैं. यद्यपि मेरा मानना है कि मंदिर का विकास अधूरा है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे जैसे लोग जो इस मंदिर से बचपन से जुड़े हुए हैं, उनके लिए उसका विकास तब तक बेमतलब है जब तक इसे पूरी तरह से स्वर्ण से मढ़ नहीं दिया जाता.’

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रिकार्ड से पता चलता है कि यह मंदिर कभी सोने और चांदी से ढका हुआ था और उसकी रक्षा के लिए कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी.

उन्होंने कहा, ‘मंदिर को हालांकि पूर्व में कई बार नष्ट किया गया और लूटा गया, लेकिन लोगों को कोई द्वेष नहीं रखना चाहिए और बदला लेने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.’

शाह ने कहा, ‘एकमात्र जवाब है…मंदिर के वैभव को बहाल करने के लिए एक संकल्प लें. जिस गति से कार्य चल रहा है, आप जल्द ही मंदिर के ऊपर लगे सभी कलशों को स्वर्ण में मढ़ा देखेंगे.’