PU CET (PG) Entrance Test Conducted

Panjab University, Chandigarh conducted first phase of the PU CET (PG) Entrance Test – 2018 on 10.6.2018 (Sunday) for admission to the following courses.  Total 07 centres were created, four at the Panjab University Campus, Chandigarh and one each at Hoshiarpur, Ludhiana and Muktsar.

Total 85.88%  candidates appeared in the first phase of the test.  Flying squad and observers were sent to every centre for routine checking and smooth conduct of the test. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

सरकार की संवैधानिक ढांचा बदलने की मंशा : विपक्ष

चंड़ीगढ़ 10 जून (राज वशिष्ठ )

सरकार के लेटरल रिक्रूटमेंट के कदम को विपक्ष संवैधानिक ढांचे पर प्रहार मान रहा है.. अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आईएएस और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की और इसकी मंशा पर सवाल भी उठाया. नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह गलत है. इसमें इंडियन नेशनल का जिक्र किया गया है, इंडियन सिटीजन नहीं. तो क्या बाहर रहने वालों को भी बनाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार बीजेपी और संघ के लोगों को बैकडोर से घुसेड़ना चाहती है. सरदार पटेल ने अधिकारियों की इस श्रेणी को स्टील फ्रेम कहा था. उनका मानना था कि नेता और सरकारें आती जाती रहेंगी, लेकिन इस श्रेणी के अधिकारियों पर उसका कोई प्रभाव नहीं होना चाहिए, यह उनके विजन के साथ भी खिलवाड़ है.’

हम आजतक यह मानते आये हैं कि सरकार कोई भी हो, नेता कोई भी हो राष्ट्र IAS के हाथों ही से चलता है. किसी भी प्रदेश में मुख्य सचिव का पद सर्वाधिक गरिमामय और प्रभावशाली होता है और इसके पीछे होती है सालों की अथक मेहनत और एक बहुर्मुखी सोच जो अनुभव ही से आती है. सचिव का पद कोई थाली का प्रसाद नहीं जो किसी को भी बाँट दया जाय. कोई IAS पहिले कुछ वर्षों में मात्र एक प्रशिक्षु ही होता है, सालों का अनुभव, गूढ़ परिश्रम और बेदाग छवि उसे सचिव के पद पर स्थापित करती है. जैसा कि हमने रघुरमन के समय देखा, एक नितांत अजनबी जो भारतीय परिपेक्ष की तनिक भी जानकारी नहीं रखता, जिसे भारतीय सामजिक ढाँचे का सिर्फ पुस्तकों ही की मदद से पता है वः हमारे रह्स्त्र के शीर्षस्थ बैंक के शीर्षस्थ पद पर आसीन हो कर नीति निर्धारित करता रहा और फिर अब इंग्लैंड के शीर्षस्थ बैंक में कार्य रत है. हम ऐसे कैसे किसी भी व्यक्ति पर भरोसा कर सकते हैं. कल को अमर्त्य सेन जैसे कुशल अर्थशास्त्री जो बिना भारत को जाने हमारी अर्थव्यवस्था पर टीका टिप्पणी करते हैं अथवा आजादी गैंग जैसी किस भी संस्था की विचारधारा से युक्त व्यक्ति यदि ऐसे उच्च पद पर स्थापित होता है तब हमारा तो भगवान् ही सहारा.

आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह मनुवादी सरकार यूपीएससी को दरकिनार कर बिना परीक्षा के नीतिगत और संयुक्त सचिव के महत्वपूर्ण पदों पर मनपसंद व्यक्तियों को कैसे नियुक्त कर सकती है? यह संविधान और आरक्षण का घोर उल्लंघन है. कल को ये बिना चुनाव के प्रधानमंत्री और कैबिनेट बना लेंगे. इन्होंने संविधान का मजाक बना दिया है.

हालांकि विख्यात आईएएस अशोक खेमका ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि इससे सार्वजनिक सेवाओं में बाहर की प्रतिभाओं के इस्तेमाल किया जा सकेगा.

सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए वही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जुलाई तक 40 साल हो गई है और उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

उम्मीदवार को किसी सरकारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, यूनिवर्सिटी के अलावा किसी निजी कंपनी में 15 साल का अनुभव होना भी जरुरी है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन साल तक के लिए की जाएगी. सरकार इस करार को 5 साल तक के लिए बढ़ा भी सकती है.

नौकरशाही में लैटरल ऐंट्री का पहला प्रस्ताव 2005 में ही आया था, जब प्रशासनिक सुधार पर पहली रिपोर्ट आई थी, लेकिन तब इसे सिरे से खारिज कर दिया गया. फिर 2010 में दूसरी प्रशासनिक सुधार रिपोर्ट में भी इसकी अनुशंसा की गई. लेकिन इस संबंध में पहली गंभीर पहल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हुई.

 

38 लाख के सोने के साथ 2 गिरफ्तार

चित्र केवल सन्दर्भ के लिए

 

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के श्री गुरू राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई खुफिया इकाई ने दो यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 लाख 15 हजार रुपये का एक किलो 214 ग्राम सोना बरामद किया है।

सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि हवाई अड्डे पर दुबई से आये एक यात्री से 299 ग्राम सोना बरामद किया। इसी प्रकार दिल्ली से आये एक अन्य यात्री से इकाई ने सोने के 12 बिस्कुट बरामद किए हैं जिनकी कुल कीमत 28 लाख 73 हजार 959 रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है।

Priyanka (ABC) Apologize, Still to Continue Telecast

Hindu nationalists in India have attacked movies and popular culture in the recent years. Earlier this year, a section of extremists made violent protests and threatened actors over the release of Bollywood film “Padmaavat”, which showed a Muslim ruler pursuing a Hindu queen. In 2016, an Indian super star Aamir Khan, after backlash over his comments on intolerance in India, was dropped as the ambassador of an online retail company: claims ABC

 

Chandigarh : DFD

 

After muslim extremists now former Miss India World is pronouncing Hindu sentiments as Hindu Terror; although the US television studio ABC has apologies to Indian fans of its crime drama “Quantico” after an episode featuring Indian nationalists trying to frame Pakistan in a terrorist plot sparked online outrage against Bollywood actor Priyanka Chopra, who plays a lead role in the show.

“The episode has stirred a lot of emotion, much of which is unfairly aimed at Priyanka Chopra, who didn’t create the show, nor does she write or direct it,” said Walt Disney-owned ABC in its statement.

The 35-year-old Bollywood star, has earlier been admired for her ability to cross over and achieve success in Hollywood, which has been rare for Indian actors.

But after the recent Quantico episode, she has faced online attacks at home, and even some calls to boycott her work and the brands that she endorses.

Others called on the government to black out the scene where Priyanka, who stars as an FBI agent in the series, holds up sacred Hindu prayer beads as evidence that the plotter in the episode, planning to detonate a nuclear bomb in New York, was an Indian nationalist.

“The myth of Hindu terror, by a fake story, enters American television with the help of Priyanka Chopra. Would any Pakistani actress betray Pakistan or Islam the way she betrays India and Hinduism?”, David Frawley, a Hindu scholar based in the United States, tweeted.

ABC, in its statement, said: “The show has featured antagonists of many different ethnicities and backgrounds, but in this case we inadvertently and regrettably stepped into a complex political issue. It was certainly not our intention to offend anyone,”

The statement further said that Priyanka Chopra had no involvement in the storylines depicted in the series.

Hindu nationalists in India have attacked movies and popular culture in the recent years. Earlier this year, a section of activists made violent protests and threatened actors over the release of Bollywood film “Padmaavat”, which showed a Muslim ruler pursuing a Hindu queen. In 2016, an Indian super star Aamir Khan, after backlash over his comments on intolerance in India, was dropped as the ambassador of an online retail company.

Health Camp & Health Awareness Talk at Fortis

 

Chandigarh, June 9, 2018:

Fortis Hospital, Mohali organized a free Multispecialty Health Camp & Health Awareness Talk in association with Pushpac Society, Sector 49-B, Chandigarh. Over 200 people attended the camp who got their health check-up for sugar, Bone Mineral Density (BMD), Electrocardiogram (ECG), and blood pressure.

The camp was inaugurated by Chandigarh MP, Kirron Kher. “I truly applaud the kind intentions of Fortis Hospital, Mohali for contributing towards the health & wellness of the society by organizing such camps,” she said.

Dr. RK Jaswal, Director of Cardiology Department at Fortis Hospital, Mohali gave an informative talk on ‘healthy lifestyle to prevent coronary heart disease.’

The talk was followed by an interactive session with other experts from Fortis, including Dr. Gagandeep Kaur, Gynaecologist and Dr. Gurmeet Bakshi, Orthopedician. The camp concluded with positive thoughts on maintaining good health. The doctors gave relevant tips for the same.

Delhi faces 70 kmph winds

 

A dust storm, with winds gusting up to 70 kmph, hit Delhi on Saturday evening, bringing some relief from the searing heat.

The weatherman said light rain was witnessed in many areas.

Flight operations from the Indira Gandhi International Airport were suspended and 18 planes diverted.

The dust storm pushed the temperature down by a few notches on what was a sultry day. The city recorded a high of 40.5 degrees Celsius and a low of 30 degrees Celsius, according to the Met Department.

The humidity levels were recorded at 71%.

Delegation of Akali Dal ignored the plight of SC’s in Punjab while meeting PM – Kainth

 

Chandigarh, 09th June

A delegation led by Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal and Harsimrat Kaur Badal met Prime Minister Narendra Modi. ‘While the meeting was held to discuss various issues like crop support prices, exemption of GST on ‘Langar’, loan relief for farmers etc, the delegation forgot to discuss about issues of the scheduled castes community in Punjab. There was not a single topic of concern relating to the plight of the SC community in Punjab, which has the highest population of scheduled castes in India.’ said Paramjit Singh Kainth, President of the National Scheduled Castes Alliance, a socio-political organization championing the cause of the scheduled castes community in Punjab.

“Most of the schemes relating to the improvement in the social, economic, political condition of the scheduled castes are governed by the Centre government currently led by Prime Minister Narendra Modi’s BJP party. The Central Government provides impetus to schemes like post-matric scholarship, Scheduled Castes Sub Plan (SCSP), Stand-up India etc and while all these schemes have been brought to improve the condition of the scheduled castes community, these rarely have been implemented properly by various state governments and sometimes misgoverned by the central government due to political reasons.” said Kainth.

“Shiromani Akali Dal has actively alleged that the current Congress government’s performance has been dismal in all fronts but their own attitude towards one of the largest community in Punjab has been disappointing to say the least. There was an opportunity to highlight the ongoing political and social crisis relating to the Scheduled Castes community in Punjab and also through the PM, the delegation could have raised the concern over the implementation of the various schemes for the development of the community in the State but as has been the case always, these political parties only become the champions for the plight of the scheduled castes when the elections are near.” alleged Kainth.

Lakhs and thousands of students from the community are suffering currently due to the delay in dispensing the post-matric scholarship as the State government is not actively pursuing the Centre to release the corpus for the scheme.

The National Scheduled Castes Alliance further demanded that the 3 MLA’s from Adampur, Banga and Phillaur who belong to the scheduled community should condemn the attitude of their leadership. They should resign from the party and so should the other leaders from the Akali-Dal BJP alliance who belong from the scheduled castes community.

कब बनेगा आर यू बी  : राणा

प्रताप राणा सबसे दायें

जीरकपुर 8 जून (पुरनूर )

रेलवे अंडर ब्रिज के लिए कब तैयार होगा प्रशासन ओर रेलवे मंडल? यह सवाल है श्री प्रताप राणा का जो की बलटाना रेजिडेंट वेलफेयर समिति के प्रधान हैं. चंडीगढ़ – बलटाना लिंकिंग रायपुर कलां रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम शहर निवासियों के लिए सिर दर्द बन गया है. शहर की बढती जनसंख्या के चलते इस फाटक पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है. कारण यहाँ से रोजाना गुजरने वाली 50 से अधिक रेल गाड़ियां हैं. ख़ास तौर पर सुबह ओर शाम यहाँ आवाजाही की बहुत दिक्कत है. पिछले कुछ महीनों से यहाँ डबल लें शुरू होने की वजह से समस्या ओर गम्भीर हो गई है.

इस समस्या से निजत आने के लिए शहर निवासी काफी लम्बे समय से संघर्ष रत हैं . इस मुद्दे को लेकर समिति ने 17 नवम्बर 2017 को एक बैठक की ओर कपनी लम्बित मांग से सम्बन्धित फाइल केंद्र को भी भेजी.

जॉइंट एक्शन कमेटी  बल्टाना रेसिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान श्री प्रताप  राणा ने बताया कि समिति की  लम्बित मांग को देखते हुए अम्बाला रेल मंडल ने चंड़ीगढ़ प्रशासन को अंडर रेलवे ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा था इस पर कार्यवाही हुए चंडीगढ़ प्रशासन  ने एक से अधिक बार जगह का निरीक्षण किया ओर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रस्तावितकर दिया लेकिन बाद ने तयार रूप रेखा बदल दी. सूत्रों के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी बार बार  रूपरेखा में फेर बदल इस लिए कर रहे हैं जिससे की अंडर रेलवे ब्रिज का निर्माण टाला जा सके. इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए आर्किटेक्चर विभाग के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.

 

समिति के प्रधान श्री राणा ने बताया की इस मांग को लेकर  वह न केवल  प्रतिनिधिदल के साथ लगभग सभी सम्बन्धित अधिकारीयों से ओर राजनैतिक नेताओं से भी  सी समय पर मिले बल्कि अपनी बात सरकार तक पहुँचने के लिय रोष प्रदर्शन भी किया.

श्री राणा ने शहर बताय की फाटक पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए समिति के सदस्यों ने सयम सुबह शाम फाटक पर ड्यूटी दी ओर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की चंड़ीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की मदद की. उन्होंने इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के तत्कालीन उपाधीक्षक यशपाल की सराहना की.

समिति सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की की इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे संघर्ष में साथ दें जिससे की सभी को इससे फायदा हो सके.

 

No conflict Between us: Sukhbir

BJP president Amit Shah held a meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

Chandigarh: A day after his meeting with Shiv Sena in Mumbai, Bharatiya Janata Party (BJP) president Amit Shah held another meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

After the meeting, Sukhbir Singh Badal rubbished rumours of conflict between the two allies. “Shiromani Akali Dal’s a permanent ally of BJP. There is no conflict between us. I would like to appeal to all our allies that this is time to fight, the battle is in six months. We should get together and cast away all our differences,” Sukhbir Singh Badal told newsmen.

The BJP-SAD alliance, which has been in power in Punjab for over three decades, pushed to the third spot in the 2017 Assembly polls. Of the 13 Lok Sabha seats in Punjab, the Akali Dal-BJP combine holds six (four Akali Dal; two of BJP), while the Congress has three seats and AAP another four.

The BJP has launched the ‘sampark for samarthan’ (contact for support) exercise to mark the fourth anniversary of the Modi government as it prepares for the 2019 polls. Around 4,000 BJP functionaries, including chief ministers and Union ministers, will contact one lakh people, who are recognised names in their fields, to inform them about the government’s achievements.

राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से बड़ा झटका : ज़मानत नामंज़ूर

पंचकूला, 07 जून, 2018

पंचकूला की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी हनीप्रीत इंसा की जमानत याचिका आज खारिज कर दी. गुरमीत को बलात्कार के मामले में जेल की सजा सुनाए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में आठ महीने पहले हनीप्रीत को गिरफ्तार किया गया था.

हनीप्रीत के वकील ने कहा कि अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया लेकिन हमें आदेश की प्रति अभी नहीं मिली हैं. वकील ने कहा कि वह (हनीप्रीत) विभिन्न आधारों पर जमानत चाहती थीं जिसमें से एक आधार यह था कि हरियाणा पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

हिंसा के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में 37 वर्षीय हनीप्रीत का भी नाम था. गौरतलब है कि दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में गुरमीत को 20 साल की सजा सुनाई गई थी और वह इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

राम रहीम को सजाए सुनाए जाने के बाद पंचकूला में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें करीब 31 लोग मारे गए थे. ये सभी पुलिस के साथ झड़प में मारे गए थे. राम रहीम समर्थक उत्पातियों ने पंचकूला, सिरसा सहित कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी जिसमें करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ और कईयों की जान गई. इसी सिलसिले में पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. हनीप्रीत कई दिनों तक पुलिस को चकमा देती रही थी, लेकिन आखिर में पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई.

हनीप्रीत पर राम रहीम के गुनाहों का भागीदार बनने का आरोप भी है. राह रहीम को रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उस पर हत्या का आरोप भी चल रहा है. हनीप्रीत उसकी बेहद खास और करीबी थी और राम रहीम के हर गुनाह की राजदार भी थी. इसी आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इनकार करती रही है.

बता दें कि पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज। हनीप्रीत पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।