Census 2021 to be stored electronically, Any tampering with info will be punished under IT Act

Any tampering with info will be punished under IT Act

The data collected during the 2021 Census will be stored electronically, the first time since the decennial exercise was conducted in 1951 in Independent India.

According to an amended rule notified by the Registrar General of India (RGI) on June 19, “The schedules and other connected papers shall be disposed of totally or in part by the Director of Census Operations, after creating an electronic record of such documents.”

Electronic format

A Home Ministry spokesperson said till now the “schedules” (a tabular form containing details of individuals), carried by enumerators to households, were being stored in a physical form at the government’s storehouse in Delhi. It is based on these schedules that the relevant statistical information on population, language, and occupation are sorted and published.

“The records running into crores of pages were occupying space in government office and it has now been decided that they will be stored in an electronic format. Any tampering with the data will invite punishment under the Information Technology Act, 2000,” said the spokesperson.

The RGI issued the notification as the process for the 2021 Census kicks in.

The spokesperson said enumerators will start “house listing” in 2020 and the headcount will begin from February 2021 onwards. “An individual’s household data is not published by the RGI. They are published in the form of tables on the Census website. The data is preserved for 10 years and then it is destroyed. From now on it can be stored forever in electronic format,” he said.

The district hospitals of Himachal Pradesh would be made e-Hospital

Union Electronics, Information and Technology minister Ravi Shankar Prasad on Monday announced, all the district hospitals of Himachal Pradesh would be made e-Hospital so that people could be benefitted.

Speaking on the occasion of laying foundation stone of Incubation Centre of Software Technology Parks of India (STPI), he directed the NIC to immediately start work in this direction.

He also announced that National Institute of Electronics and Information Technology would be established in Mandi at the earliest and said 50 villages of the state would be made Digital Villages.

“The stupendous growth in exports by the STPI units from Rs 52 crore in 1992-93 to more than Rs 3,50,680 crore in 2016-17 shows that STPI has played a key role in creating Brand India and transforming the country as the most preffered IT destination,” he said.

Prasad said it has also played a phenomenal role in promoting Tier-II/Tier-III cities of the country.

He said that Prime Minister has a vision of Inclusive Digital India. “31 crore bank accounts were opened under Jan Dhan Yojana and started providing Direct Benefit Transfer to the poor directly to their accounts,” he said.

The government has saved Rs 90,000 crore during the last three years by way of direct benefit transfer and 91 BPOs have been established in smaller towns of the country during the last four years.

This has helped the youth in getting employment opportunities nearer to their homes, he said. He also announced that more BPO would be opened in HP.

He said when the present Union government assumed office there were only two mobile factories in the country and now there are over 120 mobile manufacturing factories in the country.

He said that the climate of the state was suited well for the electronics and it could be developed as a major electronic manufacturing hub of the country.

The Union Minister said that STPI additional Incubation facility at Shimla would act as a resource centre for IT/ITES/ESDM units by offering general infrastructural facilities like ready to use Incubation space, High Speed Data Communication with uninterrupted data connectivity and other amenities required for export of software and services which would help to create direct and indirect employment opportunities to IT educated youth of the region.

He said that this would also help in promoting the region as one of the preferred Information Technology destination of the country.

बहुविवाह के खिलाफ PIL दायर करने वाली मुस्लिम महिला को मिली जान से मारने की धमकी


समीना बेगम ने निकाह हलाला और बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. उनका कहना है कि ये लड़ाई सिर्फ उनके लिए नहीं है, बल्कि उन महिलाओं के लिए भी है, जिनके साथ ऐसी घटना हो सकती है


निकाह हलाला और बहुविवाह की प्रथा खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली मुस्लिम महिला को रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है. कोर्ट में निकाह हलाला के खिलाफ याचिका दायर करने वाली महिला समीना बेगम का आरोप है कि उनपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. जिसके लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

समीना के मुताबिक, वह ओखला विहार में किराये पर घर ढूंढ रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी. समीना के मुताबिक, उन लोगों ने धमकी दी कि अगर वह अपनी सलामती चाहती है, तो केस वापस ले ले, वरना नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे.

सुप्रीम कोर्ट में निकाह और हलाला के विरोध के लिए सरकार तैयार

बता दें कि समीना बेगम की पहली शादी 1999 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं. उत्पीड़न की कई घटनाओं की पुलिस में शिकायत करने के बाद उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद परिवार ने समीना की जबरन दूसरी शादी करा दी. दूसरा शौहर पहले से शादीशुदा था. जब समीना तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई, तब उसके दूसरे पति ने फोन पर ही उन्हें तलाक दे दिया. अब समीना अपने तीन बच्चों के साथ अकेले रहती है.

समीना बेगम ने निकाह हलाला और बहुविवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है. उनका कहना है कि ये लड़ाई सिर्फ उनके लिए नहीं है, बल्कि उन महिलाओं के लिए भी है, जिनके साथ ऐसी घटना हो सकती है. समीना ने कहा कि वो नहीं चाहती कि जो दर्द उन्होंने झेला, वो कोई और महिला झेले.

समीना ने कोर्ट से गुजारिश की है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (शरियत) एप्लीकेशन एक्ट 1937 के सेक्शन 2 को एकतरफा और विवेकाधीन घोषित किया जाए और इसे संविधान के आर्टिकल 14, 15, 21 और 25 का उल्लंघन करार दिया जाए. समीना बेगम का दावा है कि बहुविवाह के खिलाफ भी मुहिम चला रही हैं.

वह ‘मिशन तलाक’ के नाम से एक संगठन चला रही हैं. ‘NEWS18’ से बात करते हुए समीना बेगम ने बताया, ‘मुझे रेप और जान की धमकियां मिल रही हैं. पीआईएल वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.’

समीना ने कहा, ‘मैंने ओखला विहार में किराए पर एक घर देखा था, लेकिन इसके लिए मुझे हर महीने 10 हजार रुपए और 3000 रुपए अलग से ब्रोकरेज देने के लिए कहा गया. मैंने राजी हो गई. दो दिन पहले जब मैं ओखला विहार पहुंची, तो कुछ दबंग किस्म के स्थानीय लोग और मकान मालिक के बेटे ने मुझपर दबाव बनाने की कोशिश की. उनलोगों ने कहा कि मैं केस वापस ले लूं. वर्ना अच्छा नहीं होगा.’

समीना का यह भी आरोप है कि 27 जून की शाम उनपर हमला भी हुआ. उन्होंने बताया, ‘कुछ लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की. मेरी चीजें ऑटो से बाहर फेंक दी. मुझे डराया-धमकाया. उन लोगों ने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए और धमकी दी कि अगर मैंने केस वापस नहीं लिया, तो मेरे बच्चों को जिंदा जला देंगे.’ समीना ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग की है.

निकाह हलाला प्रथा के तहत अगर किसी मुस्लिम महिला को उसका पति तलाक देता है तो उस महिला को अपने पति से फिर से निकाह करने के लिए किसी अन्य पुरुष से निकाह करना होता. इसके बाद जब महिला का दूसरा पति उसे तलाक देता है तभी वो अपने पहले पति से फिर से निकाह कर सकती है. इस प्रथा को अक्सर इंस्टेंट तीन तलाक वाले मामले में अपनाए जाने का चलन है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में तीन तलाक को गैर-कानूनी करार दिया है और केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाने का निर्देश दिया है.

क्या पीडीपी – भाजपा में चल रही है नूर कुश्ती

 

जम्मू कश्मीर की राजनीति में आए भूचाल के बाद सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है. बीजेपी राज्य में दोबारा वापसी के लिए अमरनाथ यात्रा के बाद बड़ा ऐलान कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक पीडीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

सूत्रों का दावा है कि 2016 में जब मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत हुई तब पीडीपी के दो सीनियर नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने की बात रखी थी लेकिन तब बीजेपी ने कोई खास टिप्पणी नहीं की थी. इस बड़े राजनीतिक परिवर्तन को अंजाम देने के लिए अमरनाथ यात्रा के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 89 सीटें हैं. अगर पार्टियों की स्थिति की बात करें तो पीडीपी के पास सबसे ज्यादा 28 सीटें हैं. बीजेपी के पास 25, कांग्रेस के पास 12 और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15 सीटें हैं. ऐसी स्थिति में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 44 सीटों की जरूरत होगी.

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन में मंत्री रह चुके एक नेता ने कहा, ‘तीन साल सरकार में रहने के बाद कोई सत्ता से बाहर नहीं रहना चाहता, इसलिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, अमरनाथ यात्रा के बाद अगस्त-सितंबर में पार्टी बड़ा ऐलान करेगी.’

आखिर सज्जाद लोन के घर पर क्या करने गए थे बीजेपी नेता राम माधव

हालांकि पहले इस तरह की खबरें सामने आईं थी कि बीजेपी फिर से सरकार में आ सकती है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रभारी राम माधव को पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक सज्जाद लोन के घर पर कुछ विधायकों के साथ देखा गया था. यह मुलाकात बीजेपी के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के 10 दिन बाद हुई थी.

सज्जाद लोन का मानना था कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर की स्थिति को सुधार सकते हैं. तब से लेकर वह राम माधव के लगातार संपर्क में बने हुए हैं. लोन की पार्टी ने 2 सीटें जीती थीं और राम माधव ने बीजेपी नेताओं के साथ लोन की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था.

एक बड़े बीजेपी नेता के दिए बयान के मुताबिक, ‘हमने सरकार बनाने की चर्चा की, सभी सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं, अमरनाथ यात्रा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.’ सूत्रों का कहना है कि पीडीपी के कुछ नेता बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के लिए तैयार हैं.

स्वास्थ्य सुविधाएं घर घर पंहुचने को लेकर प्रतिबद्ध हरियाणा सरकार: विज

 

चंडीगढ़, 2 जुलाई-

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के लोगों को वैक्टर जनित रोगों से सुरक्षित रखने के लिए घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की जांच की जाएगी तथा इन रोगों की पहचान होने पर पीडि़त लोगों का अस्पतालों के अलग वार्डों में तुरन्त उपचार शुरू किया जाएगा।

श्री विज ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू को संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिये हैं। इनमें मुख्य तौर पर पंचायती राज संस्थाएं, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त शामिल हैं। इससे बारिस के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया तथा अन्य वैक्टर जनित रोगों को पनपने से रोकने में सहायता मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जुलाई से नवंबर तक मच्छरों एवं इन बीमारियों के पनपने का समय होता हैं, इसलिए सावधानी के तौर पर उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से सभी घरों की छतों, खुले स्थानों, प्लास्टिक बैग, कूलर, पानी के बर्तन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों या उनके आसपास मच्छरों का लारवा या प्रजनन पाया जाएगा, उनके मालिकों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग को नोटिस जारी करने को कहा गया है।

श्री विज ने कहा कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने क्षेत्र के सरपंचों से मुलाकात कर उन्हें स्वच्छता, पानी खड़ा न होने देना, घरों के कचरे का समुचित निपटान तथा पानी निकासी का उचित प्रबन्ध करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की निधि का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को दवाइयां, टेस्टिंग किट, लारवा एवं मच्छर मारने की दवाइयां का समुचित स्टॉक रखने के निर्देश दिये गये हैं, इस कार्य में चिकित्सक, एमपीएचडब्ल्यू के साथ आशा वर्कर की ड्यूटी रहेगें।

विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में परिवहन विभागों को जारी पत्र में कहा कि वे वर्षा के दौरान टायरों को शेड के नीचे या ढक़कर रखे ताकि उसमे पानी एकत्र न हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान किये गये स्थानों पर गंबुजिया मच्छलियां छोडऩे के लिए मत्स्य विभाग को निर्देश दिये गये हैं तथा शिक्षा विभाग को स्कलों में बच्चों को अध्यापकों या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्टर जनित रोगों से बचने के लिए प्रार्थना सभा में बताने को कहा गया है तथा रविवार को ‘ड्राई-डे’ के तौर पर पानी के सभी बर्तनों को सुखा कर भरने संबंधी भी जानकारी देने को कहा गया है। इसके साथ की जनस्वास्थ्य विभाग को सभी लिकेज को बंद करने तथा स्थानीय शहरी विभाग को फोगिंग करने के निर्देश दिये हैं।

क्या बात कर दी गीता जी आपने बिना सिरपैर की! जवाहर यादव

 

शुक्र है गीता भुक्कल जी को कुछ बोलने का मौका मिला है। और वो भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की वकालत के अलावा कोई और बात कहने का। मुख्यमंत्री के खुला दरबार में प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए गीता भुक्कल जी इसे महिलाओं की असुरक्षा तक ले गई। पहले तो उन्हें यही बताना चाहिए कि उन्होंने ये कहां से सीखा कि पर्दा सिर्फ वे महिलाएं करती हैं जिन्हें किसी से डर होता है। क्या उनकी आदरणीय माता जी या सास जी ने भी कभी इसलिए पर्दा किया होगा कि उन्हें किसी से डर था ? अगर हां, तो उन्हें किससे डर था ? क्या ग्रामीण आंचल में रहने वाली लाखों-करोड़ों महिलाएं और मुस्लिम समुदाय की सभी महिलाएं डर के मारे ही पर्दा करती हैं ? अगर ऐसा है तो देश की आजादी के बाद लगभग 60 साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को क्या इस विफलता के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए कि वे देश की महिलाओं को सुरक्षित नहीं कर सके ?
और मुस्लिम महिलाएं तो बाहर भी और घर में भी पर्दे में रहती हैं। गीता भुक्कल जी को बताना चाहिए कि उन्हें किससे डर होता है ? कहीं गीता भुक्कल जी मुख्यमंत्री के बहाने मुस्लिम महिलाओं पर तो ताना नहीं मार रही थी ? क्या पर्दे के पीछे रहने वाली महिलाओं को गीता भुक्कल खुद से इतना कमजोर मानती हैं कि राजनीतिक प्वाइंट बनाने के लिए उनका मनमाना इस्तेमाल कर लें।
गीता भुक्कल जी को यह भी बताना चाहिए कि करनाल के कार्यक्रम में सभास्थल के पार्टिशन पर उन्होंने किसी अधिकारी या पुलिस के लोगों से कारण जानने का प्रयास भी किया या नहीं ? या एक पढ़ी लिखी वकील होने और पूर्व शिक्षा मंत्री होकर भी वे सोशल मीडिया की आधारहीन बातों में आकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रही हैं ?
निश्चित तौर पर गीता भुक्कल का ज्ञान अधूरा और आरोप निराधार है। जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आम लोगों से वन-टू-वन बात करनी है, उनकी जुबान से समस्या सुननी है और उस पर उनसे संवाद करना है, वहां ऐसा पार्टिशन करना पूरी तरह व्यावहारिक है। अन्यथा हजारों लोगों के शोर में तो मुख्यमंत्री इस तरह बात ही नहीं कर पाएंगे। और जनता से पर्दे का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता क्योंकि जो लोग शुरू में पर्दे के पीछे वेटिंग एरिया में बैठे थे, उन्हें भी क्रमानुसार मुख्यमंत्री के सामने तो लाया ही जाना था।
मुख्यमंत्री जी को ना पर्दे में रहना था, ना वे रहे। लगभग हर हफ्ते मनोहर लाल जी तो सुबह सवेरे उठकर राहगिरी कार्यक्रमों में आम लोगों और युवाओं से मिलने पहुंच जाते हैं। ये तो वो मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सत्ता संभालते ही अपने सुरक्षा खेमे में से 350 कर्मियों को कम कर दिया था क्योंकि उन्हें अपने इर्द गिर्द न्यूनतम और बस अनिवार्य घेरा रखना था। गीता जी, जरा हुड्डा साहब से भी तो पूछिये कि उन्हें किससे डर था जो इतनी फालतू संख्या में सुरक्षाकर्मी रखते थे।
क्या बात कर दी गीता जी आपने बिना सिरपैर की!

4 killed in separate road accidents at Gurugram


Four people, including a woman, were killed here in separate hit and run incidents.


Four people, including a woman, were killed here in separate hit and run incidents, police said on Monday.

Mahaveer Singh, a resident of Delhi’s Dwarka area, was killed after being hit by an unknown vehicle while he was crossing the road near Sikanderpur Metro station.

Sukrat Devi, a resident of Delhi’s Rangpuri area, was killed when an unknown vehicle hit the scooty she was traveling on with her son. The accident happened on the Delhi-Gurugram Expressway.

Subhash Chand, a resident of Gurugram’s Jyoti Park area, was crushed to death by a trolley near Harsaru Chowk on Dwarka Expressway.

In another incident, Navdeep Chauhan, who hailed from Haridwar in Uttarakhand, was killed and his friend Hitesh critically injured when a speeding car hit their scooter near Basai flyover

PDP – Congress may form government in J & K


This is the first meeting of the core group of the Congress after the fall of Mehbooba government following the withdrawal of support by the BJP.


Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti’s recent visit to Delhi and subsequent meeting of the core group of the Congress headed by former Prime Minister Manmohan Singh on Monday have triggered speculations that Mehbooba’s Peoples Democratic Party (PDP) and the Congress may join hands to form a new government in the state.

Further, a meeting of all MLAs and MLCs has been convened in Srinagar on Tuesday to discuss the party’s strategy following the collapse of the PDP-BJP government with the latter withdrawing support to Mehbooba.

Soon after Mehbooba’s visit to Delhi was finalised last week, the speculations of her meeting with top Congress leaders, including Sonia Gandhi, started floating in the political circles.

Though senior Congress leaders, including Ghulam Nabi Azad and the JKPCC chief GA Mir, have denied any move to join hands with the PDP the rumours have refused to die.

National Conference spokesman Junaid Azim Mattu, in an apparent reference to Amitabh Mattoo, tweeted: “A former advisor to the J&K CM is trying to cobble up an alliance between Congress & PDP. Perhaps that explains why @MehboobaMufti is in Delhi while rest of us are trying to keep our heads above the rising flood waters!”

It may be mentioned that the PDP and the Congress had also formed a coalition government in 2002 with the commitment of both parties having the post of chief minister for a period of three years each. However, that was not a happy experience for the Congress as Mehbooba’s father Mufti Mohammed Sayeed after enjoying chief ministership for a period of three years withdrew support to Congress CM Ghulam Nabi Azad on the issue of the Amarnath Shrine land agitation.

The Kashmir core group of the Congress comprising Manmohan Singh, Karan Singh, Ghulam Nabi Azad, P Chidambaram, Ambika Soni and GA Mir had recently visited the state and accused the BJP of mishandling the situation in the state.

However, the Congress is learnt to be divided again on joining hands with the PDP to remain in power for the leftover period of a little more than two years. One faction in the party was reportedly of the view that the party, which was at this point of time enjoying an edge over the BJP in the Jammu region, would face anti-incumbency factor in the next election and might not be in a position to come to power. There was widespread anger against the PDP in the Valley and sharing power with them would be suicidal.

This is the first meeting of the core group of the Congress after the fall of Mehbooba government following the withdrawal of support by the BJP.

Frequent visits of the BJP’s pointsman on Kashmir, Ram Madhav, to the Valley have also triggered noises of the BJP planning some alternatives to form the government in J&K. Madhav’s meeting with Sajjad Lone, who is from the family of “moderate separatists” but was a minister in Mehbooba’s cabinet from the BJP quota, had generated speculations of the BJP trying to manipulate the situation to form the government.

The NC and the Congress had alleged that the BJP was trying to engineer defections as a result of which they asked the Governor to dissolve the Assembly to prevent horse-trading.

Meanwhile, within a day of losing power, Mehbooba’s loyal legislator Abid Hussain Ansari has virtually revolted against her by accusing her of having converted the PDP into a family fiefdom. She had appointed her family members on important positions, he alleged.

No support to any party: Mohammad Yousuf Tarigami

Amid speculation of the PDP and Congress joining hands to form a government in Jammu and Kashmir with the support of four independents, CPI-M MLA Mohammad Yousuf Tarigami said on Monday there was “no question of extending support to any formation trying to form a government in the state”.

It was being said that the PDP and Congress would seek the support of four MLAs to reach the magic figure of 44 to form the government. In the Assembly of 87, the PDP has 28 members and the Congress 12. They would require four other members to have the required strength to stake claim to form the government.

In a statement, Tarigami said he would not support any party for forming the government.

Reports said pro-separatists MLA Engineer Rashid was also not inclined to support any such formation.

भूमि ग्रहण बिल के खिलाफ विपक्ष लाम बंद

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ विपक्षी दलों का झारखंड बंद पांच जुलाई को है. बंद को सफल बनाने को लेकर सोमवार को महागठबंधन के लोगों की एक बैठक झामुमो कार्यालय में हुई. बैठक में कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, भाकपा माले, सीपीआई समेत कई दल के लोगों ने हिस्सा लिया.

बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. बैठक में उपस्थित लोगों ने बंद को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किये.  कहा कि 5 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आहूत झारखंड बंद का व्यापक असर देखने को मिलेगा. मौके पर शब्बन खान, दिनेश यादव, राजेश यादव, राजेश सिन्हा, दिलीप  वर्मा, महेश राम, इरशाद अहमद वारिस, प्रमीला मेहरा, शाहनवाज अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

नितीश राजद सुगबुगाहटों के बाज़ार गर्म

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू का स्वास्थ्य जानने के लिए उन्हें फोन किया। पटना के राजनीतिक पंडितों के अनुसार नीतीश बाबू तेजस्वी यादव के विरोध के बावजूद उनके पिता लालू प्रसाद यादव के साथ एक रास्ता खोलना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव नीतीश बाबू से खफा हैं क्योंकि नीतीश ने उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है मगर एक समझदार राजनीतिज्ञ की तरह व्यवहार करते हुए नीतीश ने कांग्रेस के साथ भी अपने रास्ते खोले हैं। वह भाजपा को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं और उससे आने वाले लोकसभा चुनावों में और अधिक सीटें चाहते हैं। वह संकट के समय खुद को तैयार कर रहे हैं और एक बार फिर राजद-कांग्रेस गठबंधन का हाथ थाम सकते हैं।


कुमारस्वामी तथा भाजपा के बीच पक रही खिचड़ी!: भाजपा को इस बात पर विश्वास है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच सामंजस्य अच्छा साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री पहले ही दो बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं तथा गौड़ा जूनियर के प्रति काफी प्रेम प्रदशर््िात कर चुके हैं। कर्नाटक में कांग्रेस, विशेषकर सिद्धरमैया की ओर से बजट के मुद्दे को लेकर विरोध के चलते भाजपा के भीतरी सूत्र गठबंधन को 3 माह का समय दे रहे हैं। इस बात की सुगबुगाहट है कि कुमारस्वामी कर्नाटक कांग्रेस के साथ नीतीश की तरह तब वैसा ही करने को तैयार होंगे।


राजस्थान की राजनीति: अशोक परनामी के जाने के बाद आखिरकार मदन लाल सैनी को राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया मगर उसी समय वरिष्ठतम विधायक घनश्याम तिवारी ने पार्टी छोड़ कर अपनी खुद की पार्टी बना ली तथा घोषित कर दिया कि उनकी पार्टी राजस्थान में प्रत्येक सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वह भैरों सिंह शेखावत तथा गत वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री थे लेकिन उन्हें वर्तमान सरकार में शामिल नहीं किया गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा हाईकमान से की थी मगर कोई लाभ नहीं हुआ। राजस्थान के राजनीतिक हलकों में एक अफवाह है कि बाबा रामदेव ने भी उनका मामला भाजपा हाईकमान के साथ उठाया है। वर्तमान में गुज्जर सचिन पायलट के साथ हैं तथा माली बिरादरी अशोक गहलोत के साथ और अब ब्राह्मण घनश्याम तिवारी के साथ है जिससे राजस्थान में भाजपा के लिए स्थिति कठिन बन गई है। परिणामस्वरूप राजस्थान के बाबू काम धीमा कर रहे हैं।


ममता बनर्जी की योजनाओं पर काले बादल: ऐसा दिखाई देता है कि वर्तमान में स्थितियां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुकूल नहीं हैं। उन्होंने राज्य में निवेश लाने के लिए चीन तथा अमरीका का दौरा करने की योजना बनाई थी मगर पहले चीन दौरा रद्द हो गया और अब चीन में उनकी मेजबान विवेकानंद वेदांता सोसाइटी, जो स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण के 125 वर्ष पूरे होने पर अगस्त 2018 में एक समारोह का आयोजन कर रही है, जिसमें ममता को भाषण देना था, ने बड़ी विनम्रता से उन्हें कार्यक्रम रद्द होने बारे सूचित किया है। सूचना के अनुसार उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री शिकागो जाएंगे।


अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सराहा: साथी पार्टी सदस्यों तथा उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ लम्बे समय तक चले संघर्ष तथा उनके हमलों के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अब राहत महसूस कर रहे हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए समय निकाल रहे हैं। ऐसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून तथा हरिद्वार के दौरे के कारण हुआ है। देहरादून में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की कांफ्रैंस के दौरान अमित शाह सरकार की कार्यप्रणाली के पक्ष में बोले तथा मुख्यमंत्री की सराहना की और उन्हें एक मित्र व ईमानदार नेता बताया। हरिद्वार संत सम्मेलन में मोहन भागवत ने पूर्व संघ प्रचारक एवं मुख्यमंत्री की उनकी ईमानदारी तथा उत्तराखंड के विकास के लिए उनके कार्यों की प्रशंसा की। हरिद्वार के संतों ने भी मुख्यमंत्री के कार्य करने की शैली की सराहना की