PoK पर कार्रवाई को सेना तैयार : उत्तरी सेना के कमांडर बोले – सरकार के आदेश का इंतजार

                        जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 82 विदेशियों समेत आतंकवादी सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या लगभग है, जिनमें 82 आतंकवादी और 53 स्थानीय शामिल हैं, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की सभी योजनाओं को विफल करने के प्रयास जारी हैं? जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ लिंक अप दिवस के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि राजौरी-पुंछ बेल्ट समेत जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से 150 से अधिक अज्ञात सूचीबद्ध हैं जिन्हें आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया है?

army ready to act on pok the commander of the northern army said

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/कश्मीर :

            भारतीय सेना ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए सरकार के किसी भी आदेश पर अमल को तैयार है। भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा सक्रिय किए गए लॉन्च पैड पर करीब 160 आतंकी मौजूद हैं।

            जम्मू के पुंछ में मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर अपना बयान दिया है। उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए कहा, ”भारतीय सेना, सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है।” 

           बता दें कि 3 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से लोगों ने कहा- PoK भी अब भारत में चाहिए। इस पर रक्षा मंत्री ने कहा…धैर्य रखिए, धैर्य रखिए। राजनाथ हिमाचल के वीर जवानों को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने PoK चाहिए के नारे लगा दिए।

धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में बदलाव’ 

            उत्तरी कमान के प्रमुख ने कहा, “धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में शांति है, डेवलपमेंट है और आतंकवाद में गिरावट काफी हद तक हुई है।” कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार बेगुनाहों को निशाना बनाए जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद को काफी हद तक कम किया गया है। उन्होंने दावा किया कि बौखलाए आतंकियों की तरफ से कभी पिस्टल, कभी हथियारों से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं और निहत्थे लोगो को टारगेट किया जाता है। लेकिन, आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

           द्विवेदी ने बताया कि लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं जिनमें पीर पंजाल के उत्तर में 130 और पीर पंजाल के दक्षिण में 30 आतंकी मौजूद हैं। पूरे भीतरी इलाकों में कुल 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी बैठे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान लगातार ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में ही हमने करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। यहां तक कि हम जो आतंकी बॉर्डर पर मार रहे हैं उनको भी यह लोग कहते हैं कि आप स्मगलर मार रहे हो। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान ड्रग्स बेचने के प्रयास आए दिन कर रहा है।

35 पर्सेंट युवा 20 साल की उम्र से कम आतंकी


           द्विवेदी ने कहा कि 35 पर्सेंट युवा 20 साल की उम्र से कम आतंकी हैं। 55 प्रतिशत जो युवा हैं, वो 20-30 साल के बीच में आतंकी बन रहे हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी है कि युवाओं को एजुकेटेड बनाएं, उनकी परवरिश अच्छे से करें और सेना भी हर प्रयास कर रही है ताकि युवा रेडिकलाइज ना हो सकें।

           PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पाकिस्तान के साथ लगता है। 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कबीलाई विद्रोहियों की मदद से जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया था।

           भारतीय फौज इस हिस्से को वापस लेने के लिए लड़ रही थी, मगर उसी समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) चले गए। UN ने दखल देकर दोनों देशों के बीच युद्ध विराम करवा दिया और ‘जो जहां था, वहीं काबिज हो गया।’

           उसी समय से दोनों देशों की फौजें इंटरनेशनल सरहद की जगह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के दोनों तरफ डटी हैं। LoC दोनों मुल्कों के बीच खींची गई 840 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा है। javascript:void(0)

एसबीआईओए का त्रैवार्षिक शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में अधिकारियों ने लिया भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 नवंबर :

            एसबीआईऑफिसर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्कल (एसबीआईओए) के त्रैवार्षिक शिखर सम्मेलन के तहत , बैंक अधिकारियों की एक विशाल जनसभा, इंद्रधनुष ऑडिटोरियमपंचकूला में आयोजित की गई ।

फोटो : राकेश शाह

            जनरल काउंसिल की बैठक की शुरुआत एसबीआईओए के अध्यक्ष और महासचिव द्वारा, अन्य सहयोगियों के अध्यक्षों और महासचिवों की उपस्थिति में,एसबीआईओए के ध्वज को फहराने के साथ हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा। महिलाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ 2500 से अधिक प्रतिनिधियों ने सामान्य परिषद की बैठक में भाग लिया। देश के कोने-कोने से आने वाले अन्य मंडलों के अध्यक्षों और महासचिवों का मंच पर अध्यक्ष और महासचिव और मेजबान मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

            सीजीएम एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल विनोद जायसवाल ने बैठक का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने साझा किया कि चंडीगढ़ सर्कल समर्पित अधिकारियों की एक टीम है जो बैंकिंग ज्ञान और तार्किक सोच से सुसज्जित है। अधिकारी अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सर्कल में अधिकारी समुदाय के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से बैंक की व्यावसायिक संभावनाओं को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का भी आग्रह किया।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रंजन गुप्ता, सीजीएमएचआर, एसबीआई ने एसबीआई चंडीगढ़ परिवार और एसोसिएशन के नेतृत्व से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने साझा किया कि एसबीआई देश के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में से एक है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि खुश कर्मचारी खुश ग्राहकों की ओर ले जाते हैं, बैंक ने कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों के लिए कई अनूठी मानव संसाधन पहल की गयी हैं। उन्होंने व्यक्त किया कि बैंक के पास जीवंत और प्रतिभाशाली अधिकारियों की बहुतायत है और एसोसिएशन और प्रबंधन दोनों को हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने और बैंक को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करते रहना चाहिए।

            इस अवसर पर बोलते हुए, एसबीआईओए चंडीगढ़ के महासचिव, कॉम. दीपक शर्मा ने बताया कि यह पंचकुला में बैंक अधिकारियों का सबसे बड़ी जनसभा थी और एसबीआईओए चंडीगढ़ पूरे देश में अधिकारियों की बिरादरी की ताकत, एकता और प्रतिबद्धता को गर्व से प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने तीन राज्यों (हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब) और तीन केंद्र शासित प्रदेशों (चंडीगढ़, लद्दाख और जम्मू और कश्मीर) के सर्कल के दूर-दराज के क्षेत्रों से इकट्ठे हुए सदस्यों को बधाई दी।

            कलाकारों द्वारा संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ प्रत्येक राज्य की संस्कृति और विविधता को प्रदर्शित करती अनूठी झांकी प्रदर्शित             की।

            ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (एआईएसबीओएफ) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्सकन्फेडरेशन (एआईबीओसी) की महासचिवकॉम. सौम्यादत्ता ने प्रतिभागियों के बीच युवाओं के उत्साह को देखकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “एकता की शक्ति” हमेशा “शक्ति के अहंकार” के लिए एक उपयुक्त काउंटर होगी।उन्होंने बैंक अधिकारीयों  को एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बताया जैसे कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत, जिस पर आईबीए और डीएफएस द्वारा सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि कार्यस्थल में मानवीय गरिमा का सम्मान किया जाए। उन्होंने सदस्यों से सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत शिकायतों को बाहर नहीं निकालने का आग्रह किया, जो बैंक की छवि के प्रतिकूल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से ‘बैंक बचाओ, देश बचाओ’ आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की और सभी हितधारकों को निजीकरण के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बैंक स्तर के मुद्दों पर बोलते हुए, उन्होंने वेतन असमानता, कार्य-जीवन संतुलन आदि जैसे मुद्दों का उल्लेख किया।

            दोपहर के भोजन के बाद सामान्य परिषद के सत्र में महत्वपूर्ण प्रस्तावों, उप-नियमों में संशोधन पारित किये गए एवं महासचिवकी रिपोर्ट को अपनाने का अनुमोदन किया गया।

            इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारीयों, ट्रेड यूनियन के दिग्गजों, चंडीगढ़ के अन्य बैंक पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

            एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल के अध्यक्ष कॉमरेड संजय के शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और अधिकारियों को पिछले वित्तीय वर्ष और अंतिम तिमाही में शानदार वित्तीय परिणामों के लिए बधाई दी, जो उन्होंने कहा, अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

मोदी ने गुलाम नबी की भी तारीफ की अब गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत : सचिन पायलट को अंदेशा

      राजस्थान के बांसवाड़ा में ‘मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने सीएम के तौर पर साथ काम किया था। वह देश के सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने अशोक गहलोत को एक अनुभवी राजनेता बताया था। इसके बाद अशोक गहलोत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। गहलोत ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां सम्मान पाते हैं। दोनों नेताओं की ओर से एक-दूसरे की तारीफों के बाद कयासों का दौर तेज है।

सारीका तीवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर/ चंडीगढ़  : 

            राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आना तय है। पहले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे पर हमला बोला। अब खुद सचिन पायलट ही मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने सीधे-सीधे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुशासनहीनता के आरोपी और बगावत करने वाले नेताओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। यह नेता अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं। 

            राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फिर हमला बोला है। PM मोदी ने कल गहलोत की जिस तरह तारीफ की, उस पर तंज कसते हुए पायलट ने यहां तक कह दिया कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी, बाद में क्या हुआ सब जानते हैं। वहीं पायलट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए

            बुधवार को जयपुर में पायलट ने कहा- प्रधानमंत्री ने कल जो तारीफ की, मैं समझता हूं, वह कल का बड़ा दिलचस्प डेवलपमेंट है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी, उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सबने देखा है। इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।


            पत्रकारों से चर्चा में सचिन पायलट ने कहा कि जहां तक राजस्थान की बात है, सब जानते हैं कि 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। वह मीटिंग हो नहीं पाई। उसके लिए खुद मुख्यमंत्री जी ने सॉरी फील किया। माफी भी मांगी थी। पार्टी से भी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से भी। उसके बाद जो पर्यवेक्षक यहां आए थे- अजय माकन और मल्लिकार्जुन खरगे साहब। उन्होंने भी इसे गंभीरता से लिया था। उस पर संज्ञान लेने के बाद एआईसीसी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना। 

भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची

            हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

हिमाचल प्रदेश में BJP ने 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें किसे कहां से टिकट

सरीका तिवारी, डेमोक्रेक फ्रंट, शिमला/चंडीगढ़ :

            हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 62 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्‍य कई नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है। भाजपा हाईकमान ने दो मंत्रियों के हलके बदल दिए हैं व एक मंत्री का टिकट कटा है। 11 विधायकों के टिकट कटे हैं। सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का नाम सूची से गायब है। हालांकि, उनके बेटे को धर्मपुर हलके से टिकट दी गई है।

            आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की मैराथन बैठक मंगलवार देर रात तक चली थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। मोदी-शाह ने एक-एक सीट पर मंत्रणा की।

            एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर तलवार लटक गई है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया था। भाजपा ने बुधवार सुबह 62 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 

भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी

  • विधानसभा का नाम, प्रत्याशी
  • सराज, जयराम ठाकुर
  • चुराह, हंसराज
  • भरमौर (अजजा), डा. जनक राज
  • चंबा, इंदिरा कपूर
  • डलहौजी, डीएम ठाकुर
  • भटियात, बिक्रम जरियाल
  • नूरपुर, रणवीर सिंह निक्का
  • इंदौरा(अजा), रीता धीमान
  • फतेहपुर, राकेश पठानिया
  • जवाली, संजय गुलेरिया
  • जसवां परागपुर, बिक्रम ठाकुर
  • जयसिंहपुर (अजा) रविंदर धीमान
  • सुलह, विपन सिंह परमार
  • नगरोटा, अरुण कुमार मेहरा कूका
  • कांगड़ा, पवन काजल
  • शाहपुर, सरवीण चौधरी
  • धर्मशाला, राकेश चौधरी
  • पालमपुर, त्रिलोक कपूर,
  • बैजनाथ (अजा), मुल्ख राज प्रेमी
  • लाहुल व स्पीति अजा, डा. रामलाल मार्कंडेय
  • मनाली, गोबिंद सिंह ठाकुर
  • बंजार, सुरेंद्र शौरी
  • आनी (अजा), लोकेंद्र कुमार
  • करसोग (अजा), दीपराज कपूर
  • सुंदरनगर, राकेश जम्‍वाल
  • नाचन(अजा), विनोद कुमार
  • दरंग, पूर्ण चंद ठाकुर
  • जोगेंद्रनगर, प्रकाश राणा
  • धर्मपुर, रजत ठाकुर
  • मंडी, अनिल शर्मा
  • बल्ह (अजा) इंद्र सिंह गांधी
  • सरकाघाट, दलीप ठाकुर
  • भोरंज(अजा), डा. अनिल धीमान
  • सुजानपुर, कैप्टन रणजीत सिंह
  • हमीरपुर, नरेंद्र ठाकुर
  • नादौन, विजय अग्निहोत्री
  • चिंतपूर्णी(अजा), बलबीर सिंह चौधरी
  • गगरेट, राजेश ठाकुर
  • ऊना, सतपाल सिंह सत्ती
  • कुटलैहड़, वीरेंद्र कंवर
  • झंडूता(अजा), जेआर कटवाल
  • घुमारवीं, राजेंद्र गर्ग
  • बिलासपुर, त्रिलोक जम्‍वाल
  • श्री नयना देवीजी, रणधीर शर्मा
  • अर्की, गोविंद राम शर्मा
  • नालागढ़, लखविंद्र राणा
  • दून, सरदार परमजीत सिंह पम्मी
  • सोलन(अजा) डा. राजेश कश्यप
  • कसौली(अजा)डा. राजीव सैजल
  • पच्छात(अजा) रीना कश्यप
  • नाहन, डा. राजीव बिंदल
  • श्री रेणुकाजी(अजा), नारायण सिंह
  • पावंटा साहिब, सुखराम चौधरी
  • शिलाई, बलदेव तोमर
  • चौपाल, बलवीर वर्मा
  • ठियोग, अजय श्याम
  • कसुम्पटी, सुरेश भारद्वाज
  • शिमला, संजय सूद
  • शिमला ग्रामीण, रवि मेहता
  • जुब्बल कोटखाई, चेतन बरागटा
  • रोहड़ू (अजा), शशि बाला
  • किन्नौर(अजजा) सूरत नेगी

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की वोटिंग, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 39 वोट पड़े

  • शशि थरूर को नहीं मिला पोलिंग एजेंट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी) के नए प्रेसिडेंट का चुनाव हो रहा है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के कुल 37 में से 36 वोट डाले गए। चंडीगढ़ की एक वोटर नंदिता हुड्‌डा राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर तेलांगना के दौरे पर हैं। वहीं उन्होंने अपनी वोट डाली।

            वहीं चंडीगढ़ में एनएसयूआई दिल्ली से नेशनल प्रेसिडेंट नीरज कुंदन ने भी वोट डाला। वह चंडीगढ़ में थे।। उनके अलावा एआइसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा (राजस्थान से विधायक) तथा दिल्ली से कांग्रेस के एपीआरओ कमल कांत शर्मा भी मौजूद थे। इन्होंने भी यहीं वोट डाली। ऐसे में चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में कुल 39 वोट डाली गई।

            प्रेसिडेंट पोस्ट के चुनाव में सीनियर कांग्रेसी लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। वहीं, गांधी परिवार पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह किसी कैंडिडेट को सपोर्ट नहीं कर रहा है। कांग्रेस वर्कर्स जिसे अपना नेता चुनना चाहेंगे उसे वोट करेंगे। वहीं सूत्र बतातें हैं कि ज्यादातर बड़े नेता खड़गे के समर्थन में हैं।चंडीगढ़ में सुबह लगभग 11 बजे वोटिंग शुरू हुई और कुछ ही देर में सभी वोटें पड़ गई। पूर्व रेल मंत्री एवं सीनियर कांग्रेसी नेता पवन कुमार बंसल समेत अन्य वोटर्स सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन में वोटिंग के लिए पहुंचे थे। यहां पर शशि थरूर का कोई पोलिंग एजेंट नहीं था वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के 2 पोलिंग एजेंट सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में पहुंचे हुए थे। इनमें धर्मवीर और भूपिंदर भूरा शामिल थे।

            पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि देश भर में कांग्रेस की करीब 9500 वोट्स तय करेंगी कि कांग्रेस का अगला प्रेसिडेंट कौन होगा। इनमें से 9 हजार चुने हुए कांग्रेस मेंबर्स के वोट हैं, जबकि बाकी स्थायी मेंबर्स के वोट शामिल है। 19 अक्टूबर को वोट की गिनती के बाद नतीजे आएंगे। बता दें कि 80 वर्षीय खड़गे ने प्रचार को लेकर 14 राज्यों का दौरा किया था। वहीं, दूसरी ओर 66 वर्षीय थरूर ने 10 राज्यों का दौरा किया। दोनों कैंडिडेट ने अपने ढंग से वोटर्स को प्रभावित किया।

सीक्रेट बैलेट के जरिए वोटिंग

            वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आज देश भर में वोटिंग ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत सीक्रेट बैलेट के जरिए हो रही है। चंडीगढ़ में एआईसीसी के खजांची पवन कुमार बंसल की वोट भी अहम रही। इससे पहले एआईसीसी के प्रदेश रिटर्निंग अफसर एवं पोलिंग अफसर खिलारी लाल भैरवा भी चंडीगढ़ में चुनावों की सुपरविजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किए गए प्रबंधों का जायजा लिया था।

सोनिया गांधी लंबे समय तक रही थी प्रेसिडेंट

            बता दें कि सोनिया गांधी वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2017 तक कांग्रेस की प्रेसिडेंट रही थी। इसके बाद राहुल गांधी को प्रेसिडेंट नॉमिनेट किया गया था। हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने यह कुर्सी छोड़ दी थी। जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम प्रेसिडेंट बनाया गया था। कांग्रेस के संविधान के मुताबिक प्रेसिडेंट का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, मगर यह आगे एक्सटेंड होता रहता है।

गुलाम नबी आजाद की अपनी पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

            गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया है। उन्होंने कहा, झंडे का पीला रंग रचनात्मकता, एकता और विविधता को दर्शाता है। सफेद रंग शांति और नीला रंग स्वतंत्रता, खुले विचार, कल्पना और सागर की गहराई से आकाश की ऊंचाई तक को दिखाता है। आजाद ने कहा, लोगों ने उर्दू, संस्कृति, हिंदी में नाम सुझाए थे। हालांकि हम ऐसा नाम चाहते थे जिसमें डेमोक्रेटिक, शांति और स्वतंत्र तीनों बाते हों। 

आजाद की आज पहले नवरात्र पर पार्टी के नाम की घोषणा करने की तैयारी है।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी
  • कांग्रेस से अलग होकर गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया
  • गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा
  • इस मौके पर गुलाम नबी आजाद ने पार्टी का नाम और झंडे का अनावरण किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्‍मू(ब्यूरो) – 26 सितंबर :  

            कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया।  उन्‍होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है।  कांग्रेस से नाता टूटने के बाद गुलाम नबी आजाद ने अपने दम पर नई पार्टी गठित करने के संकेत दे दिए थे।  इसके बाद उनकी नई पार्टी के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था। तमाम अटकलबाजियों को विराम देते हुए गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया।

            गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता 26 अगस्‍त को त्‍याग दी थी।  इसके बाद से ही उनके द्वारा नई पार्टी  का गठन करने का अनुमान लगाया जा रहा था।  गुलाम नबी ने कई मौकों पर खुद भी इसके संकेत दिए थे।  कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद उन्‍होंने कहा था कि वह समर्थकों से मुलाकात और राय – विचार करने के बाद नई पार्टी लॉन्‍च करने की घोषणा करेंगे।  अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करने से पहले गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा, लोगों ने नई पार्टी के लिए तकरीबन 1500 नाम मुझे भेजे थे।  इनमें से कई नाम उर्दू और संस्‍कृत में भी थे।  इनमें हिन्‍दी और उर्दू का मिश्र‍ित नाम जैसे हिन्‍दुस्‍तानी भी था।  मैं अपनी पार्टी का नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्‍वतंत्रता को प्रदर्शित करने वाला रखना चाहता हूं।”

            उन्होंने कहा कि आजाद का मतलब उनके नाम से नहीं है। बल्कि इसका मतलब स्वतंत्र से है। उनकी पार्टी स्वतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी होगी जो आम लोगों से जुड़ी होगी। आजाद ने आगे कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। हां राजनीतिक दलों की नीतियों पर मतभेद हो सकते हैं। हम उसकी का विरोध करते हैं।

            जम्मू हवाई अड्डे से आजाद सीधे गांधी नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। अपने आवास के बाहर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आजाद ने कहा कि मैं यहां पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने लिए आया हूं। पार्टी लांच करने से पहले सोमवार को मीडिया को आमंत्रित करूंगा। उनके करीबियों के अनुसार नाम व झंडा फाइनल हो चुका है। जल्द ही इसका एक दो दिन में खुलासा हो जाएंगा। सूत्रों ने बताया कि आजाद की आज पहले नवरात्र पर पार्टी के नाम की घोषणा करने की तैयारी है।

            आजाद के आवास पर दिन भर बैठकों का दौर चला। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, डा. मनोहर लाल शर्मा, जीएम सरूरी, अब्दुल मजीद वानी, बलवान सिंह, गौरव चोपड़ा, जुगल किशोर आदि शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के नाम पर चर्चा की गई। जम्मू का दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद आजाद 27 सितंबर को श्रीनगर का रुख करेंगे। वह दो दिन तक कश्मीर में पार्टी नेताओं से बैठकें करेंगे।

            आजाद को जम्मू कश्मीर से पंद्रह हजार से अधिक लोगों ने पार्टी के नाम के सुझाव दिए थे। हालांकि वह पार्टी के नाम पर दिल्ली में विचार विमर्श कर चुके हैं लेकिन फाइनल करने के लिए उन्होंने जम्मू कश्मीर के नेताओं से भी विस्तार से चर्चा की। सितंबर माह में गुलाम नबी आजाद का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले कांग्रेस छोड़ने के बाद चार सितंबर को जम्मू कश्मीर आए थे। रैलियां की और चार सौ से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की थी।

            पार्टी का एजेंडा स्पष्ट किया लेकिन पार्टी के नाम का फैसला नहीं हो पाया था। आजाद अनुच्छेद 370 पर अपनी राय को स्पष्ट कर चुके है कि यह अनुच्छेद फिर से वापिस नहीं आ सकता क्योंकि इसके लिए संसद में दो तिहाई बहुमत चाहिए। वह कह चुके है कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने, स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां व भूमि के अधिकार सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करेंगे।

            वह महिलाओं के सम्मान, कश्मीरी विस्थापितों के पुनर्वास करने, हर क्षेत्र के बराबर विकास करने पर काम करेंगे। आजाद के समर्थन में कांग्रेस के अधिकतर नेता पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं।

रैली ऑफ़ हिमालयाज में  चमके सिटी ब्यूटीफुल के हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 08 सितंबर  : 

            मोटरस्पोर्ट्स में शीर्ष रैलिस्ट में शामिल हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग ठाकुर  ने बेहतरीन प्रदर्शन कर  हिमालयन एक्सट्रीम  मोटरस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रैली ऑफ़ हिमालयाज में ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया  I और अपनी श्रेणी क्लास 4  ग्रुप टी1  वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस रैली  का आयोजन मनाली में 27 अगस्त से 30 अगस्त को हुआ  जिसमें  25 फोर व्हीलर ड्राइवर्स और 60 बाईकर्स ने हिस्सा लिया

            हरविंदर भोला और चिराग ने तक़रीबन 200 किलोमीटर की कंपेटिटिव स्टेज की दूरी  02 घंटे 47 मिनट्स में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में पूरी की  I रैली विभिन्न चरणों में करवाई गई। पहले चरण में कोठी से रोहतांग दर्रा होते हुए रैली ग्रांफू पहुंची। ग्रांफू से रैली वापस मनाली पहुंची। दूसरे चरण में रैली अटल टनल होते हुए बातल और बातल से जिस्पा पहुंची। जबकि तीसरे चरण में  रैली जिस्पा से शुरू होकर शिंकुला दर्रा होते हुए लद्दाख की जांस्कर घाटी के गोमोरंजन में संपन्न हुई। इसके बाद रैली का काफिला वापस मनाली पहुंचा  650 किलोमीटर लंबी रैली ऑफ हिमालय  पहली बार 16,850 फीट ऊंचे शिकुंला दर्रा से  गुजरी।

             रैली को लेकर हरविंदर भोला ने बताया पहाड़ों की सर्पीली, संकरी सड़कों पर रैली का रोमांच बहुत ख़ास रहा  I पहली बार  रैली रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा जैसे खतरनाक रास्तों से होकर गुजरी।  तापमान में अधिक गिरावट होने के बावजूद हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया  I बर्फीली हवाएं औरनुकीले मोड़ वाली सड़को  ने रैली रूट को  और चुनौतीपूर्ण बना दिया था  I हमारी प्रमुख चुनौती थी कि हम अपने वाहन के सस्पेंशन को बेहतरीन सेटअप के साथ तैयार करें क्योंकि हर चरण अलग-अलग इलाकों में बटे थे और हर एक इलाको में अलग जटिल परिस्थिति से निपटना था I  समुद्रतल से 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे से होकर ठंड और कठोर मौसम के बीच तेज़  गति बनाकर यह एक्सपीडिशन रोमांच भरा होने के साथ ही कई नई यादे जोड़ गयI I

            चिराग ने बताया मुझे ख़ुशी है कि हम दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली लाहौल-स्पीति और लद्दाख की सड़कों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे   यह रैली साहस और सहनशीलता की अग्नि परीक्षा साबित हुई  भयानक रास्तों ने भागीदारों को एक इंसान और उसकी चहेती मशीन के बीच गजब का तालमेल दिखाने का अवसर मिला।

“Let us develop technologies for our Nation” was organised today by TEC of P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 8  : 


           Workshop titled “Let us develop technologies for our Nation” was organised today by Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh in seminar hall of Rajiv Gandhi College Bhawan. Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh is a Department of Science & Technology (DST) sponsored project of Government of India (GoI).

           In the work shop today, managers of TEC (Er Ankush Gawri & Dr S Vaibhav) explained in detail 25 live problems of Industry on which innovation is required to be done by Academia. From the presentation made by the managers of TEC it was apparent that there is a dire need to develop low cost automation solutions for MSMEs of our region.

           Managers of TEC urged students as well as teachers to visit website of TEC at https://tecpu.in/industrial-issues/ and pick live industrial problems for innovation from here. On this website, managers of TEC have posted 156 problems of Industry on which innovation is required.

           Professor Rajneesh Arora delivered keynote speech on topic “Development of technologies for our Nation”. Professor Rajneesh Arora did B.Tech and PhD from IIT Delhi and has served as Vice Chancellor of Punjab Technical University. Professor Arora in his lecture emphasized that young engineers of our Nation have to develop such technologies that are relevant to our own Nation. Therefore he stressed that budding engineers of our Nation should closely interact with local industry and find out exact problems of our industry on which innovation is required. He further stressed that the technologies that we develop should be sustainable and do good for our local ecosystem as well as global ecosystem.

           Professor Arora shared that With a view to enhance the employability skills and impart deep knowledge in emerging areas which are usually not being covered in Undergraduate Degree credit framework, AICTE has come up with the concept of Minor Degree in emerging areas. Minor Degree will carry 18 to 20 credits in addition to the credits essential for obtaining the Under Graduate Degree in Major Discipline (i.e. 163 credits usually). Keeping in mind the need of manpower in emerging areas, AICTE with the help of industry-academia experts, has framed the curriculum for Minor Degree in Universal Human Values (UHV) to develop teachers, parents and policy makers of tomorrow who will have a humane worldview along with technical skills and strive to ensure value-based living for themselves as well as the society. Pertinent to highlight here that Professor Arora is member of Working Group constituted by AICTE for this Model Curriculum of Minor Degree in Universal Human Values (UHV).

           Professor Arora expressed desire that in near future Panjab University should also offer Minor Degree in UHV. Gathering was also addressed by Dean Research & Development of IIT Ropar Professor Navin Kumar.

           Professor Navin Kumar opined that in present times it is extremely important that the technologies we develop for our Nation do not accelerate the phenomenon of “Climate Change” and at the same time should generate wealth for our Nation. About 150 students and teachers of Panjab University attended this workshop. Vote of thanks was delivered by Professor Sanjay Kaushik of University Business School (UBS).

बदल गए दोस्त और सियासी दुश्मन, जानिए नीतीश का ये दिल्ली दौरा क्यों है

चुनाव के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। बड़ी उटल फेर की संभावना है। उनके इस बयान से सब का ध्यान उनकी तरफ एक फिर से खींच गया है। प्रशांत किशोर सुराज यात्रा के दौरान हाजीपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अभी 180 डिग्री घूमी है। पीछे क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं है। अभी देखिए प्रदेश की राजनीति कितनी बार घूमेगी। पीके ने दावा किया है कि वो 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में हवा का रुख सुराज की ओर मोड़ देंगे।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सीतामढ़ी/नयी दिल्ली – 05 सितंबर :

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार में हालिया उथल-पुथल (सत्ता परिवर्तन) ‘राज्य केंद्रित’ घटना थी, और इससे राष्ट्रव्यापी प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। स्पष्ट है कि उन्होंने पिछले महीने जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीजेपी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।  उन्होंने विपक्षी एकता कायम करने के लिए नीतीश कुमार के तीन दिन के दिल्ली दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार पर शासन करने के लिए जनादेश मिला है, और यही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, यहां जो हुआ है वो एक राज्य पर केंद्रित घटना है, जिसका कोई राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं है।

सोमवार को अपने जन सुराज अभियान में सीतामढ़ी पहुंचे पीके ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया बागी रुख ‘राजनीतिक अस्थिरता’ का प्रतीक है, जिसका सामना बिहार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नई बीजेपी’ के उदय के बाद से कर रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम केवल एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कुछ भी हो, नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे जैसे कि वो इतने वर्षों से करते आ रहे हैं।

किशोर को चार साल पहले हफ्तों के भीतर ही जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था और सीएए-एनपीआर-एनआरसी विवाद पर तीखे मतभेदों के बाद दो साल से भी कम समय में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। 

किशोर ने दावा किया, मैं आपको लिखित रूप में दे सकता हूं कि बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए 2025 में एक और गठबंधन होगा। हम नहीं जानते कि कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ उतरेगा। लेकिन वर्तमान परिदृश्य बदल जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के शानदार अभियान के लिए आईपैक को श्रेय दिया गया था। 

पहले 100 फिर 51(AAP)और अब 5000 कांग्रेसी ‘आज़ाद’ के समर्थन में

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद को केंद्र में सत्तारूढ़ NDA के साथ मिलकर काम करना चाहिए। आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तेजी से अपनी लोकप्रियता खो रही है और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के बाद अब ‘आजादी’ मिल गई है।’’ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो, नयी दिल्ली: :

गुलाम नबी आजाद द्वारा पार्टी छोड़े जाने और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद से कांग्रेस लगातार उन पर हमले बोल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी ने कहा है कि राज्यसभा की सीट पर संकट आने के बाद ही उन्हें उस ‘दिव्य ज्ञान’ की प्राप्ति हुई जो अब दे रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने जम्मू-कश्मीर में आजाद के समर्थन में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए यह भी कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी का अच्छा खासा आधार है और यह लोगों के मुद्दे उठा रही है। ‘आज़ाद’ ने कहा कि सोनिया गांधी ने उन्हें वर्ष 1998 से 2004 तक 8 राज्यों का प्रभारी बनाया। जिसमें से पार्टी ने 7 राज्यों में विजयी हासिल की। कांग्रेस पार्टी में आजतक ऐसा कोई नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रसियों को कांग्रेस का वर्तमान इतिहास नहीं मालुम वही मेरे ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं।

आज गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस पार्टी छोड़े अभी एक सप्ताह का भी वक्त नहीं हुआ है। इतने कम वक्त में आजाद ने कांग्रेस पार्टी को अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर की राजनीति में बड़ा रसूख रखने वाले आजाद के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह से भी कम वक्त में कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन दे चुके हैं।

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में पार्टी से निकलने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 65 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब बुधवार को भी 42 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इन सभी नेताओं का कहना है कि वह गुलाम नबी आजाद की नई बनने वाली पार्टी में शामिल होंगे। इस तरह गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अब तक पार्टी के 100 से ज्यादा नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद भी शामिल हैं।

बुधवार को जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के 51 नेताओं ने भी पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन दिया है। इतना ही नहीं गुरुवार को कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर आजाद को अपना समर्थन देंगे।

इस बीच गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वह 4 सितंबर को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। माना जा रहा है कि इस रैली के दौरान वह अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अहम बात यह है कि 4 सितंबर को ही दिल्ली में राहुल गांधी ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करने वाले हैं। साफ है कि गुलाम नबी आजाद के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन प्रभावित होगा। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे के बाद कहा था कि यह तो अभी शुरुआत है। इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी ओर से कांग्रेस पर हमलों में इजाफा हो सकता है।

मिरर नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू कश्मीर के 5000 कांग्रेसी कार्यकर्ता गुरुवार को उरी में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे और आजाद को अपना समर्थन देंगे। इससे पहले बुधवार को 42 कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और कहा कि वे आजाद की होने वाली पार्टी के साथ जुड़ेंगे। कुल मिलाकर जम्मू कश्मीर में आजाद अभी तक कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता और कल हजारों कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ेंगे।

गौरतलब है कि आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया था कि वे जल्द ही अपना दल शुरू करेंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर की राजनीति पर फोकस करने की भी बात कही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी नई पार्टी का नाम क्या होगा और नई पार्टी का गठन कब तक करेंगे, लेकिन जिस तरह आजाद के अपनी पार्टी बनाने से पहले ही बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जुट रहे हैं, उसने कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है।