शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

  • शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, अब शादी से कर रहा इनकार
  • कीमती मोबाइल और पैसे भी हड़पे
  • लिव इन मे रहते थे लड़का लडक़ी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  12      सितंबर :

खन्ना निवासी एक युवती ने फाजिल्का निवासी युवक पर लिव इन मे रहते हुए उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए है। साथ ही 03 कीमती फ़ोन और पैसे भी हड़प कर फरार हो गया। युवती ने अपने साथ हुए धोखे को लेकर मोहाली पुलिस में शिकायत दी है। यहां से उसकी शिकायत वीमेन सेल को भेज दी गई। लेकिन अभी तक युवती को इंसाफ नही मिला है। युवती की मांग है कि उसकी उक्त युवक से शादी करवाई जाए ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो सके।

खन्ना निवासी युवती रजनी नकली नाम ने फेस 2 में एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह मोहाली के अधीन आते गांव बलोंगी में बतौर पी जी रहती है। वो पेशेंट केअर का काम करती है। अपने इसी काम के दौरान वर्ष 2022 में उनकी फाजिल्का निवासी जीवन मसीह से मुलाकात हुई। यहां से कुछ समय बाद उनमें लगाव बढ़ता गया और वो एक दूसरे के नजदीक आते गए।  जीवन महीह ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया। उन्होंने जीवन को पहले से उनकी शादीशुदा होने की बात बताई। जीवन उसे सुखी और बेहतर भविष्य का ख्वाव दिखाते हुए अपने पति से तलाक लेने का दबाब बनाता रहा। उसके कहने पर उसने अपने पति से तलाक ले लिया और जीवन के साथ लिव इन मे रहने लगी। यहां रहते रहते उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। वो इस बीच जीवन को शादी का कहती रही। लेकिन जीवन उसे टालता ही रह। जीवन ने उससे 02 आई फोन 14 भी मांगे। जिसे उन्होंने इंस्टॉलमेंट पर लेकर दे दिया। उसने उससे अपने काम को बढ़ाने के लिए पैसे भी मांगे। उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर उसे तकरीबन 5 लाख रुपए दिए। जिसके कुछ अरसे बाद वो काम के सिलसिले में आउट ऑफ स्टेशन का बोल कर वापिस नही आया। उसने उसे कई फ़ोन किए,उसके फाजिल्का निवास पर जाकर उसके फैमिली से बात भी की और अपने संबंधों के बारे में बताया। उसके परिवार वालों ने उसे धमकाना डराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने मोहाली एसएसपी को शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत वीमेन सेल को फारवर्ड कर दी। यहां पर वोमैन सैल की जांच अधिकारी आईओ का व्यवहार उनके साथ ठीक नही रहा। पीडता ने बताया कि अपने और जीवन के लिव इन मे रहते हुए वो दो बार गर्भवती भी हुई। दोनों बार ही जीवन मसीह ने उसे दवाई खिला कर उनका गर्भपात करवा दिया।

 पीड़िता ने बताया कि पुलिस में शिकायत का पता चलने पर जीवन अपने दो दोस्तो के साथ उससे मिलने आया और फिर से उसे शादी का सब्ज़बाग दिखाते हुए पी जी से बाहर कहीं चलने को कहा। बल्कि वो जबरदस्ती उसे किसी होटल में चलने की जिद करने लगा और कहने लगा कि वहां आराम से बैठ कर बात करेंगे। तब उन्होंने कहा कि जब बात ही करनी है तो बाहर किसी पार्क में भी वैठकर कर सकते हैं। लेकिन वो उसे मिन्नतें करके होटल में ले गया और कोई नशीली पदार्थ खिला कर उसके साथ फिर से संबंध बनाए। जो बात अगले दिन उसने मेरे होश में आने पर कबूली। इसका मतलब यह रहा कि उसके मन मे छल कपट भरा हुआ है और वो मेरी भावनाओं से खेलता रहा। उसने अपने फायदे के लिए मुझे इस्तेमाल ही किया।

 महिला का कहना है कि वो इंसाफ चाहती है। जीवन के चक्कर मे फंस कर वो कहीं की भी नही रही। पहले पति से वो तलाक ले चुकी हैं और जीवन अब उससे भागता फिर रहा है। वो अपने सुखी भविष्य के लिए सिर्फ शादी ही चाहती हैं। अगर उसे न्याय ना मिला जीवन मसीह के घर के आगे आत्मदाह करके जीवन लीला समाप्त करने को मजबूर हो जायेगी।

किन्नर मंदिर में धूमधाम से किया गया गणेश प्रतिमा का विसर्जन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 सितंबर:

जय माता किन्नर मंदिर सेक्टर 26 में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन वीरवार को किया गया। मंदिर की पुजारिन महंत कमली माता की देखरेख में पूजा अर्चना के साथ गणपति की मिट्टी, गोबर और हल्दी से निर्मित मूर्तियों को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया तथा एक साफ सुथरे गमले में विसर्जित किया गया। इस मौके पर  मंदिर के सेवादारों सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।लोगों ने विघ्न विनायक श्री गणेश की पूजा धूमधाम से की। 

किन्नर मंदिर की पुजारिन महंत कमली माता ने बताया कि भगवान गणेश जल तत्‍व के अधिपति हैं और यही कारण है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर गणपति-प्रतिमा का विसर्जन किया जाता हैI उन्होंने बताया कि विसर्जन समारोह से पहले भगवान गणेश की मूर्ति को धूप (अगरबत्ती), गहरा (दीया), पुष्पा (फूल), गंध (इत्र), नैवेद्य और मोदक या लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया। सभी भक्तिभाव से आरती की और बप्पा को उनके घरों में आने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। सभी ने पूजा के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा मांगी। इसके बाद गणपति बप्पा की मूर्तियों का मंदिर में एक गमले में जल डाल मिट्टी और गोबर की मूर्ति को विसर्जित कर उसमें एक पौधा लगा दिया गया है। जबकि हल्दी से निर्मित बप्पा की मूर्ति को एक बर्तन में जल में घोल बना कर मंदिर परिसर और भक्तों पर छिड़का गया।

गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वेद व्यास जी ने गणेश जी को गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक महाभारत की कथा सुनाई थी, जिसे गणेश जी ने बिना रुके लिपिबद्ध कर दिया। 10 दिनों के बाद जब वेद व्यास जी ने अपनी आंखें खोली, तो पाया कि अथक परिश्रम के कारण गणेश जी के शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया है। उन्होंने तुरंत गणेश जी को पास के ही एक सरोवर में ले उनके शरीर को शीतल किया। इससे उनके शरीर का तापमान सामान्य हो गया। इस कारण से ही अनंत चतुर्दशी को गणेश जी की मूर्तियों को जल में विसर्जित किया जाता है। वेद व्यास जी ने गणपति बप्पा के शरीर के तापमान को कम करने के लिए उनके शरीर पर सौंधी मिट्टी का लेप लगा दिया। लेप सूखने से गणेश जी का शरीर अकड़ गया। इससे मुक्ति के लिए उन्होंने गणेश जी को एक सरोवर में उतार दिया। फिर उन्होंने गणेश जी की 10 दिनों तक सेवा की, मनपसंद भोजन आदि दिए। इसके बाद से ही गणेश मूर्ति की स्थापना और विसर्जन प्रतीक स्वरूप होने लगा।

विवा ने हरियाणा में नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार,  12 सितंबर:

एशिया के सबसे बड़े निर्माता और मेटल कंपोजिट पैनल (एमसीपी) के सबसे प्रीमियम ब्रांड विवा ने हरियाणा के हिसार में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है।

 दिल्ली रोड पर टाटा शोरूम के पास, एस.एस. एंटरप्राइजेज, जेके कॉम्प्लेक्स में स्थित, यह अत्याधुनिक सुविधा ग्राहकों और उद्योग के पेशेवरों को विवा की विविध और नए उत्पाद श्रृंखला का व्यापक दृश्य प्रदान करती है।

  एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन विवा कंपोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रकाश जैन ने निदेशकों श्री नितिन जैन और श्री मयंक जैन के साथ किया। ।

 यह नवीनतम संयोजन हरियाणा में ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो आर्किटेक्ट्स, डिजाइनरों और अंतिम उपयोगकर्ताओं को विवा के उच्च गुणवत्ता वाले क्लैडिंग समाधानों की विस्तृत श्रृंखला का पता लगाने में सक्षम बनाता है।

लॉन्च के अवसर पर बोलते हुएश्री प्रकाश जैनसीएमडीवीवा कंपोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड ने इस विस्तार के महत्व पर जोर दिया: “वीवा में, हम लगातार अपने उत्पादों को अपने ग्राहकों के करीब लाने का प्रयास करते हैं। हिसार में यह नया एक्सपीरियंस सेंटर हमारे द्वारा पेश की गई व्यापक

गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की परंपरा शास्त्र विरुद्ध :  पंडित रोशन शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 सितंबर:

इन दिनों देश भर में गणेशोत्सव की धूम है। घरों में गणेश जी की मूर्ति की विधिवत स्थापना करने के बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है। इस उत्सव के अंतिम दिन, जो इस बार 17 सितंबर को पड़ रहा है, को तो बड़े पैमाने पर विसर्जन कार्यक्रम होगा। गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के संगठन सचिव पंडित रोशन शास्त्री ने उत्तर भारत में, खासकर उत्तराखण्ड में इस मूर्ति विसर्जन की परंपरा को शास्त्र विरुद्ध बताया है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड में गणेश जी का निवास स्थान है। उन्होंने यहां जारी एक प्रेस ब्यान में कहा है कि अपने ईष्ट देव का कभी भी विसर्जन नहीं किया जाता, बल्कि उनका तो स्वागत किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान गणेश जी ने कुछ दिनों के लिए अपने भाई कार्तिकेय के यहां दक्षिण में रहने के बाद अपने धाम के लिए विदाई ली थी। इस दौरान भगवान कार्तिकेय और वहां के सभी लोग भावुक हुए और गणेश जी को अगले साल फिर से आने का न्योता दिया। तभी से उधर गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जाने लगा। गणेश जी जल तत्व के अधिपति हैं, इसलिए अनंत चतुर्दशी को उन्हें जल में विसर्जित किया जाता है और यह त्योहार विशेष कर दक्षिण भारतीयों, उनमें भी खासकर महाराष्ट्र का है और वहां पर इस त्यौहार को बड़े उत्सव के साथ मनाया जाता है।

शास्त्री जी ने उत्तर भारतीयों से अपील की है कि गणेश जी की पूजा तो ठीक है, परंतु मूर्ति विसर्जन न करें। उन्होंने कहा कि कहीं देखा-देखी में हम लोग एक दिन अपनी संस्कृति का ही विसर्जन ना कर दें।

अपनी अपनी लग्ज़री गाड़ियों के आगे व्यापारियों ने मांगी भीख

  • चंडीगढ़ के इतिहास में 12 सितंबर को रहा इंडस्ट्रियल एरिया मुकम्मल बंद
  • प्रशासन की वॉयलेशन / मिसयूज़ के नोटिसों व भिक्षा के साथ कल प्रशासन की ओर करेंगे कूच

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 सितंबर:

चंडीगढ़ , व्यापारी एकता मंच द्वारा जॉइंट फोरम ऑफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स के सहयोग से , 12 सितंबर को व्यापारियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में संपूर्ण बंद रखा और अपनी लग्जरी कारों के आगे खड़े होकर वायलेशन वह मिसयूज के नोटेशन को रद्द करने के लिए भीख मांगी। व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15 सालों से लगातार उन्हें मिसयूज और वायलेशन के नोटिस भेजे जा रहे हैं जबकि व्यापारियों ने सिर्फ नीड बेस चेंज किए हैं और ऐसा करने वाले शहर के अकेले व्यापारी नहीं है बल्कि सारे शहर में ही लोगों ने नीड बेस्ड चेंजेस की हुई हैं। गौरतलब है कि व्यापारियों को शहर की सभी व्यापारिक, ट्रेड व रेजिडेंट एसोसिएशन के सहयोग प्राप्त है ।

कल का कार्यक्रम
13 सितंबर को व्यापारी 10:00 बजे इंडस्ट्रियल एरिया से अपनी-अपनी कारों में शहर भर की मार्केट का दौरा करते हुए दोपहर को प्रशासन के अधिकारियों से मिलने उनके दफ्तर पहुंचेंगे और भिक्षा के रूपों से नोटिस रद्द करने की मांग करेंगे और यदि उनकी बात ना सुनी गई तो सिंबॉलिक रूप से अपने-अपने व्यवसाययों की चाबियां अधिकारियों को सौंपेंगे।

हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में धूमधाम से मनाई गई राधाष्टमी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12      सितंबर :

हनुमान कुरुक्षेत्र सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में रामबाबू अग्रवाल सीए व नरेश कुमार गर्ग के सान्निध्य में देव पूजन के साथ राधाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। अनुज शर्मा पुत्र स्व. प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में निर्मित राधा कृष्ण का भव्य फूलों का बंगला आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवोकेट व रामबाबू अग्रवाल सीए ने बताया कि महोत्सव में भजन गायक पवन कुमार बृजवासी (वृंदावन) व उनके साथियों द्वारा राधा रानी के भजन गाये गये व एच.के.एस.डी. गल्र्ज सी. सैके. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक लीलाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भजनों में बांके बिहारी करना कृपा.., कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा.., शिव तांडव बोल बम.., मधुबन में कन्हैया.., ओयो रे होली का त्यौहार.. आदि मुख्य रहे। भारी संख्या में भक्तजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। समाप्ति पर आरती के पश्चात प्रशाद वितरित किया गया।

जगाधरी में 240 बूथों पर खुले भाजपा के चुनावी कार्यालय : कँवर पाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जयधर,जैधरी, छछरौली खदरी,किशनपुरा आश्रम,देवधर, प्रतापनगर, बहादुरपुर, कुट्टीपुर आदि क्षेत्रों में आमजनता के साथ जनसम्पर्क करते हुए  बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनावी दंगल में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार भी चित करने के लिए उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर जाकर घर-घर दस्तक दी व मोदी सरकार और नायब सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की दोगली नीतियों की पोल खोली और कांग्रेस को प्रदेश के विकास, युवाओं के भविष्य के लिए घातक बताया। भाजपा  कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए भाजपा के कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे पास जनता के बीच कहने के लिए अनेकों उपलब्धियों और कराए गए काम हैं। जबकि कांग्रेस की दुकान में झूठ भरा हुआ है और कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठे वायदे परोस रही है,भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज लाभार्थियों को हर योजना का पूर्ण लाभ मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव को उत्सव की तरह मनाता है। भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाएंगे।सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस की दोगली नीति और झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति का घर-घर जाकर पोल खोलें और नायब सरकार की उपलब्धियों को हरेक व्यक्ति तक जाकर बताएं।आम जनता के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से तीसरी बार सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा राज्य में भाजपा सरकार बनाने जा रही है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर शब्द से हमें नए भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प मिलता है।

Police Files, Panchkula – 11 September, 2024

  विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित, सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की

  • स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) टीम कैमरा के साथ तैनात
  • दबंगों के खिलाफ कड़ा एक्शन, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
  • संवेदनशील क्षेत्रों में नाका ड्यूटी बढ़ाने के दिए निर्देश
  • अपराध को लेकर हॉटस्पोट क्षेत्रों में नाका ड्यूटी बढ़ाने हेतु दिए निर्देश
  • नशे सबंधी किसी भी प्रकार सूचना 7087081100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11     सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में आज  कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला के सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारिया व अपराधो को लेकर मीटिंग आयोजित की गई ।

मीटिंग में पुलिस उपायुक्त नें सभी थानों के आपराधिक आकडों की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला सबंधी अपराद किसी भी सुरत में लम्बित ना हो और उन पर तुरन्त कार्रवाई करें इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायतो को 15 दिन से अधिक लम्बित ना हो उन पर तुरन्त एक्शन लें । औऱ थाना स्तर पर कोई भी शिकायत व मामला लबिंत ना हो उस पर तुरन्त एक्शन लेकर निपटारा करें ।

चुनाव को लेकर माइनर सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही होगी

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें मौजूद सभी कर्मचारियो व अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभी चुनाव को लेकर हर कर्मचारी की डयूटी लगेगी और सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेवारी को जान लें और अगर किसी प्रकार की कोई शंका तो अभी दुर कर लें ।लापरवाही बिल्कूल बर्दाश्त नही होगी ।

*आचार सहिंता की उल्लंघना ना हो ।*

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता लगी हुई है और किसी भी सुरत में आचार सहिंता की अवेहलना ना हो अगर कोई भी कर्मचारी आचार सहिंता की उल्लंघना करता पाया गया है उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

12 स्टेटिक सर्वेलंस टीम बाडी कैमरा के साथ हर व्यक्ति व वाहन की होगी निगरानी

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में 12 स्टेटिक सर्विलेंस टीम अलर्ट की गई है जो शहर के हर बार्डर नाका पर बाडी कैमरो के सात तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यक्ति, वाहन की उचित प्रकार से निगरानी की जायेगी और ताकि दुसरे जिला व राज्यो से किसी प्रकार की अवैध तरीके से नशा, शराब, हथियार,  इत्यादि की तस्करी ना हो ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना स्तर अपराधिक किस्म के दबंग किस्म के व्यक्तियो की सूची तैयार की गई है जो पहले किसी अपराध में शामिल हो चुके है उन पर पुलिस की कडी निगरानी की जायेगी अगर वह किसी प्रकार से किसी दुसरे अपराध में शामिल पाये गएं तो उन पर तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

सीलिंग प्लान के तहत होगी नाकाबंदी

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस चौकी इन्चार्ज व थाना प्रभारियो द्वारा क्राईम यूनिट इन्चार्जो के साथ सीलिंग प्लान के तहत नाकाबदी चेकिंग की जायेगी । ताकि किसी प्रकार से कोई असामाजिक घटना घटित ना हो ।

चुनाव बूथो लेकर विशेष प्रबंध

 पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि हर थाना व चौकी प्रभारी अपनें अपनें क्षेत्र के बूथो पर विशेष रुप से चेक करेगें । ताकि किसी प्रकार से सुरक्षा सबंधी चूक ना हो और पहले ही सुनिश्चित कर लें । इसके अलावा सवेंदनशील बूथो पर अधिक पुलिस बल हथियार के साथ तैनात किया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से पुर्ण हो सके ।

भगौडो को लेकर पुलिस की टीमे तैनात

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लेकर पुलिस नें उदघोषित, भगौड़े अपराधियों पर नकेल कसनें हेतु टीम तैयार की गई है जो टीमे निगरानी करके उदघोषित अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगें ।

नशे सबंधी किसी प्रकार की सूचना 708-708-1100

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा सबंधी किसी प्रकार की सूचना ड्रग इंफो लाईन नंबर 708-708-1100 पर दें ।  

ट्रैफिक को लेकर सख्त निर्देश

पुलिस उपायुक्त क्राइम एंड यातायात विरेन्द्र सांगवान नें बताया कि स्पेशल ड्रंक एंड ड्राईव के तहत स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है इसके अलावा शहर मोबाइल ट्रैफिक चालान प्रक्रिया चली हुई है अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का ट्रैफिक सबंधी उल्लंघना करता पाया जा रहा है तो उनके खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है इसके अलावा हाईव पर लेन चेंज नियम की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ लगातार मामलें दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही आमजन से अपील है कि ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना कर रहा है तो उस व्यक्ति की फोटो क्लीक करके ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 पर सूचित करें ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी, अपराध शाखा इन्चार्ज, पुलिस चौकी इन्चार्ज सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला अधिकारीगण मौजूद रहे ।

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी

साल में एक बार राधा अष्टमी पर ही मंदिर में राधा रानी जी अपने चरणों के दर्शन देती हैं : वामन जी महाराज 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11 सितंबर:

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास एवं विधि-विधानपूर्वक मनाया गया। मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि  राधा रानी जी के प्रकट महोत्सव के उपलक्ष पर बहुत ही उमंग भरा वातावरण प्रातः काल से ही बना हुआ था।

सर्वप्रथम सुबह मंगला आरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात दोपहर तक संकीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ मठ के स्वामी बामन जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन राधा रानी जी का इस धरातल पर रावल नामक स्थान, जोकि मथुरा गोकुल के निकट स्थित है, में प्रकट हुए थे। राजा वृष भानु जी सरोवर में जब कमल का फूल तोड़ने के लिए गए, तो उस  कमल के फूल में राधा रानी जी बाल अवस्था में प्रगट रूप में उनको प्राप्त हुई थी। आज भी रावल में भक्तों का राधा अष्टमी के अवसर पर मेला लगता है।

वामन जी महाराज जी ने बताया कि पूरा साल भर आप राधा रानी जी के चरण दर्शन नहीं कर सकते। साल में एक बार राधा अष्टमी में ही राधा रानी जी अपने चरणों के दर्शन देती हैं। उनके चरणों के दर्शन करने से भगवान कृष्ण की भक्ति, घर में सुख शांति, और समृद्धि प्राप्त होती है। दोपहर ठीक 12 बजे  राधा रानी जी के प्रगट समय उन्हें पंचामृत से अभिषेक करवाया गया। उन्हें अति आकर्षक सुंदर पोशाक एवं आभूषण भेंट किए गए। तत्पश्चात 56 तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया।

रात्रि की सभा में अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष एवं आचार्य दंडी स्वामी श्री भक्त विचार विष्णु जी महाराज जी ने कहा कि भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए राधा रानी जी के प्रगट महोत्सव राधा अष्टमी को धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए। राधा रानी जी के प्रसन्न होने पर भगवान कृष्ण जी की कृपा स्वयं ही प्राप्त हो जाती है। इस अवसर पर भक्तों ने महासंकीर्तन, प्रवचन नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया, कार्यक्रम के पश्चात भगवान को अर्पित भोग प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। 

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने निकाला विशाल रोड शो

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11      सितंबर :

हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगज होते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है, इसी कड़ी के अंतर्गत आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने एक विशाल रोड़ शो जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में निकाला जोकि लगभग 35 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में रहा,

भाजपा का विशाल रोड शो प्रातः 9:00 बजे प्रताप नगर अनाज मंडी से शुरू हुआ व वहां से नेशनल हाईवे से  विभिन्न गांवों से होते हुए गांव छछरौली अनाज मंडी और फिर मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुड़िया चौक, अग्रसेन चौक,मटका चौक, बस स्टैंड जगाधरी से होते हुए जगाधरी अनाज मंडी में समाप्त हुआ, भाजपा के इस विशाल रोड शो में लोगों ने जगह-जगह रोककर पुष्प वर्षा की व भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को विजय का आशीर्वाद दिया ,

भाजपा के विशाल रोड शो के दौरान लगातार जय हिंद ,भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे, भाजपा के विशाल रोड शो में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों का उत्साह व उमंग बता रही है कि जगाधरी विधानसभा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा व हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी 

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी जी, चुनाव जिला प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेश राणा, विधानसभा प्रभारी सुखराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रभारी रामनिवास गर्ग, संयोजक रामपाल सिंह नम्बरदार, विपुल गर्ग, कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, प्रीति जौहर, अशोक मेंहदीरत्ता, भूपेंद्र राणा सहित हजारों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन साथ रहे