यू पी के बाद हरियाणा में भी साइकिल पर तंवर(कांग्रेस): विज

अम्बाला, 7 जून:

कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश के मुखिया अशोक तंवर ने अपने दूसरे चरण की साईकल यात्रा के समापन के बाद हरियाणा सरकार को साईकल चलाकर फिटनेस का मंत्र देने की कोशिश की है। तंवर के इस प्रस्ताव पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है अशोक तंवर साईकल चला रहे हैं और परमात्मा करे तंवर सारी जिंदगी यूं ही साईकल चलाते रहें। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं। विज ने कहा कि हम अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। तंवर के साथ हमने कोई कॉम्पिटिशन नहीं करना है। तंवर साईकल पर अच्छे लग रहे हैं और परमात्मा करे वो यूं ही साईकल चलाते रहें।

 

मुख्य मंत्री खट्टर के घर आग

बुधवार सुबह जब मुख्यमंत्री के रामनगर स्तिथ निवास स्थान पर जब बीजेपी के कार्यकर्ता जो वहां पर लोगों की समस्या सुनते हैं, वह मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर पहुचे जैसे ही वह निवास के बाहर पहुचे अंदर से आग का धुआं नजर आया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के होश फाक्ता हो गए , अंदर जाकर देखा तो घर में माजूद कीमती सामान जलकर राख हो चूका था।
घटना की सुचना पुलिस और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ को दी जिसके बाद वहा पुलिस के आला अधिकारी समेत बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं पुलिस का कहना है आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है, जिसमें कुछ सामान जलकर राख हो गया है, एफएसएल की तरफ से आग लगने वजहों की जांच की जाएगी।

Portrait of Nirankari head’s ‘assassin’ put up at Sikh museum in Golden Temple complex

 

The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) on Tuesday put portraits of Gyan Singh, an alleged assassin of the Nirankari sect head Gurbachan Singh in 1980, at the Central Sikh Museum in the Golden Temple complex.

Also were put on display the portraits of former acting Akal Takht jathedar Gurdev Singh Kaunke, who was allegedly made to disappear by the Punjab Police, and journalist-activist Harnam Singh Dardi, the founder of ‘Chardi Kala’ newspaper.

Akal Takht jathedar Giani Gurbachan Singh along with SGPC president Gobind Singh Longowal unveiled the portraits in presence of Golden Temple head granthi Giani Jagtar Singh during a religious ceremony that also attended by families of the three. The family members were also honoured with ‘siropas’ (robes of honour) after kirtan and ardas were performed.

The caption of the Gyan Singh portrait reads, “Bhai Gyan Singh was born in 1949 at Boparai Guru Ki Ber village in Amritsar district. He was a close companion of Jarnail Singh Bhindranwale. He was president of Baba Deep Singh Ranjit Gatka Akhara Delhi.”

Thirteen Sikh protesters were killed during the Sikh-Nirankari clash on the Baisakhi day in 1978 in Amritsar when the former protested a congregation being organised by the then Nirankari head Gurbachan Singh.

The decision to install Kaunke’s portrait was taken during tenure of the then SGPC president Kirpal Singh Badungar on the demand SGPC member Gurcharan Singh Grewal.

Kaunke was appointed as acting jathedar of the Akal Takht with the support of pro-Khalistan groups during a ‘Sarbat Khalsa’ (Sikh congregation) held in January 1986, when militancy was at its peak in Punjab. He was arrested a number of times for his alleged support to militant groups.

Addressing the gathering, the Akal Takht jathedar termed Gyan Singh and Kaunke as “martyrs” of the Sikh community. “The SGPC has been recognising the martyrs of the community and it is praiseworthy to install their portrait in the museum.”

“These three personalities made a big contribution for Sikhs and the community will always remember them,” Longowal said.

Punjab & Haryana HC dismisses plea for default bail of 16-year-old accused

 

Chandigarh

6 June, 2018:

The Punjab and Haryana High Court on Wednesday dismissed the plea for default bail of the 16-year-old accused in the murder of a class II student of a prominent Gurgaon school. Justice Daya Chaudhary passed the order Wednesday morning. The accused had through his father had in March filed the plea for default bail after the same had been dismissed by Additional Sessions Judge, Gurugram.

Earlier in May, the Gurgaon court had directed the Central Bureau of Investigation (CBI) to file supplementary chargesheet by July 4 in connection with the murder case last year. The CBI was granted more time by Additional Sessions Judge Jasbir Singh Kundu after it took note of a fresh plea by the agency stating that the probe was underway and it needed one-and-a-half months to complete it.

On May 21, a special children’s court upheld the Juvenile Justice Board’s order and said that the 16-year-old accused will be treated as an adult during trial. The court had also dismissed an appeal filed to challenge it. “Today, the court has said that the juvenile accused will be treated as an adult during trial. Whatever legal proceedings will be initiated against him in future will consider him an adult,” Sushil Tekriwal, counsel for the seven-year-old victim’s father, had said.

In February, the CBI had filed a partial chargesheet in which the Class XI student of the same institution was named as the main accused, claiming that he had confessed to murdering the seven-year-old child on September 8 last year, in a bid to cancel the examinations and a parent-teacher meeting.

The victim’s body was found in the washroom of the school with his throat slit. School bus conductor, who was arrested by the Gurgaon Police, was given a clean chit by the probe agency saying there was no evidence to prove his involvement in the crime. The CBI took up the case from the Gurgaon police on September 22, following a nationwide uproar over the gruesome killing.

Aam Aadmi Party and Congress are likely to shake hands

 

New Delhi: In a major political move, Aam Aadmi Party and Congress are likely to shake hands in three states namely Delhi, Haryana and Punjab and are likely to form an alliance. 

As per top Congress sources, an offer has been extended to AAP to take 9 out of 30 seats in an alliance with Congress.

This comes 2 days after former AAP leader Kapil Mishra claimed that Kejriwal met Rahul Gandhi and hinted that he is attempting to form an alliance with Congress.

BJP on the other hand is slamming Kejriwal over the same saying “he came to power by counting the number of scams Congress has been indulged in, now if he forms an alliance with BJP, it will be betrayal”.

Congress is so far denying the claims on the record and refused to forming an alliance with Aam Aadmi Party. Now, all eyes will be on an official announcement from either of the parties.

PC grilled by ED for 6 hours


 

Former union minister P Chidambaram was on Tuesday questioned in the Aircel-Maxis case for the first time by the Enforcement Directorate (ED), a department which was under him during his tenure in the finance ministry.

The senior Congress leader, who was considered one of the most powerful ministers in the previous UPA government, was questioned for over six hours.

The agency recorded his statement under the PMLA (Prevention of Money Laundering Act) with some specific queries on the circumstances and procedures adopted by the now-defunct Foreign Investment Promotion Board (FIPB) while giving approval to the Aircel-Maxis deal during his tenure. The ED has already questioned Karti, Chidambaram’s son, twice.

Soon after leaving the ED office, Chidambaram tweeted to say that all the answers he gave were already recorded in government documents. He also said that there is no FIR, yet a probe had been initiated.

“More than half the time taken up by typing the answers without errors, reading the statement and signing it!” he said in his tweet.

Chidambaram arrived at the agency’s headquarters annexe office here at 10:58am accompanied by a lawyer even as a strong contingent of police and CRPF personnel set up a security cordon at the office. He was allowed by the agency to go out for lunch at 1:30pm after over two hours of questioning, officials said. The next round of questioning began at 3:30pm and ended at 7pm.

It is expected that the agency may call him again.

The ED had issued a fresh summons to him on Monday to appear before the investigating officer of the case.

Chidambaram, also a former home minister, had last week approached the court of special judge OP Saini seeking relief from arrest by the ED. The same court on Tuesday directed the ED not to take any coercive action or arrest him till July 10 in connection with the case.

The ED had first asked him to appear before it on May 30 and on the same day, Chidambaram knocked at the court’s door.

The court, in its order on May 30, had noted that Chidambaram has undertaken to comply with the summons issued by the ED, while saying he apprehended his arrest by the agency.

The Aircel-Maxis cases pertains to grant of Foreign Investment Promotion Board clearance to firm M/S Global Communication Holding Services Ltd in 2006 for investment in Aircel.

ज़मींदारों की हड़ताल ग़रीबों का नुक्सान

शफ्फाफ सफ़ेद कुर्ते, पायजामे जिन्हें पंजाबी में तम्बी बुलाते हैं, पहन कर कलफ लगी पगड़ियों वाले किसान हड़ताल पर हैं. सूती सफ़ेद कपडे जिन पर मक्खी के बैठने का भी दाग नहीं है वह किसान हड़ताल पर है. ग़रीब ग्वालों का दूध सड़कों पर बिखेरा जा रहा है, छीन कर, सब्ज़ी वालों की सब्जियां ठेलों से उठा कर आने जाने वाली बड़ी गाड़ियों के पहियों तले रौंदा जा रहा है. सब्जियां भी इस बुरी तरह से  फैंकी जा रहीं हैं कि कोई जानवर भी उन्हें खाने की जुर्रत न करे, ज़रुरत भले ही कितनी हो.

एक गाँव में मुश्किल से दो या तीन किसान परिवार ही सब्ज़ी उगाते हैं. यह एकड़ या दो एकड़ जमीन पर भरे पूरे परिवार वाले छोटे किसान होते हैं जिनकी प्रतिदिन की पैदावार एक ठेले के बराबर होती है.यह परिवार कमरतोड़ मेहनत कर दो तीन महीनों ही में सारे साल की कमाई करने का जुगत भिड़ाते हैं. यह लोग लम्बी देरी की फसलों में हाथ नहीं डाल सकते. पंजाबी की कहावत “रोजाना खूह पट्टना ते पानी पीना” इन पर मुफीद बैठती है. यह आन्दोलन सिर्फ अमीर ज़मींदारों का मौज मस्ती का सामान है.

यही आन्दोलन करना है तो चावल या गेंहू की कटाई के समय करो.  नहीं, उस समय नहीं, क्योंकि आप बड़े किसान हैं और उस समय आपकी छमाही कमाई का समय है तब आप यह हिम्मत नहीं दिखाएँगे अब जब दो तीन महीने छोटे किसानों की कमाई का समय था तो आपने आन्दोलन की भेंट चढ़ा दिए. इस ग़रीब विरोधी आन्दोलन का विरोध किया जाना चाहिए इन्हें कहा जाए कि आन्दोलन छ: महीने चलाओ और कोई भी किसान अपने खेतों से कोई भी दाना मंडी में नहीं ले कर जाएगा. चावल या गेहूं पैदावार अनुसार मंडी का मुंह नहीं देखेगा अगली फसल की बिजाई पर देखा जाएगा. यकीन मानिए ऐसा कभी भी नहीं होगा क्योंकि इन ज़मींदारों के अपने अपने हित सामने आ जाते हैं इनकी कोठियां दानों और नोटों से भर जातीं हैं यह लम्बी डकार मार कर फिर साठी के दिनों में आ जमेंगे ग़रीब किसानों के मुंह से निवाला छीनने.

मुफ्त की बिजली पानी, 100 किस्मों की सब्सिडियां डकार, धरती पानी हवा को दूषित कर गरीबों को भूखा मारने इनकी फौज निकल पड़ी है. अपने तो खातों में सीधे सीधे पैसा डलवा लेते हैं पर जो रोज़ कमाने वाला है उसे बेघर करने की सोचते हैं, इनके कर्जे तो सरकार भी माफ़ कर देती है पर आत्महत्या गरीब किसान ही करता है.

यकीं मानिए जीरी लगाने की आखिरी तारीख 20 जून है यह आन्दोलन किसी भी बहाने से 10 तारीख से आगे नहीं बढेगा, उससे पाहिले ही समाप्त कर दिया जाएगा यह कह कर कि आन्दोलन में भितरघात हो गयी है या फिर कोई नया पर लचर बहन ले कर इसे टाल दिया जाएगा.

 

हड़ताल करनी है तो  लीडरान के घरों को घेरो, दूध उनके घरों में उन्ढेलो, सब्जियां उनके घरों में बिखेरो, पाहिले ही से मरने की राह पड़े दिहाड़ीदार मजदूर किसानों और ग्वालों के परिवारों उनके बच्चों के मुंह से निवाला न छीनों. “मरियां नूं होर न मारो”

बीजेपी की हालत तो देखो हमें गिरफतार करने के इंतजाम तक नही, ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके:-अभय चौटाला

 

इनेलो-बसपा जेल भरो आंदोलन में अभय चौटाला व प्रकाश भारती समेत हजारों ने दी गिरफतारी भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जिला भर से हजारों की संख्या में पहुंचे गठबंधन के कार्यकर्ता, कई लोगों ने थापा इनेलो-बसपा का दामन

 

पंचकूला, 5 जून:

“एस.वाई.एल पानी को लेकर गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि जेल भरो आंदोलन में पुलिस के पास गिरफतार कर जेल भेजने के इंतजाम तो है नही और इनेलो का जेल भरो आंदोलन इतना सफल चल रहा है कि आने वाले वक्त में एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और इस संघर्ष में गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिसे बाद में देखा जाएगा।” यह बात इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में जिला भर से आए हजारों कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवंबर-2016 सविधानिक पीठ ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन 50 वर्ष बीतने के बाद आज तक एसवाईएल का पानी नही मिला। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो रही है। कांग्रेस ने युवाओं को धोखे में रखा और करीब 53 हजार कच्चे कर्मचारियों को साढ़े 3 वर्ष में सरकार ने नौकरी से निकालकर युवाओं से कुठाराघात किया है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, जिसके चलते युवा परेशान है और युवाओं को भाजपा ने जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, आज तक नही दे पा रही है। इनेलो सरकार बनने पर 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे झुठे वायदे किए, जो आज जनता को पुरा करके नही दे पाई है, जिसके चलते सरकार के प्रति प्रदेश् की जनता में भारी नाराजगी है। भाजपा ने कहा था कि हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, वो नही दी और सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम पर लूट रही है। सरकार को चाहिए की वो किसानों के हित के लिए बेहतर योजनाएं बनाए। अंत में चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास हमें गिरफतार करके जेल में रखने के इंतजाम नही है और हम एसवाईएल पानी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है और पुलिस हमारे कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार कर सकती है। जिसके बाद डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी इनेलो-बसपा के मंच पर पहुंचे और फिर हजारों कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार करने की पुष्टि करते हुए शैड को ही अस्थाई जेल बनाकर उसी वक्त कार्यकत्र्ताओं को छोड़ दिया।

आयोजित मीटिंग में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान और हताश है। भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर कांग्रेस और भाजपा के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और गठबंधन की प्रदेश को बेहतर सरकार देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सही नही है और सरकार की कोई भी नीति सही मायनों में जनहित के लिए नही है। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते जेल भरो आंदोलन सफल हो रहे है।

कई शीर्ष नेताओं किया संबोधित—

इनेलो-बसपा पार्टी के इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश सारन, इनेलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल, बसपा प्रदेशा महासचिव रामेश्वरदास, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, इनेलो प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, महिला विंग जिला प्रधान सीमा चौधरी, बसपा नेता ओमप्रकाश, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, बसपा जिला प्रभारी निरंजन नागरा इत्यादि ने संबोधित किया।

इस मौके पर कालका, पिंजौर, दून-रायतन, पंचकूला शहर, बरवाला, मोरनी, रायपुररानी सहित जिला के कोने-कोने से भारी संख्या में इनेलो-बसपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो- पंचकूला सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन, जिसमें पुलिस गिरफतारी की कार्रवाही करते हुए और इनेलो-बसपा नेताओं का पंचकूला पहुंचने पर फूलों का हार डालकर स्वागत करते हुए।

पदोन्नति में आरक्षण मिलता रहे : सर्वोच्च न्यायालय

चंडीगढ़

5 जून 2018:

एससी एसटी के कर्मचारियों के लिये आज सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है! सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुये कहा कि जब तक संविधान पीठ इस पर आखिरी फैसला नही दे देती केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को प्रमोशन मे आरक्षण का लाभ दे. केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करते हुये अतिरिक्त सालिसीटर जनरल मनिन्दर सिंह ने कहा कि प्रमोशन मे आरक्षण देना सरकार का दायित्व है लेकिन कई हाइकोर्टो ने प्रमोशन मे आरक्षण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण सरकार प्रमोशन मे आरक्षण नही दे पा रही थी.  गौरतलब है कि मामला संविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन है सुप्रीम कोर्ट विभिन्न हाईकोर्ट के आदेशो पर रोक लगाते हुये कहा कि जब तक मामला संविधान पीठ से निस्तारित नही हो जाता तब तक केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को केंद्र पदोन्नति में आरक्षण दे: उच्च्तम न्यायालय

मक्कड़ परिवार इनैलो में शामिल

भजनलाल परिवार के काफी करीबी रहे व हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व श्री अमीरचंद मक्कड का परिवार आज इनैलो मैं शामिल हुआ ।
mission 2019