लायंज क्लब ज़ैतो गंगसर के पदाधिकारिओं ने  स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा से की मुलाक़ात

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर :

            उत्तरी क्षेत्रीय राज्यों का प्रसिद्ध मानवता को समर्पित लायंज आई केयर सेंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना और डायरैक्टर प्रदीप सिंगला पार्षद ने चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा से मुलाक़ात की ।

            इस अवसर पर उन्होंने  स्वास्थ्य मंत्री पंजाब को लायंज क्लब जैतो गंगसर द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पिछले 25 वर्षों से भी ज़्यादा समय से लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा संचालित लायन आईं केयर सेंटर जैतो समाजसेवा में अग्रणिय भूमिका निभा रहा है और अब तक लाखों लोगो का इलाज और मुफ़्त में आँखों के ऑपरेशन कर चुका है।

            मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत ही खुशी हुई है कि लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा पिछले 25 सालों से मानवता की सेवा में लगा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल लोगों विशेषकर गरीब जनता को उनकी आंखों में रौशनी प्रदान कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि मनुष्य को रौशनी प्रदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने लायन आईं केयर सेंटर के चेयरमैन राकेश रोमाना व डायरैक्टर प्रदीप सिंगला व सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही मानवता की सेवा जारी रहनी चाहिए। पंजाब सरकार उन्हें हर संभव सहायता देगी।

            इस अवसर पर संस्था की ओर से पंजाब सरकार को सुझाव भी दिए। जिस पर सेहत मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश जारी किए।

नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा गत्तके के विश्व व्यापक प्रसार के लिए छह डायरैक्टोरेट स्थापित

गत्तके के प्रशासनिक ढांचेप्रशिक्षण और अनुसंधान कामों को और ज्यादा क्रियाशील बनाऐंगे : ग्रेवाल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            गत्तके के प्रशासनिक ढांचे, प्रशिक्षण और खोज कामों को और ज्यादा प्रगतिशील और प्रभावशाली बनाने के मकसद से भारत की सबसे पुरानी रजिस्टर्ड गतका खेल संस्था, ’नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने अपने छह अलग-अलग डायरैक्टोरेटों की स्थापना करते हुए 36 डायरैक्टर नामज़द किये हैं जो अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में स्वतंत्र तौर पर कार्य करेंगे और हर तिमाही पर अपनी लिखित सिफारिशें- कम-रिपोर्टें नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रशासनिक डायरैक्टोरेट को सौंपेंगे और इस राष्ट्रीय खेल एसोसिएशन की तरफ से इन रिपोर्टों के आधार पर विश्व गतका फेडरेशन के लिए सालाना प्रगति रिपोर्ट और खेल कैलंडर तैयार किया जायेगा। 

            आज यहां यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट ऐवार्डी ने बताया कि खेल डायरैक्टोरेट में नामज़द छह तकनीकी अधिकारियों की तरफ से प्रशासनिक डायरैक्टोरेट के साथ तालमेल करके अलग- अलग स्तर के टूर्नामैंटों की योजना बनाना, प्रबंध जुटाने, मुकाबले आयोजित करने और टूर्नामैंट पूरा किये जाएंगे। इसके इलावा मुकाबलों के दौरान कम्प्यूटराईजड   ‘गतका मैनेजमेंट टी. एस. आर. सिस्टम’ को लागू करना और गतका खेल के साजो-समान (शस्त्रों) के मानकीकरण को कंट्रोल करना होगा। इस डायरैक्टोरेट में तलविन्दर सिंह फ़िरोज़पुर, रमनजीत सिंह शंटी जालंधर, गुरप्रीत सिंह बठिंडा, सरबजीत सिंह लुधियाना, मनजीत सिंह बालीआं संगरूर और रविन्द्र सिंह रवि होशियारपुर बतौर डायरैक्टर नामज़द किये गए हैं। 

            इसी तर्ज़ पर स्थापित ट्रेनिंग और कोचिंग डायरैक्टोरेट की तरफ से गतका प्रशिक्षण सम्बन्धित मौजूदा और भावी ज़रूरतों का विश्लेषण करते हुए सर्वोत्तम खिलाड़ियों, कोचों, रैफ़रियों, तकनीकी अधिकारियों की और महारत और विकास के लिए बेहतर प्रशिक्षण और कोचिंग सेवाओं को डिज़ाइन करना, विकसित करना, प्रमाणित करना, प्रदान करना और मूल्यांकन करना शामिल है। इसके इलावा खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग किस्म और स्तर के प्रशिक्षण कैंप, रिफरैशर कोर्स/क्लीनक लगाने की योजना बनाना, प्रबंध जुटाने, आयोजित करने और पूरा करने होंगे। इस डायरैक्टोरेट में नामज़द 13 बतौर डायरैक्टरों में इन्दरजोध सिंह सन्नी जीरकपुर, हरकिरनजीत सिंह फाजिल्का, योगराज सिंह खमानो, सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़, हरजिन्दर सिंह तरन तारन, जोरावर सिंह दिल्ली, लखविन्दर सिंह फ़िरोज़पुर, सुखदीप सिंह लुधियाना, बलदेव सिंह मोगा, तलविन्दर सिंह फ़िरोज़पुर, रमनजीत कौर दिल्ली, चरनजीत कौर मोहाली और सिमरनदीप कौर जम्मू शामिल हैं। 

            उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि और वालंटीयर डायरैक्टोरेट की तरफ से डैलीगेटों, सदस्यों, सरप्रस्तों और नये सदस्यों के साथ मासिक स्तर पर संपर्क रखते हुए ईमेल के द्वारा पत्र-व्यवहार करना और नेशनल गतका एसोसिएशन के साथ जुड़ते हर वर्ग के वालंटियरों का रिकार्ड रखना होगा। इस डायरैक्टोरेट में डॉ. पंकज धमीजा फाजिल्का, हरप्रीत सिंह सराओ मोहाली, बलजीत सिंह सैनी खरड़, भुपिन्दर सिंह खरड़, रविन्द्र सिंह पिंकू मोहाली, अमरजीत सिंह जम्मू, जोगिन्द्र सिंह बुध विहार दिल्ली बतौर डायरैक्टर नामज़द किये गए हैं। 

            गतका प्रोमोटर ग्रेवाल ने बताया कि खोज और प्रकाशन डायरैक्टोरेट, मुख्य डायरैक्टर डॉ. बलजीत सिंह सेखों के नेतृत्व अधीन कार्य करेगा जिसमें सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़, हरविन्दर सिंह गुरदासपुर, वीरपाल कौर श्री मुक्तसर साहिब ( चंडीगढ़) और तेजिन्दर सिंह गिल पटियाला बतौर डायरैक्टर नामज़द किये गए हैं। इस डायरैक्टोरेट का कार्य गत्तके संबंधी खोज गतिविधियों को जाँचना और उत्साहित करना, आनलाइन मीडिया और रसालों के प्रकाशन, प्रामाणिक डाटा और प्रचार सामग्री तैयार करना होगा। 

            इसी तरह विदेशी मामलों के डायरैक्टोरेट की तरफ से गतका खेल को विश्व स्तर पर प्रफुल्लित करने के लिए विश्व गतका फेडरेशन के नेतृत्व अधीन नयी विदेशी गतका ऐसोसीएशनें/ फैडरेशनें स्थापित करना और ऐफ़ीलीइटिड अलग-अलग देशों की गतका इकाईयों के साथ तालमेल बनाये रखना, विदेशों में गतका टूर्नामैंट आयोजित करवाने और कोचों/ रैफ़रियों/ प्रबंधकों/ तकनीकी अधिकारियों के आदान-प्रदान का प्रबंध किया जायेगा। इस डायरैक्टोरेट के मुख्य डायरैक्टर डा. दीप सिंह होंगे जबकि डा. शुभकरन सिंह खमानो, इन्दरजोध सिंह सन्नी, बलदेव सिंह मोगा और रविन्द्र सिंह बिट्टू जम्मू को बतौर डायरैक्टर नामज़द किया है। 

            उन्होंने आगे कहा कि कुशल प्रशासन, बेहतर प्रबंधन, शिकायतों/ शिकायतों के समय पर निपटारे आदि को यकीनी बनाने साथ-साथ तकनीकी अधिकारियों और गतका खिलाड़ियों को अन्य सहूलतें प्रदान करने के लिए तकनीकी अधिकारियों की अन्य कमेटियों और ज़ोनल कौंसिलों का गठन भी जल्द किया जायेगा।

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए शुक्रवार से चलेगा सघन अभियान : डिप्टी स्पीकर

16 से 18 दिसंबर तक गांवों व वार्ड में 500 स्थानों पर लगेंगे शिविर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए जिले में  शुक्रवार से सघन अभियान चलाया जाएगा। 16 से 18 दिसंबर तक गांवों व वार्ड अनुसार 500 स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

                        डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि 16 से 18 दिसंबर तक पीपीपी के लिए आयोजित किये जाने वाले विशेष शिविर में व्याप्त त्रुटियों को दूर किया जाएगा।  शिविर में दिव्यांगों व 55 साल से अधिक की आयु के लोगों का डेटा अपलोड किया जाएगा।  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ सभी जरूरतमन्दों को मिले, इसके लिए उन्हें विशेष शिविर तक लाने के लिए टीमें गठित की गई है। साथ ही चिरायु योजना के घर द्वार तक प्रचार-प्रसार के लिए एक मुहिम भी चलाई गई है।

                        नलवा क्षेत्र के प्रत्येक खंड में 6 प्रचार वाहन लगाए गए हैं। नलवा क्षेत्र में युवा भाजपा नेता सुरेंद्र गंगवा की अगुवाई में गांवों में जनप्रतिनिधियों की बूथ स्तर पर भी ड्यूटियां निर्धारित की गई है, जो लोगों को शिविर तक लाएंगे।  डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में 70 प्रतिशत युवा चुनकर आगे आए हैं।

                        इनसे आह्वान किया गया है कि वे विशेष शिविर के दौरान उसी प्रकार से लोगों को लाए, जिस प्रकार से चुनाव के समय उन्हें पोलिंग स्टेशन पर लाया जाता है। इसके तहत एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है, जो सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेगा।

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान रविवार को करेगा नौंवे निशुल्क ज्योतिष कैम्प का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तरफ से रविवार 18 दिसंबर, 2022 को नौंवे निशुल्क ज्योतिष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सेक्टर 29 बी के बल शिव मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ज्योतिष कैम्प में उत्तर भारत से ज्योतिष विद्या की विभिन्न विधाओं वैदिक, हस्त रेखा, टैरो कार्ड, अंक गणित, स्पिरिचुअल हीलर, रेकी, लाल किताब, वास्तु नाड़ी और के पी एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य भाग ले रहे है।लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार और वाईस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार ने बताया कि संस्थान को तरफ से आयोजित इस ज्योतिष कैम्प को पूर्णतः निःशुल्क लगाया जा रहा है, इसमें न तो किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से और न ही आम जनता से किसी भी तरह का कोई धनराशि ली जा रहा है।   ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया कि रविवार 18 दिसंबर को आयोजित इस ज्योतिष कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैदिक ज्योतिष विद्या का प्रचार प्रसार करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विद्या के बारे में विस्तार से जान सकें।

रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंजार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट

            रोहतक में नवीन जयहिंद गिरफ्तार:समर्थकों ने की नारेबाजी; PGI में नर्सिंग भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अफसर को पीटा था हरियाणा के रोहतक स्थित PGIMS में नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार को लात-घूंसों से पीटने के आरोप में नवीन जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया है। स्टाफ नर्स के कुल 307 पद थे, जिनके लिए आवेदन किया गया। 3 गुणा उम्मीदवारों को लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में आए अंक के आधार पर बुलाया गया। सभी को मूल दस्तावजों के साथ PGIMS रोहतक में 12 से 16 दिसंबर तक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को कमेटी के समक्ष बुलाया। जहां सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करना होगा।

case registered against naveen jaihind for assault chairman in pgi rohtak

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

             पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद को गिरफ्तार  कर लिया है। जयहिंद पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को रोहतक पीजीआई में नर्सिंग भर्ती काउंसलिंग के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ मिलकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।

            बताया जा रहा है कि नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए डीएमईआर कार्यालय चंडीगढ़ से कुछ कर्मचारी रोहतक पीजीआई पहुंचे हुए थे। इस दौरान आवेदकों की शिकायत मिलने पर नवीन जयहिंद पीजीआई पहुंचे, जहां डॉक्यूमेंट वेरीफाई कमेटी से मिलवाने के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर उन्हें अंदर ले गए। बातचीत के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सिक्योरिटी ऑफिसर ने कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने भी सिक्योरिटी गार्ड को एक थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं गुस्से से लाल पीले हो चुके नवीन जयहिंद ने भी कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से जयहिंद को रोका।

rohtak pgi nursing staff recruitment document verification cso arrested  raid for naveen jaihind | रोहतक PGI में रुकी नर्सिंग स्टाफ भर्ती डॉक्यूमेंट  वेरिफकेशन : डिप्टी रजिस्ट्रार से ...

            जैसे ही नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ कार्यालय से आए कर्मचारी के ऊपर हाथ उठाया तो उनके साथ आए हुए युवक भी गुंडों की तरह कर्मचारी के ऊपर टूट पड़े। सभी ने मिलकर कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को संभाला। कर्मचारी के साथ मौजूद महिला कर्मचारी भी लगातार बीच-बचाव की कोशिश करती रही, लेकिन नवीन जयहिंद ने साथी रूकने को तैयार नहीं थे। चंडीगढ़ से आए कर्मचारी ने मुश्किल से कमरे से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हैरानी की बात यह है कि जब यह सब हुआ तब मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों का दावा है कि पहले कर्मचारी ने ही सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की थी।

पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रोड एक्सैस फीस सम्बन्धी मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के साथ की मुलाकात  

  इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जायेगा: हरभजन सिंह ई.टी.ओ  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

 राज्य में रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) की सरकारी फीस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज यहाँ लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिला। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि मौजूदा फीस मैरिज पैलेस वाले भरें और पुराने बकाए संबंधी प्रस्ताव तैयार करके दें जिस संबंधी विचार किया जाएगा।  

 इससे पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू और जनरल सचिव मनविन्दर सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिले, जिन्होंने मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स को रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) के लिए पिछले 8 साल से फीस ना भरने सम्बन्धी नोटिस मिलने का मामला ध्यान में लाया।

 इस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की सहमति के साथ फ़ैसला लिया गया कि इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री द्वारा सडक़ हादसों में मृत्यु दर 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य

  • पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद की अहम बैठक के दौरान समूह विभागों को सडक़ सुरक्षा मापदण्ड यकीनी बनाने की हिदायत
  • सडक़ हादसों के घायलों की मदद करने वालों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सडक़ हादसों में हो रही मौतों की दर 50 प्रतिशत कम करने के लिए संबंंधित विभागों को लक्ष्य दिया है।  

            पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद् की अहम बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले एक बैठक में सड़क सुरक्षा मापदण्डों संबंधी सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग को सडक़ हादसों में हो रही मौतों को कम करने पर ज़ोर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में सडक़ हादसों में रोज़ाना 14 मौतें हो रही हैं, जिन पर मुख्यमंत्री ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा था कि इनको पहल के आधार पर कम करने के कार्य किए जाएँ।  

            परिवहन मंत्री ने कहा कि तेज़ और आधुनिक इमरजेंसी देखभाल सुविधाओं के द्वारा 10 में से 3 जानों को सीधे तौर पर बचाया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इमरजैंसी और ट्रॉमा देखभाल सुविधाओं को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में लेवल-2 के पाँच ट्रॉमा केयर सैंटर खन्ना, जालंधर, पठानकोट, फिऱोज़पुर और फाजिल्का में बने हुए हैं, जहाँ स्टाफ की कमी पूरी होने से सडक़ हादसों में मृत्यु दर कम करने की दिशा में मदद मिल सकती है।

            इसके अलावा यह फ़ैसला भी लिया गया कि राज्य में चल रहीं सभी ऐंबूलैंस जैसे एन.एच.ए.आई (1033), परिवहन विभाग (112), स्वास्थ्य विभाग (108) आदि को एक ऐप के द्वारा एक प्लेटफॉर्म पर लाकर पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाएगा।
 
            इसी तरह मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.), लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभागों को अपने अधीन आने वाले अधिक हादसों वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। यह भी फ़ैसला लिया गया कि सम्बन्धित विभागों के सिविल इंजीनियरों को 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा।  

            बैठक के दौरान यह फ़ैसला भी लिया गया कि सडक़ों से सम्बन्धित सभी एजेंसियाँ जैसे कि एन.एच.ए.आई., लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभाग द्वारा, ख़ासकर सडक़ के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों और हाईवेज के एंट्री एवं एग्जिट स्थानों पर अगले 2 महीनों के दौरान बोर्ड लगाए जाएंगे। दो महीनों के उपरांत इस सम्बन्धी की गई कार्यवाही की परिवहन मंत्री स्वयं समीक्षा करेंगे।
 
            कैबिनेट मंत्री ने ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) अमरजीत सिंह राय को राज्य में ट्रैफिक़ नियमों के लागूकरण को सुनिश्चित बनाने की हिदायत करते हुए भूसा ढोहने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने और इस कारण होने वाले हादसों संबंधी जानकारी देने के लिए भी कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्धी एस.डी.एम्ज़. को भी पत्र लिखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरिया लादकर ले जाने वाले वाहनों और भारी वाहनों के पीछे लोहे की रॉड लगाना सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इस धुंध के सीजन में ट्रैक्टर- ट्रॉलियाँ, तीन पहिया और दो पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की विशेष मुहिम शुरु की जाए। इस विशेष मुहिम में राज्य के सभी एस.डी.एम. और ट्रैफिक़ पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे।

            परिवहन मंत्री ने सचिव परिवहन विकास गर्ग को निर्देश दिया कि सडक़ हादसों के घायलों की मदद करने वालों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखें।

            मंत्री के स्थानीय सरकार विभाग के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के मुताबिक शहरों में सडक़ों के साथ-साथ फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाने की ओर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा।  
 
डिजीलॉकर के दस्तावेज़ दिखाने पर नहीं कटेगा चालान: मंत्री
 
                  परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) को हिदायत की कि चालक द्वारा डिजीलॉकर में कोई भी दस्तावेज़ पेश करने पर उसे मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्मार्ट कार्ड में लगने वाली चिप की कमी के कारण विभाग द्वारा लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि जारी करने में देरी हो रही है। इसलिए ट्रैफिक़ पुलिस डिजीलॉकर सेवाओं को मान्यता दे।  
 
            बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन श्री विकास गर्ग, डायरैक्टर जनरल लीड एजेंसी श्री आर. वेंकट रत्नम, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री मौनिश कुमार, ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) श्री ए.एस. राय और एन.एच.ए.आई. सहित लोक निर्माण विभाग (बी.एंडआर.), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब मंडी बोर्ड, स्कूल शिक्षा आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बेटी को न्याय की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर आईजी को सौंपा ज्ञापन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

            आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समीपवर्ती गांव की 13 वर्षीय बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर क्रांतिमान पार्क से लेकर आईजी कार्यालय तक प्रदर्शन कर आईजी को ज्ञापन सौंपा।

            इस मौके पर जिला प्रधान एडवोकेट संजय बूरा, संगठन मंत्री वीएल शर्मा, वीना कतीरा, डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल, प्रवक्ता एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, सचिन ग्रोवर, वीरेंद्र नरवाल, दलबीर किरमारा, जगदीश तायल, वीनू जैन, श्रीकांत योगी, भीम सिंह महेशवाल, सीताराम, चरणजीत, सौरव छाबड़ा, ललित भाटिया, जगदीश राय, रामनाथ,  रतन बंसल, कमल सोलंकी, शक्ति सिंह, जगदीप ग्रेवाल, अशोक शर्मा शास्त्री, संजय चौहान, शुभम रहेजा, कृष्ण कुमार, सज्जन कुमार, सतबीर, जयप्रकाश, सत्यवान, सुनील, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।  

अलांयस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में हिंदी प्रतियोगिता आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,14 दिसम्बर :

            क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान अलायंस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो में हिंदी कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।

            इसमें छात्राओं ने कहानी को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।कहानी को प्रस्तुत करने के लिए छात्रों ने विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया। इसमें प्रथम श्रेणी के आदित्य गर्ग ने प्रथम, नीतिका जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय श्रेणी में तुषिका ने प्रथम, गरव सुनारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय श्रेणी में कुदरत ने प्रथम, दिवांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चतुर्थ के रूधर ने प्रथम स्थान, निमृत ने द्वितीय स्थान, खुशाहली ने कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान, गीतांशी ने द्वितीय स्थान, छठी कक्षा की पारुल ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं की नव्या ने प्रथम, भावना व नाज ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आठवीं कक्षा की नियति ने प्रथम, हरजन्नत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती गुरसेवक मान ने विजेता छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

            उल्लेखनीय है कि शिक्षा शास्त्री श्रीमती गुरसेवक मान अपने नर्म मीठे स्वभाव को लेकर एक जानी- मानी शिक्षान प्रबंधक मानी जाती हैं जिनके नेतृत्व में अलांयस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो निरंतर ऊंचाई को छू रहा हैं।

हमारे किसान देश को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम : तोमर 

मोटे अनाज का भोजन की थाली में सम्मानजनक स्थान होना चाहिए : तोमर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,14 दिसम्बर :

            केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि गेहूं व चावल के साथ मोटे अनाज का भी भोजन की थाली में पुनः सम्मानजनक स्थान होना चाहिए। पोषक-अनाज को देश-दुनिया में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही भारत की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 में मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की थी व 72 देशों ने भारत के इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने यह बात आज एग्रीकल्चर लीडरशिप एंड ग्लोबल न्यूट्रिशन कान्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

            तोमर ने कहा कि कोविड महामारी ने हम सभी को स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा के महत्व का काफी अहसास कराया है। हमारी खाद्य वस्तुओं में पोषकता का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष मनाए जाने से मिलेट्स की घरेलू एवं वैश्विक खपत बढ़ेगी, जिससे रोजगार में भी वृद्धि होगी एवं अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

            उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा, संस्कृति, चलन, स्वाभाविक उत्पाद व प्रकृति द्वारा जो कुछ भी हमें दिया गया है, वह निश्चित रूप से किसी भी मनुष्य को स्वस्थ रखने में परिपूर्ण है, लेकिन कई बार समय निकलता जाता है और आधुनिकता के नाम पर, व्यस्तता के कारण अनेक बार हम अच्छी चीजों को शनैः शनैः भूलते जाते है तथा प्रगति के नाम पर बहुत-सारी दूसरी चीजों को अपने जीवन में अपनाते जाते है। प्रगति तो आवश्यक है लेकिन प्रकृति के साथ अगर प्रगति का सामंजस्य रहें तो यह हम सबके लिए, मानव जीवन व देश के लिए ज्यादा अच्छा है। आज हम बहुत-सारी चीजों को ढूंढते हैं व महंगे दामों पर भी खऱीदते हैं, उनमें कई ऐसी हैं, जिनके बीज कोई संजोकर नहीं रखता या जिन्हें किसान बोते भी नहीं है लेकिन आज भी प्राकृतिक रूप से, मौसम के अनुसार वे पैदा होती है, जिन लोगों को उनकी गुणवत्ता मालूम हो गई, वे उन्हें उपयोग करते है। ईश्वर ने भी संतुलन का ध्यान रखा है।

            तोमर ने कहा कि मिलेट्स हमारे देश में कोई नहीं चीज नहीं है। पहले स्वाभाविक रूप से साधन-सुविधाएं कम थे लेकिन हमारे कृषि क्षेत्र, गांव व समाज का ताना-बाना ऐसा था कि छोटे किसान भी अपनी आवश्यकतानुरूप खेती करते थे और जो खाद्यान्न बचता था, उसे बाजार में ले जाते थे। धीरे-धीरे खेती करते समय ज्यादा मुनाफे की प्रतिस्पर्धा हुई, जिससे जिंसों की उगाही बदल गई और गेहूं व धान पर अवलंबन ज्यादा हो गया। हमारे किसान देश को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम है, वहीं हम दुनिया को भी आपूर्ति कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे मिलेट्स का स्थान थाली में कम होता गया, प्रतिष्ठा की प्रतिस्पर्धा में मिलेट्स थाली से गायब होता चला गया परंतु अब जब हमारा देश खाद्यान्न व बागवानी की अधिकांश उपज के मामले में अग्रणी है तो पोषक-अनाज की ओर ध्यान जाता है। आज पोषकता की आवश्यकता है, अनुसंधान भी काफी गहराई से हो रहा है, बारीकी से उसका विश्लेषण किया जा रहा है। जगह-जगह व्याख्यान हो रहे हैं, विद्वान चिंतन कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स जरूरी है। इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा था कि मिलेट्स के लिए हमें काम करना चाहिए और उनकी पहल पर योग की तरह देश-दुनिया में मिलेट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मिलेट्स का उत्पादन व खपत बढ़ रही है।

            कार्यक्रम में फिलिपिंस के पूर्व कृषि मंत्री श्री विलियम डार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।