छछरौली स्वास्थ्य केंद्र में चिरायु कार्ड वितरित किए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छछरौली में बुधवार को चिरायु कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त सरपंच महोदया श्रीमती रीटा रानी पत्नी संजीव सैनी नम्बरदार के कर कमलों द्वारा अंत्योदय परिवारों को चिरायु कार्ड वितरित किए गए।

            सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा 21 नवंबर 2022 को चिरायु कार्ड अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, का शुभारंभ किया गया था। जिसके चलते जिला यमुनानगर में लगभग 5 लाख 29 हजार अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनने हैं जो कि अब तक 1 लाख 61 हजार परिवारों के चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। खण्ड छछरौली में 21 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं।

            भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

              सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छछरौली के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन ने कहा कि यह योजना पूरी तरह से कैशलेस, पेपरलेस, पारदर्शी, डिजिटल और आईटी संचालित है, जो पूरे हरियाणा में कुल 729 सार्वजनिक और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पीएमजेएवाई दिशा-निर्देशों के अनुसार मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाती है।

            उन्होंने कहा कि व्यक्ति को केवल अस्पताल में जाकर परिवार पहचान पत्र आईडी बतानी है और अपने इलाज की सुविधा प्राप्त करनी है।सरपंच रीटा देवी ने बताया कि छछरौली ग्राम पंचायत के योग्य लाभार्थियों को चिरायु आयुष्मान योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा,भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है

            इस मौके पर सरपंच रीटा देवी,भाजपा नेता संजीव सैनी नम्बरदार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार शाहजंहापुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री छछरौली जगदीश धीमान, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, हिंदू परिषद से योगेश अग्रवाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एटक का 42 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            अलापुज्जा में 20 दिसम्बर स्थानीय ई एम एस स्टेडियम में एआई टी यू सी     (एटक)  का 42 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन बडे़ हर्षोल्लास के साथ देर शाम 7बजे तक चली एक रैली के साथ सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन में 4 दिन चली व्यापक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से 251 सदस्यों की जनरल कौंसिल ( राष्ट्रीय परिषद) का चुनाव किया गया। नवनिर्वाचित जनरल कौंसिल ने कामरेड रमेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामरेड बिनोय विश्वम सांसद को वर्किंग प्रेजीडेंट एवं कामरेड अमरजीत कौर को पुनः राष्ट्रीय महासचिव चुना । हरियाणा एटक से बेचु गिरि, अनिल पंवार, दरियाव सिंह कश्यप, पहल सिंह तंवर, हरभजन सिंह संधु, सतपाल नैन, अजय कुमार, जयबीर सिंह घणघस एवं दिलबाग सिंह मलिक को जनरल कौंसिल में शामिल किया गया। कामरेड पहल सिंह तंवर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बेचु गिरि एवं अनिल पंवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया। 

            महाधिवेशन में देश भर चुने हुए एक हजार से ज्यादा प्रतिनीधियों ने भाग लिया। विश्व ट्रेड यूनियन फैडरेशन के महासचिव समेत दर्जन भर देशों की ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और एटक सहित भारत के मजदूर आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त की। महाधिवेशन में केन्द्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी एवं मेहनतकश जनता विरोधी, देश विरोधी नीतियों की घोर निंदा करते हुए 2024 के लोकसभा चुनावमोदी हटाओ – देश बचाओ” का नारा दिया गया और देश की जनता से मोदी सरकार को हटाने आहवान किया गया। महाधिवेशन में हरियाणा से रुप सिंह ,बेचु गिरि, अनिल पंवार, दरियाव सिंह कश्यप, दीपक बलहारा, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, जय सिंह, सतपाल सरोवा,महेन्द्र  सिंह, वजीर कुमार,अजय कुमार,सुजीत कुमार, नरेश कुमार, सतपाल नैन,पहल सिंह, के पी सिंह, हरभजन सिंह सदस्यीय प्रतिनीधिमंडल ने भाग लिया। 

विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से दिया लोगों को बिजली व पर्यावरण बचाने का संदेश

स्कॉटिश स्कूल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        सेक्टर 16-17 स्थित स्कॉटिश स्कूल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम किए गए। स्कूल में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग न करने और कम से कम ऊर्जा का प्रयोग कर कार्य करना सिखाया गया।

            प्रधानाचार्य ममता सिंधु ने बताया कि बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से समझाना बेहद असरदार रहता है और बच्चे इसे बहुत जल्दी खेल-खेल में समझ लेते हैं। पहले दिन बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण पर स्लोगन व कविता लेखन का आयोजन करवाया गया। अगले दिन बच्चों ने प्यारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।  सातवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता रखी गई।

            अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों को सोलर कुकर के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करना सिखाया गया। बच्चों ने सभी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने टाउन पार्क में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बिजली व पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा व लोगों को अपने द्वारा बनाए गए कपड़े के बैग भी दिए।

            प्रधानाचार्या ममता सिंधु ने सभी बच्चों व विज्ञान अध्यापकों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों को भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए कहा ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सके।

हरिमोहन रूंख’ की काव्य कृति ‘म्हारो काळजो’ का विमोचन और चर्चा

 करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ –  20 दिसम्बर :

                        संभाग भर के साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में 18 दिसंबर को चर्चित कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’ की राजस्थानी काव्य कृति ‘म्हारो काळजो’ का विमोचन किया गया।

 राजस्थान साहित्य अकादमी के इस विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद डॉ. मदन सैनी ने कहा कि साहित्यकार को मां के समान प्रसव पीड़ा भोगनी पड़ती है तब जाकर कहीं एक कृति का जन्म होता है। 

                        वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल ने कहा कि ‘म्हारो काळजो’ कृति का शीर्षक ही पाठकों के मन में पढ़ने की उत्कंठा जगाता है। 

            इस अवसर पर खास मेहमान के रूप में बोलते हुए डॉ संदेश त्यागी ने कहा कि भले ही एक पेड़ कट जाए लेकिन यदि रूंख के त्याग से कविता बचती है तो बहुत बड़ी बात है। मंच पर सपत्निक 

             उपस्थित कवि रूंख ने नूतन कृति से कुछ कविताओं का वाचन भी किया। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थापना के लिए जब 34 गांव खाली कराए गए और लोगों को अन्यत्र बसाया गया। उस समय विस्थापित होने की कविता सुनाई गई तब अधिकांश आंखें नम हो गई।

            इस मौके पर मंच पर आशीर्वाद स्वरूप कवि रूंख की माताजी श्रीमती राज सारस्वत, आंचल प्रन्यास की अध्यक्ष आशा शर्मा, कवि राजूराम बिजारणियां, डॉ. गौरी शंकर प्रजापत, डॉ. प्रशांत बिस्सा व सिद्धार्थ रूंख भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मानवीय संवेदना और थार की संस्कृति के रंग उकेरती यह कृति सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित की गई है। डॉ. प्रशांत बिस्सा का वक्तव्य साहित्यकारों में जोश पैदा करने वाला था।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम की प्रधान मंत्री मोदी से हुई भेंट

                        हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की हैं। हिमाचल में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की मीटिंग 21 दिसंबर को होगी। इस मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष का चयन हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग करते पूर्व सीएम जयराम ठाकुर। - Dainik Bhaskar
  • जयराम बोले-मुझे जो जिम्मेदारी अब आलाकमान देगा, उसके लिए मैं तैयार हूं।
  • हिमाचल की नई सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरे तरीके से सहयोग देंगे।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली/शिमला :  

            हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और सरकार का गठन किया है। रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा को जनादेश नहीं मिला है। ऐसे में अब पार्टी में हार को लेकर मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में जयराम ठाकुर पीएम से मिले और हार के कारणों पर चर्चा की।

            विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार का बड़ा कारण उन्होंने पुरानी पैंशन बहाली को बताया। जिस पर कर्मचारियों के एक वर्ग को नाराजगी का सामना करना पड़ा। दूसरा बड़ा कारण पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेताओं का चुनाव लडऩा रहा है, जिससे पार्टी को 21 स्थानों पर बगावत का सामना करना पड़ा।

            कई स्थानों पर भीतरघात के कारण भी हार का मुँह देखना पड़ा। जिन पर शीघ्र गाज गिर सकती है। अब भाजपा के सत्ता में बाहर होने के बाद आलाकमान को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है। इसके बाद पार्टी मिशन-2024 यानि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी।

            पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा प्रदेश में हार के कारणों का फीडबैक ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी तरफ से अपेक्षित सहयोग देने के लिए आभार जाताया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

            उन्होंने कहा कि अब भाजपा वर्ष, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा विपक्ष में है और पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े मामलों को उठाएगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ रुपए वसूलने का दिया निर्देश

            उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने बकाया राशि का भुगतान करने के साथ ही एक और आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को दिए गए इस आदेश में कहा गया है कि सितंबर, 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों की जांच की जाए। ये भी जांचा जाए कि ये विज्ञापनों के प्रकाशन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं किया गया है। उपराज्यपालने कहा है कि अगर कहीं भी अवैध तरीके से सरकारी पैसा खर्च किया गया है तो उसे भी वसूला जाए। उपराज्यपालने ‘शब्दार्थ’ के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। ‘शब्दार्थ’, केजरीवाल सरकार द्वारा गठित सार्वजनिक एजेंसी है। फिलहाल यहां 35 लोग कॉन्ट्रैक्ट (निजी) आधार पर काम करते हैं। इस संस्था में काम करने के लिए 38 कर्मचारियों को स्वीकृति दी गई थी। LG ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट और प्राइवेट लोगों को नौकरी देने के बजाए इस संस्था को सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाए। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश देने का एलजी विनय सक्सेना के पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है।

lg instructed to recover rs 97 crore from kejriwal government
  • उपराज्यपालने ‘शब्दार्थ’ के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं
  • दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश देने का एलजी विनय सक्सेना के पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है : सौरभ भारद्वाज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने 2016 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (CCRGA) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बताया कि ऐसे विज्ञापनों पर 97.14 करोड़ रुपए (97,14,69,137 रुपए) खर्च किए गए जो नियम के अनुरूप नहीं थे।

            दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने 30 मार्च, 2017 को आआपा के संयोजक (अरविंद केजरीवाल) को एक पत्र लिखा था। इस चिट्ठी में निर्देश दिया गया था कि वह राज्य के खजाने को 42 करोड़ 26 लाख 81 हजार 265 रुपये तुरंत भुगतान करें। साथ ही बकाया 54 करोड़ 87 लाख 87 हजार 872 रुपये का भुगतान संबंधित विज्ञापन एजेंसियों या प्रकाशक को 30 दिनों के भीतर करें। पत्र में कहा गया कि ये पैसे आम आदमी पार्टी के विज्ञापनों पर खर्च किए गए थे, जिनका भुगतान सरकारी खजाने से किया गया था। DIP के पत्र में इस बात पर जोर दिया गया था कि सरकार द्वारा इन विज्ञापनों का भुगतान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

            लेकिन DIP के पत्र के 5 साल 8 महीने बीत जाने के बाद भी आआपा ने इस आदेश का पालन नहीं किया. यानी पैसों का भुगतान नहीं किया गया। इस पत्र में जिन 97 करोड़ से ज्यादा राशि का जिक्र किया गया है उसी पर अब उपराज्यपाल ने आदेश जारी किया है। भुगतान के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 15 दिन का समय दिया गया है।

            उपराज्यपालने बकाया राशि का भुगतान करने के साथ ही एक और आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को दिए गए इस आदेश में कहा गया है कि सितंबर, 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों की जांच की जाए। ये भी जांचा जाए कि ये विज्ञापनों के प्रकाशन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं किया गया है। उपराज्यपालने कहा है कि अगर कहीं भी अवैध तरीके से सरकारी पैसा खर्च किया गया है तो उसे भी वसूला जाए।

Delhi Political Advertisements AAP Leader Saurabh Bhardwaj Said LG Vinay Saxena no legal power to give instructions Delhi Political Advertisements: AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने के LG के आदेश पर बोले सौरभ भारद्वाज- 'यह उनका नया लव लेटर'

            आआपा प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मसले पर मीडिया से बातचीत में एलजी के निर्देश को नया प्रेम पत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में हार के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है। आम आदमी पार्टी अब एक राष्ट्रीय पार्टी है। आआपा ने एमसीडी में उससे सत्ता छीन ली है। उपराज्यपाल सब कुछ बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं। यही दिल्ली की जनता को परेशान कर रहा है। भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के लोग जितने चिंतित हैं, बीजेपी उतनी ही खुश है।

            सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव को जारी उपराज्यपाल का निर्देश कानून की नजर में टिक नहीं पाएगा। दिल्ली एलजी के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है। वह इस तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकते। अन्य राज्य सरकारें भी विज्ञापन जारी करती हैं। भाजपा की विभिन्न राज्य सरकारों ने विज्ञापन जारी किए, जो यहां प्रकाशित हुए हैं। हम पूछना चाहते हैं कि विज्ञापनों पर खर्च किए गए 22 हजार करोड़ रुपये बीजेपी से कब वसूल किए जाएंगे? जिस दिन पैसा वसूल हो जाएगा, हम भी 97 करोड़ रुपये देंगे।

दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर लेते थे कैश

                        वित्त विभाग में करप्शन का नया तरीका:दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर लेते थे कैश पंजाब के वित्त विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के होने वाले तबादलों में नया खेल उजागर हुआ है। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म ‘गूगल पे’ के जरिए 4 साल से करप्शन का खेल चल रहा था

दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर  लेते थे कैश | The shopkeepers used to get bribes in installments on Google  Pay, they used to take cash

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के होने वाले तबादलों में नया खेल उजागर हुआ है। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म ‘गूगल पे’ के जरिए 4 साल से करप्शन का खेल चल रहा था। विभागीय जांच में खुलासा हुआ है कि तबादलों के लिए रिश्वत गूगल पे के जरिए ली जाती थी। इसके जरिए करीब एक करोड़ रुपए की लेन-देन के सबूत मिले हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि की है।

            उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो को भ्रष्टाचार में शामिल आला अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले का खुलासा इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद हुआ। जांच में सामने आया कि गूगल पे के जरिये रिश्वत लेने का ये सिलसिला 4 साल से पूर्व कांग्रेस सरकार के समय से चला आ रहा है।

            चार अफसर और कर्मचारी जांच के घेरे में, रिश्वत लेने वाले अफसरों ने ऐसे जानकारों से सेटिंग की थी जो दुकानदार थे। किस्तों में गूगल पे पर उन्हें पेमेंट की जाती और अफसर दुकानदारों से कैश ले लेता। अगर दुकानदार के खाते में अलग-अलग दिनों में 20-20 हजार डाले जाते तो अफसर उनसे 35 हजार कैश ले लेता था। इससे दुकानदार को भी कमीशन मिल जाता था।

            वित्त विभाग में ट्रांसफर करनी और रुकवानी बिना पैसों के नहीं होती थी। गूगल पे का लेन-देन पकड़ में भी नहीं आता था। शुरुआती जांच में विजिलेंस ऐसे 4 अधिकारियों व कर्मियों के बैंक खातों और गूगल से होने वाली ट्रांजेक्शन की जांच में जुट गया है। आरोपियों के फोन के जरिए उनके रिश्तेदारों-जानकारों के नंबर लेकर उनके खातों की भी जांच की जा रही है।

            ट्रांसफर-पोस्टिंग को 80 हजार से 5 लाख तक की रिश्वत ली जाती थी। विभाग ने कुछ दिन पहले ही विभाग के सुपरिंटेंडेंट, सीनियर सहायक, जूनियर सहायक और सीनियर सहायक सस्पेंड किया है। इसमें भी ट्रांजेक्शन गूगल पे से ही की गई थी।

            वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने माना कि वित्त विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन-देन का खुलासा हुआ है। जांच जारी है। यह भ्रष्टाचार पूर्व सरकार के समय से चला आ रहा है।

स्वतंत्रता आंदोलन में सैनी समाज का बड़ा योगदान : मनोहर लाल


मुख्यमंत्री ने महाराजा शूरसेन सैनी जयंती समारोह को किया संबोधित


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        महाराजा शूरसैनी बहुत ही प्रतापी, वेदों के ज्ञाता, न्यायप्रिय, धर्मात्मा एवं प्रजापालक राजा थे। उनके राज्य में पूर्ण समाजवाद था। उन्हीं के नाम पर शूरसैनी प्रदेश मथुरा के पास का इलाका कहलाया। उन्हीं के नाम पर सौर सैनी भाषा और उन्हीं से आगे चलकर शूरसैनी वंश चला और सैनी जाति का जन्म हुआ। शूरसैनी जाति की प्रशंसा न सिर्फ इतिहास में मिलती है, बल्कि महाभारत में भी शूर सैनियों का यश गाया गया है।  यह बात मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती के अवसर पर हिसार में सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जन समूह को चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कही।  समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, उत्तर प्रदेश से राज्य मंत्री जसवंत सैनी, कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी, मेयर गौतम सरदाना, पार्टी महामंत्री पवन सैनी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, विधायक विनोद भयाना, भव्य बिश्रोई, समारोह के संयोजक जवाहर सिंह सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, रवि सैनी, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, कर्मबीर सैनी, जसवंत सैनी, सुरेन्द्र सैनी, सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली, उतना ही महान

                        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली, उतना ही महान है और उतना ही प्राचीन भी है। ऋग्वेद में श्रेणी नामक वीर जाति का वर्णन मिलता है, उसी वंश में आगे चलकर महाराजा ‘शूरसैनी’ ने शूरसैनीगण की स्थापना की थी। सैनी समाज ने सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले जैसे समाज सुधारक और श्री लिखमीदास जैसे संत, बल्लभगढ़ रियासत के सेनापति गुलाब चंद सैनी जैसे वीर यौद्धा, बिहार में सामाजिक क्रांति के सूत्रधार बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जैसे समाज सेवक, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कुशवाहा जैसे खिलाड़ी, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरु वचन सलारिया, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह सैनी जैसे वीर सैनिक, चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के निर्माता पद्मश्री नेकचन्द सैनी जैसे कलाकार, भारत में बाघों की जनसंख्या एवं उनके अस्तित्व को बचाने के लिए कार्य करने वाले पद्मश्री कैलाशचंद सांखला जैसे वन्य प्राणी संरक्षक सहित अनेक महापुरुष दिए हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज का बड़ा योगदान है और देश के नव-निर्माण में सैनी समाज का योगदान प्रशंसनीय है।

सैनी समाज में 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के बल पर आगे बढ़ेगा समाज

                        मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की परिवार पहचान पत्र एक अनूठी योजना है, जिससे हर परिवार का डाटा सरकार के पास उपलब्ध है। इस डाटा के अनुसार सैनी समाज के परिवारों की संख्या 1.96 लाख है जो जनसंख्या के हिसाब से 8 लाख से अधिक बनती है। इसमें 30 प्रतिशत जनसंख्या विद्यार्थियों की है। जिस समाज में विद्यार्थियों की संख्या इतनी अधिक हो उसे आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।  इस अवसर पर उन्होंने सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के जीर्णोद्धार व नव निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की ओर से 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सैनी समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के नाम पर शिक्षण संस्थान का नाम रखा जाएगा। इसके लिए समाज के लोग व प्रतिनिधि जिस शहर या क्षेत्र में कॉलेज या स्कूल का नाम रखने के लिए सरकार को बताएंगे, उस शिक्षण संस्थान का नाम सावित्री बाई फूले के नाम पर रख दिया जाएगा।

            मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धर्मशाला के लिए जमीन देने की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि समाज के लोगों को आवेदन करना होगा और नियमानुसार धर्मशाला के लिए प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, अन्य मांगों पर भी विचार कर उन्हें पूरा किया जाएगा।

डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने 10 जूनियर ड्राफ्टसमैन, 09 क्लर्क, 04 कृषि सब-इंस्पेक्टरों और एक बेलदार को नियुक्ति और पदोन्नति पत्र सौंपे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज भू और जल संरक्षण और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने भू और जल संरक्षण विभाग के 10 जूनियर ड्राफ्टसमैनों, 09 क्लर्कों, 04 कृषि सब-इंस्पेक्टरों और 01 बेलदार को आज यहाँ म्युनिसिपल भवन सैक्टर 35 चंडीगढ़ में नियुक्ति और पदोन्नति पत्र सौंपे।

            समागम के दौरान अपने संबोधन में डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने चुनावी वायदे के अनुसार नौजवानों के लिए रोजग़ार के नये मौके प्रदान कर रहे हैं, जिससे नौजवानों के दिमाग़ को राज्य की तरक्की के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

            कैबिनेट मंत्री ने भू और जल संरक्षण विभाग के अधीन नव-नियुक्त/पदोन्नत किये कर्मचारियों को बधाई देते हुये उनको अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपना कर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभाग में स्टाफ की कमी के कारण तकनीकी चैकिंग, प्रोजैक्ट अनुमानों की पड़ताल और विभाग के अन्य ज़रूरी कामों को पूरा करने में दिक्कत आ रही थी परन्तु इस बैच के आने से विभाग को बड़ी राहत मिलेगी।

            कैबिनेट मंत्री ने राज्य के भूजल की बिगड़ रही स्थिति के मद्देनजऱ चल रहे भू और जल संरक्षण कामों में नयी पहलकदमियां और अन्य नये प्रोग्राम बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में ख़ास कर कृषि क्षेत्र में बड़े स्तर पर पानी बचाओ मुहिम शुरू करने की ज़रूरत है।

            विभाग में अन्य स्टाफ की कमी के बारे कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर तनदेही से काम कर रही है और खाली पदों को पारदर्शी ढंग से भरने के लिए यत्न किये जा रहे हैं।

            मुख्य भूमि पाल और विभाग के प्रमुख श्री महिन्दर सिंह सैनी ने भी नव- नियुक्त और पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई दी और आशा अभिव्यक्त की कि इससे विभाग के क्षेत्रीय स्तर के कामकाज को मज़बूती मिलेगी और विभाग का काम और भी सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा।

पन्ना प्रमुख है भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण इकाई, भाजपा संगठन का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करना है : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का जगाधरी विधानसभा स्तरीय 25 दिसंबर को प्रस्तावित विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में वह लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर भाजपा पन्ना प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद जरूरी है ,जितना ज्यादा हम कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे उतना ज्यादा मजबूत संगठन बनेगा ,कार्यकर्ता का हौंसला संवाद से बढ़ता है व वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए जगाधरी शहर के पुराने रेलवे रोड, स्कूल रोड, श्रीनगर कॉलोनी, गोमती गली, द्वारका पुरी, गोपाल नगर, भारत सेवक नगर, गांधी धाम ,अमर विहार कॉलोनी,बूथ नंबर 45 ,46 47, 48, गांव कुटीपुर, बहादरपुर, मांडखेडी,शिवपुरी कॉलोनी,गनौली, शेरपुर मोड आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं से लगातार बैठकें की इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी,भाजपा जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सीएम विंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता ,अध्यक्ष कल्याण सिंह,वरिष्ठ नेता विजय सिंगला,महामंत्री प्रियंक शर्मा,महामंत्री जगदीश धीमान, महामंत्री सीमा गुलाटी,जेएन कश्यप, सोम प्रकाश नंबरदार , राजपाल, प्रदीप गोयल,प्रदीप मित्तल,सुतीक्ष्ण बंसल,पवन विग,कुलदीप राणा मांडखेडी, उपस्थित रहे।