कांग्रेस ने विधानसभा में उठाई गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग

  • किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भागती रही सरकार, चर्चा के प्रस्ताव नहीं किए स्वीकार – हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंटसंवाददाता, चंडीगढ़ – 28 दिसंबर :   

              कांग्रेस की तरफ से आज विधानसभा में गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की मांग उठाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गन्ने का रेट नहीं बढ़ने की वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खाद, बीज, दवाई, पेट्रोल-डीजल, ट्रांसपोर्ट पर किसानों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नहीं कर रही है।

              किसानों की मांग है कि गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। लेकिन सरकार पंजाब के बराबर रेट करने के लिए भी तैयार नहीं है। बार-बार मांग करने के बावजूद जब सरकार ने रेट बढ़ाने से इनकार किया तो इसके विरोध में कांग्रेस की तरफ से सदन से वॉकआउट कर दिया गया।

              ज्ञात रहे कि प्रदेश में 2005 तक गन्ने का रेट 117 रुपये था। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान इसमें 193 की बढ़ोत्तरी करके 310 रुपए तक पहुंचाया गया। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गन्ने के रेट में लगभग 3 गुणा यानी 165 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई। यह सालाना लगभग 18.3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी बनती है। लेकिन बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने 8 सालों में गन्ने के रेट में सिर्फ 17 फीसदी ही बढ़ोतरी की। यानी सालाना सिर्फ 2.1 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस के मुकाबले रेट बढ़ोत्तरी के मामले में बीजेपी-जेजेपी सरकार दूर-दूर तक कहीं नहीं ठहरती।

              इससे पहले कांग्रेस की तरफ से सदन में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने की मांग, जलभराव और मुआवजे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की गई। लेकिन किसानों से जुड़े कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। यहां तक कि सदन में टेबल हो चुके मुद्दे पर भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। विपक्ष की तरफ से 50 से ज्यादा प्रस्ताव दिए गए। इससे पता चलता है कि जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। विपक्ष जनता के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन सरकार अपनी जवाबदेही से भाग रही है।

राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा जी को बधाई देंने दिल्ली पहुँचे हजारों कार्यकर्ता : बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            काँग्रेस पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने काँग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुँचकर कार्यभार संभाला । पूरे प्रदेश भर से भारी संख्या में काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर कुमारी सैलजा को बधाई दी ।

            यमुनानगर से भी कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा हरियाणा की कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई देने पहुँचे ।

            उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी मिलने से पूरे देश मे हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान काँग्रेस पार्टी ने बढ़ाया है  मैं अपनी तरफ से व जिला काँग्रेस की तरफ से काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व हमारे नेता राहुल गाँधी का धन्यवाद करता हूँ व आभार प्रकट करता हूँ और सभी हरियाणा वासियों को बधाई देता हूँ हमारी नेता कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

             उन्होंने कहा बहन कुमारी सैलजा जी ने पार्टी के प्रति पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया उन्होंने पार्टी को हमेशा सर्वोपरि माना है उनको महासचिव बनाने से हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान पूरे देश मे बढ़ा है।

            इस मोके पर भारी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और निर्मल चौहान,इंदरजीत गोराया , ओम सलूजा , विनय काम्बोज पार्षद, मोहम्मद इस्लाम, पवन चोपड़ा, एडवोकेट जब्बार, सतनाम सिंह आदि भी मौजूद रहे।

सोहाना नगर खेड़ा हनुमान मंदिर में जरूरतमंदों को बांटे 150 कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,मोहाली – 28 दिसम्बर :

             कड़ाके की ठंड को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन ने आज बुधवार को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सहयोग से 150 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल सेक्टर 77 सोहाना नगर खेड़ा के पास हनुमान मंदिर के हाल में जरुरतमन्द लोगों को बांटे गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है व सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है। इसके इलावा जब कभी भी रेडक्रॉस सोसाइटी को किसी भी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होती है तो विश्वास फाउंडेशन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है।   

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कमलेश कौशल ने बताया की यह कंबल गाँव सोहाना के आस पास व सेक्टरों में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमंदों को मंदिर में इकठा करके वितरित किए गए। इस कंबल वितरण में उनके साथ विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व भाई कनहिया जी केयर सर्विस एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी रेजिस्टर्ड से केके सैनी चेयरमैन, संजीव राबड़ा प्रेसीडेंट, किरण कलसी, मेघा व सिमरन भी उपस्थित रहे। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है।

            कमलेश कुमार कौशल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने मोहाली के एनजीओ व नगरवासियों को अपील की है के जिस तरह विश्वास फाउंडेशन की तरफ से हर साल कंबल वितरण किए जाते है इसी तरह से और सभी नगरवासी इस नेक कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। क्योंकि मोहाली में बहुत सारी इमारतों का निर्माण हो रहा है उस कार्य में प्रवासी व गरीब मजदूरों का भरपूर योगदान है। सर्दियों के दिनों में ऐसा करने से ठंड से राहत मिलेगी हम ये नेक कार्य करके पुण्य की भागीदारी निभाएंगे और ऐसा कार्य करने से अपने आपको मानसिक संतुष्टि मिलती है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।

जिप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का साथ न देकर आप ने जनमत को रखा सर्वोपरि: पंजेटा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

 
            जिला परिषद चुनाव में चेयरमैन बनाने के लिए हमेशा की तरह भाजपा द्वारा अपने चीर परिचित अंदाज़ में जनता की भावनाओं से खेला गया । भाजपा ने हमेशा की तरह सत्ता और धन का दुरुपयोग करके ऑपरेशन लोटस को यमुनानगर और अंबाला के अंदर बड़े ही अमानवीय व्यवहार के साथ अंजाम दिया |यमुनानगर में बसपा और इनेलो ने भाजपा का चेयरमैन बनवाने में पूर्ण समर्थन किया |आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करती|

            आम आदमी पार्टी हमेशा आम इंसान और किसान के लिए ज़मीनी संघर्ष करती है और आम जन से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती है और रहेंगी!

            आम आदमी पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता के सामने झुकती है और किसी सत्तारूढ़ शक्ति से ना ये डरी है और न ही भविष्य में कभी डरेगी! 

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी ना होने को लेकर किसान शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देकर करेंगे सरकार का पुतला दहन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 29 दिसंबर को यमुनानगर के किसान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के निवास स्थान पर 2 घंटे का धरना देंगे और बीजेपी सरकार का पुतला जलाएंगे। अबकी बार हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं देश में सबसे अधिक गन्ने का रेट देने का वादा करने वाली हरियाणा सरकार आज पंजाब सरकार से कम रेट गन्ने का दे रही है। पंजाब में ₹380 प्रति कुंटल गन्ने के दाम है जबकि हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम ₹362 प्रति क्विंटल तय किए हैं।

            लगातार बढ़ रही महंगाई और अन्य खर्च को देखते हुए किसान मांग करते हैं कि गन्ने का दाम ₹450 प्रति क्विंटल किया जाए। कल पूरे हरियाणा प्रदेश में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के निवास स्थान पर किसान गन्ने की होली जलाएंगे और सरकार के पुतले जलाएंगे।

            यमुनानगर जिले के किसान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे अग्रसेन चौक पर इकट्ठे होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर जाकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलायेगे।

भूमाफिया के और अनिवासी अतिक्रमण तोड़े गए : वार्ड 1 में किसके कब्जे टूटे

            सूरतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार हो रही कार्यवाहियों के चलते कुछ दिनों से कुछ नेता फड़फड़ा रहे थे।उनकी घोषणाएं सोशल मीडिया पर हो रही थी कि नगर पालिका ने अतिक्रमण तोड़ने में भाई भतीजावाद किया है, दोहरी नीति अपनाई है, अनेक भूखंड तोड़े नहीं है,रंजिश से अतिक्रमण तोड़े हैं। इसलिए नगरपालिका का घेराव किया जाएगा। ऐसे वक्तव्य सोशल मीडिया पर नेताओं के फोटो सहित भी आ रहे थे लेकिन 25 दिसंबर से अचानक उन पर ब्रेक लग गया।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 27 दिसंबर :

            नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने आज भयानक ठंड और कोहरे में वार्ड नं 1 में अतिक्रमण तोड़ने का कार्य आरंभ किया तब शुरू से लेकर कार्य बंद करने तक कोई नेता भूमाफिया और अतिक्रमण करने वालों के संग नजर नहीं आया। यह वार्ड नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का है। क्या पालिका उपाध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा बेशकीमती जमीन पर काफी संख्या में हुए अतिक्रमणों के बारे में सच्च में अनजान थे या मालुम होते हुए भी देख रहे थे? 

यह भी पढ़ें : “गांधी परिवार एक ‘कट्टर पापी परिवार’ है ”, गौरव भाटिया

            नगर पालिका ने भूमाफिया और अन्य लोगों के उन अतिक्रमणओं को तोड़ा जिन में कोई बसा हुआ नहीं था।

             बहुत बड़े-बड़े मकान और नोहरे खाली पड़े थे। किसने किये ये कब्जे?  हर कब्जे पर लाखों रुपए कब्जा करने पर लगाए और वे लोग कहां गायब हो गए? गरीब का रहने के लिए अतिक्रमण होता है तो उसमें निवास भी होता है लेकिन वहां पर कोई निवास करता हुआ नहीं मिला। नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ दस्ता अपना काम करता रहा।

             वार्ड नंबर 1 अतिक्रमणों का सबसे सुरक्षित संरक्षित स्थान माना जाता रहा है क्योंकि सबसे अधिक शिकायतों के बावजूद वहां पहले कार्यवाही के निर्देश नहीं हुए। यह दबाव आखिर किसका रहा था।

  • जब कार्यवाही का डर न हो और शह देने वाला पास रहकर अतिक्रमण करवाए तो पीछे कौन रहे?
  • ये कब्जे वहां पर किसकी शह पर हो रहे थे? कौन करवा रहा था?सभी जानते हुए भी अनजान बनते रहे हैं? 

            किसी भी वार्ड के अतिक्रमण में सबूत आया तो कार्रवाई हो सकती है। पार्षद हुआ तो पार्षदी जा सकती है। देर सवेर कभी न कभी ये प्रमाण भी मिलेंगे।

            नगरपालिका इस समय कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंदर फुल फॉर्म में काम कर रही है। नेशनल हाईवे के आसपास और कुछ अन्य वार्डों में करोडों रू कीमत की जमीनों पर से अतिक्रमण हटाए गए हैं।

            नगर पालिका अभी वार्ड नंबर 1 में अनेक अतिक्रमण को जो बहुत विशाल क्षेत्र में फैले हुए हैं बहुत बड़े-बड़े अतिक्रमण है उनको 28 दिसंबर को भी हटाने की कार्यवाही करेगी। 

            नगरपालिका का यह अभियान इस वार्ड के अलावा और आगे कहां कहां चलेगा? यह नगर पालिका प्रशासन जानता है या फिर जिन लोगों पर पीला पंजा चलने वाला है वे भूमाफिया लोग अपना भविष्य जानते हैं। 

            नगर पालिका की सख्ती के कारण और कानूनी दिक्कतों से बचने के लिए नेतागिरी करने वाले अब नजर नहीं आए और समझा जाता है कि आगे भी नजर नहीं आएंगे। 

            एक बात निश्चित है कि जिस वार्ड के अंदर दर्जनों अतिक्रमण हुए हैं वहां के पार्षद को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्या पार्षद की बिना सहमति के अतिक्रमण हो गया? 

  •             ऐसा संभव नहीं है कि लाखों रुपए लगाकर के कोई अतिक्रमण करें और पार्षद को मालूम ना हो या पार्षद को जानकारी नहीं दी गई हो। 
  •             हर अतिक्रमण की पार्षदों को जानकारी होती है और पार्षदों की जिम्मेवारी भी है। अभी नगर पालिका क्षेत्र में इतने अतिक्रमण हैं कि उनको हटाने में कई दिन लगेंगे।

 

            आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 बजे पालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा वार्ड नंबर 1 में  भू माफिया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान कालूराम सेन, मनिंदर कुमार, पूर्णाराम जमादार व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

·         इस अभियान के तहत करीब आधा दर्जन चार दिवारी,मकान जेसीबी की सहायता से हटाए गए। 

·         अभियान 28 दिसंबर को भी वार्ड नंबर एक में चलाया जाएगा।

केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार ने मणिपुर के एक विद्रोही समूह जे.ड.यू.एफ. के साथ गतिविधियों की समाप्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए : गृह मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘उग्रवाद मुक्त और समृद्ध पूर्वोत्तर’ के विजन को साकार करते हुए और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने एक दशक से अधिक समय से सक्रिय जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) के साथ आज नई दिल्ली में गतिविधियों की समाप्ति का समझौता किया। यह समझौता मणिपुर में शांति प्रक्रिया को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा।

            इस समझौते पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और जेडयूएफ के प्रतिनिधियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।सशस्त्र समूह के प्रतिनिधियों ने हिंसा छोड़ने और देश के कानून द्वारा स्थापित शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की। इस समझौते में सशस्त्र कैडरों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का प्रावधान है।

            सहमति प्राप्त बुनियादी नियमों के कार्यान्वयन की देख-रेख के लिए एक संयुक्त निगरानी समूह का गठन किया जाएगा।

पंजाबी स्कूल के छात्रों का संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में सफलता पर गर्व : विजय कांसल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 दिसम्बर :

            भारत विकास परिषद पंजाब साउथ के अध्यक्ष विजय कंसल व स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड के जनरल मैनेजर रजिंदर पाल ने भारत विकास परिषद फाजिल्का के तत्वावधान में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराने पर उन्हें सम्मानित किया। परिषद के प्रांतीय प्रचार सचिव राजीव गोयल बिट्टू बादल ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया की समूह गान प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रमेश चूचूरा की अगुवाई में सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भीलवाड़ा में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के संस्कृत भाषा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रायाएं सानिया, भारती, महक, पूजा, रिया, लीजा, रिया व पुनीता ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराई।

            इस प्रकल्प को सफल बनाने का श्रेय स्कूल के म्यूजिक अध्यापक हर्ष जुनेजा व उनकी धर्मपत्नी अलका जुनेजा को जाता है,म्यूजिशियन ईश्मीत व चमकौर का भी उन्हें भरपूर योगदान रहा।संपूर्ण भारत वर्ष में यह प्रतियोगिता प्रथम शाखा सत्र,द्वितीय प्रांतीय सत्र व तृतीय रीजनल सत्र से गुजर कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है जिसमें संपूर्ण भारत के 9 रीजन से विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।इस बार फाजिल्का, रांची, सिरसा, सवाई माधोपुर, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तराखंड, ग्वालियर ऐसी अपने अपने क्षेत्र की रही प्रथम टीमें थी जिन्होंने यह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन प्रस्तुत किया। 

            केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डी.डी.शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल व राष्ट्रीय वित्त सचिव महेश बाबू गुप्ता ने विजयी टीमौॅ को पुरस्कारित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मुंबई के हरीश कुमार सुरेंद्र रोहिला, मनमोहन भटनागर आदि रहे। प्रतियोगिता के दौरान 9 रीजनल की टीमों ने 27 बार प्रस्तुति दी।इस अवसर पर  प्रांतीय सलाहकार सीरी निवास बिहानी,प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा, संयोजक बीकेजे विजय गुगलानी, सह-संयोजक एनजीएससी सुरेंद्र कुमार मूलरी , संयोजक नेत्र शिविर राजन सिंगला,संयोजक सभी परियोजनाएं सतिंदर पुपनेजा,वित्त सचिव विपन गोयल, सह-संयोजक नेत्र शिविर राज कुमार गुप्ता,  संयोजक जरूरतमंदों की मदद शिव गोयल, शाखा पी.आर.ओ. सुनील कुक्कर व संयोजक एनजीएससी रमेश चूचरा उपस्थित हुए।

व्यपारियों की सुरक्षा को लेकर यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की अहम बैठक

  • दिनदहाड़े दुकानदार पर हुए हमले की सम्पूर्ण व्यपारी निंदा करते हैं : उप्पल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन स्थानीय निजी होटल में किया गया। बैठक में व्यापारियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष … उप्पल द्वारा की गई।

            इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने बताया कि जिला यमुनानगर में आए दिन व्यापारियों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं परंतु स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।

            उप्पल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चलाने में व्यापारियों का अहम योगदान रहता है तथा छोटे बड़े व्यापारियों द्वारा विभिन्न टैक्स के माध्यम से देश की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लेकिन यदि व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाएं की ओर ध्यान दिया जाए तो स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का ध्यान व्यापारियों की ओर नहीं है जिसके चलते जिला के व्यपारियों में रोष है।

            एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला यमुनानगर में पिछले कई दिनों से दुकानदारों पर दिनदहाड़े हमले हो रहे हैं जिसके कारण व्यपारी वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने कई बार मांग पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई है लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

            इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उप्पल ने बताया कि अभी पिछले दिनों यमुनानगर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सदस्य शुभम के साथ भी एक ऐसी घटना घटी जिसमें वह कैश जमा करवाने के लिए बैंक में गया जहां दो युवकों द्वारा उस पर हमला कर दिया गया बैंक गार्ड की सूझबूझ व आसपास के लोगों की सहायता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बची। उन्होंने कहा कि सरकार वह प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए तथा शहर के मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुचारू की जाए।

            एक वरिष्ठ सदस्य ने सुझाव दिया कि पुलिस के बाइक राइडर्स की बाजारों में ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल भाटिया ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से समस्या के बारे में बताया गया है लेकिन अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जिला प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत किया जाए तथा जो व्यापारी शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए समर्थ है उसे शस्त्र लाइसेंस सरल प्रक्रिया के द्वारा प्रदान किया जाए और अन्य छोटे व्यापारियों को की संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन गंभीरता से निभाए।

            मौके पर सुरेंद्र उप्पल, संजय सेठ,मुकेश छाबड़ा,नितीन गुप्ता,गौरव भारद्वाज, ऋषि भाटिया,प्रेम,शुभम,सोनू अग्रवाल, प्रांजुल गुप्ता मौजूद रहे।

शहीदों को सपनों को साकार करने के लिए देश में पुनः अलख जगाने की आवश्यकता : कर्मवीर सिंह बुटर


आम आदमी पार्टी यमुनानगर द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई शहीद उधम सिंह जयंती


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 दिसंबर :    

            जिला यमुनानगर में आम आदमी के द्वारा शहीद उधम सिंह जी का जन्म दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि देश के शहीद हमारे आदर्श है, हमें अपने शहीदों व महापुरुषों के जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाने चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना होगा।

            बुटर ने कहा कि शहीद उधम सिंह कांबोज आज़ादी के उन योद्धाओं में से एक थे जिन्होंने जलियांवाला बाग़ के हजारों निर्दोष भारतियों की मौत का बदला लन्दन में जा कर लिया। एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शहीदों की शहादत पर राजनीति की जा रही है और लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है जो कतई ग़लत है।

            उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने से पहले सभी देशवासियों का स्वाधीनता की खुली हवा में सांस लेने का सपना था जिसे हमारे इन रणबांकुरों ने पूरा किया लेकिन आज महत्वाकांक्षी राजनीति के चलते शहीदों के द्वारा देखा गया अखण्ड भारत का सपना केवल भाषणों तक सीमित होकर रह गया है। बुटर ने कहा कि हमें देश की अस्मिता पर कुर्बान हुए शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठना होगा और देश में पुनः अलख जगाने की आवश्यकता है। 

            देश को आंतरिक व बाहरी रूप से मजबूत करने के लिए पुनः एक और आज़ादी के लिए काम करना है ताकि शहीदों के सपनों को साकार किया जा सके। इस मौके पर योगेन्द्र चौहान, राय सिंह, मनीष चनालिया ,विकास जैन , प्रदीप चौधरी , दीपक यादव, एश्वर्या कौशिक, मंगा, रोहित, मोहित, सुशील, राजेश, हरदेव आदी अन्य मौजूद रहे।