पाबनी कलां सरकारी स्कूल में युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाबनी कलां में खण्ड स्तरीय “युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

                        सरपंच की भूमिका कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी निधि ने बखूबी निभाई। अन्य सभी विद्यार्थियों ने पंचों , सरकारी अधिकारिओं तथा ग्राम सभा के सदस्यों की भूमिका निभाई।  कार्यक्रम में बच्चों ने युवा ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत की  कार्य विधि को समझा। 

                        कार्यक्रम में ग्राम सभा सदस्यों ने अपने गांव के मुद्दों को उठाया जिसका सरपंच व् अधिकारीयों ने समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमति पूनम साहनी अमरजीत सिंह, रोहताश कुमार प्राध्यापक अंग्रेजी, श्रीमति इंदु बाला प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, सुनील कौशिक प्राध्यापक अर्थशास्त्र आदि उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली में विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्टथा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 03 फरवरी :

                   विश्व कैंसर दिवस को चिह्नित करने और कैंसर व इससे संबंधित जटिलताओं पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में कैंसर स्पोर्ट ग्रुप- सार्थक मीट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।


                        इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंसर से जूझ चुके लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित की गर्ई। मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के इंटर्न ने नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर दर्शकों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका को बखूबी प्रस्तुत किया। कैंसर से जूझ चुके कई लोगों ने कैंसर से लड़ने और इस से उभरने की अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों को साझा किया। स्टैंड-अप कॉमेडियन हेमंत कुमार ने हास्य व्यंगात्मक भाषण व चुटकले सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता फ्लैश मॉब धडक़न प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान 94.3 एफएम के आरजे गोलमाल गगन ने मिमिक्री एक्ट पेश किया।

 
                        डॉ. जितेन्द्र रोहिला, सलाहकार, जीआई-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक डांस सेशन भी आयोजित किया।


                        इस अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूकता की तख्तियां लिए फोर्टिस मोहाली के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के साथ कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अस्पताल परिसर में वॉकथॉन किया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर सर्वाइवर्स और प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


                        इस अवसर पर बोलते हुए, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ राजीव बेदी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस कैंसर, इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है। लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है। प्रारंभिक जांच और निदान समय की मांग है। प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर हम उचित उपचार से कैंसर को हरा सकते हैं। किसी भी असामान्य संकेत और लक्षण को तुरंत डॉक्टर के ध्यान में लाया जाना चाहिए।


                        अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू; डॉ राजीव कपूर, एडिशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ. रजनीश तलवार, एडिशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ. अतुल जोशी, डायरेक्टर, जनरल लेप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. केतन डांग, कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजी; डॉ अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बजट गरीब , युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी : हनुमान वर्मा 

केन्द्र सरकार ने 2024 लोकसभा में राजनीतिक लाभ साधने वाला बजट पेश किया , जनमानस से कोई सरोकार नहीं : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हिसार  – 03 फरवरी :

                        कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि ये बजट गरीब,युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी है । बजट दिशाहीन ओर धरातल से विपरीत है। 

                        वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में कोई कटौती नहीं की गई । पैट्रोल-डीजल , सीमेंट और उर्वरक के दाम कम किए जाने की संभावना थी, उन उम्मीदों पर पानी फिर गया । जिसका सीधा असर किसान ,छोटे व्यापारी और आम जनमानस पर पड़ेगा।

                        वर्मा ने कहा कि आटा-दाल, चावल, दही, छाछ, परांठे अर्थात रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स हटाने की संभावनाएं थीं । पर ऐसा नहीं हुआ । गरीबों पर इस बजट का सीधा असर पड़ेगा । सोना-चांदी बजट के बाद तेजी से बढ़ा है। गरीब हो या अमीर हर शादी-ब्याह में सोना-चांदी की जरूरत पड़ती है लेकिन शायद सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं । फिर भी भाजपा वाले राग अलाप रहे हैं कि बजट बहुत अच्छा ?? 

                        वर्मा ने कहा इस बजट के कारण आने वाले समय में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी बढ़ेगी। देश के हालात बिगडेंगे। नौजवानों के सामने रोजगार के संकट खड़े होंगे। ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि जब बजट में किसी भी वर्ग को कुछ मिला नहीं। सभी वर्गों के साथ खाली । 

                         वर्मा ने कहा ये बजट अमीरों को ओर अमीर बनाने का योजनाबद्ध तरिका है जो बजट के माध्यम से सरकार ने कर दिया । इस बजट में अमीरों को इस तरह से फायदा दिया गया है कि कोई विरोध भी न कर सके। 

                        वर्मा ने कहा कि इस बजट से पहले जीवन बीमा पर मिलने वाली मैच्योरिटी की रकम आयकर से मुक्त थी। बीमा प्रीमीयिम पर पहले जीएसटी लगाया गया और अब इस बजट में प्रावधान है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी आयकर लिया जाएगा। जीवन बीमा करवा कर लोग अपना बुढ़ापा सुरक्षित करते थे । उस पर आयकर लगाकर बुड्ढों का बुढ़ापा भी असुरक्षित कर दिया । फिर भी भाजपा के नेताओं में होड़ लगी है इस बजट को अच्छा बताने की । 

                        वर्मा ने कहा कि बजट में जीएसटी में भी कोई छूट नहीं दी गई । सरकार ने ऐसा बजट सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया । ये सिर्फ राजनीतिक बजट है । इसका आमजन मानस से कोई लेना देना नहीं । 

बजट ने की गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की अनदेखी : गौरव नाशा 

पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से नहीं कोई सरोकार : नाशा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 03 फरवरी :

                        पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व कांग्रेस नेता गौरव नशा ने कहा की देश में पहले की तरह पिछले 9 सालों में भी केद्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, किंतु भाजपा सरकार का हर बजट निराशाजनक रहा,ऐसा ही बजट अबकी बार भी पेश किया गया। बुधवार को पेश किए गए बजट में गांव, गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। नाशा ने कहा कि पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। यह बजट संविधान से आंखें मूंदकर कुछ खास लोगों द्वारा खास लोगों के लिए बनाया गया बजट है।

                        उन्होंने कहा कि यह बजट भाजपा सरकार की दूसरी टर्म का अंतिम व चुनावी बजट रहा, जिसमें किसानों किसानों की एमएसपी की बात नहीं की गई, रेलवे को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया है, बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था, बेरोजगारी व महंगाई की कोई बात नहीं की गई, युवाओं के रोजगार की कोई बात नहीं की गई। जो कि बेहद निराशाजनक बजट साबित हुआ। नाशा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाता था, जिससे सभी वर्गो का उत्थान हो सकें।

                        उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के हित सोच रखते हुए विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाता था, लेकिन भाजपा शासनकाल में सिर्फ पूंजीपीतियों के हितों की सोचकर ही योजनाएं लागू की जाती है, पूरा देश आसमान छूती महंगाई एवं निरंतर बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त होने के बावजूद केंद्र सरकार के बजट में महंगाई एवं बेरोजगारी को खत्म करने को लेकर कोई ठोस योजना और विजन नहीं है। दूसरी तरफ शिक्षा के बजट को 2.64 से 2.5%, स्वास्थ्य का 2.2 से 1.98% एवं खेती-किसानी का बजट 3.84 से 3.20% कम कर दिया। सिंचाई योजना एवं मनरेगा जैसी योजनाओं में भारी कटौती की गई है। देश भर में आंदोलनरत कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला नहीं लिया।

                        2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने MSP की घोषणा न करके, राष्ट्रीय कृषि योजना के बजट में 31%,पीएम किसान सम्मान निधि का 13%, पीएम फसल बीमा योजना का बजट 12% कम करके घोर किसान विरोधी होने का सबूत दिया है। यह बजट दिखावे एवं आंकड़ों की बाजीगरी भर है और इसमें किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों एवं गरीबों समेत सभी वर्गों की घोर अनदेखी की गई है।

अब MBBS में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, एलोपैथी डॉक्टर इसे बताते हैं घास-फूस : स्वास्थ्य मंत्री विज 

                        आयुर्वेद व एलोपैथी इलाज में से कौन ठीक यह पूछे जाने पर विज ने कहा कि जहां आयुर्वेद से इलाज हो वहां इससे हो सकता है, जहां एलोपैथी की जरूरत हो वहां उससे हो सकता है। सभी का अपना-अपना महत्व है। इस पर बेवजह बहस किया जाना ठीक नहीं है। इलाज की यह पद्धतियां एक-दूसरे की विरोधी नहीं बल्कि एक-दूसरे की सहयोगी हैं, इसलिए इस पर बहस ठीक नहीं। यह पूछे जाने पर आप तो खुद कोरोना पेशेंट रहे हैं। इस पर विज ने कहा कि वह रेगुलर आयुर्वेदिक दवाएं लेते हैं, और एलोपैथी भी ली हैं। दोनों का अपना-अपना महत्व है। बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ से मंगाई गई एक लाख कोरोनिल किट का उपयोग कहां होगा। इस पर विज ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां है। वहां आयुर्वेदिक डाक्टर बैठते हैं। वहीं जरूरत के अनुसार इन किटों को भेजा जाएगा।

ऐसा कोई डॉक्टर नहीं जो आयुर्वेदिक मेडिसिन न खाता हो : अनिल विज

कोरल ’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अंबाला – 03 फरवरी :

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज आयुष को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित एलोपैथी आयुर्वेद को घास-फूस बता विरोध करते हैं, लेकिन अब MBBS के 5 साल के कोर्स में 1 साल आयुर्वेद को अनिवार्य किया जाएगा।

भावी डॉक्टर 4 साल एलोपैथी की पढ़ाई करेंगे और एक साल आयुर्वेद की। इसके लिए अगर उन्हें किसी से लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे। कोर्स तैयार करने के लिए टीम बना दी है।

विज ने कहा कि वे आयुष को बढ़वा तो देते, लेकिन इंश्योरेंस कंपनियां आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट नहीं देते थे। आयुर्वेद की दवाइयों को भी अजमाना चाहिए। विज ने कहा कि पहले सिर्फ ऐलोपैथिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होती थी, लेकिन उन्होंने कल ही फाइल पर साइन किए हैं, अब आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी में इंटीग्रेशन होनी चाहिए। जो एलोपैथी और आयुर्वेद में खींचतान है, वह खत्म होनी चाहिए। जहां एलोपैथी से काम चल सकता है वहां एलोपैथी से चलाएं और जहां आयुर्वेदिक से चलता है तो वहां आयुर्वेदिक से चलाएं। आपस की लड़ाई क्यों, मरीज को फायदा मिलना चाहिए।

अनिल विज ने कहा कि वह हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के सम्मेलन में गए थे। उस मौके पर उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर बता दें जो आयुर्वेदिक मेडिसिन न खाता हो। विज ने कहा कि वहां सभी डॉक्टरों ने उसकी और क्वेश्चन मार्क किया कि क्या कह रहे हो। उन्होंने कहा कि क्या सब्जियों में मसाले नहीं खाते ? मसाले भी आयुर्वेदिक दवाएं हैं। हमारी नस्ल को इन मसालों ने बचा कर रखा हुआ है।

विज ने कहा कि अगर ज्यादा ही दिक्कत है तो जो शास्त्रों में फॉर्मूले लिखे हुए हैं उनकी लैबोरेटरी जांच करानी चाहिए। जैसे एलोपैथिक दवाइयों का टेस्ट होता है, ऐसे ही आयुर्वेदिक का कर लें। अगर साइंस नहीं मानती तो टेस्ट कर लें, जब पास हो जाए तो एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक दवा भी लिखे। अब आयुर्वेदिक दवाइयों को मान्यता मिल रही हैं। हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मीठा सोडा खाने से पेट ठीक हो सकता है तो इंजेक्शन लगवाना जरूरी है क्या ?

सरकार ने आयुष को बनाया अलग विभाग

सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में आयुष को अलग विभाग बनाने की मान्यता दी है। पहले आयुष विभाग दूसरे स्वास्थ्य विभाग का अंग था और इनके कारण आयुष दूसरे विभागों के सामने दब जाता था। आयुष विभाग के बारे में पूरी तरह से मंथन-चिंतन नहीं होता था। स्वास्थ्य विभाग के दूसरे भागों पर चर्चा होती थी। सरकार ने आयुष को विभाग को दर्जा देकर दूसरे विभागों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है, ताकि अपनी प्लानिंग खुद करें और योग को आगे लेकर जाए।

सरकार ने हरियाणा में योग आयोग बनाया। उन्होंने संकल्प लिया है कि हरियाणा के 6500 गांव में योगशालाएं बनाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कुरुक्षेत्र में देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी बनाई है, जिसमें डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं।

ED का चार्जशीट में दावा, गोवा विधानसभा चुनाव में आ.आ.पा. ने इस्तेमाल किया शराब घोटाले का पैसा

                   दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ईडी की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। जांज एजेंसी ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया था। गोवा विधानसभा चुनाव में पैसे के इस्तेमाल की जानकारी की बात जांच में सामने आई है। चार्जशीट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. )  ने सर्वे वॉलंटियर्स को 70 लाख रुपए कैश दिया था। आरोपी विजय नायर ने कुछ लोगों को कैश भुगतान के लिए कहा था। वहीं, ईडी के आरोपों पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईडी के मामले फर्जी हैं और पूरी तरह काल्पनिक हैं।

aam aadmi party used Delhi liquor scam money in Goa vidhan sabha chunav  says

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली  :

                        दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार में किया गया है. दिल्ली की एक कोर्ट में दायर चार्जशीट में ईडी ने कहा कि इस रिश्वत के अब तक के निशान की जांच से पता चला है कि इस फंड का कुछ हिस्सा आप के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया गया था. वहीं, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने अपने पूरे कार्यकाल में 5000 चार्जशीट दाखिल की होगी, उसमें से कितनों को सजा हुई. ईडी की चार्जशीट फर्जी है. ईडी का इस्तेमाल सिर्फ सरकारों और विधायकों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल होता है.

                        ED ने चार्जशीट में दावा किया कि केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से कहा “विजय मेरा लड़का है, आपको उस पर भरोसा करना चाहिए और उसके साथ काम करना चाहिए।” ED के अनुसार शराब घोटाले की अब तक की जांच से पता चला है कि इस फंड का कुछ हिस्सा आ.आ.पा. ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में भी इस्तेमाल किया था। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में हुए थे जिसमें आ.आ.पा. ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

                        ED के दावे के मुताबिक, आप के सर्वे दल में शामिल वालेंटियर्स को करीब 70 लाख रुपए का नकद भुगतान किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि आ.आ.पा. के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर ने कैंपेन से जुड़े कुछ लोगों को कैश पेमेंट लेने को कहा था। चार्जशीट में कहा गया है कि विजय नायर ने आ.आ.पा. की ओर से YSRCP के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्टा, अरबिंदो फार्मा के डायरेक्टर पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक ग्रुप से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।

                        हैदराबाद के बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्रीमनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलकर पैसे ट्रांसफर कराए।

ED का दावा- केजरीवाल समीर महेंद्रू से कहा था - विजय मेरा लड़का है, आपको उस पर भरोसा करना चाहिए। इन आरोपों को केजरीवाल ने पूरी तरह काल्पनिक बताया है।
ED का दावा- केजरीवाल समीर महेंद्रू से कहा था – विजय मेरा लड़का है, आपको उस पर भरोसा करना चाहिए। इन आरोपों को केजरीवाल ने पूरी तरह काल्पनिक बताया है।

            इस पर CM केजरीवाल ने कहा कि ED ने इस सरकार के कार्यकाल में 5000 चार्जशीट दायर की होगी। उनमें से कितनों को सजा हुई? ED के मामले फर्जी हैं। वे भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए केस फाइल नहीं करते। ED का इस्तेमाल विधायकों की खरीद-फरोख्त, सरकार बनाने और तोड़ने के लिए किया जाता है। इसलिए, ED की चार्जशीट पूरी तरह से काल्पनिक है।

                        ED और CBI ने दावा किया है कि शराब लॉबी की मिलीभगत और रिश्वत के साथ दिल्ली की आबकारी नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं। शराब लाइसेंस फीस माफ या कम की गई और शराब लाइसेंस लेने वालों को अनुचित लाभ दिया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि शराब फर्मों ने इस प्रक्रिया में 12% लाभ कमाया। जिसमें से 6% हैदराबाद के बिजनेसमैन अभिषेक बोनीपल्ली जैसे बिचौलियों के माध्यम से सरकारी अफसरों को दिया गया।

                        मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है और उनसे पूछताछ की गई है। केस के अन्य आरोपियों में तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं। आप ने दावा किया था कि यह मामला, जो गुजरात चुनावों के दौरान सामने आया था, BJP की ध्यान भटकाने की रणनीति थी। जिसने बाद BJP ने चुनावों में जीत हासिल की। ED अधिकारियों ने सिसोदिया से नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

“मजबूरी में गौ-मांस खाने वालों की भी हो सकती है घर वापसी”, होसबोले बोले- विश्व गुरु बनकर भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व

                   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि भारत में 600 से अधिक जनजातियां कहती थीं कि हम अलग हैं और भारत विरोधी ताकतों ने उन्हें उकसाने का काम किया था। इस पर गोलवलकर गुरुजी ने कहा कि वह हिंदू हैं। ऐसे में हम अगर वसुधैव कुटुंबकम की दिशा में अगर काम कर रहे हैं तो उनके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि यहां तक कि जिन लोगों ने मजबूरी में गोमांस खाया है, हम उन्हें इस वजह से छोड़ नहीं सकते। हम उनके लिए दरवाजे बंद नहीं करा सकते। यहां तक कि उनकी हम अभी भी घर वापसी करा सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निंबाराम और सह-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निंबाराम और सह-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

कोरल’पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ जयपुर – 02 फरवरी :

                        राजस्थान के जयपुर में इन दिनों संघ का कार्यक्रम चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने कहा कि भारत में गौ-मांस खाने वालों की भी घर वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति जन्म से हिंदू है।

                        होसबोले ने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मत एवं संप्रदाय का पालन करते हुए संघ के कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संघ कठोर नहीं है, बल्कि लचीला है।” उन्होंने कहा कि संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए। उन्होंने अगली पीढ़ी के कल्याण के लिए पर्यावरण की रक्षा करने पर बल दिया। होसबाले ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की अहम भूमिका रही है।

                        उन्होंने कहा, ‘भारत में 600 से अधिक जनजातियां कहती थीं कि हम अलग हैं। हम हिंदू नहीं हैं। भारत विरोधी ताकतों ने उन्हें उकसाने का काम किया था। इस पर गोलवलकर जी ने कहा कि वे हिंदू हैं। उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हैं, क्योंकि हम वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा पर काम करते हैं। किसी ने मजबूरी में गौ मांस ही क्यों न खाया हो, किसी कारण से वे चले गए तो दरवाजा बंद नहीं कर सकते हैं। आज भी उसकी घर वापसी हो सकती है।’

                        होसबोले ने कहा, ‘भारत हिंदू राष्ट्र है, क्योंकि इस देश को बनाने वाले हिंदू हैं। कुछ लोग कहते हैं कि वेद पुराण में हिंदू नहीं हैं, लेकिन वेद पुराण में ऐसा भी नहीं कि इन्हें स्वीकार नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सत्य और उपयोगी बातों को स्वीकार करना चाहिए। डॉ. हेडगेवार इस व्याख्या में नहीं पड़े कि हिंदू कौन हैं। भारत भूमि को पितृ भूमि मानने वाले हिंदू हैं, जिनके पूर्वज हिंदू हैं, वे लोग हिंदू हैं। जो स्वयं को हिंदू माने, वो हिंदू है। जिन्हें हम हिंदू कहते हैं, वो हिंदू हैं।’

होसबोले के स्पीच की बड़ी बातें, कहा- संघ सभी मतों और संप्रदाय को एक मानता है

  • संघ न तो दक्षिणपंथी है, और न ही वामपंथी: संघ न तो दक्षिणपंथी है, और न ही वामपंथी है। बल्कि राष्ट्रवादी है। संघ भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है। ऐसे में सभी के सामूहिक प्रयास से ही भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। संघ ने हर दर्द को सहा और कहा, एन्जॉय द पेन।
  • राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर संघ है: आज राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर संघ है। संघ व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के कार्य करता रहेगा। समाज के लोगों को जोड़कर समाज के लिए काम करेगा। आज संघ के एक लाख सेवा कार्य चलते हैं। संघ एक जीवन पद्धति और कार्य पद्धति है। संघ एक जीवन शैली है और संघ आज एक आंदोलन बन गया है। हिंदुत्व के सतत विकास के आविष्कार का नाम RSS है।
  • संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल चाहिए: संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं, दिल चाहिए। केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा, क्योंकि दिल और दिमाग बनाना ही संघ का काम है। यही वजह है कि आज संघ का प्रभाव भारत के राष्ट्रीय जीवन में है। देश में लोकतंत्र की स्थापना में RSS की भूमिका रही। ये बात विदेशी पत्रकारों ने लिखी थी।’
  • संघ छपता है तो अखबार बिकता: तमिलनाडु में मतांतरण के विरुद्ध हिंदू जागरण का शंखनाद हुआ था। जब पत्रकार संघ के कहने से खबर तक नहीं छापते थे, लेकिन आज संघ छपता है तो अखबार बिकता है। देश में संघ के सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुईं, पर कार्यकर्ता डरे नहीं हैं। संघ सिर्फ राष्ट्र हित में काम करने वाला है और हम नेशनलिस्ट हैं।

                        इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, अशोक परनामी और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व नगरसेवक मनहर परमार की पत्नी इंदूमतीबेन को 5 साल कैद और जुर्माना

आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. ) के नेता एवं पूर्व नगरसेवक मनहर परमार की पत्नी ‘इंदूमतीबेन’

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/भरूच :

                   गुजरात के भरुच में आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. ) के नेता एवं पूर्व नगरसेवक मनहर परमार की पत्नी को 15 साल पुराने सस्ते अनाज की दुकान में अनाज की हेराफेरी के मामले में भरुच के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने 5 साल की सजा के साथ जुर्माना का आदेश जारी किया है। भरुच नगरपालिका के पूर्व पार्षद और भरुच विधानसभा सीट पर आ.आ.पा. के उम्मीदवार मनहर परमार की पत्नी इंदूमतीबेन परमार सस्ते अनाज की दुकान की संचालिका है।

                   मनहर परमार की पत्नी शहर के वसंत मिल की चाल में वे सस्ते अनाज की दुकान चलाती है। इंदूमतीबेन सरकारी राशन में गेंहू, शक्कर, केरोसिन, तेल सहित अन्य सामान के जत्थे की हेराफेरी कर रही थी। इस मामले में वर्ष 2008 में उनके खिलाफ बी डिविजन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि इंदूमतीबेन सरकारी अनाज का स्टॉक को फर्जी दस्तावेजों, फर्जी बिलों के आधार पर बाजार में हेराफेरी कर रही है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।


                   भरुच कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पीडी जेठवा ने सस्ते अनाज की दुकान चलाने वाली महिला संचालिका इंदूमतीबेन मनहर परमार को 5 साल की सजा का आदेश जारी किया है। जबकि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की धारा 248,2 की अलग-अलग धाराओं में सजा और जुर्माने का आदेश जारी किया है। इस दौरान कोर्ट ने 240 से अधिक पन्नों का फैसला सुनाया है।

हरियाणा सरकार में  शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की  

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        हरियाणा भाजपा सरकार मेंशिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर  ने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है ,महिलाओं के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, उसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।

                        कैबिनेट मंत्री कंवरपाल  ने कहा कि आज का बजट वर्ष 2023 किसान, युवा, महिलाओं, मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट ना केवल देश की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि देशवासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा,यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट वर्ष 2023 नये भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। वर्ष 2023 का देश के विकास को समर्पित बजट आज संसद में पेश किया है, वह निश्चित रूप से सशक्त, समृद्ध व संपन्न भारत का हमारा सपना साकार करने वाला है,इस विकासोन्मुखी बजट से किए प्रावधानों से देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए गति मिलेगी।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि यह दृढ़ इच्छाशक्ति का स्वप्न दृष्टि बजट है, महिलाओं, युवाओं, किसानों विशेषकर गरीबों पर केन्द्रित बजट से देश नये आर्थिक युग में प्रवेश करेगा,आज देश की वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमन ने लोकसभा में बजट पेश किया जो आत्मनिर्भर भारत,युवा कल्याण,बाल विकास वा महिला कल्याण, किसान कल्याण , मध्यम वर्ग राहत,कौशल विकास,लघु उद्योग,स्वास्थ्य एवम पर्यावरण तथा आधारभूत ढांचा निर्माण जैसे सभी क्षेत्रों  में ऐतिहासिक एवम दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है तथा भाजपा के अंतोदय के स्वपन को साकार करने का प्रारूप है।

                        भाजपा हरियाणा के सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल ने कहा कि आदिवासियों को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए 15000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करना, महिलाओं के सम्मान में “महिला सम्मान बचत पत्र” जारी करना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4 के अंतर्गत 47 लाख युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने की योजना, कोविड के कारण बर्बादी का दंश झेल रही एम एस एम ई को पुनर्जीवित करने को 9000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा,देश के मूलभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने हेतु 10 लाख करोड़ रुपए का बजट देना,रेलवे को 240000 करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश देना, राज्यों को 50 वर्षों के लिए ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा,कृषि क्षेत्र में किसानों को ऋण हेतु 20 लाख करोड़ रुपए का आबंटन,मोटे अनाज के उत्पादन में अनुसंधान वा ऋण आदि उपलब्ध कराने हेतु 2200 करोड़ रुपए की योजना,1 करोड़ किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रधानमंत्री प्रमाणपत्र योजना का लाभ देना,किसानों को मछली पालन प्रोत्साहन हेतु 6हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करना, आम आदमी और मध्यम वर्ग को राहत देने हेतु आयकर देय आय की सीमा बढ़ाना तथा कमाई पर पूर्व की आयकर दरों में कमी करना,डाक्टरों,वकीलों आदि कुशल पेशेवरों को आयकर राशि में छूट बढ़ाकर सराहनीय कार्य किया है।

                        भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग नाम कहा कि जहां भारत आध्यात्म की दुनिया में विश्व का मार्गदर्शन करने को तत्पर है वहीं देश का चंहुमुखी विकास करते हुए विश्व की बड़ी और मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में भी स्थापित हो रहा है जो इस बजट के प्रावधानों से परिलक्षित होता है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रुप में उभरी है : रघुबीर सिंह छिंदा

गोहाना रैली में अमितशाह का न पहुँचना और रैली फ्लॉप होना भाजपा पर प्रश्नचिन्ह : छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी कांग्रेस और जेजेपी से बढ़कर एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी युवा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के मजबूत संगठन की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को सौंपी गई है जोकि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आम आदमी पार्टी का हरियाणा प्रदेश में एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे।

                        छिंदा ने कहा कि जिस प्रकार संदीप पाठक ने दिल्ली और पंजाब में एक मजबूत संगठन तैयार करके वहां पर पूर्ण बहुमत से सरकार लाने का काम किया है इसी तरह हरियाणा प्रदेश में भी पार्टी पूर्ण बहुमत से एक मजबूत संगठन के साथ सरकार बनाएगी। हरियाणा प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है और जनता के पास वर्तमान में आम आदमी पार्टी ही एक मजबूत विकल्प बचा है।

                        छिंदा ने कहा कि गोहाना रैली में अमित शाह का न आना और रैली फ्लॉप हो जाना यह सब दर्शाता है कि लोग सत्ताधारी भाजपा सरकार से किस तरह तंग आ चुके हैं और इसको बदलने का पूरा मन बना चुके हैं। रघुबीर ने बताया कि हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।